बुधवार, 16 नवंबर 2022

उपचुनाव में शराब बाँटने पर होगी कार्रवाई : जिला आबकारी अधिकारी

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के पार्टी/आयोजन स्थल पर मनाये जाने वाले किसी भी प्रकार के समारोह में मदिरा के उपभोग हेतु नियमानुसार प्रक्रिया सम्पादित कराते हुए आबकारी विभाग से अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद के होटल/रेस्टोरेन्ट/बैंकट हॉल/ रिसोर्टस/फार्म हाऊस/बरातघर, कम्युनिटी सेन्टर आदि में विवाह/सगाई लगन/जन्मदिन के अवसर पर मदिरा परोसने एवं उपभोग करने के लिये अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) अवश्य प्राप्त करे। बिना अकेजनल बार लाइसेस के मदिरापान कराये जाने से जहॉ एक ओर राजस्व की क्षति होती है, वही दूसरी ओर अन्य स्रोतों से लायी गयी मदिरा का सेवन किये जाने से राजस्व क्षति के साथ-साथ जनहानि की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता। कार्यालय जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर के पत्र संख्या 171/5/ आबकारी /अकेजनल बार/मु0नगर दिनांक 15-11-2021 के द्वारा जनपद के समस्त होटल/रेस्टोरेन्ट/बैंकट हॉल/ रिसोर्टस/फार्म हाऊस/बरातघर, कम्युनिटी सेन्टर को निर्देशित किया जा चुका है कि आयोजन स्थल पर आबकारी विभाग से अकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किये बिना किसी भी दशा मंे मदिरा पान न कराया जाये। साथ ही एफ0एल0-11 अनुज्ञापन प्राप्त करने वाले लोगो से अपेक्षा की जाती है कि उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य जनपद की मदिरा दुकानों से क्रय कर उपभोग उक्त आयोजनों में करेगें। इस प्रयोजन हेतु शासन स्तर से पुलिस , प्रशासन एवं आबकारी विभाग की गोपनीय टीमों का गठन किया गया है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि बिना अकेजनल बार लाइसेंस या मानक मदिरा के अतिरिक्त किसी भी मदिरा का उपभोग उक्त आयोेजनों में न हो सके।

अतः निर्देशित किया जाता है कि जनपद के पार्टी/आयोजन स्थल पर मनाये जाने वाले किसी भी प्रकार के समारोह में मदिरा के उपभोग हेतु नियमानुसार प्रक्रिया सम्पादित कराते हुए आबकारी विभाग से अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यदि जनपद के किसी भी पार्टी/आयोजन स्थल पर बिना एफ0एल0-11 अनुज्ञापन प्राप्त किये मदिरा का सेवन कराया जाना अथवा जो मदिरा ब्राण्ड एफ0एल0-11 आवेदन में उल्लिखित है, के अतिरिक्त किसी भी अन्य ब्राण्ड या ऐसी मदिरा जो कि उ0 प्र0 में बिक्री हेतु अनुमन्य नही है, का सेवन होना पाया जाता है तो वह संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की सुसंगत धाराओं में दण्डनीय होगा। इसके लिये अनुज्ञापन धारक व आयोजक (व्यवस्थाकार) एवं आयोजन स्थल का प्रबन्धक/स्वामी संयुक्त रूप से व पृथक-पृथक उत्तरदायी होगें। इसके साथ ही सम्बन्धित होटल/रेस्टोरेन्ट/बैंकट हॉल/ रिसोर्टस/फार्म हाऊस /बरातघर, कम्युनिटी सेन्टर आदि के विरूद्व नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट कराते हुए जिला प्रशासन से प्राप्त अन्य अनुज्ञा पत्रों को निरस्त कराये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके साथ ही आम जनता से भी अपील की जाती है कि किसी भी होटल/रेस्टोरेन्ट/बैंकट हॉल/ रिसोर्टस/फार्म हाऊस/बरातघर, कम्युनिटी सेन्टर में बिना एफ0एल0-11 अनुज्ञापन अथवा अन्य स्रोतों से लायी गयी मदिरा के उपभोग की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना निम्न मोबाइल नम्बरों पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।

1- श्री राजेश कुमार आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर, मु0नगर (मो0नं0 9454466456)

2- श्री कमलेश्वर कश्यप, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, मु0नगर (मो0नं0 9454466458)

3- श्री प्रभात तिवारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, जानसठ मु0नगर (मो0नं0 9454466838)

4- श्री शैलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बुढाना मु0नगर (मो0नं0 9454466526)

उपचुनाव 2022 के लिए एसएसपी ने दिए दिशानिर्देश


 मुजफ्फरनगर । आगामी विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये स्थानों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए 

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में होने वाले विधानसभा उप-निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कम्पनी आवंटित की गयी है। दिनांक 21.11.2022 से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल का जनपद में आगमन हो जाएगा, इसी के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में जवानों के रुकने के लिए विभिन्न कॉलेजों/विद्यालयों का चयन किया गया है जिससे बाहर से आने वाले फोर्स को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके तथा किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी न हो। आज दिनांक 16.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए चिन्हित किये गये एस एफ डीएवी कॉलेज (थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में स्थित) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोदय द्वारा विद्यालय में शौचालय, स्नान गृह, भोजनालय व गैस, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जहां-जहां कुछ कमियां पायी गयी है उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

श्री राम पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को करायी गयी इण्डस्ट्रीयल विजिट

 


मुजफ्फरनगर। श्रीराम पॉलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रीयल विजिट के लिए वसुन्धरा इन्फ्रा बिल्ड प्राईवेट लिमिटेड का भ्रमण कराया गया, जिसमें द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सिविल इंजी0 ब्रांच के विद्यार्थियों ने आधुनिक उपकरणों से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान अधिशासी अभियन्ता इंजी0 अश्वनी शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे ऑटो लेवल एवं टोटल स्टेशन जैसे आधुनिक उपकरणों की महत्ता ज्ञान व कार्यविधि के बारे में बताते हुए सम्पूर्ण इण्डस्ट्री से अवगत कराया। 

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के उपकरणों को कार्य करते हुए देखा तो स्वभाविक था कि उनके दिमाग में उपकरणों से सम्बन्धित प्रश्न उत्पन्न हो और ऐसा हुआ भी। छात्रों ने आधुनिक उपकरणों की कार्यविधि और उपकरणों के महत्वपूर्ण पाटर््स के बारे में प्रश्न किये जिनका उत्तर जूनियर इंजी0 श्री प्रविन्द्र कुमार के द्वारा सहजता के साथ दिया गया। इसके अतिरिक्त कुछ छात्रों ने तो उपकरणों को चलाकर भी देखा और प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त किया। छात्रों के साथ प्रवक्ता (सिविल इंजी0) विवेक धीरयान और मुकुल पुलास्ते का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

श्रीराम पॉलीटैक्निक के प्राचार्य डॉ0 अश्वनी कुमार ने छात्रों को आश्वासन भी दिलाया की निकट भविष्य में भी एक निश्चित समयान्तराल के पश्चात इस तरह के तकनीकी दौरे पुनः कराते रहेंगे, और अन्तिम वर्ष के छात्रों के प्लेसमैन्ट के लिए भी संस्था प्रतिबद्ध है।

लव जेहाद में फंसी युवती के धर्मपरिवर्तन से इंकार पर छत से फेंका, मौत


लखनऊ । दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में लव जेहाद में फंसी युवती पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया । युवती ने विरोध किया तो उसे चार मंजिला छत से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी परिवार सहित भाग निकला। पीड़िता के परिवारीजन की तहरीर पर हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।

दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में 19 साल की निधि गुप्ता परिवार सहित रहती थी। हाईस्कूल पास निधि ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। उसके पास के ब्लॉक नंबर 40 में रहने वाले सूफियान ने उसे लव जेहाद में फंसाया। घरवालों को मंगलवार को इसका पता चला तो वे सूफियान के घर शिकायत करने गए। दोनों परिवारों में काफी कहासुनी हुई।

आम आदमी पार्टी के टिकट बेचते आप विधायक 33 लाख समेत गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली में हो रहे एमसीडी नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके दो करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के अंतर्गत एमएलए के घर के भीतर से 33 लाख रूपये की नगदी भी बरामद की गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक नगर निगम चुनाव को लेकर टिकटों की बिक्री किये जाने के मामले में बुरी तरह से फस गए हैं। 3500000 रुपए देने के बावजूद जब एक दावेदार को आम आदमी पार्टी का टिकट नही मिला तो दावेदार की शिकायत पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के एमएलए को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की और से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के आवास पर दी गई दबिश के दौरान एमएलए और उससे दो करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एमएलए के घर की छानबीन में 3300000 रुपए की भारी-भरकम राशि बरामद की गई है। टिकट बिक्री करने के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के एमएलए समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी से अब राजधानी की राजनीति में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि देश के तकरीबन सभी राजनीतिक दलों के ऊपर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के एमएलए को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 3300000 रुपए की भारी-भरकम धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया है उससे पता चल रहा है कि स्वयं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी भी टिकट बेच रही है।

रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने किया नामांकन 


  खतौली। रालोद प्रत्याशी मदन भैया नामांकन के लिए पहुंचे। रालोद के संदीप मलिक और सपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ खतौली का चुनाव लड़ा जाएगा। कहा कि एकजुटता से ही जीत हासिल होगी। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक अपनी ताकत झोंकनी होगी। रालोद इस सीट पर पहले भी जीत चुका है और फिर जीत हासिल करेगा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


वैदिक पंचाग 

 🌤️ *दिनांक - 16 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष् (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा शाम 06:59 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - ब्रह्म 17 नवंबर रात्रि 01:09 तक तत्पश्चात इंद्र*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:47 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:50*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- कालभैरव जयंती, बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से 17 नंबर सूर्योदय तक), विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकल: दोपहर 12:23 से सूर्यास्त तक),अष्टमी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

       🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय* 🌷

👨‍👨‍👧‍👦 *परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन जब ये रोज होने लगे तो घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है। कभी-कभी ये विवाद कोई बड़ी घटना का रूप भी ले लेते है। इस समस्या से निपटने के लिए नीचे लिखा उपाय करें-*

🌷 *उपाय*

*प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ॐ शांति ॐ मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *नारी कल्याण पाक* 🌷

👩🏻 *यह पाक युवतियों, गर्भिणी, नवप्रसूता माताएँ तथा महिलाएँ – सभी के लिए लाभदायी है |*

➡ *लाभ : यह बल व रक्तवर्धक, प्रजनन – अंगों को सशक्त बनानेवाला, गर्भपोषक, गर्भस्थापक (गर्भ को स्थिर – पुष्ट करनेवाला), श्रमहारक (श्रम से होनेवाली थकावट को मिटानेवाला) व उत्तम पित्तनाशक है | एक – दो माह तक इसका सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया, अत्यधिक मासिक रक्तस्राव व उसके कारण होनेवाले कमरदर्द, रक्त की कमी, कमजोरी , निस्तेजता आदि दूर होकर शक्ति व स्फूर्ति आती है | जिन माताओं को बार-बार गर्भपात होता हो उनके लिए यह विशेष हितकर है | सगर्भावस्था में छठे महिने से पाक का सेवन शुरू करने से बालक हृष्ट-पुष्ट होता है, दूध भी खुलकर आता है |*

💪🏻 *धातु की दुर्बलता में पुरुष भी इसका उपयोग कर सकते हैं |*

👉🏻 *सामग्री : सिंघाड़े का आटा, गेंहू का आटा व देशी घी प्रत्येक २५० ग्राम, खजूर १०० ग्राम, बबूल का पिसा हुआ गोंद १०० ग्राम, पिसी मिश्री ५०० ग्राम |*

➡ *विधि : घी को गर्म कर गोंद को घी में भून लें | फिर उसमें सिंघाड़े व गेंहू का आटा मिलाकर धीमी आँच पर सेंके | जब मंद सुगंध आने लगे तब पिसा हुआ खजूर व मिश्री मिला दें | पाक बनने पर थाली में फैलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रखें |*

🍜 *सेवन-विधि : २ टुकड़े ( लगभग २० ग्राम ) सुबह शाम खायें | ऊपर से दूध पी सकते हैं |*

💥 *सावधानी : खट्टे, मिर्च-मसालेदार व तेल में तले हुए तथा ब्रेड-बिस्कुट आदि बासी पदार्थ न खाये |*

🙏🏻 

📖 *

       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*


एकादशी


 रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष



21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।


आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से कुछ निर्णय को लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा,जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। आपके मित्र आपकी कुछ संतान से संबंधित समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों की आज कुछ अन्य विषयों के प्रति रुचि जाग सकती है। व्यवसाय कर रहे लोगों की कुछ योजनाएं आज रंग लाएगी,जिनसे वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज अत्यधिक लाभ मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और दूरसंचार के साधनों में भी वृद्धि होगी। करियर को लेकर यदि आप कुछ असमंजस में चल रहे थे,तो आज आपको उसके लिए कोई नया रास्ता मिलेगा। आप अपनी वाणी से लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर पाएंगे। दूरसंचार के साधनों में आज वृद्धि होगी। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। परिवार में आप किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करेंगे और आपको आज शीघ्रता में भावुकता में किसी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकती हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है। आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं। मित्रों के साथ जुड़कर आज आप किसी सामाजिक कार्य में हाथ बटाएंगे। आपको भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। आज आप अपनी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपके सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। कामकाज ढूंढ रहे लोग आज अपने काम पर फोकस रखें,तभी उन्हें कोई अच्छा काम मिल पाएगा,जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज बिजनेस कर रहे लोगों की दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलेगा और आपके स्वास्थ्य में सुधार होने से आपके व्यक्तित्त्व में भी निखार आएगा,जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,उन्हें किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आपके कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आप बचत पर पूरा ध्यान देंगे,जिससे आप अपने भविष्य के लिए भी कोई धन संचय कर पाएंगे। घर परिवार में चल रही समस्याओं से आज आपको काफी हद तक मुक्ति मिलेगी,क्योंकि आप किसी फैसले में अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुख में रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं,लेकिन आपको अपनी किसी पिछली की गई गलती से सबक लेना होगा। व्यवसाय में आप किसी पर आंख आंख मूंदकर भरोसा ना करें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आज यदि किसी से धन उधार लेना पड़े,तो बहुत ही सावधानी बरतें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दें,नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपका कोई मित्र आपसे अपनी किसी समस्या का समाधान मांगने आ सकता है। आप माता-पिता के साथ कुछ समय घर परिवार की समस्या को सुलझाने में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए निवेश के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों के सामने अपनी बात विनम्रतापूर्वक रखनी होगी,तभी वह उनकी बात मान सकते हैं। आपको अपने व्यय को नियंत्रण में रखना होगा तभी आप अपने बजट पर चल पाएंगे। संतान द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं,जो आपके प्रसन्नता का कारण बनेगी। विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को मौका मिल सकता है। आप दान धर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपको शान शौकत के चक्कर में अपना धन व्यय करने से बचना होगा। आप किसी कानूनी मामले में सतर्क रहें,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने की योजना बना सकते हैं,लेकिन आपकी वह योजना सफल नहीं होगी। आप आज अपने कुछ पुराने कर्ज को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी मित्र से कोई वादा किया,तो आज आपको उसे पूरा करना होगा। आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में आज किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से खुशियां रहेंगी। लेकिन जो लोग राजनीति में कार्यरत है,उन्हें किसी नए काम में किसी बड़े नेता से पूछकर ही हाथ आजमाना होगा। विद्यार्थी अपनी किसी परीक्षा के परिणाम के आने से प्रसन्न रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा,क्योंकि उन्हें अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने से लाभ तो होगा,लेकिन आप सोच विचार में काफी समय व्यतीत कर देंगे। आपको किसी सरकारी योजना में धन का निवेश करने को मिल सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आज जीत मिल सकती है। आपको घर परिवार में किसी चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा,लेकिन वहां सत्य का साथ दें तो अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप संतान की शिक्षा से संबंधित समस्या का समाधान खोज सकते हैं। आपकी कोई खोई हुई वस्तु मिल सकती है,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आप आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि दिखाएंगे और धार्मिक कार्यों में पूरी आस्था व विश्वास दिखाएंगे। आप परिवार में सभी को एक साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। भाग्य के दृष्टिकोण से आज आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है,क्योंकि आपके कोई मन की इच्छा पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको ननिहाल पक्ष के किसी व्यक्ति से उलझनें से बचना होगा। आप मित्रों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और विद्यार्थी उच्च शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों के प्रति सावधान रहना होगा,नहीं तो समस्या आ सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी जोखिम भरे काम को करने से बचें,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप कुछ व्यक्तिगत मामलों में सहजता बनाए रखें। आप किसी कानूनी कार्य में बाधा ना डालें,नहीं तो आपको समस्या होगी। आपकी अपने कुछ परिजनों से नजदीकियां बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आज आप धैर्य रखकर किसी मामले को सुलझाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके आज अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी,जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आपको अचानक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करने में अपनी कुछ शर्ते भी रखनी होंगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप टीम वर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होने का पूरा लाभ मिलेगा। व्यवसाय में कुछ योजनाएं आपको परेशान करेंगी,लेकिन आप उन्हें फिर से शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप अपने घर के बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप किसी से धन उधार लेने से बचे,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन ना होने के कारण भविष्य के लिए धन संचय करने में नाकामयाब रहेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य से व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों से उन्हें कोई धन संबंधित सूचना भी सुनने को मिल सकती है। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...