मंगलवार, 29 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 जून 2021

 


🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 29 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 01:22 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 30 जून रात्रि 01:02 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - प्रीति दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:03 से शाम 05:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किसीको मिर्गी की तकलीफ हो तो* 🌷

➡ *किसीको मिर्गी की तकलीफ है तो २ चम्मच प्याज का रस पिलाकर ऊपर से आधा चम्मच भुना हुआ जीरा खिला दो | मिर्गी की बीमारी में ५ – १० दिन में लाभ होगा |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्रोध आये तो* 🌷

😡 *क्रोध दूर करने का एक सरल प्रयोग भी है , :*

🤛🏻 *‘क्रोध आये तो मुट्ठियाँ बंद कर लो | दोनों हाथों की मुट्टियाँ ऐसे बंद करें कि नखों के दबाव से हथेलियाँ दबें | इससे क्रोध दूर होने में मदद मिलेगी |’*

🙏🏻 *

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🍽 *बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भूत प्रेत मैली विद्या* 🌷

🌞 *रोज सुबह नहाकर सूर्य भगवान को जल देकर ही कुछ खाएं पियें।*

👉🏻 *४ बार गायत्री मंत्र बोल कर सूर्य को जल देनेवाले पर भूत प्रेत मैली विद्या असर नहीं करती।*

🙏🏻


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। सायंकाल के समय आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बनने की संभावना बनती दिख रही है। आज यदि आपके दिल व दिमाग में अपने व्यापार के लिए कोई आइडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। भविष्य में आपको उसका लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपका अपने किसी परिजन से मतभेद चल रहा है, तो वह भी आज दूर हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है और आज कोई नया पद भी मिल सकता है। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो वह भी आज किसी अधिकारी की मदद से सुलझ सकता है। समाज में भी आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपके व्यापार में हुए लाभ से आपको संतोष मिलेगा। रात्रि के समय आपको कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से मूड खराब हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको संतान की शिक्षा या नौकरी में आशातीत सफलता मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योकि आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के चोरी या खोने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। आय के नए नए स्त्रोत मिलने से आपके बिजनेस की समस्या भी समाप्त होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपका अपने किसी मित्र व परिवार के किसी सदस्य से वाद विवाद हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। सायंकाल के समय आज आपके घर कोई मित्र व परिजन आ सकता है, जिससे आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज व्यापार व कार्य क्षेत्र में आपको आमदनी के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आप अपने घर परिवार के सभी सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपकी पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी, उसमें कुछ धन भी व्यय होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपने व्यापार में मंदी के कारण भी अपने दैनिक खर्चों को आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य के साथ भविष्य की योजनाओं पर आज विचार-विमर्श कर सकते हैं। संतान के विवाह में आ रही बाधा भी आज आपके मित्र के साथ से समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के आज पदोन्नति मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। यदि लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। माता पिता के सहयोग से आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस में चली आ रही समस्याओं का भी समाधान खोजने में सफल रहेंगे। यदि आज किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दें। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से निराशा लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार में यदि किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आपको भविष्य में निराशा दे सकता है और आज आपने यदि किसी व्यक्ति या किसी बैक से ऋण लेने का मन बनाया है, तो वह भी आज आपको आसानी से नहीं मिल पाएगा। विद्यार्थी के लिए यह समय अपने अधूरे लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा। आज आपको शारीरिक रोग भी परेशानी कर सकते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी परीक्षा के परिणाम जैसा रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र में जो भी कार्य करेंगे, आपको उसके परिणाम का बेसब्री से इंतजार होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। दैनिक व्यापारियों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, लेकिन खर्चा भी उससे अधिक होगा। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही खर्च करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपका पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता लेकर आएगा। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा आज दूर होगी। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे। आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और उन्हें बाहर के खान पीन से परहेज रखने के लिए कहना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप यदि अपने आलस्य को त्याग कर आगे चलेंगे तभी आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र व व्यापार में आज आपके द्वारा किए गए प्रयास असफल रहेंगे, जिससे आपको कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज नौकरी में आपका अपने किसी साथी से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए यदि वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। यदि आप अधिक परिश्रम करेंगे, तभी आपको सफलता प्राप्त होती दिख रही है। दांपत्य जीवन में लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या आज समाप्त होगी, जिसके कारण आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा पर भी आज कुछ खर्चा कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

सोमवार, 28 जून 2021

शहर में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। बागपत में नकली दवा गिरोह पकडे जाने के बाद ड्रग विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में अवैध दवाइयां बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मशीनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी इलाके के बिलासपुर में छापे की यह कार्रवाई की गई। 

आज देर रात को औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक  लवकुश ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर की बड़ी छापामारी की। इस कार्यवाही में औषधि विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली। इसमें लगभग 50 लाख कीमत की बड़ी मशीनें जो दवा बनाने में इस्तेमाल हो रही थी, साथ में कच्चा माल और दवाइयां भी बरामद की गई । जिसका मुख्य सरगना बलराज पुत्र जनार्दन स्वरूप (37/A,आर्य समाज रोड, साउथ सिविल लाइन) दूसरा अभियुक्त मुरसलीन पुत्र शफीक उर्फ (मंगा)म०न०608, गली नंबर 3 महमूद नगर, सिविल लाइन) तीसरा अभियुक्त सहदेव पुत्र कूड़ा राम (बिलासपुर) तीन लोगों की पुलिस विभाग के साथ औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार के द्वारा गिरफ्तारी कराई गई। बलराज पहले भी जेल जा चुका है। अवैध दवाइयों के बनाने में यह गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, सहारनपुर ,आगरा आदि में सप्लाई करते थे। लगभग एक महीने के अंतराल में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


मुजफ्फरनगर से वेस्ट यूपी में नकली दवा सप्लाई करने वाला रैकेट पकड़ा


बागपत। जिले के ड्रग्स विभाग द्वारा अमीनगर सराय में बड़े पैमाने पर चल रहे  नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर और सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अमीनगर सराय के एक मकान में मुजफ्फरनगर से पैकिंग कर मार्केट में बेचने के लिए लाई गई दवाईयों की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि नकली दवा बनाने के इस कारोबार का मुख्यारोपी अभी तक फरार है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर निवासी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

बागपत के ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि विभाग के मुखबिर की सूचना पर रविवार देररात्रि अमीनगर सराय कस्बे में गफ्फार पुत्र हारून के मकान में विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। मकान के एक कमरे में दवाएं पैक करने की मशीन रखी हुई थी। वहां मिले सुरेन्द्र पुत्र रंजीत के कब्जे प्रचलित एंटीबायोटिक ऑग्मेंटिन टैबलेट व प्रिंटेड फॉयल, उल्ट्रेसट टेबलेट फिनिशेड समेत अन्य भारी मात्रा में दवाईयां खुली हुई पडी मिली । मौके पर दो नमूने लेकर कमरे में रखी पैकिंग मशीन को जब्त करने के साथ अन्य उत्पाद भी सील कर दिया। पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि गफ्फार ही इस कार्य को करता था, जिसमें मुजफ्फरनगर निवासी बलराज मुजफ्फरनगर से कच्चा माल लाकर देता था। जिसे अमीनगर सराय में पैकिंग करने के बाद बाजार में बेचा जाता है । इस मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर की तहरीर पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने गफ्फार व बलराज के खिलाफ नकली दवा तैयार कर सप्लाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेंद्र को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। दवाओं के नमूने जांच के लिए मेरठ भेज दिये गए हैं।

