सोमवार, 21 नवंबर 2022

खतौली उपचुनाव : जानिए किसको मिला क्या चुनाव चिन्ह

 खतौली


। उप चुनाव को लेकर 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सोमवार को रिटर्निंग आफिसर जीत सिंह राय की देखरेख में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। नाम वापसी के लिए साय तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया। लेकिन चुनावी मैदान से किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया है। अब 14 प्रत्याशियों के बीच खतौली उप चुनाव होगा। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। सभी प्रत्याशी 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है। शाम पंच बजे तक कोई प्रचार नहीं किया जाएगा। वही 5 दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन खतौली उप चुनाव को शांति पूर्ण तरह से कराने के लिए जुट गया है।


खतौली उप चुनाव में खडे प्रत्याशी व उन्हें मिले चुनाव चिन्ह की सूची

प्रत्याशी का नाम  - पार्टी चुनाव - चिन्ह


राजकुमारी सैनी भाजपा कमल का फूल

मदन भैया रालोद नल

प्रदीप कुमार निर्दलीय बिजली का खम्बा

रमेश चन्द प्रजापति भागीदारी फुटबाल

सुरेशवती निर्दलीय बासुरी

वकार अजहर निर्दलीय चारपाई

प्रमोद आर्य निर्दलीय टेलीफोन

संजीव कुमार निर्दलीय हेलीकाप्टर

निर्मल प्रताप सिंह निर्दलीय ट्रक

यशपाल सिंह निर्दलीय नाव

मो. युसुफ अधिकार सेना गन्ना किसान

संतोष निर्दलीय डीजल पम्प

सुदेश कश्यप निर्दलीय आटो रिक्शा

यजपाल सिंह राठी निर्दलीय टेलीविजन





मुजफ्फरनगर में भाजपा के फर्जी नेता की गाड़ी सीज


 मुजफ्फरनगर। हूटर बजाकर सत्ता का रौब गालिब करने वाले फर्जी नेता की कार पर कार्रवाई करने का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा का झंडा व स्टीकर लगी सफारी गाडी में बैठे कथित नेता की कार को कागजात न होने पर पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा में रविवार की शाम पुलिस चैकिंग अभियान चलाए हुई थी। अनावश्यक रूप से हूटर बजाने वाली कार को रूकने का इशारा पुलिस ने किया तो चालक मुजम्मिल निवासी टंढेडा ने रौब गालिब करने का प्रयास किया। सफारी कार पर भाजपा का झंडा व भाजपा युवा मोर्चा का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने रौब गालिब करने वाले नेता मुजम्मिल के बारे में जानकारी की गयी तो पार्टी से उसका कोई सम्बंध नहीं मिला। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कागजात न होने पर कार को सीज करने की कार्रवाई की गयी है। बेहडा सादात मण्डल अध्यक्ष दिनेश सैनी ने बताया कि मुजम्मिल नाम का कोई कार्यकर्ता पार्टी में नहीं है। कार व मुजम्मिल से पार्टी का कोई सम्बंध नहीं है।

चुनाव प्रचार में क्या कह गए जयंत चौधरी, जानिए आप भी


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए कमर कस ली है जिसके चलते राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पिछले 2 दिनों से ताबड़तोड़ चुनावी नुक्कड़ सभा कर रहे हैं जिसमें आज दूसरे दिन जयंत चौधरी ने मुस्लिम बाहुल्य गांव फुलत से नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ किया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार किसान मजदूर और विकास के नाम पर कोई बात नहीं करती है उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल संदेश देने का चुनाव है इधर आप राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को जिताने का काम करोगे तो उधर सरकार गन्ने का भाव घोषित करेगी और गन्ने का भाव जरूर बढ़ाएगी यह चुनाव सरकार गिराने या बनाने का नहीं है लेकिन जब तक क्षेत्र की जनता सरकार को यह संदेश नहीं देगी कि सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है सरकार को कैसे समझ आएगा कि किसान नाराज है उन्होंने कहा कि हम किसानों के नाम पर किसानों की समस्याओं फसल का वाजिब दाम और मजदूर की पुष्टि के लिए वोट मांग रहे हैं उन्होंने फूलत गांव में मुस्लिमों के बीच कहा कि इस देश पर आपका भी उतना ही अधिकार है और तुम्हारी अगली पीढ़ी उन्नति के रास्ते पर चल रही है केवल आप लोगों को टारगेट किया जा रहा है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप डटकर मुकाबला करोगे ऐसे लोगों से डरे नहीं

जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर से नहीं चलती जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने नए भारत में बुलडोजर को चुनावी सिंबल बना कर रखा है वह ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि बुलडोजर से सरकार नहीं चलती सरकार कानून से चलती है लोकतंत्र से चलती है



श्रीराम कॉलेज की इन छात्राओं ने किया कमाल

 


मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट सूची में श्रीराम कॉलेज की बायोसाइंस विभाग की दो छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कर श्रीराम कॉलेज एवं जनपद का नाम रोशन किया। चौ0 चरण विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा जाहनवी दहिया ने (87.16 प्रतिशत), एवं एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्रा वंशिका (86.20 प्रतिशत), ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने की सूची में नाम दर्ज कराया। इन छात्राओं को आगामी 15 दिसम्बर को विश्वविद्यालय में आोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में उ0प्र0 के राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अभी तक की मेरिट सूची में टॉपर्स के अतिरिक्त बायोसाइसं विभाग की एमएससी (बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा दिव्या रघुवंशी ने 85.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूची में तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। 

