मंगलवार, 15 नवंबर 2022
अधिवक्ता सिद्धार्थ भारद्वाज का डेंगू के चलते निधन
मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्व शंभूचरण भारद्वाज के पुत्र सिद्धार्थ भारद्वाज का डेंगू के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को भी अधिवक्ता नो वर्क रखेंगे। अधिवक्ता सिद्धार्थ को डेंगू के चलते कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका निधन हो गया।
मदन भैया के लिए सचिन पायलट करेंगे सभाएं
मुज़फ्फरनगर। 27 नवंबर को खतौली में रालोद प्रत्याशी मदन भैया के लिए सचिन पायलट जनसभा को संबोधित करेंगे।
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 20 नवंबर को खतौली विधानसभा के लगभग दर्जनभर गांव में अपने प्रत्याशी मदन के लिए नुक्कड़ सभा कार्यक्रम करेंगे। इस बीच रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने मदन भैया के साथ धुआंधार चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
चीन से भारतीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग
मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप बंसल, प्रांतीय सदस्य संदीप दास, कपिल पाल, राजकुमार रहेजा एवं आकाश अरोड़ा के द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निवास पर ज्ञापन दिया गया जिसमें चीन द्वारा 20 अक्टूबर 1962 को भारत की पवित्र भूमि पर आक्रमण कर दिया गया था इस हमले में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चीनी सेना को नाकों चने चबवा दिया जिसमें काफी संख्या में भारतीय सैनिक भी बलिदान हुए किन्तु फिर भी चीन ने भारत का एक बड़ा भूभाग पर कब्जा कर लिया था चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त कराने के लिए 14 नवंबर 1962 को भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा संकल्प लिया गया किंतु उस संकल्प पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया संसद को इस संकल्प का स्मरण दिलाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी के नेतृत्व में संचालित मंच के सभी इकाइया देशभर में 14 नवंबर को संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाती है इस संदर्भ में संजीव बालियान जी से विनम्र निवेदन किया गया कि चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि वापस लेने के लिए आप संसद में आवाज उठाएं एवं इस कार्य हेतु उचित वातावरण बनाने की कृपा करें, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की मैं हर वर्ष आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन को संसद में प्रस्तुत करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।
खतौली से भाजपा से विक्रम सैनी की पत्नी को टिकट
अब तीस नवंबर तक चलेगा गड्ढामुक्ति अभियान
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के गड्ढे भरने के लिए दिए गए 15 नवंबर की तिथि के करीब आते-आते लोक निर्माण विभाग द्वारा दिखाई गई तेजी के परिणाम अब दिखने लगे हैं। रविवार तक सड़कों पर बने 84 फीसदी गड्ढे भर दिए गए थे। इस बीच कुछ विभागों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने सड़कों की गड्ढामुक्ति का काम पूरा करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाने पर सहमति दे दी है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा लगातार गड्ढामुक्ति अभियान की मानीटरिंग करने और अधिकारियों के खिलाफ सख्ती के बाद विभाग के अधिकारियों ने काम तेज किया। लापरवाही में कई इंजीनियरों से स्पष्टीकरण तलब किया जा चुका है, बाराबंकी में दो इंजीनियर निलंबित भी किए गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस बीच लगातार जिलों का दौरा कर गड्ढामुक्ति अभियान का निरीक्षण भी किया। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण के मुताबिक जलभराव तथा अन्य कारणों से एक-दो विभागों ने सड़कों की गड्ढामुक्ति की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
आज का पंचाग एवं राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 14 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष् (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - षष्ठी 15 नवंबर रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:15 तक पुष्य*
🌤️ *योग - शुभ रात्रि 11:43 तक तत्पश्चात शुक्ल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:12 से सुबह 09:36 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:49*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:56*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷
🙏🏻 *16 नवंबर, बुधवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*
➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*
1⃣ *कपाल भैरव*
*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*
2⃣ *क्रोध भैरव*
*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*
3⃣ *असितांग भैरव*
*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*
