मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा किअपराध और दंगा जैसा दाग हमारी सरकार ने मिटा दिया है। योगी शासन में आमजन निडर है, जबकि गुंडा-माफिया डर रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता के प्रताप से भाजपा को मिली ताकत के बलबूते जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया गया, जबकि अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है।
रतनपुरी के गांव बड़सू में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश-प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा है। प्रदेश प्रगति के पथ पर सवार हो चुका है। अब यहां उद्योग लगाने के बाद उद्यमी जाते नहीं है। भाजपा सरकार का लक्ष्य विकास करना है। यह केंद्र और प्रदेश में बखूबी देख रहा है। अपराध और दंगा जैसा दाग हमारी सरकार ने मिटा दिया है। कहा कि योगी शासन में आमजन निडर है, जबकि गुंडा-माफिया डर रहा है। अब पुलिस नहीं, बल्कि माफिया को बचने का ठिकाना ढूंढना पड़ता है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आपके बच्चों की जितनी उम्र नहीं, गठबंधन प्रत्याशी पर उससे ज्यादा मुकदमे हैं। प्रदेश में पहले की सरकार गुंडगर्दी की प्रतीक थी। आम जनता का उत्पीड़न होता था। आपने दर्द झेला है। भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश और देश में माहौल बदल गया है। भाजपा का लक्ष्य विकास है। अपराध का अंत करेंगे। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद किया है। जिसके बलबूते वर्षों से जम्मू-काश्मीर को जकड़े अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया गया।
अयोध्या में विकास के अलावा श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। सांसद के उपचुनाव आजमगढ़ के साथ अखिलेश यादव के चचा आजम खां की रामपुर संसदीय सीट पर भाजपा का कमल खिला है।
इस मौके पर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे। पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी शुक्रवार को खतौली में होने वाली उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी जनसभा में फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। वह आठ माह से किसी भी पार्टी में नहीं थे। कांग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हरपाल सैनी ने 1995 में बसपा ज्वाइन कर ली थी। बसपा के टिकट पर साल 1996 में सरधना से एमएलए का चुनाव लड़ा और मामूली अंतर से हार गए। 30 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुजफ्फरनगर आ सकते हैं।