गुरुवार, 17 नवंबर 2022

गौरव मलिक की मां ने किया नामांकन


 मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर दंगे की वजह बने कवाल कांड़ में मारे गए गौरव मलिक की मां सुरेश देवी ने खतौली उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भाईचारा बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगा।

गुलदस्ता लेकर डा संजीव बालियान से मिले अभिषेक चौधरी


मुजफ्फरनगर । रालोद के टिकट से इंकार के बाद लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर रालोद गठबंधन को बड़ा झटका देने वाले अभिषेक चौधरी ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान अभिषेक चौधरी के साथ बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शंकर सिंह भोला भी मौजूद रहे।

खबर एक नजर



*1* G-20 मीटिंग में बजा भारत का डंका, समिट की मेजबानी मिली, बाइडेन ने सबसे ज्यादा अहमियत दी; सुनक जारी करेंगे 3 हजार वीजा

*2* मोदी ने ऋषि सुनक को दी देवी मां की पेंटिंग, बाइडेन को राधा-कृष्ण का चित्र; G-20 में शामिल राष्ट्राध्यक्षों को गुजराती-हिमाचली गिफ्ट दिए

*3* G20 Summit: PM मोदी बाली से दिल्ली के लिए रवाना, UK PM ऋषि सुनक ने कहा- भारत से व्यापार के लिए हम प्रतिबद्ध.

*4* जी20 घोषणापत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश की गूंज, ‘आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए’.

*5* हवाई सफर में मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं, सरकार ने कहा- पाबंदियां हटीं, लेकिन सावधानी जरूरी

*6* ट्रेनों से पशुओं के टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे का मास्टरप्लान, रेल मंत्री ने दी जानकारी

*7* 2016 में की गई नोटबंदी बहुत सोच-विचार कर लिया गया फैसला था. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि  नोटबंदी का यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ गहन विचार- विमर्श के बाद लिया गया था

*8* केंद्र ने नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में दायर हलफनामे में यह बात कही है. इसमें केंद्र सरकार ने कहा, ‘नोटबंदी करना जाली करेंसी, आतंक के वित्तपोषण, काले धन और कर चोरी की समस्याओं से निपटने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा और एक प्रभावी उपाय था

*9* कंचन जरीवाला के बयान ने खोली अरव‍िंंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया की पोल, कहा- बीजेपी के दबाव में नहीं वापस ल‍िया नामांकन, न ही क‍िसी ने क‍िया था अगवा

*10* नामांकन वापस लेने के बाद कंचन जरीवाला का बड़ा आरोप- आप कार्यकर्ता कर रहे थे पैसों की मांग, मैं एक करोड़ खर्च करने में सक्षम नहीं

*11* गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए BJP का मेगा प्लान, 18 नवंबर को एकसाथ चुनाव-प्रचार में जुटेंगे कई दिग्गज

*12* कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट

*13* बागी विधायकों पर एक्शन न होने से माकन का इस्तीफा, राजस्थान का प्रभारी पद छोड़ा, खड़गे से कहा- दूसरा प्रभारी ढूंढ लें

*14* आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है 'राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अजय माकन का इस्तीफ़ा उन सभी नेताओं के लिये एक बड़ा सबक़ है जो अपनी कुर्सी बचाने के लिये पार्टी हाईकमान को "ब्लैकमेल" और "बेइज़्ज़त" करते है.' इस ट्वीट का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है.

*15* राजस्थान में 25  नवंबर तक पंचायतों को मिलेंगे 2 हजार करोड़, मंत्री रमेश मीना ने दिए संकेत

*16* हिमाचल:बीजेपी इकतरफा जीतेगी, नहीं कह सकता- बोले सीएम जयराम ठाकुर,भाजपा नेता ने दावा किया, “एक बात तय है कि इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं की हार होने वाली है

*17* फडणवीस का वार : सावरकर पर बेशर्मी से झूठ कह रहे राहुल गांधी, सीएम शिंदे ने चेताया- अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

*18* हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता

*19* ED की घेराबंदी,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तैयार, पूछताछ आज; सियासत ने भी पकड़ी रफ्तार

