मंगलवार, 8 नवंबर 2022

प्रदूषण फैला रहे 10 कोल्हू प्रदूषण विभाग ने किए सील


मुजफ्फरनगर । जनपद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आच्छादित है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा संशोधित ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान प्रभावी है। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम कासमपुर पठेड़ी में गुफरान पुत्र मौ0 सईद, पाशा पुत्र कुदरत अली, शाहिद हसन पुत्र स्व0 अब्दुल गनी, जाहिद पुत्र अमीर, इनामुल पुत्र सरफराज, अमीर आलम पुत्र रफीक अहमद, खुर्रम पुत्र अमीर आलम, गुलशेर पुत्र असगर, मुसरत पुत्र स्व0 शराफत, अजहर पुत्र स्व0 निसार, प्रदीप कुमार पुत्र खिलेराम द्वारा स्थापित एवं संचालित कुल कोल्हुओं पर ईंधन के रूप में पॉलिथीन का प्रयोग होता पाये जाने पर उक्त कोल्हुओं की क्रशिंग प्रक्रिया को सील किया गया। उक्त कोल्हू संचालकों के विरूद्ध पर जुर्माने लगाये जाने की कार्यवाही भी जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु निरन्तर दिन एवं रात्रि में भी निरीक्षण कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

खतौली में किसको मिलेगा टिकट

 


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी के अयोग्य घोषित होने के बाद से रिक्त हुई सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नाम घोषित करने की तैयारी में लग गए हैं। बात करें विक्रम सैनी की भाजपा से विक्रम सैनी के पुत्र या उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा राजू अहलावत व जानसठ चेयरमैन परविंदर भड़ाना समेत कई दावेदार हैं। वहीं दूसरी ओर गठबंधन अपनी भूल की सुधार करते हुए इस बार रालोद के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी को मैदान में उतार सकता है। विक्रम सैनी के सामने हाल ही में हुए चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल सैनी काफी मतों के अंतर से पराजित हुए थे। गठबंधन इस बार अभिषेक चौधरी को टिकट दे सकता है जिसके चलते आगामी 13 नवंबर को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एक के बाद एक तीन जनसभाएं करेंगे। इसकी तैयारी में रालोद नेता लगे हैं। बसपा भी यहां उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

अल विदा दोस्तों... मुजफ्फरनगर की शिक्षिका ने फेसबुक पोस्ट कर खा ली नींद की गोलियां


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली एक शिक्षिका ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। 

उक्त शिक्षिका ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि मौत की तैयारी शुरू, अलविदा दोस्तों... किसी ने ये सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से महिला को पता लगाने की कार्रवाई शुरू की। काफी देर बाद पता चला कि महिला जाट कॉलोनी की रहने वाली हैं। इस पर पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए महिला के घर की तलाश शुरू की। एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला के घर के बारे में जानकारी मिल सकी। घर पहुंचे थाना प्रभारी ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से घर का दरवाजा खुलवाया तो शिक्षिका बेहोशी की हालत में मिली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पोस्ट के बारे में महिला के परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी।

पुलिस के मुताबिक महिला अपने कमरे में बेसुध पड़ी थी। उसने नींद की गोलियां काफी संख्या में खा ली थी। पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल ले गई। एक घंटे के उपचार के बाद महिला को होश आया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला खतौली ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। उसके बेटे का कुछ समय पहले निधन हो गया था। इससे वह डिप्रेशन में थी। इसी के चलते यह कदम उठाया।

शुकतीर्थ में गंगा स्नान करने उमडे श्रद्धालु


मुजफ्फरनगर । कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शुकतीर्थ में गंगा स्नान करने पहुंचे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रातकाल होते ही शुक्रतीर्थ कार्तिक मेले का निरीक्षण किया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा आज प्रातः काल में ही शुक्रतीर्थ में आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जनता की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालते हुए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जानसठ  अभिषेक कुमार एवं तहसीलदार जानसठ संजय सिंह उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन लगातार अपनी मुस्तैदी के कारण किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से तत्पर रहते हैं एवं सभी कार्यक्रम को सफल बनाते है।

शुक्रताल में पंजाबी धर्मशाला द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया


शुक्रताल मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान  पर शुक्रताल पंजाबी मंदिर एवं धर्मशाला द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे में आकर प्रसाद लिया और आयोजकों का धन्यवाद किया।

 विजय वर्मा ने बताया कि शुक्रताल पंजाबी धर्मशाला पिछले अनेकों वर्षों से यह पुण्य का काम करता आ रहा है और साल में दो बार भंडारे का आयोजन करता है इस समय धर्मशाला में नवीनीकरण का कार्यकाल भी चल रहा है धर्मशाला के समिति का उद्देश्य यह है की शुक्रताल में पंजाबी समाज द्वारा एक बहुत ही सुंदर धर्मशाला और साथ ही भागवत कथा के लिए एक बहुत ही सुंदर एयर कंडीशन हॉल बनाया जाए जिससे कि लोग इसने भागवत कथा कराकर इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें। भंडारे में प्रमोद अरोरा अध्यक्ष, विजय वर्मा महामंत्री, विनोद डावर कोषाध्यक्ष, अशोक डोडा, राम लुभाया जल्होत्रा, अमित अरोरा, अनिल आहूजा, सागर वत्स, बलदेव राज वाधवा, अनिल सोबती, कुलभूषण बजाज, भुवनेश्वर ग्रोवर, प्रदीप उतरेजा, कश्मीरी लाल, पंकज ग्रोवर, आशीष चोपड़ा आदि लोगों ने भंडारे में सेवा कर विशेष योगदान दिया।

खतौली विधानसभा मे 5 दिसंबर को होगा उपचुनाव

 


लखनऊ । जनपद मुज़फ्फरनगर की खतौली विधानसभा में 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 10 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 17 नवंबर तक चुनाव के लिए नामांकन होंगे जबकि 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं, वहीं 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर दंगों में दोषी पाए जाने के चलते खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। विक्रम सैनी को विधायकी से अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

फरमानी नाज के भाई समेत आठ लोग डकैती में गिरफ्तार

 




मेरठ । सरधना पुलिस ने फरमानी नाज के भाई और जीजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन आइडल और 'हर-हर शंभू गीत' से चर्चा में आईं मशहूर सिंगर फरमानी नाज के भाई फ़रमान और पिता आरिफ सरिया लूटने वाले गिरोह के सरगना निकले। सरधना पुलिस ने फरमानी के भाई और जीजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फरमानी का पिता फिलहाल फरार है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...