शनिवार, 19 नवंबर 2022

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 37 विद्यार्थियो का एच0सी0एल0 टैक्नोलॉजीज कम्पनी मे चयन

 


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (मुजफ्फरनगर), में नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं एवं कम्प्यूटर एप्लीेकेशन संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।

 कम्पनी प्रतिनिधि श्री सोनू त्यागी, सीनियर मैनेजर एवं कु0 सर्वदा त्यागी, कु0 रिचा त्यागी एच.आर. रिक्रूटर, कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा का संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, डॉ0 पवन गोयल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

 इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि श्री सोनू त्यागी (सीनियर मैनेजर, कोलेबरा टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0, नोएडा) ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियो को कम्पनी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य सॉफ्टवेअर इंडस्ट्री की मुख्य कम्पनियों (जैसे-एच0सी0एल0 टेक्नोलॉजीज, टी0सी0एस0, विप्रो, ऐसेनचर आदि कम्पनियों) के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करना है। वर्तमान चयन प्रक्रिया प्रतिष्ठित कम्पनी एच0सी0एल0 टैक्नोलॉजीज के लिये की जा रही है। 

 प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में संचार कौशल परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 221 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमे से 117 छात्र/छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये। चयनित हुये 117 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 37 विद्याथियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया। 

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज ट्रैनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें। उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग की सभी शाखाएं एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियो को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार उद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।  

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रैनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 श्री पवन कुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेगें।

 संस्था के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

 कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राठी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के डीन आई0क्यू0ए0सी0 डॉ0 विनीत कुमार शर्मा द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों की शुभकामानाएं दीं।

 कार्यक्रम के समन्वयक श्रीराम कॉलेज से मौ0 यूसुुफ रहे, जिन्होंने मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 पवन गोयल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन कु0 वेणी भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 शुभी वर्मा, इं0 व्योम शर्मा, इं0 अमित कुमार, इं0 विवेक अहलावत एवं बी0टेक की सभी शाखाओं से एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चेकिंग अधिकारियों द्वारा फर्जी दिव्यांग का किया भंडाफोड़




मुजफ्फरनगर । परिवहन निगम के सहायक यातायात निरीक्षक श याकूब अली एवं  के के शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर शामली बाईपास मार्ग पर शामली से आ रही अनुबंधित बस संख्या यूपी 12 टी 1136 का निरीक्षण करते समय एक यात्री  अजय मलिक के पास दिव्यांग का पास था यात्री को देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे यह दिव्यांग नहीं है गहनता से जांच करने पर पाया की यह परिचय पत्र फर्जी है जिसे चेकिंग टीम बस स्टेशन पर मेरे कार्यालय लाई उससे पूछताछ करने पर पता चला कि अश्वनी बालियान नामक व्यक्ति द्वारा 1700 ₹ में दिव्यांग का परिचय पत्र बनाया है उसको भी टेलीफोन कर बस स्टेशन पर बुलवाया गया दोनों की वीडियो बनाई गई वीडियो में  अश्विनी बालियान द्वारा स्वयं स्वीकार किया है कि उसने  अजय मलिक से 1700 ₹ लेकर फर्जी दिव्यांग पास बनाया है जिन्हें वहलना पुलिस चौकी पर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अश्वनी के पास से उसका स्वयं का भी दिव्यांग परिचय पत्र मिला है जबकि वह व्यक्ति भी दिव्यांग नहीं है पुलिस की जांच के बाद ही इस गिरोह का भंडाफोड़ हो सकेगा राजकुमार तोमर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी मुजफ्फरनगर डिपो

बाहुबली महिला से पिटेगा और अपना मुंह लटकाते हुए अपने घर जाएगे : विक्रम सैनी


 मुजफ्फरनगर । भाजपा के पूर्व विधायक ने लोक दल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया पर तंज कसते हुए कहा कि, बाहुबली-बाहुबली का शोर मचा रखा है लेकिन बाहुबली महिला से पिटेगा और अपना मुंह लटकाते हुए अपने घर जाएगे. बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का यह बयान खुब वायरल हो रहा है.

भाजपा कार्यालय के उद्धाटन कार्यक्रम में आए भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जब मैं विधायक था तब मेरी पत्नी ने मुझें भी पीट रखा है. उन्होंने कहा कि बाहुबली-बाहुबली का जो शोर मचा हुआ है ना, ये अपना मुंह लटकाते हुए घर जाएगे. यह महिला से पीटकर जाएगे.

कथा का श्रवण करने के बाद भोग प्रसाद ग्रहण करना अमृत समान: मनीष चौधरी



मुजफ्फरनगर। गांव कूकडा के मौहल्ला शिवनगर चल रही सात दिवसीय स़ंगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया है। कथा का समापन होने पर भंडारा हुआ, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कथा समापन पर होने वाले भंडारे में प्रसाद ग्रहण करना अमृत समान होता है। उन्होंने इतने सुंदर आयोजन पर जैन परिवार को बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों ने माला व पटका पहनाकर भंडारे में स्वागत किया। कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने बताया कि विगत 12 नवंबर से शुरू होकर आज कथा का समापन होने पर भंडारा हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जिन लोगों को अवसर मिला है, वे सौभाग्यशाली है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के उपरांत युधिष्ठिर ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया था। 

कथा के आयोजक धनप्रकाश जैन व समस्त जैन परिवार ने सभी का कथा में पधारने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पर आभार जताया । इस अवसर पर केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, धनप्रकाश जैन, राकेश जैन, स्वराज जैन, अवधेश जैन, रविंद्र जैन, अशोक जैन, बालकृष्ण जैन, स़जय जैन, पंकज जैन, अमित जैन, सियोन जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

चुनाव प्रेक्षक, डीएम व एसएसपी ने दी हिदायत


मुजफ्फरनगर। आज चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए 15-खतौली विधानसभा उपचुनाव के प्रेक्षकों डा0 राज किशन प्रुर्थी, पुलिस प्रेक्षक ओम प्रकाश मीणा, व्यय प्रेक्षक विवेकानन्द, की अध्यक्षता में लोकवाणी सभागार में उपनिर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने हेतु समस्त प्रेक्षकों को कार्यों की जानकारी दी बैठक में अवगत कराया कि जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग , जिला विद्यालय निरीक्षक (अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप) द्वारा अवगत कराया कि स्वीप के कार्यक्रम किए जा रहे हैं सोशल मीडिया से इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है, डी0आई0ओ0एस0/बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रेक्षक को अवगत कराया गया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, अनेक बिंदुओं पर सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहनों के संबंध में पुनः विधिवत रूप से आंकलन कर लिया गया, जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यालय से रूटचार्ट प्राप्त करते हुए भारी/हल्के वाहनों के ईधनों के संबंध में मानक अनुसार तो रूटचार्ट में अंकित दूरी के अनुसार ईधन की खपत सम्बन्धी रजिस्टर तैयार कर लिया जाए, जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डेम्प को समय-समय पर जनपद के संबंधित विभागों द्वारा सूचना प्राप्त करते हुए अपडेट दिया जाए, उपनिर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना/व्यवस्था ससमय कर ली जाए, निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित  ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण करा लिया जाये, कंट्रोल रूम/डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 0131-2433023/1950 शिकायत की सूचना ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके एवं सी-विजिल आदि नेट के माध्यम से व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन उनको निस्तारित एवं सुनिश्चित किया जाये। बिना अनुमति के खतौली विधानसभा में जनसभा न की जाये।

जिला उपनिर्वाचन अधिकारी ने कार्मिक, मतदाता सूचि अपडेट, बैरीकेटिंग, पोस्टल बैलेट, परिवहन, कन्ट्रोल रुम, पार्टी रवानगी आदि को प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया कि सभी नोडल अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे सही ढ़ंग से कराने का प्लान तैयार कर कर ली गई, समस्त विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्ययोजना बना कर कार्य कर रहे हैं भारत उपनिर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी तैयारियां कर ली गई है।       

    उपरोक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विघालय निरीक्षक, 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 हेतु लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में लगा नेत्र चिकित्सा शिविर


मुजफ्फरनगर। आज भारत विकास परिषद मुजफ्फनगर ‘‘दिव्य’’ शाखा द्वारा आयोजित वरदान नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर  किया गया,  जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 68 विद्यार्थियों की आखों में दृस्टि दोष पाया , कैम्प में वरदान नेत्र चिकित्सालय के  अरविन्द सिंघल कैम्प संयोजक,  आकाश कुमार, संजीव कुमार, रोहित सिंघल साथ ही साथ भारत विकास परिषद से अध्यक्ष  सुगन्ध जैन (एडवो0), जिला अध्यक्ष  शशिकांत मित्तल, सचिव  एल0के0 मित्तल, कोषाध्यक्ष  प्रवीण सिंघल, उपाध्यक्ष अनिल गोपाल , महिला संयोजिका आशा जैन का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व प्रबंध रीटा दहिया द्वारा सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया व उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया। विद्यार्थियों को आंखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव दिये गए जिसमें नियमित रूप से आँखों को ताजे पानी से धोना व नियमित आखों के  व्यायाम बताये गये। नेत्र कैम्प में सतकुमार व नितिन बालियान का विशेष सहयोग रहा। 

तेज ठंड के लिए हो जाएं तैयार


मुजफ्फरनगर । पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढने के साथ पारा दस डिग्री तक नीचे आ गया है। 

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 24 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड में और इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह-सुबह ठिठुरन महसूस होने लगी है। साथ ही धुंध की मोटी चादर से विजिबिलिटी दर में भी कमी आई है। माना जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। इससे प्रदूषण भी बढने के आसार हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...