शनिवार, 5 नवंबर 2022

शाहपुर में हजारो वोटो का काटने का लगाया आरोप 

 


बुढ़ाना। शनिवार को तहसील दिवस में शाहपुर कस्बा के निवासियों तहसील दिवस में पहुँचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा । जानकारी के अनुसार कस्बा शाहपुर के लोगो ने बताया कि सन 1974 में नगर पंचायत का परिसीमन हुआ था उसके अनुसार ही वोट बनी हुई है। लेकिन हजारो वोटो को अवैध बताकर काटा जा रहा है जोकि बिल्कुल गलत है। इस सम्बंध में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,विधायक राजपाल बालियान, पूर्व राज्य मंत्री योगराज सिंह,मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमीहाजी शाहिद त्यागी हाजी अकरम,हाजी इलियास,महमूद आदि के अलावा सैकड़ो कस्बा वासियों ने उपजिलाधिकारी अरुण कुमार से मिलकर कस्बे में अवैध रूप से काटी जा रही वोटो के सम्बंध में विस्तार से बताया और कहा किसी भी समुदाय धर्म के आधार पर किसी की भी वोट ना काटी जाये,नेताओ ने परिसीमन के अंदर सीमा की वोटो बनाया जाये। इस मौके कस्बा शाहपुर के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विधायक विक्रम सैनी के साथ सजा पाने वाले सात लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की दायर

 


मुजफ्फरनगर । खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के साथ सजा पाने वाले सात लोगों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी है। इसकी एकल खंडपीठ में सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि तय की गई है। विक्रम सैनी की अपील पर अभी सुनवाई की तिथि तय नहीं हुई है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने ट्वीट के जरिए विधायक विक्रम सैनी के कार्यों और संघर्ष की प्रशंसा की है।

अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने 11 अक्तूबर के कवाल के बवाल में विधायक विक्रम सैनी समेत 12 आरोपियों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। प्रकरण में सजा के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा की सदस्यता स्वत: ही समाप्त हो गई है। 

विधायक के साथ सजा पाने वाले अभियुक्त धर्मवीर, दीपक, प्रदीप, नूर मोहम्मद, रविंद्र, रोहताश और सलेकचंद ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि तय की है।

मुजफ्फरनगर 187 फैक्ट्रियों को बंद करने का नोटिस जारी


 

मुजफ्फरनगर। दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के साथ-साथ एक बार फिर जनपद की आबोहवा जहरीली हो रही है। जनपद में दो दिन में बढ़कर प्रदूषण का ग्राफ 359 एक्यूआई पहुंच गया। दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही मुजफ्फरनगर के बिन टरबाइन वाली के कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत प्रदूषण विभाग ने कुल 187 प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों को नोटिस जारी कर फैक्ट्रियों को संचालन बंद नहीं करने पर फैक्टिरयों पर सील बंद करने की चेतावनी जारी की है।

शनिवार को शहर की आबो हवा एक दम जहरीली हो गई। प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण दर्शाने वाले मैप में मुजफ्फरनगर में 359 एक्यूआई दर्शाया। जो रेड जोन में है। खतरनाक रेड जोन। इसमें सांस से बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं लोगों की आंखों में जलन होना आम बात है। पहले ही जनपद में डेंगू का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ अब हवा भी सांस लेने लायक नहीं है। दूषित हवा से अन्य बीमारी भी बढ़ी है। दिल्ली में स्कूल बंद हुए तो मुजफ्फरनगर में फैक्ट्रियों पर ताले लटकाने की तैयारी पूरी है। केवल गन्ना मिल व कोल्हू आदि चलते रहेंगे। दिल्ली के एक्यूआई के आधार पर जनपद में भी आयोग द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण किए जाने के लिए ग्रेप स्टेज 4 की कार्रवाई की जाएगी। जनपद में 187 प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों को नोटिस शुक्रवार को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा केवल ऐसे उद्योगों का संचालन जारी रहेगा जो ईंधन के रूप में एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, कोयला आधारित टरबाइन व बायोमॉस आदि अनुमन्य ईंधन का प्रयोग किया जा रहा हो। उसे संचालन की अनुमति है।

