रविवार, 27 नवंबर 2022

प्रमोद अन्ना ने किया विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी चुनावी दौरा


 मुजफ्फरनगर । खतौली में चल रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद अन्ना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी दौरा किया गया। उनके द्वारा विधानसभा के कई गांव में दौरा किया गया एवं वोट की अपील की गई। जहां उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला।

नगरायुक्त सहारनपुर ने किया खतौली और मुजफ्फरनगर का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। नगर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सहारनपुर नगर निगम की नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज नवगठित/सीमा विस्तार वाले निकायों की श्रेणी में  मुजफ्फरनगर नगर पालिका व खतौली नगर पालिका का  निरीक्षण किया। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की। नगर आयुक्त गजल भारद्वाज मुजफ्फरनगर जनपद की नगर सेवा पखवाड़ा की नोडल अधिकारी हैं।               

उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा 16 नवंबर से 30 नवंबर तक नगर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।  इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सभी निकायों के कामकाज  की समीक्षा की जा रही है। इन बिंदुओं  में जल भराव,  डोर  टू डोर कूड़ा कलेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गौशाला और उसका रखाव, तालाबों के जीर्णोद्धार, डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग सहित नगर निकाय द्वारा किए जा रहे प्रयासों,  कंट्रोल रूम में आई शिकायतों के निस्तारण, एम आर एफ सेंटर,  सफाई व्यवस्था, जल निकासी आदि शामिल हैं। ई ओ मुजफ्फरनगर ने नगर आयुक्त गजल भारद्वाज को बताया कि बरसात में जल भराव की यहां कोई स्थायी समस्या नहीं है।  उन्होंने बताया कि नगर में एक एम आर एफ सेंटर निर्माणाधीन है। गौशाला के संबंध में इन्होंने बताया कि अभी अस्थाई गौशाला है। कान्हा उपवन गौशाला के लिए डी पी आर बनाकर शासन को भेजी गई  है। ई ओ ने बताया कि 50 वार्डों में से 35 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। 30 टिपर द्वारा कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन में कुल 70 गाड़ियां लगी है तथा सुपरसभी सफाई कर्मचारियों सहित नगर पालिका में 800 कर्मचारियों का स्टाफ है। नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने वार्ड नंबर 19 का भी निरीक्षण किया और सफाई निरीक्षक पलाक्षा मेनवाल से भी सफाई व्यवस्था तथा डोर  टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने खतौली नगर पालिका का भी निरीक्षण किया।  ई ओ खतौली ने नगर आयुक्त को बताया कि बरसात में जल भराव की थोड़ी समस्या रहती है फिलहाल कोई समस्या नहीं है।  उन्होंने बताया कि नगर में एक एम आर एफ सेंटर बनाया गया है जो एक सप्ताह पहले ही शुरू किया गया है।  नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बुढाना रोड स्थित एम आर एफ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने एम आर एफ में कूड़ा पृथक्करण के निर्देश दिए और समय से नगर के कूड़ा घरों से कूड़ा उठान व्यवस्था को सुधारने तथा शौचालयों की स्थिति सुधारने पर भी ज़ोर दिया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल, सूर्य देव को जल अर्पण करने का क्या है सही तरीका


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक - 27 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी शाम 04:25 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा दोपहर 12:38 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा* 

🌤️ *योग - गण्ड रात्रि 09:34 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:33 से शाम 05:56 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:57*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞वैदिक ज्योतिष अनुसार जन्म कुंडली में सूर्य किसी ग्रह से पीड़ित हो तो यह हृदय और आंख से संबंधित रोगों को जन्म देता है। साथ ही, व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस, राजनीति, आदि किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती। सूर्य कमजोर होने पर सूर्य ग्रह का दोष लगता है।

सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही तरीका 


1- सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ और धुले हुए कपड़े ही धारण करें. ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से सू्र्यदेव को जल चढ़ाने से जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं रहती.

2- संभव हो तो उगते हुए सूर्य को ही जल चढ़ाएं. उगते सूर्य को जल देने से खास फल की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि सुबह के समय सूर्य की निकलने वाली किरणें शरीर का कष्ट दूर करती हैं. इसलिए रोगों से मुक्ति के लिए उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए.

