शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

सरकारी यूनियन से रिश्ता रखने वाले भाकियू छोड़ दें ः राकेश टिकैत


सिसौली।महिला किसान मजदूर पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा की महिलाओं के बिना आंदोलन अधूरा है हमें आंदोलन को सशक्त करने के लिए महिला शक्ति की हमेशा जरूरत रहेगी ।चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग सरकारी किसान संगठनों के संपर्क में है या उनमें सम्मिलित हो गए हैं और जो लोग ऐसे लोगों के संपर्क में है वह तुरंत भारतीय किसान यूनियन को छोड़कर अलग हट जाए ,ऐसे  ऐसे दोगले लोगों की संगठन में कतई आवश्यकता नहीं है।

पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और हमने सोचा था कि आज महिलाओं की बातों को  सुनेंगे ।आज की पंचायत को महिलाओं ने ऐतिहासिक बना दिया है। इसलिए इस पंचायत के लिए महिला शक्ति को  बधाई देते हुए चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार एवं करोड़ों लोगों की निगाह भारतीय किसान यूनियन और किसानों पर है अगर हम मिलजुल कर इनका सामना नहीं करेंगे तो यह हमें निश्चित चोट पहुंचाएंगे।

महिला पंचायत को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका सिंह ने कहा कि देश में सरकार का एक नारा है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ ।लेकिन सरकार बेटियों की सुध नहीं ले रही है ।बेटियों के साथ बलात्कार  दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं ,लेकिन बेटियों को न्याय नहीं मिलता ।लोअर कोर्ट फांसी की सजा देती है, तो अपर कोर्ट बरी कर देती है। इसलिए बेटियों को बचाना है तो बेटियों के सम्मान को भी बचाना होगा।

श्रीमती अनुकंपा ने कहा कि हमें आने वाले कल के लिए आंदोलन करना होगा ।अपने बच्चों के हक की लड़ाई के लिए लड़ना होगा। हमें पुरुषों के साथ खड़े होकर हर लड़ाई में उनका साथ देना होगा, तभी हम अपने आने वाले भविष्य को सही दिशा दे सकते हैं ।नहीं तो सरकार हमें बर्बाद कर देगी ।किसान आंदोलन के बाद हमने सोचा था कि हम सरकार से जीत गए हैं , तीन कानून वापस हो चुके हैं ,लेकिन सरकार हर दिन एक नया कानून लेकर आती है और जनता पर ठोक दिया जाता है ।हमें एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़नी होगी।

पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती धर्मबीरी देवी शौरम,व संचालन श्रीमती बबली देवी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया।

पंचयात में श्रीमती मंजू देवी टिकैत,श्रीमती सुनीता देवी टिकैत,प्रियंका सिंह हरियाणा,सरपंच कविता सिंह हरियाणा,सोनिया सैनी जिला अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, अनुकम्पा देवी,प्रतिभा सिंह जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर,राखी सिंह जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, सावत्री सिंह जिला अध्यक्ष आगरा,गौरव टिकैत,पवन खटाना,कमल मित्तल, ओमपाल मलिक मौजूद रहे।

ऐसे बाहुबली तो म्हारै हर गली में रहैं: डा संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। खतौली में जीटी रोड स्थित आर्यन बैंक्वेट हाल में हुई नामांकन सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि खतौली और मीरापुर की जनता भारी प्रत्याशी का परिणाम देख चुकी है। यह लोग जीतने के बाद फिर लोगों को ढूंढे भी नहीं मिलते हैं। ऐसे लोगों को बाहुबली कहते हैं, जिनके खिलाफ लूट, चोरी, डकैती, अपहरण और राहजानी के 50 मुकदमे है। इस तरह के बाहुबली तो मुजफ्फरनगर की गलियों में रहते थे। अपराधी प्रवृत्ति के लोग समाज के लिए कैंसर है उनका इलाज प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। कहा कि कुछ लोग चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह चुनाव में कभी भी दागी उम्मीदवार नहीं उतारते थे। बाहुबली लोगों को खतौली और मुजफ्फरनगर की जनता सबक सिखाने का काम करती आई है।

चप्पल में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर जेल पहुंचा वकील गिरफ्तार


मेरठ। चप्पल के सोल में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर बंदी को देने के लिए जेल में आए अधिवक्ता को डिप्टी जेलर ने पकड़ लिया। मेडिकल कालेज थाना पुलिस वकील को गिरफ्तार कर साथ ले गई। डिप्टी जेलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

टीपीनगर निवासी साजन उर्फ लुक्का जेल में बंद है। उसके मुकदमे की पैरवी जागृति विहार निवासी अधिवक्ता अनुज गुप्ता कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर वह जेल में बंद साजन से मिलने गए थे। आरोप है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने बंदी से अपनी चप्पल बदलने का प्रयास किया। वहां मौजूद डिप्टी जेलर अरविंद ने देख लिया और शक के आधार पर चप्पल की जांच की तो सोल में 2400 नशे की गोलिया मिलीं। जेल कर्मचारी अधिवक्ता को पकड़कर बाहर ले गए और मेडिकल कालेज पुलिस को सूचना दी।   

डिप्टी जेलर राकेश वर्मा ने आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि वकील अनुज गुप्ता के खिलाफ नशे की गोली तस्करी करने का मुकदमा (एनडीपीएस) दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को अनुज को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेलर मनीष सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद जांच में और सख्ती की जाएगी।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

