शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

डीआर एम की ट्रेन ने ले ली 45 भेड़ों की जान


शामली।  शामली से सहारनपुर जा रही डीआरएम की स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर लगभग 45 भेड़ों की मौत हो गई।

स्पेशल ट्रेन में दिल्ली मंडल के डीआरएम अधिकारियों के साथ रेलवे लाइन का निरीक्षण करने आए थे। पीड़ित पशुपालक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सूचना को दर्ज कर लिया है। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव कैड़ी निवासी अरविंद कुमार ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर दी कि वह पशु भेड़ पालन का कार्य करता है। बुधवार दोपहर को वह अपने रिश्तेदार सचिन कुमार निवासी गांव भैंसवाल थाना गढ़ीपुख्ता के साथ आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव किरोड़ी के जंगल में 150 से अधिक भेड़ों को चराने ले गया था। दोपहर में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच भेड़ों का झुंड चरते हुए रेलवे लाइन के किनारे चला गया। उसी दौरान शामली से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में भेड़ों का झुंड आ गया और उसकी 45 भेड़ की मौत हो गई।

पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पशुपालक की तरफ से मिली सूचना को इत्तेफाकिया में दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि करीब चार लाख रुपये कीमत की भेड़ मरी है।

भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष कपिल सोम और उसका भाई गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष कपिल सोम और उसके भाई को रतनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

भाकियू नेता कपिल सोम और उसके भाइयों पर कई लोगों से मारपीट का आरोप है। भाकियू नेता कपिल सोम की गिरफ्तारी के बाद भाकियू कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचने शुरू हो गये। 

नगर पालिका मुजफ्फरनगर में अब होंगे 55 वार्ड


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका अधिनियम 1916 के प्रावधानों के तहत नगर पालिका में अधिकतम 55 वार्ड ही हो सकते हैं पहले शासन के निर्देश पर नगर पालिका मुजफ्फरनगर में साठ वार्ड बना दिए गए थे। 

पुनः परिसीमन के बाद अब 55 वार्ड होने से बहुत से वाडो का क्षेत्र बढ़ाया गया, है। नगर पालिका ने 55 वार्डों का परिसीमन करते हुए फिर से रिपोर्ट शासन को भेजी है। 

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा



मुजफ्फरनगर। देवोत्थान एकादशी तथा श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्म उत्सव पर आज भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ हुई। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल तथा प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने यात्रा को रवाना किया। हजारों की संख्या में निशान लिए खाटू श्याम के भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। श्याम प्रभु की जय कार करते हुए यह यात्रा पैदल मार्च करते हुए टाउन हाल रोड, भोपा रोड होते हुए भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू मंदिर पर पहुंची। वहां भक्तों ने निशान चढ़ाए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान से खाटू श्याम जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में श्री खाटू श्याम गणपति धाम परिवार के सभी सदस्यों का सेवादारों का योगदान रहा। भव्य निशान यात्रा में हजारों की संख्या में खाटू श्याम भक्तों के निशान लहराते हुए यात्रा करते हुए सड़कों पर निकलने से यातायात भी जाम होकर रह गया।

इससे पूर्व खाटू श्याम मंदिर में श्याम प्रभु को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया।



आज का पंचाग एवँ राशिफल



 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 04 नवंबर   2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी शाम 06:08 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 12:12 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

🌤️ *योग - व्याघात 05 नवंबर रात्रि   03:16 तक  तत्पश्चात हर्षण*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:43*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:00*

👉  *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- देवउठी-प्रबोधिनी*   

🔥 *विशेष - *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l  राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *03 नवम्बर 2022 गुरुवार को शाम 07:31 से 04 नवम्बर, शुक्रवार को शाम 06:08 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 04 नवम्बर 2022 शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*

🙏🏻 **

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 04 नवम्बर 2022 शुक्रवार से 08 नवम्बर, मंगलवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा,उन्हे कोई खुशखबरी मिल सकती है और आपकी धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,जिसके कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे और मन से प्रसन्न रहेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश करें,तभी वह समय से पूरे हो पाएंगे। जल्दबाजी में आप कोई दिखावा ना करें,इसमें आप अपना धन ही व्यय करें और सहजता से आगे बढ़े,तो आपके लिए दिन बेहतर रखने वाला है। आप निवेश संबंधी कुछ गतिविधियों में भी पूरा ध्यान लगाएंगे, जिनका आपको फायदा भी अवश्य मिलेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आपको लाभ के नए-नए अवसर मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी कुछ योजनाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। आप प्रतिस्पर्धा में भी रुचि दिखाएंगे। आपको धन के मामलों में अपने आंख व कान खुले रखने होंगे, तभी आप उनसे पीछा छुड़ा पाएंगे और नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे लोगों को आज कोई मित्र अच्छी सूचना दे सकता है। आपको किसी सरकारी काम व उसके नियमों का पालन करना होगा,नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आप व्यवहार बड़प्पन दिखाएंगे और छोटों की गलतियों को माफ करेंगे,जिससे आपके बीच का रिश्ता और गहरा होगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कुछ व्यावसायिक गतिविधियों मे आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। परिवार के किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। शासन सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। करियर को लेकर यदि आप कुछ परेशान थे,तो आप  नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपके अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपने मित्रों व परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप आज शिक्षा की ओर पूरा ध्यान लगाएंगे,जिसके कारण विद्यार्थी किसी नौकरी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर सकते हैं। आप मनोरंजन के कार्यों पर पूरा फोकस करेंगे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। विद्यार्थी को विदेश में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है। आपको आज किसी को बोलने से पहले सोचना होगा,नहीं तो उसे आपकी बात बुरी लग सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी खास मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं,लेकिन यदि आपको कोई आवश्यक कार्य है,तो आपको उसे कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने आलस्य के कारण नुकसान करा सकते हैं। आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा,लेकिन आपको आज अपने परिजनों के शिकवे सलाह की आवश्यकता होगी,तभी वह आपको कोई अच्छी बात समझाने में कामयाब रहेंगे। आप जल्दबाजी मे कोई गलत निर्णय सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पारिवारिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा।  आप सिर्फ अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहेंगे,जिसके कारण आप व्यापार में लाभ के अवसरों को नहीं पहचानेंगे और पुरानी योजनाओं को गति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि साझेदारी में कोई व्यवसाय चल रहा है, तो वह अच्छा चल सकता है। आप अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपका किसी से धन उधार लेना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपका कोई मित्र आज आपसे अपने निजी जीवन में चल रही समस्याओं पर बातचीत कर सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

