शनिवार, 26 नवंबर 2022

खतौली का उपचुनाव चुनौती है, स्वीकार करना होगा : चंद्रशेखर

 खतौली ।


आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि देश का संविधान दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान है। यह संविधान देश के अंतिम व्यक्ति को भी समान अधिकार देता है। किसान, नौजवान, महिला, मजदूर देश का कोई भी व्यक्ति हो, संविधान में बराबर का अधिकार है। खतौली का चुनाव चुनौती है, इसे स्वीकार करना होगा। 

उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन गठबंधन का प्रत्याशी हमारा अपना है। देश में हालात बड़े खराब है। नौजवान परेशान है। पहले भर्ती नहीं आती, अगर भर्ती आती है तो पेपर लीक हो जाता है। इसके बाद आरक्षण में घोटाले हो जाते हैं। शिक्षक और दारोगा भर्ती में देखा कि सरकार अहंकार में चूर है। सरकार नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने में लगी है। नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है। गरीबों की जेब खाली है। अगर आप सवाल करोगे तो यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर परेशान करते हैं। झूठे मुकदमें लगाते हैं। इतना अन्यायपूर्ण शासन या तो अंग्रेजों का था या इस सरकार का है।

 रालोद अध्यक्ष के अलावा आसपास अध्यक्ष चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री कमाल अख्तर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। इससे पहले गठबंधन के नेताओं ने खतौली विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनसभा की तैयारियां की। बताया कि जनसभा में खतौली विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के मामलों को उठाया जाएगा। भाजपा सरकार लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। जनता भाजपा की हकीकत समझ चुकी है।

जो दंगे की बात करेगा उसे यहां की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी : जयंत चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव के दौरान खतौली के नवीन मंडी में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में हुई जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार देश को अदाणी और अंबानी के लिए कारखाना बना रही है, जिसमें देश की गरीब जनता को मजदूर बनाने की कोशिश हो रही है। भाजपा को गरीब की चिंता नहीं है। किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल सके थे। वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश-प्रदेश में अन्याय पूर्ण शासन किया जा रहा है। अभिव्यक्ति को दबाया जाता है।

सभा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जब जयंत चौधरी से भाजपा द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों का मुद्दा खतौली चुनाव में उठाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हे इस सवाल का काट तलाशने की जरूरत नहीं है। यहां के लोग बुद्धिजीवी है। दंगों की बात कर ही नाश कर लिया हमने। अब जो दंगे की बात करेगा उसे यहां की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी। जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार कहती है, इलाज कर देंगे। यह नहीं बताते किसका और क्या इलाज होगा। इलाज करना है तो देश में बढ़ रही नफरत का करना चाहिए। किसान आंदोलन में भाजपा का चेहरा सबने देखा है। जिसने किसानों पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे। 13 माह के आंदोलन में दर्जनभर किसानों की मौत हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री उनके लिए शब्द नहीं बोल पाए थे। देश गृहमंत्री ने किसानों, श्रमिकों, अनुसूचितों को सपने दिखाकर वोट हासिल किया। उसके बाद इनकी समस्या से कोई सरोकार नहीं है। बोले कि प्रदेश सरकार गन्ने का भाव अब तक घोषित नहीं कर सकी है। दुनिया में एेसा कोई उत्पाद है क्या? जिसकी फैक्ट्री, मिल में आपूर्ति हो जाए और उसके मूल्य का भी पता नहीं है। यूपी में ऐसा खेल किसानों के साथ किया जा रहा है।

उधर, असपा अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार अन्याय पूर्ण शासन कर रही है। यह लोग समाज को बांटने का काम करते हैं। प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। भापजा के नेता किसानों और गरीबों की जमीन दबाने का काम कर रहे हैं। यह सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है। कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश में खुले पशुओं की तरह घूम रहे है। सर्व समाज को अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा।मुजफ्फरनगर किसानों की धरती है। यहीं से सरकार के खिलाफ इंकलाब की आवाज बुलंद होने जा रही है। उन्होंने दो अप्रैल आरक्षण के विरोध में आंदोलन, हाथरस की बेटी के साथ हुए अन्याय की याद दिलाकर अनुसूचित वर्ग को एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस शुगर मिल में भयंकर आग, चीफ इंजीनियर की मौत, कई झुलसे



मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में आज भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि मिल में अचानक टरबाइन फटने से ये हादसा हुआ है। इस घटना में मिल के चीफ इंजीनियर बुरी तरह झुलस गए। उनकी मौत हो गई। उनके अलावा 7 अन्य कर्मचारी भी झुलसे हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।

आग की सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई जिसके बाद करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है ।

मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब अचानक काला धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख आसपास के लोग और मिल के कर्मचारी उसी ओर दौड़ने लगे। पता चला कि मिल के अंदर आग लगी है। इस दौरान चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार कुशवाहा समेत 7 अन्य कर्मचारी अंदर आग से घिर गए। वे बुरी तरह से झुलस गए। नरेंद्र खुद को बचाने के लिए तीन मंजिल की तरफ भागे। उन्होंने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

मिल के अंदर बने कैमिकल गोदाम में रुक-रुक के ड्रम फटने लगे। इस कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि चलते-चलते अचानक टरबाइन ट्रिप हो गई थी। जिसके चलते आग लगने की घटना हुई है। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल टरबाइन फटने के कारण आग लगना बताया जा रहा है। 

आग लगने से आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच गया।

वहीं शासन ने इस अग्निकांड के उच्च स्तरीय जांच की आदेश दिए गए हैं

शायोनी चक्रबर्ती की कला ने किया जादू

मुज़फ़्फ़र नगर ।  स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल अमोंगस्ट यूथ) , मुजफ्फरनगर  के तत्वावधान में  21 नवम्बर से चल रही कार्यशाला-प्रस्तुति ( वर्कशॉप डेमोंस्ट्रेशन ) श्रृंखला का ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में आज भव्य समापन किया गया । प्रतिभाशाली भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती ने आज गाँधी कॉलोनी एस डी कन्या व रोडवेज़ स्थित एस डी इंटर में विद्यार्थियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी । ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने गाँव के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय तक स्पिक मैके के कार्यक्रम कराने का संकल्प दोहराया ।


स्पिक मैके द्वारा आयोजित शायोनी चक्रबर्ती ने एस डी कन्या विद्यालय में कृष्ण लीला पर दो रचनायें प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया । कुछ विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर भरतनाट्यम की बुनियादी क्रियाओं का अभ्यास कराते दर्शकों को अहसास कराया कि कला वास्तव में कठिन साधना के बिना संभव नहीं होती । चार वर्ष की उम्र से प्रसिध्द नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन से दीक्षा ले रही शायोनी बेहद प्रतिभाशाली उदीयमान कलाकार हैं । 


रोडवेज स्थित एस डी इंटर कॉलेज में शायोनी चक्रबर्ती ने अर्धनारीश्वर के सुन्दर व्याख्या करते हुए बताया हर पुरुष के अंदर स्त्रीतत्व व हर स्त्री के अंदर पुरुषतत्व मौजूद होता है । अर्धनारीश्वर की कल्पना इसी पूर्णता की कल्पना है ।शिव व पार्वती के विरोधाभासी तत्वों के दर्शाती प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये । दूसरी प्रस्तुति में कृष्ण के मुख में यशोदा के  विराटरूप के दर्शन कर दर्शक भी गदगद हो गये ।


कार्यक्रम के अंत में ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में खंड-खंड हो रहे व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन को केवल कलायें ही जोड़ सकती हैं । नयी पीढ़ी को स्पिक मैके के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत से हमारी आवश्यकता भी है और दायित्व भी । इस अवसर पर स्पिक मैके की ओर से राधामोहन तिवारी ने भरोसा दिलाया कि हमारी विरासत नयी पीढ़ी तक ज़रूर पहुँचेगी ।


इस अवसर पर एस डी कन्या की प्रधानाचार्या मोनिका कुमार व एस डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल ने कलाकार व ज़िलविद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार के साथ डीप प्रज्ज्वलित किया तथा कलाकार को सम्मानित करने के साथ साथ सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुमित्रा सिंह,विजय कुमार शर्मा, सुनील कुनार शर्मा,कुसुमलता व दोनों विद्यालयों के प्रन्धनसमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे । स्पिक मैके की ओर से भावना सिंघल, राहुल सेन, सागर बेनीवाल, हर्ष ने कार्यक्रम में सहयोग किया । 