जब एक रुपये के 10 हजार सिक्के लेकर पहुँचा निर्दलीय प्रत्याशी

 मुजफ्फरनगर।


खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। इस उपचुनाव में गुरुवार को दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। आज जहां भाजपा ने अपनी ताकत दिखाने में जुटी है वहीं भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिर कर दिया। वहीं भैंसी गांव के समाजसेवी मनीष चौधरी चंदे की रेजगारी लेकर नामांकन करने पहुंचे। 

खतौली के उपचुनाव में दिलचस्प मामला सामने आया है। भैंसी गांव के समाजसेवी मनीष चैधरी ने चंदा एकत्र कर नामांकन फीस जुटाई। उनके पास चंदे के करीब दस हजार रुपये की रेजगारी हो गई।

गरीब सिख बच्चे को होली एंजिल्स स्कूल ने वापस नहीं लिया, सिटी मजिस्ट्रेट ने शीघ्र कार्यवाही का दिया आश्वासन

 


मुजफ्फरनगर। विगत दिनों स्कूल परिसर से बाहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही के साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र देने एवं जिलाधिकारी, एसएसपी तथा अन्य अधिकारियों से अपील करने के बावजूद भी होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा एक छात्र को स्कूल में लेने तथा दूसरे गरीब सिख छात्र को स्कूल से बाहर कर दिये जाने की समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हो पाया है। स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का भविष्य अंधकारमय हो गया है, जिस कारण बच्चे के साथ-साथ उसके माता-पिता काफी तनाव भरा जीवन जी रहे हैं। इस संबंध में वार्ता के बाद 16 नवंबर तक का समय दिया गया था और जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज छात्र ने अपनी माताजी के साथ धरना दिया, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

इस मामले में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल परिसर से बाहर विवाद हो गया था। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच समझौता हो गया था, जिसका लिखित में समझौता भी स्कूल में दाखिल करा दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल ने एक छात्र को तो स्कूल आने की अनुमति दे दी थी, जबकि कक्षा 9-सी के दूसरे गरीब सिख छात्र हर्षदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिया गया था। ढाई माह से स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का जीवन अंधकारमय हो गया है, जिसके चलते उसके माता-पिता भी तनावभरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मनीष चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपील की थी, किन्तु आज तक छात्र हर्षदीप सिंह को स्कूल ने वापस नहीं लिया है। मनीष चौधरी ने कहा कि छात्र हर्षदीप सिंह को वापस स्कूल में लेने के लिये उन्होंने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को 16 नवंबर तक का समय दिया था, और चेतावनी दी थी कि यदि स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस सम्बन्ध में कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो 17 नवम्बर से होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल के बाहर ही सडक पर सामूहिक जनता धरना दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की होगी। 

इसी कडी में में आज छात्र हर्षदीप व उनकी माताजी के साथ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने समाजसेवी टीम समेत धरना शुरू कर दिया। जनपद में धारा 144 लगी होने के कारण धरने पर बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया। धरने पर पुलिस भी पहुंच गई और सब इंस्पेक्टर देवपाल सिंह ने छात्र हर्षदीप सिंह व उनकी माताजी की स्कूल की प्रधानाचार्या से वार्ता कराई, लेकिन कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला, जिसके पश्चात फिर से धरना शुरू हो गया, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, हंसराज कश्यप, फैजूरहमान और छात्र हर्षदीप सिंह की माता व समाजसेवी टीम के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

समाजसेवी टीम व कश्यप समाज ने दी श्रद्धा वाकर को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब को कडी सजा की मांग करते हुए श्रद्धा को समाजसेवी टीम व कश्यप समाज ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। काली नदी के पास महर्षि कश्यप चौक पर श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या विधर्मी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की। इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे कडी सजा मिलनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कश्यप ने कहा कि श्रद्धा वाकर की हत्या हिंदू समाज पर सीधा आघात है, हिंदू समाज की बहू बेटियों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। इसके लिए जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, केपी चौधरी, नरेश कश्यप एडवोकेट, हरगोपाल कश्यप एडवोकेट, भरतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, जल सिंह फौजी, सुरेंद्र कश्यप, योगेंद्र कुमार मुन्ना, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप, पुलकित कश्यप आदि उपस्थित रहे।

भैरव अष्टमी महोत्सव में मां भगवती के जागरण से भक्तों ने की मां भगवती सहित भैरव बाबा की भक्ति

 



मुजफ्फरनगर । भैरव अष्टमी महोत्सव के आखिरी दिन मां भगवती के जागरण से भक्तों ने मां भगवती सहित भैरव बाबा की भक्ति की।

नगर के निकटवर्ती गांव कल्लरपुर कछोली स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव एवं श्री सिद्ध पीठ मंदिर में चल रहे भैरव अष्टमी महोत्सव के दौरान भैरव अष्टमी महोत्सव के आखिरी दिन मां भगवती का जागरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद ऊंटवाल एवं व्यापारी नेता संजय मित्तल मौजूद रहे ।

मंदिर के महंत परम पूज्य गुरु जी ठाकुर नकली सिंह द्वारा सभी को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान मंदिर समिति के ठाकुर रामकुमार, अमित पुंडीर, अभिषेक वालिया, बबलू शर्मा, मुकेश धीमान, पवन पांचाल, राकेश बंसल, ठाकुर माधव सोलंकी, सुमित कुमार, अंकित कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...