गुरुवार, 3 नवंबर 2022

यूपी में शत्रु संपत्ति से हटेंगे अवैध कब्जे



➡लखनऊ- शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर चलाया जाएगा अभियान, शत्रु संपत्ति की निगरानी, सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी, शासन स्तर पर होगी नोडल अधिकारी की तैनाती होगी, अन्तरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव होंगे 'वाइब्रेंट', पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी मिलेगी गति, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 17 शहर चयनित हुए हैं, सभी 17 शहरों को बनाएंगे 'सेफ सिटी'- मुख्यमंत्री.

➡लखनऊ- साइबर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश, सीएम ने साइबर सुरक्षा चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए, साइबर सुरक्षा को और दुरूस्त,सुदृढ़ बनाने के प्रयास हों-CM, प्रदेश के हर जिले में साइबर थाना खोला जाएगा- सीएम, पुलिस की साइबर शाखा से जिड़ा प्रस्ताव मांगा गया, राज्य स्तर पर गठित होगी संयुक्त साइबर कॉर्डिनेशन टीम.

➡लखनऊ- पुलिस-ट्रैफिक पुलिस मिलकर चलाएंगी अभियान, यातायात माह में चलाया जाएगा विशेष अभियान, व्यस्तम चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, ओवर स्पीड वाहनों,ट्रिपल सवारी पर होगा एक्शन, गाड़ी ड्राइव करते मोबाइल के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई, स्कूली वाहनों की फिटनेस,ड्राइवर का होगा निरीक्षण. 

➡लखनऊ- लखनऊ शहर में 28 नए डेंगू के मरीज मिले, चिनहट में 4, अलीगंज में 6, चन्दरनगर में 5, सरोजनीनगर में 2, ऐशबाग में 2 डेंगू मरीज, इन्दिरानगर में 5, मोहनलालगंज में 1 नया केस, एनके रोड में 2, टूडियागंज में 1 में केस मिला.

➡लखनऊ- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, PWD करेगा कार्य बहिष्कार, अवर अभियंता/सहायक अभियंता करेंगे कार्य बहिष्कार, 9 नवंबर को जनपद मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना, अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा संगठन.

➡प्रतापगढ़- 2 अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनवाई मृत्युदंड की सजा, बलात्कार, अपहरण और हत्या मामले के दोषी है दोनों, अभियुक्तों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया, दोष सिद्ध पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, आरोपियों ने नाबालिग के साथ घटना को दिया था अंजाम, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार ने सुनाया फैसला, पीड़िता के भाई के तहरीर पर दर्ज हुई थी एफआईआर.

➡वाराणसी- अस्सी घाट पर किन्नरों के साथ हुई छेड़खानी, छेड़खानी से आक्रोशित किन्नर धरने पर बैठी, शराब पीकर छेड़खानी किए जाने का लगाया आरोप, पुलिस के आने से पहले फरार हुए आरोपी, किन्नरों ने घाट पर CCTV लगाए जाने की मांग की, भेलुपूर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर कल हुई थी घटना, आज कई किन्नर घटना को लेकर धरने पर बैठी.

➡वाराणसी- बाबा श्री काशी की आरती में भक्तों की संख्या में इज़ाफा, 9 महीने में दो गुना हुए आरती में आने वाले भक्तो की संख्या, सवा लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के आरती में हुए शामिल, वर्ष 2020-21 में 58096 भक्त आरती में हुए थे शामिल, 2021-22 में 126510 श्रद्धालु आरती में हुए शामिल, सितंबर में आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या.

➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा छापा, छापेमारी के दौरान खनन करते मिले लोग, टीम को देखकर खनन माफिया के गुर्गे फरार, मौके पर मिले डंपर और जेसीबी जब्त किए, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरतोनी का मामला. 

➡बलिया- पुलिस जीप में लहसुन-प्याज लदे होने का मामला, पकड़ी थाने के मेस इंचार्ज ने गाड़ी पर रखी थी प्याज, रतसर बाजार से खरीद कर गाड़ी पर रखी थी प्याज, कर्मियों के लिए भोजन बनने के लिए होना था इस्तेमाल, पकड़ी थाना के PRV 3064 मे रखी गई थी प्याज.