भाकियू नेताओं से धारा 307 हटाने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की


मुज़फ्फरनगर। गत4 नवंबर को ग्राम रतनपुरी में विजेंदर पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 हटाने का प्रयास उस समय विफल हो गया जब रतनपुरी पुलिस के द्वारा 307 धारा काटने के अर्ज़ी कोर्ट द्वारा रद्द कर 307 सहित सभी धाराओं में रिमांड बनाया गया। 

इस बीच धारा 307 आरोपियों के विरुद्ध जारी रहने से जिला ज़ज़ चवन प्रकाश ने आरोपियों में से एक सतेंदर की जमानत अर्जी  रद करा दी है। अब आरोपी को हाई कोर्ट जाना  पड़ेगा। 

बता दें की गत4 नवंबर 2022 को ग्राम रतनपुरी में एक प्लॉट के कब्जे को लेकर झगड़े में  बिजेंद्र पर हमला हुवा था। बिजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध के संगीन धाराओं 147, 148, 149, 323, 307 , 504 व 506 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर सतेंदर सहित तीन भाकियू के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर धरना दिया था  और मामला वापस लिए जाने की मांग की थी। ज़िले के अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया था।   इस आश्वासन पर रतनपुरी पुलिस  ने एसीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर धारा 307 समाप्त करने की प्राथना की लेकिन मामले के आईओ दरोगा की अर्जी एसीजेएम सेकंड की मजिस्ट्रेट कु आशंका गर्ग ने पुलिस की अर्जी  रद्द कर रिमांड 307 सहित सभी धाराओं के लिए आदेश दिया। इस के बाद 307 धारा न हटने पर जिला ज़ज़ की कोर्ट से भी आरोपी सतेंदर की जमानत अर्जी रद्द करा दी है।

हरिद्वार के अधिकारियों के साथ खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा


मुज़फ्फरनगर। विधानसभा–15 खतौली उपचुनाव के दृष्टिगत चुनाव प्रभावित न होने के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय बैठक का आयोजन किया गया। हरिद्वार और मुजफ्फरनगर प्रशासन की संयुक्त बैठक, विधानसभा उप चुनाव में सुरक्षा को लेकर चर्चा की। बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई।

कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में 15-विधानसभा खतौली में उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक देहात, हरिद्वार स्वपन किशोर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त रोडवेज बसों को अलर्ट पर रहे एवं निर्देशित किया कि दिल्ली–हरिद्वार से किसी भी प्रकार की शराब तस्करी रोडवेज बसों के माध्यम से ना की जाए। 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राइवेट वाहनों की के स्वामियों को चेतावनी जारी की जाये यदि उनके वाहनों का इस्तेमाल किसी भी असामाजिक गतिविधियॉ जैसे शराब तस्करी, नकदी इत्यादि की तस्करी में होने की संभावना के दृष्टिगत सतर्क रहें तथा बार्डर एरिया पर तलाशी अभियान तेज कर दिया जाए जिससे उपचुनाव को शराब एवं नगदी आदि के माध्यम से प्रभावित ने किया जा सके। 

पुलिस अधीक्षक देहात, हरिद्वार द्वारा आश्वस्त करते हुए कहा गया कि हरिद्वार जनपद से किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधियों को जो कि उपचुनाव को प्रभावित करें, पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों की भी सतत निगरानी रख जांच के बाद ही छोड़ा जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्ष अपराध मुजफ्फरनगर ने बताया कि जनपद के पॉच अपराधी ऐसे है जिनका निवास स्थल जनपद हरिद्वार है। अपराधिक दृष्टि से उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए उनके विरुद्व कार्यवाही अमल में लायी जायें।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय,  अनूप कुमार नगर मजिस्ट्रेट, अपर उप जिलाधिकारी, रुडकी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 परिवहन निगम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ दिया डोमिनेशन, दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। आगामी खतौली विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थाना मंसूरपुर क्षेत्र में किया एरिया डोमिनेशन तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

 आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ खतौली विधानसभा स्थित थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने के लिए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्वों में कानून का भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान थाना प्रभारी मन्सूरपुर विजेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एरिया डोमिनेशन के पश्चात थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में न होने पाए तथा विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराया जाए। यदि किसी के द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए । साथ ही हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी रखने, अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...