गुरुवार, 3 नवंबर 2022

जल सेवा की टीम ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । बाबा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के दौरान जल सेवा करने वाले मुजफ्फरनगर की जल सेवा की टीम ने मंदिर प्रांगण में शहर के सम्मानित लोगों को सम्मानित किया। इसमें मंदिर कमेटी से जुड़े अनिल गोयल, चच्चा जेपी, अंबरीश सिंघल, भाजपा के नई मंडी मंडल युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता एवँ जल सेवा से जुड़े रमन गोयल, सचिन गोयल एवं शिवापाल ने टी आर न्यूज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया को सम्मानित किया।

क्या किसी छात्र का गरीब होना अभिशाप हैः मनीष चौधरी



बच्चों के विवाद के बाद केवल गरीब सिख छात्र ही को स्कूल से निकालने पर भडके प्रमुख समाजसेवी, स्कूल को दी सख्त चेतावनी

होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये स्कूल के बाहर ही धरना देंगे मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। स्कूल परिसर से बाहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही के साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र देने के बावजूद भी होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा एक छात्र को स्कूल में लेने तथा दूसरे गरीब सिख छात्र को स्कूल से बाहर कर दिये जाने की जानकारी आज जब प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मिली तो वह भडक उठे और अपनी समाजसेवी टीम के साथ स्कूल में जा पहुंचे। मनीष चौधरी के स्कूल में आने के बाद पहले तो स्कूल की प्रधानाचार्या और अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, किन्तु हंगामा करने के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में स्कूल की उप प्रधानाचार्या ने उनसे मुलाकात की। 

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल परिसर से बाहर विवाद हो गया था। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच समझौता हो गया, जिसका लिखित में समझौता भी स्कूल में दाखिल करा दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल ने एक छात्र को तो स्कूल आने की अनुमति दे दी है, जबकि कक्षा 9-सी के दूसरे गरीब सिख छात्र हर्षदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिया गया। मनीष चौधरी ने बताया कि छात्र हर्षदीप सिंह के पिता कर्नाटक में ट्रक चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि गरीब होने के कारण छात्र हर्षदीप सिंह की पिछले कई महीने की फीस भी जमा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र की रूकी हुई फीस को उनकी समाजसेवी टीम एकमुश्त जमा कराने के लिये तैयार है। इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंध तंत्र हर्षदीप सिंह को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दे रहा है और कह रहा है कि अपनी टीसी कटाओ और किसी अन्य जगह एडमिशन ले लो। जब उक्त सम्बन्ध में वे स्कूल पहुंचे तो पहले तो स्कूल की प्रधानाचार्या और अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, किन्तु बाद में शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाये जाने के बाद स्कूल की उप प्रधानाचार्या ने उनसे मुलाकात की। मनीष चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा छात्र हर्षदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिये जाने के बाद छात्र की माता और उनका परिवार बच्चे के भविष्य को लेकर भारी तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में परिवारजन कोई गलत कदम उठाते हैं तो उसके लिये स्कूल प्रबंध तंत्र पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

मनीष चौधरी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उक्त गरीब सिख छात्र को स्कूल वापस नहीं लेता तो स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जायेगा और स्कूल द्वारा पांच फीट तक किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये वह स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है, उसी के कारण स्कूल के बाहर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और लडाई-झगडा होने के कारण माहौल खराब होने की संभावना हर समय बनी रहती है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, मुन्नू कश्यप व समाजसेवी टीम के अन्य पदाधिाकारी। 

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा श्री श्याम सरकार को लगाया छप्पन भोग


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पचैंण्डा रोड़ मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा श्री खाटू श्याम यात्रा में श्री श्याम प्रभु जी का दो स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा छप्पन भोग लगाकर जयकारे लगाए गए। उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर धाम मंदिर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री श्याम प्रभु जी का पहला स्वागत मोतीमहल में व दूसरा स्वागत भगतसिंह रोड़ पर किया गया जिसमें श्री सालासर धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल , राजीव बंसल ने विपुल गर्ग युवा सेवादार वरूण गर्ग,कुणाल भारद्वाज, अभिषेक राठी ,संचित गर्ग,रजत गोयल ,अभी शर्मा ,रजत सिंघल ,कार्तिक गोयल,दिपांशु शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

विधवा से शादी करने का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी की जमानत अर्जी रद्द


मुज़फ्फरनगर। कस्बा  खतौली में एक विधवा से शादी का झांसा देकर एक वर्ष से अधिक समय से बलात्कार करने के मामले में आरोपी रोहित पुत्र ब्रह्मपाल की जमानत अर्जी कोर्ट ने रद कर दी है  ए डीजे 13 शक्ति सिंह ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद यह कहकर की जमानत का कोई आधार नही है  रद कर दी अभियोजन की ओर से एडीजी सी परविंदर सिंह व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर कुमार शर्मा ने पैरवी कर ज़मानत का कड़ा विरोध किया। 