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरेंद्र ने पूछताछ में मुजफ्फरनगर के बलराज का नाम बताया था। जिसमें जांच चल रही थी कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने बलराज को नकली दवाई सप्लाई करने के मामले में गिफ्तार कर लिया। अमीनगर सराय का गफ्फार फरार हो गया है। दो माह पहले गफ्फार दवाई पैकिंग करने की मशीन लेकर आया था। जिसमें मुजफ्फरनगर का बलराज कच्चा माल लेकर आता था। बताया कि मशीन नहीं चलने के कारण दवाईयां यही पर रखी थी l जो अभी तक मार्केट में नहीं भेजी जा सकी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि कच्चे माल को पैक करने में पांच से 10 रुपये का खर्चा आता है और बाजार में उसकी कीमत 200 रुपये हो जाती है, जल्दी अमीर बनने के लालच में उन्होंने ये काम शुरू किया था। जिसमें माल सप्लाई करने से पहले ही भंडाफोड़ हो गया।

बैकफुट पर आए रालोद नेता सुधीर भारतीय, किया खेद प्रकट

 


मुजफ्फरनगर । एसएसपी को अपशब्द कहने और जातिसूचक शब्द कहने के बाद बैकफुट पर आए रालोद कार्यकर्ता ने माफी भी मांगी है कहां है कि मुझसे जाने अनजाने में विरोध के दौरान गुस्से में आ जाने से जो भी बात किसी को कहीं हो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं l

 आपको बता दे कि आज संयुक्त विपक्ष द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान रालोद कार्यकर्ता सुधीर भारतीय द्वारा एसएसपी अभिषेक यादव सहित तमाम पुलिसकर्मियों को सरकार आने पर देख लेने की धमकी खुले मंच से दी गई थी l साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव को जातिसूचक शब्द भी बोले थे

दोस्तो ने ही दो करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या के बाद पीपीई किट पहन कर शव ठिकाने लगाया


आगरा। एक सनसनीखेज वारदात में दोस्तों ने ही 8 दिन पहले अगवा कर एक कोल्ड स्टोरेज मालिक के इकलौते बेटे की हत्या कर दी और कोरोना के बहाने पीपीई किट पहनकर शव जलाने के बाद अस्थियों को भी बहा दिया। पुलिस के अनुसार वारदात को उसके दोस्तों ने ही दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अंजाम दिया। अपहरण के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों ने कार के अंदर उसकी हत्या कर दी, शव को एक बैग में डाला और कोरोना मृतक बताकर श्मशान घाट पर पीपीई किट पहनकर जला दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आगरा के दयालबाग इलाके में रहने वाले सुरेश चौहान बड़े कारोबारी हैं। उनका बेटा सचिन (25) 21 जून की रात लोअर टी-शर्ट पहन कर टहलने निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। काफी देर तक जब नहीं आया तो परिवार वालों ने आसपास तलाश की। सचिन के दोस्तों को फोन किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो न्यू आगरा थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

सचिन इकलौता था और पिता बडे़ कारोबारी थे। ऐसे में पुलिस ने अपहरण के एंगल से जांच शुरू की। इस बीच, सचिन के पिता से दो करोड़ की फिरौती भी मांगी गई। हत्यारों ने यह फिरौती कैसे मांगी इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। फिरौती मांगने से अपहरण का मामला क्लियर हो गया। पुलिस के साथ एसटीएफ भी इस केस की जांच में जुट गई।एसटीएफ प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि रविवार रात सचिन के अपहरण के मामले में कमलानगर के रहने वाले हैप्पी खन्ना को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। हैप्पी ने बताया कि उसने सुमित असवानी, मनोज बंसल और रिंकू के साथ मिलकर रिंकू की कार से सचिन को घर के पास से अगवा किया था। सचिन उन्हें पहचानता था इसलिए कोई चीख-पुकार नहीं हुई थी। कार में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने कोरोना का फायदा उठाया। वे किट बैग में लाश को पैक कर PPE किट पहनाकर बल्केश्वर शमशान घाट गए और वहां कोविड से मौत और मृतक का नाम रवि वर्मा बताकर शव का अन्तिम संस्कार करवा दिया था। PPE किट से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कोरोना का नाम सुनकर कोई शव के पास तक नहीं आया।

पुलिस ने बताया कि दयालबाग निवासी हर्ष चौहान, सचिन और उसके पिता सुरेश चौहान के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी करता था। इधर, कोरोना मे उसका काफी घाटा हुआ था। सचिन के ठेकेदार दोस्त सुमित असवानी का सचिन के ऊपर 40 लाख रुपया बकाया था और काफी समय से मांगने पर भी उसे वापस नहीं मिल पा रहा था।

हर्ष ने सुमित को साजिश में शामिल किया और वादा किया कि अपहरण के बाद वो मध्यस्थता करवाकर दो करोड़ की फिरौती दिलवा देगा। इसमें से एक करोड़ उसका होगा और एक करोड़ उसे दे देगा। किसी कारण से अगर फिरौती नहीं मिली तो भी वह सुमित को उसका सचिन पर बकाया 40 लाख रुपया दे देगा। इसके बाद सुमित ने अपने साथियों रिंकू, मनोज और हैप्पी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सचिन के पिता सुरेश चौहान ने बताया कि उन्हें लेनदेन की जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। "मेरे परिवार का इकलौता चिराग बुझाने वालों को सजा जरूर दिलवाऊंगा।

सुरेश चौहान का बरहन में कोल्ड स्टोरेज है। इसके आलवा, वह जिला पंचायत के सरकारी ठेकेदार हैं। सचिन उन्हीं के साथ काम करता था।

विपक्ष के धरने में प्रशासन की आलोचना व चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त विपक्ष ने फर्जी मुकदमे व चुनावी धांधली पर धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया और कप्तान को देख लेने की चेतावनी दी। 

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की यूपी सरकार में प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावो में व्याप्त धांधली उत्पीड़न फर्जी मुकदमो के विरुद जिला मुख्यालय पर सपा रालोद भकियू कांग्रेस व आजाद समाज पार्टी के नेताओ के नेतृत्व में धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया कि चुनाव धांधली व किसी भी नेता जिला पंचायत सदस्य बीडीसी पर फर्जी मुकदमे को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष के धरने की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर सपा पदाधिकारी नियाज़ हैदर पर भाजपा नेताओं की शह पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे को पुलिस तत्काल समाप्त करे व किसी भी बीडीसी जिला पंचायत सदस्य के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेंगे।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के चक्कर मे न पड़कर निष्पक्ष चुनाव कराए चुनावी पक्षपात सहन नही करेंगे।

रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी व पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने धरनास्थल पर मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओ के बीच एलान किया कि एकजुट विपक्ष भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी व चुनाव में भाजपा के पक्ष में पुलिस प्रशासन की गड़बड़ी को बर्दाश्त नही करेगा यदि किसी भी गड़बड़ी उत्पीड़न की पुनरावृत्ति हुई तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।

आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व आसपा नेता सईदुजम्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती तहसीन बानो के नामांकन को भाजपा नेताओं की साजिश से गलत प्रकार से खारिज करने पर आक्रोश जताते हुए इसको लोकतंत्र व चुनावी व्यवस्था को कमजोर करने वाला प्रशासन का निरंकुश कदम बताया।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली ने अपने सम्बोधन में पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष रहने व भाजपा नेताओं के अनैतिक दबाव में न आने उत्पीड़न करने से बचने की सलाह दी। रालोद नेता सुधीर भारतीय ने एस एस पी का इलाज बांधने की चेतावनी दी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। 