➡बुलन्दशहर- जनपद में गैर मान्यता के पाए गए 120 मदरसे, 42 मदरसों की मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त, जनपद में कुल मदरसों की संख्या निकली 162, सिर्फ 42 मदरसों के पास मदरसा बोर्ड की मान्यता, बीएसए की टीम ने किया था मदरसों का सर्वे, डीएम ने शासन को भेजी मदरसों की सर्वे रिपोर्ट

➡प्रतापगढ़- BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य हुए शामिल, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी भी बैठक में शामिल, चुनाव जीतने के लिए बूथ समिति हो सक्रिय-विधायक, मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को बढ़वाए- विधायक.

➡वाराणसी- छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम में तीखी झड़प, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई तीखी झड़प, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों से झड़प, सड़क से बैरिकेट हटाए जाने से छात्रों में आक्रोश, प्रॉक्टोरियल टीम पर छात्रों ने लगाया आरोप, प्रॉक्टोरियल टीम पर तानाशाही का लगाया आरोप, फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 20 दिनों से धरना जारी.

➡प्रतापगढ़- एसडीएम के तबादले की उठी मांग, एसडीएम सौम्य मिश्र के खिलाफ नारेबाजी, एसडीएम पर तानाशाही का लगाया आरोप, अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, SDM कार्यालय के सामने की आमसभा, हंगामे से तहसील में कामकाज हुआ प्रभावित, लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

➡सुल्तानपुर- जिला अस्पताल में भर्ती हुआ CRPF जवान, जवान ने लगाई गभड़िया ओवर ब्रिज से छलांग, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है घायल जवान, कल ही CRPF जवान युवक ने की थी जॉइनिंग, पत्रकार से CRPF जवानों ने की अभद्रता, त्रिसुंडी स्थित अमेठी ग्रुप सेंटर में थी तैनाती.


➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, मारपीट के मामले में SP ने लिया संज्ञान, पीड़ित को थाने से पुलिस ने छोड़ा, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, लाइसेंसी असलह लेकर पहुंचे थे दबंग पीड़ित के घर, शिकायत पर पीड़ित को पुलिस ने थाने में बैठाया था, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ कस्बे का मामला.

➡कानपुर- गंभीरपुर में धड़ल्ले से चल रही अवैध नमक फैक्ट्रियां, NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही अवैध फैक्ट्रियां, अवैध फैक्टरियों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मिलीभगत, धुंए से सैकड़ों किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र का क्षेत्र का मामला। 

➡प्रयागराज- मासूम बेटे के साथ कुएं में कूदी महिला, मासूम की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की कोशिश, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग की छापेमारी, पन्नी और कचरे से चल रहे 3 कोल्हू सील, प्रदूषण विभाग की छोटे स्तर पर कार्रवाई, बड़ी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण विभाग मेहरबान, प्रदूषण पर टॉप 10 में शामिल है जिला, भोपा इलाके के जोली रोड पर हुई कार्रवाई.

➡मथुरा- एसएसपी ने की थानाध्यक्ष पर की कार्रवाई, SSP अभिषेक यादव ने अरविंद कुमार पर कार्रवाई, थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष की लगातार मिल रही थी शिकायते, SSP ने महावन थाने का किया था औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर पाई गई कमियां, कार्य के प्रति उदासीनता को लेकर की गई कार्रवाई.

➡फिरोजाबाद- दबंगों ने ढाबा संचालक पर बोला हमला, रुपए के लेनदेन को लेकर की गई फायरिंग, 4 दिन पहले खाने को लेकर हुआ था विवाद, पथराव, फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप, दक्षिण थाना इलाके के हिमायूँपुर की घटना.

➡मेरठ- निजी विवि के छात्रों का सड़क पर हंगामा, छात्रों ने बाहर से बुलाए थे बाइकर्स गुंडे, छात्रों के दो गुटों में सड़क पर डंडे, पत्थर चले, मारपीट में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई, गंगानगर डिवाइडर रोड पर हुई जमकर मारपीट.

➡अयोध्या- मवेशी व्यवसाई ने की आत्महत्या, पिटाई से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, मछली बनवाने को लेकर हुआ थादो दोस्तों ने कर दी थी पिटाई, दोनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, पूराकलंदर के बैसिंग गांव का मामला.

➡गोंडा- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार मौक से कार लेकर हुआ फरार, गोंडा-लखनऊ रोड क़े जहंगिरवा की घटना, करनैलगंज के भभुवा चौकी का मामला.