3- सूर्य देव को जल का अर्घ्य अर्पित करने के बाद तीन बार परिक्रमा अवश्य लगाएं और इसके बाद धरती के पैर छू कर ओम सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

4- सूर्य को अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके दोनों हाथ सिर के ऊपर हों. इतना ही नहीं सूर्य देव को जल अर्पित करने से नवग्रह की कृपा प्राप्त होती है.

5- इस बात का भी ध्यान रखें कि लाल कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल देना शुभ होता है. जल अर्पित करने के बाद धूप, अगबत्ती आदि से भगवन की पूजा करें. अर्घ्य देते समय जल में रोली या फिर लाल चंदन और लाल फूल डाल लें.

6- ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव को जल हमेशा सुबह के समय देना फलदायी माना जाता है. अगर सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हों तो जहां आप खड़े हो वहीं उनका नाम लेकर जल अर्पित कर देने से भी लाभ होता है.

7. इस दौरान ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना भी फलदायी होता है. सूर्य देव को जल अर्पित करते समय ध्यान रखें कि मुख पूर्व दिशा की ओर ही हो. पूर्व दिशा की ओर सूर्य नजर न आने पर ही दूसरी दिशा (जहां वे दिख रहे हैं) की ओर मुख करके ही अर्घ्य दें

🌷 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो* 🌷

🙏🏻 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें ...*

🌷 *" यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। "*

🙏🏻 *२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।*

🏡 *यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं...*

👉🏻 *वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।*

🏡 *1. बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

🏡 *2. दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

🏡 *3. पलंग*

*वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।*

🏡 *4. घड़ी*

*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*

🏡 *5. तस्वीर*

*यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।*

🏡 *6. दरवाजा* 

*यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।*

🏡 *7. फर्नीचर*

*घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।*

🏡 *वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।*



          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक

29 नवम्बर 29 2022, मंगलवार को सायंकाल 07:51 से 04 दिसंबर 2022, रविवार को प्रात: 06:16 बजे तक


27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का आपको समर्थन मिलेगा जिसके बाद आप किसी काम के लिए निसंकोच आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी काम के लिए जोखिम उठाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शासन- सत्ता का भी आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। व्यापार के कुछ योजनाओं को बल मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पूरा जोर देना होगा और धार्मिक कार्य में आपकी आस्था व विश्वास बढ़ेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आज अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत परिस्थिति में क्रोध करने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आज निपट सकता है। आप अपने खर्चों की एक सूची बनाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको लापरवाही करने से बचना होगा और किसी जोखिम भरे काम से बचना होगा। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट है,तो उसमें लापरवाही करने से बचना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आप किसी रुके हुए काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। किसी कानूनी काम में आप उसके नीति व नियमों को मानकर चलें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशहाली लेकर आएगा। यदि लंबे समय से आपको कोई समस्या चल रही थी, तो उससे आज आपको काफी हद तक निजात मिलेगी और कारोबार कर रहे लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जिससे आपकी योजनाओं को बल मिलेगा। आपके कुछ कार्य में तेज होने से आप कोई अच्छा निर्णय ले पाएंगे। आप माताजी से अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं,जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे। आप अपने को संबंधों का पूरा लाभ उठाएंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों की ओर ध्यान लगाना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप मेहनत और लगन से काम करके आगे बढ़ेंगे तभी आप कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे। सेहत के प्रति सावधान रहें और यदि कोई समस्या हो,तो डॉक्टरी परमर्श अवश्य लें। व्यापार में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग आज तरक्की मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। बुद्धि और विवेक से आप किसी लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान पा सकते हैं। युवा कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आज आपको सफलता मिलेगी। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं,लेकिन आपको आर्थिक मामलों में किसी पर विश्वास करना होगा,तभी आपका काम बन पाएगा। अध्ययन व अध्यापन के प्रति भी आज आपकी रूचि बढ़ेगी।

