शनिवार, 5 नवंबर 2022

सिगरेट बीड़ी पीने से होठों का कालापन दूर करने के आयुर्वेदिक सरल उपाय


1.सुबह टूथ ब्रश करने के बाद उसी भीगे ब्रश से हल्के-हल्के होंठों पर जमे डेड सेल्स को हटाए | नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे 

2.निंबू के स्लाइस पर चीनी छिड़ककर होठों पर रगड़ें | इससे होठों की मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे |

3.गाजर के जूस में रुई डुबोकर होंठों पर लगाएं और गाजर का रस भी पिए | चुकंदर, स्ट्रॉबेरी, टमाटर आदि खूब खाएं | होंठ प्राकृतिक गुलाबी रंगत पाएंगे |

4.संतरे के छिलके का पल्प बनाकर होंठों पर लगाएं या छिलके सुखाकर पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर लगाएं , इसे 5 मिनट बाद धो लें |

5.रस भरी, गुलाब की पत्तियां, एलोवेरा का जूस और शहद का पेस्ट बनाकर होठों पर लगाएं ,5 मिनट बाद धो लें | इससे होठो के लिए जरुरी विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे जिससे होठ गुलाबी कोमल नजर आएंगे |

6.होठों पर विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर, उसका सीरम होंठों पर लगाएं | इससे होठो के सूखेपन से निजात मिलेगी ।

7.रोज रात को होठों पर ग्लिसरीन, निंबू का रस लगाकर सोए या सोते समय दूध की मलाई में शहद मिलाकर लगाए | सुबह होंठ कोमल गुलाबी नजर आएंगे |

8.चुकंदर को काट कर उसके टुकड़े होंठ पर मले होंठ गुलाबी बने रहेंगे |

9.दूध में हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें | इसे होठों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें | होंठों में आई चमक और गुलाबीपन आपके रूप को निखार देगा |

10.बदाम का तेल, शहद और चीनी मिलाकर फैट ले और फिर इसे होठों पर लगाकर , 10 मिनट तक मसाज करेंँ |

होठों पर नारियल का तेल रोज लगाएं व मुलायम बने रहेंगे ।

11.दूध में लाल गुलाब की पत्तियां भिगोकर आधे घंटे रखे | उसके बाद पत्तियां बाहर निकाले | उनमें कुछ बूंदे शहद और ग्लिसरीन की डाल कर पेस्ट बना लें | यह पेस्ट होठों पर लगाएं और पिंक रंगत पाए ।

12.हरे धनिया और खीरे के रस से होठों की मसाज करें |उससे भी होंठों का कालापन दूर होता  है🙏🙏🙏🙏

 *आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर🙏🙏 अयोध्या*🙏🙏🙏

निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी भी होने लगी तैयार


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक मीटिंग में नगर पंचायत नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर वक्ताओं ने सुझाव व्यक्त की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की निकाय चुनाव वोटर अभियान में जनपद भर की सभी निकाय से भारी अनियमितता लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं नए वोटर की वोट बनाने संशोधन अभियान में प्रशासन निष्पक्षता का पालन करें सत्ताधारी नेताओं के दबाव में चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपात्र लोगों की बोट बनाने को सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहकर बीएलओ सुपरवाइजर व अन्य चुनावी कर्मचारियों से संवाद रखने का आह्वान किया पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने निकाय चुनाव क्षेत्र में वोटर अभियान पर सक्रिय दृष्टि बनाने किसी भी गड़बड़ी पर पार्टी वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने का आह्वान किया निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा की सपा से प्रत्याशी कोई भी हो सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर स्वयं को प्रत्याशी मानकर प्रत्येक वार्ड वे चेयरमैन पद को जीतने का लक्ष्य सफलता से पूरा करेंगे।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि भाजपा सत्ता में निष्पक्ष चुनाव न होना तथा व्यापक धांधली लगातार देखी गयी है ऐसी फिर से आशंका है जिसको रोकने के लिए सपा पूरी तरह सक्रिय रहकर आवाज़ उठाएगी।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी ने प्रशासन द्वारा निकाय चुनाव को लेकर की गई मीटिंग व उसमे प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए मिल रही शिकायतो से अवगत कराया।