➡रायबरेली- समान से लदे डंपर में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान, पुलिस की सूझ बूझ से आग पर काबू, कोतवाली नगर के त्रिपुला चौकी क्षेत्र का मामला.

➡बुलन्दशहर- इंजन के पट्टे में चुनरी का पल्लू फंसने से हादसा, चुनरी का पल्लू फंसने से युवती की दर्दनाक मौत, पशुओं का चारा काटते समय पट्टे में फसा पल्लू, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला.

➡बांदा- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, अवैध 315 बोर तमंचा व कारतूस किया बरामद, हत्या का प्रयास सहित 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज, मटौध थाना क्षेत्र गोयरा चौराहे से हुई गिरफ्तारी.

➡देवरिया- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक स्कूल का प्रधानाध्यापक है, खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली का मामला.

➡सहारनपुर- 3 शातिर नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, थाना सरसावा और STF की कार्रवाई, नकदी के साथ 5 मोबाइल भी बरामद, आरोपियों को NDPS एक्ट में भेजा जेल.

➡ग़ाज़ियाबाद- भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरे की मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लूटेरा संजय हुआ घायल, लुटेरे के पास से बाइक और असलहा बरामद, आरोपी पर पहले से ही 29 मुकदमे दर्ज है.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे समीक्षा बैठक, सचिवालय में 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, 2.55 बजे सर्वे ऑफ इण्डिया ग्राउण्ड, हाथीबड़कला, देहरादून में कार्यशाला, राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे.

➡देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेसवार्ता, 4 नवंबर से फिर से रिस्पना टू ऋषिपर्णा अभियान शुरू करेंगे-रावत, 2009 में अभियान की शुरुआत की गई थी- त्रिवेंद्र रावत, 'वृक्षारोपण के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे'. 

➡पौड़ी- इंस्पेक्टर,दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, CJM कोर्ट पौड़ी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, पुलिस की हिरासत सें युवक ने की थी आत्महत्या, एक युवक ने गंगा में खुद कर की थी आत्महत्या, लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत में था युवक.

➡रुड़की- पार्षदों ने MNA पर लगाया आरोप, पार्षदों और MNA  के बीच नोकझोंक, वार्डों में विकास कार्य न करने का आरोप, पार्षद MNA ऑफिस पर धरने पर बैठे, पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी.

➡देहरादून- सभी नदियों की होगी रियलटाइम मॉनिटरिंग, आपदा प्रबंधन-IRI रुड़की के बीच हुआ MOU, रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम लगेंगे, सचिवालय में आज MOU साइन किया गया.

➡दिल्ली- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, टी-20 बल्लेबाज़ी में टॉप रैंकिंग हासिल की, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, सूर्यकुमार दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज, आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर SKY .

दो फुट छह इंच के अजीम का हुआ निकाह


शामली। नगर के दो फीट छह इंच के कद वाले अजीम मंसूरी सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ निवासी बुशरा के संग निकहा करने लिए बारातियों संग फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन से शादी रचाने एवं साथ लाने के लिए रवाना हो गया है।निकाह में शामिल बाराती भी बड़े उत्साहित होकर दुल्हन लेकर लौटे ।

नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी अपने निकाह को लेकर मुख्यमंत्री, कोतवाली पुलिस व महिला थाना शामली आदि जगहों पर गुहार लगा कर खूब सुर्ख़ियों में रहा है। आखिर आज मंसूरी साहब के निकाह की दुआ एवं तमन्ना कबूल हो गई है। बुधवार की प्रातः 9 बजे हाजी सलीम अपने पौत्र अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3.2 फीट कद की बुशरा के साथ निकहा कराने के लिए लगभग दो दर्जन की संख्या में बरातियों संग रवाना हो गए है।

सिर सेहरा पर सजने के बाद अजीम साहब की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने सभी को सलाम करने के साथ साथ शुक्रिया भी अदा किया। स्वजन व मोहल्ले वासियों को सलाम करने के साथ अजीम फूलों से सजी गाड़ी में अपनी दुल्हन को साथ लाने के लिए खुशी से रवाना हो गया। गाड़ी में खड़ा होकर सभी का अभिवादन भी किया।

