शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड- आई ओ रहे सी ओ जगत राम जोशी के बयान दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर। चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड- तत्कालीन  आई ओ रहे सी ओ जगत राम जोशी के बयान दर्ज हुए । अभियोजन की ओर से बयान पूरे हुए 313 के लिए 6 दिसंबर नियत की गई है। 

राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की आज सुनवाई के चलते तत्कालीन सी बी सी आई डी के  उप पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी के बयान दर्ज किए गए  एड़ी जे 6 अशोक कुमार ने अभियोजन की ओर से गवाही पूरी कर 313 के लिए 6 दिसम्बर नियत की है आज आरोपी भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी मंज़ूर की गई

अभियोजन के अनुसार गत 6 सितंबर 2003 को ग्राम अहलावलपुर में राष्ट्रीय किसान  मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करा दी गई थी उन के बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत ,राजीव व प्रवीण को नामजद किया था सुनवाई के चलते राजीव व प्रवीण की मौत हो चुकी है।

शायोनी की भाव भंगिमाओं से छात्राओं ने सीखे भरतनाट्यम के गुर


मुज़फ्फरनगर ।स्पिक मैके (सोसाइटी फ़ॉर द प्रोमोशन ऑफ़ इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) के तहत आयोजित कार्यशाला-प्रस्तुति श्रृंखला में नवाज़ अज़मत अली खान कन्या इंटर कॉलेज व झाँसी की रानी स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज  में शायोनी चक्रबर्ती के भरतनाट्यम कार्यक्रम छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मौजूद रहे ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने स्पिक मैके की कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिये ग्रामीण विद्यालयों में इसी तरह की श्रृंखला आयोजित करने का ऐलान किया ।

नवाज़ अज़मत अली कन्या इंटर कॉलेज में शायोनी ने हिमालय सौंदर्य की भरतनाट्यम नृत्य की अद्भुत छटा प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि भरतनाट्यम शरीर के माध्यम से पेंटिंग करना है । दूसरी कलाओं की तरह नृत्य भी अभिव्यक्ति का एक कलात्मक माध्यम है । छात्राओं के समक्ष उन्होंने रोज़मर्रा की बात को जिस खूबसूरती से पेश किया कि पूरा माहौल तालियों से गूँज उठा । छात्राओं ने जिस उत्साह से भरतनाट्यम की क्रियाओं का अभ्यास किया उसे देख सारे मेहमान दंग रह गये । विद्यालय की प्रधानाचार्या सफ़िया बेगम ने कलाकार का स्वागत करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया ।


एस डी कन्या विद्यालय में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कलायें आनंद व प्रेम का प्रसार करतीं हैं । हमारे देश के पास दुनियाँ की सबसे महान सांस्कृतिक संपदा है जिसे  नयी पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। विद्यालय में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने आते है छात्राओं से संवाद कायम कर दिखाया जिसके चलते उन्होंने पूरी तन्मयता के नृत्य की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया । कलाकार शायोनी ने कृष्ण के गाय चराने के प्रसंग को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओतप्रोत वन्देमातरम पर किये गये नृत्य से किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी गोयल ने कलाकार व आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।


इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण कुसुम लता, सुमित्रा सिंह,सोहन पाल, सुनील शर्मा,राजेश कुमारी तथा नीति व मृदुला मित्तल,भावना सिंघल, मंजरी,अभिनव व सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर


लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

कैबिनेट ने आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किये जाने के फैसले पर मुहर लगाने के साथ मेडिकल तथा राज्य सड़क परिवहन विभाग को भी बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में नगर विकास, पर्यटन, आवास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने उन जिला अस्पताल को भी बड़ी सुविधा दी है, जिनको मेडिकल कालेज बनाया गया था। 14 जिलों के जिन जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाया गया है, उनके स्टाफ और सभी चल व अचल संपत्ति मेडिकल कालेजों को दी जाएंगी। इसमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, कौशांबी, सोनभद्र, गोंडा, ललितपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, चंदौली, पीलीभीत और बुलंदशहर शामिल है।

