शुक्रवार, 25 जून 2021

लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन है 25 जून : रमेश साईं





 मुजफ्फरनगर । वर्चुअल बैठक के माध्यम से आपातकाल विरोधी काला दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में लोकतंत्र सेनानी रमेश साई उपस्थित रहे बैठक में आज दिवस काला दिवस प्रतीक के रूप में मनाया गया।

बैठक की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया मुख्य वक्ता रमेश साई ने बताया कि 25 जून 1975 भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन था 25 जून को इंदिरा गाँधी ने लोकतंत्र व सविधान का गला घोट कर देश में आपातकाल लागू कर दिया था देशभर में खास कर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में विपक्षी नेताओं को न केवल गिरफ्तार कर जेलो में भेंढ, बकरियो की तरह ठूस दिया गया बल्कि कांग्रेस सरकार का विरोध करने वाले सारे विपक्षी कार्यकर्ताओं के परिवारो को बुरी तरह से प्रताडित किया गया असंवैधानिक तरीके से सत्ता पर काबिज कांग्रेस का आंतक इस कदर था कि जेलो में बंद लोकतंत्र सेनानियों को यह डर सताने लगा कि क्या कभी वे इन काली रातों का सीना चिरकर न्याय का सूरज देखने के लिए जेल से बहार आ पाएंगे कांग्रेस के इस दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध जनसंघ काल से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वह विविध अनुसांगिक संगठन के राष्ट्रवादी कार्यकर्ता लाठी गोली की परवाह न करते हुए लडाई लडते आ रहे है, बन्धुओ लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस ने केवल 1975 में ही नही बल्कि अनेको बार अपने निजि हितो के लिए राज्य सरकारों को बर्खास्त कर राज्यो में राष्ट्रपति शासन लगाकर लोकतंत्र को कांग्रेस का बंधक बनाया बन्धुओ सभ्यता कि राजनीति का एक नियम यह भी है कि हम अपने इतिहास के उन काले दाग-धब्बों को इस लिए याद रखे ताकि आने वाली पीढीया सबक ले सके इसलिए हम सभी ने आज 25 जून को संवैधानिक मूल्यों कि रक्षा के लिए आपातकाल विरोधी काला दिवस मनाया है। 

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि 25 जून 1975 भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है, काला दिवस प्रतीक के रूप में आज सभी बैठक में उपस्थित थे। गण मुह पर काला मास्क पहनकर बैठक में शामिल हुए।बैठक के पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा लोकतंत्र सेनानी रमेश साई, नरेन्द्र मित्तल एवं सत्यवीर अग्रवाल के आवास पर जाकर पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

आज की इस आपातकाल विरोधी काला दिवस वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप 9 लोकतंत्र सेनानीयो सहित डॉ० चन्द्रमोहन जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुधीर खटीक, रेणु गर्ग, सुनील दर्शन, बोबिन्द्र सहरावत, साधना सिंघल, वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल समस्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष, सभासद, जिले के प्रबुद्ध नागरिक एवं कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित रहे।

अरुण त्यागी ने निर्वाल के समर्थन में अपना प्रमाण पत्र डॉ संजीव बालियान को सौंपा


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उठापटक के बीच सदस्य अरुण त्यागी ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक को अपना प्रमाणपत्र सौंपते हुए अपना समर्थन दिया। 

ग्राम बरला मे वार्ड न. 3 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुण त्यागी  द्वारा अपने आवास पर क्षेत्र के गणमान्य क्षेत्रवासियों की सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक को क्षेत्रवासियों के विचार विमर्श के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ वीरपाल निर्वाल के समर्थन में अपना प्रमाण पत्र सौंपा तथा चुनाव में तन मन धन से सहयोग करने का वायदा किया। कार्यक्रम में केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, बीडीसी मेम्बर अनिल त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अरुण त्यागी व बीजेपी नेता अमित राठी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जिले के लिए खुशी की बात, कम होता कोरोना, मिला 1 मरीज़


मुजफ्फरनगर । जिले के वासियों के लिए सुखद खबर! आज जनपद में कुल 1 पॉजीटिव केस मिला है!17 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, अब जनपद में कुल 131 एक्टिव पॉजिटिव केस है!मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का सुखद परिणाम

मुजफ्फरनगर भाजपा जिला कार्यकारिणी में बदलाव, जल्द जारी होगी लिस्ट

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारणी में बदलाव की चर्चा है। बताया जाता है कि एक पदाधिकारी के खिलाफ पद के दुरुपयोग को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए हाईकमान से शिकायत की गई है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल

                                                                                     


                                                                                      मुजफ्फरनगर। एक युवक की हाथो में अवैध पिस्टल लेकर गौरव ठाकुर नाम की फेसबुक आईडी से की जा रही पोस्ट को लेकर चर्चाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वाले युवक का नाम गौरव ठाकुर निवासी प्रेमपुरी बताया जा रहा है। फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा सभासद दल ने 11 बिंदुओं का पत्र सौंपा

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा सभासद दल के नेता प्रेम कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में सभासद दल के सदस्यों के साथ नगर हित के ११ बिंदु आगामी बजट के लिए बोर्ड बैठक में रखने हेतु अध्यक्षा अंजु अग्रवाल  को सौंपे । इस दौरान विपुल भटनागर  सुषमा पुंडीर संजय सैक्सैना  प्रियांशु जैन उपस्थित रहे।भाजपा सभासदों ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो पर जो ढलाव घर बने हैं , जिन पर पूरे दिन कूडे का ढेर लगा रहता है व दुर्गन्ध के साथ नगर पालिका की छवि धूमिल होती है। इन पर आने वाले कूडे को सीधे ढलाव घर पर ले जाने की व्यवस्था की जाये। ताकि लोगो को गन्दगी से निजात मिलें। रुड़की रोड स्थित नगर पालिका इण्टर कॉलेज का नाम महाराज अग्रसैन नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज रखा जाये व समाज के सहयोग से उसका नर्मिाण कराकर जीर्णोद्धार किया जाये, ताकि शहर की हर वर्ग की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा , सुन्दर व स्वच्छ वातावरण में प्राप्त हो सकें । अच्छी बनी सड़को में कुछ समय बाद जगह - जगह पर कुछ सड़को में या तो गडढे हो जाते है या फिर कोई छोटा सा टुकडा खराब होने से पूरी सड़क टूटने का खतरा रहता है । नगर पालिका को समस्त वार्डो के लिये प्रति वर्गमीटर की दर से मरम्मत का तत्काल टैण्डर कराया जाये । इसी प्रकार नाली , चैनल , पुलिया का भी टैण्डर कराया जाये। नगर के समस्त प्रवेशद्वार बनाये जाये जिसमें अध्यक्षा के साथ - साथ सांसद व विधायक के मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र में आगमन का स्वागत करते हुए चित्र हो व समस्त सभासदों के नाम अंकित हो । गृहकर व जलकर के बिल साथ भेजे जाते है परन्तु जल मूल्य का बिल अलग से भेजे जाते है जिससे जनता में भ्रम की स्थिति रहती है व उनका वितरण अत: गृहकर व जलकर के साफ्टवेयर में ही इसे सम्मिलित कराया जाये। नई मण्डी रेलवे लाईन के साथ जो खुला नाला आवास - विकास के माध्यम से सांसद व विधायक द्वारा स्थानीय सभासद के प्रयासो से बन्द कराया है , उस पर रेलवे स्टेशन की दीवार के साथ बने फुटपाथ को प्रात: व सांय घूमने वालो के लिए आदर्श सड़क के रूप में किसी आर्किटैक्ट के माध्यम से लैण्ड स्केपिंग कराकर उसे पार्क के रूप में विकसित किया जाये। जिसमें सैल्फी प्वाइंट , फुव्वारे , बैठने की बैंच व पेड़ लगाये जाये व सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता भी इसमें ली जाये। राज्य वित्त आयोग की धनराशि से 21 लाख रूपय का व्यय अनुमान बोर्ड की स्वीकृति हेतु ऐजेन्डे में सम्मिलित किया जाए। मैक्स फैल्ट से बनी सड़को पर कैट आई व सफेद लाईन करायी जाये। बन्दर व कुत्तो का आतंक सड़क पर रहता है जिससे जनता परेशान है व इनके कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। इन्हें पकड़कर जनता को राहत दी जाये । रूडकी रोड पर नगरपालिका की एक भूमि जिस पर कूडे का ढेर पड़ा है तथा जर्जर अवस्था में कुछ कर्मचारी आवास बने है , उन सबको मिलाकर शहर के लिये विभिन्न झूले , ओपन जिम , वॉकिंग टैक व कूड़े के ढेर की लैण्ड स्केपिंग करते हुए उस पर बच्चो के मनोरंजन के लिए ट्रेन आदि चलाकर बड़े पार्क के रूप में विकसित किया जाये । विभन्नि शिकायतों के लिए एक मोबाईल एप बनवा ली जाये , उस पर आम नागरिक सभी शिकायतें सम्बन्धित विभाग को कर सकेंगे व सूचना प्राप्त कर सकेंगे । उस एप में समस्त बोर्ड के सम्मानित सदस्य व अध्यक्षा व अधिकारियों की जानकारी भी फोटो सहित हो । मुख्य सडको पर आवश्यकतानुसार लगभग व्यय अनुमान 5 लाख रुपए की किमत के बोर्ड फंड से स्पीड ब्रेकरो को लगवाने की सहमति हेतु एजेंडा बोर्ड बैठक में रखा जाए।