नौकरी से जुड़ें जातकों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर कार्यक्षेत्र में कोई अच्छा मुकाम पाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको आज अपनी सोच में बदलाव लाना होगा,नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे परेशान रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा,जिसके बाद वह दान धर्म के कार्य में भी आगे बढ़ेंगे। आपको किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय नही लेना है। विद्यार्थी पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई करेंगे और किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। आप आज उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से प्रसन्न रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनके अपने साथी से संबंध मधुर रहेंगे और यदि कोई वादा किया था,तो वह पूरा करना होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपको धन संबंधित कोई समस्या चल रही थी,तो आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। यदि आपने किसी सम्पति का सौदा किया था,तो आज वह आपको प्राप्त हो सकता हैं। कार्यक्षेत्र में आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा,नहीं तो आपको उससे समस्या हो सकती है। भावनात्मक मामलों में आप सकारात्मकता बनाई रखें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतनी के लिए रहेगा। आप किसी नई सम्पति की अभिलाषा पूरी होगी। आपका कोई करीबी आज आपसे कुछ मदद मांग सकता है। आप भावेश में आकर कोई निर्णय न लें,नहीं तो बाद में आपको समस्या को सकती है। आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में परिस्थितियों को संभालने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया पद मिल सकता है। आपको आज उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप किसी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे,लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई षड़यंत्र रच सकते हैं। आपका कोई कानूनी कामआज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है,जिसमें आपको सावधान रहना होगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा,जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याएं आपको घेरे रहेंगी,लेकिन आप उन सबसे घबराएंगे नहीं। आपको अपने परिजनों के सहयोग से किसी नए काम में निवेश करने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं को बल मिलेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से आना जाना लगा रहेगा और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन से जोड़ सकते हैं। वाणी की मधुरता आज आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप आज ससुराल पक्ष लोगों से मिल मिलाप करने जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा,लेकिन आप कुछ नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाए रखें,नहीं तो उसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है। आप अपनी कला व कौशल को सभी कामों में आगे बढे़ंगे। घर परिवार के खर्चों के लिए आपको एक बजट बनाना बेहतर रहेगा नहीं तो आपको बाद में समस्या हो सकती हैं। आपके पराक्रम में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,जिससे आपकी साख चारो ओर फैलेगी। रचनात्मक कार्य में भी आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

एडीजी ने परखी शुकतीर्थ मेले की सुरक्षा व्यवस्था


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले हेतु की जा रही तैयारियों का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.11.2022 को आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ श्री राजीव सभरवाल महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के साथ शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई रखने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने  सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जिससे मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे । महोदय द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक, फायर सर्विस के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। महोदय द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। ़

मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गई तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा महोदय को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अस्थायी थाना स्थापित किया गया है जिसका नेतृत्व निरीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा किया जा रहा है साथ ही मेला परिसर को 3 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें इंस्पेक्टर और पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है तथा प्रशासनिक स्तर से मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल व 02 कम्पनी पीएसी को डियूटी हेतु लगाया गया है। 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री रामाशीष यादव, सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यूपी पुलिस के 30 अफसर आईपीएस बने, देखिए पूरी लिस्ट -


लखनऊ , उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रादेशिक सेवा के 30 अफसरों के लिए शानदार खबर है। इन प्रादेशिक पुलिस सेवा के अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में सम्मिलित कर लिया गया है। लिहाजा, यह 30 पीपीएस अफसर आईपीएस बन गए हैं। इनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर बतौर एडिशनल एसपी काम कर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस महानिदेशालय की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। पिछले दिनों राज्य सरकार की डिपार्टमेंटल प्रमोशन काउंसिल की बैठक में इन 30 अधिकारियों के नामों को मंजूरी देकर केंद्र सरकार और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन भेजा गया था। अब यह सारे अफसर भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर में काम करेंगे।


*इन 30 पीपीएस को आईपीएस बनाया गया*


श्रवण कुमार सिंह

सर्वानंद सिंह यादव 

हफीजुर्रहमान

रमेश प्रसाद गुप्ता

केशव चंद गोस्वामी

ओमवीर सिंह

राजेश कुमार यादव 

बबीता साहू

लाल साहब यादव

राजधारी चौरसिया

विनोद कुमार

ओम प्रकाश यादव

महात्मा प्रसाद

प्रबल प्रताप सिंह

राजेश कुमार

दयाराम

गिरिजेश कुमार

प्रेमचंद

डॉ.भीमप्रिय अशोक

संजय कुमार

दिनेश कुमार सिंह

चंद्र प्रकाश शुक्ला

बृजेश कुमार मिश्रा

आशुतोष शुक्ला

बृजेश कुमार श्रीवास्तव

शैलेंद्र कुमार राय

शिवाजी

अरविंद मिश्रा

आदित्य कुमार शुक्ला 

अनिल कुमार सिंह

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...