बुधवार, 2 नवंबर 2022

श्री कृष्ण भजनों के साथ हुई भागवत कथा

 


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के चोथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की  जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा।

चौथे दिन की कथा में कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है। उसको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही न छोड़कर अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और बहनों की रक्षा कर सके। भागवत पुराण, वेद, उपनिषद, रामचरित मानस जैसे सभी ग्रंथों का नियमित रूप से वाचन और श्रवण करने  से हमें निश्चित ही धर्म लाभ होता है।

श्रीमद् भागवत कथा में  श्री सत्यनारायणअग्रवाल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल ,नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल,श्री राम अवतार एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्यआदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपहरण के बाद बलात्कार व वीडियो बनाकर वायरल करने वालों को 20 वर्ष की सज़ा


मुज़फ्फरनगर। गत 11 दिसम्बर 2017 को थाना तितावी के एक गांव से आरोपी विशाल दुवारा बालिका का अपहरण कर गौतम के गांव  नोनाखेड़ी लेजाकर आरोपी गौतम ने वलात्कार किया जबकि विशाल ने अपराध की वीडियो तैयार कर धमकी देने के मामले में आरोपी गौतम शर्मा को 20 वर्ष की सज़ा व 1,27000 रुपये जुर्माना जबकि विशाल को 20 वर्ष की सज़ा व 1 ,07000 रुपये जुर्माना किया गया है कोर्ट ने आदेश फ़िया की जुर्माने की रकम से एक लाख रुपये पीड़िता को दिए जावें गे मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश किमर शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन कि कहानी के अनुसार गत 11दिसम्बर 2017 को थाना तितावी के एक गांव से गांव के ही विशाल 16 वर्षीय बालिका को बेहलाफ़सलकर नोनाखेड़ी लेगया जहां  गौतम शर्मा ने उसके साथ वलात्कार किया जबकि विशाल ने उसका वीडियो तैयार कर वायरल करदिया   पुलिस ने घटना के बाद 24 दिसंबर 2017 को मामला दर्ज कर लड़की को बरामद किया और दोना को कई संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

करोड़ों के राशन घोटाले में आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट पेश


मुजफ्फरनगर। कई साल से ठंडे बस्ते में पड़े चर्चित राशन घोटाले के मामले की विवेचना पूर्ण कर अब ईओडल्यू मेरठ ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इससे सभी आरोपियों में हड़कंप मच गया। इन आरोपियों में से 2 ने अग्रिम जामनत के लिए आवेदन किया। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अदालत इससे पहले भी घोटाले में आरोपी 18 राशन डीलर की जमानत खारिज कर चुका है। जिसके कारण राशन घोटालेबाजों के जेल जाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है।

राशन वितरण के लिए शासन की और से लागू की गई बायोमैट्रिक तकनीक का दुरुपयोग कर राशन डीलरों ने करोड़ों रुपये के राशन पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों ने अगस्त 2018 में मुजफ्फरनगर के विभिन्न थाना इलाकों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए थे। जांच में सामने आया था कि आधार जांच में वास्तविक लोगों के आधार डाटा एडिट कर अपने परिचितों का डाटा फीड किया गया था। जिसके बाद पात्रों के हिस्से का राशन निकाल लिया गया था। जबकि पात्र लोग राशन पाने से वंचित रह गए थे।

बताया जा रहा है कि शरुआत में राशन घोटालों से संबंधित मुकदमों की विवेचना क्राइम ब्रांच ने की थी। लेकिन बाद में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा मेरठ को ट्रांसफर कर दिया गया था। ईओडब्लू मेरठ ने विवेचना पूर्ण कर एक माह पहले ही कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन राशन घोटाले के अधिकांश आरोपी अब तक जेल से जाने से बचते रहे हैं। आरोपियों ने अधिकांश मामलों में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे ले लिया था। लेकिन अब ईओडब्लू मेरठ ने विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की तो आरोपियों के जेल जाने के आसार पैदा हुए।

घोटाले के आरोपी राशन डीलर ब्रजेश रानी खादर वाला, आसिफ खान नार्थ लद्दावाला, रामअवतार लद्दावाला, जयपाल दक्षिणी सिविल लाइन, प्रमोद गुप्ता लद्दावाला, धर्मपाल रुड़की चुंगी एकता विहार, नेहा गोयल काशीराम आवासीय कॉलोनी, किरनपाल लक्ष्मण विहार, शकुंतला देवी गांधी कॉलोनी, अरुणा शर्मा द्वारकापुरी, प्रदीप कुमार खटीकान मोहल्ला कोतवाली नगर, वीरेंद्र सुभाष नगर, रामअवतार कंबल वाला बाग, सलीम बेगम लद्दावाला, अलीहसन लद्दावाला और श्याम लता आदि ने 3 सप्ताह पूर्व कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

वृंदावन गार्डन को एमडीए ने सील किया, विरोध में प्रदर्शन व जाम



मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित बताकर वृंदावन गार्डन को सील कर दिया। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सदर तहसीलदार अभिषेक शाही, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, एमडीए की पूरी टीम रहे मौजूद। संघ से जुड़े पुराने परिवार के पंकज जैन के वृंदावन गार्डन के सील होते ही  व्यापारियों का जमावड़ा शुरू हो गया। उन्होंने बैरियर लगाकर भोपा रोड जाम कर दिया । भोपा रोड पर वृंदावन गार्डन को सील करने के मामले में प्रदर्शन के बाद लंबा जाम लग गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। 

पेपर मिल में लगी आग दो कर्मचारी जिंदा जले, 3 लापता


सहारनपुर। जिले की नामचीन स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारी कागज के साथ जिंदा ही जल गए हैं। 3 कर्मचारी अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। कागज और गत्तों की वजह से आग इतनी तेजी के साथ धधकी की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। मौके पर पहुंचे फायर कर्मी रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग को काबू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं ।

कश्मीरी पंडितों को धमकाने वाले सहित तीन आतंकी मारे गए

 


श्रीनगर । अवंतीपोरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में मुख्तार अहमद भट और पुलवामा का सकलैन मुश्ताक शामिल है। तीसरा आतंकी मुशफीक पाकिस्तान का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, तीनों आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। आतंकियों के पास से एक एके-74 राइफल बरामद हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, मुख्तार अहमद भट लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध द रेसिस्टेंस फ्रंट का कट्टर कमांडर था। पुलवामा का रहने वाला भट 18 अप्रैल को अपनी मौसी से मिलने के बहाने घर से निकलते समय लापता हो गया था। बाद में जांच में पाया गया कि वह टीआरएफ में शामिल हो गया और पुलवामा के आसपास सक्रिय था।

कमांडर बनने के लिए रैंकों के माध्यम से उठने से पहले भट कई वर्षों तक टीआरएफ का एक ओवरग्राउंड वर्कर था। वह भारत के खिलाफ हथियार उठाने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में भी शामिल था और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों को अंजाम देता था।

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक की माता का निधन

 मुजफ्फरनगर । टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक की माता जी (पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा कौशिक जी )का स्वर्गवास हो गया हे ।अन्तिम यात्रा 11.30 बजे पान मण्डी (पैत्रिक आवास )से शहर शमशान घाट के लिए प्रस्था


न करेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...