चुनाव के चलते पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई


मुजफ्फरनगर । आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

अवगत कराना है कि विधानसभा उप-चुनाव को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 08.11.2022 को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी । आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 25.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 10182 लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा 107/116 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करने वाले 2316 लोगो को धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो 122 बी द0प्र0सं0 की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। जनपद पुलिस द्वारा  न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए 242 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 64 लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 19 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। 

आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डरों पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन आदि की रोकथात हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक कुल 196 लीटर अवैध देशी शराब जिसकी कीमत करीब 41,400 रूपये बरामद की गई, साथ ही 11 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रूपये बरामद किया गया।

आगामी विधानसभा उप-चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थानाक्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर, रतनपुरी, सिखेडा, जानसठ में प्रतिदिन 05 कम्पनी ITBP , 05 कम्पनी CISF तथा 03 कम्पनी PAC द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उददेश्य चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना एवं साथ ही आम जन-मानस को भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिप्रिय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदीय पुलिस बल द्वारा आम जन-मानस से आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।


ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर युवती की मौत

मुजफ्फरनगर। देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कच्ची सड़क पर ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से बाइक पर सवार एक युवती सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


*चेहरे के तिल और मस्से हटाने के उपचार*

 


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

त्वचा पर बेडौल और रुखी सतह का विकास होना, मस्सों के लक्षण होते हैं।

 मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब हो जाते हैं, पर इनमे से कई मस्से अत्याधिक पीड़ादायक होते हैं। 

यह तेज़ी से फैलते हैं, और इनमे से कई मस्से बरसों तक बने रहते हैं जिनका इलाज कराना ज़रूरी होता है।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके चेहरे पर या त्वचा पर तिल या मस्से moles and warts on face होते हैं।

 अगर यह तिल या मस्से आपके चेहरे पर हैं तो यह आपकी सुंदरता में दाग लगा सकते हैं।

*अनानास का जूस*-

अननास के टुकड़े ओर तिल  मस्सों पर लगाए, उसके रस को तिल और मस्सों पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दे फिर उसे पानी से साफ कर लें।

 अनानास में साइट्रिक एसिड होता है जो तिल और मस्सों को गला देता है जिसके कारण कुछ दिन बाद तिल और मस्सों गायब हो जाते हैं।

* *सिरके से भी तिल को हटाया जा सकता हैं*। 

सबसे पहले आप अपनी त्वचा को अच्छे से गर्म पानी के साथ धो लें।

 और फिर रूई के साथ सिरके को अपने तिल पर लगाएं। लगाने के बाद 10 मिनट रखने के बाद गर्म पानी से अपना चेहरा धो दें ।

*प्याज का रस*-

प्याज को घिस कर उसका जूस निकाल लें। अब इस जूस को तिल और मस्सों पर लगा कर कुछ घण्टे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, फिर पानी से इसे साफ कर लें। 

प्याज में मौजूद एसिड कुछ ही दिनों में तिल और मस्सों को शरीर से हटा देता है।

*लहसुन का पेस्ट*-

लहसुन को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को तिल और मस्सों पर लगा कर उसे  रातभर के लिए छोड़ दे।

 लहसुन के पेस्ट से तिल और मस्सों पर पपड़ी बनेगी और उनका आकार छोटा होता जाएगा, तिल और मस्सें कुछ दिनों में गायब हो जाएगा।

 लहसुन का रोजाना इस्तेमाल करने से आपको बेहतर फायदा मिलेगा।

*एलोवेरा जेल*-

तिल और मस्सों पर एलोवेरा जेल लगाए और उसे ढक कर एक घंटे के लिए छोड़ दे, फिर उसे साफ कर लें।

 ऐसा दिन में दो बार करें। एलोवेरा तिल और मस्सों को धीरे धीरे हटाएगा, इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

* *एक केले का छिलका* लें,उसका एक छोटा सा पार्ट काट लें और उसे अपने तिल पर बांध लें या टेप की मदद से चिपका लें।

 पूरी रात भर ऐसे ही रहने दें । और इस विधि को तब तक दोहराते रहें जब तक की तिल हट न जाएं

