जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में गुरुपूरब बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में शिक्षकों ने गुरु नानक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गए नेक कार्यों के बारे में बताया। अध्यापिकाओं ने पी.पी.टी. द्वारा गुरुपूरब का पर्व कैसे मनाया जाता है उसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।विद्यार्थियों को यह भी बताया गया की इस पर्व पर सिख धर्म के लोग गुरूद्वारे में गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ करते हैं, और लंगर का आयोजन भी करते हैं। इस दिन सभी सिख समुदाय के लोगों द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें सबसे आगे पंज प्यारे शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हैं और हजारों भक्त उत्सव में शामिल होते हैं। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण घाटका दल होता है। यह मार्शल आर्ट में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों की एक टीम होती है। उत्सव को रोमांचक बनाने के लिए वे तलवार और ढाल लेकर स्टंट करते हैं। प्रभात फेरी के दौरान मिठाइयाँ भी बाँटी जाती हैं। विद्यार्थियों ने गुरुनानक देव पर अपने विचार प्रस्तुत किए, तथा गुरु बानी का वाचन करते हुए शांति और भाईचारे का संदेश दिया। अंत में कक्षा एक व् दो के विद्यार्थियों द्वारा शबद कीर्तन, अरदास,भंगड़ा व् गिद्धा आदि भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रशासन ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनको गुरु नानक देव जी की तीन बड़ी सीख- नाम जपो, ईमानदारी से काम करो और दान करो पर चलने की प्रेरणा दी।
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
हिंदू पंचांग
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 08 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पूर्णिमा शाम 04:31 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
🌤️ *नक्षत्र - भरणी 09 नवंबर रात्रि 01:39 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग - व्यतीपात रात्रि 09:46 तक तत्पश्चात वरीयान*
🌤️ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:35 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:46*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:58*
👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- कार्तिकी पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, भीष्म पंचक व्रत समाप्त, तुलसी विवाह समाप्त, खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा नियम पालनीयण। सूरत में ग्रहण समय: शाम 06:02 से शाम 06:18 तक*
साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर को शाम करीब 4 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
आपके शहर में चंद्र ग्रहण का समय
दिल्ली 5.28 नोएडा 5.30
अमृतसर 5.32 लखनऊ 5.16
भोपाल 5.36 लुधियाना 5.34
जयपुर 5.37 शिमला 5.20
मुंबई 6.01 कोलकाता 4.52
रायपुर 5.21 पटना 5.00
इंदौर 5.43 देहरादून 5.22
उदयपुर 5.49 गांधीनगर 5.55
🔥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *मार्गशीर्ष मास विशेष* 🌷
👉🏻 *09 नवंबर 2022 बुधवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।*
💥 *विशेष ~ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)*
➡ *१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ..... विष्णुसहस्त्र नाम ....भगवत गीता.... और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है...खूब पढ़ो .... दिन में २ बार -३ बार*
➡ *२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है .... स्कन्द पुराण में लिखा है .... घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना*
➡ *३) इस मास में अपने गुरु को .... इष्ट को ...." ॐ दामोदराय नमः " कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |*
➡ *४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान - गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों ...... उससे घर में शुद्धि बढ़ती है...शांति बढ़ती है ....क्लेश झगड़े दूर होते है।*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷
🔥 *इस मास में कर्पूर का दीपक जलाकर भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*
🙏🏻 *कर्मयोग दैनंदिनी - 2016*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ग्रहण के समय निर्देश* 🌷
✔ *करने योग्य*
🌘 *1. ग्रहण के समय भगवान का चिंतन, जप, ध्यान करने पर उसका लाख गुना फल मिलता है , ग्रहण के समय हज़ार काम छोड़ कर मौन और जप करिए l*
🌘 *2. ग्रहण लगने के पहले खान - पान ऐसा करिए कि आपको बाथरूम में ना जाना पड़े l*