*=============================*

*सोना + ३११= ५३,०५६*

*चांदी + ४३० = ६२,०२०*

आज का पंचाग एवं राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 17 नवंबर   2022*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष् (गुजरात  एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 07:57 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा रात्रि 09:21 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - इंद्र 18 नवंबर रात्रि 01:24 तक  तत्पश्चात वैधृति*

🌤️  *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:51*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉  *दिशाशूल - दक्षिण  दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *दीर्घायु के लिए* 🌷

👉🏻 *२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *भूत-प्रेत भागने के लिए* 🌷

😱 *भूत-पिशाच जहाँ रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे l किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो l गाय का कंडा जलाओ, उस पे थोड़ा गाय का घी डाल दो, अपने आप भागेंगे, भागना नहीं पड़ेगा l अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भाग जायेंगे l*

🙏🏻 *

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *अथर्व मंत्र विधि* 🌷

👉🏻 *कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो "ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात" (अच्युताय नमः - जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः - जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य व कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें तो रोगों व नीच विचारों में गिरने से बचता है l इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ........... ऐसा रोज़ सुमिरन करें l*

🙏🏻 


📖 *

       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य inकी दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप आज किसी काम में हाथ डालेंगे तो उसमें आप सफल भी अवश्य होंगे।  ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आपको धन उधार देने से बचना होगा। व्यक्तिगत असफलताओं को आज बढ़ावा मिलेगा। आपके कुछ प्रमुख कार्यों को गति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई प्रियजन आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। विदेशों में व्यवसाय कर रहे लोग आज कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपको अपने अंदर अहंकार और घमंड की भावना को नहीं लाना है,नहीं तो लोग आपकी इस आदत के कारण आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको राजनीतिक मामलों में कोई निर्णय अपने सीनियर से पूछकर ही लेना होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे,लेकिन आपकी कोई पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था आदि से ऋण उधार लेना चाहते हैं,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप बिजनेस में यदि कुछ नई योजनाओं को शुरू करेंगे,तो उनसे आप अच्छा लाभ आसानी से कमा पाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार में सदस्य भी आपकी इस बात से प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप परिवार में सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आप किसी पारिवारिक परंपरा के टूटने से परिवार के सदस्यों से नाराज हो सकते हैं। आपको आपके किसी मित्र द्वारा कोई मूल्यवान वस्तु उपहार स्वरूप मिल सकती है। गृहस्थ जीवन में आज आपको तालमेल बनाए रखना होगा,नहीं तो जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे। आप समाज में कुछ अन्य बड़े लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आप अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें,नहीं तो समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके घर परिवार में खुशियां लेकर आएगा। घर में की गई पहल रंग लाएंगी और आपको मान सम्मान मिलेगा। रचनात्मक कार्य में आपकी पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको बचत पर पूरा ध्यान देना होगा। आप परिवार में लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे और उनसे प्रेम  मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।  बिजनेस कर रहे लोगों को भी अच्छा लाभ मिलने मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है। आप समाज में लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कला कौशल को पूरा बल मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आप धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। पारिवारिक रिश्तो में आप सकारात्मकता बनाए रखें,नहीं तो कुछ रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा,नहीं तो कोई समस्या आपको घेर सकती है। आपको किसी अजनबी से लेनदेन करने से बचना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने रुके हुए कामों के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप करियर को लेकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। कामकाज ढूंढ रहे लोग आगे बढ़ेंगे और व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। वह अपने व्यापार में कुछ नए स्त्रोतों से अच्छा लाभ कमा  सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग खुशहाली से आगे बढ़ेंगे,लेकिन आपको किसी तीसरे से सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में जीत मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बजट पर पूरा ध्यान देना होगा,नहीं तो आप अपना काफी धन व्यय कर देंगे।  कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी दिए गए सुझावों का पूरा मान रखेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज तेजी से काम मिलेगा,लेकिन आप कुछ योजनाओं को बनाकर खर्चा भी अधिक करेंगे। आपकी कुछ अजनबी लोगो से मुलाकात होगी,जिनसे आप सावधान रहें,नहीं तो वह आपको अपनी बातों में फंसा सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद में मुलाकात करने आ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप परिजनों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज बड़ों का साथ मिलने से आपकी कोई मुश्किल आसानी से हल हो जाएगी,लेकिन आपको किसी बिजनेस संबंधी काम को बाकी के भरोसे नहीं करना है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही कुछ समस्याओं के कारण तनाव रहेगा। आप किसी काम में निसंकोच आगे बढ़ेंगे और उसे पूरा अवश्य करेंगे। व्यवसाय की कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को आप फिर से शुरू कर सकते हैं,जो आपको अच्छा लाभ देकर जाएगा। आपको साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करने से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