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गेंस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी जातिगत आधार पर अपराध के नाम पर कार्यवाही व भाजपा के संरक्षण वालो अपराधियो पर कार्यवाही न करने से ध्वस्त कानून व्यवस्था से लोगो का ध्यान हटाने के लिए केवल साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा दे रही है त्रस्त जनता भाजपा सरकार के पतन का इंतजार कर रही है।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जरीन व सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमे के आधार पर किसी भी पक्षपाती जांच व कार्यवाही पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष ने धरने श्रीमती जरीन व नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने भाजपा नेताओं द्वारा जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी मेम्बरों को धमकाने फर्जी मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न करने की घटनाओं को रोकने निष्पक्ष चुनाव आदि मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

धरने को पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, सतेंद्र सैनी, अंसार आढ़ती,राजीव बालियान, शौकत अंसारी, विनय पाल सैय्यद अली अब्बास काज़मी,नियाज हैदर,राहुल वर्मा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,श्रीमती अलका शर्मा,दीप्ती पाल,फ़िरोज अंसारी,सत्यदेव शर्मा,दीपक गम्भीर,शमशाद अहमद,असद पाशा,ऐश मोहम्मद मेवाती,इकराम प्रधान,आशीष त्यागी,नासिर राणा व आसपा महानगर अध्यक्ष मोनू जैदी रालोद महानगर अध्यक्ष,मुन्ना ककराला, सतबीर त्यागी, रजत मिठारिया, पुष्पेंद्र पाल, शिवम त्यागी,संदीप धनगर,डॉ इसरार अल्वी, मोहसिन अंसारी, नवेद रंगरेज सभासद दिलशाद मुन्ना, सभासद सलीम अंसारी, सलमान त्यागी आदि ने सम्बो किया।

नींद की कमी कई रोगों का कारण बनती है


रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है. अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर, हार्मोन भी ठीक रहता है.

मुलुंद स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रीमा चैधरी कहती हैं, ष्नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं. यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है. जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से संबंधित है.ष्

नींद संबंधी बीमारियों में से सबसे ज्यादा लोगों में पाई जाने वाली बीमारी है इंसोमेनिया.

आइए, एक नजर डालते हैं ऐसी कई बीमारियों पर-

1. स्लीप एपनिया: यह नींद से जुड़ा एक गंभीर विकार है, जिसमें खून में ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में परेशानी होती है. इसमें अचानक से सांस रुक जाती है और फिर एकाएक आने लगती है. इससे मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों में ऑक्सीजन का प्रवाह प्रभावित होता है, जिससे अच्छी नींद लेने में समस्या आती है. खर्राटे लेना, घरघराहट और उठने पर मुंह का सूखा होना इसके सामान्य लक्षण हैं.

2. रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम: इस विकार में मरीज अक्सर अपने पैरों को हिलाता रहता है. वे जब भी सोने जाते हैं तो उन्हें पैरों में जलन महसूस होती है जिससे उन्हें अच्छी नींद लेने में परेशानी होती है.

3. स्लिप पैरालिसिस: स्लीप पैरालिसिस एक विकार है जहां एक व्यक्ति जागने और सोते समय हिलने या बोलने में असमर्थ होता है. मरीजों को एक निश्चित दबाव और तत्काल भय का अनुभव होता है, कई बार इससे पीड़ित लोग सचेतन में होते हैं, लेकिन फिर भी वे हिलने-डुलने में असमर्थ होते हैं.

4. सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर: इस बीमारी में मरीजों का इंटरनल बायोलॉजिकल क्लॉक बाहरी समय के साथ समन्वय नहीं बिठा पाता है. इसमें सोने के समय को लेकर मरीज की दिमागी घड़ी कुछ घंटे पीछे चल रही होती है. जो लोग नाइट सिफ्ट करते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर होता है.

5. इंसोमेनिया: सामान्यतः इस तरह के अनिद्रा विकार में मरीजों को नींद आने और नियमित तौर पर पूरी नींद लेने में परेशानी होती है. ऐसे में पूरे दिन उनमें ऊर्जा की कमी नजर आती है.

अच्छी और पूरी नींद लेने के टिप्स:

- बिस्तर पर जाने का एक समय निश्चित कर लें और उसे बनाए रखें.

- शाम और रात के समय कॉफी के सेवन से बचें.

- टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल पर समय बिताना कम करें, खासकर सोने से पहले.

- प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें.

- रात को नींद आने में दिक्कत होती है तो दोपहर या बीच-बीच में नींद लेने से बचें.

- बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से नहाएं. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे और नींद भी अच्छी आएगी.

 डॉ आर पी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या

रेव पार्टी में छापा, ‘बिग बॉस’ फेम सहित कई बालिवुड बालाओं समेत समेत 22 गिरफ्तार




नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी  के एक रिसॉर्ट में रेव पार्टी में पुलिस  ने छापा मारा और ‘बिग बॉस’ फेम सहित बॉलीवुड फिल्म उद्योग में काम करने वाली 4 महिलाओं सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना रविवार (27 जून) तड़के की है। एसपी सचिन पाटिल के अनुसार पुलिस ने छापेमारी (त्ंपक) के दौरान कोकीन और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस मामले की जांच अभी जारी है। 

पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर नासिक के इगतपुरी का प्राकृतिक सौन्दर्य बरसात के मौसम में ज्यादा लुभावना हो जाता है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। खासकर वीकेंड पर इगतपुरी के लगभग सभी होटलों और रिसॉर्ट में फुल बुकिंग होती है। लेकिन इसी इलाके के स्काई ताज विला और स्काई लैगून विला में शनिवार की रात शुरू हुई घटना चैंकाने वाली थी। इन दोनों जगहों पर रेव पार्टी शुरू की गई, जिसमें कुल 22 लोग मौजूद थे। रविवार की सुबह नासिक ग्रामीण पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने खुद अपनी टीम के साथ यहां छापेमारी की।  

पुलिस ने सभी 22 को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब की बोतलें, हुक्का, कैमरा, ट्राइपॉड और अन्य सामान जब्त किया है। चैंकाने वाली बात यह है कि पार्टी में कोकीन समेत दो अन्य नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था। गौरतलब है कि मुंबई से पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को ड्रग्स सप्लाई करने के शक में गिरफ्तार किया था और इस रेव पार्टी में छापा मारने के बाद मुंबई में ड्रग्स का कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है।

जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद फैली सनसनी

 


मुजफ्फरनगर l जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लड़की की भी बरामदगी कर ली l 

पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसी के साथ युवती को भी बरामद कर लिया है l हिंदू जागरण मंच लगातार इन मामलों के खुलासे में लगा हुआ है l

पुरकाजी थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों की बरामदगी की कर ली गई है

आर्य समाज ने हिंदुओ के धर्मांतरण पर जताया आक्रोश - भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  ने हिंदुओ के खिलाफ धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर आक्रोश जताया है। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि साजिश के तहत कराए जा रहे हिंदुओ के धर्मांतरण के खिलाफ देश में कड़े कानून लागू किये जायें।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार केंद्र पर भजनोपदेशक दीपचंद पथिक के अभिनंदन समारोह में आर्य समाज ने वेस्ट यूपी में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि  मूक बघिर, दिव्यांग, बेघर और गरीब लोगों को साजिश से मुस्लिम बनाने का अभियान राष्ट्र के लिए खतरा है। बेटियां और महिलाएं निशाने पर है। आर्य समाज के सभी संगठन गलत धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करें।