❌ *ना करने योग्य*
🌘 *1. ग्रहण के समय सोने से रोग बढ़ते हैं l*
🌘 *2. ग्रहण के समय सम्भोग करने से सुअर की योनि मिलती है l*
🌘 *3. ग्रहण के समय मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, दरिद्रता आती है l*
🌘 *4. ग्रहण के समय धोखाधड़ी और ठगाई करने से सर्पयोनि मिलती है l*
🌘 *5. ग्रहण के समय शौच नहीं जाना चाहिए, वर्ना पेट में कृमि होने लगते हैं l*
🌘 *6. ग्रहण के समय जीव-जंतु या किसी की हत्या हो जाय तो नारकीय योनि में जाना पड़ता है l*
🌘 *7. ग्रहण के समय भोजन व मालिश करने वाले को कुष्ट रोग हो जाता है l*
🌘 *8. ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ने चाहिए l*
🌘 *9. स्कन्द पुराण के अनुसार ग्रहण के समय दूसरे का अन्न खाने से १२ साल का किया हुआ जप, तप, दान स्वाहा हो जाता है l*
🌘 *10. ग्रहण के समय अपने घर की चीज़ों में कुश, तुलसी के पत्ते अथवा तिल डाल देने चाहिए l*
🌘 *11. ग्रहण के समय रुद्राक्ष की माला धारण करने से पाप नाश हो जाते हैं l*
🌘 *12. ग्रहण के समय दीक्षा अथवा दीक्षा लिए हुए मंत्र का जप करने से सिद्धि हो जाती है l*
🙏🏻
📖 *
🌞 *~वैदिक पंचांग ~*🌞
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌺🌸🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।
आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज के दिन रचनात्मक कार्य को बल मिलेगा और व्यवसाय में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू हो सकती है,जो आपको खुशी देंगी। आप अपने किसी साथी की गलती को अनदेखा करना होगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकती है। करियर को लेकर यदि कुछ परेशान चल रहे हैं,तो आपका मित्र आपको व्यापार करने की सलाह दे सकते हैं। आप कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपके ख्याति चारों ओर फैलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य को बहुत ही सोच समझकर करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी,लेकिन आपको थोड़ा सब्र करना होगा। यदि आपकी रिश्तेदारों से कुछ अनबन चल रही थी,तो उसमें आप बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करने में लगे रहेंगे। आपको खर्चे कम करने होंगे और निवेश अधिक करने के बारे में सोच विचार करना होगा। आप संतान से संबंधित कुछ मामलों में धैर्य बनाए रखें,नहीं तो आपका कोई आपसी लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपका कोई परिचित आपसे धन उधार मांग सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बड़ी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी साख चारों ओर फैलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,जो लोग किसी व्यापार को करने का सोच रहे हैं,तो उन्हें उसमें आगे बढ़ना होगा,वरना वह सोचते ही रह जाएंगे। आप घर परिवार में सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आपको आर्थिक स्थिति की कोई चिंता नहीं होगी,क्योंकि आपको रुका हुआ धन मिल सकता है,जो आपकी धन संबंधित समस्याओं को समाप्त करेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आप किसी काम को करने में निसंकोच आगे बढ़ेंगे और उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा और कार्यक्षेत्र में भी आप अच्छा प्रदर्शन करके अपना व परिवार के सदस्यों का नाम रोशन करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है,तभी उन्हें उसका समाधान मिल पाएगा। आपकी पढ़ाई से अलग कुछ अन्य विषयों में भी रुचि जा सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन सूचना सुनने को मिल सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है,क्योंकि उन्हें जनसमर्थन के कार्यों से पूरा लाभ मिलेगा। आप भगवान के प्रति आस्था व विश्वास रखेंगे,जिसमें आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आपके किसी मित्र से आज किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है, जिसमें आपको बातचीत बहुत ही सावधानी से करनी होगी। आपको स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी मामले में चुप रहना होगा,नहीं तो आपको कोई बड़ी समस्या हो सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज धन के मामले में दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अक्समात छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए मिल सकता है। कामकाज ढूंढ रहे लोगों को भी कुछ दिन और मेहनत करनी होगी,उसके बाद ही उन्हें इसमें सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने परिजनों से कोई सीख लेकर आगे बढे़ंगे,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा। आपको लोगों की परवाह किए बिना आगे बढ़ना होगा,नहीं तो आप उनकी परवाह ही करते