गंगनहर में गिरी बाइक, पत्नी की मौत पति बचा


 मुजफरनगर। तेज रफ्तार कार से बचने की कोशिश में आने से बाइक सवार दंपत्ति नहर में गिर गए। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, लेकिन पति जैसे तैसे बाहर निकलने में कामयाब हो गया।

खतौली थाना क्षेत्र स्तिथ गंग नहर पटरी पर आज सुबह यह हादसा हुआ। सामने से आ रही तेज गति वाली कार से बचने के चक्कर में बाइक नहर में जा गिरी। नहर में डूबने से पत्नी की मौत हो गई जबकि पति ने तैरकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि पूर्णिमा पर हरिद्वार से स्नान कर बाइक से ये लोग गाजियाबाद वापस जा रहे थे।

वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद पर एकजुट हुए सभी विपक्षी दल



 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया। वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद पर सभी विपक्षी दल एकजुट हुए।

जरीन के जाति प्रमाण पत्र को सही बताते हुए कहा कि भाजपा जिला पंचायत सदस्यों को डराने- धमकाने का काम कर रही है, अगर कोई उनकी बात नहीं मान रहा तो उस पर मुकदमा कराए जा रहे हैं। विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, उसी को लेकर 28 जून को कलेक्ट्रेट में 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस धरने में भारतीय किसान यूनियन भी सम्मिलित रहेगी।

बैठक के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सभी पार्टियों ने निर्णय लिया है कि जिला पंचायत चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। झूठी रिपोर्ट लिखवा रहे हैं, बीडीसी मेंबरों को उठा रहे हैं। हमारे वार्ड 41 के मेंबर जरीन के खिलाफ नई मंडी में झूठी एफआईआर हुई। यह सब सदस्यों को आतंकित करने के लिए किया जा रहा है, हम प्रशासन को सचेत करने के लिए 28 जून को सभी राजनीतिक पार्टी और भाकियू सांकेतिक धरना देंगे।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर गलत तरीकों से इस चुनाव को जीतना चाहते हैं। ऐसा ही तितावी में एक मामला आया था। जहां जबरदस्ती मेंबरों को उठाया गया था हमने वहां भी कहा था, इसका क्या मतलब है। इसका मतलब है लोकतंत्र की हत्या, इस चुनाव में विपक्ष चुनाव जीतेगा, बीजेपी हारेगी।

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने कहा कि सभी दलों की एक मीटिंग हुई है, जिला पंचायत सदस्य जरीन का जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा चल रहा है, इसमें 28 तारीख को प्रशासन से बात की जाएगी, हमारी पार्टी सबके साथ रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि जब जब देश में लोकतंत्र की हत्या हुई है तो विपक्ष का काम है उसके खिलाफ आवाज उठाना है। आज जिला पंचायत के सदस्यों को डराया जा रहा है और ऐसी ऐसी चीजें लाई जा रही है जिससे उसकी सदस्यता ही खत्म हो जाए, हमारी जिला पंचायत सदस्य जरीन पर मुकदमा लिखा गया है। उसके खिलाफ ही हम लोग 28 जून को एक सांकेतिक धरना देंगे, अगर बात नहीं बनती तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, सचिन अग्रवाल, नियाज हैदर आदि लोग मौजूद रहे।

दरभंगा पार्सल धमाके के आरोपी पिता पुत्र शामली में गिरफ्तार


शामली।


दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि दोनों का इस ब्लास्ट और पाकिस्तान कनेक्शन भी निकला है। 

बताया गया है कि बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को कपड़े की एक गठरी (पार्सल) में धमाका हुआ। कपड़ों के बीच केमिकल की एक शीशी रखी मिली। पार्सल भेजने वाले का नाम-पता सूफियान निवासी सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश) लिखा था, जबकि उस पर लिखा मोबाइल नंबर यूपी में शामली जिले के कैराना कस्बे का निकला।

शामली पुलिस ने इस प्रकरण में कैराना कस्बे के मोहल्ला बिस्तयान निवासी हाजी सलीम उर्फ टुइया और मोहल्ला आलखुर्द निवासी कासिम उर्फ कफील को पकड़ा है। दोनों से लंबी पूछताछ चल रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों संदिग्धों का पार्सल ब्लास्ट से कनेक्शन पाया गया है। इन दोनों का पूरे मामले में क्या रोल रहा, यह अभी पुलिस ने अधिकारिक तौर पर नहीं बताया है। सूत्रों ने बताया कि यह बात भी पुष्ट हुई है कि कपड़ों की गठरी आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद से ही भेजी गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस प्रकरण में शामली पुलिस से संपर्क साधा है।

जानसठ के पूर्व चेयरमैन से पुलिसकर्मियों को हठधर्मिता दिखानी पड़ी महंगी, चार लाइन हाजिर

 


जानसठ। पुलिसकर्मी द्वारा कस्बे के पूर्व चेयरमैन से पंगा लेने पर रात्रि के समय ही थाने में हंगामा हो गया। बात जनपद के मंत्री तक और उसके बाद बात कप्तान तक पहुंच गई, काफी समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ, उसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में रात्रि के समय सड़क के पास पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर की स्कूटी खड़ी हुई थी, तभी वहां अचानक पुलिस की गाड़ी आ गई। पुलिस ने स्कूटी को सड़क से हटाने का इशारा किया।

बताया जाता है कि वही बैठे कस्बे के पूर्व चेयरमैन ने पास में बैठे दूसरे व्यक्ति को स्कूटर की चाबी देकर स्कूटी हटाने को कहा, इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने पूर्व चेयरमैन के साथ हठधर्मिता दिखाई और अभद्रता शुरू कर दी । पुलिसकर्मी के पूर्व चेयरमैन के साथ हठधर्मिता दिखाने पर मामला थाने तक पहुंचा और रात्रि में ही थाने में हंगामा खड़ा हो गया। बात मंत्रियों तक पहुंच गई फिर मामला कप्तान के संज्ञान में पहुंचा। थाना प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

मुजफ्फरनगर सहित मेरठ जोन से बड़ी संख्या में एसएसआई के तबादले

 लखनऊ। मेरठ जोन से आगरा जोन के लिए बड़ी संख्या में सीनियर सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं।



युवक की बेरहमी से हत्या कर शव सुज़डू के जंगल में फेंका


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने 15 दिन से लापता युवक चाँद का शव सुज़डू के जंगल से शव को किया बरामद किया है। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी।