अजीम का निकाह आगमी 7 नवंबर की तारीख को तय किया गया था। लेकिन निकाह की खबर अधिक वायरल होने के कारण स्वजनों के पास दूर दूर से बहुत अधिक परिचितों के निकाह में शामिल होने के फोन आरहे थे। लड़की पक्ष पर अधिक बोझ न हो इसलिए चुपचाप निकाह बुधवार में करने का फ़ैसला लिया गया।

29 वर्षीय ढाई फीट के कद वाले अजीम मंसूरी शादी के लिए वर्षों से बेताब था। जिसे लेकर वह स्वयं नगर में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठकर मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करता रहता था। ऊपर वाले ने आज अजीम की दुआ कबूल कर ही ली है। शेरवानी व सेहरा सजा कर दूल्हा अजीम अपनी बारात हापुड़ के लिए लेकर रवाना हो गया।

फसलों के अवशेष को जलाने से ही पोषण तत्व होते हैं नष्ट


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र चित्तोड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे पर्यावरण संरक्षण हेतु फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की मुख्या अतिथि डॉ प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्री राम कॉलेज मुज़फ्फरनगर, रही। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ ओमवीर सिंह विभाग अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र चित्तोड़ा रहे। 

दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ ओमवीर सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञानं केंद्र चित्तोड़ा ने अपने सम्बोधन में बताया की धान, विश्व में मक्का के बाद सबसे अधिक उत्पादित किया जाने वाला अनाज है। उन्होंने बताया कि चीन के बाद भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है तथा विश्व की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या अपने दैनिक भोजन के रूप में चावल का उपयोग करती है इसके अलावा धान की फसल के अवशेष का उपयोग पेपर बनाने, मशरूम उत्पादन, कम्पोस्ट बनाने, पशुओं के चारे और ईंधन के रूप में भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष पौधे के वे भाग (जैसे-भूसा, तना, डंठल, पत्ते व छिलके इत्यादि) होते हैं, जो फसल की कटाई और गहाई के बाद खेत में छोड़ दिए जाते हैं। इन अवशेष को सड़ने में काफी समय लगता है जिस कारण अगली फसल की बुआई में विलम्ब हो जाता है अतः किसान इन अवशेषो को जलाना पसंद करते है। फसल अवशेष जलाने में चीन, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष पर हैं। भारत में इसको सर्वाधिक पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जलाया जाता है। वर्तमान में हरियाणा व पंजाब जैसे कृषि  की दृष्टि से विकसित राज्यों में भी मात्र 10 प्रतिशत किसान ही फसल अवशेषों का प्रबंधन कर रहे हैं। उन्होने जानकारी देते हुये कहा कि हमारे देश में 154.59 मीट्रिक टन/वर्ष, धान के अवशेष का उत्पादन होता है। इसको जलाने से 0.236 टन नाइट्रोजन, 0.009 टन फॉस्फोरस एवं 0.200 टन/वर्ष पोटाश का नुकसान हो रहा है। तकनीकों की जानकारी के अभाव एवं कुछ किसान जानकारी होते हुए भी अनभिज्ञ बनकर फसल अवशेषों को जला रहे हैं। फसल अवशेषों का प्रबंधन हमारे देश में उचित तरीके से नहीं किया जाता है। इसलिए यह हमारे लिए बहुत ही गंभीर समस्या बनती जा रही है। यह कहना भी सही होगा कि इसका उपयोग मृदा में जीवांश पदार्थों के रूप में न करके अधिकतर भाग को जलाकर नष्ट कर दिया जाता है या दूसरे घरेलू कार्यों में उपयोग कर लिया जाता है। एक अध्ययन के अनुसार फसल के अवशेषों का सिर्फ 22 प्रतिशत ही इस्तेमाल होता है, शेष जला दिया जाता है। 

ऽफसलों के अवशेषों को जलाने पर उनके जड़, तना एवं पत्तियों में संचित लाभदायक पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं। धान की पुआल को खेत में जलाने पर पुआल में उपस्थित नाइट्रोजन की लगभग सारी मात्रा, फॉस्फोरस का लगभग 25 प्रतिशत, पोटेशियम का 20 प्रतिशत, और सल्फर का 5 से 50 प्रतिशत का नुकसान हो जाता है।

