गुरुवार, 24 नवंबर 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दो पहिया वाहन चालको को वितरित किए हेलमेट


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

 यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.11़.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा विश्वकर्मा चौक पर कैम्प लगाकर सुरक्षित परिवहन हेतु बिना हेलमेट चलने वाले 02 पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट लगाकर चलने वाले 02 पहिया वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र व गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित परिवहन हेतु प्रोत्साहित किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सजी राजस्थानी लोक संगीत की महफिल


मुज़फ्फरनगर। स्पिक मैके संस्था द्वारा जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में आज राजस्थानी लोक अध्यात्म संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । विख्यात लोक कलाकार महेशा राम ने राजस्थानी मिट्टी की खुशबू में रची बसी रचनाओं से श्रोताओं को आनंद से सराबोर कर दिया। स्पिक मैके प्रभारी डॉ राधामोहन तिवारी ने बताया कि स्पिक मैके की विरासत शृंखला में पधारे विख्यात राजस्थानी गायक महेशाराम ने अपने साथियों सहित पारंपरिक लोक संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने गुरु के स्वागत में गाए जाने वाले भजन "मेरा सतगुरु आंगन आया मैं वारी जाऊं रे" से किया । इसके पश्चात उन्होंने गणेश वंदना "आओ प्यारे गजानंद" प्रस्तुत की । आध्यात्मिक वातावरण को कायम रखते हुए उन्होंने राजस्थान की प्रसिद्ध संत कवि मीराबाई के भजन की सुंदर प्रस्तुति दी । "केसरिया बालम" जैसी एक के बाद एक रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कार्यक्रम का अंत "दमा दम मस्त कलंदर" से किया तो श्रोता झूम उठे। तेजाराम, रामू राम, शगना राम, मुल्तान खान व सत्तार खान ने विभिन्न वाद्य यंत्रों व गायन से महेशा राम जी का बखूबी साथ निभाया ।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन श्री महेशा राम , प्रधानाचार्य श्री परमिंदर, डॉ आर एम तिवारी , डॉ विपिन जैन आदि अतिथियों ने किया । कार्यक्रम का संचालन रजनी शर्मा ने किया । प्रधानाचार्य ने कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन व स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।

बुढ़ाना में दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक की मौत


 मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना थाना इलाके के अटाली गांव में हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष में अमित नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ विनय कुमार गौतम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।

भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती की भाव भंगिमाओं ने लुभाया



मुज़फ़्फ़रनगर । नवम्बर 24 ।  स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल अमोंगस्ट यूथ) , मुजफ्फरनगर  द्वारा आयोजित डब्ल्यू .डी. श्रृंखला के  चौथे दिन नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज  भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती द्वारा बेहद मनोहारी नृत्य रचनायें प्रस्तुत की गयीं ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ दोनों विद्यालयों में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने भरतनाट्यम से विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय नृत्य में प्रयुक्त होने वाले वाद्ययंत्रों के भेद को बताया । उन्होंने यह भी बताया कि भरतनाट्यम में आभूषण व वेशभूषा की भी विस्तृत जानकारी दी । विद्यार्थियों की भरतनाट्यम की कुछ प्रमुख मुद्राओं का अभ्यास भी कराया ।


नगरपालिका कन्या विद्यालय में शायोनी चक्रबर्ती ने "नमस्ते रुद्राणि रूप " पर देवी के विभिन्न रूपों का सुन्दर निरूपण किया ।  कृष्ण के गोपियों द्वारा परेशान किये जाने की यशोदा से शिकायत का नृत्य द्वारा मनोहारी दृश्य देख दर्शकों भरपूर सराहना की । 


आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिव के अर्द्धनारीश्वर रूप की भव्य प्रस्तुति के साथ साथ शायोनी ने विद्यार्थियों को उसकी अर्थपूर्ण व्याख्या भी की । आधुनिक संदर्भों में स्त्री-पुरुष में बराबर की हिस्सेदारी को भी रेखांकित किया । प्रख्यात कृष्ण भक्त कवि जयदेव की संस्कृत रचना पर उन्होंने अत्यंत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया ।


