रविवार, 13 नवंबर 2022

भाजपा नेता पुनीत वशिष्ट ने किया हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा जनपद हाथरस एवं पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय धर्मपत्नी पूर्व मंत्री स्व  रामवीर उपाध्याय  का मुजफ्फरनगर आगमन पर स्वागत किया! तथा रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया! इस अवसर पर  सचिन शर्मा,  हरेंद्र शर्मा,  देवेंद्र गुर्जर,  नीरज शर्मा,  अगम शर्मा मौजूद रहे!

शनिवार, 12 नवंबर 2022

मुजफ्फरनगर में वीआईपी नेताओं का जमावड़ा


 मुजफ्फरनगर । जिले में कल वीआईपी नेताओं का जमावड़ा रहेगा। 

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खतौली विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कल मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे, वही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी कल खतौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन जनसभाओं को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण भोकरहेड़ी में एक पंचायत करेंगे। सरधना के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम भी कल मुजफ्फरनगर में एक समारोह में मौजूद रहेंगे, जिसके चलते पुलिस व्यवस्था चरमराई रहेगी।

उप चुनाव : कल होगी सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा, जयंत चौधरी तय करेंगे चुनाव की हवा का रुख



 मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की रविवार को तीन जनसभाओं की तैयारी में आज रालोद के तमाम नेता जुटे रहे। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि यह सभाएं ऐतिहासिक होंगी और खतौली में चुनावी हवा का रुख निर्धारित करने का काम करेंगी।

रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह कल खतौली विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़ी सभाएं करने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां आज पूरी कर ली गर्इं। यह सभाएं पीपलहेडा, तिसंग और मंसूरपुर में होंगी। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के अलावा आज पूर्व सांसद राजपाल सैनी, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री यशवीर सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री भोपाल गूर्जर, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, मौ.अजमल, संजय राठी, विकास बालियान, विशाल दतियाना, मनोज शर्मा, मोहित मलिक, वैभव राठी, ताहिर मिर्जा तथा आशीष आदि ने क्षेत्र के गांव मंसूरपुर, बोपाडा, दूधाहेडी, तिसंग, पिपलहेडा, जसौला आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से अधिक से अधिक तादाद में इन जनसभाओं में पहुंचने की अपील की।राष्ट्रीय लोक दल संगठन द्वारा खतौली विधानसभा सीट पर दावेदारी करने वाले अभिषेक चौधरी को पीपलहेड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही 2022 में चुनाव लड़े और उपचुनाव में टिकट मांग रहे पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद राजपाल सैनी को तिसंग में होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं तीसरे दावेदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी को मंसूरपुर जनसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है इन तीनों जनसभाओं में भारी भीड़ जुटने की संभावना है

भूकंप के झटको से दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक हिली धरती

 दिल्ली। एक बार फिर भूकंप के झटको से दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक हिल गया। दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।


कूकडा शिवनगर में शुरू हुईं संगीतमय श्रीमदभागवत कथा की अमृत वर्षा



भागवत् कथा का श्रवण करने से होता है जीवन का उद्धार: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। नई म़ंडी थाना क्षेत्र के कूकडा शिवनगर की गली नंबर 2 में जीसी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के सामने आज से सात दिवसीय स़ंगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा शुरू हो गई है । मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कराया। उन्होंने कथा व्यास परमपूज्य बिजेंद्र मिश्रा महाराज को पटका व माला पहनाकर व्यासपीठ पर विराजमान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों ने माला व पटका पहनाकर कथा में स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन का उद्धार हो जाता है और हमें पुण्य मिलता है। मनीष चौधरी ने कहा कि अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प लेकर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या शामिल हों और अपने बच्चों को भी कथा में लेकर आयें, ताकि श्रीमदभागवत का श्रवण कर अपने जीवन में उतार सकें। कथा के आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए मनीष चौधरी ने कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा का आशीर्वाद प्राप्त कर आयोजकों का आभार जताया। कथा शुरू होने से पहले आज सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आज सुबह 9 बजे बाबा बालकनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर कलशयात्रा कथास्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। सबसे आगे कथा व्यास चल रहे थे। कथा के आयोजक धनप्रकाश जैन व समस्त जैन परिवार ने सभी व्यवस्था बनाई। कथा आज से आगामी 18 नवंबर तक रोजाना तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। कथा का समापन 19 नवंबर, शनिवार को दोपहर 12 बजे विशाल भंडारा किया जायेगा।। कथा में पंडित अनुज मिश्र गोलू ने पूजन संपन्न कराया। कथा में रविंद्र जैन भी शामिल रहे। इस अवसर पर केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, धनप्रकाश जैन, राकेश जैन, स्वराज जैन, अवधेश जैन, रविंद्र जैन, अशोक जैन, बालकृष्ण जैन, स़जय जैन, पंकज जैन, अमित जैन, सियोन जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