इस अवसर पर डॉ पी अस तिवारी सहायक प्रोफेसर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा ने बताया की फसल अवशेष को जलाने से क्षोभ मंडल में गैसीय प्रदूषकों जैसे-कार्बनमोनोऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रसऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन आदि गैसे प्रमुखता से प्रभावी होती है। उन्होंने बताया किएक टन भूसे को जलाने से 3 कि.ग्रा. पार्टिकुलेटमैटर (पीएम), 60 कि.ग्रा. कार्बनमोनोऑक्साइड, 1,460 कि.ग्रा. कार्बनडाइऑक्साइड, 199 कि.ग्रा. राख और 2 कि.ग्रा. सल्पफर डाइऑक्साइड निकलती है। अतः इन गैसों के कारण सामान्य वायु की गुणवत्ता में कमी आ जाती है। उन्होंने ने बताया कि धान का फसल अवशेष जलाना विशेष रूप से एयरोसोल कणों जैसे मोटेकण (पीएम 10) और महीन कण (पीएम 2.5) का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। विभिन्न अध्ययनों में पाया गया है कि कृषि अवशेष जलाने के कारण निकलने वाले महीन कण आसानी से फेफड़े में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हृदय में परेशानी होती है।

कटाई उपरांत धान की फसल अवशेष को जलाने पर आसपास के खेतों, खलिहानों एवं आबादी वाले क्षेत्रों में भी आग लगने की आशंका बनी रहती है।

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा डॉ सुरेंद्र सिंह ने कार्यशाला के विषय पर विस्तार से बोलते हुये कहा कि फसल के अवशेष को जलने की वजाए उसका उपयोग पेरा मशरूम खेती के लिए भी किया जा सकता है। 

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर कृषि विज्ञान केन्द्र चितौडा डॉ जे के आर्य ने बताया की हम धान की पुराल से मशरूम की जैविक दक्षता 50 से 60 प्रतिसत है यानीआप 500 से 600 कुंतल धान की पुराल से 250 से 300 कुंतल से भी जायदा मशरूम उत्पादन ले सकते है जिसकी कीमत बाजार में 2000000 से 2400000 रूपये तक हो सकती है। इसके साथ साथ इन्होने प्राकर्तिक खेती पर व्याख्यान दिया।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया की धान फसल की पराली के प्रबंधन के लिए पूसा डीकम्पोजर का उपयोग भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया एक ऐसा छोटा कैप्सूल है, जो फसल अवशेषों को लाभदायक कृषि अपशिष्ट खाद में बदल देता है। एक कैप्सूल की कीमत सिर्फ 4-5 रुपये है और एक एकड़ खेत के अवशेष को उपयोगी खाद में बदलने के लिए केवल 4 कैप्सूल की आवश्यकता होती है। फसल के अवशेष को खेत में आग लगाने से सर्वप्रथम मृदा नमी में कमी एवं मृदा तापमान में बढ़ोतरी होती है, जिससे खेत की उर्वराशक्ति कम होने के साथ-साथ मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

डॉ विनीत शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बताया की किसान फसल अवशेषो को न जलाकर उनका उपयोग सूखा चारा के रूप में लेकर पशु चारे में मूल्या वर्धन कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते है जिससे दूध उत्पादन में बी बहुत वर्धि होगी और किसान लोग लाभ कमा सकते है।

कार्यशाला के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कंप्यूटर संकाय, बायो साइंस संकाय व कृषि विभाग के छात्र / छात्राओं द्वारा आयोजित की गई। जिसमें कुल 14 पोस्टर दर्शाये गये।  पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूना सिंह (बी एस सी कृषि विज्ञान) दूसरे स्थान पर अर्जुन सिंह (बी सी ए) तथा तीसरे स्थान पर ध्रुव विश्व कुमार (बी सी ए) ने प्राप्त किया। वही मौखिक प्रतियोगिता कंप्यूटर संकाय, बायो साइंस संकाय व कृषि विभाग के छात्र /छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी जिसमे 15 छात्र / छात्राओं ने भाग लिया जिसमे से प्रथम स्थान पर चांदनी कुमारी दूसरे स्थान पर राजनंदनी तथा लीलावती ने तृतीया स्थान प्राप्त किय।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालक डॉ विक्रांत कुमार, सहायक प्रवक्ता कृषि विज्ञान विभाग ने श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार की बातो को ध्यान में रखते हुए कहा की श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के द्वारा जल्दी ही गांव - गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे जिसमे किसानो को फसल अवशेष प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा। 

