रविवार, 20 नवंबर 2022

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ में एक सेमिनार का आयोजन


 मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज की इकाई श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विशय था ‘‘भारत में किशोर न्याय एवं बाल कानून‘‘ इस सेमिनार की अध्यक्षता सुरेन्द्र मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता, महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसी अन्सारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, अध्यक्ष जिला बार संघ मुजफ्फरनगर रहे। इस अवसर पर पंकज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य आई एम एस आॅफ लाॅ, नोएडा रहे। सर्वप्रथम महाविद्यालय की परम्परानुसार कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद फलोें का गुलदस्ता भेंट कर गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्राचार्या डाॅ पूनम शर्मा ने कार्यक्रम के उददेष्य को बताया और अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डाॅ. रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य आई एम एस आॅफ लाॅ, नोएडा ने सेमिनार के विष्य के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि समाज में ऐसा सुधार किया जाये, हम सभी को अपने व्यवहार में आचार में सुधार करना होगा, जिससे समाज में संदेश जाये। जिससे बालको को अपराध करने से विरत किया जा सके। और सुधार के लिए किसी कानून की आवष्यकता ना पड़े। इसके उपरान्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पी.पी.टी के माध्यम से अपने विचारों को प्रकट किया। मुख्य अतिथि वसी अन्सारी अध्यक्ष जिला बार संघ ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने दायित्वों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सभी को विधि के दायरे में रहकर काम करना चाहिए और अपने समाज, परिवार, सहपाठियों व देश के लिए सोचना चाहिए। इन सब से ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक, महासचिव जिला बार संघ ने सभी विद्यार्थियों को आर्शिवचन कहे और विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किशोर न्याय के दो पहलू है- पहला .. पारिवारिक और दूसरा ... सामाजिक और उन्होने कहा कि हमें किशोर न्याय के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना चाहिएं।

इसके उपरान्त श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ पे्ररणा मित्तल ने कहा कि हमें अपने परिवार में बच्चों को उचित स्थान देना चाहिए तथा बच्चों केा अपने माता पिता अपनी प्रत्येक समस्याओं से अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राम मनु प्रताप सिंह ने किया। श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्राचार्या डाॅ पूनम शर्मा ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्ताओं संजीव तोमर, सोनिया गौड,, कु0 सबिया खान, कु0 राखी, कु0 रेखा, कु0 अनु चैधरी एवं विनय तिवारी व त्रिलोक चन्द का सहयोग रहा।

खतौली उपचुनाव में भाजपा झोंकेगी ताकत

 मुजफ्फरनगर। खतौली


विधानसभा में चल रहे हो चुनाव के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लगातार जनपद के दौरे पर रहेंगे, वही मंत्रियों को भी खतौली विधानसभा के उपचुनाव में अपनी ताकत झोंकने के लिए लगा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अन्य सभी मंत्रियों को हाईकमान द्वारा खतौली में चल रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए लगा दिया गया है, वही बात करें 26 नवंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 28 नवंबर को प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, 29 और 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और वही 2 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनपद में दौरे पर रहेंगे।

इंद्रेश जी द्वारा तवांग यात्रा का शुभारंभ


गुवाहाटी। भारत तिब्बत सहयोग मंच मंच पिछले 11 वर्षों से तवांग यात्रा का आयोजन माननीय श्री इंद्रेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रचारक एवं संस्थापक द्वारा किया जा रहा है इस वर्ष भी गुवाहाटी से इस यात्रा का शुभारंभ इन्द्रेश जी,  महामंडलेश्वर यतेन्द्र नंद गिरी जी, पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री, प्रमोद गोयल राष्ट्रीय मंत्री, कपिल त्यागी प्रांत महामंत्री मेरठ एवम विजय वर्मा जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर के द्वारा भारत एवं तिब्बत का झंडा लहराकर कर शुरू किया गया जिसमें लगभग 300 लोग बॉर्डर पर जाकर चीन को एक संदेश देंगे कि अपनी गिद्ध दृष्टि को भारत पर ना डालें और तिब्बत को जल्द से जल्द आजाद करें । यह यात्रा का मुख्य उद्देश्य तिब्बत को चीन से आजाद कराना है और साथ ही साथ हमारे आराध्य भगवान शंकर जी का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत को भी चीन से मुक्त कराना है, भारत की सुरक्षा हेतु तिब्बत का आजाद होना अति आवश्यक है जिससे कि चीन की गिद्ध दृष्टि से भारत की सीमाओं को बचाया जा सके।

 इस कार्यक्रम में वैध टेक बल्लभ, राजेंद्र कुमार, राजीव मोहन गुप्ता, सतपाल ढल, मनोज श्रीवास्तव, अनिता,  एवं भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से लोग उपस्थित थे जिन्होंने भारत माता की जय वंदे मातरम भारत भाई भाई के नारे लगाकर वहां लोगों में जोश भर दिया और सभी ने उसी जोश के साथ बॉर्डर पर जाने का संकल्प लिया। 

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर गोष्ठी रक्तदान, फल व कम्बल वितरण


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित मीटिंग में 22 नवम्बर को स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

 मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की 22  नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं के सहयोग से सपा कार्यालय पर प्रात:10 बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय जीवन पर विचार गोष्ठी के साथ रक्तदान शिविर व गरीब असहाय लोगों को फल व कम्बलों का वितरण करने के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में खतौली में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