व्यापरियों की समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित


 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि. ) की समन्वय समिति की बैठक  संजय मित्तल के आवास पर नगर अध्यक्ष  अजय सिंघल की अध्यक्षता तथा जिला महामंत्री  श्याम सिंह सैनी के संचालन में संपन्न हुई I बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  अशोक कंसल  नेबताया कि आज हमारे व्यापार मंडल के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का जन्मदिन हैं, सभी लोगो ने मिलकर उनके दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य कि प्रभु से कामना की I उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से पंडित पार्टी लोन, निकट गुंजन सिनेमा, जीटी रोड, कानपुर में आहूत की जाएगी I उनके द्वारा अधिक से अधिक संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में जाने का आवाहन किया गया I उन्होंने बताया कि आगामी 24 व 25 दिसंबर 2022 को बरेली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन व स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ किया जाएगा एवं संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी I उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा रथयात्रा भी प्रत्येक नगर एवं कस्बे में निकाली जाएगी एवं नगर के सभी व्यापारी इन यात्राओं का स्वागत करेंगे I उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव में व्यापार मंडल की भूमिका की विस्तृत चर्चा भी की I उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिशन (UPJA) के जिलाध्यक्ष के रूप में  राजीव गोयल  को निर्विरोध चुना गया I बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण खेड़ा , पंकज अपवेजा , विकास अग्रवाल, हिमांशु कौशिक , अमित मित्तल , आशीष गोयल , हर्षवर्धन बंसल , अलका शर्मा , रोशनी पांचाल , दीपक गोयल  आदि व्यापारी भी इस दौरान मौजूद रहे I

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग से जुड़े प्रौद्योगिकी में हालिया रुझान पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग संकाय द्वारा विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिये तकनीकी प्रस्तुति का आयोजन किया गया। प्रस्तुति का शीर्षक ’’इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग से जुड़े प्रौद्योगिकी में हालिया रुझान’’ रहा। इस प्रस्तुति प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

यह प्रस्तुति प्रतिस्पर्धा विद्यार्थियों की प्रस्तुति कला को उभारने एवं तकनीकी दुनिया के नवीनतम आविष्कारों, नवाचारों एवं खोजों से अवगत कराने हेतु आयोजित की गई। इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से विद्यार्थियों ने विश्व भर में उपलब्ध नवीनतम तकनीकी विषयों की गहराई से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने चार-चार के समूहों में एक चयनित तकनीकी प्रस्तुति दी। विभिन्न विषयों में 5-जी वायरलेस टैक्नोलॉजी, ऑग्रेनिक इलैक्ट्रॉनिक्स, फ्लैक्सिबल डिस्पले, हैप्टिक टैक्नोलॉजी, मैडिकल इलैक्ट्रॉनिक्स एवं जेम्स वेब स्पेस टैलीस्कॉप आदि रहे।

विद्यार्थियों द्वारा निदेशक, डीन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, शिक्षकगणों एवं सहपाठियों के समक्ष प्रस्तुति दी गई। समूह में दी गई प्रस्तुति द्वारा उनकी टीम स्प्रिट, तकनीकी ज्ञान एवं प्रस्तुति की प्रतिभा उजागर हुई। इस प्रतिस्पर्धा में जेम्स वेब स्पेस टैलीस्कॉप विषयपर प्रस्तुति देने वाली छात्राकु0 अंशिका पुण्डीर तथा मैडिकल इलैक्ट्रॉनिक्स विषय परकु0 अंजलि व आलिम की टीम प्रथम विजेता रही। ऑग्रेनिक इलैक्ट्रॉनिक्स पर वीरसन एवं 5-जी वायरलेस टैक्नोलॉजी विषयपर प्रस्तुति देने वाली टीम विशु मलिक, दीक्षा व साक्षी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। फ्लैक्सिबल डिस्प्ले पर शलेष चौधरी, सागर, हर्ष गौतम व देवांश की टीम तृतीय स्थान पर रही।

प्रतिभागी छात्रों ने अपने विचार इस प्रकार प्रकट किये कि जेम्स वेब स्पेस टैलीस्कॉप एक प्रकार की अवरक्त अंतरिक्ष वेदशाला है। इसका मुख्य कार्य ब्रम्हाण्ड के उन सुदूर निकायों का अवलोकन करना है जो पृथ्वी पर स्थित वेदशालाओं और हर्बल दूरदर्शी की पहंुच के बाहर है। मैडिकल इलैक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत ऐसे डिवाइस बनानो सिखाये जाते हैं जो मैडिकल व स्वास्थय सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। ऑर्गेनिक इलैक्ट्रॉनिक्स अधिक पारिस्थिकी और सस्ते अर्धचालकों के उत्पादन के लिये एक तकनीकी क्रांति हो सकती है जो अधिक गुणों से लैस है, विशेष रूप से ऊर्जा वसूली संरक्षण और प्रकाश व्यवस्था के लिये है।

5-जी तकनीकी एक प्रकार की वायरलैस कनैक्टिविटी है जिसमें रेडियोवेव का प्रयोग होता है। यह मोबाइल नेटवर्क की एक नई टैक्नोलॉजी है और पिछले सभी नेटवर्क के मुकाबले 5-जी नेटवर्क की डाटा क्षेत्र में बड़ी भूमिका होगी। 

इस अवसर पर डीन एकेडेमिक्स, डॉ0 सुचित्रा त्यागी द्वारा भविष्य में ऐसी और प्रतिस्पर्धा आयोजित कराने के लिये विभाग को प्रेरित किया तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराने के लिये प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया एवं प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर इं0 अमित कुमार गुप्ता, इं0 आशीष सिंह, ंइं0 इन्दु, ंइं0 अमित कुमार, मैकेनिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी, इं0 अंकुर सैनी, इं0 विवेक अहलावत व श्री गगन कुमार तायल उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्षा इं0 कनुप्रिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियों से श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के तकनीकि ज्ञान में निश्चित रूप से वृ़िद्ध होगी। इस हेतु श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...