शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

तीर्थनगरी शुक्रताल से जुडा है श्रीमदभागवत का विशेष प्रसंग, शुकदेव महाराज ने सुनाई थी कथा: मनीष चौधरी 

 


नई मंडी के मेहता क्लब में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 

कथा व्यास पंडित रविकांत मिश्रा ने श्रोताओं को कथा सुनाकर किया भावविभोर 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के अंतर्गत वकील रोड पर स्थित मेहता क्लब में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। कथा के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास पंडित रविकांत मिश्रा को व्यास पीठ पर विराजमान कर कथा का शुभारम्भ कराया। उन्होंने महाराजश्री का पटका व माला पहनाकर अभिनंदन किया। कथा में व्यासपीठ पर आसीन कथा व्यास पंडित रविकांत मिश्रा ने संगीतमय कथा में अनेक भजन सुनाकर भक्तों को निहाल कर दिया। कथा में अनेक प्रसंग सुनाकर भाव विभोर कर दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि तीर्थनगरी शुक्रताल से भी श्रीमदभगवद्गीता का विशेष प्रसंग जुडा है, शुकदेव महाराज ने भी प्राचीन वटवृक्ष के नीचे बैठकर राजा परीक्षित को कथा सुनाकर उद्धार किया था, इसलिए श्रीमदभागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन का उद्धार हो जाता है। मनुष्य को अपने दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर भगवान की भक्ति में भी लगाना चाहिए। श्रीमदभगवद्गीता में प्रभु द्वारा कहे गए वचनों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि मानव योनि में जन्म लेना साकार हो सके। इससे पूर्व कथा प्रारंभ होने से पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा संकीर्तन भवन नई मंडी से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई कथा स्थल मेहता क्लब पर पहुँची। कलश यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित रविकांत मिश्रा अपने सिर श्रीमदभगवद्गीता लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा पर अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सच्चे मन से प्रभु को याद करने से वे अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं। इससे पूर्व कथा के आयोजक राकेश ऐरन, सुषमा ऐरन व अनिल ऐरन ने मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी व भारत लोक सेवक पार्टी के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष भारतवीर प्रधान का स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश ऐरन, सुषमा ऐरन, अनिल ऐरन व उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही अनेक गणमान्य लोगों के अलावा प्रमोद गुप्ता, अज्जू, पंकज शर्मा, धन्नू,छोटू, नारायण मुख्य रूप से आदि मौजूद रहे।

शारदेन स्कूल के वार्षिकोत्सव में मची कला और संस्कृति की धूम



मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया गया। 75 वां अमृत महोत्सव जन-जन का अमृत महोत्सव है, जिन्होंने क्रमिक विकास के माध्यम से भारत की प्रगति में मदद की। इस थीम के द्वारा जांबाज सैन्य वीर, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके सच्ची श्रद्धांजलि के साथ नमन किया तथा  जिनके कभी किसी ने गीत नहीं गाए और महत्वपूर्ण कार्य किए, उनको भी याद किया गया। 75 वर्षों की भारत की उपलब्धियों और गौरवशाली इतिहास को शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंच पर प्रदर्शित करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। पहले दिन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने और दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री) के  कर कमलों  द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । 

सोमांश प्रकाश,  अंकुर दुआ, डॉक्टर दीपक गोयल,ऋषिराज राही, एडवोकेट तेग बहादुर, आराधना वर्मा,अभिषेक वालिया, भूषण कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यूकेजी, एलकेजी के बच्चों ने क्लाउन डांस, 9सी के बच्चों ने योग और 10सी के बच्चो ंद्वारा 'पंच तत्व नृत्य प्रस्तुत किया। 11सी के बच्चों ने देश भक्ति के प्रोग्राम में वह किस प्रकार आज भी मतवाले हो जाते हैं।' दिव्य चरित्र भगत सिंह'  पर  पंजाबी नृत्य द्वारा दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का आकर्षण थीम 75 वाँ अमृत महोत्सव जिसमें  वंदे मातरम, महिला सशक्तिकरण, चीता यात्रा, अन्सौंग  हीरो, चेंज इन सिनेमा, आर्म्ड फोर्स, हर घर तिरंगा आदि नृत्यों ने धूम मचा दी । अभिभावकों, माता-पिता तथा अतिथियों ने  तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन  किया। चतुर्थ और 10ब के छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा जोश से भरपूर होकर  प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों की वस्त्र सज्जा और रंगों का चुनाव आकर्षक था। प्रांगण एवं मंच की शोभा अति सुंदर भव्य रूप में की गई थी, जिसमें बच्चों के स्वनिर्मित कला एवं वस्तुओं का संग्रह अद्भुत था।  शारदेन स्कूल का स्टाफ अभिभावकों की उच्च स्तरीय सोच-समझ एवं रुझान और भव्यता को प्रदर्शित करता है। प्रधानाचार्य धारा रतन ने अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत  की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक  स्वर्गीय श्री रतन लाल गुप्ता एवं श्रीमती शारदा देवी ट्रस्ट की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा15,000 रुपये की धनराशि  पुरस्कार रूप में प्रदान की गयी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि  शारदेन न स्कूल के बच्चे बहुत मेहनती हैं। बहुत परिश्रमी हैं और यह पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। चाहे वह सार्इंस के हों या किसी अन्य सभी में वह हमेशा आगे चलते हैं, मुझे इस बात का बहुत गर्व हैं । बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है बच्चों ने बहुत मेहनत की है और इनकी गतिविधि सबसे ज्यादा है। मंत्री जी ने कहा कि बच्चों आपको न्यूजपेपर अवश्य पढ़ना चाहिए और संपादकीय को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि उसमें करंट समाचार होते हैं। बच्चों अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। स्कूल प्रबंधक  विश्व रतन जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें ग्लोबल एक्सपोजर चाहिए । इसके लिए एजुकेशन को चारदीवारी से बाहर निकलना पड़ेगा । हमें हर जगह एडजस्ट होने वाले कभी ना हार मानने वाले लक्ष्य को केंद्रित करने वाले ऐसे बच्चे हो, ऐसा मेरा प्रयास है। यह मेरी कल्पना है। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का जैन, वंश दीप , ओजल सिंगल, कृष्णा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा।