 संचालन कर रहे नि० सपा जिला महासचिव जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं व युवा नेताओं ने जन्मदिन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया।

 रक्तदान शिविर नि० सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गोर एडवोकेट एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी के द्वारा किया जाएगा। मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी पूर्व चेयरमैन यशपाल बालियान, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल. सोमपाल सिंह भाटी, असद पाशा,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता अब्दुल्ला राणा,शौकत अंसारी,ब्रजराज सैनी,साजिद हसन, रविंद्र कुमार एडवोकेट, प्रवीण मलिक,सलीम मलिक, शमशाद अहमद राहुल वर्मा, सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी, नौशाद अली, मुन्ना ककराला,अकरम खान तथा सपा पदाधिकारी रोहन त्यागी, शमशेर मलिक, सत्यवीर प्रजापति, डॉ नरेश विश्वकर्मा, शहजाद मैम्बर,फिरोज अख्तर, उमर खान,पवन पाल, सुमित पंवार बारी, शशांक त्यागी, पंकज सैनी,सचिन पाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमने दंगा मुक्त और विकास युक्त व्यवस्था दी: योगी


सहारनपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब प्रदेश में दंगे नहीं होते, प्रदेश निवशकों को आकर्षित कर रहा है। 

प्रबुद्ध सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सहारनपुर शामली मार्ग लगभग पूरा हो चुका है। सहारनपुर से देहरादून मार्ग 1200 करोड़ रुपये से निर्मित मार्ग देश के बेहतरीन मार्गों के रूप में अपना योगदान दे रहा है। कहा कि सहारनपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। बहुत शीघ्र सहारनपुर के व्यापारियों, नागरिकों को राहत मिली है। 2017 से पहले मुजफ्फरनगर आने में दो घंटे लगते थे। हमने इस पर सात सौ  753 करोड़ रुपये तक किए इस दूरी को कम किया और अब मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की दूरी 45 मिनट की रह गई है। हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया।

प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे। आज वह प्रदेश दंगों से मुक्त हो चुका है, आज उस प्रदेश में क्राइम नहीं है बल्कि इज ऑफ डूइंग बिजनैस के लक्ष्य को प्राप्त करके दुनिया के निवेश को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कहा कि आज तो हमने कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया। लेकिन चुनाव के ठीक पहले जिले में मां शाकंभरी के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी। आज उसका भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है।

भाजपा की प्रदेश में सरकार आते ही नौकरशाही हावी : जयंत चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा में चल रहे उपचुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के लिए जानसठ के वाजिदपुर कव्वाली में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी भाजपा की सरकार आई है तभी नौकरशाही भाजपा के विधायकों एवं मुख्यमंत्री पर हावी हुई है। उनका साफ कहना है कि भाजपा की सरकार आते ही सरकार को चलाने का काम प्रदेश की नौकरशाही करती है, एक और तंज करते हुए कहा कि भाजपा के विधायकों की अब नौकरशाही भी नहीं सुनती। उन्होंने कहा कि अगर हम खतौली चुनाव जीत जाते हैं, तो गन्ने का रेट जरूर बढ़ाएंगे साथ ही उन्होंने बजिदपुर कव्वाली के लोगों से कहा कि आप मदन भैया को जिता कर विधानसभा में पहुंचाएं जिससे हम और मजबूत हो जाएंगे और अपने हक के लिए सरकार से लड़ सकेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने हो या गिराने का नहीं है बल्कि एक संदेश देने का चुनाव है अगर आपने सरकार को अपनी नाराजगी का एहसास करा कर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी को इस चुनाव में जीता दिया तो हो सकता है सरकार आप का सम्मान शुरू कर दें क्योंकि लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया और लगता है कि इस बार भी सरकार गन्ने का भाव नहीं बढ़ाएगी उन्होंने कहा कि सरकार को नेता नहीं चला रहे हैं बल्कि कुछ अधिकारी है जो सरकार को चला रहे हैं जयंत चौधरी ने रविवार को अखलाकपुर, वाजिदपुर कवाली, पिमोड़ा, राटौर, जंधेडी, चितौड़ा , मुबारिकपुर, नंगला मुबारिक , नंगला कबीर, मंदौड़, बेहड़ा अस्सा, सिखेड़ा में नुक्कुड सभाओं में किसानों को संबोधित किया और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे।

इस दौरान मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान, रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, शामली से विधायक प्रशांत चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


खतौली विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने जारी किया वीडियो, राहुल कुटबी के परिवार से माँगी माफी

 



खतौली विधानसभा सीट से रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया द्वारा राहुल कुटबी के संबंध में 2 दिन पहले दिए गए बयान को विरोधियों द्वारा गुमराह करने की साजिश करार देते हुए कहा कि राहुल के विषय में मुझे किसी विरोधी षड्यंत्रकारी द्वारा जान पूछ कर गुमराह करते हुए गलत सूचना दी गई थी। मदन भैया ने अपने जारी बयान में राहुल कुटबी के संबंध में दिए गए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी राहुल कुटबी के परिवार और उसके अभिन्न मित्रों के साथ पूरी सहानुभूति है और रहेगी। षड्यंत्र कर्ताओं के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

-मदन भैया 

प्रत्याशी रालोद सपा गठबंधन,

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...