सोमवार, 7 नवंबर 2022

कार्तिक पूर्णिमा के बारे में जानिए सब कुछ


7 नवंबर 2022 सोमवार को चतुर्दशी तिथि शाम 4:18 तक रहेगी, उसके उपरांत पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो अगले दिन 8 नवंबर, मंगलवार शाम 4:32 तक रहेगी। 

लेकिन 8 नवंबर को चंद्रग्रहण होने की वजह से पूर्णिमा के सभी कार्यक्रम 7 नवंबर सोमवार को रखे जाए तो ज्यादा उचित रहेगा।

अतः पूर्णिमा का व्रत 7 नवंबर सोमवार को रखना ज्यादा श्रेष्ठ रहेगा। 7 नवंबर को प्रात:काल से देर रात तक सिद्ध योग व रवि योग जैसे अच्छे योग भी रहेंगे।

जो लोग व्रत का उद्यापन करेंगे, उनको 7 नवंबर को ही उद्यापन करना चाहिए।

7 नवंबर को ही देव दिवाली मनाई जाएगी। अतः इस दिन दीपदान शाम प्रदोष काल में 5:14 से शाम 7:49 तक करना श्रेष्ठ रहेगा।

7 नवंबर को ही गंगा स्नान भी रहेगा अतः इस दिन प्रातःकाल पवित्र नदी व सरोवर में स्नान करने के शुभ फल प्राप्त होते हैं।।

*⚛️कार्तिक पूर्णिमा में इन बातों का रखें ध्यान-:*

-कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में ही स्नान करें, यदि नदी स्नान किसी कारणवश संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।


2- इस दिन स्नान करते समय सभी तीर्थों का ध्यान करना चाहिए।


3- स्नान करने के बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें।


4- कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और "ऊं नम: शिवाय" मंत्र का जाप करें।


5- स्नान के बाद  जरूरतमंदों में फल, अन्न और वस्त्र का दान जरूर करें।।


6-इस दिन गायों को कुछ खाने को जरूर दें। गौशाला में गुड व हरा चारा इत्यादि दान करें।।


7-इस दिन भगवान श्रीहरि की स्तुति आराधना करें, मौन का ज्यादा से ज्यादा पालन करें।


8-कार्तिक पूर्णिमा को संभव हो सके तो घर पर भगवान सत्नारायण की कथा रखें। इस दिन भगवान श्री हरि के मंत्रों व पवित्र नामों का जप करें। यथासंभव गीता के पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम, गोपाल सहस्त्रनाम आदि पाठ करें।


9-कार्तिक पूर्णिमा के दिन  सात्विक व शुद्ध आचरण वाले किसी ईश्वर आराधक (ब्राह्मण) को भोजन करवाएं व दान दक्षिणा दें।। 


10- कार्तिक पूर्णिमा की संध्या प्रदोष काल में दीपदान करें, देव दीपावली मनाएं। घर में व तुलसी, पीपल, आंवला जैसे पवित्र वृक्षों के नीचे, नदी व सरोवरों के पास और मंदिर में दिए जलाएं।


11-कार्तिक पूर्णिमा के दिन भूल कर भी किसी इंसान, जीव-जंतु, पेड़-पौधो को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं।।

रविवार, 6 नवंबर 2022

आज देवबंद आएंगे रेलमंत्री, करेंगे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


देवबंद। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सोमवार (आज) देवबंद आगमन को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। वहीं, रेलवे विभाग के अधिकारी भी रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। स्टेशन पर साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। पहले से चल रहे निर्माण कार्यों में और तेजी आई है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन द्वारा सोमवार की सुबह 8.30 बजे देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। यहां करीब 15 मिनट का निरीक्षण करने के बाद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचेंगे। जहां वे मां भगवती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा संचालन समिति की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। देवबंद में वह पांच घंटे रहेंगे।

इस बार निकाय आरक्षण में किया गया बड़ा बदलाव


लखनऊ । निकाय चुनाव में वार्डों के आरक्षण की चक्रानुक्रम (आरक्षित सीट अगले साल उसी वर्ग श्रेणी में आरक्षित नहीं होगी) व्यवस्था में किसी एक वर्ग के लिए आरक्षित महिला सीट दूसरे वर्ग की महिला के लिए फिर आरक्षित हो सकती है। अब तक इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी जिसे शासन ने स्पष्ट कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि यदि कोई सीट 2017 के चुनाव में महिला एससी, महिला एसटी, महिला ओबीसी या सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी तो उसे इस चुनाव में किसी अन्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया जा सकता है। 

यानी यदि कोई सीट पिछले चुनाव में महिला एससी थी तो सिर्फ महिला एससी नहीं होगी, लेकिन इस बार वह सीट महिला ओबीसी, महिला एसटी या सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो सकती है।

