गुरुवार, 10 नवंबर 2022

आजम खां को नहीं मिली राहत, याचिका खारिज


रामपुर। सपा नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में मिली सजा पर कोर्ट ने स्‍टे देने से इन्‍कार कर दिया है। इससे रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्‍ता साफ हो गया है। आज दोपहर बाद सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पांच बजे से पहले ही कोर्ट ने आजम की याचिका को खारिज कर दिया। आजम को तीन साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी रद कर दी गई थी। अब रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।

पहले दिन बिके छह नामांकन पत्र, एडीजी ने की तैयारी की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले दिन छह नामांकन पत्र खरीदे गए। इस बीच अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल की अध्यक्षता में उ0प्र0 विधान सभा उप-निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में समीक्षा गोष्ठी कर दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश, पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन श्रीमान राजीव सभरवाल द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा उप-निर्वाचन के दृष्टिगत लगी आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह , सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनाव रवि मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नईमण्डी व हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 


सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक  द्वारा विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहित के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । एडीजी द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुये क्षेत्र के सार्वजनिक, निजी व अन्य स्थानों से राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को प्रशासन व पुलिस के सहयोग से हटवाने का कार्य करने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात एडीजी द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि गाँव में हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले तथा क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। उनके द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शस्त्र लाइसेंस जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो। 

अपर पुलिस महानिदेशक  द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके, तथा विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत समस्त लाइसेंसी शस्त्रों को पंजीकृत शस्त्र दुकानों अथवा थानों में जमा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जारी शस्त्रों के सापेक्ष अब तक दुकानों तथा थानों में जमा शस्त्रों का सूची से मिलान करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक से आवश्यक वार्तालाप कर बाहर से प्राप्त होने वाले अर्धसैनिक बलों व अन्य पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहने की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शान्तिपूर्वक तरीके से विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

तो इसलिए अखिलेश ने डिंपल पर लगाया दांव


लखनऊ । मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतार कर तगडा जुआ खेला है। यादव शाक्य गठजोड़ की उम्मीद पर अखिलेश ने यह दांव चला है। 

 इस सीट पर यादव परिवार से ही धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव जैसे नेताओं के नाम चर्चा में थे, लेकिन अखिलेश ने पत्नी डिंपल पर भरोसा जताया है। इस तरह नेताजी की खास विरासत को अखिलेश यादव अपने परिवार में ही बनाए रखेंगे। यही नहीं डिंपल को जीत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी फील्डिंग भी सजा ली है। गुरुवार को डिंपल के टिकट का ऐलान हुआ है और उससे पहले बुधवार को पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मैनपुरी जिले में कुल 17.4 लाख मतदाता हैं और इनमें से 7 लाख की संख्या यादव वोटरों की है। दूसरे नंबर शाक्य मतदाता हैं, जिनके करीब 3 लाख वोटर हैं। इस तरह अखिलेश यादव ने यादव बिरादरी के अलावा शाक्यों को भी साधने की कोशिश की है ताकि चुनावी जीत में सेंध की कोई आशंका न रहे। इससे पहले भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में मुलायम सिंह यादव के मुकाबले प्रेम सिंह शाक्य को उतारा था, जिन्हें 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं मुलायम सिंह को 5 लाख ज्यादा मत मिले थे और जीत का अंतर 1 लाख से भी कम था। माना जाता है कि भाजपा कैंडिडेट को शाक्य वोटरों के अच्छे खासे वोट मिले थे।

बाबा रामदेव की पांच दवाओं पर सरकार ने लगाई रोक


देहरादून । भ्रामक विज्ञापनों' का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गॉइटर (घेघा), ग्लूकोमा और हाई कलेस्टरॉल के इलाज में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। इनका नाम है बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाइरोग्रिट, लिपिडोम और आईग्रिट गोल्ड। 

केरल के एक डॉक्टर केवी बाबू ने जुलाई में शिकायत की थी। उन्होंने पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (ऑब्जेक्शनेबल अडवर्टाइजमेंट) ऐक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक ऐक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था। बाबू ने राज्य के लाइसेंसिंग अथॉरिटी (एसएलए) को 11 अक्टूबर को एक बार फिर ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। 

अथॉरिटी ने पतंजलि को फॉर्मुलेशन शीट और लेबल में बदलाव करते हुए सभी 5 दवाओं के लिए फिर से मंजूरी लेने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि कंपनी संशोधन के लिए मंजूरी लेने के बाद ही दोबारा उत्पादन शुरू कर सकती है। दिव्य फार्मेसी को भेजे गए लेटर (जिसकी एक कॉपी एचटी के पास है) में जॉइंट डायरेक्टर और ड्रग कंट्रोलर डॉ. जीसीएन जंगपांगी ने कंपनी को मीडिया स्पेस से तुरंत 'भ्रामक और आपत्तिजनक विज्ञापनों' को हटाने को कहा है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पढाया चुनावी कायदा


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

आज जनपद की खतौली विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कहा गया कि समस्त राजनैतिक पार्टियां खतौली विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक सफल बनाने हेतु प्रशासन का सहयोग करे। यदि कोई असमाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करता है तो उसकी सूचना सर्वप्रथम जिला प्रशासन को दे प्रशासन द्वारा उक्त के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उक्त बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार‚ उप जिलाधिाकारी खतौली जीत सिंह राय‚ ए०डी०ई०ओ०  संजीव कुमार सहित समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मदरसे का लापता छात्र अपने घर से बरामद


मुजफ्फरनगर । मदरसे का लापता छात्र अपने घर से बरामद हो गया। 

बताया गया है कि गांव बझेड़ी में मदरसा हुसैनिया जामिया में 11 वर्षीय छात्र सैफ भी पढ़ता है। 3 दिन पहले सैफ अचानक से मदरसा से लापता हो गया था। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला था। मदरसा प्रबंधक मौलवी मोहम्मद मुस्तफा ने परेशान होकर थाना सिविल लाइन में मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गायब छात्र की तलाश करते हुए अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी वीडियो फुटेज चेक की किए गए। जिनमें छात्र अकेला ही जाता हुआ नजर आया। इससे पुलिस को काफी तसल्ली हुई। बावजूद छात्र की तलाश जारी रही।

मौलवी मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि इस दौरान जानकारी मिली कि गायब छात्र सैफ अपने घर गांव तेजलहेड़ा थाना छपार पहुंच गया है। इस जानकारी पर मदरसा प्रबंधन और पुलिस दोनों को काफी सुकून मिला। मौलवी मुस्तफा ने बताया कि अब पुलिस छात्र से उसके गायब होने के बारे में जानकारी कर रही है।

खतौली उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू


 मुजफ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन ने खतौली विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग के बीच शुरू हो गई। एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार यानी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई ।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था परखी। यहां पर बैरिकेडिंग कराई गई है। नामांकन कक्ष की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। एसडीएम खतौली एवं चुनाव अधिकारी जीत सिंह राय ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवंबर को होगी। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। खतौली विधानसभा के उप चुनाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस-डे, गुरु गोविंद सिंह जयंती और नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आचार संहिता लगाई गई है। जनपद अति संवेदनशील है। छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार सांप्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं। ऐसे में जनपद के 21 थाना क्षेत्रों में आदेश लागू रहेंगे। पांच जनवरी तक के लिए आचार संहिता लगाई गई है।खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के वाहन पास जारी कराए प्रचार वाहन नहीं चलाएगा। चालक और वाहन स्वामी का विवरण विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झंडी नहीं लगाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...