मंगलवार, 22 नवंबर 2022

यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली के माध्यम से आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर  द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली के माध्यम से आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक। सम्बन्धित को यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अवगत कराना है कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 22.11़.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  द्वारा कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाली गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से रवाना होकर प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से नावल्टी चौक से अंसारी रोड होते हुए मदन स्वीटस से रेलवे रोड से रोडवेज बस अडडे से वापस कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर पर समाप्त हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि बाईक रैली का उददेश्य सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाना है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

इस दौरान  द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई कि दुपहिया वाहन चलाते समय 03 सवारी ना बैठांए एवं हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें। बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन न चलांए, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलांए। मालवाहक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, डम्पर, डाला आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित रखें, आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।

स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट  का हुआ शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर । स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मैच चौहान क्रिकेट अकैडमी सहारनपुर और पुलिस क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर अकैडमी को 21 रन से हराया टूर्नामेंट आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया की सहारनपुर की टीम ने टॉस् जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया मुजफ्फरनगर की पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 139 रन पर ऑल आउट हो गई मुजफ्फरनगर के बल्लेबाज जानी ने 34 रन कप्तान मानव राठी ने 19 रन पृथ्वी त्यागी ने 26 रन आयुष ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया सहारनपुर के गेंदबाज केशव अरोरा ने 3 विकेट आकाश, उज्जवल ,गौतम अजय, और उत्तम को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ 140 रनों के आसान से लक्ष्य को मुजफ्फरनगर के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 119 रनों पर ऑल आउट हो गई सहारनपुर के बल्लेबाज संजय और मोहित ने 27,27 रन प्रिंस ने 19 रन बनाए और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका मुजफ्फरनगर के गेंदबाज सिद्धार्थ शशांक मानव को दो-दो विकेट प्राप्त हुए आयुष और अभिषेक को एक-एक विकेट मिला दो बल्लेबाज रन आउट हुए मैच में कप्तान मुजफ्फरनगर के कप्तान मानव राठी 19 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच के अंपायर शादाब और मुनिब स्कोरर मोनू रहे क्रिकेट मैच की उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खतौली विधायक पद के प्रत्याशी मदन भैया व पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार एवं मीरापुर के विधायक चंदन चौहान रहे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आड़ती जिला कोषा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, शमशेर मलिक, युवजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष संदीप धनगर, वरिष्ठ पदाधिकारी बॉबी त्यागी, महेश बंसल, विश्वकर्मा, जावेद आड़ती, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, हाजी इकबाल ,पंकज सैनी, जसवीर राठी, संजय कुमार, फसी अख्तर, गगन, वसीम, मुकेश, वसीम इरफान, इकराम आदि लोग उपस्थित रहे। खेल उत्सव के प्रबंधक समाजवादी पार्टी के निवर्तमान लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी एवं कार्यक्रम के सचिव कुमार गौरव सिद्धार्थ क्रिकेट कोच रहे।

श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में हुआ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम का चयन

 


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के महिला वर्ग की क्रिकेट टीम अंतरमहाविद्यालय महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 सोनाली सिंह, जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ने किया। 

इस अवसर पर महिला वर्ग की क्रिकेट टीम में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, जैन कन्या, मुजफ्फरनगर तथा एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डा0 सोनाली सिंह, जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य अतिथि डा0 अशोक कुमार, निदेशक, श्रीराम कॉलेज, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज, डा0 विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक आईक्यएसी, निशांत कुमार राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा अमरदीप शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक द्वारा विधिवत रूप से किया गया। 

 शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा महिला क्रिकेट अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय हेतु आज क्रिकेट महिला वर्ग का टीम का ट्रायल मैच खेला गया। विश्वविद्यालय चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया । जो मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये दिनांक 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश, शिमला में आयोजिन होने वाली जोनल अंतरविश्वविद्यालय महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। 

श्रीराम कॅालेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराते हुये कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों से आये महिला खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारिफ है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी महिला खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी चयनित खिलाडियांे को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी। 

  इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि का योगदान रहा।

मुजफ्फरनगर में भाजपा के इस पूर्व विधायक के बिगड़े बोल योगी मोदी को बताया बाहुबली


खतौली । विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ी बात कही है पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाहुबली बताया है दरअसल खतौली विधान सभा से पूर्व विधायक विक्रम सैनी को 2013 के दंगे के एक मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी जिसके बाद खतौली में उपचुनाव हो रहा है इस उपचुनाव में जहां एक और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी चुनाव मैदान में है तो वही दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन से पूर्व विधायक मदन भैया मैदान में है मदन भैया को लेकर सोशल मीडिया पर बाहुबली शब्द का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग भी मदन भैया को बाहुबली बता रहे हैं मगर मंगलवार को खतौली में हुए कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बाहुबली बता दिया उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा कर रहे हैं असली बाहुबली मोदी और योगी है जिन से दूसरे देश भी डर रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व विधायक विक्रम सैनी का चुनाव प्रचार के दौरान खतौली क्षेत्र के गांव गंगधारी में विरोध किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले लोग हमेशा उनका विरोध करते आए हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा वह काफी अंतर से चुनाव जीतेंगे

गठबन्धन प्रत्याशी मदन भैया की सभा के दौरान आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता -पदाधिकारी



खतौली।खतौली विधान सभा उपचुनाव में सपा- रालोद  गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया की एक जनसभा के दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारी आपस में अपने अपने वर्चस्व को लेकर भिड़ते नजर आए। मामला इतना तूल पकड़ गया कि  समाजवादी पार्टी के मौजूदा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सहित एक विधायक को सभा बीच में छोड़कर ही बाहर निकलना पड़ा। उक्त पूरे मामले की वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद करेगी कलाल क्षत्रिय महासभा


मुजफ्फरनगर । कलाल क्षत्रिय महासभा अपने समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि समाज में एकजुटता बनाए रखने और एक दूसरे के दुख दर्द में काम आने के लिए सभी लोग कार्य करेंगे। संगठन की एक बैठक रामपुरी में सोनू कलाल के आवास पर हुई। बैठक में हाल ही में हुए कार्यक्रम की समीक्षा के साथ-साथ आय-व्यय के ब्यौरे पर भी चर्चा की गई। कार्यकारिणी की बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों के हित के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इसमें निर्णय लिया गया कि विशेष अवसरों पर समाज के उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने में भी कार्यकारिणी मदद करेगी जिन्हें इसकी आवश्यकता है। इसके साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज के सभी वर्गों को एकजुट रखकर संगठन को मजबूत बनाने पर भी विचार किया गया। बैठक में तमाम वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कार्यकारिणी की नियमित बैठक हुआ करेगी जिसमें सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ-साथ आगे के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थापक विजय कलाल, महामंत्री ऋषिराज वालिया, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह कलाल, शैलेंद्र कलाल, सोनू कलाल, राकेश कलाल, योगेश कलाल, संजीव कलाल, राजीव कलाल, अवनीश कलाल, केतन कलाल, नानक चंद वालिया, विकास कलाल, प्रवेश कलाल, रोहताश कलाल और संजय कलाल मौजूद रहे।

भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन जेल भेजे गए



मुज़फ्फरनगर। वर्ष 2002 के 20 साल पुराने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील दर्शन को आज कोर्ट ने पेशी के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले लगभग एक दर्जन अभियुक्त जेल जा चुके हैं। 

आपको बता दें कि वर्ष 2002 में दशहरे की शाम श्रीराम शोभायात्रा में बकरा मार्केट मस्जिद के सामने दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद जमकर संघर्ष हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर 147, 148, 149, 307 341, 427, 353 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसी मामले में मंगलवार को भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन को जेल जाना पडा है। इससे पहले भी सुनील दर्शन कवाल दंगे में भी जेल जा चुके हैं।।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...