पुलिस के अनुसार किदवई नगर निवासी चांद पुत्र नूर हसन दो हफ्ते पहले लापता हो गया था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसमें उसके साथी आसिफ पर शक जताया गया था। आसिफ से सख्ती से पूछताछ पर सूजडू के जंगलों में चांद का शव बरामद किया गया। शव कंकाल बन चुका था। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी ।पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में उसकी हत्या की गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 जून 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 जून 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 08:59 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 06:40 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 10:38 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:41तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वटसावित्री व्रत पारणा*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यालाभ योग* 🌷

➡ *26 जून 2021 शनिवार को विद्यालाभ योग (गुजरात एवं महाराष्ट्र छोड़कर भारतभर में)*

 🙏🏻 *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 

👉🏻 *ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।*

➡ *इस मंत्र को 26 जून 2021 को प्रातः 04:26 से रात्रि 11:45 तक 108 बार जप लें और फिर उसी रात्रि 11:00 से 12:00 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से "ह्रीं " मंत्र लिख दें । जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा, उसे विद्यालाभ व विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*

💥 *विशेष - (ध्यान दें :- गुजरात एवं महाराष्ट्र में यह योग 23 जुलाई 2021 को है ।)*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *तुलसी महिमा* 🌷

🌿 *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दाद-खाज* 🌷

🍋 *नींबू के रस में इमली के बीज पीसकर लगाने से लाभ होता है !*

🙏🏻 *


📖 *

📒 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप थोड़े से ही प्रयास से सभी कार्य समय से निपटाने में सफल रहेंगे, इसीलिए यदि परिवार में भी कोई विवाद चल रहा है, तो उसे परिवार की मदद से निपटाने की कोशिश करें। सायंकाल के समय आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है। आज आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपको निरंतर परिश्रम करने की आवश्यकता है, तभी आप सफलता की सीढ़ी चढेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने व्यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, अगर किसी कार्य में हाथ डालेंगे, तो वह आसानी से पूरा नहीं होगा और आप थोड़े निराश हो सकते हैं, इसलिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाना होगा। कला और साहित्य में भी आज आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ती दिख रही है। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। राजनीतिक दिशा में कार्य कार्य कर रहे जातकों के लिए पिछले कुछ समय से जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वह आज समाप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सभी क्षेत्रों में बुद्धि और कौशल का प्रयोग करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपने गुरुजनों के साथ व सलाह की आवश्यकता होगी। दांपत्य जीवन में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा। आज आपके काम में आ रही बाधा दूर होने की संभावना है। यदि आपके पुत्र व पुत्री के विवाह में बाधा आ रही थी, तो वह आज परिवार के किसी सदस्य की मदद से समाप्त होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को रोजगार मिल सकता है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। परिवार में छोटे सदस्य आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं और उनको पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि इसमें गिरावट आ सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने परिवार व व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने व्यापार में सफलता पाने में कामयाब रहेंगे, इसलिए आज आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति मिलती दिख रही है। सायंकाल के समय यदि आपके आसपास में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें अपने क्रोध पर काबू में रखना होगा। यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय भविष्य में आपको परेशान कर सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए होगा। आज आप राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपनी ख्याति से झंडे लहराएंगे, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। विद्यार्थियों को निरंतर परित्रम करने की आवश्यकता है, तभी उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। दांपत्य जीवन में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप व्यापार मे किसी नए कार्य का आरंभ करने की सोच सकते हैं, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। धन संपत्ति अर्चित के लिए आज आप कुछ ऐसे नए कार्य कर सकते हैं, जिनके लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। पारिवारिक संपत्ति से संबंधित यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिल सकती है। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ योजनाओं को बना सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। व्यापार मे आज आपको कुछ नए नए अवसर प्राप्त होंगे। आज आपके पुराने शत्रु नौकरी में फिर से सिर उठा सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। आज आपके घर परिवार में यदि कोई पुराना विवाद चल रहा था, तो वह समाप्त होगा और दोस्तों की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपके परिश्रम से आज आपकी जय जय कार होगी जिससे आपके नए मित्र भी बनेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास उपलब्धियों का दिन रहेगा। आज आपको संतान की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आज आप अपने पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे। परिवार में छोटे बच्चे भी आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको किसी जरूरी कार्य से यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज नौकरी में आपके ऊपर कुछ अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसको आप अपनी मेहनत और ईमानदारी से सभी कार्य पूर्ण करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, इसलिए आप परिवार के सदस्यों से नाराजगी जता सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रगति देखकर आज आपको मान सम्मान प्राप्त होगा। राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों के कुछ अन्य लोगों से संपर्क बन सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है। आपके व्यय की अधिकता के कारण आज आपको किसी काम के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है, लेकिन आप यदि आज कर्ज लेने का मन बना रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर लें क्योंकि उसे चुकाना मुश्किल होगा। सायंकाल के समय आपके व्यापार की काफी लंबे समय से रुकी हुई डील फाइनल होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, जिससे आपका उत्साह भी बढ़ेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज नौकरी में आप अपने प्रतिद्वंद्वियों का सरदर्द बने रहेंगे, जिससे वह आप से परेशान हो जाएंगे और आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको इनसे सतर्क रहना होगा। आज आपकी धर्म-कर्म के कार्यों के प्रति आस्था बढी दिखेगी, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने किसी प्रयोजन के घर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आज विद्यार्थियों को यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना है, तो वह आसानी से मिल सकता है


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

भारत विकास परिषद संकल्प शाखा ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर l आज भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर नई मंडी मुज़फ़्फ़रनगर में 18 से अधिक आयु के नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम का उद्घाटन  राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया सभासद विपुल भटनागर व विकास गुप्ता भी उपस्थित रहे l वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओ में भारी उत्साह व जागरूकता थीं क्लब अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत किया गया अवनीश गोयल संदीप सिंघल भूदेव सिंह सुभाष गुप्ता भावना माहेश्वरी अश्वनी वर्मा डॉक्टर आर के सिंह नवीन सिंघल रामकुमार तायल परम कीर्ति शरण सुधीर गर्ग अचिंन कंसल आदि उपस्थित रहे

डॉ. दीप्ति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर l शहर में सर्कुलर रोड पर डॉ दीप्ति अग्रवाल द्वारा गर्भस्थ शिशु के लिंग की अल्ट्रासाउंड जांच किए जाने का मामला सामने आने पर जिले के पीसीपीएनडीटी नोडल ऑफिसर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम ने आरोपी डॉक्टर व तीन अन्य क्लीनिक स्टाफ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट में मामला पकड़े जाने पर कोर्ट में कंप्लेंट केस दायर होता है लेकिन इस मामले में जालसाजी की धारा लगाए जाने के कारण एफआईआर दर्ज हुई है

हरियाणा के रिवाड़ी से आई सर्विलांस टीम ने मुजफ्फरनगर के अधिकारियों की टीम के साथ डॉ दीप्ति अग्रवाल के क्लीनिक पर छापा मारकर नियम विरुद्ध अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में शिशु के लिंग की जांच का मामला पकड़ा था। पुलिस ने क्लीनिक से अल्ट्रासाउंड मशीन सीसीटीवी कैमरा डीवीआर हार्ड डिस्क आदि को सील कर दिया है। दिए गए रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने डॉक्टर राजीव निगम की ओर से दी गई तहरीर पर पीएनडीटी एक्ट की धारा 4, धारा 5, धारा 6 के साथ ही धारा 29 और धारा 23 तथा आईपीसी की धारा 420,120बी और 34 के अंतर्गत डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल बाला, अमिता और लवी के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत किया है हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उधर डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल का अल्ट्रासाउंड लाइसेंस निलंबित करने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई करने के बाद हरियाणा की रेवाड़ी से आई टीम वापस लौट गई है।