* कुछ बूंद प्या ज के रस में कुछ बूंद सेब के सिरके की मिक्स  करें और तिल पर लगाएं।

 इसे रात भर ऐसे ही रहने दें और कुछ महीनों तक तिल गायब होने तक करें।

*विटामिन E* :

 रोजाना दिन में दो बार विटामिन E ऑयल में अदरक मिलाकर मस्से पर लगाएं।

 इससे 1-2 हफ्तों में ही आपके अनचाहें मस्से गायब हो जाएंगे।

 आप विटामिन E ऑयल मेडिकल स्टोर से ख़रीद सकते है।

*सूखे अंजीर का रस* : 

दिन में 4 बार रोजाना इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

 इसमें मौजूद क्षारीय एसिड से आपके मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।

*सूखी मेथी* : 

रात को मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रखें। सुबह नाश्ते से पहले इस पानी का सेवन करें। इससे आपके मस्से भी दूर हो जाएगे और आप हेल्दी भी रहेंगे।

*अरंडी का तेल* : 

अरेडी के तेल में हल्का सा बैंकिंग सोडा मिला कर पेस्ट बनाकर मस्से पर लगाएं। 

2-3 हफ्तों तक इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके मस्से दूर हो जाएंगे।

*धनिया* -

धनिया की पत्ती  का पेस्ट  बना कर उसे अपने तिल पर लगाए। इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा पर यह आप के तिल को हमेशा के लिए हटा देगा| 

घर पर अरंडी के तेल से मालिश arandi ke tel ki malish करने पर भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है। इससे तिल धीरे धीरे पर हमेशा के लिए गायब हो जाता है।

थोडा सा शहद और सन बीज के तेल को मिलाए और रोज 5 मिनट के लिए तिल पर लगा कर रगड़े। 

इससे ना सिर्फ त्व।चा चमक उठेगी बल्कि तिल भी गायब हो जाएगा।

*पाईनेपल की चीर तिल पर रखें और उस पर बैंडडेज लगा लें। 

कुछ घंटे के बाद इसे निकाल लें। या फिर ½ कप अनानास का रस और 1/4 कप सेंधा नमक मिक्सच कर के चेहरे को स्र्ेजब करें। 

इससे धीरे धीरे कर के तिल की त्व½चा साफ हो जाएगी और तिल हल्काक पड़ जाएगा।

* थोड़ा सा बेकिंग सोडा bakin soda और कुछ बूंद केस्टर आईल castor oil मिक्सत कर के तिल पर लगाएं। रात भर ऐसे ही रखें और रोजाना ऐसा ही करें जब तक कि तिल गायब ना हो जाए।

*तिल या मस्से से पीछा छुड़ाने के लिए आपको किसी पान वाले की दुकान से एक पान का पत्ता और थोड़ा सा चुना ले पान के पत्ते की नोक पर चूना लेकर अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाएं। 

और इसे यब तक लगा रहने दें, जब तक चूना सूख न जाए। और सूखने के पश्चात इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

आप पाएंगे कि आपके चेहरे और त्वचा से तिल या मस्सा पूरी तरह से गायब हो जाएगा।

*कच्चे आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा।

*अदरक भी तिल को निकालने में मदद करता हैं । थोड़ा अदरक लें और उसे कुचल कर तिल वाली जगह पर लगा लें और किसी कपड़े के साथ बांध कर सो जाएं। रोज़ाना ऐसे करने से तिल गायब हो जाएगा। 

लेकिन ध्यान रहे की अदरक से चेहरे पर जलन भी हो सकती हैं इसे अधिक समय तक अपने चेहरे पर न लगा कर रखें  तीन घंटे तक ही लगाएं ।

*आप चाहें तो विटामिन सी की एक गोली को पीस कर आपने तिल वाले भाग पर लगा सकती हैं।

 इसे लगाने के बाद उस जगह को बैंडेज से ढॅक लें। बेहतर होगा कि यह काम आप रात में ही करें।

