गुरुवार, 24 नवंबर 2022

राजस्थानी लोक संगीत से साकार हुई मरू संस्कृति


मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में स्पिक मैके कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम RM तिवारी  व मृदुला मित्तल के  सौजन्य से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में महान कलाकारों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने प्रभावी गायन व वादन से सभी को आह्लादित कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।

 स्पिक मैके के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रमा भाटिया, रेखा सचदेवा, शालिनी जैन व  मिनाक्षी उपस्थित रहीं ।  इस अवसर पर महान कलाकार महेशा राम तेजाराम  मुल्तान खान  रामूराम गोपाल इंखिया छगना राम व सत्तार खान ने अपनी गायन व वादन कला का सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम इतना प्रभावित था कि छात्रों ,शिक्षकों व अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो रहा था। इस्लाम कासमी इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य है छात्रों को उनकी सभ्यता व संस्कृति के विषय में जानकारी देना तथा शास्त्रीय संगीत , वादन , गायन व नृत्य की महत्ता से अवगत कराना । इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका  चारू भारद्वाज, ट्रस्टी  मंजरी सिंघल व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता ने सभी महान कलाकारों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम समाज से लुप्त होती हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सभी दर्शकों द्वारा भी कार्यक्रम की भूरि -भूरि  प्रशंसा की गई । कार्यक्रम को संपन्न कराने में एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी,  गौरव भारती,  पिंकी त्यागी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा

दो दिवसीय नेत्र परीक्षण केंद्र लगाया

मुजफ्फरनगर । मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर समस्त उत्तर प्रदेश के सहयोग एवं संरक्षण में  जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय नेत्र परीक्षण केंद्र लगाया गया, मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूजा द्विवेदी जी के सहयोग एवं संरक्षण मैं आज राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय नेत्र प्रशिक्षण कैंप का समापन हुआ, आज दूसरे दिन समापन मैं कैंप मुख्य अतिथि मैं वरिष्ठ समाजसेवी सम्माननीय श्रीमती बीना शर्मा जी का आगमन हुआ वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती बीना शर्मा जी ने बच्चों को नेत्र सुरक्षा के विषय में समझाया तथा बच्चों को योग एवं व्यायाम आदि के लिए प्रेरित किया, जिला चिकित्सालय द्वारा कैंप में भेजे गए डॉ हिमांशु जी द्वारा विद्यालय के सैकड़ों बच्चों का आइस चेकअप हुआ जिसमें से 88 बच्चे की आंखों में कमजोरी पाई गई तथा बच्चों का चश्मा लगाए गए शिविर में बच्चों को निशुल्क चश्मा भी दिए जाएंगे सभी विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों का नेत्र परीक्षण किया गया , चिकित्सा चिकित्सा परीक्षण केंद्र में मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम ने निस्वार्थ भाव से बड़े अनुशासन और स्नेह के साथ सहयोग किया तथा राजकीय इंटर, मुख्य रूप से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार जी, इंचार्ज  राजीव मोहन गोयल , श्रीमती गीता ठाकुर ने विशेष सहयोग दिया

बुधवार, 23 नवंबर 2022

यशपाल पंवार के आवास पर पहुँचे राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर 


 मुजफ्फरनगर । गुर्जर समाज की वोट साधने को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार के आवास पर राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर वह गंगोह विधायक कीरत सिंह पहुंचे चुनाव को लेकर चर्चा की। 

खतौली में उपचुनाव को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार के आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर गंगोह विधायक कीरत सिंह ने चुनाव के बारे में चर्चा की और अधिक से अधिक वोट भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी  राजकुमारी सैनी को कैसे मिले इस बारे में अपनी रणनीति तैयार की इस अवसर पर रविंद्र सिंह प्रबंधक महादेव आईटीआई ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कुलदीप शर्मा राकेश महावीर प्रधान सुरेश चाचा गुप्ता  अनेक सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आयी गांव की दस दुकाने ध्वस्त

 


मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आयी गांव शेरनगर में स्थित करीब दस दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। वहीं ग्राम पंचायत की भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। यहां पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए खेती की हुई थी। एसडीएम सदर ने फसल को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट करा दिया।पानीपत खटीमा हाईवे के निर्माण को लेकर बडी तेजी के साथ कार्य चल रहा है। हाईवे की जद में आ रही दुकाने और कमानों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। इसके लिए एसडीएम सदर के यहां से सभी को पूर्व में नोटिस भी जारी हो चुके है। बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में गांव शेरनगर में करीब दस दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को अपनी दुकाने हटाने के लिए एसडीएम की और से नोटिस दिए गए है। उधर एसडीएम सदर परमानंद झा ने गांव शेरनगर के जंगल में पहुंचकर ग्राम पंचायत की भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया है। यहां पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए खेती की हुई थी। एसडीएम ने अपने सामने ट्रैक्टर से उक्त फसल को जोतकर नष्ट करा दिया। वहीं कब्जा मुक्त भूमि पर फिर से कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

“पानीपत खटीमा हाईवे का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। गांव शेनगर में दस और दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। वहीं शेरनगर में कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा हुआ हुआ था। इसमें से कुछ भूमि बंजर भी है। उक्त भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है।”