तीसरी शादी के चक्कर में लगे मौलवी की पत्नी ने कर दी हत्या, बीवी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। जनपद में सनसनीखेज वारदात में पत्नी ने तीसरी शादी के चक्कर में लगे मौलवी पति की पिटाई के बाद की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पत्नी ने पति का सोते वक्त प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। इसके बाद पति की तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। 

सूचना पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पति की मौत का कारण तीसरी शादी का सपना बना। इसे लेकर पत्नी नाराज थी। भौराकलां थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव की इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार भौरा कलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी वकील अहमद की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वकील अहमद पास ही के गांव भौरा खुर्द की मस्जिद मे मौलवी था। शव को दफनाने से पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भौरा कला थाना पुलिस को वकील अहमद की मौत की सूचना दे दी गई। पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के अनुसार वकील अहमद के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। रिपोर्ट के अनुसार वकील अहमद की मौत शरीर व गुप्तांग पर गंभीर चोट लगी होने के कारण हुई। विवेचक ने वकील अहमद की पत्नी हाजरा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया वकील अहमद की एक और पत्नी है। वह वकील अहमद की दूसरी पत्नी है। जिसकी चार विवाहित व एक अविवाहित पुत्री है। तीसरी शादी को लेकर हाजरा और वकील अहमद के बीच विवाद हो गया। हाजरा पहले अपनी पुत्री की शादी करना चाहती थी। इसी विवाद में दंपति के बीच झगड़ा व मारपीट हो गई। मारपीट में वकील अहमद की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। थाना भौरा कलां अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तेवतिया ने बताया कि हाजरा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गुरुवार, 24 जून 2021

सदर विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल का एक अंदाज यह भी, जो उन्हें बनाता है सबके लिए खास

 


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड रोड पर चल रहा है पियाऊ में जनता द्वारा प्लास्टिक के गिलास इधर-उधर फेंक दिए। तभी भोपा रोड से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सड़क के किनारे पड़ी इस गंदगी को देखकर उनकी गाड़ी एकाएक रुक गई तभी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गाड़ी से उतर कर सड़क के किनारे पड़े प्लास्टिक के गिलास को कोई ईखट्टा कर कचरे के डब्बे में डाला। इससे जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री शहर व जिले में स्वच्छता के लिए किसी भी हद तक कार्य करने के लिए तैयार हैं। 

भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज के सामने छबील लगाकर शरबत बांटने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय मंत्री  कपिल देव की गाड़ी उधर से गुजर रही थी। मंत्री ने सड़क पर पड़े डिस्पोजल गिलासों की तरफ देखा जो सड़क पर कचरे की तरह फैले हुए थे। मंत्री जी ने गाड़ी से उतर कर प्रधानमंत्री मोदी  के संकल्प 'स्वच्छ भारत अभियान' को गति देते हुए इधर-उधर फैले गिलासों को स्वयं उठाया और नागरिकों से गंदगी, कूड़ा ना फैलाने की अपील की।

एसएसपी द्वारा नगर के सभी थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

 



सहारनपुर। एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली नगर, मंडी, कुतुबशेर, जनकपुरी क्षेत्र की मार्केट सर्राफा बाजार, नेहरू मार्केट, रायवाला कपड़ा मार्केट, नगर के मुख्य चौराहों तथा कोर्ट रोड, अंबाला रोड आदि पर पैदल गस्त की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलवाई गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गश्त के दौरान नगर कोतवाल पंकज पंत भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

23 बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत मिली

सहारनपुर। जनपद में जिला कारागार सहारनपुर से 07 वर्ष से कम सजा वाले 23 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत दी गई है। जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से अभी तक 613 बन्दियों को अन्तरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है। मााननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सीनियर डिविजन) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 23 जून 2021 को पारित किये गये आदेश के क्रम मे न्यायालय सिविल जज (जू0डी0)/एफ0टी0सी0 सुश्री जीनत परवीन के आदेश से 22 तथा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवबन्द श्री लीलू के आदेश से 01 बन्दि को रिहा किया गया। इस प्रकार अभी तक जिला कारागार सहारनपुर एवं उप कारागार देवबन्द से 613 बन्दियो को अन्तरिम जमानत पर छोडा जा चुका है।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

किसान ट्रैक्टर यात्रा में नहीं दिखाई दिया जोश


 मुजफ्फरनगर । सहारनपुर के नागल से भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा में नारेबाजी के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में सवार किसान रवाना हुए। किसान यहां से मुजफ्फरनगर और मेरठ के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर तक जाएंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा और रास्ते में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

कृषि कानूनों के विरोध में सहारनपुर से दिल्ली जा रही भाकियू की किसान ट्रैक्टर यात्रा का जिले में कई जगह स्वागत किया गया। रामपुर तिराहे पर पहुंचने पर भाकियू कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में देशभर का किसान सात माह से आंदोलन कर रहा है, परंतु फिर भी कोई सुनवाई नही कर रहा है। सरकार को जगाने के लिए सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर सहारनपुर से शुरू हुई यात्रा में काफी कम लोग दिखे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी तक किसानों की लडाई जारी रहेगी। किसान ट्रैक्टर यात्रा में कम भीड जुटने से नेता निराश नजर आए। भाकियू पदाधिकारी ट्रैक्टरों के बजाय निजी वाहनों से यात्रा में शामिल हुए। रामपुर तिराहे से ट्रैक्टर यात्रा मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मुख्य रुप से मंडल महासचिव नवीन राठी, मागेंराम त्यागी, मोनू ठाकुर, मोनू ठाकुर, राजा गुर्जर, दीपक बिजोपुरा, बहार आलम, मसी आलम, प्रताप सिंह, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

खतौली में ट्रैक्टर किसान यात्रा का स्वागत करते रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर,प्रदेश महासचिव युवा पंकज राठी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शिवाच, पुष्पेंद्र चौधरी,वकील मंसूरी, किरण खानपुर काके गुर्जर आदि ने स्वागत किया।

जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज के खिलाफ मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । ककरौली के जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही व उसे भाजपा नेताओं द्वारा संरक्षण देने के विरोध  में चल रहे क्रांति सेना के आंदोलन की कड़ी में आज सहारनपुर मंडल आयुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया। मौके पर  सहारनपुर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के  साथ मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद क्रांति सेना के एक प्रतिनिधि मंडल  मंडलायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा  और बताया कि  क्रांति सेना द्वारा इस गोहत्या आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों से लगातार आंदोलन के बाद भी उसके खिलाफ कार्यवाही न होने से स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं ने उसे अभयदान दे दिया है। इसीलिए प्रशासन अन्य अपराधियों के खिलाफ तो कार्यवाही कर रहा है पर शहनवाज को  बचाया जा रहा है जबकि उच्च अधिकारियों  का भी यह कहना है कि इतने मुकदमे होने के बाद भी शहनवाज पर शस्त्र लाइसेंस होना गलत है। क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि कार्यवाही न होने पर 28 जून से शिव चौक मुज़फ़्फ़र नगर पर अनिश्चत कालीन धरना शुरू किया जाएगा

इस अवसर पर महासचिव मनोज सैनी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही, जिला अध्यक्ष मुज़फ़्फ़रनगर योगेंद्र शर्मा , सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , सहारनपुर जिला अध्यक्ष नीरज रुहेला , जिला उपाध्यक्ष  शरद कपूर, जिला महासचिव राजेश कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।

भाजपा के नई मंडी मंडल ने किया गाँधी वाटिका में वृक्षारोपण,







मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी  सुनील देवधर  का जनपद मुजफ्फरनगर आगमण पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की जिला वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला मंत्री सचिन सिंघल से जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि  सुनील देवधर व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में नई मण्डी मण्डल के अध्यक्ष राजेश पाराशर, वार्ड सभासद प्रेमी छाबडा, बूथ अध्यक्ष पवन छाबडा उपस्थिति में बूथ संख्या 264 गाँधी वाटिका में वृक्षारोपण किया।

