रविवार, 27 जून 2021

भाजपा को एक और जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा समर्थन पत्र


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए विपक्ष की व्यूह रचना को बेधने में जुटी भारतीय जनता पार्टी को एक और कामयाबी मिली है। रविवार को वार्ड 38 के जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने मंत्री संजीव बालियान के समक्ष भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। 

जिला पंचायत चुनाव में विपक्ष के जीत के दावों के बीच जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य वार्ड 48 से भीष्म गुर्जर ने एक सभा कर केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी की उपस्थिति में भाजपा दिग्गजों को अपना प्रमाण पत्र सौंपते हुए अपना समर्थन दिया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने बताया कि वह मंत्री संजीव बालियान के साथ कंधे से कंधा लगाकर तन मन धन से खड़े हैं और उनकी आस्था भारतीय जनता पार्टी में है। मैं अपना समर्थन पंचायत चुनाव में डॉ वीरपाल निर्वाल को दे रहा हूं। जनप्रतिनिधियों ने भीष्म गुर्जर का समर्थन देने पर आभार जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की युवा कार्यकारिणी घोषित


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला युवा ईकाई की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक बैठक होटल  मुज़फ्फरनगर में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता  प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वदीप गोयल  उर्फ बिट्टू द्वारा कि गई। संगठन की मुख्य शाखा से प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल , महामंत्री प्रमोद मित्तल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेवती नंदन सिंघल , प्रदेश उपाध्यक्ष  अशोक बंसल ,पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  कपिल देव अग्रवाल द्वारा युवा इकाई की नवगठित कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र दिए गए। प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू  ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। सभा मे हर्षित गर्ग अधिवक्ता, अमित संगल गौरांगी मोटर्स, मनोज गुप्ता कॉकरी वाले ,  नितिन जैन  सचिन सिंघल , राजीव गर्ग  आदि उपस्थित रहे।




भोपा थाना क्षेत्र में भाकियू पदाधिकारी से पूर्व प्रधान के समर्थक द्वारा मारपीट, पैसे भी छीने

 

मुजफ्फरनगर । भतीजे द्वारा बाइक से टक्कर लग जाने घायल हुए व्यक्ति का ईलाज कराने पहुंचे नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति से पूर्व प्रधान के समर्थक ने मारपीट की। 
भोपा थाना क्षेत्र निवासी भारतीय किसान यूनियन के प्रदीप शर्मा उर्फ कक्कू ने तहरीर देते हुये बताया कि उसके भतीजे की बाईक से एक व्यक्ति को चोट लग गयी थी। प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुँच घायल का उपचार करना शुरू किया। तभी भोपा के पूर्व प्रधान के समर्थक भोपा निवासी राशिद ने प्रदीप शर्मा के साथ मारपीट कर छीना झपटी कर उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। जैसे ही इसकी खबर गाँव में लगी तो थाने में दोनों पक्षों की लोग जमा हो गए। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने मे लगी हुई है। 

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट का शव यमुना में तैरता मिला

 


नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली युवती की लाश यमुना नदी  में एक युवती की लाश मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका की पहचान सोशल मीडिया फेम हिमांशी के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि 24 जून की रात से ही हिमांशी लापता थी. इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस में दर्ज कराई गई थी, लेकिन इससे पहले पुलिस उसे खोज पाती, दो दिन बाद शनिवार को हिमांशी की लाश यमुना नदी में मिली. पुलिस के मुताबिक,  24 जून को हिमांशी के गायब होने की शिकायत बुराड़ी थाने में दर्ज कराई गई है. इसके बाद से पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. शिकायत में कहा गया था कि हिमांशी अपने घर संतनगर बुराड़ी से सुबह से निकली थीं, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. इस दौरान उसका फोन भी बंद था. जब बुराड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हिमांशी की लास्ट लोकेशन बुराड़ी के पास ही मिली थी. वहीं, पुलिस को जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं, जिसमें हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाती हुई भी दिख रही थी.

महंगा होगा दिल्ली का सफर, एक जुलाई से टोल दर बढेंगी


मेरठ। एक जुलाई से सिवाया टोल होते हुए दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा होने जा रहा है। एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 रुपये से 40 रुपये तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। टोल प्रबंधन ने एक जुलाई से बढ़ी हुई दरों पर टैक्स वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली-देहरादून के बीच मेरठ में एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर गत वर्ष जुलाई में टैक्स की दरों में कोरोना के चलते एनएचएआई ने टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की थी। इस वर्ष भी कोरोना के चलते टैक्स की दरों में वृद्धि नहीं होने का अनुमान था।एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। टैक्स वृद्धि की दरों के पीछे हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और कोरोना के चलते टोल कंपनी को लगातार हो रहे नुकसान को माना जा रहा है।

नई मंडी थाना क्षेत्र की बचन सिंह कॉलोनी में बंद पड़े मकान में हजारों की चोरी

 


मुजफ्फरनगर l पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए बाहर गए व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर देर रात चोरों ने चोरी कर लीl

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 5 में रह रहे अंकुर अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए मेरठ गया हुआ था l देर रात चोरों द्वारा उसके घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली l इसकी सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल, ग्रहो की चाल और उनके उपाय




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 जून 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 03:54 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण 28 जून रात्रि 01:22 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वैधृति शाम 04:26 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:44 से शाम 07:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:11)*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बालों की मुलायमता* 🌷

👩🏻 *गोमूत्र सिर में लगाकर थोड़ी देर पश्चात् धो डालने से तथा सरसों के तेल की मालिश करने से बाल मुलायम होते हैं।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पाचनशक्ति की कमजोरी हो तो* 🌷

 ➡ *सौंफ और जीरा समान मात्रा में लेकर सेंक के रखो | भोजन के बाद चबा के खाओ तो पाचनशक्ति तेज होगी |*

🙏🏻 **

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


  🌷 *अंतिम संस्कार* 🌷

🔥 *श्रद्धापूर्वक किसी अनाथ मृतक का अंतिम संस्कार करनेवाला अथवा स्वयं की शक्ति न होने पर दूसरों को इस पुण्यदायी कार्य के लिए, प्रेरित करनेवाला अग्निलोक में प्रशंसा का पात्र बनता है। ( शिव पुराण )*