विक्रम सैनी की सजा पर रोक वाली अपील हाई कोर्ट में खारिज


इलाहाबाद। हाई कोर्ट ने चर्चित मुजफ्फरनगर दंगे में आरोपी सजायाफ्ता भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने अपील तय होने तक दो वर्ष की सजा निलंबित रखने की मांग में दाखिल अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि सजा रेयर आप रेयरेस्ट केस में निलंबित की जा सकती है।सजा निलंबित रखने का कोई वैध आधार नहीं। याची की अयोग्यता बरकरार रहेगी।

कोर्ट ने कहा- उनके कृत्य से स्वस्थ लोकतंत्र के मूल्यों को भी नुकसान पहुंचा : पूर्व विधायक विक्रम सैनी को घातक हथियार से लैस भीड़ द्वारा दूसरों के जीवन सुरक्षा को खतरे में डालने, लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, आपराधिक बल से कानून और व्यवस्था के लिए समस्या पैदा कर शांति भंग करने के इरादे से की गई घटना पर सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा नागरिकों के जीवन को खतरा खड़ा हुआ। उनके कृत्य से स्वस्थ लोकतंत्र के मूल्यों को भी नुकसान पहुंचा।यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने विक्रम सिंह सैनी उर्फ विकार सैनी की अपील पर दाखिल अर्जी को अस्वीकार करते हुए दिया। कोर्ट ने कहा कि याची की सजा को निलंबित करने का कोई आधार नहीं है। सजा विशेष परिस्थितियों में ही निलंबित की जा सकती है।याची की ओर से कहा गया था कि मुजफ्फरनगर में दो हिंदू युवकों की हत्या के बाद कई स्थानों पर दंगे भड़के थे। उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी और विक्रम सैनी भाजपा के कद्दावर नेता थे। इसलिए राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण से झूठा फंसा दिया गया। उनके खिलाफ कोई सीधा साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कराई है और सभी गवाह भी पुलिस के ही है। कोई भी स्वतंत्र साक्षी नहीं है। वह निर्वाचित विधायक है और सजा कायम रहने की स्थिति में उसकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो चुकी है। वह भविष्य में चुनाव भी नहीं लड़ सकेगा। इसलिए अपील तय होने तक सजा निलंबित रखी जाए।विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने मुजफ्फरनगर में दंगे का दोषी करार देते हुए 11 अक्तूबर 2022 को दो-दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद चार नवंबर को सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। इस सीट पर उपचुनाव होना है। इस दौरान स्पेशल कोर्ट ने सजा के बाद अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्होंने सजा के खिलाफ अपील दाखिल करने के साथ ही हाई कोर्ट से नियमित जमानत दिए जाने की मांग की थी जिसे हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

गायत्री ज्वेलर्स परिवार द्वारा किया गया खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन 



मुजफ्फरनगर । गायत्री ज्वेलर्स परिवार द्वारा टाउन हॉल मैदान में श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया 

जिसमें श्याम बाबा का भव्य श्रंगार इत्र वर्षा पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे

 सभी भक्तों को  सुरेश गुप्ता पहाड़गंज वालों का सानिध्य प्राप्त हुआ*

आमंत्रित कलाकार मुजफ्फरनगर से *भजन गायक अर्पित गोयल* फतेहाबाद से *मशहूर भजन प्रवाहिका परविंदर पलक कोलकाता से श्याम बाबा के अनन्य भक्त संजय मित्तल  द्वारा भजन वर्षा कर बाबा को खूब रिझाया

संजय मित्तल जी ने पंडाल में अपने भजनों की वर्षा कर भक्तों को नाचने झूमने पर विवश कर दिया

संकीर्तन में आए हुए सभी श्याम प्रेमियों ने श्याम रसोई मैं बाबा का अमृत मय प्रसाद ग्रहण किया ।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कुलदीप गोयल, टी आर न्यूज के एम डी अभिषेक वालिया, विशाल गर्ग, नवनीत गुप्ता आदि का स्वागत किया गया। 

गायत्री परिवार द्वारा हजारों की संख्या में आए हुए श्याम प्रेमियों का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से राकेश गर्ग जी राजीव गर्ग  भव्य गर्ग  रुद्र गर्ग  दर्शन गर्ग  उपस्थित रहे

कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में विशाल गोयल कमल सिंघल विपुल तायल हिमांशु गोयल सोनू गर्ग सचिन सिंघल नवनीत कुछल विकास वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा

अयोध्या प्रेस क्लब सिविल लाइन के विरुद्ध किये गए फर्जी मुकदमे के विरुद्ध पूरे प्रदेश  में होगा धरना प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर । अयोध्या प्रेस क्लब सिविल लाइन के विरुद्ध किये गए फर्जी मुकदमे के विरुद्ध पूरे प्रदेश में उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट उप निदेशक सूचना अयोध्या के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेगी ।। उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट मुजफ्फरनगर इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार अयोध्या प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के विरुद्ध दायर मुकदमो को वापिस नही लिया गया तो जिला मुख्यालय पर तानाशाह अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमो की लगातार शिकायते आ रही है जिसे प्रदेश इकाई ने पूरे प्रदेश में जल्द ही जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...