सिसौली।महिला किसान मजदूर पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा की महिलाओं के बिना आंदोलन अधूरा है हमें आंदोलन को सशक्त करने के लिए महिला शक्ति की हमेशा जरूरत रहेगी ।चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग सरकारी किसान संगठनों के संपर्क में है या उनमें सम्मिलित हो गए हैं और जो लोग ऐसे लोगों के संपर्क में है वह तुरंत भारतीय किसान यूनियन को छोड़कर अलग हट जाए ,ऐसे ऐसे दोगले लोगों की संगठन में कतई आवश्यकता नहीं है।
पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और हमने सोचा था कि आज महिलाओं की बातों को सुनेंगे ।आज की पंचायत को महिलाओं ने ऐतिहासिक बना दिया है। इसलिए इस पंचायत के लिए महिला शक्ति को बधाई देते हुए चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार एवं करोड़ों लोगों की निगाह भारतीय किसान यूनियन और किसानों पर है अगर हम मिलजुल कर इनका सामना नहीं करेंगे तो यह हमें निश्चित चोट पहुंचाएंगे।
महिला पंचायत को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका सिंह ने कहा कि देश में सरकार का एक नारा है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ ।लेकिन सरकार बेटियों की सुध नहीं ले रही है ।बेटियों के साथ बलात्कार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं ,लेकिन बेटियों को न्याय नहीं मिलता ।लोअर कोर्ट फांसी की सजा देती है, तो अपर कोर्ट बरी कर देती है। इसलिए बेटियों को बचाना है तो बेटियों के सम्मान को भी बचाना होगा।
श्रीमती अनुकंपा ने कहा कि हमें आने वाले कल के लिए आंदोलन करना होगा ।अपने बच्चों के हक की लड़ाई के लिए लड़ना होगा। हमें पुरुषों के साथ खड़े होकर हर लड़ाई में उनका साथ देना होगा, तभी हम अपने आने वाले भविष्य को सही दिशा दे सकते हैं ।नहीं तो सरकार हमें बर्बाद कर देगी ।किसान आंदोलन के बाद हमने सोचा था कि हम सरकार से जीत गए हैं , तीन कानून वापस हो चुके हैं ,लेकिन सरकार हर दिन एक नया कानून लेकर आती है और जनता पर ठोक दिया जाता है ।हमें एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़नी होगी।
पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती धर्मबीरी देवी शौरम,व संचालन श्रीमती बबली देवी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया।
पंचयात में श्रीमती मंजू देवी टिकैत,श्रीमती सुनीता देवी टिकैत,प्रियंका सिंह हरियाणा,सरपंच कविता सिंह हरियाणा,सोनिया सैनी जिला अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, अनुकम्पा देवी,प्रतिभा सिंह जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर,राखी सिंह जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, सावत्री सिंह जिला अध्यक्ष आगरा,गौरव टिकैत,पवन खटाना,कमल मित्तल, ओमपाल मलिक मौजूद रहे।