कार्यक्रम में डीप प्रज्वलन व कलाकार के स्वागत की औपचारिकता नगरपालिका कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या कु सुमित्रा सिंह व आर्य कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा,कुसुमलता,बृजेश कुमार,सुनील कुमार शर्मा, राजेश कुमारी, रजनी गोयल, ने अन्य अतिथियों के साथ पूरी की । इस अवसर पर इस श्रृंखला को आयोजित करा रहे विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ साथ डॉ मृदुला मित्तल, नीति मित्तल,गरिमा जैन,  हर्ष आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह व कुसुमलता ने कलाकार व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कलाकार को उपहार भेंट किये । 

अंजू अग्रवाल के सीज हुए अधिकार फिर से बहाल


मुजफ्फरनगर । पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल को कोर्ट से मिला न्याय, सीज हुए अधिकार फिर से वापस कर दिए है। 

दंडी आश्रम से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला शातिर दबोचा


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दंडी आश्रम से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला वांछित बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। 

 जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में 23 नवंबर को थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा 01 वांच्छित अभियुक्त को सच्चा डेरा आश्रम शुक्रताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल अपाचे, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 19.11.2022 को वादी मनोहरलाल शर्मा कोषाध्यक्ष दण्डी आश्रम निवासी दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा को तहरीर देकर अवगत कराया कि विवेक चौधरी पुत्र वेदपाल सिंह निवासी कस्तला थाना इन्चोली जनपद मेरठ द्वारा दण्डी आश्रम शुक्रताल मे. 01 स्पीड पोस्ट भेजकर वादी व वादी के पुत्र से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दण्डी आश्रम शुक्रताल के कोषाध्यक्ष द्वारा मेरी बेइज्जती करायी गयी थी जिसका बदला लेने के लिए मैने दिनांक 14.11.2022 को दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर मे 01 पत्र स्पीड पोस्ट से भेजकर रंगदारी की डिमान्ड की थी और आज इसी फिराक में शुक्रताल आया था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता विवेक चौधरी उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल सिह निवासी कस्तला थाना इन्चौली जनपद मेरठ है। 

बरामदगीः-

➡️ 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।

➡️ 01 मोटरसाईकिल अपाचे यूपी 15 बीएक्स 2868।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग

 🌤️ *दिनांक - 24 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा 25 नवंबर रात्रि 01:37 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 07:37 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:20 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:11 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:55*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🏡 *जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है - वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (24 नवम्बर 2022 गुरुवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें .... दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :*

🌷 *ॐ वैश्वा नराय नमः*

🌷 *ॐ अग्नये नमः* 

🌷 *ॐ हवीर भुजे नमः* 

🌷 *ॐ द्रवीणोदाय नमः*

🌷 *ॐ समवरताय नमः*

🌷 *ॐ ज्वलनाय नमः* 

🙏🏻 *- 

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान* 🌷

💪🏻 *शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है | इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है | गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है | अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है |*

🍺 *सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें | इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें | ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है |* 

💥 *विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है |*

🐄 *ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें | १०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें |*