*मूली की एक पतली स्लाहइस काट कर उसे तिल पर कुछ हफ्तों तक रखें।

 या फिर मूली घिस कर लगाएं। इसे दिन में 2-3 बार लगाएं।

*अलसी का तेल*-

दो तीन बून्द अलसी के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर उसका मिश्रण तैयार कर लें, फिर उसे तिल या मस्सों पर लगा लें। 

इस मिश्रण को एक घण्टा लगा रहने दे उसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को दिन में दो बार इस्तेमाल करे। 

अलसी का तेल शरीर पर दाग धब्बों को ठीक करने में मदद करता है, ये तेल moles and warts on face तिल और मस्सों के लिए भी वैसे ही काम करता है।

*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*

आज इन राशियों को मिलने वाली है बड़ी खबर

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🙏🏻वैदिक पंचाग **🙏🏻

 🌤️  *दिनांक - 25 नवंबर   2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 05:21  तक तत्पश्चात मूल* 

🌤️ *योग - सुकर्मा सुबह 08:44 तक  तत्पश्चात धृति*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 11:03 से दोपहर 12:26 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:56*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*

👉  *दिशाशूल - पश्चिम  दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- चंद्र दर्शन*

🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

🔹 *पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडों आदि में आराम होगा |*

🔹 *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *पितृदोष हो तो* 🌷

👴🏻 *जो लोग पितृदोष से पीड़ित हैं उनके लिए लिंग पुराण में बताया है  कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल द्वितीया ( जो 25 नवम्बर 2022 शुक्रवार को है) पितृ पूजन का विधान है .... पितृ के लिए गीता का ७ वां अध्याय पढ़ें ...लोटा में जल भरके रखें .... पाठ हो जाए तो सूर्य नारायण को वह जल चढा दें और बोलें -- हमारे घर में जो कोई पहले गुजर गए हैं उनके लिए हम आज का गीता पाठ का पुण्य अर्पण करते हैं .... उनकी सद्गति  हो ....दिव्य गति हो ....और हमारे घर में सुख शांति बढ़े ।*


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

  **

🌷 *स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो रात को सवा लीटर पानी रख दो ... सुबह ज्यादा ठंडा हो तो थोड़ा गरम पानी मिला दो .... ७ तुलसी के पत्ते खा लो .... पानी पी लो .... फिर थोड़ा घूमो .... 8 दिन के अन्दर स्त्री संबंधी कई बीमारी भाग जाएगी ..... मासिक संबंधी कई तकलीफ़ ठीक हो जाएगी .... अधिक आना... देर से आना...पीड़ा से आना सब ठीक हो जायेगा .... कब्जियत भी ठीक हो जाएगी ।*