पीड़िता महिला ने गत  27 सितंबर 2022 को आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिस में आरोप लगाया था कि पड़ोसी युवक रोहित ने शादी का झांसा देकर पीड़ित से शारीरिक संबंध बनाता रहा ओर अंतिम बार18 मार्च 2022 को वलात्कार किया बाद में उससे शादी करने से यह कह कर इनकार करदिया की तुम विधवाहः हो मेरी बदनामी होगी। 

अंडर 14 क्रिकेट, 41 खिलाडियों का चयन


मुज़फ्फरनगर। अंडर 14 क्रिकेट उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मुज़फ्फरनगर जनपद से खिलाड़ी चुन के भेजने के लिए  हो रहे ट्रायल में  41 खिलाड़ी अगले चरण की परीक्षा के लिए चुने गए है।कुल 95 खिलाड़ियो ने ट्रायल के भाग लिया था।जिनके नाम आज घोषित किये गए है।

इन सभी खिलाड़ियों 8 नवंबर मंगलवार को मैग स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह साढ़े आठ बजे रिपोर्ट करना होगा।चुने हुए बालको में बल्लेबाजों में कृष्णा भार्गव, देवांश आर्य, अभिनव बालियान, फरान त्यागी, करण, शगुन,अनुज मलिक, आरव श्रृंगी,भुवनेश कुमार, अदनान हुसैन, विशाल, शिवम पालीवाल,विशाल सिंह, अनुभव ,निहाल सिंह, नमन, शिवांश चौधरी, शुभ पांचाल,तनिष्क, चंदर ,निखिल ,मोहमद अयान,,आदित्य राठी, और रजत बालियान,शामिल है।जबकि गेंदबाजों में तेजस चौधरी, आदित्य कुमार, उज्ज्वल,हम्माद, नमन ,कृष ग्रोवर,शारिक, उस्मान,आर्यन सिंह, मिजाहिद,विशु, शौर्य सिंह, रुद्रांश,निकुंज, विनायक चौधरी, और तन्मय शामिल है।

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट असोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने पंजीकरण स्लिप और आधार कार्ड साथ लाना होगा

श्री राम कॉलेज के खेल मैदान में जिला वालीबाल टूर्नामेंट संपन्न


मुजफ्फरनगर। आज श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खेल मैदान में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा प्रायोजित जिला महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख समाज सेवी एवं जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ का खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान में पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया बॉल उछाल कर मुख्य अतिथि डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ ने महिला एवं पुरुष जिला वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज  की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं निदेशक श्री अशोक कुमार और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अशोक कुमार बाटला पधारे जिनका खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया यहां पर श्री राम कॉलेज के एकेडमी डीन श्री विनीत शर्मा और कंप्यूटर डीन श्री निशांत राठी और प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री प्रमोद कुमार एवं भूपेंद्र सिंह और संदीप कुमार एवं अमरदीप ने बेहतरीन व्यवस्था संभाली सवेरे ही टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता दिखाते हुए दमखम दिखाया श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक जनपद मऊ में उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक के कुशल मार्गदर्शन में 71वीं सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम भी सहभागिता करेंगी चयन समिति द्वारा कल मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम की चयनित सूची जारी की जाएगी जिला वालीबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम का सफल संचालन जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने किया जबकि टूर्नामेंट खिलाने में होनहार वालीबाल कोच लालू चौधरी रहे एवं रेफरी की भूमिका सुमित चौधरी ने सराहनीय ढंग से निर्वहन की जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी इमरा सिद्दीकी, मुस्कान अरोरा, वर्षा देवी, वंशिका खरब, वैशाली बालियान, शिवानी यादव, नेहा, यश राणा, सिंपी यादव ,मीनाक्षी, पूजा लीलावती कुमारी, शिवानी सैनी, का सराहनीय खेल प्रदर्शन रहा जबकि पुरुष खिलाड़ियों में होनहार खिलाड़ी अजय बालियान, रणवीर सिंह, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, शिवम बालियान, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान ,अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान ,शिवम काकरान ,आरिश ,अंकुर ,विशाल बालियान ,जन्म जय सहरावत, आयुष, उत्तम राठी, कृष्ण प्रताप सिंह ,निखिल तोमर ,राशिद चौधरी, आयुष तालियान, लविश मलिक, सिद्धांत चौधरी, आर्यन राठी, हरित राठी ,सूरज राठी, सिद्धार्थ चौधरी, निखिल शर्मा, अमन चौधरी, शिवम ,और देवांशु, शिवम बालियान, वेदांश, आदि खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए सराहनीय खेल प्रदर्शन किया। 

इमरान खान की रैली के दौरान हमला, इमरान सहित कई घायल


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोलीबारी में कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं। डॉन न्यूज टीवी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं। हालांकि हमले में इमरान खान बाल-बाल बचे हैं लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान भी जख्मी हुए हैं। उनकी दाईं टांग पर पट्टी बंधी देखी गई है। तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध का मार्च का गुरुवार को सातवां दिन है। इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से उतारकर कार में बिठाया गया। हमले के बाद इमरान खान तो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...