माननीय सुनील देवधर जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होंने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक पौधा अवश्य लगाये उन्होने बताया कि पार्टी द्वारा डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दिनांक 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया गया है और बूथ स्तर पर जो वृक्ष लगाये जायेगे उनके पालक भी हो जिला संगठन इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें अंत में उन्होंने कोविड काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के माध्यम से किये गये कार्यो की सराहना की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया जनपद के प्रत्येक बूथ पर 10-10 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह गुर्जर, शुभम भारद्वाज युवा मोर्चा नई मंडी मंडल जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग, जिला मंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सागर वाल्मिकी, रविकांत शर्मा, मनोज पांचाल, उत्कर्ष त्यागी, जयकुमार वर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे ।

भारत विकास परिषद विराट के शिविर में 350 लोगों को टीका लगा


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद विराट शाखा ने 350 लोगों को निशुल्क कोविड टीका लगवाया। 

आज गिरधारी लाल जैन मेमोरियल सीनियर विंग प्रेमपुरी में  निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप जिला अस्पताल के साथ लगाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि  विजय शुक्ला जिला अध्य्क्ष भाजपा रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  ने कहा कि भारत विकाश विराट शाखा हमेशा समाज के पुनीत कार्यो में सबसे आगे रहती है और अपने ये भी कहा कि हमें वेक्सीन से नही डरना चाहिये, हमे कोई भी वेकशीन की दो डोज अपनी बारी पर हर वर्ग के लोगो को निसंकोच लगवानी चाहिये जिससे हम, हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा निश्चित हो सके।

इस अवसर पर योगेश मित्तल पूर्व सभासद नगरपालिका का टीकाकरण में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सयोंजक राधेश्याम गर्ग सी0ए0, सजंय संगल सी0ए0, विपिन कुछल सी0ए0 व श्री पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया । पवन कुमार गोयल ने बताया कि 350 वयक्तियो को डोज लगाई गई ।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, सचिव लोकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष आकाश बंसल ने पूरे दिन की व्यवश्ता संभाली । महिला सयोजिका श्रीमती रानी गोयल भी उपस्थित रही व अस्पताल से आये स्टाफ के साथ कार्यो में हाथ बटाया ।इ स कैम्प को सफल बनाने में  गिरधारी लाल जैन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका जैन व प्रबंधक श्री गंधर्व जी तथा पूरे विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।

विराट शाखा के इस नेक कार्य को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए  रामकुमार तायल,  जय प्रकाश गर्ग,  नवीन सिंघल जी,  पवन कुमार गोयल, श्रीमति उजाला बंसल आदि विराट शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। अस्पताल से ड़ा गीतांजलि वर्मा व ड़ा संजीव की देखरेख में कैम्प का संचालन हुआ ।

पेट्रोल व डीजल के दामों में की गयी बेतहाशा वृद्धि तत्काल वापिस हो: राजेश गुलाटी


सहारनपुर। सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई से व्यापारियों व आम जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा महामहिम राज्यपाल उ.प्र. को सम्बोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश गुलाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जिस तरह पेट्रोल व डीजल के दामो में अधिकतम टैक्स लगाकर जो वृद्धि की गयी है, उससे व्यापारी वर्ग में काफी रोष है तथा कोरोना के काल में जिस प्रकार व्यापारी की आर्थिक स्थिति व्यापार की मंदी के कारण कमजोर पड़ी है, ऐसे में इस तरह की वृद्धि कर डीजल पेट्रोल महंगा कर सरकार व्यापारी के साथ उसकी जेब पर डाका डालने का काम कर रही है, जिसका सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल पंजी. जिला सहारनपुर इकाई   पूर्णतया विरोध करती है और मांग करती है कि पेट्रोल डीजल पर की गयी वृद्धि वापिस ली जाये। व्यापारियों ने मांग की कि पेट्रोल की कीमत 20 से 30 रूपये कम की जाये जिससे व्यापारी वर्ग इस कमजोर स्थिति अपने आने-जाने से जुड़े संसाधनों को चलाने में सक्षम रहे और उस पर उस पर सरकार द्वारा टैक्स वृद्धि कर कोई अन्य बोझ न थोपा जाए। 

राजेश गुलाटी ने कहा कि लॉकडाउन में व्यापारियों की दुकानें बन्द रही। व्यापारी सरकार को सबसे अधिक टैक्स देता है। लॉकडाउन में व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहराया है। व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट गहरा गया है, क्योंकि व्यापार चौपट हो गये हैं। मंदी की मार झेल रहे हैं, इसलिए व्यापारियों को राहत पैकेज सरकार प्रदान करें तथा विद्युत बिलों को माफ करने का काम भी सरकार करें ताकि व्यापारी अपने रोजगार को पुनः संचालित कर सके। 

प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन वर्मा ने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर ने व्यापारी और आम इंसान की जमा पूंजी खत्म कर दिया है। निजी स्कूल द्वारा ऑनलाइन की पढाई करायी जा रही है, स्कूल बन्द हैं, और स्कूल फीस पूरी ली जा रही है। व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि साल में 12 महीने होते हैं अगर निजी स्कूल तीन महीने की फीस माफ कर दे तो निश्चित ही अभिभावकों को थोड़ी राहत मिलेगी। व्यापार मण्डल यह मांग करता है कि सरकार तीन महीने की फीस माफी का तुरंत आदेश पारित करे। 

ज्ञापन देने वालों में विनय अरोडा, राजू सुखीजा, नवीन अग्रवाल, सुमित सिडाना, विरेन्द्र बहल, संदीप चौ., आदर्श भण्डारी, मोनू कुमार, मनोज विज, नीरज कपिल, आशू वोहरा, प्रिंस गर्ग, गौरव गहलोत, कृष्णा आदि मुख्य रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही कल सहारनपुर आयेंगे



सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही कल लखनऊ से रेल द्वारा सहारनपुर आयेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 25 जून को प्रातः 09ः00 बजे जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 10ः00 बजे मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता करेंगे। 11ः00 बजे जिला अस्पताल के पीकू वार्ड एवं वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण करेंगे। 12ः00 बजे मंत्री जी कोरोना काल में मृत व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के आवास पर जायेंगे। अपरान्ह 01ः00 बजे से 02ः00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 02ः30 बजे मंत्री जी फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। 03ः00 बजे संगम पैलेस छुटमलपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

प्रभारी मंत्री 05ः00 बजे देहरादून ऐयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह


सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर समयबद्ध कार्य न करने वाले विभागों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करें। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी यदि निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो ऐसी संस्थाएं परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं होगा। 

अखिलेश सिंह ने आज यहां सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा जनपद के विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यांे मंे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा यदि मेरे स्तर से कोई पत्र शासन को जाना है तो उसे तत्काल भिजवाएं। उन्होने सभी निर्माण कार्यों के लिए गठित समिति को निर्देश दिये कि समय-समय पर जाकर स्वयं निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी करंे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो घोषणाएं की गयी है उनमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि समिति के सदस्य यह भी सुनिश्चित करें की कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री ही उपयोग में लाई जा रही है। जो कार्यदायी संस्थाएं ठीक से कार्य नही कर रही है उन्हे चिन्हित कर कार्रवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने पेयजल योजना के तहत जल आपूर्ति के संबंध मे निर्देश दिये कि जो भी कार्य शेष है उन्हे अतिशीघ्र पूर्ण कर पेयजल सप्लाई कराना सुनिश्चित करें। यदि कंही पर ठेकेदार सही से कार्य नही कर रहा है तो समय रहते अवगत कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी: सुनील चित्तौड़




सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि जिस प्रकार से जिला पंचायत में पार्टी ने अपनी हिस्सेदारी मजबूती के साथ रखी हैं, उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को प्रदेश में रोकने का काम करेगी।