🙏🏻 *

       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से

पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर।

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी की दी गई सलाह से आगे बढ़ेंगे तो अच्छा नाम कमाएंगे। आपको आज किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है,तो आपको उन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना है। आपको आज किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार कर रहे लोग जोखिम उठाने से बचें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी करीबी से सावधान रहना होगा,नहीं तो वह आपके साथ कोई छल कर सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने के लिए रहेगा। आपको अपने आवश्यक लक्ष्यों को पूरा करना होगा। यदि आपने कहीं घूमने फिरने की योजना बनाई है,तो उसमें अपने माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में साथी आपसे किसी मुद्दे पर सलाह मशवरा कर सकते हैं और किसी सरकारी योजना में आपको निवेश करने का मौका मिल सकता है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे,जिससे बाद में आपको समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें। विरोधी कार्यक्षेत्र में आज आपके कामों को प्रभावित कर सकते हैं। आप अपने कामकाज पर फोकस बनाए रखें,तभी उन्हें समय पर पूरा कर पाएंगे। यदि आपने किसी पर अत्यधिक भरोसा किया था,तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको विपरीत परिस्थितियों मे धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आप किसी काम को करें,तो उसमें अनुशासन बनाए रखें। माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है,जिसे लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है,तो आप उसे अपने किसी मित्र से साझा कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे,जिसके कारण आप अपने पिछले कुछ रुके हुए कामों को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा व आज उन्हें लोगों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। आपको अपने कुछ निर्णय को बुद्धि और विवेक से लेना होगा। आपके कुछ अधिकारियों से भेंट हो सकती है। आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। आप किसी नयी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको घर परिवार में चल रही अनबन से किसी भी मामले को धैर्य से निपटाना होगा और आपने यदि संतान की किसी बात को अनदेखा किया,तो वह आपसे नाराज हो सकती है। आपको किसी घरेलू मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सीख व सलाह लेनी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में आज मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और अपने आवश्यक कार्यों की आप एक सूची बना ले,तभी आप उन्हें समय से पूरे कर पाएंगे,नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्हें आज किसी जनसमर्थन से जोड़कर अच्छा लाभ हो सकता है। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं,उन्हें आज सावधान रहना होगा। आपको अपने भाई बंधुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और उनसे आपकी नज़दीकियां भी बढ़ेगी। आप जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको किसी मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति होती दिख रही है। आज आपके घर में वस्तुओं में सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करेंगे और बड़ों के साथ पूरा आदर व मान सम्मान रखेंगे। आपको खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। अतिथि आगमन होने से घर में प्रसन्नता बनी रहेगी। आपको व्यक्तिगत मामलों में भी सूझबूझ दिखानी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जोड़कर कार्य करने के लिए रहेगा। आपको वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। यदि आपकी दीर्घकालीन योजनाएं रुकी हुई है,तो आज उनको गति मिलेगी और परिवार में किसी नए मेहमान का स्वागत हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों की गलतियों को नजरअंदाज करना होगा। तभी आप लोगों से काम निकलवा पाएंगे। आपको आज मन मुताबिक लाभ मिलने से आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा और विपक्षियों से सतर्क रहें,क्योंकि वह आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। जो लोग कार्यक्षेत्र में स्मार्ट नीतियों को अपनाने जा रहे हैं,तो वह आज उनसे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आपको कारोबार में निवेश बहुत ही सोच विचार कर करना होगा। कामकाज की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको सामाजिक परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आप बजट पर चलेंगे,तो आप कुछ धन भविष्य के लिए संचय कर पाएंगे। आपके कुछ कानूनी मामले में आज आपसे चूक हो सकती है। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके अपने परिजनों से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर प्रर्दशन करेंगे। आप आर्थिक उपलब्धियां को लेकर यदि परेशान चल रहे थे,तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपके कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरे होंगे। शासन और सत्ता का आज आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। आप यदि किसी व्यक्ति से सलाह लें,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले,तो आपके लिए बेहतर होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी कुछ सामाजिक योजनाओं को बल मिलेगा और आप प्रशासनिक गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं। आपके सुख साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है,उसमें आपको निपटारा करवाना होगा। आज आप प्रतिस्पर्धा बनाए रखें। यदि आप किसी काम में निसंकोच दिखाएंगे,तो उसमें आपको समस्या हो सकती है। आपको कुछ नई उपलब्धियां आसानी से हासिल कर पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है और अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आप यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है,तो आप लोगों को जोड़ने में कामयाब रहेंगे और निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आपकी धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। भाग्य में वृद्धि होने से आपके रुके हुए काम भी आसानी से बन जाएंगे और बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी कुछ योजनाओं से अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। आपके कुछ लक्ष्य आसानी से पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी कार्यकुशलता के अनुसार काम मिलेगा,लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...