विज्ञापन


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी निजी जीवन में रुचि बढ़ेगी। घर परिवार में आपके कुछ करीबियों से आपको समस्या हो सकती है। आप आवश्यक कार्य को करने पर पूरा जोर दें। साहस व पराक्रम से आपको कुछ शत्रु भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप किसी भूमि वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आप परिवार के लोगों के साथ तालमेल बनाए रखेंगे। यदि आप अपने मित्रों के साथ आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें अपने माता-पिता से पूछकर जाए,तो बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आप किसी काम में निसंकोच आगे बढ़ेंगे और आपको कोई आवश्यक सूचना भी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके किसी काम में वरिष्ठ सदस्य आपका पूरा साथ देंगे। व्यवसाय कर रहे लोग किसी डील को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन वह बाद में फाइनल हो सकती है। आप कुछ महत्वपूर्ण बातों को छुपाकर रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अपनों के सहयोग से सफलता मिलती दिख रही है। नैतिक मूल्यों को आप महत्व दें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने रक्त संबंधी रिश्तों से काफी जुड़ाव रखेंगे और विदेश में रह रहे किसी परिजन की आपको याद सता सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए बेहतर रहेगी। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप परिवार में सदस्यों से बातचीत करेंतो आपके लिए बेहतर रहेगा। रचनात्मक कार्यों के लिए आज आपको खूब अवसर मिलेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ के साथ कुछ आपसी चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने परिजनों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी की बात को सुनकर तुरंत एक्शन नहीं लेना है,नहीं तो समस्या हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों की जिम्मेदारी को निभाना होगा और कामकाज के मामले में आज आप सबको सावधानी बरतनी होगी,लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें,नहीं तो आपको उसे चुका पाना मुश्किल होगा। आप एक बजट बनाकर चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपनी परिवार के सदस्य से आज किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं,लेकिन आपको जिद व अहंकार दिखाने से बचना होगा।



मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। आपको बड़ों से बातचीत करते समय उनसे तालमेल बनाए रखना होगा। करियर को लेकर आप कोई अच्छा कदम उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको लेनदेन के मामलों में सावधान रहना बेहतर रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी काम को पूरे साहस से करेंगे और वह समय से पूरा हो सकेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

अब बुजुर्ग माता-पिता को देना होगा गुजारा भत्ता



नई दिल्ली। सरकार माता-पिता और बुजुर्गों के भरण- पोषण से जुड़े सालों पुराने कानून में बड़े बदलाव की तैयारी में है जिसे और सख्त बनाया जाएगा। इसके तहत कोई व्यक्ति अब बुजुर्गों की देखभाल से मुंह नहीं मोड़ सकेगा। ऐसा न करने पर उसे छह माह की जेल और जुर्माना दोनों की सजा हो सकती है। इसके साथ ही बुजुर्गों को मिलने वाले गुजारा भत्ते में भी बदलाव की तैयारी है। यह भत्ता बच्चों की हैसियत और आय के हिसाब से निर्धारित होगी। अब तक इसका अधिकतम दायरा दस हजार रुपए प्रति माह ही प्रस्तावित किया गया था। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद माता-पिता व बुजुर्गों के भरण पोषण से जुड़े विधेयक में बदलाव को लेकर फिर से आगे बढ़ने की तैयारी में है। संसद के शीतकालीन सत्र में इसे लाने की पूरी तैयारी है। हालांकि इस विधेयक को पहली बार वर्ष 2019 में संसद में पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया गया। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक कमेटी के सुझाव के बाद इस विधेयक में कई अहम बदलाव किए गए है। जिसमें बुजुर्गों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा। कोई इनकी सेवा नहीं करता है तो फिर सरकार उनकी देखभाल करेगी। इसके लिए देश में एक ढांचा खड़ा किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक जिलों में बुजुर्गों की मौजूदगी को मैपिंग करते हुए मेडिकल सुविधा युक्त वृद्धाश्रमों और जिला स्तर पर एक सेल गठित होगी। जो इससे जुड़ी सुविधाओं को संचालित करेगी। 

प्रस्तावित विधेयक में इसके अलावा घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक थाने में बुजुर्गों से जुड़े मामलों को देखने और उनका पूरा ब्यौरा रखने के लिए एक सब इंस्पेक्टर या फिर उसके समकक्ष रैंक का कोई पुलिस अधिकारी नामित होगा। जो थाना क्षेत्र में रहने वाले ऐसे प्रत्येक बुजुर्ग की एक सूची रखेगा। साथ ही उनकी देखरेख करने वाले लोगों और पड़ोसियों का भी ब्यौरा रखेगा। गौरतलब है कि माता-पिता और बुजुर्गों की देखभाल से जुड़ा मौजूदा कानून वर्ष 2007 में बना था।     