चित्र विचित्र की श्याम वंदना पर झूम उठे श्रद्धालु


मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष में 26 वां  श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का आयोजन रामलीला भवन नई मंडी में हुआ। कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से आये हुए रसिक संत चित्र विचित्र जी महाराज ने अपने भजनों से बाबा को व प्रेमियों को खूब रिझाया समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष समिति द्वारा श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष यह खुशी कई गुना ज्यादा है क्योंकि बाबा की भव्य मंदिर के निर्माण के लिए आज ही के दिन श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने जमीन खरीद ली है यह जमीन श्री राम लीला भवन के बिल्कुल सामने है जिसमें बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण होगा और जल्दी श्याम बाबा वहां पर विराजमान होंगे आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे ।  

अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी, भाजपा नेता सचिन सिंघल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, टी आर न्यूज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया ,भजपा नेता विशाल गर्ग,संजय गर्ग एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं  मीडिया बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व से ही श्याम प्रेमियों ने पंडाल में अपना अपना स्थान लेना शुरू कर दिया था और समापन तक सभी श्याम प्रेमी अपने अपने स्थान पर बने रहे कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के साथ साथ शहर के बाहर एवं दूर-दूर से भी बहुत लोग आए हुए थे। समिति के सदस्यों ने भव्य दरबार एवं भव्य पंडाल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी। समिति के सदस्यों ने पटका पहनकर एवं प्रसाद देकर अतिथियों का सम्मान किया । 

 श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया छप्पन भोग लगाया गया बाबा के जन्मदिन का केक काटकर एवम गुब्बारों से पंडाल से सजवाय गया ।  समिति के सदस्यों ने बताया कि आज अरविंद बंसल (मिर्च वाले),अरुण गर्ग (पेपर वाले),अर्पित जैन(अक्षय फोम),दिनेश मित्तल (टीनू भाई),अचिंत मित्तल भाजपा नेता,मयंक अग्रवाल,चीनू भाई  एवं अन्य कुछ दानदाताओं ने मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अपनी इच्छा से धनराशि देने की घोषणा भी की समिति के सदस्य ने उनका भी धन्यवाद किया।


श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्य के रूप में मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग ,जय भगवान बंसल ,अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, शुभम गोयल,अचिन जिंदल,राजीव गर्ग,पीयूष मित्तल,संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजकुमार जिंदल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, अनिल गर्ग, प्रियांशु बंसल, शरद सिंघल, अंकुर अग्रवाल टीपू ,दीपांशु गर्ग, गोपाल कृष्ण, राजेश कर्णवाल,सोनू कर्णवाल ,अंकित गर्ग, रोहताश प्रजापति, लोकेश बंसल ,अवि गर्ग, नरेंद्र गर्ग ,अभिषेक अग्रवाल विपुल गर्ग, श्रेय मित्तल ,अभिषेक तायल, राघव मित्तल ,शुभम गुप्ता, निक्की, हर्षित अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह चावला, अर्पित सिंघल, अनुराग गोयल, गट्टू ,अमरदीप गोयल,शाश्वत गोयल शानु, अचिन बंसल, मोहित बंसल, अंशुल सागर आदि लोग मौजूद रहे।

जिले में चलेगा विहिप का हितचिंतक अभियान


मुजफ्फरनगर। हिन्दू जनमानस के जागरण एवं संगठन हेतु संकल्पित व हिन्दू हितों की सुरक्षा में वचनबद्ध विश्व हिन्दू परिषद आगामी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले के --350- गांव/बस्ती/मौहल्लों तक पहुंच कर-20- हजार से अधिक हिन्दुओं को महासम्पर्क अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनायेगा। विहिप के *विभाग अध्यक्ष श्री ललितमहेश्वरी जी तथा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जी * ने बताया कि 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण हो जायेंगे इसके निमित्त षष्ठीपूर्ति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के इस देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्व समाज व्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने हेतु *6 नवंबर से 20 नवंबर 2022* तक हम समाज के प्रत्येक जाति मत पंथ संप्रदाय के लोगों,धर्माचार्यों,धर्मगुरुओं, युवाओं, युवतियों, मातृशक्ति से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कल्याणकारी सेवा कार्यों से जोड़ेंगे।