दिल्ली रोड़ स्थित आजाद समाज पार्टी मंडल कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली जिलों के जिलाध्यक्षों ने अपनी जिले की कमेटी की सूची की जानकारी आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ को दी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्षों ने बूथ कमेटी से लेकर ब्लॉक कमेटी तक की अपनी सूची तथा नगर के कार्यकर्ताओं की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा के बारे में जानकारी कार्यकर्तायो को देते हुए बताया कि हर एक विधानसभा में अलग-अलग टीम हर एक गांव में जाकर पार्टी की विचारधारा तथा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को बढ़ाने का काम करेगी। मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने बताया कि इस दौरान अन्य पार्टियों को छोड़कर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

बैठक  की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करणवीर व मंच संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार ने किया। बैठक में पश्चिमी प्रदेश प्रभारी विनोद तेजियांन, कोर कमेटी सदस्य हांजी एहसान कुरैशी, निजाम चौधरी,काशी मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिनिधि ललिता गौतम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, कस्तूरी गौतम मंडल प्रभारी महिला मोर्चा, गौतम प्रधान, रकम सिंह जिला पंचायत सदस्य, बेहट विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर सिंह, विधिक सलाहकार संदीप कंबोज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को असलहा व कारतूस के साथ दबोचा



सहारनपुर। एसपी सिटी राजेश कुमार एवं सीओ सदर के कुशल दिशा-निर्देशन में थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय को पुलिस टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस ने गांव फ़िराहेड़ी के पास सुनहेटी खड़खड़ी मोड़ के पास से मुठभेड़  के दौरान एक शातिर बदमाश को दबोचा। 

थाना गागलहेड़ी के उपनिरिक्षक इंद्रपाल सिंह ने कॉन्सटेबल, विश्वविजय व गौरव के साथ टीम बनाकर गांव फ़िराहेड़ी के पास सुनहेटी खड़खड़ी मोड़ के पास से मुठभेड़ कर शातिर बदमाश विपिन उर्फ बंटी पुत्र गजेसिंह निवासी गांव शरबतपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक अदद तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया हैं, पुलिस के अनुसार अभियुक्त का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, पकड़ा गया शातिर बदमाश बंटी शातिर क़िस्म का अभियुक्त हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

अखिल भारतीय पंचायत परिषद में विशाल पुंडीर जिला उपाध्यक्ष व जितेंद्र सिंह बने महासचिव



सहारनपुर। ( रिपोर्ट सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता) अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष अनुज चौधरी मदनुकी ने संगठन को गतिशीलता प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन में कुछ और नए सदस्यों को जोड़ा हैं।

 दिल्ली रोड स्थित अहमदबाग में आयोजन कार्यक्रम के अनुसार अंबेहटा चांद के ग्राम प्रधान विशाल पुंडीर को जिला उपाध्यक्ष व बेहडा कलां के प्रधान जितेंद्र सिंह उर्फ मांगा को जिला महासचिव किया गया। जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी मदनुकी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को विश्वास दिलाया कि पूरे जनपद में कहीं पर भी प्रधानों का किसी प्रकार से भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर विशाल प्रधान राव राशिद प्रधान,शाहनवाज प्रधान निवादा, राव आसिफ अल्हेडी, अंकित राणा प्रधान बहेडा, चौधरी बाबर प्रधान लंढोरा गुर्जर, बिरम प्रधान अहमदपुर,रोहिताश प्रधान साढौली हरिया,अभय प्रधान चेहड़ी,तिरसपाल प्रधान जन्धेडा,अमित प्रधान खानपुर,पंकज उमरी,वासिल तोमर,नागेन्द्र राणा,सोनू चांदनपुर आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।



सहारनपुर रिपोर्ट

 सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता 

सहारनपुर। समाजवादी समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व नगर विधायक संजय गर्ग के चकरौता रोड कैंप कार्यालय पर बसपा के सेक्टर 11 के अध्यक्ष चंद्रकिरण गौतम, संजय सिंह आदि ने बसपा छोड़कर साथियों सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में आस्था जताते हुये समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

नगर विधायक संजय गर्ग  ने फूल मालाएं पहनाकर सभी का स्वागत किया। व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा समाजवादी पार्टी ने सभी समाज के लोगों को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व धर्म की पार्टी है। पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आजम शाह, पार्षद टिंकू अरोड़ा, हरपाल सिंह वर्मा, अखिल प्रसाद ,अशोक गुप्ता ,नवीन सिंघल ,विपिन जैन ,आयुष,  सतपाल गौतम,सुनील कुमार अग्रवाल ,सुरीन कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

कलाकारों को पेशन के लिए आवेदन मांगे


मुजफ्फरनगर। प्रदेश के ऐसे वृद्ध और विपन्न कलाकारों को जिन्होंने सम्बंधित कला क्षेत्र में 10 वर्ष तक कला का प्रदर्शन किया हो, को मासिक पेंशन दिये जाने के लिए 20 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

संस्कृति निदेशक श्री शिशिर ने सभी जिलाधिकारियों को इस आश्य का प्रपत्र जारी किया है। उन्होंने जारी प्रपत्र में कहा है कि प्रदेश के ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने सम्बधिंत विद्या/कला के क्षेत्र में न्यूनतम दस वर्ष तक प्रदर्शन किया हो। उनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा मासिक आय 24,000.00 रूपए से अधिक न हो (आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित तथा आयु के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र मान्य होगा)। मासिक पेंशन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करें। आवेदन पत्र केवल संस्कृति निदेशालय के द्वारा जारी प्रारूप पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भरे हुए आवेदन पत्र जिलाधिकारी अथवा जिला सूचना अधिकारी से संस्तुति अथवा अग्रसारित कराकर विलम्बतः 20 जुलाई तक निदेशक संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश, नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिन कोड 226022 के पते पर पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विलम्ब से प्राप्त  आवेदन पत्र, अपूर्ण और प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेंगा।

श्री शिशिर ने कहा कि आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट http:/upculture.up.nic.in पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि वृद्ध और विपन्न कलाकारों की मासिक पेंशन दो हजार रूपए प्रतिमाह होगी।

महान संत कबीर दास की जयंती श्रीराम भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 


मुजफ्फरनगर। महान संत कबीर दास की जयंती आज भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व आज भोपा रोड पर रेलवे पुल के निकट स्थित श्री राम भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में महान संत कबीर दास की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने महान संत कबीर दास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने महान संत कबीर दास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और देश, समाज व मानव उत्थान के लिए किए गए सभी कार्य को याद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी संरक्षक हिंदू महासंघ, केपी चौधरी संरक्षक, पं. शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, अशोक गुप्ता, जलसिंह वर्मा, कुलदीप गोस्वामी, रोबिन पाल, विशाल त्यागी, पुष्पेंद्र शर्मा, शेलू कश्यप आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी को जयंत की चिट्ठी : वापस लो तीन कानून


नई दिल्ली। किसान आंदोलन के छह महीने बीतने पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि किसानों के ख़िलाफ़ बने तीनों क़ानून को वापस लेकर किसानों को वापस अपने गांव में लौटने दिया जाए।उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि आंदोलन की वजह से अर्थवयवस्था पर एक नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मामले को न सुलझाना तथा किसानों के साथ वार्ता पूर्ण रूप से बंद कर देने से किसान बिरादरी पूरी तरह आहत है,जो देश की शान और रीढ़ की हड्डी है।उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों ने कोरोना लाकडाउन में देश की जनता का पेट भरा और अर्थव्यवस्था को अपने कंधे पर थामे रखा, आज वही किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। 

उन्होंने प्रधानमंत्री के किसानों से एक फ़ोन कॉल दूर वाले बयान को याद दिलाते हुए कहा कि जब उन्होंने ऐसी सकारात्मक बात कही तो लगा कि समाधान किया जा सकता है लेकिन सरकार के नुमाइंदे और मंत्रियों ने किसानों के साथ संवाद को स्थगित कर दिया और ये सब देखते हुए भारत की जनता बहुत दुःखी है। अंत में उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए किसानों के ख़िलाफ़ बने तीनों क़ानून को वापस लिया जाए ताकि किसान अपने गांव लौटकर फिर से देश को मजबूत कर सकें।