इस कार्यशाला में श्रीराम कॉलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन डॉ निशांत राठी, डॉ विनीत कुमार शर्मा, डॉ पूजा तोमर, डॉ अंजली, डॉ जीतेन्द्र, डॉ अर्चना नेगी, आबिद अहमद, राजकुमार, सचिन साहू और सूरज सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ विक्रांत कुमार ने सभी वैज्ञानिक गण और कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी शिक्षक गण और सभी छात्रों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने लिया गंगा मेले की तैयारियों का जायजा


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले हेतु की जा रही तैयारियों का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई रखने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने  सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी को अवगत कराया जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे । महोदय द्वारा नौका में बैठकर फ्लड स्कवाड के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। महोदय द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अस्थायी थाना स्थापित किया गया है जिसका नेतृत्व निरीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा किया जा रहा है साथ ही मेला परिसर को 3 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें इंस्पेक्टर और पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है तथा प्रशासनिक स्तर से मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल व 02 कम्पनी पीएसी को डियूटी हेतु लगाया गया है। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री रामाशीष यादव, उप-जिलाधिकारी जानसठ श्री अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार सैनी थाना भोपा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अवध विहार के युवक की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रथेडी कट पर सडक पार बाइक सवार तीन युवकों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कार्तिक निवासी हरसौली थाना शाहपुर, सौरभ कौशिक निवासी पटेलनगर व निखिल निवासी मिनाक्षीपुरम अवध विहार थाना नई मंडी बाइक पर सवार होकर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रथेडी कट से सडक पार कर रहे थे। अचानक सामने से आयी रोडवेज ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पंहुची । हादसे में घायल निखिल की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चालक बस को मौके पर छोडकर फरार हो गया

पुष्प वर्षा के बीच निकली खाटू श्याम जी की शोभायात्रा



मुजफ्फरनगर । बुधवार को नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा धूमधाम के साथ  निकाली गई है। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा और आरती की गई। भगवान खाटू श्याम के रथ को श्रद्धालुओं के साथ भक्ति भाव के साथ हाथों से खीचा गया। बाबा श्याम की शोभायात्रा में पूरा शहर भक्ति भाव में डूब गया।भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ हुई। श्याम बाबा की शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चौक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का विशेष रथ रहा। बाबा के रथ को श्रद्धालुओं के द्वारा हाथों से खींचा गया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, संजय मित्तल, अग्रिम सिंघल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि 3 नवम्बर को मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर नगर के विभन्नि मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी। वहीं रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती होगी। 5 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा।

बुधवार, 2 नवंबर 2022

यूपी में बदलेंगे कई डीएम, जल्द ही आईएएस अफसरों के व्यापक तबादले होंगे


लखनऊ। शासन स्तर पर भी कुछ अफसरों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वे उसके अनुरूप काम नहीं कर पा रहे हैं। कई जिलों के डीएम की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठी हैं। कुछ विभागों के मंत्रियों से भी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव की नहीं बन पा रही है। यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा है। इसीलिए यह माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस अफसरों के व्यापक पैमाने पर तबादले होंगे।

सचिव व विशेष सचिव का काम शासन में देख रहे अफसरों को मंडलायुक्त और डीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रदेश में मौजूदा समय वर्ष 2014 बैच के आईएएस को डीएम बनाया जा रहा है। इस बैच में कुछ अफसर ही बचे हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि वर्ष 2015 बैच वालों को भी डीएम बनने का रास्ता खुल सकता है। राज्य सरकार निकाय चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। शासन से लेकर फील्ड स्तर तक के अफसरों के दायित्वों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं। कुछ अफसरों के पास जरूरत से अधिक काम है।

राज्य सरकार ने अगस्त और सितंबर में व्यापक स्तर पर आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसके बाद से छोटे-मोटे की तबादले हुए हैं। प्रदेश में दिसंबर में निकाय चुनाव होना है। इसके लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह तक अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है। चुनावी प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी। इस बीच अधिकारियों के तबादले नहीं हो पाएंगे।  कई विभागाध्यक्षों ने सचिव और विशेष सचिव की मांग की है। कुछ अफसर पदोन्नति के बाद भी उन्हीं पदों पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश के 17 पीसीएस अफसर आईएएस बने हैं। इसीलिए इन्हें इनके पद के अनुरूप काम दिया जाना है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...