आपकों ज्ञात हो कि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अभी तक की मेरिट सूची के अनुसार श्रीराम कॉलेज के 08 विद्यार्थियो ने स्वर्ण पदक की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें ललित कला विभाग में एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत) और एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88 प्रतिशत), एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना(86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), अंक प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियांे को 15 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होने वाले 34 वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। 

इसके अतिरिक्त श्रीराम कॉलेज के अलग-अलग संकाय के 19 विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज किया है। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शौक्षिक संसाधन एवं सुविधाओं के साथ-साथ लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। ग्रामीण परिवेश एवं सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास करने वाले परिवार से संबद्ध एमएससी (बायोटैक) की यूनिवर्सिटी टॉपर जाहनवी दहीया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महाविद्यालय की लाइब्रेरी में विषय से संबंधित विश्व के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव हो पाई है। उसने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षे़़त्र में अपना करियर बनाना चाहती है। एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी ) की विश्वविद्यालय टॉपर वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया।  वहीं पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दिव्या रघुवंशी ने विभाग द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया। 

इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने 15 दिसम्बर को होने वाले प्रस्तावित 34वंे दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक के लिए अलग-अलग संकाय से चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल जी से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णीम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता का आशीर्वाद एवं सहयोग तो महत्वपूर्ण रहा ही है साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ की जाने वाली कड़ी मेहनत एवं मार्गदर्शन भी बहुमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होता है।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षे़़त्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर श्रीराम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। 

बायोसांइस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी ने कहा कि बायोसांइस विभाग पिछले कई वर्षो से निरंतर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जो हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके लिए विद्यार्थी एवं प्रवक्ता बधाई के पात्र हैं।

मां बाप ही निकले आयुषी के कातिल, गिरफ्तार


नई दिल्ली। दो दिन पहले यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सूटकेस में युवती का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मथुरा पुलिस ने आज सोमवार को बेटी आयुषी के कत्ल के आरोप में माता-पिता को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर छत्रपाल नाम के शख्स से शादी कर ली थी।

दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलड़बंद निवासी आयुषी यादव को 17 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे उसके पिता नितेश और मां ब्रजबाला ने मिलकर मार दिया था। हत्या के बाद घर में ही उसका शव रखे गए। शव ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन सुबह पांच बजे ट्राली बैग में शव रखकर दोनों कार से मथुरा के लिए निकली। दंपती ने मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे से आए थे। राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ट्राली बैग फेंकने के बाद एक्सप्रेस वे से होकर लौट गए। जब दंपती मथुरा आ रहे थे, तो पिता कार चला रहा था और मां ट्राली बैग के साथ पीछे बैठी थी, जबकि लौटते समय मां आगे की सीट पर बैठ गई। पुलिस ने दंपती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि दोनों ने घटना स्वीकार कर ली है।

मुठभेड़ में दो सगे भाई मारे गए


लखनऊ। दरोगा पर जानलेवा हमला कर पिस्टल लूटने वाले दो सगे भाईयो को आज तड़के यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि उनका तीसरा भाई मौके से फरार हो गया है। बिहार के रहने वाले इन तीनो भाइयों को कुख्यात बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीनों पिछले दिनों ही बिहार की पटना जेल से फरार हो गए थे। गौरतलब है कि वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में लक्सा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय पर कुछ दिन पहले जानलेवा हमला कर बदमाशों ने उनकी पिस्टल लूट ली थी। बदमाशों की इस दुस्साहसिक घटना के बाद वाराणसी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। आज अल सुबह वाराणसी क्राइम ब्रांच और थाना बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली कि रिंग रोड के पास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल शिव बाबू घायल हो गए। बदमाशों की तरफ से चलाई जा रही गोली के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों बदमाशों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन बदमाशों के पास से सब इंस्पेक्टर की लूटी गई 9 एमएम की पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बबुआ सिंह व मनीष सिंह पुत्रगण शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहिद्दीनपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि यह बदमाश दोनों सगे भाई हैं जबकि तीसरा फरार बदमाश लल्लन सिंह भी इन्हीं दोनों का भाई है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीनों पिछले दिनों ही बिहार की पटना जेल से फरार हो गए थे।

दरोगा की आत्महत्या में मुजफ्फरनगर की महिला सिपाही की गिरफ्तारी की तैयारी


 कानपुर। उपनिरीक्षक अनूप सिंह की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही क्राइम बांच  अब मुजफ्फरनगर निवासी आरोपित महिला सिपाही की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। उसका अवकाश निरस्त कर दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम उसके गृह जनपद जाने की तैयारी में है।

फजलगंज थाना में तैनात रहे उपनिरीक्षक अनूप सिंह ने 10 नवम्बर को जहर खा लिया और उसकी उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद उपनिरीक्षक की पत्नी पूनम ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मृत उपनिरीक्षक अनूप की पत्नी पूनम ने दावा किया था कि महिला सिपाही से अनूप के संबंध थे। वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। विरोध पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी वजह से तंग होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने महिला सिपाही पर खुदकुशी के लिए मजबूर करना की धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दरोगा की मौत के बाद महिला सिपाही 10 दिन का अवकाश लेकर घर चली गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके अवकाश को निरस्त कर दिया गया। महिला सिपाही मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...