📖 *)*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में आपको कुछ नये अधिकार दिए जा सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप अपने दैनिक व्यापार मे मेहनत के बाद पिछले दिनों के नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। यदि आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाए। आपको भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निराशाजनक सकता है। आप जो भी कार्य करेंगे उसमे थोड़ा विलंब होगा, जिसमें आपको निराशा हो सकती है। व्यापार में काम धंधा ज्यादा बेहतर नहीं होगा, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी संपत्ति के विवाद को निपटाने की सोच रहे है,  तो उसमें आपके हाथ निराशा लग सकती है। घर परिवार के जनों के साथ बहसबाजी में नहीं उलझना है, लेकिन वह कोई राय दे तो उसको सुन ले और वह उपयोगी सिद्ध होगी

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परिणाम लेकर आएगा। आज आपको पूर्व में किए गए किसी कार्य की वजह से समाज में सम्मान प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यो के साथ भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन परेशान ना हो, उसमें आपको कुछ फायदा ही होगा। यदि आपके पास कुछ पुराने कर्ज हैं, तो आज आपको उनसे निजात मिल सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ ऐसे आर्डर मिल सकते हैं या कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है, जिससे उनको भरपूर लाभ प्राप्त होगा और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में में भी आज आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, कुछ घरेलू बातों को लेकर आपको मानसिक तनाव हो सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी परीक्षा के परिणाम जैसा रहेगा। आप आज जिस भी कार्य को करने के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आपने अपने व्यापार में किसी को पार्टनर बनाया हुआ है, तो उनकी सलाह मानना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। यदि आज आपको अपने व्यापार व किसी आवश्यक कार्य के लिए यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं, अपना जरूरी सामान्य कागजात चेक करके जाएं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपके ऑफिस में यदि किसी वजह से कुछ अडचन आ रही थी, तो अधिकारियों की कृपा से आज आपको उन से मुक्ति मिलेगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से आज आपका मनमुटाव हो सकता है, इसलिए आपको वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आज आप अपनी कार्य व्यवस्था को लेकर थोड़ा गंभीर तो रहेंगे, लेकिन इससे आपका मन थोड़ा अशांत हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज अपने बिजनेस में यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है और उससे आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करेंगे, इसमें आपको आलस बिल्कुल नहीं दिखाना है, नहीं तो यह आपको परेशानी दे सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप अपने जीवन साथी से कुछ प्यार भरी बातें करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ आज भविष्य में व्यापार संबंधी कुछ योजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ हंसी मजाक में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपना काम समय से पहले पूरा करना होगा, तभी उनके शत्रुओं का सिर नीचा होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके सुझावों का स्वागत होगा। आज आप कुछ घरेलू चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं, इसमें खर्चा भी अधिक हो सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। आज का दिन आपके व्यापार में कमी लेकर आएगा। आप व्यापार के कुछ नए कामों में भी रुकावट महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आप अपने व्यापार में बदलाव के लिए अनुमति ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। रात्रि के समय आप किसी विवाह या सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार में आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। किसी पुराने मित्र से आज आपकी मुलाकात हो सकती है और रूटीन के कामों में कुछ तब्दीली आ सकती है। दैनिक व्यापारियों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके साथ खर्चे के बहाने भी मिल जाएंगे। यदि आज व्यापार के लिए आपको कोई यात्रा करनी पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि इससे आपका धन अवश्य व्यय होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपको राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है और आज आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। व्यापार और कार्यक्षेत्र में अत्यधिक प्रगति होने से आप के विश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार में आज किया गया निवेश भविष्य में अच्छा धन लाभ अवश्य होगा। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, इसमें आपका धन भी खर्च होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सेहत के लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, जिस कारण दिनचर्या व्यस्त हो सकती हैं। व्यवसाय में यदि कोई समस्या चल रही है,तो वह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह से समाप्त होगी, इसमें विलंब होने के कारण निराशा हो सकती हैं। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती हैं, जिससे आपके मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप किसी से किए हुए वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

शनिवार, 26 जून 2021

शहर के इन इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति रहेगी बंद


 मुजफ्फरनगर । दिनांक 27 दिन रविवार को सिटी सेंटर के सामने विधुत लाइन की शिफ्टिंग हेतु महावीर चौक बिजली सब स्टेशन से माहावीर चौक व खालापार फक्कर शाह चौक फीडर की विधुत स्पलाई सवेरे 5 बजे से दोहपेर 12 बजे तक शटडाउन के कारण बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि सहयोग बनाये रखें व पानी आदि का प्रबंध कर के रखें। 

अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने यह जानकारी दी।

18 प्लस के टीकाकरण के लिए उमडे युवा


मुजफ्फरनगर । एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज शहर मुजफ्फरनगर मैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका संचालन संगठन के महासचिव शिशुकांत गर्ग एडवोकेट एवं श्रवण गुप्ता (छपार) मंत्री के द्वारा किया गया। 

वैक्सीन कैंप का शुभारंभ मां सरस्वती देवी के चित्र पर कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  प्रमोद मित्तल, रेणु गर्ग भाजपा एवं  प्रधानाचार्य रजनी गोयल, कुलदीप गोयल, राहुल गोयल जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा भाजपा नेता, सुभाष सीमेंट, राकेश गोयल के संस् के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वह चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंप का शुभारंभ किया गया।

इस कैंप में 462 डोज़ का टीकाकरण किया गया जिसमें चरथावल निवासी नरेंद्र, दिनेश जो लगभग 22 वर्षीय दिव्यांग युवक का भी टीकाकरण किया और युवा वर्ग के लोगों में प्रथम डोज़ लगवाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साह देखा गया और काफी लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कैंप में वैश्य समाज के युवा नमन गोयल ने लैपटॉप के द्वारा सैकड़ों लोगों का रजिस्ट्रेशन किए।

शिविर में वैक्सीन का कोटा पूर्ण होने पर व अत्यअधिक भीड़ होने के कारण जिला अध्यक्ष राहुल गोयल व शिशुकांत गर्ग, अंकित बिंदल के निवेदन पर

