बुधवार, 9 नवंबर 2022

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। 

दरअसल ये घटना नई कोतवाली इलाके में भोपा रोड पर हुई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया।

क्या मुजफ्फरनगर में सर्राफ़ के यहां मिले सोने का सऊदी अरब नाता ?

 


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार शाम सर्राफा बाजार में फारूख सर्राफ की दुकान पर संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस ने यहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को भी हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ करने के बाद चारों को तमाम औपचारिकताएं पूरी कर छोड़ दिया गया। पुलिस को आशंका है कि सउदी अरब से तस्करी कर सोना लाया गया है।दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्राफा बाजार स्थित फारूख नामक सर्राफ की दुकान पर विदेश से तस्करी कर लाया गया सोना छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 3 किलो से ज्यादा सोना बरामद कर जब्त कर लिया। जिसमें 1400 ग्राम गोल्ड पाउडर और 1750 ग्राम की सोने की ईंट शामिल है। पुलिस ने 41/102 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस देकर चारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि जब्त किए गए सोने को ट्रेजरी में जमा कराते हुए जांच आगे बढ़ा दी।पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए सोने की जांच के लिए कस्टम, आईटी और जीएसटी विभाग को भी शामिल किया गया है। पुलिस के अलावा ये तीनों विभाग भी अपने-अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेंगे कि क्या वाकई में जब्त किया गया सोना विदेश से तस्करी कर लाया गया है अथवा नहीं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह किए गिरफ्तार-
- मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी शाहजेब पुत्र अरशद
- जसंवतपुरी कच्ची सड़क निवासी जकी पुत्र गयूर
- बझेेेड़ी निवासी अबु सहमा पुत्र मुस्तकीम
- सोना गलाई का काम करने वाला दुकानदार रुड़की निवासी फखरुदीन पुत्र अनवर
यह हुई बरामदगी
शाहजेब से 2800 ग्राम सोने का बिस्कुट व चूर्ण (पाउडर), अबु सहमा से 350 ग्राम का सोने का एक बिस्कुट बरामद हुआ लेकिन गिरफ्तार जकी व फखरूदीन से कुछ बरामद नहीं हुआ।
इसमें कोई अपराध साबित नहीं हुआ। सोना चूर्ण के रुप में सऊदी अरब से कस्टम चोरी कर लाया बताया गया हैं। मालिक के बारे में न बताने पर संदिग्ध संपत्ति का मामला दर्ज किया हैं। कस्टम, आयकर व जीएसटी अफसरों को सूचना दी हैं। सोने को ट्रेजरी में जमा कराया हैं। सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ हैं। - आयुष विक्रम सिंह, सीओ सिटी

मतदान के लिए जागरूक श्री राम कॉलेज ने लगाया मतदाता जागरूक मंच



मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में जिला परिषद और श्रीराम कॉलेज द्वारा सयुंक्त रूप से महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता मंच का आयोजन किया जिसमे विशेष रूप से छात्रों को मतदान को लेकर जागरूक कराया गया और साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर परमानंद झा, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा और श्री राम कॉलेज कि प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल मौजूद रही।

कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मौजूद युवा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि दूसरे देशों में 80 से 90 फीसद मतदान होता है लेकिन हमारे यहाँ बहुत सी जगह 50 से 60 फीसद तक मतदान ही हो पाता है, मतदान दिवस लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व होता है और सभी देशवासियों कि इसमें भागीदारी होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने युवाओं को वोटर आईडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत जैसे मज़बूत लोकतान्त्रिक देश कि पहचान है।

जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने युवाओं को बताया कि भारत में दो तरीके के मतदान होते है जो कि लोकसभा, विधानसभा का और एक नगर पंचायत का होता है जिसमे नगर पंचायत में जनता कि भागीदारी ज़्यादा होती है जबकि विधानसभा और लोकसभा में बहुत कम, अपने भाषण के दौरान उन्होंने कार्येक्रम आयोजन कराने के लिए श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज का आभार व्यक्त किया। कार्येक्रम के दौरान एक छात्रा ने एसडीएम ने सवाल किया कि आखिर मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरने के बाद भी वोटर आईडी नहीं मिलती तो क्या करें? जिसके जवाब में एसडीएम श्री परमानंद झा ने कहा कि अपने फॉर्म को तहसील, बीएलओ कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, में ज़रूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराएं।

इस अवसर पर ताराचंद वैदिक पुत्री कॉलेज कि छात्राएँ भी मौजूद रही जहाँ उन्होंने पोस्टर बनाकर मतदान के लिए छात्रों को पजागरूक किया साथ ही इनसीसी कैडेट कॉप भी मौजूद रहे जिन्होंने पोस्टर के माध्यम से कार्येक्रम कि शोभा बढ़ाई।

 कार्यक्रम के समाप्ति पर श्री राम कॉलेज कि प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी अतिथिगण को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं उनका आभार व्यक्त किया

खतौली चुनाव : राजनीतिक दलों के होर्डिंग व बैनर उतरवाए


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा–15 उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु तहसील बुढाना में राजनैतिक पार्टियों के हार्डिंग एवं बैनरो को उतरवाया गया।                         

जनपद की खतौली विधानसभा–15 उपचुनाव की आयोग द्वारा तारिखों की घोषणा के उपरांत से ही जनपद में प्रशासनिक अधिकारी हाई अलर्ट पर है एवं आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु तत्पर है इसी के क्रम में आज  तहसील बुढाना में उपजिलाधिकारी बुढाना श्री अरूण  कुमार के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु राजनैतिक पार्टियों के हार्डिंग एवं बैनरों को उतरवाया गया।

खतौली विधानसभा : नामांकन स्थल का एसएसपी विनीत जायसवाल ने निरीक्षण किया दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । आगामी उप चुनाव नामांकन प्रक्रिया के सुरक्षा प्रबंध के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

विधानसभा उप-निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय मदोदय तथा सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, लाईट की व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से लगे अन्य सुरक्षा उपकरणों के सम्बन्ध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया साथ ही सम्बन्धित को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई0डी0 कार्ड/अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

रेल कारीडोर का रुका कार्य फिर शुरू

मुजफ्फरनगर । जट नंगला में चल रहा डेडिकेटेड रेल कॉरिडोर का रुका कार्य तीन दिन बाद चालू हो गया।

 एसडीएम सदर परमानंद झा के आश्वासन पर भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान शांत हुए। उन्होंने किसानों को एक महीने में पुन: स्थापन भूमि अधिग्रहण का मुआवजे की राशि दिलाने का वादा किया। 

प्रदीप हत्या कांड, आरोपी सुभाष उर्फ बिट्टू को उम्र कैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत 25 मार्च 2010 को शामली के थाना कांधला के ग्राम ब्रह्मखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर  प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपी दुभाष उर्फ  बिट्टू को उम्रकैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डीज 14 रितिशसचदेवा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी अरुण कुमार चावला ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 मार्च 2010 को शामली के थाना कांधला के ग्राम ब्रह्मखेड़ा में  प्रदीप को घरसे बुलाकर लेगए और शराब पिलाकर ईंटों से पीटपीट कर हत्या करादी थी घटना के संबंध में म्रतक के पिता विकास ने मामले में सुभाष उर्फ बिट्टू व मेनपाल को नामजद किया था सुनवाई के चलते मेनपाल की मौत होचुकी है जबकि सुभाष उर्फ बिट्टू को धार 302 में दोषी घोषित कर उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई एम रहमान

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...