नगर कीर्तन यात्रा का भव्य स्वागत



मुजफ्फरनगर । गुरु नानक देव जी की पावन जयंती के उपलक्ष में नगर में निकल रहे नगर कीर्तन एवं पंच प्यारों का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,रुड़की रोड इकाई अध्यक्ष विजय कुच्छल द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया,इस शुभ अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल संगठन के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह सहित समस्त श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी की पावन जयंती(प्रकाश पर्व)की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी का जोरदार स्वागत किया गया,इस दौरान प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल व रुड़की रोड इकाई के पदाधिकारी उदित किंगर,हरीश धमीजा,अनिल मित्तल, विभोर मल्होत्रा,दीपांशु कुच्छल, इम्तियाज खान,शादाब खान,अनिल मित्तल,दीपक मित्तल,आकाश धमीजा,सचिन कुच्छल,अशोक ग्रोवर, संदीप कुच्छल,शैलेश कुच्छल,शुभम धमीजा,लवी मित्तल द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल पूर्ण संगत को प्रकाश पर्व की अनेकों अनेकों बधाई प्रेषित की गई

नई मंडी थाना क्षेत्र में एनएच 58 पर हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

 


मुजफ्फरनगर । तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवको को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुरातन छात्र छात्राओं का स्वर्ण एवं रजत जयन्ती समारोह आयोजित 


 मुज़फ्फरनगर । गांधी पालीटेक्निक मुज़फ्फरनगर परिसर मे पुरातन छात्र छात्राओं का स्वर्ण एवं रजत जयन्ती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 1972 बैच के पास आऊट्स का स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह व 1997 बैच के पास आऊट्स का रजत जयन्ती सम्मान समारोह सुबह 10:00 बजे से नाश्ते, जलपान के साथ लंच व ईवनिंग टी के साथ शाम 4:00 बजे समपन्न हुआ l कार्यक्रम संयोजन में संरक्षक इं० सतीश कुमार शर्मा, संरक्षक इं० देवेन्द्र कुमार गर्ग, इं० अजय सक्सेना, अध्यक्ष, इं० प्रदीप गोयल, निवर्तमान सचिव, इं० अशोक बंसल, निवर्तमान कोषाध्यक्ष, इं० अजय प्रकाश अग्रवाल, संयोजक स्वर्ण जयंती 1972 बैच, इं० अफ्सार अहमद सिद्दीक़ी, सह संयोजक स्वर्ण जयंती 1972 बैच, इं० अजय बर्मन, अधिशासी अभियन्ता (मुख्य संयोजक), इं० विकास वर्मा, उप खण्ड अधिकारी बुढ़ाना संयोजक, इं० सुनील कुमार, अवर अभियंता रामपुर, संयोजक, इं० प्रशान्त कुच्छल

वशिष्ठ उपाध्यक्ष, इं० अभय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष आदि का विशेष योगदान रहा l

सीनियर स्टेट हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रेरणा मित्तल ने किट एवं यात्रा धनराशि प्रदान की

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री  कपिल देव अग्रवाल एवं श्रीराम कालेज की प्रधानाचार्य  प्रेरणा मित्तल ने स्पोर्ट्स किट एवं मुजफ्फरनगर से मऊ तक आने जाने हेतु स्लीपर क्लास यात्रा की धनराशि प्रत्येक खिलाड़ी को ₹1000 प्रदान की दो प्रबंधक एवं कोच को भी एक एक हजार रुपए और ट्रैक सूट प्रदान किए इस अवसर पर श्रीराम कालेज के खेल अधिकारी  प्रमोद कुमार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  प्रवीण कुमार शर्मा एवं  संजीव मौजूद रहे श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख शिक्षाविद डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ अति व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम मैं नहीं पधार सके उल्लेखनीय है कि सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता मऊ जनपद में 9 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है इस राज्य प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम सहभागिता करने हेतु रवाना हो रही है जिन्हें आज हरी झंडी देकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य  प्रेरणा मित्तल स्वागत पूर्वक विदा किया इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों द्वारा लोकप्रिय जन नेता स्वतंत्र प्रभार मंत्री  कपिल देव अग्रवाल का पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया सभी खिलाड़ियों ने चेयरमैन डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ और प्रधानाचार्य  प्रेरणा मित्तल का हृदय से आभार व्यक्त किया उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों की स्पॉन्सरशिप श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा की जा रही है इसी के अंतर्गत खिलाडियों एवं कोच सहित कुल 28 किट और 28000, रुपए की धनराशि यात्रा हेतु श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज की ओर से प्रदान की गई है 28 चेयरमैन डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य संरक्षक भी हैं आज के कार्यक्रम में मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया एवं राज्य प्रतियोगिता को जीतने हेतु आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक और सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं प्रमुख समाजसेवी दिलशाद पहलवान और निसार खान गांधी कॉलोनी कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन चौधरी समय सिंह आदि मौजूद रहे, चयनित महिला वॉलीबॉल टीम इस प्रकार है,,,, इमरा सिद्दीकी, लीलावती कुमारी, यश राणा, वर्षा देवी, पूजा शर्मा, मुस्कान अरोरा, वंशिका खरब, शिल्पी यादव, अंकिता शर्मा, मीनाक्षी सिंह, ज्योति बालियान, शिवानी सैनी है इनके कोच  मोहम्मद इसराइल तावली को बनाया गया है इसी प्रकार पुरुष वॉलीबॉल की टीम इस प्रकार है अजय बालियान, सिद्धांत चौधरी, लविश मलिक, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान, शिवम काकरान, रणवीर सिंह, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान, विशाल बालियान हैं और अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में वेदांश चौधरी भेंसी को रखा गया है पुरुष खिलाड़ियों का कोच कुटबा के शिवम बालियान को बनाया गया है, यात्रा धनराशि एवं किट वितरण कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...