आर्य संस्कृति प्रचार संघ अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य ने कहा कि धर्मांतरण न रोका गया तो समाज में नफरत बढ़ेगी। वरिष्ठ वेद प्रचारक आर.पी.शर्मा तथा गांधी कालोनी आर्य समाज के गजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार से धर्मांतरण के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ हुआ। रुड़की के इकबालपुर से पधारे वृद्ध भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को अंगवस्त्र एवं दस हजार की सम्मान राशि भेंट की गई। डॉ. सतीश कुमार आर्य ने भजन सुनाया। आर्य समाज आनंद पुरी प्रधान जनेश्वर आर्य, मंगत सिंह आर्य, अथर्व भारद्वाज, लक्ष्यदेव आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहिम के अंतर्गत किया गया पर्यावरण संरक्षक वृक्षारोपण



 मुजफ्फरनगर l विभिन्न सामाजिक कार्यो से अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने आज पेड़ लगाए जीवन बचाये के आधार वाक्य पर चलते हुए रामलीला टिल्ला पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंसूरपुर मील के एडीएम अधिकारी  रविन्द्र  शर्मा रहे 

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि आज संस्था के राष्ट्रीय महासचिव  सैनी के सुपुत्र  अरुण सैनी का जन्मदिन है इस जन्मदिन को संस्था ने  वृक्षारोपण करके मनाने का निर्णय लिया और विभिन्न तरह के उपयोगी पेड़ स्थानीय रामलीला टिल्ला पर लगाए गए , साथ ही संकल्प लिया गया कि लगाए गए पेड़ो की पूर्ण देखभाल भी समय समय पर की जाएगी जिससे आगे चलकर ये छोटे पौधे विशाल वृक्ष बन सके और पर्यावरण को शुद्ध करने में काम आए जिससे आज किये जा रहे वृक्षारोपण का कार्य सार्थक हो सके, आये हुए सभी आगुन्तको ने वृक्षारोपण करने के साथ साथ अरुण सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  सरदार बलजीत .सिंह अपनी धर्मपत्नी व बिटिया के साथ उपस्थित हुए व श्री अमित गुप्ता जी श्री अंकुर गुप्ता जी राजू सैनी  अरुण सैनी लखन सैनी प्रताप सैनी गौरव सैनी विक्की सैनी सुमित सैनी व  क्रांतिकारी शालू सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

क्रांति सेना का शिव चौक पर धरना शुरु


 मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा ककरौली के जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज शिव चोक पर धरना शुरू किया गया धरने पर क्रांति सेना नेताओ नंे कहा कि क्रांति सेना द्वारा लंबे समय से ककरौली के गोहत्यारोपी शहनवाज के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है   जिसमे जिलाधिकारी, एडीजी मेरठ, मंडलायुक्त सहारनपुर  को भी ज्ञापन दिया गया पर  इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इसलिये क्रांति सेना द्वारा शिव चोक पर अनिश्चत कालीन धरने की घोषणा की गई थी।  आज धरना शुरू होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया ओर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह  को धरना स्थल पर  भेजा गया यहाँ आकर इन्होंने घोषणा  करते हुए कहा कि शहनवाज के खिलाफ पूर्व में ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है व उसके अन्य क्रियाकलापो की जांच शुरू कर दी गई है जिसकी मोनिटरिंग स्वयं एसएसपी महोदय के द्वारा की जा रही है और जो भी आरोप उस पर सही पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही  की जाएगी। इसके बाद प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी  दी कि यदि  शीघ्र ही जांच पूरी न कि गई या दोबारा से इस मामले को  ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की गई तो क्रांति सेना  चुप नही बैठेगी व ओर तेज आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा । इसके बाद आज के धरने का समापन कर दिया गया ।

धरने  पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,शरद कपूर,  अनुज चैधरी,देवेंद्र चैहान , राजेश कश्यप , अवनीश चैहान,  गौरव गर्ग,  आलोक अग्रवाल, अखिलेश पुरी, जानी पंडित, बसंत कश्यप,  प्रदीप कोरी,  उज्जवल पंडित, बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, रविंद्र सैनी, रविंद्र बिहारी, दीपक धीमान, विनीत शर्मा, आशु धीमान, अंशुल चैधरी, जानी कश्यप , मोनू सैनी, हेम कुमार कश्यप, करण पाल, संजय खेड़ा, सौरव राय,  ब्रह्मपाल  और अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भोपा में युवक का गोली लगा शव खेत में मिला


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव अलीपुर में संजय नामक युवक का गोली लगा  शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर से खून बह रहा था। कुछ लोगों ने शव जंगल में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान संजय के रूप में होने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

पूर्व पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी व बेटी की आतंकवादियों ने की हत्या


श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी व बेटी की पुलवामा के हरिपरिगाम गांव में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उन्हें को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। आतंकवादियों की हरकत के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। 

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बेटी की अस्पताल में मौत हो गई । इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।

नई मंडी इलाके में युवक ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में 38 वर्षीय निखिल उर्फ बंटी पुत्र कन्हैया द्वारा नशे की हालत में मानसिक रूप से तनाव में आने के कारण देर रात आत्महत्या कर ली गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की ।

लाकडाउन के बीच डकैतों ने की तीन परिजनों की हत्या


गाजियाबाद। लाकडाउन के बीच लोनी के मेन बाजार में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार बीती रात लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के मकान पर बदमाश डकैती के इरादे से पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर से बदमाश क्या ले गए हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

दिल्ली और अनलाक : जानिए क्या क्या खुलेगा


नई दिल्ली. अनलाक की प्रक्रिया में आज से दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खोले जा सकेंगे. इसके अलावा जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल भी खुल जाएंगे.

दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया के अनुसार शनिवार को प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल नअधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. नई गाइडलाइन में रेस्टोरेंट खुलने के समय को चार घंटे बढ़ा दिया गया है.

आज का पंचांग एवँ राशिफल, जानिए क्या बोलती है आपकी राशि

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 28 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 12:49 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - विष्कम्भ दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:40 से सुबह 09:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बहूपयोगी औषधि – सोंठ* 🌷

👉🏻 *जब अदरक सूख जाता है तब उसकी सोंठ बनती है | सोंठ पाचनतंत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है | यह सारे शरीर के संगठन को सुधारती है, मनुष्य की जीवनशक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है | यह आम, कफ व वात नाशक है | गठिया, दमा, खाँसी, कब्जियत, उल्टी, सूजन, ह्रदयरोग, पेट के रोग और वातरोगों को दूर करती है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

➡ *वातनाशक गोलियाँ : सोंठ के चूर्ण में समभाग गुड़ और थोडा – सा घी डाल के २- २ ग्राम की गोलियाँ बना लें | १ -२ गोली सुबह लेने से वायु और वर्षाकालीन जुकाम से रक्षा होती है | बारिश में सतत भीगते – भीगते काम करनेवाले किसानों और खेती के काम में लगे मजदूरों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है | इससे शारीरिक शक्ति व फूर्ती बनी रहती है |*

➡ *सिरदर्द : सोंठ को पानी के साथ घिसलें | इसका लेप माथे पर करने से कफजन्य सिरदर्द में राहत मिलती है |*

➡ *मन्दाग्नि : सोंठ का आधा चम्मच चूर्ण थोड़े – से गुड़ में मिलाकर कुछ दिन प्रात:काल लेने से जठराग्नि तेज हो जाती है और मन्दाग्नि दूर होती है |*

➡ *कमर दर्द व गठिया : सोंठ को मोटा कूट लें | १ चम्मच सोंठ २ कप पानी में डाल के उबालें | जब आधा कप पानी बचे तो उतार के छान लें | इसमें २ चम्मच अरंडी – तेल डाल के सुबह पियें | दर्द में राहत होने तक हफ्तें में २ -३ दिन यह प्रयोग करें |*

