मंगलवार, 15 नवंबर 2022

कपिल देव अग्रवाल ने की बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा


मुजफ्फरनगर । शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज  एवम राज एकेडमी द्वारा  14 नवंबर को बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया।भारत विकास परिषद समृद्धि के सौजन्य से इस आयोजन में चार चांद लग गए। बाल मेले का उद्घाटन  डा0 सुभाष शर्मा एवम डा0 के. सी. गोयल चेयरमैन एमको बैंक और वरिष्ठ समाज सेवी भाई श्यामपाल जी  द्वारा रिबन काटकर किया गया।सर्व प्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष  विद्यालय के अध्यक्ष अजय भार्गव, प्रबंधक अरविंद गुप्ता , प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, विशिष्ट अथिति पूर्व जीएसटी अधिकारी मधु भार्गव , भारती सहानी, नीलम गुप्ता, पूजा गुप्ता, गरिमा गुप्ता एवम महेंद्र सैनी द्वारा संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाऊन एरिया के चेयरमैन प्रमेश सैनी द्वारा की गई।

मुख्य अथिति के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को आगे बढ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कपिल देव ने विभिन्न प्रदेशों की लगाए गए स्टालों की बहुत प्रशंसा की।मेले में विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, खानपान एवं वेशभूषा को प्रदर्शित करते हुए मंडप लगाए गए ।केरल राज्य का मंडप वंशिका  मैडम ने कक्षा 10 की  छात्राओं की सहायता से नारियल , नौका , इडली, सांबर, नारियल की चटनी द्वारा  सुसज्जित किया। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश राज्य में श्रीमती आदेश एवं अंजलि जी ने कक्षा 6, 7 एवं 8 की छात्राओं की सहायता से बनारस का पान खिलाकर और शुक्रताल की झलक दिखाकर अथितियों एवम  अभिभावको का मन मोह लिया। पंजाब राज्य की साज सज्जा तनु मैडम द्वारा कराए गई जिसमें सरसों का साग ,मक्की की रोटी और लस्सी को भी प्रदर्शित किया गया। गुजरात राज्य का प्रदर्शन मीनाक्षी मैडम द्वारा किया गया। वहां के परिधान और सफेद रेत को भी प्रदर्शित किया गया। राजस्थान राज्य की झलक दिखाने में कक्षा 12 की छात्राओं  संग पूजा मैडम एवम ज्योति मैडम द्वारा हवा महल की चित्रकारी की गई साथ ही ऊंट और राजस्थानी मेंहदी आदि को स्टॉल में शामिल किया गया। अथितियोंं का स्वागत करने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिंकी द्वारा किया गया। मेले का संयोजन एवम विभिन्न राज्यों के स्टालों की रूप रेखा तैयार करने में श्रीमती शिवानी अरोरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान का घूमर, केरला का कथककली नृत्य, गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा छात्राओं द्वारा मनमोहक रूप से प्रदर्शित किया गया।उत्तर प्रदेश की प्रमुख रास लीला में हांडी फोड़कर उत्सव मनाया गया। कक्षा 12 की छात्रा नरगिस सलमानी ने मंच पर मनमोहक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा की गई बड़े नीम के पेड़ की साज सज्जा ने मेले में चार चांद लगा दिए।

मेले में नेहरू जी, चार्ली चैपलिन इत्यादि  के स्वरूप की झलक भी देखने को मिली। विभिन्न राज्यों के स्टॉल वाली छात्राओं को विशिष्ट अथिति के रूप में पधारे आधुनिक गैस के अवनीत कुमार जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

    बाल मेले में ज्वैलरी, दुपट्टा, सूट, साड़ी, जूतियां साज सज्जा, फूल की दुकान आदि सजाई गई। विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खानपान के अतिरिक्त मेजिक शो और झूलों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

    राज एकेडमी के बच्चों द्वारा नृत्य किए गए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने अभिभावकों एवम अथितियों को आकर्षित किया। मेले में एडवोकेट रोहताश कर्णवाल के सौजन्य से पुरस्कार वितरण किया गया।खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री जी द्वारा पुरस्कार वितरण करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में राज एकेडमी की प्रधानाचार्या सुबी मिर्जा, अध्यापिका कुमारी फिज़ा,मानसी, ममता,भावना,सारा,सानिया, शीबा, सोनम, दीपिका आदि का संपूर्ण योगदान रहा।

मुजफ्फरनगर के युवा उद्योगपति की बुखार से मेरठ के अस्पताल में मौत


मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा उद्योगपति समाजसेवी कुतुबपुर निवासी सतेन्द्र गुर्जर की बुखार के चलते मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। उनके निधन पर राजनीतिक दलों,सामाजिक संस्थाओं व व्यापारियों ने शोक जताया है।

मीरापुर क्षेत्र में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। निजी अस्पतालों ,प्राइवेट डॉक्टरों व सरकारी अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। प्रतिदिन बच्चें, युवा,व बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष बुखार की चपेट में आ रहे है। इसी बुखार ने दो दिन पूर्व मीरापुर क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी युवा उधोगपति समाजसेवी सतेन्द्र गुर्जर (40)को अपनी चपेट में ले लिया था।अचानक आये बुखार के चलते दो दिन पूर्व समाजसेवी सतेन्द्र गुर्जर को परिजनों ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया।उनके निधन की सूचना से मीरापुर क्षेत्र में शोक छा गया।क्षेत्र के राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग,व्यापारी ,सामाजिक संगठन व पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुँचकर शोक प्रकट किया।दोपहर में परिजन उनके शव को लेकर गांव कुतुबपुर पहुँचे तथा गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

