शनिवार, 26 नवंबर 2022
स्वास्थ्य के लिए सतर्कता जरूरी: डा एमएल गर्ग
मुजफ्फरनगर । तेजी से फैल रहे उद्योगी करण नित्य निरंतर तेज गति से चलने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों से निकलने वाले धुंए और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पराली को जलाने से पैदा होने वाली कई प्रकार की गैस तथा मौसम के बदलाव पर होने वाले वायुमंडलीय प्रभाव से मानव शरीर में बहुत सूक्ष्म रूप वाले वायु कणों का प्रवेश तेजी से होता है और उनके प्रभाव से विभिन्न प्रकार के छाती रोग पैदा होते हैं जिससे बचाव के अनेक प्रकार के प्रभावी औषधि उपलब्ध होने के बावजूद भी अपने विवेक से कार्य करना सावधानी पूर्वक योग प्राणायाम प्रातः भ्रमण करना और शरीर को ढककर मास का प्रयोग करें घूमना ही निरोगता का सर्वोत्तम साधन है यह विचार जनपद के प्रमुख छाती रोग विशेषज्ञ डॉ एम एल गर्ग ने गत दिवस स्थानीय महफिल रेस्टोरेंट में गुडविल सोसायटी द्वारा प्रदूषण का छाती रोग पर प्रभाव विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए कार्यक्रम के प्रारंभ में गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी गुडविल सोसायटी टीम के साथ पटका पहनाकर पुष्पहार एवं सम्मान प्रतीक देकर डॉ एम एल गर्ग का सम्मान किया तथा सचिव होतीलाल शर्मा ने सोसायटी के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और गत माह संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की छाती रोगों पर प्रदूषण के प्रभाव गोष्ठी मैं सर्व श्री एके अग्रवाल अनिल गोपाल गर्ग अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता बोहरनलाल बृजमोहन संयोजक डॉ विवेक कुमार कमल गोयल एलके मित्तल लोकेश चंद्रा इंजीनियर मधुसूदन गर्ग एडवोकेट मनीष भाटिया मनोज जैन एलजी वाले मुकुल दुआ डॉक्टर मुकेश अरोरा मोहनलाल राजेंद्र साहनी कोषाध्यक्ष रामकुमार तायल कृष्ण कुमार बंसल आशुतोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ विवेक कुमार ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।
अब पेट्रोल पंप खोलने के नियम हुए सरल
लखनऊ । यूपी सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के नियम सरल कर दिए हैं।
अब हर 100 मीटर पर पेट्रोल पंप खुल सकेगा। स्टेट हाईवे पर 300 मीटर मुख्य जिला मार्ग पर 250 मीटर पर खुल पेट्रोल पंप सकेगा।
ग्रामीण मार्ग पर 200 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत होगी। पहले स्टेट हाईवे और मुख्य जिला मार्ग पर 1000 मीटर का नियम था। फ्यूल स्टेशन खोलने के लिए बैंक गारंटी भी कम की गई। 20 लाख की बैंक गारंटी की जगह अब 2.5 लाख की ही बैंक गारंटी की जरूरत होगी।
खबर एक नजर
*1* PM बोले- देश का नया इतिहास लिखा जा रहा,पहले जानबूझकर विदेशी एजेंडा बढ़ाने का काम हुआ; हम गलतियां सुधार रहे
*2* 2002 में उन्हें सबक सिखाया, गुजरात में अब स्थायी शांति, अमित शाह ने कहा- कांग्रेस की शह पर होती थी सांप्रदायिक हिंसा
*3* स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, बोलीं - हमने जिन्हें अमेठी से भगाया आज वो देश में घूम रहे
*4* G20 की अध्यक्षता पर सभी दलों को जानकारी देगी सरकार, 5 दिसंबर को बुलाई बड़ी बैठक
*5* दुनिया में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77%, जो बाइडेन और ऋषि सुनक छूटे पीछे
*6* धमकी के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में हाई अलर्ट, 3 हजार पुलिस कर्मियों का रहेगा पहरा
*7* 'मूछों पर ताव, बाजुओं में दम', भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज
*8* राजस्थान के सीएम गहलोत के पायलट पर दिए बयान से आलाकमान नाखुश, सत्ता और संगठन में बदलाव की अटकलें शुरू
*9* 'बागी बीजेपी के बिना बेकार, गुजरात में हारी हुई सीट भी हम जीतेंगे', abp न्यूज़ से बोले अमित शाह