100 अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयास से तुरंत की गई जिसमें एसडी गर्ल्स कॉलेज शहर के स्टाफ को भी वैक्सीनेट किया गया एवं एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्य, एवं रिशु गुप्ता, शिवकुमार गोयल, नवीन गुप्ता ठेकेदार, वर्षा गुप्ता, प्रिया गर्ग, रितु चावला, विनीता गर्ग प्रधानाचार्य, राजेश पाल, पूजा कश्यप, रजत अरोड़ा, अरशद खान ,साजिद हसन आदि ने वैश्य समाज के कैंप की प्रशंसा एवं समुचित व्यवस्था की सराहना की इस वैक्सीन शिविर में विशेष सहयोगी विजय वर्मा, अमित बिंदल, संजय काका, अंकित बिंदल, रजत गोयल, गोपाल गर्ग, अशोक अग्रवाल ,प्रवीण गुप्ता, संदीप गोयल सराफ, पवन बंसल, सुरेश कुमार गोयल, डॉक्टर दीपक गोयल, मुकेश बिंदल, संदीप गुप्ता बुक मैन, शोभित चौधरी, कपिल पाल, अतुल गोयल एवं भारी संख्या में वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा कई वैक्सीन कैम्प आयोजित किये जाने पर इस मानवता सेवा पर प्रशंसा की। 

डीएवी कालेज में वैक्सीनेशन शिविर का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।

कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने  को वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। उसी कड़ी में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी डिग्री कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीएवी डिग्री कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र बंसल व प्रिंसिपल डॉ शशि शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह वैक्सीनेशन कैंप कॉलेज में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए और स्टाफ के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया। जिसमें 300 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में जनता को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है। जिसके लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के अंदर 100 के करीब वैक्सीनेस्न कैंप लगाए गए हैं जहां जनता को कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।  जनता को भी चाहिए कि वह केंपो पर जाकर वैक्सीन लगवाए। डीएवी कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि आज इस कैंप का उद्घाटन मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया है और यह हमारे लिए बड़ी शान की बात है इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार वह मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट करते हैं और जल्द ही कॉलेज के अंदर स्टूडेंट्स को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिससे कोरोना महामारी से जीवन सुरक्षित किया जाए।

खतौली के पास चलती गाड़ी में लगी आग


 मुजफ्फरनगर । थाना क्षेत्र खतौली में चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग जाने से यह आग का गोला बन गयी।  गाड़ी के ड्राइवर ने कूदकर बमुश्किल जान बचाई। देर तक पूरी गाड़ी लपटों में घिरकर धू धूकर जलती रही।

वेस्ट यूपी में नकली दवाओं के शातिरों से साढ़े तीन करोड़ की नकली दवाइयां बरामद


मेरठ। वेस्ट यूपी में नकली और नशीली दवाओं व इंजेक्शन की खेप पकड़े जाने के बाद गिरोह के कनेक्शन खंगाल रही क्राइम ब्रांच ने मेरठ व अलीगढ़ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक क्राइम ब्रांच नकली दवा का कारोबार करने वाले आठ आरोपितों की गिरफ्तारी व करीब साढ़े तीन करोड़ का माल बरामद कर चुकी है। नकली दवा बनाए जाने के बाद उसकी अलीगढ़ में प्रिंटिंग और मेरठ में पैकिंग की जाती थी। क्राइम ब्रांच ने लखनऊ में नकली दवा के बड़े सप्लायर आशियाना निवासी मनीष मिश्रा को पकड़ा था। उससे पूछताछ में अलीगढ़ और मेरठ के इनपुट मिले थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले अलीगढ़ सासनी गेट थाना पुलिस के साथ मिलकर नकली दवाओं और इंजेक्शन की पैकिंग फैक्ट्री में छापेमारी की। फैक्ट्री संचालक ब्रह्मणपुरी सासनी गेट अलीगढ़ निवासी अशोक कुमार गुप्ता और गिरधारी लाल गली रामलीला मैदान के पास रहने वाले उसके पार्टनर कमलेंद्र सिंह पुंडीर उर्फ कुक्कू को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में दवाओं और इंजेक्शन (नकली) बरामद किए हैं। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह मेरठ के मोनू कुमार से नकली लेबल, डिब्बों और स्ट्रिप की प्रिटिंग कराता था।

नकली माल तैयार कर लखनऊ के मनीष मिश्रा को बेचता था। क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में प्रिटिंग फैक्ट्री में छापेमारी करके मोनू को भी गिरफ्तार किया। मोनू विभिन्न कंपनियों की दवाओं के स्ट्रिप और पैकिंग बाक्स की प्रिटिंग का काम करता था। मौके से विभिन्न नामचीन कंपनियों के नकली पैकिंग बाक्स, प्रिटिंग मशीन, स्कैनर, नकली प्रिटिंग स्ट्रिप बरामद हुई है। इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में चल रही नकली दवाओं की फैक्ट्रियां भी क्राइम ब्रांच के निशाने पर है। पकड़े गए अशोक ने पूछताछ में बताया कि वह गुरुग्राम से इंजेक्शन के खाली वायल खरीद लाता था। उस पर अलग-अलग कंपनियों की लेबिल लगाकर करके बाजार में भेजता था। पुलिस टीम ने गुरुग्राम में वायल सप्लाई करने वाले की तलाश में दबिश दी, मगर वह पहले ही फरार हो गया। उसने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक अलीगढ़ में हुई छापेमारी में अल्ट्रासेट के 46 डिब्बे, टेक्सिमो के 164, डफेस्टान के 39 डिब्बे, यूडीलिव के 18 डिब्बे, डेकाड्यूराबोलीन 32 डिब्बों समेत कई दवा और इंजेक्शन (सभी नकली) बरामद किए हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। करीब 80-90 लाख का माल प्रिटिंग फैक्ट्री से मिला है।

क्राइम ब्रांच दूसरे राज्यों में चल रही नकली दवाओं की फैक्ट्रियां पकडऩे और नकली माल की बरामदगी के साथ शहर की थोक दवा बाजार पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने थोक दवा बाजार की कुछ दुकानों और फुटकर बिक्री करने वाले कुछ मेेडिकल स्टोरों को चिह्नित किया है।

दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल का तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का हुआ समापन

 


मुजफ्फरनगर । दी गुड खांड सारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन में लगाया गया 3 दिवसीय कैंप का आज समापन हुआ आज के कैंप का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने किया उन्होंने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके वह माला पहना कर शुभारंभ किया एसोसिएशन के मंत्रीश्याम सिंह सैनी ने बताया यहां 3 दिन में 900 डोज लगाई गई भारत सरकार की गाइडलाइन का विधिवत रूप से पालन करते हुए कैंप का संचालन किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा जो भी अतिथि इस कैंप का शुभारंभ करने के लिए आए हम उन सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने इस कैंप में आकर हम सभी का उत्साह वर्धन किया आज कैंप मैं संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी जितेंद्र कुछल राजेंद्र सिंघल श्याम सुंदर संजय मिश्रा राहुल चौधरी सुशील मित्तल मनीष चौधरी पंकज जिंदल रविंद्र कुमार अतुल जैन आदि का सहयोग रहा