रह जाएंगे। व्यापार में आप लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करें,तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण खुश रहेंगे और इधर उधर के लोगों की बिल्कुल परवाह नहीं करेंगे। अपने काम पर पूरा ध्यान लगाएंगे और घर परिवार में आप सबको एक साथ जोड़ कर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके कुछ नीति व नियम है जिनको आपको तोड़ना नहीं है। संतान आपसे अपनी किसी फरमाइश को पूरा करा सकती है। पिताजी को कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है,जिसमें आप लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप नौकरी में अपने जरूरी कामों को समय से पूरा करेंगे और इससे अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा। यदि उनमें आपने ढील बरती तो आपको समस्या हो सकती है। व्यवसाय में आप कुछ अन्य लोगों को भी शामिल कर सकते हैं,जिससे आपके सभी काम समय से और आसानी से पूरे हो पाएंगे। आपको लेन-देन के मामले में किसी भी बात को स्पष्ट रखना होगा,नहीं तो बाद में वह समस्या बन सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बनाएंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा की ओर पूरा ध्यान लगाएं,तभी वह सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे,नहीं तो वह इधर-उधर के कामों में ही रह जाएंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण प्रत्येक कार्य को हाथ में तो लेंगे,लेकिन इससे आप किसी को भी समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे,इसलिए अपने आवश्यक कार्य को प्राथमिकता दें। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय घर परिवार की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। परिवार में आपको किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था,तो वह भी सुलझ सकता है,लेकिन आपको अपने कुछ आवश्यक कार्यों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है। आप अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें,नहीं तो आप किसी को कोई अच्छी बात भी बोलेंगे,तो वह भी उन्हें बुरी लग सकती है। आपको अपने आस पड़ोस में किसी भी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप संतान की समस्या को लेकर परेशान रहेंगे। आप किसी काम को बेहतर बनाने के लिए पूरा दिन लगा देंगे,जिसके बाद आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं दे सकेंगे। आप आलस्य को छोड़कर आगे बढ़े,तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज लोग आपकी बातों से आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके अपने परिवार के लोगों से रिश्ते भी मधुर रहेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग आज घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाए रखें,तभी रिश्ता अच्छे से चल पाएगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। नव विवाहित लोगों के जीवन में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपके अंदर आपसी प्रेम बना रहेगा। आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी आप कार्यक्षेत्र में लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आप घर के रखरखाव आदि के लिए कुछ वस्तु1ओं की खरीदारी कर सकते हैं,जिसमें आपको काफी धन व्यय करना होगा। आप किसी व्यक्ति से आदर सत्कार में व्यस्त रहेंगे।
सोमवार, 7 नवंबर 2022
भाजपा के दंगे के दोषी विक्रम सिंह की सीट रिक्त घोषित
मुजफ्फरनगर । खतौली से विधायक विक्रम सिंह की सीट रिक्त घोषित कर दी गई है।
यूपी विधानसभा की तरफ से आधिकारिक आदेश किया गया जारी।
11 अक्टूबर 2022 से रिक्त घोषित की गई सीट , जल्द ही स्वार ( रामपुर ). सीट भी रिक्त घोषित की जायगी , अब्दुल्ला आजम को अयोग्य घोषित किया जा चुका है।
मुजफ्फरनगर में डेंगू का कहर, स्वस्थ विभाग मौन
मुजफ्फरनगर । जिले में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में प्रतिदिन एक नहीं बल्की डेंगू के 4 से 5 मरीज मिल रहे है। ये आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अभी 69 मरीज है। सोमवार को 3 ओर रविवार को 5 डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूल रही है। अभी डेंगू के मरिजों का आंकडा बढ़ कर 69 पहुंच गया है। वही डाक्टरों की माने तो अभी डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं बल्कि अगर सही समय पर सही उपचार मिल जाए तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इस मौसम में जैसे ही बुखार की शिकायत हो तत्काल निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में दिखाएं। इसके