*10* गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हो सकते हैं मिस्र के राष्ट्रपति, भारत ने दिया न्यौता
*11* अशोक गहलोत के 'गद्दार' कहने के बाद सचिन पायलट ने कर दी बड़ी मांग, मुख्यमंत्री बदलने के लिए सुझाया फॉर्मूला, कराया जाए गुप्त मतदान
*12* 'दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई मोदी नहीं बन जाता', उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का राहुल गांधी के लुक पर तंज
*13* महाराष्ट्र में जिस हाईवे पर साइरस मिस्त्री की जान गई, वहां कई खामियां; IRF ने मंत्रालय को सौंपी आडिट रिपोर्ट
*14* सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हारा कतर, दो मैच के बाद ही विश्व कप से बाहर होने की कगार पर मेजबान
*15* माइनस में पहुंचा श्रीनगर का तापमान,जम्मू संभाग में मौसम साफ, कारगिल में शीतलहर शुरू
*===============================*
*सोना - १३१= ५२,५४०*
*चांदी - २४८= ६१,७४५*
शहद के यह गुण जानते हैं आप
**शहद एक जीवनीआयु वर्धक टॉनिक शरीर के लिए अमृत* *जाने इसके* *लाभशहद*
शहद : आयुर्वेदिक* नज़रिया
शहद के फायदों के बारे में जितनी बात की जाए वो कम है। गुणों के आधार पर देखा जाए तो शहद जैसा पौष्टिक आहार दूसरा और कोई नहीं है। शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ यह कई तरह की बीमारियों से बचाती है। प्राचीन काल से ही शहद का इस्तेमाल औषधि के रुप में होता रहा है और आज के समय में भी अधिकांश दवाइयों में इसका उपयोग किया जाता है। स्वादिष्ट और मीठा होने के कारण शहद का इस्तेमाल मिठास के लिए भी किया जाता है।
इस लेख में हम आपको शहद के फायदे, नुकसान और खाने के सही तरीके के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आइये जानते हैं :
1 **शहद क्या* है
2 *शहद के गुण**
3 *शहद के फायदे*
3.1 इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक
3.2 घाव भरने में उपयोगी
3.3 कफ दूर करने में सहायक
3.4 शरीर के विषैले पदार्थों को दूर करता है :
3.5 पाचक अग्नि को बढ़ाता है
3.6 भूख बढ़ाने में सहायक
3.7 त्वचा में निखार लाता है
3.8 अतिसार या दस्त में उपयोगी है शहद
3.9 शहद के अन्य फायदे
4 शहद के साथ क्या ना खाएं
5 शहद से जुड़ी कुछ विशेष ध्यान रखने वाली बातें
**शहद क्या है*
*शहद एक गाढ़ा** , चिपचिपा, पीलापन और कालापन लिए हुए भूरे रंग का तरल पदार्थ है। यह मधुमखियों द्वारा इकठ्ठा किये गए फूलों के परागों से तैयार किया जाता है। यह शरीर में प्रकुपित हुए तीनों दोषों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
शहद के गुण
आमतौर पर शहद में कफ, विष, रक्तपित्त, प्यास और हिचकी को खत्म करने वाले गुण होते हैं। नया शहद ताकत बढ़ाने वाला और थोड़ी मात्रा में कफ को नष्ट करने वाला होता है। वहीं पुराना शहद कब्ज, चर्बी और मोटापा नष्ट करने वाला होता है।
शहद अच्छा योगवाही है अर्थात इसे जिसके साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है यह उसके गुणों से युक्त हो जाता है। अतः आयुर्वेदीय औषधियों में अनुपान के रूप में सबसे अधिक शहद का प्रचलन है। अधिकांश आयुर्वेदिक दवाइयों को शहद के साथ लेने की सलाह दी जाती है।
शहद के फायदे
शहद के अनगिनत फायदे हैं। पाचन को सुधारने, खांसी से आराम दिलाने के अलावा शहद त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आइये शहद के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं :
इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक
शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण आपको तमाम तरह की बीमारियों से बचाते हैं। शहद का नियमित सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
घाव भरने में उपयोगी
अगर आपका घाव जल्दी ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे में शहद का इस्तेमाल करने से वो जल्दी ठीक हो जाता है। शहद त्वचा को नमी प्रदान कर त्वचा को मुलायम बनाता है और क्षतिग्रस्त त्वचा का पुनः निर्माण करके घावों को भरता है।
