मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में स्पिक मैके कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम RM तिवारी व मृदुला मित्तल के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में महान कलाकारों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने प्रभावी गायन व वादन से सभी को आह्लादित कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
स्पिक मैके के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमा भाटिया, रेखा सचदेवा, शालिनी जैन व मिनाक्षी उपस्थित रहीं । इस अवसर पर महान कलाकार महेशा राम तेजाराम मुल्तान खान रामूराम गोपाल इंखिया छगना राम व सत्तार खान ने अपनी गायन व वादन कला का सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम इतना प्रभावित था कि छात्रों ,शिक्षकों व अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो रहा था। इस्लाम कासमी इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य है छात्रों को उनकी सभ्यता व संस्कृति के विषय में जानकारी देना तथा शास्त्रीय संगीत , वादन , गायन व नृत्य की महत्ता से अवगत कराना । इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका चारू भारद्वाज, ट्रस्टी मंजरी सिंघल व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता ने सभी महान कलाकारों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम समाज से लुप्त होती हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सभी दर्शकों द्वारा भी कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की गई । कार्यक्रम को संपन्न कराने में एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी, गौरव भारती, पिंकी त्यागी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा