बुधवार, 16 नवंबर 2022
अभिषेक चौधरी ने नल का साथ छोड़, भाजपा का दामन थाम लिया
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर रालोद को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई।
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
सर्व समाज से वार्ता के बाद अभिषेक चौधरी ने रालोद को कहा अलविदा
मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी ने भी आज अपने पत्ते खोल दिए हैं जिसमें भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है मगर राजकुमारी सैनी के सामने चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के घोषित प्रत्याशी मदन भैया की मुसीबत इसलिए बढ़ने वाली है कि रालोद उम्मीदवार मदन भैया को बाहरी प्रत्याशी बताकर उसका विरोध होना शुरू हो गया है जिसके चलते खतौली में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताते हुए उनका विरोध करने की बात कही हैअभिषेक चौधरी के कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहिए था अब मदन भैया को बाहुबली और बाहरी प्रत्याशी बताकर उसका विरोध करना शुरू कर दिया है वही अब देखना होगा कि गुर्जर समाज मदन भैया को मतदान करेगा या फिर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को क्योंकि खतौली विधानसभा क्षेत्र का गुर्जर भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट गई है रालोद के नेता अभिषेक चौधरी खतौली उपचुनाव से टिकट न मिलने के कारण नाराज है अब यह देखना होगा कि जयंत चौधरी या राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता उन्हें मनाने में कितना सफल होते हैं इसके बाद अभिषेक चौधरी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय लोक दल से इस्तीफा दे दिया है
गरीब सिख बच्चे को स्कूल ने वापस न लिया तो 17 नवम्बर से स्कूल के बाहर सामूहिक जनता धरना: मनीष चौधरी
होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा बच्चे को स्कूल से निकाले जाने के मामले ने तूल पकडा
अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी बच्चे को स्कूल में नहीं लिया जा रहा है वापस
प्रमुख समाजसेवी ने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को 16 नवम्बर तक कार्यवाही करने का दिया समय
मुजफ्फरनगर। विगत दिनों स्कूल परिसर से बाहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही के साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र देने एवं जिलाधिकारी, एसएसपी तथा अन्य अधिकारियों से अपील करने के बावजूद भी होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा एक छात्र को स्कूल में लेने तथा दूसरे गरीब सिख छात्र को स्कूल से बाहर कर दिये जाने की समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हो पाया है। स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का भविष्य अंधकारमय हो गया है, जिस कारण बच्चे के साथ-साथ उसके माता-पिता काफी तनाव भरा जीवन जी रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल परिसर से बाहर विवाद हो गया था। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच समझौता हो गया था, जिसका लिखित में समझौता भी स्कूल में दाखिल करा दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल ने एक छात्र को तो स्कूल आने की अनुमति दे दी थी, जबकि कक्षा 9-सी के दूसरे गरीब सिख छात्र हर्षदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिया गया था। ढाई माह से स्कूल न जा पाने के कारण गरीब सिख छात्र का जीवन अंधकारमय हो गया है, जिसके चलते उसके माता-पिता भी तनावभरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मनीष चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपील की थी, किन्तु आज तक छात्र छात्र हर्षदीप सिंह को स्कूल ने वापस नहीं लिया है। मनीष चौधरी ने कहा कि छात्र हर्षदीप सिंह को वापस स्कूल में लेने के लिये उन्होंने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को कल शाम 3 बजे तक का समय दिया है, यदि स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस सम्बन्ध में कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो 17 नवम्बर से होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल के बाहर ही सडक पर सामूहिक जनता धरना दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि यह मामूला गरीब छात्र से जुडा है, इसलिए इसको हल्के में नहीं लिया जायेगा। छात्र की माता ने बताया कि वे आज स्कूल की प्रधानाचार्या व अन्य जिम्मेदार स्टाफ से मिलने के लिये स्कूल पहुंची, किन्तु स्कूल की प्रधानाचार्या एवं अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद वे निराश होकर वापस लौट आई। छात्र की माता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन पंजाब में चल रहे सिख और ईसाईयों के विवाद की रंजिश रखते हुए उनके बेटे के भविष्य से खिलवाड कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, मुन्नू कश्यप,कुलदीप त्यागी और छात्र हर्षदीप सिंह की माता व समाजसेवी टीम के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कपिल देव अग्रवाल समेत सभी आरोपी बरी
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समेत सभी 8 बीजेपी नेताओं को अदालत ने बरी कर दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 मयंक जायसवाल की अदालत में मंगलवार की दोपहर बाद ये फैसला सुनाया गया। आपको बता दें कि इस प्रकरण में 4 कार्यकर्ताओं पर पहले जुर्माना लग चुका है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान करीब 10 साल पहले 2012 में बीजेपी नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया था। जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन तरार, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, वैभव त्यागी और सुनील तायल समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 4 आरोपियों पर अदालत पहले ही जुर्माना ठोक चुकी है, जबकि बाकी 8 लोगों के लिए आज ये फैसला आया है।
बीवी ने आशिक के साथ मिलकर दी थी खौफनाक मौत
गाज़ियाबाद , करीब 4 साल से लापता व्यक्ति की हत्याकांड का गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने खुलासा कर दिया है। घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर शव को प्रेमी के घर 6 फी गहरे गड्ढे दफना दिया। अब 4 साल बाद प्रेमी के घर से 6 फीट गहरे गड्ढे को खोद कर शव को बाहर निकाला गया। शव कंकाल बन चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। पत्नी और उसके प्रेमी ने बेरहती से हत्या की थी। पहले सिर में गोली मारी और फिर एक हाथ को कुल्हाड़ी से काट दिया।
सोमवार को अपने कार्यालय में चार वर्ष से लापता चन्द्रवीर उर्फ पप्पू हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेमी अरुण उर्फ अनिल कुमार और मृतक की पत्नी सविता पत्नी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तंमचा, कुल्हाड़ी, बाल्टी और मृतक का शव अरुण उर्फ अनिल कुमार के घर से बरामद किया गया।
गांव सिकरोड़ निवासी भूरे सिंह ने 5 अक्टूबर 2018 को थाना सिहानीगेट थाने में शिकायत दी थी। पूर्व में नंदग्राम का क्षेत्र सिहानीगेट थाना क्षेत्र में आता था, लेकिन नंदग्राम थाना बनने के बाद उक्त मुकदमें को नंदग्राम थाने में भेज दिया गया। भूरे सिंह ने अपने भाई चंद्रवीर सिंह उर्फ पप्पू (46) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चला। काफी दिनों बाद विवेचना समाप्त करते हुए फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी गई थी।
एसएसपी मुनीराज ने पिछले दिनों कुछ ऐसे अनसुलक्षे केस निकलवाए। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिसके बाद सभी टीमों को इस पर ज्वाइंट काम करने के लिए कहा गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने चंद्रवीर सिंह के लापता होने जांच की। जांच में पता चला कि मृतक की बीवी के किसी ओर से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने जब मृतक चंद्रवीर की बेटी से दो दिन अलग से पूछताछ की। जो कि ब्यूटी पार्लर में काम करती है। बेटी को भरोसा दिलाया कि उसे कुछ नहीं होगा।
बेटी ने पुलिस को बताया कि रात में सोने के बाद पड़ोस वाले अंकल हमारे घर पर आते थे, मुझे उन्हीं पर पापा को गायब करने का शक है। क्राइम ब्रांच ने चंद्रवीर के पड़ोस में रहने वाले अरुण उर्फ अनिल को उठा लिया। जब अरुण से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा घटनाक्रम बता दिया।
अरुण का चंद्रवीर की पत्नी सविता से वर्ष 2017 से प्रेम प्रसंग था। कई बार चंद्रवीर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख भी लिया था। जिसे लेकर चंद्रवीर आए दिन सविता के साथ मारपीट भी करता था। चंद्रवीर को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
हत्या से पहले अरुण ने अपने ही घर में करीब 6 फीट गहरा गड्ढा खोदा। बीते 28 सितंबर 2018 की रात चंद्रवीर शराब पीकर घर आया और सो गया। सविता ने फोन करके अपने प्रेमी अरुण को बुला लिया। अरुण ने तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। चारपाई के नीचे बाल्टी रख दी, जिससे सिर से टपकने वाला खून नीचे फर्श में न गिरे। चंद्रवीर के हाथ में सिल्वर का कड़ा था, जिसे निकालने का प्रयास किया। जब वह नहीं निकला तो कुल्हाड़ी से उसका एक हाथ काट दिया। जिसके बाद दोनों ने चंद्रवीर की बॉडी को गड्ढे में दबा दिया। गड्ढे के ऊपर सीमेंटेड प्लास्टर कर दिया, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके। कटे हुए हाथ को अरुण ने सिकरोड़ गांव स्थित केमिकल फैक्ट्री के पास फेंक दिया था।
एसपी क्राइम ने बताया कि चंद्रवीर की हत्या में उसकी पत्नी सविता और प्रेमी अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। सविता ने भूरा पर ही आरोप लगाए थे कि पति के लापता होने में भूरा का हाथ है, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच की और सही आरोपियों तक पहुंची। अब दोनों आरोपी जेल पहुंच गए है।
मदन भैय्या 16 को नामांकन करेंगे
मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी से खतौली विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैय्या जी कल 16 नवंबर में सुबह 10.30 बजे अपना नामांकन करेंगे। कल सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय, सर्कुलर रोड, मुज़फ्फरनगर से वह नामांकन के लिए जाएंगे।
संदीप मलिक जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।
चंद्रशेखर आजाद ने मदन भैया को समर्थन दिया
मुजफ्फरनगर । आजाद समाज पार्टी ने खतौली विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन दिया।
आज नई दिल्ली में चन्द्रशेखर ने चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...