सोमवार, 21 नवंबर 2022
भीषण भूंकप से हिला इंडोनेशिया, 20 मरे सैंकडों घायल
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में 5.6 तीव्रता के भूकंप से 20 लोगों की जान चली गई। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सियांजुर के प्रशासन के प्रमुख हरमन सुहरमन ने बताया कि अभी मुझे जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से सिर्फ एक ही अस्पताल में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है। ज्यादातर को इमारतों में फंसने के कारण फ्रैक्चर हुआ है। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 21 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष् (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वादशी सुबह 10:07 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 12:14 तक तत्पश्चात स्वाती*
🌤️ *योग - आयुष्मान रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:16 से सुबह 09:39 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:54*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- सोमप्रदोष व्रत*
सोमवार के दिन
दही, सफेद कपड़ा, चीनी और दूध दान करने से शिव भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं. सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से सारी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है. चंद्रदोष का प्रभाव खत्म करने के लिए भी सोमवार का दिन बहुत शुभ होता है. इसके लिए सोमवार के दिन चंदन का टीका लगाना चाहिए और सफेद कपड़े पहनने चाहिए.
यदि कोई श्रद्धालु नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके शिव मंत्र 'ऊं नम: शिवाय' का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं
कड़ी मेहनत करने के बाद भी यदि आपको धन की कमी या फिर गरीबी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। ये आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *22 नवम्बर 2022 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 22 नवम्बर, सोमवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपके गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और विद्यार्थी करियर में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आप धर्म कर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने ऊपर अधिक विश्वास रखना होगा। आपको आज कोई हाथ पैरों में दर्द अथवा कमजोरी आदि की शिकायत हो सकती है। व्यापार में आप लोगों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। आपको कोई अच्छा लाभ भी मिल सकता है। जो लोग बिजनेस के साथ-साथ किसी और काम में भी हाथ आजमाना चाहते हैं,तो उनकी इच्छा भी पूरी होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय के नए नए स्त्रोत लेकर आएगा। आपको अपनी संतान की समस्याओं के समाधान के लिए परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बात करनी होगी। आप आलस्य दिखाकर अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं,जो आपके लिए समस्या बनेंगे। आप आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों के कामों में भी हाथ डालेंगे। आप किसी नई वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे और वह सही है गलत की समझ नहीं कर पाएंगे,जिससे उन्हें कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत कराना अच्छा रहेगा। यदि आपने पहले कोई प्रॉपर्टी में निवेश किया था,तो आज आपको उससे अच्छा लाभ मिल सकता है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नीति व नियमों का पालन करें,नहीं तो कोई गड़बड़ हो सकती है। आपको आज कार्यक्षेत्र में क्रोध करने से बचना होगा,नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती हैं। माता-पिता से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बनाएंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा। आप घर परिवार में यदि बड़ों की सलाह मानकर चलेंगे,तो इससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम दिया जाए तो आपको उसे अच्छे से निभाना होगा। आपके कोई छुपा हुआ राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। यदि आप जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे,तो उसमें आज सुधार होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। आप अपने बिजनेस के कुछ योजनाओं की फिर से शुरुआत कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी पुराने लेन-देन को चुकता करना होगा,नहीं तो कोई आपसे अपना धन वापस मांगने आ सकता है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं,लेकिन आपको अधिक व्यय करने से बचना होगा। आप यदि विदेशों से किसी व्यापार की योजना बनाएंगे,आपकी वह इच्छा पूरी अवश्य होगी और आप अपने स्वास्थ्य में चल रही गिरावट के कारण थोड़ा परेशान तो रहेंगे,लेकिन फिर भी आप अपने कामों को समय रहते पूरा कर पाएंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है और घर परिवार में खुशियां रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल सकता है। यदि आपको कोई पेट संबंधी समस्या है,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको व्यवसाय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है और आपको धोखा दे सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी धार्मिक गतिविधियों में भी पूरी रुचि रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा व मौज-मस्ती