अलावा सोमवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही भारी भीड रही। सीएमएस राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 2 हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। जिसमें अधिकांश लोग बुखार व डेंगू के है। जिला अस्पताल में अभी भी डेंगू के मरीज भर्ती है। पूरी बांह के कपड़े पहनें और घरों और आसपास पानी में आवश्यक एवं अनावश्यक दोनों ही रूप से जमा न होने दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डेंगू पर काबू पाने के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं। हालांकि जनपद में जिला मलेरिया विभाग की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव शुरू कराया जा रहा है, जिन गांवों में डेंगू मरीज मिले हैं, वहां पर सैंपलिंग भी कराई जा रही है। डेंगू बुखार तीन तरह का होता है। प्रकार क्लासिकल साधारणडेंगू बुखार, डेंगू हमरेजिकहेमरेजिक बुखार डीएचएफ और डेंगू शॉक सिंड्रोम डीएसएस का होता है। क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार में मृत्यु नहीं होती है, लेकिन यदि डेंगू हमरेजिकहेमरेजिक बुखार या डेंगू शॉक सिंड्रोम का तुरंत उपचार शुरू नहीं किया जाता है तो जानलेवा साबित हो सकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह का कहना है कि जनपद में लगातार डेंगू के मामले मिलने से लोगों में डर है। जो नहीं होना चाहिए। प्लेटलेट्स पचास हजार से नीचे जाने पर ही स्थिति गंभीर मानी जाती है। विभिन्न संवेदनसील क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर यहां वहां रोगियों की जांच कर उपचार दिलाया गया।
विजय वर्मा व पुनीत गुप्ता की जोड़ी ने उत्तरांचल टेनिस में झंडे गाड़े
मुजफ्फरनगर। विजय वर्मा एवं पुनीत गुप्ता की जोड़ी ने उत्तरांचल देहरादून शांति अकेडमी में चल रहे लॉन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लिया जिसमें लगभग 150 खिलाड़ियों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरला, तमिलनाडु आदि स्टेट से भाग लिया इसमें 80, 90, 100, 110 एवम 120 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के कैटेगरी रखी गई थी।
विजय वर्मा ने पुनीत गुप्ता की जोड़ी के साथ 110 आयु वर्ग के फाइनल मैच में पवन जैन एवम विजेंद्र चौहान की जोड़ी के साथ बहुत ही रोमांचक मैच खेला जिसमे 8-4 के स्कोर से मैच जीतकर वहां झंडे गाड़ दिए वहां उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया एवं 90 वर्ष की आयु वर्ग में सेमीफाइनल तक ही अपना सफर पूरा कर पाए, विजय वर्मा पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय टेनिस खेलते आ रहे हैं और पहले भी अनेकों टाइटल जीतकर उन्होंने जिले का सम्मान बढ़ाया है और जिले में टेनिस को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर बच्चों को कोचिंग देते हैं एवं टूर्नामेंट आयोजित करते हैं ।
अलीसा बनी अनन्या और राबिया पल्लवी
मुजफ्फरनगर। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में सहारनपुर के परिवार ने हिंदू धर्म में वापसी की। सहारनपुर के परिवार ने घर वापसी की। स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि इन परिवार के सदस्य 150 साल पहले हिंदू सैनी थे, लेकिन दबाव में आकर मुस्लिम बन गए थे।
जिसे ये लोग सालों से अपना धर्म ही मानते आ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने मुस्लिम धर्म त्यागने का फैसला लिया। मुजफ्फरनगर के योग साधना यशवीर आश्रम में आके परिवार ने हिंदू धर्म चुनकर धर्म परिवर्तन कर लिया। अब स्वेच्छा से यह परिवार फिर हिंदू बन गया है। वादिल को विवेक सैनी, अलीसा को अनन्या सैनी, राबिया को पल्लवी सैनी, नाजिया को नीतू सैनी, वरीसा को मनीषा सैनी, गुलिस्तां को रविता सैनी, सानिया को निशा सैनी, आकिल को रोहित सैनी और रुखसाना को बबीता सैनी नाम दिया गया है।
बैंक खाते से धोखा धडी कर निकाले एक लाख
मुजफ्फरनगर । एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 97,589/- रुपये साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली ने वापस करा दिये।
आवेदिका सविता देवी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ने थाना खतौली साइबर हेल्प डेस्क को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परीचित बनकर फोनपे के माध्यम से आवेदिका के बैंक खाते से 97,589/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के निर्देशन में साइबर हेल्प टीम थाना खतौली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में फोनपे व सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका सविता उपरोक्त के खाते से निकाले गये 97,589/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि पीडिता/आवेदिका के बैंक खाते में वापस कराई गई ।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...