डीएम ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को तीसरी लहर से बचने के लिए दिये कड़े निर्देश


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच शिक्षा विभाग को वेक्सीन के बड़े आदेश दिए हैं। 

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि समस्त प्रधानाचार्यगण/ प्रधानाध्यापकगण को अवगत कराना है की आज शाम 6 बजे ज़िला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आयोजित ज़ूम मीटिंग में निर्देश दिए गए हैं की कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व तैयारी के क्रम में  हमारे विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को संक्रमण से बचाने हेतु उनके अभिभावकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाना अति आवश्यक है। इस ग्रूप के माध्यम से आपको प्रतिदिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर होने वाले वैक्सिनेशन प्रोग्राम से अवगत कराया जा रहा है। विद्यालय सामाजिक संस्था है अतः समाज के प्रति हमारी महती ज़िम्मेदारी भी है, महामारी के इस समय में हमारी भूमिका निर्णायक हो सकती है। मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है की कृपया सभी प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी, छात्र छात्रायें( जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं) तथा सभी अभिभावकगण अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन करायें। एकमात्र यही उपाय है जिससे हम कोरोना को जल्दी ही और निश्चित रूप से समाप्त कर सकते हैं, ऐसा हमने पूर्व में भी किया है जब चेचक और प्लेग़ जैसी महामारियों को वैक्सिनेशन के माध्यम से ही समाप्त किया गया है। कृपया अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देश दे  दें कि अपने ऑनलाइन कक्षाओं के WhatsApp ग्रूप में पहले दो मिनट वैक्सिनेशन के सम्बंध में बच्चों को जागरूक करें ताकि वो अपने अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करें। शिक्षकगण ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से यह जानकारी भी जुटाने का कार्य करेंगे की उनकी कक्षा के छात्र छात्राओं के कितने अभिभावकों ने वैक्सिनेशन करा लिया है तथा कितने ऐसे हैं जिन्होंने अभी एक डोज़ ली है तथा कितनों के द्वारा दोनों डोज़ ली जा चुकी है। जिन अभिभावकों ने अभी तक कोई डोज़ नहीं ली हैं उन अभिभावकों को बच्चों से कहकर ऑनलाइन बुला कर बात कर सकते हैं , उन्हें वैक्सीन तथा कोरोना protocol की जानकारी दे सकते हैं। इससे हमारा संदेश प्रत्येक अभिभावक तक पहुँच सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो वैक्सिनेशन का प्रतिदिन का प्रोग्राम मेरे द्वारा आपको शेयर किया जाता है, वो आप अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को भेजें और शिक्षक उसे अपने ऑनलाइन कक्षा के WhatsApp ग्रूप में शेयर करें ताकि लोगों को अपने सबसे नज़दीक के वैक्सीन केंद्र की जानकारी मिल सके। बच्चों से कोरोना और वैक्सीन के सम्बंध में बात बहुत सहज होकर की जाय, किसी तरह का भय या  आतंकित करने जैसी कोई भी बात ना की जाय। मुझे आशा है की इस पुनीत कार्य में आप सभी पूर्ण ज़िम्मेदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। कृपया मेरे इस मेसेज को अपने विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भेजने का कष्ट करें। 

हिंदू महासंघ में जनपद के सभी हिंदू संगठनों से एक व्यक्ति स्वेच्छा से आमंत्रित

 


मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ की समन्वय बैठक बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष जल सिंह वर्मा के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई । बैठक की संचालन को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक मनीष चौधरी रहे । संरक्षक मनीष चौधरी  ने बताया की हिंदू महासंघ का गठन हिंदू विरोधी बड़ी गतिविधियों में सभी संगठनों के एक बैनर के नीचे कार्य करने के लिए किया गया है । यहां प्रयास है कि एक संगठन से एक ही व्यक्ति प्रतिनिधि बने । गठन से पूर्व सभी से व्यक्तिगत स्वीकृति भी ले ली गई है । आज से 5 दिन पूर्व गठन की हुई बड़ी बैठक में सभी ने महासंघ के पत्रक पर अपने नाम व जिम्मेदारी के सामने हस्ताक्षर भी किए हैं यह हस्ताक्षर किया हुआ पत्र मेरे हाथ में है । आज हम पुनः निर्णय ले रहे हैं कि 2 दिन बाद एक बैठक पुनः होगी जिसमें हम सभी को आप पत्रकार भाइयों के सहयोग से आमंत्रित कर रहे हैं परंतु यह भी निवेदन है कि आने वाले प्रतिनिधि अपने संगठन में चर्चा कर के आये । कुछ नामों को हमने आज स्व विवेक से सूची से निकाला है जो भविष्य में शायद गलत संदेश देते । हिंदू महासंघ हिंदू समाज की आवाज पत्रकारिता जगत में सकारात्मक ही प्रदर्शित करना चाहती है यही हमारा उद्देश्य है । कोआर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल व जल सिंह वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह हिंदू महासंघ एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है जहां जनपद के सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । सभी हिंदू धर्म की रक्षा की शपथ लेंगे । उन्होंने कहा की हमें इस मंच पर आकर अपना हृदय बड़ा करना चाहिए व किसी को छोटा बड़ा नहीं मानना चाहिए । हिंदू महासंघ में श्री राम दरबार से लेकर अनेकों अखिल भारतीय संगठन है जो पूरे भारत में काम करते हुए अपना एक अनूठा वर्चस्व रखते हैं । हम सभी को साथ लेकर चलने का आव्हान करते हैं । उन्होंने सभी का आभार भी दिया । इस बैठक में संरक्षक मनीष चौधरी, संयोजक , पवन सिंघल, कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल, जल सिंह वर्मा, एके गर्ग, अशोक गुप्ता, अंशुल मालिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

प्रधान एकजुट होकर समस्याओं के समाधान को करे आवाज बुलंद: अनुज मदनुकी



सहारनपुर। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रधान संगठन अध्यक्ष अनुज मदनुकी ने ग्राम प्रधानों की आवाज बुलंद करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद करें। हर पंचायत में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराना ही प्रधानों का लक्ष्य हाेगा। 