के चक्कर में व अपनी पढ़ाई से ध्यान हटा सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र की कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं को फिर से शुरू करके अच्छा धन कमाने का मौका मिलेगा और आप किसी के बहकावे में ना आए,नहीं तो वह आपका धन कोई किसी गलत जगह लगवा सकते हैं। मार्केटिंग संबंधी कार्य पर आपको अधिक ध्यान देना आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को कोई उपहार मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन के लेन-देन के लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको काम की अधिकता होने के कारण थकान और कमजोरी का अनुभव होगा। घर परिवार में चल रही समस्या को आप मिल बैठकर ही सुलझाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि किसी बाहरी व्यक्ति को कोई बात बताई,तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आपके प्रताप व प्रभाव में वृद्धि होने से आप परेशान रहेंगे। आपको लोगों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने काम पर ध्यान लगाएं। आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं,जो आपको परेशान करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए रास्ते खोलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपको अपने अंदर आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा व ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी,जिससे आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई परिचित आपके घर दावत पर आ सकता है,लेकिन परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है,फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे व किसी पार्टी में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपको व्यवसाय में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे हैं,तो वह सुलझ सकता है। धन के मामले में आज दिन का अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा नाम व शोहरत कमा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके मनचाहे कामों के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। अगर आपको किसी काम के लिए यात्रा पर जाना पड़े,तो उसमें अपने सामानों की सुरक्षा रखें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपसी लड़ाई झगड़े के बाद अकेलापन महसूस करेंगे। आपको घर परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। नए निवेश की योजना बना रहे लोगों को आज सावधान रहना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आप जिन कामों के पूरे न होने के कारण परेशान थे,आप अपने सभी कामों को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे,लेकिन आपको अपनी ऊर्जा को गलत कामों में लगाने से बचना होगा। युवाओं को कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना होगा,तभी आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या चल रही है,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। संतान से संबंधित समस्याओं को आप उनसे बातचीत करके सुलझने में कामयाब रहेंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे।
मुजफ्फरनगर में किस निकाय में कितने वोटर
मुजफ्फरनगर । जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में सीमा विस्तार के बाद वोटरों की संख्या चार लाख आठ हजार 397 हो गई है। खतौली में अब 62 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह चरथावल में अब मतदाताओं की संख्या 18476, पुरकाजी में 22474 हो गई है। जानसठ में इस बार 17708, मीरापुर में 24026, भौकरहेडी में 15341 मतदाता है। बुढाना में 32637, शाहपुर में 18782, सिसौली में 12739 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
निकाय वार्ड मतदाता
वार्ड मतदाता
मुजफ्फरनगर 55 408397
चरथावल 14 18476
पुरकाजी 15 22474
खतौली 25 62400
जानसठ 14 17708
मीरापुर 16 24026
भोकरहेड़ी 13 15341
बुढ़ाना 17 32637
शाहपुर 13 18782
सिसौली 13 12739
कुल 195 632980
सीमा विस्तार के बाद मुजफ्फरनगर नगर पालिका में बूथों की संख्या 311 से बढ़कर 441 हो गई है। चरथावल में 25, पुरकाजी में 26 बूथ बनाए गए हैं। खतौली में 68, जानसठ में 23, मीरापुर में 31, भोकरहेड़ी में 16, बुढ़ाना में 36, शाहपुर में 22 और सिसौली में 14 बूथों पर वोट पड़ेंगे।
जिले की दस निकायों में इस बार 40 हजार वोट बढ़े हैं। सीमा विस्तार से अलग पुराने परिसीमन के हिसाब से 2017 में चार लाख 58 हजार 119 वोटर थे। इस बार चार लाख 98 हजार 196 मतदाता हो गए हैं।
पलक झपकते ही बिछ गई लाशें, 8 बच्चों समेत 10 की मौत
वैशाली । रविवार रात 9 बजे सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया, इसमें 10 की मौत हो गई और 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग एक शादी समारोह से खाना खाकर पैदल वापस लौट रहे थे।
बिहार के विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में रविवार को झूले का एक हिस्सा टूटकर हाइटेंशन तार पर जा गिरा। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की स्थिति गंभीर है। उसे पटना रेफर किया गया है। पांच लोगों का सोनपुर में इलाज चल रहा है। संडे की वजह से मेले में काफी भीड़ जुटी थी।
आशिक मिजाज धर्म गुरु अदनान को मिली 8,658 साल की सजा
1,000 गर्लफ्रेंड्स बनाईं, 300 किताबें लिखी
नई दिल्ली। तुर्की के कथित धर्मगुरु अदनान को तुर्की की अदालत ने 8,658 साल की सजा सुनाई है।