4⃣ *चंद भैरव*
*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*
5⃣ *गुरू भैरव*
*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*
6⃣ *संहार भैरव*
*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*
7⃣ *उन्मत भैरव*
*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*
8⃣ *भीषण भैरव*
*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 16 नवंबर, बुधवार को है।*
🙏🏻 *भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। कालभैरव जयंती पर कुछ आसान उपाय कर आप भगवान कालभैरव को प्रसन्न कर सकते हैं।*
➡ *ये हैं कालभैरव को प्रसन्न करने के 11 उपाय, कोई भी 1 करें*
🙏🏻 *1. कालभैरव अष्टमी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं। सामने भगवान कालभैरव की तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा भैरव महाराज से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।*
🌷 *मंत्र- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:'*
🙏🏻 *2. कालभैरव अष्टमी पर किसी ऐसे भैरव मंदिर में जाएं, जहां कम ही लोग जाते हों। वहां जाकर सिंदूर व तेल से भैरव प्रतिमा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, पुए, जलेबी आदि का भोग लगाएं। मन लगाकर पूजा करें। बाद में जलेबी आदि का प्रसाद बांट दें। याद रखिए अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।*
🙏🏻 *3. कालभैरव अष्टमी को भगवान कालभैरव की विधि-विधान से पूजा करें और नीचे लिखे किसी भी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें।*
🌷 *- ॐ कालभैरवाय नम:।*
🌷 *- ॐ भयहरणं च भैरव:।*
🌷 *- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।*
🌷 *- ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्*
🙏🏻 *4. कालभैरव अष्टमी की सुबह भगवान कालभैरव की उपासना करें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाकर समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।*
👉🏻 *शेष कल.....*
📖 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।
5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। अपने परिवार में करीबियों से रिश्तों में यदि अनबन चल रही थी,तो वह समाप्त होगी और आप परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। परिजनों का आदर सत्कार आप पूरी मेहनत और लगन से करेंगे। आपको आज किसी नये काम को नहीं करना है,नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप अपने रीति रिवाज व परंपराओं का पूरा ध्यान देंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है,तो उसमें आपको अपने किसी सहयोगी से मदद लेनी होगी,तभी वह सुलझता दिख रहा है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा,लेकिन आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपको किसी राजनीतिक कार्य में सम्मलित होने का मौका मिलेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ अन्य मित्रों से संपर्क बढ़ेंगे और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आज आपको भाई बंधुओं के सहयोग से कोई नया काम करने को मिल सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखों में वृद्धि लेकर आएगा और आप धन-धान्य से भरपूर रहने के कारण संतान की सभी इच्छाओं की पूर्ति करेंगे,लेकिन आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी और आपको एक के बाद एक सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आज आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी किसी से बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो आपको कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कहीं अच्छा निवेश करने का मौका मिलेगा और वह किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। आपकी आज दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी और कुछ व्यक्तिगत मामले बेहतर होंगे। आप आज लोगों से सक्रियता बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई छुपा हुआ राज लोगों के सामने आ सकता है। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर आज मुहर लगने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको संतान से संबंधित किसी काम में धैर्य व साहस बनाए रखना होगा। किसी नई संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। आपको कोई धन संबंधित मामलों में पूरी सूझबूझ दिखानी होगी और आप अपनी आय व्यय बजट बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्ते में चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। काम की गति धीमी रहेगी,लेकिन फिर भी आपको लाभ मिल पाएगा। आपके अंदर कुछ एनर्जी रहने से आप अपने रुके हुए कामों को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे,लेकिन आपको किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा और आर्थिक लाभ मिलने से आपको आज धन संबंधित कोई चिंता नहीं रहेगी। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप अपने रूटीन में योग व व्यायाम को शामिल करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाने में कामयाब रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है,क्योंकि वह पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स के प्रति भी अपनी पूरी रुचि दिखाएंगे। कला कौशल को बल मिलेगा और आपको अपने किसी काम को माता-पिता से पूछ कर करना बेहतर रहेगा। आप अपने माता पिता की सेवा में समय व्यतीत करेंगे और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने जूनियर से काम निकलवाने के लिए उनकी कुछ गलतियों को माफ करना होगा और अपने काम पर पूरा फोकस रखकर मेहनत करें और उन्हें समय रहते पूरा करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अपने किसी काम को पूरा करने में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका मान सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे और भाग्य के दृष्टिकोण से आज आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको करियर को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी,तो आप भाइयों के द्वारा मिलजुलकर,उस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। रुपए पैसे के मामले में आज का दिन मजबूत रहेगा और आप किसी की परवाह किए बिना आगे बढ़ेंगे। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में चल रही अंदर को सुधारने का पूरा प्रयास करना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा,लेकिन आप घर परिवार में किसी मांगलिक उत्सव की तैयारियों में व्यस्त नजर आएंगे और आपकी किसी करीबी की सेहत में गिरावट होने के कारण आप अक्समात यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सोच विचार बिल्कुल ना करें,उन्हे समय रहते पूरा करें। आपको अपने गुरुजनों के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है,लेकिन आप संतान को यदि कुछ जिम्मेदारियां सौपेंगे,तो वह उन पर खरे उतरेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज बिजनेस में आपकी कुछ पुरानी रुकी हुई योजनाओं को आप फिर से शुरू करके अच्छा धन कमा सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट होने के कारण आज आप परेशान रहेंगे। आपको कुछ औद्योगिक मामलों को संवारना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति की बातों में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं,जो आपके लिए समस्या लेकर आएगा। आपकी किसी पिछली की गई गलती से आज आपको सबक लेना होगा और स्थायित्व को बल मिलेगा। आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था दिखाएंगे। संतान को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है,लेकिन जीवनसाथी के लिए आप किसी व्यवसाय को करा सकते हैं,जिससे आपको छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है। आपको अपने किसी काम में अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आप किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं,तो बिल्कुल ना करे,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप किसी बड़े के मामले में बीच में हस्तक्षेप ना करें,नहीं तो आपको उनसे डांट खानी पड़ सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकता है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा,जिसमें उन्हें जीत भी अवश्य हासिल होगी,लेकिन आपको उससे जुड़ी हुई जानकारियों को अच्छे से जाना होगा और आप किसी जरूरी काम में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं,नहीं तो आपकी आपको समस्या हो सकती है। मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनी सेहत में यदि कोई लापरवाही दिखाएंगे,तो इससे आपको समस्या हो सकती है
अलमासपुर में मंदिर में जा घुसा ट्रक
मुजफ्फरनगर । अलमासपुर चौराहे पर उत्तराखंड के काशीपुर से आ रहा एक ट्रक मंदिर और पूजा सामग्री की दुकान में जा घुसा।
बताया गया है कि 10 टायरा ट्रक HR 55 L 0311 पेपर रोल लेकर शामली जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित अलमासपुर चौराहे के निकट पहुंचा तो चौराहे पर बने डिवाइडर और डिवाइडर के एक हिस्से पर अवैध रूप से लगाए गए यूनीपोल से टकराकर अनियंत्रित हो गया और जिसके बाद सीधा पूजा सामग्री की दुकान और मंदिर के गेट वह दीवार को तोड़ता हुआ मंदिर में जा घुसा जहां भगवान शिव जी के नंदी की प्रतिमा भी खंडित हो गई।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस घटना से कई लाख रुपए का नुकसान हो गया है। लगभग सुबह 3:00 बजे एक जोर का धमाका हुआ जिसके बाद उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक ट्रक दुकान और मंदिर के गेट को तोड़ता हुआ अंदर मंदिर में घुस गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक खुद उसका मालिक भी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मंदिर कमेटी और मंदिर का पुजारी मंदिर में हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना में ड्राइवर और सहायक ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...