ब्लॉक मुज्जफराबाद में प्रधानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अनुज मदनुकी ने कहा कि वह हर प्रधान की समस्या को खुद की समस्या मानकर संगठन के लिए काम करेंगे। किसी भी प्रधान का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने सभी प्रधानों से आह्वान किया कि वो एकजुट होकर अखिल भारतीय पंचायत परिषद को मजबूत बनाने का काम करे। 

इस दौरान महासचिव अंकित राणा, नागेंद्र राणा, कुलदीप चौधरी, मनीष प्रधान, मौलवी फारूख, मुर्सलीन चौधरी, अमन प्रधान, कंवरपाल, रोशन लाल, विक्रम सिंह, वासिल तोमर,फरमान, मोहम्मद आशिफ़, गुलाब सिंह, बंटी, समीर, राशिद, बाबर, रोहताश गुर्जर, चन्द्रपाल, सुभाष चौधरी आदि प्रधान रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

गैंगस्टरों के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर सहारनपुर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई

 


सहारनपुर। एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा के निर्देशन व एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में भूमाफिया एवं गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आज इसी क्रम में एक अभियान तहत गैंगस्टर द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने की कार्रवाई गईं। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सीओ प्रथम चंद्रप्रकाश शर्मा व थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम ने भारी पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ शातिर ड्रग तस्कर व सट्टेबाज मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद फाजिल निवासी सलमान कॉलोनी, थाना मंडी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1)के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए पैसों से अपने,अपने माँ व भाई के नाम थाना मंडी क्षेत्र में विभिन्न मुहल्लों में खरीदे गए कुल चार रिहायशी मकान जिनकी वर्तमान कीमत लगभग 1.5 , को खाली कराते हुए कुर्क करने की कार्यवाई की गई।ज्ञात हो कि शातिर अपराधी मोहम्मद अहमद कुख्यात सट्टेबाज व नशे का कारोबारी है, जो सट्टे की खाईबाड़ी व एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में कई बार गिरफ्तार होकर जेल चुका है । इसके ऊपर लगभग एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं। संपत्ति जब्तीकरण की लगातार चल रही इन कार्यवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त हैं व अपराधों पर प्रभावी अंकुश स्थापित हुआ है। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया गैंगेस्टरों की संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाई लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

सपा के 11 जिलाध्यक्षों की छुट्टी

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 11 जिलाध्यक्षों को हटा दिया है।



जिले में मिले कोरोना के चार मामले

 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के चार मामले मिले हैं। अब जिले में 124 कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं। 


मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष का एक प्यादा ढ़ेर, नामांकन निरस्त

 


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। 

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष की तहसीन बानो का नामांकन पत्रावली व निर्वाचन नामावली में नाम में अंतर पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब केवल सत्येंद्र बालियान ही विपक्ष के पास अकेले प्रत्याशी रह गए हैं।

बाइक रोडवेज की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत


 मुजफ्फरनगर । बाइक रोडवेज की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर के निकट ओवरटेक करते समय रोडवेज ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानसठ पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। 

भाजपा ने लिया वीरपाल निर्वाल की जीत का संकल्प


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर काफी सजग है। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद नामांकन हेतु एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र जाटव रहे और प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन भी उपस्थित रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि हरेन्द्र जाटव व डॉ० चन्द्रमोहन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित है कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री रेणु गर्ग व साधना सिंघल ने डॉ० वीरपाल निर्वाल को तिलक लगाकर विजयी होने की कामना की। इसके पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में कचहरी में नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु पहुॅचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र हर्षोल्लास के साथ दाखिल किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, आयुष बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ० सुभाष शर्मा, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान, अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला संयोजक आईटी विभाग रक्षित नामदेव, सह संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, चेयरमैन जानसठ प्रवेन्द्र भडाना, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नरेन्द्र जैन, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिला पंचायत सदस्य वन्दना वर्मा, प्रवीण, भगवान शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, डॉ० वीरपाल सहरावत, रामकुमार शर्मा, चमन वाल्मीकि, मनीष ऐरन, जिला मंत्री रजत त्यागी, तरूण त्यागी, संजय मित्तल, अंकित उप्पल, मुकेश टेलर, ब्रिजेश रस्तौगी, रविन्द्र चौधरी, के. के. शर्मा, भारत भूषण खुल्लर, डॉ० देशबन्धु तोमर, विशाल गर्ग, मानवेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, मनोज पांचाल, समस्त मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

28 प्लस तीन का है वीरपाल निर्वाल का गणित

 

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने कहा कि हमारे पास 28 जिला पंचायत सदस्य इस वक्त मौजूद हैं और तीन जिला पंचायत सदस्य इसके अलावा ऐसे हैं जिनका समर्थन हमारे पास है। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास चुनाव जीतने के लिए संख्या बल जिला पंचायत सदस्यों की मौजूद है और हम 100ः जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे और 5 साल तक जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जनता की सेवा करेंगे और आने वाली 3 तारीख यह बता देगी कि भारतीय जनता पार्टी का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मंत्री संजीव बालियान के भाई हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व सांसद मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही है और पार्टी हित ही उनके लिए सर्वोपरि है और यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद सोहनवीर बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, अशोक बाठला व अचिंत मित्तल सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शामली में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

 


शामली l रालोद + सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी अंजली देवी ने सभी नेताओ के साथ पर्चा दाखिल किया।

निश्चित जीतेंगे निर्वाल : संजीव बालियान व कपिलदेव अग्रवाल


 मुजफ्फरनगर । डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के नामांकन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने कहा कि पहले भी भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीती है और अबकी दफा भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर वीरपाल निर्वाल  ही चुनाव जीतेंगे। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रीय संगठन व  प्रदेश संगठन ने बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को समर्थन देकर अध्यक्ष पद का दावेदार बनाया है और यकीनन डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे इसमें कोई शक नहीं है हमारे पास बड़ी तादाद में जिला पंचायत सदस्य मौजूद है जिन्होंने हमें अपना समर्थन दे रखा है और वीरपाल की जीत को कोई भी नहीं तोड़ सकता हम सभी जिला पंचायत सदस्य पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं जिनकी अगुवाई में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ।

जिला जेल अधीक्षक का तबादला

 मुजफ्फरनगर। जिला कारागार अधीक्षक अरुण सक्सेना का ट्रांसफर वाराणस जिला कारागार अधीक्षक पद पर हो गया है। उनके स्थान पर उरई से सीताराम शर्मा होगे नए कारागार अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया ग्रया है।