           🌞 *~  वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁

*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


*"दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप आत्मविश्वास व साहस भरपूर रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने भाई बंधुओं के प्रति सहयोग बनाए रखें। आज आध्यात्मिकता को बल मिलेगा। आपके संसाधनों में वृद्धि होगी। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो आप उसे भी आसानी से उतार पाएंगे,लेकिन आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा,नहीं तो पारिवारिक रिश्तों में तनाव आ सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा। आप आर्थिक लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति आप अनदेखी करने से बचे,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने रक्त संबंधियों से रिश्तों को बढ़ाना होगा। आपका कोई समझौता यदि जल्दबाजी में करेंगे,तो आपको बाद में उसके लिए समस्या हो सकती है। आप किसी सरकारी काम में ढील ना बरतें,नहीं तो समस्या आ सकती है और कार्यक्षेत्र में किसी की बातों पर भरोसा करने से बचें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बना रहेगा जिससे आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी के लिए प्रयास करेंगे,तो वह आपको अवश्य मिलेगी। महत्वपूर्ण कार्य को आप समय रहते पूरा करें। साझेदारी में किसी व्यवसाय को करना आपके लिए अच्छा रहेगा,लेकिन यदि आप किसी नए काम को करें,तो किसी अनुभवी व्यक्ति के नेतृत्व में करें। आपकी अपने कुछ प्रियजनों व करीबियों से मुलाकात अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ योजनाएं आपको अच्छा लाभ देकर जा सकती हैं। माता-पिता से  आप अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ेंगे। आप अपने डेली रूटीन पर पूरा ध्यान देंगे और योग व व्यायाम को पूरी जगह देंगे,लेकिन आवश्यक कार्यों में गति बनाए रखें,नहीं तो वह लटक सकता है। आपको कुछ ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा,जो आपके साथ ठगी कर सकते हैं। व्यापार में आप तालमेल बनाए रखें,यही आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको किसी पर भी भरोसा नहीं करना है,नहीं तो वह आपके इस भरोसे को तोड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। कला और कौशल से भी आप एक अच्छी जगह बनाएंगे। व्यक्तिगत प्रयासों मे आप सफल रहेंगे। समाज में आपको कुछ श्रेष्ठ लोगों से साथ मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है,जो लोग विदेशों में आपके साथ रह रहे हैं,उनको परिजनो से फोन पर कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। अपने आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें,नहीं तो उनसे समस्या हो सकती है। मित्रों के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा। आपकी भौतिक वस्तुओं में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं,जिसे आपको करने से बचना होगा। आप किसी धार्मिक कार्य में पूरी आस्था व विश्वास से कार्य करेंगे। आपको आज कुछ मामलों में गोपनीयता बनाए रखने होगी। आपकी अपने कुछ करीबियों से आज मुलाकात हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके काम से आपके अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने भाई बंधुओं से मिलकर किसी काम को करने का मौका मिलेगा। आप अपने सामाजिक दायरे को बढ़ा सकते हैं। आपको आज अपने से ज्यादा दूसरों के कामों की चिंता रहेगी,लेकिन विद्यार्थियों को आज अपने करियर को चमकाने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी से कुछ अनबन चल रही है,तो वह समाप्त होगी। बिजनेस मे आप किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में  माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी मामले में आलस्य दिखाने से बचना होगा।

 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। यदि आप किसी से वादा या वचन करें, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। आप अपने स्वास्थ्य मे गिरावट को लेकर आगे बढ़ेंगे,लेकिन आपकी कोई पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। धन संपत्ति के आज आपको कई अवसर प्राप्त होंगे। घर परिवार में आज किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। जो लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं। आपको अपने गृहस्थ जीवन में साथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आप कुछ महान कार्यो को भी करेंगे,जिनसे आपका नाम होगा। कुछ सामाजिक कार्यों से जोड़कर  आप किसी अच्छी संस्था से जुड़ सकते हैं। रचनात्मक कार्यक्रमों में भी आज बढ़ चढ़कर भाग लेंगे,लेकिन आपके घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट होने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों का रहने वाला है और खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे,लेकिन आप अपने खर्चों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहेंगे। कुछ खर्च ऐसे होंगे,जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप सगे संबंधियों का पूरा मान-सम्मान रखेंगे और संतान को संस्कारों का पाठ पढ़ाएंगे। विद्यार्थीयों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। घर परिवार में यदि वरिष्ठ सदस्य आपको कोई सीख दें,तो आपको उसे अवश्य मानना होगा। आप किसी लेनदेन के मामले में सावधानी बरते,नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है। आप सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं। आज बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं,नहीं तो उनका धन डूब सकता है। आपको प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा। आपकी कुछ योजनाएं सफल रहेंगी,जिनसे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको विभिन्न उपलब्धियों के मिलने से बढ़ावा मिलेगा,लेकिन आपको अपने कुछ आवश्यक विषयों को पूरा करने का प्रयास करना होगा। कारोबार को लेकर यदि कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है,तो आप उससे बाहर निकलेंगे। आपके किए गए प्रयासों से आज आपको लाभ होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कुछ पैतृक मामलों में कानून की मदद लेनी पड़ सकती है,तभी उनका निपटारा हो पाएगा। आप शासन- सत्ता का भी पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी मित्र की ओर से कोई उपहार मिल सकता है,जो आपके लिए प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपको किसी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपको पूरा सहयोग देंगे। आपको व्यवसाय में भी अपनी आंखें खोलकर काम करना होगा,नहीं तो कोई आपका बड़ा नुकसान कर सकता है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...