अभियान में *प्रतिष्ठित ,प्रबुद्ध वर्ग* के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष संपर्क भी किया जाएगा। इसके अन्तर्गत *व्यापारियों, उद्योगपतियों,चिकित्सकों, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स , अधिवक्ताओं, पूर्व न्यायधीशों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों* इत्यादि सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे।


विहिप विभाग अध्यक्ष श्री ललित महेश्वरी जी तथा जिला अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का लक्ष्य जिले के प्रत्येक गांव तक जाकर अधिकाधिक हितचिंतक बनाने का है। इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी। 


हितचिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है। सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है।   

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी। 

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 38 शिकायतें


मुजफ्फरनगर । जनपद की बुढाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में बुढाना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील बुढाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनका निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी तथा राशनकार्ड से संबंधित प्राप्त हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का तत्परता के साथ निस्तारण कराये ।

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अवैध निर्माण एवं कब्जे से सम्बन्धित शिकायतो पर नियमानुसार एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी बुढाना, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व लेखपाल उपस्थित रहे।

सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी


मुजफ्फरनगर । गत दिवस प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं चेयरमैन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में श्री राम कॉलेज में संपन्न हुए जिला महिला एवं पुरुष वालीबॉल टूर्नामेंट से सेलेक्ट किए गए वॉलीबॉल खिलाड़ियों का सीनियर स्टेट में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों का ट्रायल आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को प्रातः 8:00 बजे लिया गया सभी सेलेक्ट खिलाड़ी समय पर आए  जिला टूर्नामेंट में ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया जनपद की सूची बनाई गई है इसी सूची में से सीनियर स्टेट में भेजने हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मलिक, सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चयन समिति समय पर आई और 

सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सहभागिता हेतु मुजफ्फरनगर की चयनित टीमें घोषित की गई                      जिला वालीबाल टूर्नामेंट में खेल प्रदर्शन के आधार पर जिला वॉलीबॉल मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ एवं अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मलिक के कुशल मार्गदर्शन में बनी चयन समिति के सदस्य श्री प्रमोद कुमार और श्री लालू चौधरी एवं श्री सुमित चौधरी के निर्णय के अनुसार दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक जनपद मऊ में आयोजित की जा रही सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल टीमों की घोषणा जिला वॉलीबॉल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने कर दी है जो इस प्रकार है।                               चयनित महिला वॉलीबॉल टीम इस प्रकार है,,,, इमरा सिद्दीकी, मुस्कान अरोरा, वैशाली बालियान, कुमारी वर्षा देवी, शिवानी यादव, नेहा, लीलावती कुमारी, यश राणा, मीनाक्षी सिंह, सिंपी यादव, पूजा शर्मा, शिवानी सैनी, है जबकि वंशिका खरब को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है इसी प्रकार पुरुष वॉलीबॉल की चयनित टीम इस प्रकार है; अजय बालियान, रणवीर सिंह, अंशुल ठाकरान, विशाल बालियान, शिवम काकरान, लोविश मलिक , सिद्धांत बालियान पुत्र धीरज, सिद्धांत चौधरी पुत्र चंद्रपाल, देवांश सिरोही, हिमांशु बालियान, निखिल बालियान, हर्षित बालियान, जबकि पुरुष टीम मैं , शिवम बालियान, मोहम्मद हारिस, वेदांश चौधरी, हरित राठी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में उपरोक्त सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को किट आदि वितरण कर हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरनगर से जनपद मऊ के लिए रवाना करेंगे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...