संयुक्त विपक्ष से सतेंद्र बालियान और तहसीन बानो और भाजपा के वीरपाल निर्वाल ने किया नामांकन




 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के पहले दिन आज विपक्ष की ओर से संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान और तहसीन बानो ने नामांकन किया। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल ने कलेक्ट्रेट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुधीर खटीक सहित भाजपा के काफी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

जिला पंचायत चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार सतेंद्र बालियान ने आज पहले पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी अजित राठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा सहित तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। सतेंद्र बालियान कलेक्ट्रेट परिसर में आज  संयुक्त गठबंधन के जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान के साथ भारी संख्या में समर्थकों को परिसर में अंदर प्रवेश से पहले रोक लिया गया। केवल उम्मीदवार व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। सतेंद्र और तहसीन बानों ने अपने प्रस्तावकों के साथ अंदर जाकर अपना नामांकन पत्र डीएम सेल्वा कुमारी जे की कोर्ट में नामांकनपत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त गठबंधन के सभी कद्दावर नेता मौजूद रहे। इस मौके पर सत्येंद्र बालियान ने कहा कि 2022 और 2024 तक का चुनाव हम लोग जीतेंगे। जब सत्येंद्र बालियान से पूछा गया कि आपके भाई केंद्रीय मंत्री व सांसद डाॅ संजीव बालियान ने बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने की कमान संभाली हुई है तो सत्येंद्र बालियान ने कहा कि चुनाव में कोई भी सगा संबंधी नहीं होता। हम जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अपने बलबूते पर जीतेंगे और किसान मुद्दों पर चुनाव जीतेंगे। दूसरी ओर तहसीन बानों ने भी प्रस्तावकों के साथ परचा भरा। 


इसके बाद भाजपा उम्मीदवार वीरपाल निर्वाल नामांकन के लिए पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुधीर खटीक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, सचिन सिंघल व अचिंत मित्तल सहित भाजपा के काफी नेता उपस्थित रहे। ज्यादातर नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश नहीं किया गया। इससे पूर्व दल बल समेत वे भाजपा कार्यालय पर पहुंचे तो वहां उनकीा जोरदार स्वागत किया गया। वहां से वे कचहरी रवाना हुए।


जिला पंचायत अध्यक्ष नामांकन के लिए छावनी बनी कचहरी

 





मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन को लेकर कचहरी प्रांगण में कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आर ए एस की एक प्लाटून सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया। 

 जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याक्षी के नामांकन को लेकर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सिटी  मजिस्ट्रेट  अभिषेक कुमार सिंह वह सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने संभाली नामांकन की कमान कई थाना प्रभारियों सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद हैं। जानसठ इंस्पेक्टर डीके त्यागी सिविल लाइन थाना इंचार्ज उमेद सिंह शहर कोतवाल योगेश शर्मा नई मण्डी कोतवाल अनिल कपर्वान सहित इंटेलिजेंस भारी पुलिस फोर्स ने संभाली हुई है नामांकन की कमान 24 कैमरे  करेंगे। प्रत्याशियों की हर हरकत कैमरे में कैद किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस तेयार तीन प्रत्याक्षियों ने  नामांकन पत्र ख़रीदे।

भाजपा कार्यालय पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी वीरपाल निरवाल और भाजपा के पदाधिकारी नामांकन के लिए तैयार हैं।

बागपत में ही रालोद जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी भाजपा में शामिल


 बागपत। अपने ही गढ़ में नामांकन से पहले रालोद का बड़ा झटका लगा, जब रालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता किशोर व उसके पति जय किशोर ने भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद सत्यपाल सिंह के आवास पर वह बीजेपी में शामिल हुई । आज रालोद की ओर से उन्हें नामांकन करना था। रालोद को इसकी आहट नहीं हुई । रालोद नेता उनके नामांकन की तैयारी कर रहे थे कि यह खबर  आ गई । अब रालोद के पास  जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नहीं रहने पर नये नाम की तलाश शुरू हो गई ।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन आज होंगे


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का बिगुल बजने के बाद भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल आज नामांकन करेंगे। इसके लिए देर रात तक तैयारी चली। दूसरी ओर संयुक्त गठबंधन प्रत्याक्षी सतेंद्र बालियान भी आज नामांकन करने पहुंचेंगे। 

जिले में 43 जिला पंचायत के सदस्य इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा अपनी जीत के दावों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा।

गंगनहर में डूबी महिला का सुराग नहीं


मुज़फ्फरनगर। खतौली के पास गंग नहर में बाइक गिरने के बाद लापता महिला का कोई सुराग नहीं लगा है। 

रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर में गुरुवार की रात एक बाईक सवार दंपति गंग नहर में गिर गए, घटना के बाद पति तो किसी तरह नहर से बाहर निकल गया, लेकिन बाईक और पत्नी पानी के तेज़ बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाइक को गंग नहर से बरामद कर लिया है, लेकिन पत्नी का कुछ पता नही चल पाया।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद निवासी गौरव त्यागी अपनी पत्नी शालू त्यागी के साथ गुरुवार को बाईक पर सवार होकर पूर्णिमा को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया था, लेकिन हरिद्वार से वापस लौटते वक्त रतनपुरी क्षेत्र में सामने से आती किसी कार की लाईट आँखों पर पड़ने से बाइक सवार दंपति बाईक सहित गंग नहर ने जा गिरे।जिसके चलते किसी तरह गौरव ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बाईक और पत्नी शालू नहर में बह गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाइक को नहर से बरामद कर लिया है लेकिन पत्नी शालू का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है जिसकी तलाश जारी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल, जानिए क्या बोलते हैं आपके सितारें