कफ दूर करने में सहायक
गले और सीने में कफ जमा हो जाने की वजह से कई दिक्कतें होने लगती है। सांस लेने में तकलीफ होना, खांसी आना या गले में खराश होने जैसी समस्याएं जमे हुए कफ के कारण ही होती है। शहद में ऐसे गुण होते हैं जो जमे हुए कफ को टुकड़े टुकड़े करके बाहर निकालती है और इन समस्याओं से राहत दिलाती है।
शरीर के विषैले पदार्थों को दूर करता है :
हम जो भी खाना खाते हैं उसका अधिकांश हिस्सा तो आसानी से पच जाता है लेकिन कुछ भाग पचते नहीं हैं और ये शरीर में इकठ्ठा होते रहते हैं। ये सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। इन्हें ही आयुर्वेद में ‘अमा’ कहा गया है। शहद इन हानिकारक विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है।
पाचक अग्नि को बढ़ाता है
शरीर का पूरा पाचन तंत्र, जठराग्नि या पाचक अग्नि पर ही निर्भर है। इसीलिए आयुर्वेद में पाचक अग्नि के संतुलित होने पर काफी जोर दिया गया है। शहद खाने से पाचक अग्नि बढ़ती है जिससे पेट से जुड़ी तमाम तरह की बीमारियों से बचाव होता है।
भूख बढ़ाने में सहायक
शहद खाने से भूख बढ़ती है। कई लोग को भूख ना लगने की समस्या होती है जिसकी वजह से वे समय पर खाना नहीं खाते हैं। इस कारण शरीर में कमजोरी और अन्य कई बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में शहद का सेवन करना गुणकारी है। विशेषज्ञों के अनुसार शहद खाने से भूख बढ़ती है।
त्वचा में निखार लाता है
शहद सिर्फ आपको बीमारियों से ही नहीं बचाता बल्कि इसका उपयोग आप अपना सौंदर्य बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की चमक बढ़ाते हैं और दाग धब्बों को दूर करते हैं। यही कारण है कि कई ब्यूटी क्रीम में शहद का इस्तेमाल किया जाता है। आप भी चेहरे पर निखार लाने के लिए शहद का उपयोग कर सकते हैं।
अतिसार या दस्त में उपयोगी है शहद
गर्मियों और बरसात के मौसम में दस्त होना एक आम समस्या है। खासतौर पर बच्चे बहुत जल्दी इस बीमारी की चपेट में आते हैं। आयुर्वेद के अनुसार दस्त होने पर शहद का सेवन करना फायदेमंद होता है।
शहद के अन्य फायदे
उपरोक्त बताए गए फायदों के अलावा शहद डायबिटीज, कुष्ठ, उल्टी आदि रोगों में फायदेमंद है। हालांकि इन रोगों के इलाज के लिए शहद का सेवन किसी चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करें।
शहद के साथ क्या ना खाएं
इन चीजों का सेवन शहद के साथ ना करें, आयुर्वेद में इन्हें शहद के साथ में खाने से मना किया गया है।
घी (समान मात्रा में पुराना घी)
तेल और वसा
अंगूर
कमल का बीज
मूली
अधिक गर्म पानी
गर्म दूध या अन्य गर्म पदार्थ
शहद से जुड़ी कुछ विशेष ध्यान रखने वाली बातें
शहद को कभी भी गर्म करके ना खाएं। इसका मतलब यह है कि किसी भी आहार को पकाते समय उसमें शहद डालकर ना पकाएं। शहद को अधिक तापमान कर गर्म करने से उसमें विषैला प्रभाव आ जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। अगर आप खाली पेट सुबह पानी में शहद डालकर पी रहे हैं तो पानी में शहद डालकर उबालें नहीं बल्कि आंच बंद करने के बाद पानी को गिलास में डालकर तब उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पियें।
इसी तरह उबलते हुए दूध में शहद ना डालें बल्कि दूध को उबालकर उसे कुछ देर सामान्य तापमान तक ठंडा कर लें। जब दूध गुनगुना रहे तब उसमें शहद मिलाकर पियें।
हालांकि उल्टी (वमन क्रिया) करने में गर्म शहद का प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि उल्टी के दौरान शहद शरीर से बाहर निकल जाता है।
शहद और गाय के घी को कभी भी एक बराबर मात्रा में मिलाकर ना खाएं। एक बराबर मात्रा की बजाय अगर आप शहद और घी की अलग अलग मात्रा को साथ में मिलाकर खाएं तो यह बहुत अधिक लाभदायक होता है।