मीटिंग को पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता  उमेश त्यागी, सरताज राणा, शौकत अंसारी, साजिद हसन, शमशाद अहमद, पूर्व चेयरमैन यशपाल बालियान, प्रवीण मलिक, खतौली चेयरमैन प्रतिनिधि काजी नबील अहमद,पूर्व सोसाइटी चेयरमैन मीर हसन, शाहिद राणा, कवींद्र चेयरमैन, हारून सिद्दीकी, संदीप धनगर,विधानसभा अध्यक्ष नोशाद अहमद, सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,नि० जिलाध्यक्ष युवजन सभा फिरोज अंसारी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से सपा नेता रोहन त्यागी, नवाब इम्तियाज कुरेशी, डॉ आबिद, नासिर राणा, शमशेर मलिक, सुमित पंवार बारी,सचिन पाल, श्यामसुंदर, दिलशाद कुरैशी,सलमान त्यागी, सभासद अन्नू कुरैशी, जगपाल सिंह गुर्जर, जावेद आढ़ती, हाजी इकबाल, संजीव लाम्बा, सावन कुमार एडवोकेट, लियाकत अंसारी, पंकज सैनी, सविता रानी,बाबर अंसारी, तन्नू कुरैशी, पवन पाल सहित अनेक सपा कार्यक्रता मौजूद रहे।

खालिस्तानी आतंकी के इशारे पर हुई हिंदू नेता की हत्या


अमृतसर । हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोलियां मार कर हत्या एक आतंकी के इशारे पर कई गयी है। कनाडा में बैठे भगोड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर लांडा ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखीबर ने फेसबुक पर लंडा हरिके अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है कि फेसबुक पोस्ट में कितनी सच्चाई है। 

हालांकि पिछले दिनों अमृतसर से पकड़े गए तीन आतंकी और तरनतारन में कपड़ा व्यापारी की हत्या में पकड़ गए आतंकियों ने लखबीर लांडा के लिए काम करने का खुलासा किया था। आतंकियों ने बताया कि उन्हें अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या करने के लिए कहा गया था। ऐसे में इस हत्या में आतंकी कनैक्शन जुड़ा होने की संभावना बढ़ गई है। अमृतसर के एस.पी. विशालजीत सिंह का कहना है कि इस पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है।

लखबीर सिंह उर्फ लांडा कनाडा में बैठकर भारत खासकर पंजाब में आतंक फैला रहा है। पंजाब के कई मामलों में वांछित लखबीर साल 2017 में कनाडा भाग गया था। पंजाब पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय लखबीर सिंह उर्फ लांडा एक गैंगस्टर है, जो मूलरूप से तरनतारन जिले के हरिके का रहने वाला है। फिलहाल वह कनाडा के सास्काटून में रहता है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क चला रहा है। मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले में लखबीर सिंह का नाम सामने आया था। तरनतारन में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी लखबीर का नाम सामने आया था। पंजाब में उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बताई किसानों की समस्याएं


नई दिल्ली। भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों की समस्याओं को लेकर  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल से  चर्चा की। 

भाकियू अ प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के चेयरमेन व गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक , राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, राजबीर सिंह, भाकियू (अ) के युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, दया प्रधान,जीवन सिंह, भूपेंद्र शर्मा महानगर अध्यक्ष नोएडा, राजीव चौधरी शामिल रहे।  तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति का अपना स्थान है, विरोध का भी स्थान है, मतभेद का भी अपना स्थान है, लेकिन क्या विरोध किसान की  कीमत पर किया जाना चाहिए जिससे देश के किसान  नुकसान हो। 

कृषि मंत्री ने किसान की फसलों को बाजार में प्रतिस्पर्धा के मुकाबले हेतु पैकेजिग, ब्रांडिंग, ग्रेडिंग के लिए यूनिट लगाने हेतु समितियों, एफपीओ,मंडी परिषद के माध्यम से स्थापित कराने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के विषय में कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए, और कृषि सुधार के कार्यक्रम को कैसे आगे बढाये आदि विषय थे।उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के साथ कृषि मंत्रालय में उत्तर प्रदेश के विषयो को लेकर बैठक किए जाने का आश्वासन दिया है।

जीएम सरसो को पर्यावरणीय मंजूरी न दिए जाने की भी मांग की गई।


  ज्ञापन 

1.    किसान क्रेडिट कार्ड ऋण अधिकतम 5 वर्ष के लिए स्वीकृत किये जाते है, लेकिन प्रतिवर्ष ब्याज लिया जाता है और इसके साथ ही किसान को एक बार मूलधन भी जमा करना पड़ता है, जिससे किसान एक दिन के लिए जमा करने के चक्कर में साहूकार के जाल में फंस जाता है। इसलिए जिन किसानों की भूमि में कोई परिवर्तन नहीं होता है, ऊन किसानों से मूलधन 5 वर्ष में नवीनीकरण के समय लिया जाना चाहिए।    

2.    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी तरह के वास्तविक नुकसान के लिए व्यक्तिगत आधार पर फसल बीमा से नुकसान की भरपाई की जाये। और लघु किसान के लिए प्रिमियम दर शून्य रखी जाए।

3.    बाजार हस्तक्षेप योजना (मार्केट इंटरवेंशन स्कीम) के लिए बिना राज्यों की पेशकश के केंद्र सीधे तौर पर इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इस कारण योजना लागू होने में देर होती है, इसलिए इस समस्या का समाधान किया जाये।

