मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली के माध्यम से आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक। सम्बन्धित को यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
अवगत कराना है कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 22.11़.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाली गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से रवाना होकर प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से नावल्टी चौक से अंसारी रोड होते हुए मदन स्वीटस से रेलवे रोड से रोडवेज बस अडडे से वापस कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर पर समाप्त हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि बाईक रैली का उददेश्य सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाना है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इस दौरान द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई कि दुपहिया वाहन चलाते समय 03 सवारी ना बैठांए एवं हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें। बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन न चलांए, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलांए। मालवाहक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, डम्पर, डाला आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित रखें, आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।