गुरुवार, 17 नवंबर 2022

जान मौहम्मद हत्याकांड में पांच को उम्रकैद और


मुजफ्फरनगर । चर्चित जान मोहम्मद हत्याकांड में -5 आरोपियों को उम्र कैद और 14,14 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 20 हज़ार रुपये मृतक के पिता की मिलेंगे। 

गत दो जनवरी 2007 को थाना  ककरौली के ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर मस्जिद में हत्या के मामले में पांच आरोपियों भूरा, सदा हसन ,मुनव्वर , ज़हीर आलम ,मुदारसिर  को उम्र कैद व 14,14 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से 20 हज़ार रुपये मृतक के पिता आबाद मोहम्मद को दिए जाने के कोर्ट ने आदेश दिए हैं । एक आरोपी जावेद को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई ज़िलाज़ज़ चवन प्रकाश की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने पैरवी की वादी की ओर से ठाकुर दुष्यंत सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 जनवरी 2007 को थाना कांकरोली  के ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद में पुरानी रंन्जिश को लेकर जान मोहमद की हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में सात आरोपियों को नामजद किया गया सुनवाई के चलते एक आरोपी मुकर्रम की मौत हो गई जबकि एक आरोपी बरी हो गया। 

खतौली में मदन भैया के नामांकन को भाजपा की चुनौती, निरस्त होने का खतरा


मुजफ्फरनगर । जिले की खतौली विधान सभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सहित कई अन्य ने नामांकन दाखिल किए। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा के वकील शिवराज त्यागी ने रालोद और सपा गठबंधन से प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन को चुनौती देते हुए कहा कि उनके द्वारा नामांकन में दर्शाए गए कई बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। जिसको लेकर भाजपा सहित कई अन्य ने मदन भैया के नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।


एडवोकेट शिवराज त्यागी का आरोप है कि मदन गोपाल उर्फ मदन भैया ने रालोद प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव में खतौली विधान सभा सीट से रालोद सपा और आजाद समाज पार्टी के नेताओं के साथ 16 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके साथ ही उनके नामांकन पत्र के साथ लगे शपथ पत्र में नियमों की अनदेखी की और कई जानकारी छिपाई है। और गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख शिवराज त्यागी एडवोकेट, वेदप्रकाश त्यागी खतौली तथा एक अन्य ने रिटर्निंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय के समक्ष मदन भैया के नामांकन के खिलाफ चुनौती पेश करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। शिवराज त्यागी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि गाजियाबाद जनपद के थाना लोनी के गांव शरफूदीन जावली निवासी 63 वर्षीय मदन भैया पुत्र भूलेराम ने रालोद प्रत्याशी के रूप में 05 दिसंबर को प्रस्तावित खतौली उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, उसमें प्रारूप-26 नियम 4क जो संलग्न किया गया है, वह पूर्णतः विधि सम्मत नोटरी द्वारा सत्यापित नहीं है। आरोप है कि उसमें बहुत त्रुटियां हैं, जैसे कि प्रारूप-26 में नोटरी के द्वारा पेज पर किसी भी तिथि का उललेख न हीं है, केवल अंतिम पेज पर तिथि डाल दी गई है। बाकी किसी भी पेज पर तिथि का उल्लेख नहीं है और न ही छोटी मोहर कॉलम बन्द होने के बाद लगी है और न ही पेज नम्बर डाले गये हैं।

विराट कोहली व अनुष्का ने लिया नीम करौली बाबा का आशीर्वाद


देहरादून । क्रिकेटर विराट कोहली परिवार के साथ उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंचे हैं। वर्ल्ड कप में रन मशीन साबित हुए विराट फार्म वापसी के बाद बाबा नीम करौली महाराज से आशीर्वाद पहुंचे। गुरुवार सुबह उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीम करौरी की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।

टिकैत के दो धुरंधर भाजपा में शामिल


 मुजफ्फरनगर । भाकियू के पूर्व प्रदेश सचिव चांदबीर सिंह फौजी और जिला सचिव रहे संजीव राठी ने भाकियू छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पटका पहनाकर उनका भाजपा में अभिनंदन किया। भाकियू के सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष भी भाजपा में शामिल हुए हैं। 

चरथावल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा आज सिसौली में आयोजित महिला पंचायत में शामिल होने पहुंचे इस मौके पर उनके साथ धीरज लाटियाल भी मौजूद रहे। 

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने किया नामांकन


मुजफ्फरनगर। खतौली में नामांकन सभा के बाद उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। 

इस दौरान राजकुमारी सैनी ने कहा कि जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी गांव की प्रधान रह चुकी है और वे बीजेपी के साथ पहले से जुड़े हुए हैं। कड़े से कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी गुरुवार को नामांकन करने पहुंची। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कपिल देव और नरेंद्र कश्यप को खतौली की जिम्मेदारी


मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी की ओर से व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और नरेंद्र कश्यप को खतौली विधानसभा सीट पर प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री दिनेश खटीक और गुलाब देवी को भी खतौली विधानसभा सीट पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। योगी सरकार के मंत्री बलदेव ओलख और जितिन प्रसाद तथा सुरेश खन्ना एवं धर्मपाल सिंह रामपुर विधानसभा सीट की कमान संभालेंगे।

अब बाहुबलियों का जमाना नहीं रहा :: बृजेश पाठक


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की खतौली प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन से पूर्व भाजपा द्वारा खतौली में एक आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब बाहुबलियों का जमाना नहीं रहा है। 

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बहन राजकुमार सैनी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे राजकुमार सैनी लगातार जन सेवा के कार्य में लगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा है खतौली विधानसभा सीट को दोबारा से भारी वोटों के अंतर से जीतेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित किया गया है अब बाहुबलियों का जमाना नहीं रहा है। समय आने दो जिस दिन मतदान होगा हमारी प्रत्याशी भारी वोटों के अंतर से चुनाव जीतेगी।

सभा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, देवबंद से भाजपा विधायक कुंवर बृजेश प्रताप पूर्व विधायक उमेश मलिक के अलावा राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय किसान यूनियन छोड़कर भाजपा में आए कुछ नेता भी शामिल रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...