" *खाली पेट दो बेलपत्र का सेवन करें शुगर बीपी को नियंत्रण में ले 25 ग्राम लहसुन 25 ग्राम अदरक 25 ग्राम अर्जुन की छाल को पानी में उबालकर एक नींबू निचोड़ कर प्रतिदिन पिए हृदय रोग से मुक्त रहेंगे"*
*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*
भाजपा पंजाबी समाज की अपनी पार्टी है:गुंबर
मुजफ्फरनगर । खतौली उप चुनाव की एक चुनावी सभा राजकुमारी सैनी के समर्थन मे पंजाबी समाज द्वारा रखी गई जिसमें विद्यायक राजीव गुम्बर ने कहा इस समाज की पार्टी ही भाजपा को कहा जाता हैं क्योंकि इस समाज ने ही ऐसा समय देखा अपनी कोठी बंगले उद्योग सब कुछ छोड़ दिया लेकिन देश को धर्म को नही छोड़ा उस समय बुजुर्ग यदि धर्म परिवर्तन कर लेते तो शायद वे सब अपनी इतनी बड़ी विरासत छोड़कर यहाँ तांगा न चलाते उन्होंने देश के विभाजन का विरोध किया ।भाजपा नेता राजकुमार कालरा व स सुखदर्शन बेदी ने कहा कि ये समाज वोट भाजपा को देता आया हैं वोट का मीनिंग यह जानता हैं जितने के बाद फिर मेहनत मे अपने कारोबार मे लग देश का राजस्व उस सरकार को देता हैं जो देश का विकास करती हैं आज योगी जी मोदी जी देश के विकास के लिए रात दिन सेवा मे रत हैं उस दिन मतदान अबकी बार सभी मत प्रतिशत बढ़ाना हैं क्योंकि विक्रम सैनी की सजा हमारी रक्षा के लिए बलिदान हैं सभा मे पंजाबी समाज ने भरपूर समर्थन दिया मदन छाबड़ा सभासद गुरुदत्त राजकुमार छाबड़ा पुनीत आदि ने मुख्य अतिथि विधायक राजीव गुम्बर विधायक विक्रमः सैनी स.सुखदरशन बेदी स.अमरजीत सिंह सिडाना ,व्यापारी नेता अशोकबाठला पंजाबी समाज के महामंत्री प्रवीण खेड़ा का माल्यार्पण कर सिद्ध चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
वैदिक पंचाग **
🌤️ *दिनांक - 26 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - तृतीया शाम 07:28 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - मूल दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग - शूल 27 नवंबर रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात गण्ड*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:41 से सुबह 11:03 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:57*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞**
🌷 *स्फूर्तिदायक पेय* 🌷
☕ *2 चम्मच मेथीदाना 200 मि.ली. पानी में रात को भिगोकर रखें। सुबह धीमी आँच पर चौथाई पानी शेष रहने तक उबालें। छानकर गुनगुना रहने पर 2 चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर पियें। दिन भर शक्ति व स्फूर्ति बनी रहेगी।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *शक्ति संवर्धक आहार* 🌷
🍪 *बाजरे के आटे में तिल मिलाकर बनायी गयी रोटी पुराने गुड़ व घी के साथ खाना, यह शक्ति-संवर्धन का उत्तम स्रोत है। 100 ग्राम बाजरे से 45 मि.ग्रा कैल्शियम, 5 मि.ग्रा. लौह व 361 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है। तिल व गुड़ में भी कैल्शियम व लौह प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए* 🌷
🐄 *तुलसी की अथवा गाय की ९ बार प्रदक्षिणा करने से व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ..ऐसे ही ओंकार जप से सकारात्मक ऊर्जा के साथ भगवत प्रीति भी बढ़ती है तुलसी और गौ का आभा मंडल ३ मीटर की दूरी तक फैला होता है वैज्ञानिक लेमों मूर्ति ने कहा है कि गौ, तुलसी, पीपल, सफ़ेद आंकड़ा, गोबर ये घनात्मक ऊर्जा देते हैं*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞किसी भी शनिवार की शाम को महा की दाल के दाने ले उस पर थोड़ा सा दही और सिंदूर लगाकर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दे और बिना मुड़कर देखे वापस आ जाए लगातार सात शनिवार करने से आर्थिक समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी
**
🌷 *नारी सौभाग्य मंत्र* 🌷