प्रस्तावित विधेयक के अनुसार माता-पिता अब सिर्फ अपने जैविक बच्चों से ही गुजारा भत्ता लेने के हकदार नहीं होंगे, बल्कि अब वह नाती-पोते, दामाद या फिर ऐसे संबंधी जो उनकी संपत्ति के दावेदार होंगे, उन सभी संबंधियों से वह गुजारा भत्ता मांग सकेगा। मौजूदा समय में देश में बुजुर्गों की कुल आबादी करीब 12 करोड़ है। इसके वर्ष 2050 तक करीब 33 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में सरकार समय रहते बुजुर्गों से जुड़ी व्यवस्था को चाकचौबंद रखना चाहती है।

जयंत चौधरी तीन गांवों में खुद अपने हाथों से बांटेंगे वोटर पर्ची


मुजफ्फरनगर। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह चौधरी 28 दिसंबर को पूरा दिन खतौली क्षेत्र में रहेंगे। वे इस दिन फीमपुर, खोकनी और बिहारीपुर में घर घर जाएंगे और अपने हाथों से मतदाताओं को वोटर पर्ची बांटेंगे। इस दौरान पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ रहेंगे।

कम छात्र वाले माध्यमिक स्कूलों से दूसरी जगह भेजे जाएंगे शिक्षक


लखनऊ। ऐसे सरकारी माध्यमिक स्कूल जहां विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शिक्षकों की नए सिरे से तैनाती की जाएगी। ऐसे स्कूल जहां विद्यार्थियों की संख्या तो कम है लेकिन शिक्षक अधिक हैं वहां से शिक्षक दूसरे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में भेजे जाएंगे। 

शासन ने सभी स्कूलों से छात्र संख्या और शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। 10 दिनों के अंदर सभी स्कूल अपने-अपने यहां तैनात शिक्षक और छात्रों की संख्या माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजेंगे। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रत्येक स्कूल का सही ब्योरा तय समय पर निदेशालय को भेजें। स्कूलों को इसके लिए एक प्रोफार्मा जारी किया गया है, इसमें प्रत्येक विद्यालय में हर क्लास के कितने सेक्शन की मान्यता है। हर सेक्शन में कितने-कितने छात्र हैं और उसके अनुसार कितने अध्यापक कार्यरत हैं। दरअसल बड़े शहरों में जोर-जुगाड़ से कम छात्र संख्या होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में शिक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं कई अन्य जिलों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की संख्या ज्यादा है और शिक्षक कम हैं।

 हाईस्कूल तक के विद्यालयों में 68 छात्रों पर एक सेक्शन होता है और 98 से अधिक छात्र होनें पर दूसरा सेक्शन होता है। एक सेक्शन पर डेढ़ शिक्षकों की तैनाती का मानक है। वहीं इंटरमीडिएट में 80 छात्र पर एक सेक्शन और 120 से अधिक छात्रों पर दूसरा सेक्शन बनाया जाता है। यहां एक सेक्शन पर दो टीचर तैनात किए जाते हैं। ऐसे में अब उपलब्ध शिक्षकों और विद्यालयों के अनुसार एक समान अनुपात में टीचर तैनात किए जाएंगे।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

मुजफ्फरनगर में हाइवे बड़ा हादसा, 2 वर्षीय बच्ची सहित 3 की मौत, कई घायल



 मुजफ्फरनगर । दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा हुआ। जिसमें अनियंत्रित कैंटर ब्रेजा कार पलट गया। जिसमें कार सवार एक 2 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर बताए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित कैंटर ब्रेजा कार पर पलट गया। जिसमें कार सवार एक 2 वर्षीय बच्ची सहित लगभग 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए बराबर में चल रही अल्टो कार भी क्षतिग्रस्त हुई ऑल्टो कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लंबा जाम लग गया।

माल से लदा एक कैंटर शनिवार रात में हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेडी बाईपास के पास अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघ कर दिल्ली से देहरादून जाने वाले मार्ग पर पलट गया.

इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार कैंटर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए. सूचना पर पहुंची मंडी कोतवाली पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

हादसे में गौतमबुद्धनगर निवासी 28 वर्षीय आशीष अवस्थी और उनकी पत्नी 26 वर्षीय नूपुर अवस्थी के साथ ही उसके भाई दीपक अवस्थी की 2 वर्षीय बेटी काशमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक अवस्थी और उनकी पत्नी रतना त्रिपाठी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों परिवार मूल रूप से रिवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर की गोरीनिशा कॉलोनी में रहते हैं

हादसे के बाद कैंटर के चालक और हेल्पर फरार हो गए. इस वजह से हाइवे पर जाम लग गया. एसपी यातायात कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया. 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...