4.    कृषि उपज के प्रसंस्करण के माध्यम से मूल्यवर्धन  करने के लिए  सहकारी समितियाँ गाँव/ब्लॉक-स्तर पर प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त जमीनी इकाईयाँ हैं। इससे किसान अपनी उपज के बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए इसके लिए उपबन्ध किया जाये।

5.    कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्रों व रासायनिक दवाइयों, बीज पर जीएसटी की दर न्यूनतम की जाएं। कृषि उपकरणों पर न्यूनतम जी.एस.टी. दर से जहां उपकरण निर्माताओं को बढ़ावा मिलेगा, वहीं किफायती उपकरण से छोटे किसानों को स्थायी मशीनीकृत समाधान मिलेगा।

6.    केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में कृषि विकास के लिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (आईएएफ) की स्थापना की थी इसकी मदद से किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज तैयार करना, कलेक्शन सेंटर बनाना, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना जैसे काम किए जाएंगे। एग्री इंफ्रा फंड का इस्तेमाल गांवों में कृषि क्षेत्र से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भी किया जाएगा। इस योजना से किसानों को फसल उत्पादन के बाद जरूरी इंफ्रास्ट्रक्वर को तैयार करने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज के अनुदान वाला लोन दिया जाता है। इस योजना को पाइलट परियोजना के तहत कुछ जनपदों के कुछ गांवों में शुरू किये जाये ताकि किसानों को इसके वास्तविक लाभ के बारे में पता चल सके।

   बजट से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ  बैठक काफी सार्थक रही।

केजरीवाल पर राज्य सभा सीट के लिए पचास करोड़ लेने का आरोप


नयी दिल्ली। मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्र शेखर ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब एक और लेटरबम फोड़कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लिया है। सुकेश ने अपने इस लेटर में कई बड़े और सनसनीखेज दावे किए हैं।गुजरात, हिमाचल और एमसीडी चुनाव से ऐन पहले इस बार मीडिया को लिखे चार पेज के इस 'विस्फोट' लेटर में उसने 'आप' के नेता केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। साथ ही राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया है।

सुकेश ने सुकेश ने इस पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल करते हुए पूछा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए?

मुजफ्फरनगर में विधायकी रद होने पर नेताओं के बोल

 

मैं राजस्थान में हूं। खतौली विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता के बारे जानकारी मिली है। विक्रम सैनी को क्या राहत मिल सकती है, इस बारे में प्रयास कर रहे हैं। विधिक राय भी ले रहे हैं।

- डा. संजीव बालियान, केंद्रीय राज्यमंत्री

खतौली विधायक विक्रम सैनी को कोर्ट से सजा हुई थी। देश में कानून और संविधान सभी के लिए बराबर है। यह कोई राजनीतिक मामला है। कानूनी रूप से जो दूसरे के साथ हुआ वहीं इनके साथ हुआ है। कानून के तहत सदस्यता रद हुई है। यह कोई विवाद का विषय नहीं है।

- चौधरी राकेश टिकैत, भाकियू प्रवक्ता

भाजपा राज में गलत को गलत कहने का साहस जयन्त चौधरी ही कर रहे हैं। सपा विधायक आजम खान और भाजपा विधायक विक्रम सैनी को सजा होने पर एक तरफा कार्रवाई पर चौ. जयन्त ने आवाज उठाई, जिसके फलस्वरूप विक्रम सैनी की सदस्यता रद हुई है। न्याय के लिए लड़ने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई। अब भाजपा रिक्त सीट के लिए नोटिफिकेशन जारी करें।

- राजपाल सिंह बालियान, नेता विधायक दल रालोद

भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद होने से कानून का पालन हुआ है। सपा नेता आजम खान की सदस्यता सजा के 24 घंटे में रद कर दी गई थी, लेकिन भाजपा विधायक के मामले में देरी की गई। यह देरी और दबाव में लिया गया निर्णय है, जिसका स्वागत करते हैं।

- प्रमोद त्यागी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सपा




कानून सबके लिए बराबर है। खतौली विधायक विक्रम सैनी पर कार्रवाई से यह एक बार फिर साबित हुआ है। इस प्रक्रिया का हम सम्मान करते हैं। दागियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। खतौली विधानसभा सीट पर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए।

- सतीश कुमार रवि, बसपा जिलाध्यक्ष


बसपा के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे


आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की ओर से निकाले गए जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व बसपा विधायक अब अपनी सफाई देते हुए सलाखों के पीछे जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल जहानाबाद थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से जुलूस निकाला गया था। इस दौरान जुलूस में शामिल हुए कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर दिया गया था। इस मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सक्रिय हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पाक जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात के भीतर पहुंचा दिया है। उधर पूर्व बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के ऊपर भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लग रहा है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि जिस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए उस समय हम मौके पर नहीं थे। इस मामले के बाद वह मौके पर पहुंचे थे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...