🌷 *पुराना जुकाम* 🌷

😤 *१) ५ ग्राम सोंठ १ लीटर पानी में उबालें | दिन में ३ बार यह गुनगुना करके पीने से पुराने जुकाम में लाभ होता है |*

😤 *२) पीने के पानी में सोंठ का टुकड़ा डालकर वह पानी पीते रहने से पुराना जुकाम ठीक होता है | ( सोंठ के टुकड़े को प्रतिदिन बदलते रहें | )*

😤 *सर्दी – जुकाम : ५ ग्राम सोंठ चूर्ण, १० ग्राम गुड़ और १ चम्मच घी को मिलालें | इसमें थोडा -सा पानी डालके आग पर रखके रबड़ी जैसा बना लें | प्रतिदिन सुबह लेने से ३ दिन में ही सर्दी – जुकाम मिट जाता है |*

💥 *सावधानी – रक्तपित्त की व्याधि में तथा पित्त प्रकृतिवाले ग्रीष्म व शरद ऋतु में सोंठ का उपयोग न करें |*

  🙏🏻 

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *मस्तिष्क प्रदाह* 🌷

🍛 *जौ का आटा पानी में घोलकर मस्तक पर लेप करने से मस्तिष्क की पित्तजनित पीड़ा शांत होती है l*

🙏🏻)*

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ अत्यंत कार्यभार मिल सकता है, जिससे वह अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे और परिवार के सदस्य आपसे कुछ नाराजगी जता सकते हैं। सायंकाल के समय आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है, जिसका कारण घर परिवार की कोई छोटी मोटी टेंशन होगी। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए कुछ चुनौती भरा रहेगा। आज आप अपने आवश्यक कार्य को समय से कर पाएंगे अन्यथा बाकी बचे हुए कार्य को आगे के लिए टाल सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े जातकों के प्रतिद्वंदी आज उनसे आगे निकलने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए उनको अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों के लिए कुछ समय निकालना होगा। संतान के भविष्य से संबंधित परियोजनाओं पर आज आप निवेश कर सकते हैं। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन बिल्कुल उत्तम नहीं है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अत्यन्त लाभकारी रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपने यदि कुछ समय पहले कुछ योजनाओं को बनाया है, तो वह आज से आपको लाभ देना शुरू कर देंगी। कड़ी मेहनत के बाद आपके व्यापार की जटिलताएं समाप्त होंगी, लेकिन अति उत्साह और जोश से आपका कार्य बिगड़ सकता है। प्रेम जीवन में समय ना दे पाने के कारण कुछ तनाव हो सकता है और आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की आज पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक व धार्मिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी व्यक्ति वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार व व्यवसाय से संबंधित कई अनुभव आज आपको प्राप्त होंगे और इससे जुड़े जातकों के विभिन्न क्षेत्रों में साख भी रहेगी। आज आप अपने घर के लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आपको अपनी नौकरी और व्यापार में अपने शत्रुओं से सतर्क रहना होगा क्योंकि वह आपका बनता हुआ काम बिगड़ सकते है। व्यापार में यदि आज आर्थिक लेनदेन करना पड़े, तो भी सोच विचार कर करें। आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों को भी नियंत्रण में रखना होगा, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख सकते हैं। आज आपको अपनी आय के अनुसार ही व्यय करना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं। भाई बहनों के साथ रिश्ते में मजबूती आएगी। जीवन साथी को आज कोई उपहार भेट कर सकते हैं, जिससे आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। यदि आज आपको अपने घर व व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो धैर्य और संयम से ले, नहीं तो यह निर्णय आपको परेशानी भी दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा करने में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपना परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने धार्मिक व सामाजिक कार्य से अपनी ख्याति से चारो ओर झंडे लहराएंगे। आज आपको रचनात्मक कार्य करने का भी मौका मिलेगा, जिससे आपके अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलेगी और आप उसमें कामयाबी अवश्य होंगे। आज आपके व्यापार व घर के कुछ अज्ञात शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने के लिए आप की गुप्त बातें जानने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे गुप्तता बनाए रखनी होगी। सायंकाल के समय आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रह सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपने भविष्य को संवारने के सपने आसानी से देख पाएंगे। रोजगार की दिशा में कार्यरत उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको अपने कारोबार में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं, जिससे आप अपनी नई योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे। आज आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आना पड़ सकता है, जिसमें कुछ धन भी गया होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपका कोई वाद-विवाद पनप सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी और यदि ऑफिस व व्यवसाय में किसी से भी तनाव चल रहा है, तो उससे भी आज आपको मुक्ति मिलेगी। आज आपके चारों ओर का वातावरण आपको शांतिपूर्ण महसूस होगा। व्यापार में भी आज आपको धन लाभ अवश्य होगा और आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यापार की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आपका काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ माला बिकना शुरू होगा, जिसमें आपको लाभ अवश्य होगा। यदि आप नौकरी करते हैं और पार्ट टाइम काम करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में यदि आज किसी से कोई होती है, तो उसमें आपको सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके शत्रु आपकी छवि खराब करने के लिए ऐसा काम कर सकते हैं। दांपत्य संबंधों में पूर्ण सहयोग और विश्वास का आज आप अनुभव करेंगे। किसी उच्च अधिकारी की कृपा से आपका जमीन जायदाद से संबंधित विवाद का समाधान होगा

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप को अकस्मात धन लाभ प्राप्त होता दिख रहा है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और आपने अपने परिवार के सभी सदस्यों को महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी वृद्ध महिला का साथ मिलने से पदोन्नति हो सकती है। भाइयों से आज किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है, इसलिए यदि कोई विवाद होता है, तो इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी दिख रहा है। आज आप अपनी संतान के विवाह से संबंधित कोई फैसला परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह से लेंगे, जिससे संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी और परिवार के सदस्यों में प्रशंसा रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। आज आपके व्यापार में आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

रविवार, 27 जून 2021

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका से 8 माह पूर्व पत्नी बनी युवती ने खाया जहर, मौत

 


मुजफ्फरनगर l जिले के एक गाँव में एक युवक की प्रेम कहानी विवाह में बदली तो यह सिलसिला आठ माह तक ही चल पाया। घर में तकरार हुई तो प्रेमिका से विवाहिता बनी युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद विवाहिता के परिजन उसकी ससुराल पहुंच गये। जिन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुरकाजी थाने में हत्यारोपी के रूप में मृतका के पति, ससुर, देवर, जेठ व बिचौलिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं।

मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम खेडकी का हैं। जहां बीती रात जोनी की पत्नी सोनम को तेज जहर के असर के चलते मुजफ्फरनगर के एक निजी नर्सिग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोनम ने दम तोड दिया। इसकी सूचना सोनम के मायके उत्तराखण्ड के गांव महेसरा पहुंची। जहां उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये। मृतका के भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन सोनम की हत्या की गई है। सोनम की मौत के मामले में दीपक निवासी महेसरा थाना खानपुर उत्तरखंड ने अपने बहनोई जोनी, ससुर तेजपाल, युवती के जेठ व देवर अरूण व गौरव के साथ बिचौलिया रहे मेरठ के प्रशांत के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सोनम की शादी आठ माह पहले हुई थी। जोनी की रिश्तेदारी ग्राम महेसरा में थी जहां वह अक्सर जाता रहता था। सोनम व जोनी की मुलाकात हुई। फोन नम्बर के लेनदेन के बाद मामला शादी तक पहुंच गया। हालांकि सोनम के परिजनो ने इस शादी से इंकार कर दिया था, लेकिन प्रेम प्रसंग इतना बढ़ चुका था कि परिवार को झुकना पडा और दोनो का विवाह कर दिया गया। शादी के बाद प्रेम की पींगे धीरे-धीरे धीमी पड़ती चली गई और बीती रात मामूली विवाद ने इतना तूल पकडा कि विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इध्र मृतका के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। उसकी बहन के ससुरालजन अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसकी बहन की हत्या कर दी गई। वहीं इस पूरे मामले में मृतका के पति जोनी ने भी सफाई दी है। जोनी का कहना था कि गुस्से में उसकी पत्नी सोनम ने खुद जहर खाया हैं। बीती रात दोनो के बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें सोनम ने पहले से ही जहर लाकर रख रखा था। विवाद बढ़ा तो सोनम ने कमरे में जाकर तेज जहर का सेवन कर लिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जनपद भर में जानलेवा सल्फास की बिक्री खुलेआम हो रही है। कीटनाशक एवं बीज के विक्रेताओं की दुकान पर यह जानलेवा दवाईयां आसानी से उपलब्ध हो रही है। परिवार में मामूली सी कहा सुनी होते ही महिलायें कीटनाशक दवाईयां लाकर घरों में रख लेती है। कुछ ऐसा ही मामला सोनम के साथ भी हुआ। पति से हुई कहासुनी के बाद सोनम पुरकाजी के एक कीटनाशक विक्रेता से सल्फास खरीदकर ले गई। यह दवाई गेंहू में रखने के काम आती है। इसकी खुली बिक्री पर प्रतिबन्ध है। केवल किसान को ही यह दवा बेची जा सकती है। लेकिन यहां महिलाओं को सुसाईड करने के लिए आसानी से यह दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

खतौली के पास भीषण सडक हादसे में दो लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर भगेला बाईपास के भयानक हादसे में दो की मौत हो गई। दोनों अलीगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

बताते है कि खतौली थाना क्षेत्र की भंगेला पुलिस चैक पोस्ट के पास हाईवे पर रोडी प्लांट लगा हुआ है, जहां काम करने वाले सोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नहरवा अलीगढ़, गाजीपुर निवासी रामूसिंह पुत्र जगत सिंह अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर प्लांट से खतौली की तरफ रवाना हुए थे, जैसे ही तीनों बाइक सवार भंगेला चौकी से आगे खतौली कट पर पहुंचे, तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि तीनों बाइक सवार ट्रक से कुचले गए। मौके पर ही एक युवक ने दम तोड दिया। जबकि रामूसिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा। इनकी जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से दोनों युवकों की पहचान हुई, जबकि तीसरे की जेब से कोई कागज नहीं मिला। ऐसे में घायल की लिखा पढी अज्ञात में की गई है। बताते हैं कि हादसे के बाद यहां जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।

डांसर ने स्टेज से नीचे आने से मना किया तो दाग दी गोली



शाहजहांपुर। जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में स्टेज पर डांस कर रही डांसर के ईनाम के रुपये लेने के लिए नीचे आने से इंकार पर गांव के दबंग ने तमंचे से गोली दाग दी। जिसमें डांसर तो बच गई, लेकिन गोली लगने से उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

नाइट कर्फ्यू के बावजूद थाना मिर्जापुर क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुशवाहा के बेटे का नामकरण समारोह में डांस देखने के लिए गांव के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।डांस देख रहे गांव के ही रहने वाले रामनिवास यादव ने डांस से खुश होकर डांसर को स्टेज से नीचे आकर इनाम के रुपये लेने के लिए बुलाया। बार बाला ने स्टेज से नीचे आने से इनकार कर दिया। इसी पर दबंग रामनिवास यादव आग बबूला हो गया। उसने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर उस पर गोली दाग दी। तमंचे से निकली गोली से डांसर तो बाल-बाल बच गई, लेकिन स्टेज पर खड़े कलाकार दयाराम के हाथ में गोली लग गई। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोली चलाने वाले रामनिवास यादव को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला के हाथों से डेढ़ लाख का हार छीन कर भागा बंदर


आगरा। शहर के सर्राफा बाजार चौबे जी का फाटक के पास में एक महिला ज्वैलर्स के हाथ से डेढ़ लाख हार का डिब्बा छीन कर बंदर पेड पर चढ गया तो महिला हक्कीबक्की रह गयी। 

बताया गया है कि महिला सामान खरीदकर घर लौट रही थी। ज्वैलर ने महिला को हार एक बैग में रखकर दे दिया। जैसे ही महिला दुकान से बाहर निकली तो एक बंदर अचानक आया और उन पर झपटा और महिला से बैग छीनकर एक पेड़ पर जाकर बैठ गया। काफी देर तक बंदर से बैग छुड़ाने की कोशिश जारी रही लेकिन वह नहीं माना। लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं बंदर बैग न फाड़ दे। बंदर को खाने-पीने की चीजों का लालच दिया गया फिर बंदर मुंह चिढाता रहा। करीब एक घंटे के बाद ने केला खाया और फिर उसके लिए फ्रूटी मंगाई गई। तब फ्रूटी पीने के बंदर ने बैग पेड़ से नीचे गिराया।  तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली।

मुजफ्फरनगर की सदर तहसील में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

 




मुजफ्फरनगर । सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा ₹1400 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है l 

मामला जिले की सदर तहसील का है जहां निरमानी में तैनात लेखपाल लोकेश द्वारा ₹1400 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है l

चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षाएं 8 जुलाई से होंगी


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में यूजी रेगुलर-प्राइवेट अंतिम वर्ष और यूजी-पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से आठ अगस्त तक चार पालियों में कराई जाएंगी। 

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएड फाइनल ईयर के पेपर 20 जुलाई से 29 जुलाई तक होंगे। विश्वविद्यालय सम सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं कराएगा। विषम सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर सम सेमेस्टर में छात्रों को अंक देते हुए उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के पेपर नहीं होंगे। बीएड फाइनल ईयर 20 से 29 जुलाई तक होंगे। मेन बीएड के पेपर 27 और स्पेशल बीएड के 29 जुलाई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय में एललबी प्रथम, षष्टम, एलएलएम प्रथम एवं चतुर्थ और बीए-एलएलबी की दशम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि और प्रारूप पर निर्णय बाद में होगा। ऐसे में लॉ कोर्स की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय अलग से निर्देश जारी करेगा। जल्द होने जा रही परीक्षा समिति में विश्वविद्यालय इन पर निर्णय लेगा। दस अप्रैल को हो चुकी 001, 002, 003 विषय कोड की परीक्षाएं दुबारा नहीं होंगी। 12 अप्रैल को हुईं स्नातक द्वितीय वर्ष के पेपर कोड ए-बी-226, बी-256, बी-213, बी-220, बी-241, ए-201, आई-301 न्यू और स्नातक द्वितीय वर्ष में ही पेपर कोड ए-बी 326, बी-356, बी-313, बी-320, बी-341 एवं एस-301 में छात्रों को यह छूट रहेगी कि वे संबंधित प्रश्नपत्र में बचे हुए पेपर की परीक्षा में शामिल ना हों। छात्रों को 12 अप्रैल के पेपर के आधार पर ही दूसरे कोड में अंक दे दिए जाएंगे। लेकिन यदि छात्र चाहें तो वे बचे हुए पेपर कोड में शामिल हो सकते पर इस स्थिति में 12 अप्रैल की परीक्षा के आधार पर नंबर नहीं मिलेंगे बल्कि बचे हुए पेपर कोड के आधार पर उक्त प्रश्नपत्र के सभी प्रश्नपत्रों में अंक दिए जाएंगे।

