शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

एटीएम में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा



मुजफ्फरनगर।  नईमण्डी पुलिस द्वारा एटीएम मे चिमटी फंसाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश । 02 शातिर चोर अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार। कब्जे से चोरी के 18,000 रूपये, 02 चिमटी, 01 एटीएम स्वाईप मशीन, 03 मोबाईल व घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। 

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना नईमण्डी के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस  द्वारा टी0एस0 मान मार्किट से आगे भोपा रोड से चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्त 1- कुलदीप पुत्र रामआसरे नि0 ग्राम आसपुर थाना जेठबारा थाना प्रतापगढ व 2- त्रिलोक चन्द पुत्र छेदीलाल नि0 शिबरा मानधाता जिला प्रतापगढ व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 18,000/-रूपये , 02 पत्ती नूमा चीमटी, 01 पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस, 01 कार हुंडई वेन्यू व 03 मोबाईल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग एटीएम के पास खड़े रहते है, जब एटीएम मशीन पर कोई ग्राहक नही होता है हम लोग एटीएम मशीन के कैश डिस्पेन्सर में चीमटी फंसाकर बाहर आकर एटीएम के आस पास खड़े हो जाते है। ग्राहक द्वारा निकाला गया पैसा एटीएम मशीन में हमारे द्वारा लगाए गए चिमटी में फंस जाता है । पैसे न निकलने पर ग्राहक के चले जाने के बाद हम लोग चींमटी निकालकर ग्राहक के पैसो को निकाल लेते है, तथा जिन ग्राहको को एटीएम चलाना नही आता है तो उन ग्राहको के एटीएम कार्ड को पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस से स्वाईप करके उनका सारा ड़ाटा लेकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते है। जो कार हमसे बरामद हुई है हम लोग उसी कार से घटनाओ का अन्जाम देकर भाग जाते है। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 22.10.22 व दिनांक 30.10.22 को भोपा रोड स्थित कैनरा बैंक के एटीएम तथा दिनांक 30.10.22 को सर्कूलर रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से भी पैसे चोरी किये थे, जिससे हमे कुल 22 हजार रूपये मिले थे जो कि हमने आपस मे बाट लिये थे । हमारे द्वारा मवाना, मेरठ, हापुड़ , बुलन्दशहर, बिजनौर व अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटनांए की गई हैं। 

पुलिस पर हमले के आरोपी को छह साल की सजा


मुजफ्फरनगर । पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के आरोपी तुफैल को 6 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 13 मई 2011 को थाना खतौली इस में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी तुफैल को 6 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। इसी मामले में बरामद शास्त्र के मामले में आरोपी तुफैल को 2 वर्ष की सज़ा व एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ऐड़ीजे 5, कमलापति की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एड़ी जी सी अमित कुमार त्यागी ने दो गवाह पेश कर पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2011 को थाना खतौली क्षेत्र में तुफैल को रोके जाने पर तुफैल ने पुलिस  पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में आरोपी तुफैल को गिरफ्तार कर कट्टा बरामद किया गया।

8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण


कार्तिक माह की पूर्णिमा यानी देव दीपावली के दिन चंद्र गहण का साया रहेगा । बता दें कि कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 08 नवंबर को है । ऐसे में इस बार देव दीपावली चंद्र गहण की साए में मनाई जाएगी। चंद्रगहण इस दिन दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है, इसका मोक्ष शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा। भारतीय समयानुसार भारत में चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा, जिसका समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा । चंद्रग्रहण का सूतक 09 घंटे पहले लग जाता है। इस बार चंद्र ग्रहण पूरे भारत में भी दिखाई देगा। ऐसे में भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक सुबह 08 बजकर 10 मिनट पर होगा। भारत में सूतक काल का समापन 06 बजकर 20 मिनट पर होगा ।

 हालांकि चंद्र ग्रहण का पूर्णतः मोक्ष शाम 07 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में इस दिन पूरे पृथ्वी पर सूतक काल का समापन शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा।

मुजफ्फरनगर का युवक मुख्यमंत्री आवास के पास गले में फंदा डाल पेड पर चढ़ा


लखनऊ । मुजफ्फरनगर का एक युवक मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर एक युवक पेड़ पर चढ़ गया और गले में फंदा डाल कर माइक लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग करने लगा। काफी देर तक समझाने के बाद वह नीचे उतरा। 

 युवक ने पेड़ से एक पर्चे फेंका, जिस पर लिखा था कि हिंदू-देवी देवताओं का जो अपमान करें हम उसे वोट क्यों दें। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार, एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस ने युवक के द्वारा फेंके गए पर्चे उठाए और युवक को समझाने की कोशिश की और मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे के बाद उसे नीचे उतारा गया। पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। एसीपी के मुताबिक कि पूछताछ में पता चला कि वह मुजफ्फरनगर के मौराकला हिलौली का रहने वाला कल्लू है। युवक के पास पीएम मोदी, सीएम योगी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की फोटो भी थी। पर पुलिस ने इस बात से इंकार किया है।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के मुताबिक कल्लू ने बताया कि उसे गांव में मकान बनवाने के लिए पट्टे की जमीन चाहिए। वह मकान बनवाना चाहता है। पर जमीन नहीं मिल रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कल्लू ने मुजफ्फरनगर में अपनी तहसील अथवा जिलाधिकारी के पास कोई इस संबंध में प्रार्थनापत्र नहीं दिया है। न ही अबतक कभी सीएम से मिलने के लिए कोई अर्जी लगाई थी। घरवालों से बात की गई तो पता चला कि कल्लू को हाइपर टेंशन की बीमारी है। उसका इलाज भी चल रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

खतौली विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द

 


मुजफ्फरनगर । खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द कर दी गई। अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के खतौली विधायक विक्रम सैनी को सुनाई थी। जिसके बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी भेजी थी। जिसमें राज्यसभा सांसद ने सतीश महाना से बीजेपी विधायक को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग रखी थी। अब उनकी मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने ये फैसला किया है।

आजम के बाद विक्रम सैनी की भी गई विधानसभा सदस्यता लखनऊ। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 के दौरान जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगों के मामले में दो साल की सजा पाए बीजेपी एमएलए पर कार्यवाही की गाज गिर गई है। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के खतौली विधानसभा सीट के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी के खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2013 के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगों में अदालत की ओर से दी गई दो साल की सजा के बाद की गई है। मुजफ्फरनगर की अदालत द्वारा विक्रम सैनी को कवाल में हुए दंगों के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है।

प्रदूषण बिगड़ने के बाद दिल्ली व नोएडा में स्कूल बंद


नयी दिल्ली। दिल्ली में हवा के सेहत  पर लगातार असर के चलते बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग उठाई जा रही थी क्योंकि नोएडा में आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पांच नवंबर यानी कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी की बिगड़ती आबोहवा को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसलिए हम कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं। इसके अलावा पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) को बंद किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर के इस स्कूल में बंदरों का आतंक, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। लक्ष्मण विहार में बंदरों का आतंक हो रहा है। जिसको लेकर मॉर्निंग गलोरी स्कूल के अध्यापकों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की बात की गई, स्कूल के स्टाफ का कहना है कि बंदर आए दिन बच्चों एवं स्टाफ को घायल कर रहे हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...