26 नवंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय घेरेगी भाकियू


लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन की बैठकों में किसानों से बड़ी संख्या में लखनऊ कूच करने का आह्वान किया जा रहा है। 26 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों की महापंचायत होगी और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 

इसका एलान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कर दिया है। उन्होंने राज्यपाल आवास या मुख्यमंत्री आवास पर पंचायत करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को भाग लेना है। इसके लिए जिलेवार तैयारी की जा रही है। दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में हुए आंदोलन के दो साल पूरे हो रहे हैं। अब लखनऊ में महापंचायत की तैयारी चल रही है।

लव जेहाद में फंसी युवती के 35 टुकड़े कर खौफनाक मौत दी


नई दिल्ली. दिल्ली में एक फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, लव-जेहाद के नाम पर एक और हिंदू लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. बता दें कि  मुंबई से राजधानी दिल्ली आकर आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. वहीं दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस अब आफताब के जरिये मरने वाली श्रद्धा के शरीर के उन टुकड़ो को तलाशने की कोशिश कर रही है.


वहीं, दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पहले यानी मई 2022 में हुए एक कत्ल का खुलासा किया है. बता दें कि श्रद्धा के पिता ने दिल्ली के महरौली थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता विकास मदान ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा मुंबई के मलाड में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी. नौकरी के दौरान श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे.
वहीं बता दें कि जब परिवार को इन दोनों की रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो श्रद्धा के पिता ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आफताब और श्रद्धा ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली आकर रहने लगे.



18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की और आफताब को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस पूछताछ में आफताब ने कहा कि उसका अक्सर श्रद्धा से शादी करने को लेकर दबाव बनाती थी. इसी पर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. बता दें कि 18 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी.

शव को दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंका

बता दें कि आफताब ने शव को चापड़ से कई टुकड़ों में कर दिया और दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने में लगी हुई है.
इधर दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की साथ ही आरी से 35 टूकड़े करके अपने घर में रखा. इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक घर में ही रखा. पुलिस ने आगे बताया कि आफताब रात को 2 बजे शरीर के टुकड़े को एक एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था. 

सोमवार, 14 नवंबर 2022

संगीत सोम कोर्ट में पेश, बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । शिवसेना नेता बालठाकरे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपणी करने के मामले में पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम  विशेष  एमपी/एमएलए  कोर्ट में पेश हुए। 313 के तहत बयान दर्ज हुए। 

विशेष ज़ज़ मयंक जैसवाल ने सफाई के लिए 16 नवंबर नियत की है आरोपी संगीत सोम की और से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल व  अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 13 अप्रैल 2008 को कस्बा खतौलीमें नवीन मंडी में आयोजित एक सभा मे संगीत सोम पर शिवसेना बाला साहिब ठाकरे पर आपत्तिजनक टिपणी करने का मामला दर्ज हुआ था। 

भैरव मंदिर कल्लरपुर के लिए रथयात्रा का भव्य स्वागत




मुजफ्फरनगर । श्री भैरव अष्टमी पर कल्लरपुर स्थित श्री भैरव मंदिर के लिए भव्य शोभायात्रा आज नई मंडी स्थित बालाजी धाम से प्रारंभ हुई। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, सौरभ स्वरूप बंटी तथा भाजपा व्यापारी नेता राहुल गोयल आदि की मौजूदगी में रथ रवाना हुआ। इससे पूर्व बटुक भैरव की आरती की गई तथा ज्योति लेकर यह रथ मंदिर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा तथा आरती के साथ यह रथयात्रा शहर की को मार्गों से होती हुई कल्लरपुर के लिए रवाना हुई। यात्रा में कई बैंड तथा झांकी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। मंदिर के महंत नकली सिंह ने सभी को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान ठाकुर रामकुमार सिंह, ऋषिराज राही, अमित पुंडीर, अभिषेक वालिया, मुकेश धीमान, राकेश बंसल, कमल किशोर राणा, शलभ गुप्ता, अमित गुप्ता, ठाकुर माधव सिंह सोलंकी, जयवीर सिंह, पंडित बबलू शर्मा, नवीन कुमार, पवन पांचाल आदि मौजूद रहे।

मदन भैया ने रालोद कार्यालय पर कई बैठक, अभिषेक चौधरी व पत्नी के नाम खरीदा गया नामांकन


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मदन भैया को उम्मीदवार घोषित करने के बाद पार्टी में विद्रोह की आशंका के बीच जहां मामले को सुलझाने के प्रयास शुरू हो गए हैं वहीं आज मदन भैया ने रालोद कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बीच अभिषेक चौधरी तथा उनकी पत्नी के नाम से नामांकन खरीदे जाने के बाद राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। खतौली से घोषित रालोद प्रत्याशी मदन भैया आज रालोद कार्यालय पहुंचे तथा वहां जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व सांसद अमीर आलम खान, शिवान सैनी तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी नेताओं और  कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वे तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। 

दूसरी और टिकट के दावेदार माने जा रहे अभिषेक चौधरी तथा उनकी पत्नी अनुराधा चौधरी के नाम से नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...