🏡 *किसी के घर में ज्यादा उपद्रव होता हो, ज्यादा अशांति होती हो और बहने बेचारी तंग आ गयी हों, तो एक नारी सौभाग्य कर्ण मंत्र आता है। बीज मंत्र हैं उसमें, ८ अक्षर हैं उसमें। ८ अक्षर में से ४ बार तो ॐ ही आता है। ४ अक्षर दूसरे हैं तो कितना सरल हो गया ।*
🌷 *ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रिम ह्रीं ॐ स्वाहा ।*
👌🏻 *और इसकी १० माला जपनी होती है सूर्य उगने से पहले । और सुहागन स्त्री को । पुरुष को नही जपना है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🍁💐🌸🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। जनकल्याण के कार्यों से जोड़कर अच्छा नाम कमा सकते हैं। आपको व्यापार में अच्छी बढ़त मिलेगी। अपनों का सहयोग मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। किसी संपत्ति संबंधित को आज बहुत ही सावधानी से निपटाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी कामकाज से जुड़कर अच्छा मिलेगा। जनकल्याण के कार्यों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश करने वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। लेनदेन के मामले में धैर्य बनाए रखें। यदि पहले से आपने किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने किसी मित्र से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी वह छुटपुट लाभ के अवसरों को पाकर अपने दैनिक खर्चा आसानी से निकाल पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको किसी सरकारी संस्था से जुड़ने का मौका
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। जो प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, वह आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। आप किसी योजना अनुसार कार्य करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण विषयों में आप सक्रियता बढ़ाएंगे। आप सबको साथ लेकर चलेंगे। माता जी से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। जीवन साथी से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी भी तरह के धन संबंधित लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखनी होगी। धन उधार लेते समय कई बार सोचें। जोखिम के कार्य करने से बचें। यदि कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम सौंपा जाए, तो उसे जिम्मेदारी व मेहनत से करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपकी समाज सेवा मे भी रुचि बढ़ेगी। आपको अपने किसी काम में अकारण उत्साहित होने से बचना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन आप कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्य से न हटें अन्यथा कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे। अपने कुछ पुराने मित्रों व साथियों से मेल जोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है, जिससे वे एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको घर व बाहर किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। भाई बहनों से चल रहे वाद विवाद को माफी मांग कर सुलझा सकते हैं। आप अपनी जरुरत की चीजों की खरीदारी करते नजर आएंगे। आज आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको बड़ों का आदर व सम्मान बनाए रखना होगा। पारिवारिक मामलों में आपको किसी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई अच्छा पद मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। आप दान धर्म के कार्य में भी कुछ हिस्सा ले सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी की बातों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें। यदि घर परिवार में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे उसमें सुलह कराने की पूरी कोशिश करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ अपने घर के कामों का भी पूरा ध्यान देंगे। कुछ समय वरिष्ठ सदस्यों की सेवा में भी लगाएंगे। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और उसमें योग व व्यायाम को अपनाकर आगे बढ़े। व्यक्तिगत मामलों में बेहतर प्रदर्शन रहेगा। आपके मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष में बात करते समय वाणी में विनम्रता रखें। घर परिवार में सुख सुविधाओं की चीजों में आज वृद्धि हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय अपने करीबियों व किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके ही लेने बेहतर रहेंगे। आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। रचनात्मक कार्यों से जुड़ने का आपको मौका मिलेगा। आज आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में कोई सदस्य आपके लिए सरप्राइज लेकर आ सकता है। आज आपकी कुछ परिजनों से मुलाकात हो सकती है। वहां आप तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाना होगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोग आज कोई अच्छा मुकाम पा सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का मौका मिलेगा। पारिवारिक रिश्ते में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपने पारिवारिक मामले में गुस्सा दिखाया, तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको करियर को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। बिजनेस कर रहे लोग जोखिम न उठाएं। आपको किसी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा होंगी। आज लोग आपकी वाणी से प्रभावित रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप घर व बाहर लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। ज्यादा बड़े लाभ के चक्कर में किसी छुटपुट लाभ को न गंवाएं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा। आप आज संतान को यदि कोई जिम्मेदारी सौंपेंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके जूनियर से यदि कुछ गलती होगी, तो बड़प्पन दिखाते हुए उन्हें माफ करें। आपकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया पद सौंपा जा सकता है, जिसके लिए उन्हें घर से दूर भी जाना पड़ सकता है। आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में भी अपना सहयोग देंगे। कुछ समय वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन में चल रही उलझनों के लिए बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।
*
लखनऊ घेरने रवाना हुई टिकैत की फौज
मुजफ्फरनगर । लखनऊ घेरने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व किसानों ने लखनऊ के लिए कूच किया।
आज हजारों की की संख्या में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से भारतीय किसान यूनियन के सिपाहियों ने किया लखनऊ राजभवन घेराव के लिए कूच पूर्व घोषित देशव्यापी कार्यक्रम प्रत्येक प्रदेशों की राजधानी में राज भवन के घेराव हेतु आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के घेराव हेतु जिला मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों ने चौधरी गौरव टिकैत जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा व मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा महिला विंग जिला अध्यक्ष सोनिया सैनी के संयुक्त के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से कूच किया भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर चौधरी शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन को स्थगित कराते वक्त किए हुए वादों की वादाखिलाफी के विरोध में और किसानों की गन्ना बिजली भूमि अधिग्रहण शहीद बहुत सी समस्याओं को लेकर कल दिनांक 26 नवंबर 2022 को लखनऊ में राजभवन का घेराव किया जाएगा जिसके लिए आज मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर किसान रवाना हुए और आगे हर स्टेशन पर इसी तरह बड़ी संख्या में किसान ट्रेन में सवार होंगे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...