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 जून 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:11 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 27 जून रात्रि 02:36 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 07:19 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:20 से सुबह 11:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विद्यालाभ योग (गुजरात-महाराष्ट्र छोड़कर भारतभर में)*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *27 जून 2021 रविवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:11)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि लंबे समय से आपको कोई रोग पकड़े हुए हैं, तो आज उसमें राहत मिल सकती है, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी, लेकिन आपके आलस्य के कारण आज आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आज अधूरे कार्य को पूरा करने पर भी ध्यान लगाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को मेहनत के बाद ही आज पूरी सफलता मिल पाएगी। आज आपके व्यापार में बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपका यदि धन संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह आपको लाभ दे सकता है और यदि आज आप किसी बैंक व संस्था से अपने व्यापार के लिए धन लेने का मन बना रहे है, तो वह भी आज आपको आसानी से प्राप्त होगा, जो लोग रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं, तो आज उनको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी उनसे जुड़े जातकों के शत्रु उनकी चुगली कर सकते हैं, जिससे उनको अपने अधिकारियों से कहासुनी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शांतिप्रिय रहेगा। आज आपकी धर्म के प्रति आस्था बढ़ी दिखेगी। आज परोपकार के कार्य पर विशेष ध्यान देंगे। अपने व्यापार में एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ कर सकते हैं। यदि आज आप कोई घर, मकान व दुकान आदि खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे क्योंकि वह का नुकसान का सौदा हो सकता है। सायंकाल का समय आज आपकी कुछ मित्रों से मुलाकात होगी, जो आपके फायदे का सौदा लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आजा आज आप संतान के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण अवश्य बनाना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। यदि आप किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अति उत्तम रहेगा। आज आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी की मदद की भी आवश्यकता होगी, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल के समय आपको थकान का अनुभव होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज कुछ विशेष कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जीवन के सभी क्षेत्रों में आप प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको फायदा दे सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपने किसी कार्य में निवेश करने का मन बनाया है, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। सायं काल तक आज आपको मानसिक शांति प्रदान मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा। आज आप जिस चीज की कामना करेंगे, वह आपको आसानी से मिल जाएगी और इसलिए आज आप वही कार्य करने की सोचें जो आपको अधिक प्रिय हों, आज आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो जायेंगे, लेकिन वे आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। नौकरी कर रहे लोग आज बैठकर अपने लोगों के क्रियाकलापों का आनंद लेंगे। आज आप अपने मौज व शॉप पर भी कुछ खर्चा कर सकते हैं। आज आप अपने व्यापार के लिए कई योजनाएं बनाएंगे, लेकिन आप उन्हे आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहेंगे। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आप धन लाभ कमाने के लिए अधिक परिश्रम करेंगे, लेकिन फिर भी आपको लाभ तो होगा, लेकिन उसके साथ खर्चे भी अधिक बने रहेंगे, जिससे आप धन की बचत करने में नाकामयाब रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज आपकी कोई बनी हुई योजना लटक सकती है। आज आप अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं पर भी कुछ धन खर्चा करेंगे, जिससे भविष्य में आपको परेशानी भी हो सकती है। घर मे आज किसी ना किसी की इच्छा पूर्ति ना होने पर नाराजगी रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने भाइयों के साथ किसी जरूरी योजना पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको एक के बाद एक लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की जरूरतों की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। जीवनसाथी और संतान से सामान्य संबंध रहेंगे। किसी बड़े व्यक्ति की सलाह से पारिवारिक विवाद का समाधान होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज आप अपने सहयोगियों की मदद से किसी जरूरी कार्य को करने में सफल रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आप अपनी कार्यकुशलता से घर व नौकरी दोनों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी जीत के पर्चे लहरेंगे। व्यवसाय में लाभ होते होते आगे के लिए निरस्त होने के कारण कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन फिर भी कुछ धन हाथ में आने से मन में प्रसन्नता भी रहेगी। आज आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपको आपके मन की बात जानने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको अपने मन की बात किसी को नहीं बतानी है, नहीं तो आपके व्यवसाय में चल रही गति पर रोग लग सकती है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको कुछ मानसिक उलझन परेशान कर सकती है, जिसके कारण आपका आज किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कुछ अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसमें उनके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको रहना होगा। आपकी पूर्व में की गई किसी गलती के कारण आज घर में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आपको इसमें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ सकती है। आज आपको कोई ऐसा कार्य करना पड़ सकता है, जो आपको पसंद नहीं होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपको आशा के अनुकूल परिणाम ना मिलने से निराशा हो सकती है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें लापरवाही के कारण निराशा हाथ लग सकती है, इसलिए आज अपनी नौकरी व व्यवसाय में निर्णय लेते समय अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर रखना होगा, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन लाभ आज आपको किसी न किसी रूप में अवश्य होगा, लेकिन आशा के अनुकूल ना मिलने से आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। धर्म-कर्म के कार्य के प्रति भी आज रूचि बढ़ेगी, जिसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आप शारीरिक व मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं, उसके बावजूद भी आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। व्यवसाय की गति आज धीमी रह सकती है, लेकिन आप अपने रोजमर्रा के खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र और परिवार में आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। संतान को उन्नति करते देख आज मन में प्रसंता का भाव बना रहेगा और संतान की ओर से आज कोई समाचार सुनने को मिल सकता है।


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

शुक्रवार, 25 जून 2021

सुहाग रात की इंतजार में रह गया दूल्हा, दुल्हन माल समेत फुर्र


 मुजफ्फरनगर । जिले के एक गाँव से दुल्हन पैसे और नकदी लेकर फरार हो गई। चार दिन पहले ही उसकी कोर्ट मैरिज हुई थी। सुहाग रात में ही दुल्हन जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

यह है मामला कैल्लनपुर निवासी रामकुमार नेबताया कि 22 जून मंगलवार को हरिद्वार के प्राचीन शिव शक्ति मंदिर, शिवपुरी कॉलोनी, जगजीतपुर, कनखल के अलावा रोशनाबाद की कोर्ट में राधिका पत्नी स्वर्गीय नत्थू सिंह कालवागांजा मोहिनी, हल्द्वानी, नैनीताल से कोर्ट मैरिज की थी। पीड़ित ने पत्नी को शादी में पहनने के लिए तीस हजार की कीमत के जेवर दिए थे। शादी के बाद पत्नी को घर लेकर आ गया। बुधवार देर रात पीड़ित के सोने के बाद पत्नी घर में रखे जेवरात व 15 हजार की नगदी व मोबाइल लेकर फरार हो गई।

गुरुवार सुबह पीड़ित को पत्नी के जाने का पता चला। मोबाइल पर फोन किया तो पत्नी ने खुद का हरिद्वार में होना बताकर आने से इंकार कर दिया। पीड़ित के अनुसार शादी कराने को लेकर बिचौलिए ने भी 70 हजार रुपए ले रखे हैं। पीड़ित ने गांव व उत्तराखंड निवासी दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदू महासंघ से विश्व हिंदू परिषद का वास्ता नहीं


मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने बताया कि आज के अखबारों में एक नया संगठन हिंदू महासंघ बनने की खबर पढ़ी है जिसमें विश्व हिंदू परिषद को भी उस हिंदू महासंघ से जोड़ने की बात की गई है। विश्व हिंदू परिषद विश्व के हिंदुओं का स्वतंत्र संगठन है विश्व हिंदू परिषद किसी संघटन के अधीन होकर काम नहीं करता है। अगर कोई भी संगठन विश्व हिंदू परिषद का नाम अपने संगठन के साथ जोड़ता है तो उसके लिए भी विश्व हिंदू परिषद उचित कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। वहीआगे से विश्व हिंदू परिषद का कोई भी कार्यकर्ता किसी अन्य संगठन कि बैठक में बिना जानकारी के व सूचना के दिए बिना अन्य संगठन कि बैठक में जाते हैं तो अपने आपको उसी समय संगठन के दायित्व से मुक्त माने। ललित माहेश्वरी ने बताया कि ये जो बैठक आयोजित की गई है वह प्रांतीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आयोजित की गई है वही बैठक में मौजूद  राधेश्याम विश्वकर्मा ने स्पष्टीकरण दिया कि में उस बैठक में अध्यक्षता के नाते गया था ओर सभी संगठन हिन्दू हितों के लिए कार्य करते हैं और आगे भी सभी संगठन मिलजुल कर कार्य करते रहेंगे मगर विश्व हिंदू परिषद का उस संगठन में कोई हिस्सेदारी नही है। बैठक में विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, राधेश्याम विश्वकर्मा वरिष्ठ पदाधिकारी, धर्म प्रसार प्रान्त मंत्री ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला मंत्री सोहनवीर, जिला संगठन मंत्री अनूप,नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष विक्रांत खटीक,कार्यकर्ता शुभम कुटबा,राहुल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पेनकार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढी


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने की डेडलाइन को 30 जून 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.

बता दें कि डेडलाइन तक अगर पैन और आधार को लिंक नहीं करते हैं तो पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाएगा. यानी यह काम नहीं करेगा. ऐसे लोग फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेंगे, जहां पैन का उल्लेख करना जरूरी है. इसके अलावा जुर्माना भी देना पड़ेगा.

दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के वैक्सीन कैंप का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने किया

 



मुजफ्फरनगर l दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन की वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करकेकिया गया चेयरमैन का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने बुके देकर किया चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तेजी के साथ देश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा है बहुत जल्दी देश की जनता को इसका लाभ मिल जाएगा भारत सरकार का निर्णय कि देश के प्रत्येक नागरिक को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे कि अगर तीसरी वैव आती भी है तो कम से कम नुकसान हो आज दूसरे दिन कैंप में 300 वैक्सीन लगाई गई कल भी कैंप में 300 वैक्सीन लगाई जाएंगी कैंप में जो लोग मास्क लगाकर नहीं आए उनको मास्क वितरित किए गए तथा सैनिटाइज किया गया जो टीम जिला चिकित्सालय से आई थी उसने बड़े मुस्तैदी के साथ वैक्सीन लगाने का कार्य किया कैंप में संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी हरिशंकर मूंदड़ा जितेंद्र कुचल राजेंद्र सिंघल संजय मिश्रा श्याम सुंदर मनीष चौधरी सुशील मित्तल चंद्रजीत सिंहराठी आशुतोष गुप्ता मनोज सिंघल पवन कुमार आदि उपस्थित रहे

ब्यूटी पार्लर की आड में चल रहा था आनलाईन काल गर्ल्स भेजने का धंधा


नोएडा । ब्यूटी पार्लर की आड में जिस्म फरोशी का पर्दाफाश करते हुए थाना सेक्टर-49 पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन लड़कियों को भी हिरासत में लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-73 स्थित स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर व स्पा की संचालिका पायल चौहान ऑनलाइन बुकिंग करके कॉल गर्ल भेजती है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई तथा फर्जी ग्राहक के माध्यम से महिला से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां देह व्यापार का अड्डा चल रहा है तो पायल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस धंधे में कथित तौर पर संलिप्त तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीसीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ब्यूटी पार्लर संचालिका के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कल से

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चे के बीच युद्ध का दिन नजदीक आ गया है। जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए मतदान के लिए 3 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित है। निर्देशन पत्र न्यायालय, जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट परिसर, मुजफ्फरनगर में दिनांक 26, जून 2021 को 11.00 बजें पूर्वान्ह से 3.00 बजे अपरान्ह तक लिये जायेगें। निर्देशन-पत्रों की जांच का कार्य, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट परिसर, मुजफ्फरनगर में दिनांक 26 जून, 2021 को अपरान्ह 3.00 बजे से आरम्भ होगा। उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा दिनांक 29 जून, 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक न्यायालय,जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट परिसर, मुजफ्फरनगर में दी जायेगी।

प्रतिदिन शर्तो के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

 सहारनपुर। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान कन्टेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों एवं जोन में धर्मस्थलों को सप्ताह के सातों दिन अर्थात शनिवार एवं रविवार को भी खोलने की अनुमति होगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों के आकार को देखते हुए एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा न होने की शर्त के साथ ही खोले जाने की अनुमति है। इसके साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनिवार्यता होगी।

रिपोर्ट।सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पीकू वार्ड बनाये जाए- प्रभारी मंत्री



सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री  सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोविड टीकाकरण की गति में तेजी लाते हुए प्रत्येक पात्र को टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि चिकिल्सालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ अभद्रता करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए।

  सूर्य प्रताप शाही ने आज सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय में स्थित महिला चिकित्सालय पीकू वार्ड एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील वर्मा से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देश दिए कि मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ मधुर व्यवहार अपनाया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत बचाव हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का जल्द ही आना बताया जा रहा है, तीसरी लहर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को अलर्ट मोड पर रहना है।

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अलग से पीकू वार्ड तैयार कराया जाए। मंत्री को बताया गया कि जिला अस्पताल में अलग से 50 बेड का पीकू वार्ड जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। इन वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह भी जानकारी दी गई पीकू वार्ड के लिए 6 डॉक्टर्स की अलग से टीम भी बनाई गई है जो केवल बच्चों का ही इलाज करेंगी।

 निरीक्षण के दौरान सांसद कैराना प्रदीप चैधरी, विधायक रामपुर मनिहारान  देवेन्द्र निम, पूर्व सांसद  राघव लखनपाल शर्मा, जिलाधिकारी  अखिलेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक, महानगर अध्यक्ष  राकेश जैन तथा चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट।सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...