वैक्सीन मिलने तक स्कूल खुलने की उम्मीद कम


नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा प्ल्स वेरिएंटट और तीसरी लहर आने की आशंका के बीच बच्चों के वैक्सीनाइजशन से पूर्व स्कूल खुलने की आशा नहीं है।

कोरोना के बीच स्कूल कब खुलेंगे इसे लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के लिए कोरोना टीका आने के बाद स्कूल खुलने और बच्चों के बाहर निकलने का रास्ता साफ हो सकेगा। भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के 2 से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों पर किए गए दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों के सितंबर तक आने की उम्मीद है। ड्रग कंट्रोलर की मंजूरी के बाद भारत में उस समय के आस-पास बच्चों के लिए टीके उपलब्ध हो सकते हैं। डॉ. गुलेरिया ने शनिवार को बताया कि उससे पहले अगर फाइजर के टीके को मंजूरी मिल गई तो यह भी बच्चों के लिए एक विकल्प हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के भी भारत के औषधि महानियंत्रण के सामने अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिये आवेदन किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इस वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में यद्यपि कोविड-19 संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं और कुछ में लक्षण भी नहीं होते, वे लेकिन संक्रमण के वाहक हो सकते हैं।

एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून के देर से आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कम से कम एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। पहले अनुमान लगाया गया था कि मानसून की सामान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले 27 जून को दिल्ली में दस्तक देगा। हालांकि, कम दबाव वाली प्रणालियों और हवा के पैटर्न में बदलाव का मतलब है कि मानसूनी हवाओं की प्रगति धीमी हो गई है। अब आइएमडी ने कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां, बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय स्थितियां और गतिशील मॉडल द्वारा पूर्वानुमान हवा के पैटर्न से पता चलता है कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना अगले एक सप्ताह तक नहीं है।

हिंदू महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जनपद के दोनों मंत्रियों से की भेंट



मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिला व उन्हें जिला पंचायत में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी । साथ ही जनपद में हिंदू विरोधी गतिविधियों से विस्तार में अवगत भी कराया । प्रतिनिधि मंडल में हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, बिट्टू सिखेड़ा, पवन सिंघल, सुरेंद्र मित्तल, अशोक गुप्ता एवं ए.के. गर्ग आदि शामिल रहे । दोनों मंत्रियों ने सभी की शुभकामनाएं स्वीकार कर सभी को आभार भी प्रेषित किया । हिंदू महासंघ के 

सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल की जीत को हिंदुत्व की जीत बताया।

पुरकाजी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर अभियुक्त को शेरपुर पेट्रोल पम्प के पास से


गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.06.21 को थानाक्षेत्र पुरकाजी से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल को चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर CN-126/21 US-379 IPC पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जोनी पुत्र कोमल सिह निवासी अलीपुर माखन लायकपुरी थाना मण्डावर जनपद बिजनौर है। 

एक तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर और  चोरी की हुई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स UP 12 V 5099 (CN- 126/21 US- 379 IPC से सम्बन्धि व चोरी की हुई 04 अन्य मोटरसाइकिल (03 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर व 01 रॉयल एनफिल्ड बुलेट) बरामद की गई।

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही जुट जाए:रतन सिंह यादव




सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सदस्य विकास प्राधिकरण रतन सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही जुट जाए। 

रविवार को प्रकाशलोक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम मे सपा के वरिष्ठ नेता रतन सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी हैं। आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। डीजल पेट्रोल के रोज दाम बढ़ रहे हैं वही सरसों का तेल भी आसमान को छू रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्तायो से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। 

इस दौरान मनोज कुमार फौजी, नवीन कुमार सेन, संजय सेन, सुधीर सेन, कपिल सेन,अजय सेन, डॉक्टर मोनू सेन, संजय सेन, गौरव कुमार, निशू राजपूत, विनय कुमार शर्मा, सुशील सैनी, सागर कुमार, अमित कुमार, संदीप, सचिन कुमार,बबलू आदि  रहे।

रिपोर्ट।सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

चिलकाना पुलिस ने वाहन चोरों को 7 चोरी की बाईकों व दो देशी तमंचों सहित दबोचा



सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों का पकड़ा धकड़ी अभियान जारी है।इसी धड-पकड अभियान के तहत थाना चिलकाना के दो उप-निरीक्षको ने आज एक चैकिंग के दौरान एक ऐसे बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यो को 7 बाईको,देशी तमंचों तथा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में  पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एस पी-सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना चिलकाना के उप-निरीक्षक मनोज कुमार तथा खूब सिंह अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल अमित कुमार,विजय कुमार, अरविंद कुमार,नीटू कुमार तथा रविन्द्र कुमार के साथ आज सुबह यहां धौलाहेडी के जंगल-कच्चा पक्का पुल के पास वाहन चैकिंग में लगे थे। कि अचानक सामने से आ रहे,तीन बाईक सवारों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते देखा,तो तीनों ने अपनी-अपनी बाईक उल्टी दौड़ा दी,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा पुलिस टीम ने इन तीनों बाईक सवारों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर इनकी घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर तीनों ही वाहन‌ चोर गिरोह के शातिर सदस्य निकले।मोके से पुलिस को इनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिले दो देशी तमंचे,चार‌ जिंदा  कारतूस मिले तथा इनकी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की बाईके भी बरामद कर ली।पकड़े गये बाईक चोर जब्बार फेजान निवासी ग्राम समभालका जूनारदार-थाना जनकपुरी,इरशाद पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम दुमझेडा-थाना चिलकाना तथा मीर आलम पुत्र तालिब निवासी ग्राम सम्भालका जूनारदार-थाना जनकपुरी ने पुलिस को बताया,कि वह बाईके चूराकर दूसरे प्रदेशो में अधिक मुल्य पर बेच दिया करते थे।पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

समस्याओं के निस्तारण को घंटाघर चौक पर टेंपो संचालकों ने किया प्रदर्शन



सहारनपुर। विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को घंटाघर चौक पर टेंपो संचालकों ने नारेबाजी कर  हंगामा किया। 

 उनका कहना था कि टेंपो संचालकों ने कई बार अपनी समस्याओं को अवगत भी कराया। उसके बावजूद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही उनकी समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो वो प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 

इस दौरान  मोहम्मद विरासत, सद्दाम मलिक,अनीस, विपुल कुमार, बंटी आदि रहे। 

    रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

दूसरे राज्यों के सहयोगकर्ताओं के लिए भी सेवा का केन्द्र बन चुका है प्रभु जी की रसोई: महापौर





सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा पिछले लगभग चार वर्षों से अनवरत चल रही प्रभु जी रसोई के प्रांगण मे रोटरी क्लब पानीपत द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।

 मुख्य अतिथि महापौर संजीव वालिया ने कहा कि जिस प्रकार पिछले लगभग चार वर्षों से और विशेषकर कोविड-19 के दौर में प्रभु जी की रसोई के सभी सदस्य टीम व सेवाभाव से बिना किसी अवकाश के जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्तरूप से गरीब, असहाय, बच्चों, महिलाओ, विकलांगों व जरूरतमंद यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा प्रभु जी की रसोई को एक कम्प्यूटर, अलमीरा के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी किया गया। लोक कल्याण समिति द्वारा महापौर संजीव वालिया, रोटरी क्लब पानीपत के अध्यक्ष स.जसबीर सिंह कपूर, सी0ए संजय ढींगरा, प्रमुख कपडा व्यापारी भागीरथ सेठी, राजेश दुआ को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर  पर मुरली खन्ना, सतीश ठकराल, अनिल खुराना, पवन अरोडा, रमेश अरोड़ा, संजीव सचदेवा, संजय भसीन, अशोक मलिक, विक्रम चावला, अरविंदर पाल सिंह, जोधवीर सिंह बत्रा,रजत मक्कड, अनमोल दुआ, कंचन दुआ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