नौकरी में कार्यरत लोग आज किसी काम के लिए भावनात्मक दबाव में आने से बचें। किसी काम के नीति व नियमों को पढ़कर ही आगे बढ़ें। व्यवसाय में आपको जोखिम उठाने से बचना होगा,नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आप अपने खानपान में लापरवाही बरते, तो आपको उसमें सुधार लाना होगा,नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें,नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। परिजनों की कहीसुनी बातों पर आपको भरोसा करने से बचना होगा नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज दिन का कुछ समय आप अपने माता पिता की सेवा में लगाएंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यदि लंबे समय से कोई विरोध चल रहा था,तो वह समाप्त होगा और दोनों ही दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा, लेकिन आप अपने कार्य में लापरवाही बिल्कुल ना बरते व अपने लक्ष्यों पर पूरा फोकस बनाए, तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। अपनी किसी जिम्मेदारी को लेकर आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन फिर भी आप उसे आसानी से पूरी कर पाएंगे। किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए आज दिन बेहतर रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी किसी भी आवश्यकता के लिए धन उधार लेने से बचें,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करें,तो उसमें सावधान रहें,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। व्यवसाय से जुड़े संबंध आज आपके बेहतर रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी आप अपने अधिकारियों की नजरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने विपक्षियों से सावधान रहना होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने खर्च आसानी से पूरे कर पाएंगे। 

बुधवार, 16 नवंबर 2022

वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर ने शरीर सौष्ठव में स्वर्ण पदक विजेता सम्राट गर्ग का किया अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 30अक्टूबर को गोपीगंज, जनपद भदोही में हुई उत्तर प्रदेश की प्रदेश स्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के 85किलो भार वर्ग में में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता एवम राष्ट्रीय एवम एसियन प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर जनपद का नाम प्रदेश में रोशन करने वाले सम्राट गर्ग को अंग वस्त्र ओढ़ा कर, प्रशस्ति पत्र देकर, माल्यार्पण कर एवम ट्रॉफ़ी देकर भावभीना अभिनंदन किया।

समारोह की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल ने की एवम संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने करते हुए राष्ट्रीय व एसियन चैंपियन शिप में भी सम्राट गर्ग की सफलता की कामना की।

समारोह में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, योगेश सिंघल, दिनेश बंसल, जनार्दन स्वरुप गर्ग, अचिन कंसल, संजीव गोयल, शिव कुमार सिंघल, मित्रसैन अग्रवाल, वासु गोयल, सौरभ मित्तल, अशोक सिंघल, चंदन जालान आदि ने सम्राट गर्ग का माल्यार्पण कर भाव भिना स्वागत किया एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित की।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने की बैठक


 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा सहारनपुर मंडल का दौरा करते हुए व्यापार संगठन के सहारनपुर जिलाध्यक्ष मदन मोहन मित्तल के नवीन मंडी स्थल स्थित प्रतिष्ठान पर बैठक की गई,बैठक में सहारनपुर जिलाध्यक्ष मदन मोहन मित्तल,नगर अध्यक्ष संदीप चौधरी एव पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए संगठन के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री नरेश अग्रवाल जी द्वारा प्रदेश भर के व्यापारियों की समस्याओं के समुचित हल कराने उपरांत उनकी प्रशंसा करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री उo प्रo सरकार माननीय नितिन अग्रवाल जी के आगामी सहारनपुर में होने वाले मंडलीय व्यापारी सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई,इस अवसर पर मुजफ्फरनगर से मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल उपस्थित रहे

चुनाव आयोग ने किया उपचुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त : एडीएम प्रशासन


 मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन 15 खतौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मा0 प्रेक्षक महोदय Dr Raj Krishan Pruthi को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल संख्या- 9412710599, दूरभाष संख्या-0131-2970236 तथा उनके जनसामान्य से मिलने का स्थान-निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड मुजफ्फरनगर कक्ष सं0-1 एवं समय-अपरान्ह 04ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक रहेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...