अदनान ओक्तार तुर्की में एक धर्म गुरु के रूप में चर्चित है, जो टीवी पर इस्लामिक और रूढ़िवादी मूल्यों की शिक्षा देता था। अदनान खुद मॉडर्न ड्रेस पहनता था और टीवी पर कम कपड़े पहने हुई लड़कियों के साथ घिरा नजर आता था।
अदनान ने 1980 में धार्मिक स्पीकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। कई सालों तक धार्मिक उपदेश देने के बाद अदनान ने अदनानसिलर नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन बनाया। इसका मकसद मुस्लिम स्कॉलर सैद नुरसी के धार्मिक विचारों को लोगों तक पहुंचाना था। सैद नुरसी इस्लाम को साइंस के साथ मिलाकर आगे बढ़ाने के पक्ष में थे। सैद नुरसी के इन विचारों से तुर्की में नया इस्लामिक मूवमेंट आया और कई लोग इस संगठन से जुड़ते चले गए।
अदनान ओक्तार हारून याह्या के नाम से इस्लामिक मूल्यों पर 300 से ज्यादा किताबें लिख चुका है। अदनान ने 1990 में साइंस रिसर्च फाउंडेशन की शुरुआत की। उसने डिजाइनर्स से लड़कियों के लिए मॉडर्न इस्लामिक कपड़े बनवाए और अपना बिजनेस शुरू किया।
2011 में अदनान ने कहा कि कुरान में हिजाब का कहीं जिक्र नहीं है। तुर्की को औरतों के बालों से आगे बढ़ना चाहिए और मॉडर्न कपड़ों को भी स्वीकार करना चाहिए। इससे प्रभावित होकर पढ़ी-लिखी और अमीर लड़कियां भी अदनान के साथ जुड़ गईं।
रविवार, 20 नवंबर 2022
खतौली उपचुनाव : त्यागी समाज के चर्चित चेहरे श्रीकांत त्यागी की एंट्री, भाजपा के विरोध में करेंगे प्रचार
मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा में विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खतौली विधान सभा में 5 दिसंबर उपचुनाव होना तय हुआ है जिसके चलते खतौली विधान सभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल से मदन भैया को प्रत्याशी घोषित किया गया और भाजपा से निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की धर्मपत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी घोषित किया गया। वहीं त्यागी समाज में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर काफी रोष है और खतौली विधानसभा उपचुनाव में अब त्यागी समाज के चर्चित चेहरे श्रीकांत त्यागी की एंट्री हो चुकी है जिसके चलते उपचुनाव और भी दिलचस्प हो चुका है। श्रीकांत त्यागी खतौली विधानसभा में जगह-जगह जाकर भाजपा प्रत्याशी के विरोध में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
श्रीकांत त्यागी ने भाजपा पर त्यागी समाज के साथ हो रहे शोषण व झूठे मुकदमों को लेकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में त्यागी समाज ने ऐतिहासिक सरकार बनाने का काम किया, 2017 और 2022 में उसका परिणाम त्यागी समाज को यह मिला कि त्यागी समाज के बच्चों पर झूठे मुकदमें किए गए और गैंगस्टर और प्रायोजित ढंग से झूठे मुकदमें लगाकर फंसाने का काम किया उसमें कोई न्यायिक जांच नहीं हुई। उसी क्रम में 21 अगस्त को गौतमबुद्धनगर की धरती पर भारतीय जनता पार्टी रैली को दरकिनार कर दिया। मेरठ कमिश्नरी पर 52 दिन के धरने की सुनवाई भारतीय जनता पार्टी नहीं की और अभी तक भी मुकदमे वापस नहीं हुए। उन्होंने कहा कि किस मुंह से भारतीय जनता पार्टी के लोग समाज से वोट मांगेंगे। त्यागी समाज की इसी विषय को लेकर चर्चा हुई। जिसका त्यागी समाज खुलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का यह निर्णय हुआ है कि भारतीय पार्टी के सामने जो भी मजबूत प्रत्याशी होगा उसको जिताने का कार्य किया जाएगा।
बुखार का प्रकोप : 12 वर्षीय छात्र की मौत, परिवार में कोहराम
मुजफ्फरनगर। मीरापुर के एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र की रहस्यमयी बुखार के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।छात्र पिछले एक माह से रहस्यमयी बुखार की चपेट में था बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मीरापुर क्षेत्र में बुखार का प्रकोप
लगातार बढ़ता जा रहा है।निजी अस्पतालों ,प्राइवेट डॉक्टरों व सरकारी अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है।प्रतिदिन बच्चें, युवा,व बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष बुखार की चपेट में आ रहे है।इसके बावजूद चिकित्सा विभाग पूरी तरह लापहरवाह नजर आ रहा है।पीएचसी से ज्यादातर समय चिकित्सक गायब रहते है।जिसके चलते मीरापुर क्षेत्र में अचानक बुखार की चपेट में आने से एक सप्ताह में दूसरी मौत हुई है।कस्बें के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी नुसरत का 12 वर्षीय पुत्र तल्हा मीरापुर के ही श्री राम पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था तल्हा को करीब एक माह पूर्व बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसके बाद परिजनों ने उसे पहले मीरापुर एक चिकित्सक के यहाँ उपचार दिलाया किन्तु यहाँ से आराम नहीं लगने पर परिजनों ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया किन्तु यहाँ भी कई दिन भर्ती रहने के बाद जब बच्चें तल्हा को आराम नहीं लगा तो परिजनों ने दिल्ली एम्स में उसे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान तल्हा की रविवार की सुबह मौत हो गई।बच्चें की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि मीरापुर क्षेत्र में बुखार के चलते पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी मौत हुई है करीब सात दिन पूर्व कुतुबपुर निवासी युवा उधोगपति समाजसेवी सतेन्द्र गुर्जर की भी बुखार से मौत हो चुकी है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...