जिले में आज फिर से कोरोना ग्राफ बढा 10 पॉजिटिव मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के मामले आज फिर बढकर दस हो गये। आज दस लोगों को ही डिस्चार्ज किया गया अभी भी 224 एक्टिव केस जिले में बचे हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुजुर्ग से करवाया सडक का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने ग्राम मखियाली में अपनी विधायक निधि से बनी सडक का लोकार्पण समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों कराया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम मखियाली में अपनी निधि से निर्मित सडक का समाज के बुजुर्ग व्यक्ति ऋषिपाल से नारियल तुड़वाकर लोकार्पण किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएं हैं।

कपिल देव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व कुशलता ने प्रगति और विकास को नए पंख दिये हैं। उन्होंने बताया कि सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन, प्रशिक्षण, प्रोद्योगिकी आदि सभी क्षेत्रों में आज हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के मार्गदर्शक का कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने संविधान रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज भारतीय संविधान और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था विश्व में अपना विशेष स्थान रखती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ओमसिंह, सुगनचंद, ओमेंद्र, दुर्गेश, सन्दीप व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

बच्चों को कोरोना से बचाने को मैडीकल किट का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वितरण



मुजफ्फरनगर। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए मंत्री कपिल देव ने गांधी वाटिका में पीडियाट्रिक किट का वितरण किया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हुई। हालांकि दूसरी लहर में जिले में कोरोना संक्रमित हुए बच्चों का आंकड़ा काफी कम था, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों और किशोरों पर जोखिम अधिक होने की आशंका के चलते इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष के बच्चों के लिये निःशुल्क पीडियाट्रिक किट का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और वितरण हेतु निगरानी समिति को किट सौंपी। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों और किशोरों को ये किटें उपलब्ध करायी जायेंगी।

कपिल देव ने कहा कि सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 की आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोरोना गाईडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण पीटर, अरविंद धनगर, पूनम शर्मा, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा, सी.एम.ओ. महावीर फौजदार आदि मौजूद व निगरानी समितियाँ उपस्थित रहे।

हिंदू जागरण मंच का खतौली कोतवाली पर धरना, कोतवाली प्रभारी को धूप में बैठाया


खतौली । पिछले दिनों मिले धर्मांतरण मामले को लेकर गुस्साए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर धरना दिया और कोतवाल को भी झुलसाती धूप में अपने बीच बैठा लिया। बाद में हिन्दू जागरण मंच ने दिया जा रहे धरने को खत्म करने की घोषणा कर दी। आगे की कार्यवाही के लिए 3 दिन का समय दिया गया है।

रविवार को हिंदू जागरण मंच ने जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार की अगुवाई में पूर्व घोषणा के मुताबिक नगर में हो रही धर्मांतरण और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में जीटी रोड स्थित कोतवाली का घेराव करते हुए भीतर अपना डेरा जमा लिया है। इसके चलते सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। भारी नारेबाजी के बीच कोतवाली में धरना दे रहे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पवार ने कहा है कि खतौली में पिछले काफी समय से धर्म परिवर्तन व बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से समुचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। नरेंद्र पंवार ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इसमें लापरवाही कर रही है जिससे समुचित हिन्दू समाज आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हिंदुओं का शोषण सहन नहीं किया जाएगा।बाद में हिन्दू जागरण मंच ने दिया जा रहे धरने को खत्म करने की घोषणा कर दी। आगे की कार्यवाही के लिए 3 दिन का समय दिया गया है।

बादलों के साथ बौछारें दे सकती हैं सुकून


नई दिल्ली। मानसूनी के सक्रिय होने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है। शनिवार को कई इलाकों में बारिश के बाद आज भी बादल बरसने के अनुमान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ रविवार को दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

जिला पंचायत : 17 जिलों में भाजपा और एक में सपा का कब्जा तय


लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में भाजपा ने विपक्षी दलों को शुरुआती पटखनी दे दी। 17 जिलों में अकेले बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के नामांकन हुए। समाजवादी पार्टी केवल इटावा में अपने समर्थित प्रत्याशी का अकेले नामांकन करवा पाने में सफल रही। अब बचे हुए 57 जिलों में 41 जिले ऐसे हैं, जहां केवल दो ही उम्मीदवार हैं। यानी, यहां सीधी टक्कर होगी। भारतीय जनता पार्टी को यहां एकजुट विपक्ष का मुकाबला करना होगा। फिलहाल 18 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन तय है-

आगरा मंजू भदौरिया बीजेपी

गाजियाबाद ममता त्यागी बीजेपी

मुरादाबाद डॉ. शेफाली सिंह बीजेपी

बुलंदशहर डॉ. अंतुल तेवतिया बीजेपी

ललितपुर कैलाश निरंजन बीजेपी

मऊ मनोज राय बीजेपी

चित्रकूट अशोक जाटव बीजेपी

गौतम बुद्ध नगर अमित चौधरी बीजेपी

श्रावस्ती दद्दन मिश्र बीजेपी

बलरामपुर आरती तिवारी बीजेपी

गोंडा घनश्याम मिश्र बीजेपी

गोरखपुर साधना सिंहuh बीजेपी

झांसी पवन कुमार गौतम बीजेपी

अमरोहा ललित तंवर बीजेपी

मेरठ गौरव चौधरी बीजेपी

वाराणसी पूनम मौर्य बीजेपी

इटावा अभिषेक उर्फ अंशुल यादव समाजवादी पार्टी

सडक हादसे में दो भाईयों की दर्दनाक मौत


बागपत। रविवार को बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क हादसे में दो भाइयों की दुखद मौत हो गई। हादसे में तीसरा भाई घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि आज तड़के चार बजे दाहा गांव के रहने वाले आशु, अरमान और आसिफ पुत्रगण रोजूद्दीन घोड़ा बुग्गी में भड़ल गांव के पास ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। तीनों भाइयों को भट्ठे पर ईंटों की भराई करनी थी, लेकिन जैसे ही घोड़ा बुग्गी गैडबरा बस स्टैंड के पास पहुंची। घोड़ा बुग्गी सड़क पर गड्ढों और जलभराव से गुजर रही थी तो इसी दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर बुग्गी से टकरा गया। इसमें दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है।

आसिफ ने बताया कि चालक यह देख नहीं पाया कि कितने गहरे गड्ढे है इसलिए उसने कैंटर की गति धीमी नहीं की और अनियंत्रित होकर उसने बुग्गी में टक्कर मार दी। आसिफ ने बताया कि हादसे में उसके 30 साल के बड़े भाई आशु और 16 साल के छोटे भाई अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वह भी घायल हो गया। वह दोनों भाइयों को बुग्गी में डालकर दाहा गांव में लाया, लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। हादसे को लेकर शोक है।

औवैसी के साथ गठबंधन से मायावती ने किया इंकार


लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीटर पर संदेश जारी कर औवैसी की पार्टी के साथ चुनावी तालमेल की खबर को गलत बताते हुए अकेले चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। 

मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में AIMIM से कोई गंठबंधन नहीं,केवल भ्रामक ख़बर है और बीएसपी ने मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र को बनाया गया है। सही खबरों के लिए मीडिया सेल से संपर्क करे।

1. मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM  व  बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। 

2. वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी। 

3. बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। 

4. साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...