जिले में मलेरिया और डेंगू रोकने के लिए चलेगा अभियान


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मलेरिया और डेंगू का प्रकोप नहीं फैलने देने के उददेश्य से एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान आरम्भ किया जायेगा। इस संबंध में 11 विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के दौरान दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टीबी और कोविड जैसे संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होने बताया कि जुलाई माह में मौसमी बीमारियां शुरु हो जाती है। जिसके मद्देनजर विभाग भी कमर कस ली है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी। बुखार के रोगियों को चिह्नित कर अस्पताल भिजवाया जाएगा और उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि मलेरिया और डेंगू का प्रकोप नहीं फैलने देने के मकसद से एक जुलाई से विशेष संचारी रोग अभियान पूरे जनपद में युद्द स्तर पर चलेगा। जिसके तहत आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम जिन लक्षणयुक्त मरीजों की सूची देंगी उन सभी मरीजों की जांच कराई जाएगी। संभावित क्षय रोगियों की जांच करवा कर उनका इलाज करवाया जाएगा। इस दौरान मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जाएगा और फाॅगिंग करवाई जाएगी। नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, मच्छरों की रोकथाम, संवेदनशील क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराना और नाला-नालियों की साफ-सफाई कराएगा। पंचायती राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग जन जागरूकता, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल और वातावरणीय स्वच्छता बनाने का प्रयास करेंगे। पशुपालन विभाग को सूकरबाड़ों को आबादी से दूर करवाने, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को कुपोषित बच्चों के चिह्नांकन व उन्हें पुष्टाहार वितरित करने के अलावा जनजागरूकता व संवेदीकरण, दिमागी बुखार के दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलवाने को कहा गया है। शिक्षा विभाग को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जनजागरूकता अभियान व संवेदीकरण, चिकित्सा शिक्षा विभाग को बीमारियों की जांच के लिए प्रयोगशाला प्राविधिक प्रशिक्षण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिमागी बुखार के दिव्यांग रोगियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने,कृषि एवं सिंचाई विभाग को मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाने, सूचना विभाग को प्रचार-प्रसार और उद्यान विभाग को मच्छर रोधी पौधों के रोपण जैसी गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

छात्र उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन और रास्ता जाम



 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने आज सड़को पर उतरकर छात्र हितों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। 

आज सुबह ही रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड पर छात्र जुटना शुरू हो गए थे। छात्र नेता शादाब अली और छात्र नेता सार्थक लाटियान के संयुक्त नेतृत्व में लोकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से अवैध उगाही और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर निम्न वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर सैकड़ों छात्रों के साथ जिला कार्यालय सर्कुलर रोड से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया।

छात्र, जयंत चौधरी जिंदाबाद,छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए महावीर चौक पर जैसे ही पहुँचे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने के प्रयास किया लेकिन छात्रों की ज्यादा संख्या और जोश के सामने कोई रोक नही पाया। 

छात्र प्रकाश चौक पर पहुँचे तो सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सी ओ सिटी कुलदीप सिंह ,थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने मय फोर्स बेरिकेडिंग लगाकर जब छात्रों को रोक लिया तो छात्र वही प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए। छात्रों के धरने के कारण भारी जाम लग गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र नेताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से कहे तो हम उन पर कार्यवाही करेंगे,करीब आधे घण्टे भयंकर जाम के छात्र नेता सार्थक लाटियान और छात्र नेता शादाब अली ने संयुक्त रूप से माँगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंपा। 

प्रदर्शन में काजी शहीर आलम, सुहैल मखियाली, नौमान, काजी फैज, अमृत सैनी, गौरव बीन, गौतम अहलावत, राहत, अजय अहलावत प्रधान,अगम अहलावत,विनर राठी, समीर, मयंक पचेण्डा, सोमेश कश्यप,मयंक बालियान, विजय मलिक, कपिल गुर्जर, कल्लू रसूलपुर, खुशाल तोमर, विकास मुखिया, शीकेब असलम सिद्दीकी आदि सैकड़ों छात्र रहे।

गावों में करेंगे सरकार में बैठे लोगों का इलाज : राकेश टिकैत


गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का ईलाज संसद में होगा और सरकार में बैठे लोगों का ईलाज गांव में होगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हमने अहंकारी सरकार का मरज पकड़ लिया है। उस मरज की दवा भी मिल गई। और पहली ही खुराक ने बीमारी पर काबू करना भी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा हमारे देश में 12 मौसम होते हैं। अलग-अलग सूबों में भी मौसम अलग होता है। इसलिए इन्हें हर सूबे से खुराक दिलानी पड़ेगी। पहली खुराक पश्चिमी बंगाल में दी गई और उसका असर भी दिखा। दूसरी खुराक यूपी में दी जाएगी और फिर उत्तराखंड में। बीमारी बड़ी है तो ईलाज भी लंबा चलेगा। 36 महीने लगेंगे, बीमारी ठीक होने में। दवा लगनी शुरू हो गई, अब कोई चिंता की बात नहीं है।

टिकैत ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि किसान का ईलाज संसद में होगा। जाहिरतौर पर उनका इशारा कृषि कानूनों की ओर था, नए कृषि कानून संसद में बने हैं और संसद में ही कृषि कानूनों को वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी अहंकारी सरकार का ईलाज गांवों में होगा। यानी गांव के लोग चुनाव के जरिए इस सरकार का ईलाज करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान के ट्रैक्टरों का मुंह आज भी दिल्ली की ओर है। हम दिल्ली जाएंगे, और बताकर जाएंगे। अभी किसान ट्रैक्टर मार्च ‌निकालकर रिहर्सल करने में लगा है। रिहर्सल सरकार को चेताने के लिए है। दो-दो जिलों को रिहर्सल के लिए ट्रैक्टर मार्च लेकर गाजीपुर बार्डर आने का आव्हान किया गया है। पहला मार्च शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा। 


आज नरेश टिकैत की अगवानी में पहुंचेगा ट्रैक्टर मार्च :

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि गुरूवार को सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। रास्ते में इस मार्च में मुजफ्फरनगर जिले के ट्रैक्टर भी शामिल होंगे। मुजफ्फरनगर होते हुए यह ट्रैक्टर मार्च मेरठ के सिवाया टोल पहुंचेगा। रात में ट्रैक्टर मार्च का पड़ाव सिवाया टोल पर रहेगा। शुक्रवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च सिवाया टोल से गाजीपुर बार्डर के लिए चलेगा। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की अगवानी में ट्रैक्टर मार्च शुक्रवार शाम पांच बजे गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा। 

पहले से विवाहित हैं लव जेहाद मामले की महिलाएं, हमीरपुर पुलिस वापस ले गई


मुजफ्फरनगर। लव जिहाद प्रकरण में मुजफ्फरनगर पहुंची हमीरपुर पुलिस युवतियों को लेकर वापस लौट गयी। 

कल हिंदू संगठनों ने लव जिहाद को लेकर खतौली थाने पर हंगामा किया था। आरोप के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो हिंदू महिलाओं को बरामद किया था। दोनों महिलाओं को अपने साथ हमीरपुर के लिए लेकर रवाना हो गई। हिंदू लड़कियों का मुस्लिम युवकों पर धर्मांतरण कराने का आरोप है।

हमीरपुर पुलिस के अनुसार धर्म परिवर्तन के बाद नगर निवासी युवकों के साथ कथित निकाह करके रह रही दोनों युवतियाँ पहले से विवाहित हैं। पहले पति से तलाक़ लिये बगैर ही दोनों युवतियां कथित रूप से अंजली से अंजुम व छाया से ज़ोया बनकर समुदाय विशेष के युवकों के साथ रह रही थी। बहका फुसलाकर भगायी गयी खतौली से बरामद युवतियों के पिता की तहरीर पर लव जिहादी दोनों युवकों के विरुद्ध हमीरपुर थाने में अभियोग पंजीकृत है। 

कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया हमीरपुर थाना पुलिस दोनों युवतियों को अपनी कस्टडी में लेकर वापस लौट गयी है। इस प्रकरण में आरोपी युवकों के विरुद्ध सभी कार्रवाई थाना हमीरपुर पुलिस द्वारा की जायेगी। स्थानीय स्तर पर आरोपी युवकों द्वारा फर्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर बनवाये गये प्रमाण पत्रों की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जिले में आज बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 10 नए मरीज़


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ता दिखाई दिया जिले में आज 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 7 को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद टोटल एक्टिव केसों की संख्या 147 रह गई है। 

रामपुरी में निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी ,सीसीटीवी कैमरे में कैद



मुजफ्फरनगर। निर्माणाधीन मकान से चोरों ने एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी मोहम्मद नौशाद के निर्माणाधीन मकान से चोर रात में एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस की ओर से घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो एक चोर उसमें रात को आते और जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। चोर हजारो रुपए का सामान चोरी कर ले गए। मकान मालिक मोहम्मद नौशाद  ने बताया कि उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण शनिवार रात्रि में मकान पर कोई नहीं था। इस दौरान वह अपने  दूसरे मकान पर थे। देर रात चोर पानी की मोटर, बिजली के वायरो के मंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर की ओर से चोरी का सामान अनुमानित हजारो रुपये का है।घटना की जानकारी सुबह मकान पर पहुंचने के बाद पता चली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दी, उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई। 

निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना पास ही लगे डॉक्टर फुरकान मालिक के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक चोर गली में  निर्माणाधीन मकान में लगे पानी का मोटर व अन्य समान  एक बेग में ले जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन रात होने के कारण उनकी फोटो साफ दिखाई नहीं दे रही। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर बागोवाली में 22 बिजली चोर पकड़े,15 बकायेदार भी शामिल



मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में बागोवाली में आज विभाग के छापामारी अभियान में बिजली चोरी करने वालों पर की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ लगभग सुबह छापामारी कर 15 बकायेदारो समेत 22 लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ लिया। कई अन्य स्थानों पर बिजली के तारों पर कटिया डालकर चोरी से बिजली जलाने वालो को भी पकड़ा। छापेमारी मे पकडे गये सभी लोगों के खिलाफ थाने मे तहरीर देते हुऐ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन विभाग की टीम छापेमारी कार्रवाई करने के लिए शहर से सटे गांव बागोवाली में पहुंची जहां 22 लोग बिजली के तारों पर कटिया डालकर चोरी से घर की बिजली जलाने के अलावा एसी, कूलर आदि बिजली उपकरण बिना बिल चुकाए जलाते हुए मिले।

विजिलेंस टीम ने मौके की वीडियो बनाते हुए चोरी से बिजली जला रहे लोगों के कटिया उतरवाए गांव बागोवाली में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के छापे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान 22 लोग चोरी से बिजली जलाते हुए बिजली विभाग की टीम ने पकड़े चोरी से बिजली जलाने वालों में 15 बकायेदार भी शामिल है। बिजली चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर जागरूक किया



मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिला परिषद बाजार शिव चैक, महावीर चैक एवं अग्रवाल मार्केट में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण कर लोगों को कोरोना से सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चैहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनेटाइजर का निशुल्क वितरण किया। जिला परिषद के गेट पर आने जाने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर लोगों को जागरूक किया एवं शिव चैक महावीर चैक के दुकानदारों को भी मास्क एवं सैनेटाइजर देकर इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया। जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चैहान ने जिला परिषद बाजार एवं अग्रवाल मार्केट में सभी दवाई लेने आने जाने वालों को एवं जिला परिषद बाजार एवं अग्रवाल मार्केट के सभी दवा व्यापारियों से कहा की क्योंकि यह बीमारी अपना रूप बदल बदल कर कुछ समय के पश्चात आ रही है एवं काफी क्षति पहुंचा रही है तो इससे सावधान होने की आवश्यकता है। सुभाष चैहान ने कहा पहले भी यही देखा गया है की लापरवाही की वजह से अनावश्यक भीड़ लगाकर और मास्क एवं सैनेटाइजर का सही उपयोग ना करने से इस बीमारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है ,अतः हमें सभी दवा व्यापारियों को एवं जनपद के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ से बचें। साथ ही अध्यक्ष सुभाष चैहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है जिस भी दवा व्यापारी ने कोरोना की वैक्सीन अभी तक नहीं लगाई है वह अवश्य लगवा ले।

एसोसिएशन के चैयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी अपने सभी दवा व्यापारियों एवं जनपद के लोगों से आग्रह किया है की हमें शासन की दी जा रही गाइडलाइनो का पालन करना चाहिए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर सुनील सिंघल सतीश तायल, संजीव वर्मा, राजेश जुनेजा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सुबोध जैन सुनील चैधरी सचिन त्यागी अमिताभ सुरेंद्र संदीप चैहान विकास दीप तोमर मनोज गर्ग पंकज तनेजा, कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा सुधीर त्यागी आदि पदाधिकारियों ने मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।

जिले में प्रदूषण विभाग की एक ओर बड़ी कार्यवाही 8 पर मुकदमा दर्ज, पेपर मिल भी सीज, कई पेपर मिल भी रडार पर

 



मुजफ्फरनगर l जनपद में प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है, जनपद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों व आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी अंकित सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बड़े कचरा माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करवा बडी कार्रवाई की है है और पेपर मिल भी सीज किया गया। मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड व जानसठ रोड पर अवैध रूप से चल रहे कचरा पन्नी प्लास्टिक कारोबार को प्रदूषण विभाग ने चिन्हित करते हुए आठ कचरा माफियाओं पर कार्रवाई की है।आरटीआई एक्टिविस्ट सुमित मलिक की शिकायत पर जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग ने संज्ञान लेते हुए तीन कचरा माफियाओं के गोदामों व क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कारोबार पर कार्रवाई करते हुए उनके प्लांट को सीज की कार्रवाई करते हुए नामित किया है।

आरोप है कि क्षेत्र में लगातार इस तरह के कारोबार से क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था जो कि क्षेत्र में पूरी तरह वातावरण दूषित हो रहा था और क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते होने से क्षेत्र में अनेकों बीमारी फैल रही थी। इन सभी शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन के आदेश अनुसार प्रदूषण विभाग की टीम ने पहुंचकर इस तरह के अवैध रूप से चल रहे गोदामों पर कार्रवाई की है।

प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी

वही इस बड़ी कार्यवाही से पेपर मिल एसोसिएशन व कचरा माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ जिसके बाद पंजाब से पेपर मिलो द्वारा भेजा जा रहा कचरा माफियाओं पर भी पंजाब प्रदूषण विभाग कार्यवाही की तैयारी में लगा हुआ है यह कचरा पेपर मिलो में आग जलाने के काम आता है जिसके धुवे से वातावरण में प्रदूषण फैलता है ओर क़ई बड़ी बीमारियां भी वातावरण में फैलती है वही आपको बता दें साजिद पुत्र हसन अली ग्राम दधेड़ा, नोशाद पुत्र नवाब अली ग्राम दँधेड़ा, मुस्लिम पुत्र रुड़ा ग्राम दधेड़ा,वाजिद पुत्र मोहर्रम ग्राम दधेड़ा, नसीम पुत्र मांगी हसन ग्राम दंडहेड़ा,नियाज पुत्र अब्बास ग्राम मखियाली,गुलनवाज पुत्र अब्बास ग्राम मखियाली, इमरान उर्फ मानू पुत्र अहसान ग्राम बिलासपुर के खिलाफ प्रदूषण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है l

 बताया यह भी जा रहा है कि इस कचरे के कारोबार में कई कारोबारियों के साथ-साथ जिले की ई-पेपर मिले भी प्रदूषण विभाग की रडार पर है l उक्त सभी पर भी जल्द कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...