ये क्या बोल गये नंद किशोर गुर्जर

मुजफ्फरनगर । उपचुनाव के मद्देनज़र लोनी से भारतीय जनता पार्टी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर का  नवीन मंडी  खतौली मे आगमन हुआ। कार्यक्रम मे खतौली विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक की पत्नी राजकुमारी सैनी के समर्थन मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता कार्यक्रम मे हॉल ही मे राष्ट्रीय लोकदल से आये अभिषेक गुर्जर, वीरेंदर सिंह गुर्जर एम. एल. सी. विधान सभा सदस्य,पूर्व चेयरमैन पारस जैन खतौली, पवन गुर्जर पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी, हरवीर नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अजगर), सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन(अजगर),काशीराम प्रधान भागोट बागपत, मुकेश चौधरी विधायक नकुड़, देवेंद्र प्रधान डूंगरांवली, संजय गुर्जर अजरौला लोनी,ओम सिंह मोतला, दर्पण गुप्ता, गौरव नारंग गौरी आदि रहे, कार्यक्रम मे समाजवादी राष्ट्रीय लोकदल आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन से बाहुबली प्रत्याशी पर लोनी विधायक खूब बरसे। उन्होंने कहा कि इनकी गुंडा गर्दी लोनी क्षेत्र मे चरम सीमा पर थी। इन्होने अपनी विधायकी कार्यकाल मे लोनी क्षेत्र का विकास नहीं किया अपितु गुंडागर्दी मे खूब नाम कमाया तभी तो इनका नाम बाहुबली प्रत्याशी कहा जाने लगा। लोनी विधायक ने कहा कि खतौली विधान सभा क्षेत्रवासी अब एक बार लोनी आकर देखे कि अब लोनी मे मैंने कितना विकास कराया तब वहां से आप हमारे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे वोट करना। उन्होने कहा कि हमारा एक एक वोट बहुत कीमती है आप अपने विधानसभा खतौली क्षेत्र मे विकास चाहते है या लोनी क्षेत्र की तरह गुंडागर्दी चाहते है ये अब आपकी सोच मे है। 

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा खतौली विधानसभा–15 उप चुनाव हेतु नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा खतौली विधानसभा–15 उप चुनाव हेतु नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा खतौली विधानसभा–15 उप चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा दुरूस्त की जाए एवं पोलिंग पॉर्टियों की रवानगी हेतु तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।

उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनुप कुमार एवं सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार उपस्थित रहे।

28 नवंबर को बंद रहेंगें प्रदेश के सभी स्कूल और सरकारी विभाग

 


लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी है। यहां गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्कूल व अन्य सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है।यह आदेश सूबे के सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव विधान सभा, सूचना और जनसंपर्क विभाग को भेज दिया गया है।

भाजपा नेता सुनील दर्शन की हुई रिहाई 


 मुज़फ्फरनगर । 2002 मे हुए संप्रदायिक मामले में जेल गए भाजपा नेता सुनील दर्शन की हुई रिहाई भाजपा नेताओं ने जेल पहुच कर सुनील दर्शन की रिहाई पर फूल माला पहनाकर मनाई खुशी इस दौरान भाजपा के सेकड़ो नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद

डीएम व एसएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर ।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपचुनाव से संबन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि बूथों पर बैरीकेटिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे, तथा हर बूथ पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी विजिट करे। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो हमें जानकारी से अवगत कराया जाये, ताकि समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया जाये। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने बडसू, सठेडी तथा थाना रतनपुरी में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग कराना हम सबका संवैधानिक दायित्व है इस दायित्व की पूर्ति के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराये । उन्होने निर्देश दिये कि दबंगाई दिखाने वाले लोगों को अभी से ही पाबन्द करें जो लोग दबंगाई दिखाते हैं उनको 107/16 में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि बाहरी तत्वों को अपने गांवों मे घुसने नही दें उसकी सूचना तुरन्त दे। उन्होने कहा कि दबंग व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों के विरूध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे, पिछले चुनावों में गडबडी करने वालों को चिन्हित किया गया है इस बार गडबडी करने वालों के विरूध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। 

इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी खतौली, बी0एल0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...