गुरुवार, 24 जून 2021

दी गुड खांडसारी एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय पर कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने किया शुभारंभ

 





मुजफ्फरनगर l दी गुड खांडसारी एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय पर कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ समाजसेवी भीमसेन कंसल द्वारा किया गया l एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा सभी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया l इस दौरान मंत्री श्याम सिंह सैनी द्वारा सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया गया l कैंप में हरिशंकर मुंडा, सुरेन्दर बंसल, संजय मिश्रा राजेश गोयल, पंडित राजीव पराशर, मनमोहन मुंद्रा, जीतेंदर कुच्छल मौजूद रहे l







अगले कुछ समय बाद बारिश की उम्मीद


 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. पिछले कुछ दिनों से अलग अलग इलाकों में बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नेअगले कुछ घंटों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे में मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, खुर्जा, जट्टारी, खेकड़ा व बागपत व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश गरज के साथ होगी. मुजफ्फरनगर व मेरठ में भी बादलों और बौछारों की आशा है. आकाशीय बिजली को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. बारिश को लेकर लोगों को सावधानी बरतने भी कहा गया है.

सर्कुलर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा पुलिस की छापेमारी, कई मशीन सील

 


मुजफ्फरनगर । लिंग परीक्षण के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा नगर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई जिसमें मशीनें सीज की गई । कंप्यूटर का डाटा हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित डॉ दीप्ति के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेवाड़ी हरियाणा पुलिस द्वारा देर रात छापेमारी की गई बताया जा रहा है कि डॉ दीप्ति की लिंग परीक्षण को लेकर हरियाणा पुलिस को शिकायत मिली थी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने शहर कोतवाली में आमद दर्ज कराकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की जिसमें हरियाणा पुलिस द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीनें सीज की गई ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएस फौजदार ने भी इसकी पुष्टि की है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 जून 2021



🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 जून 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 12:09 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 09:11 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - शुभ सुबह 06:06 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:22 से शाम 04:03 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, वट पूर्णिमा, ज्येष्ठ पूर्णिमा, देवस्नान पूर्णिमा, संत कबीरजी जयंती, वटसावित्री व्रत (एक दिवसीय)*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अनिद्रा से छुटकारा* 🌷

👌🏻 *१० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |*

🙏🏻 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वर्षा ऋतु विशेष* 🌷

☔ *अभी वर्षा ऋतु चल रही है | इसे शास्‍त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते है | जठराग्नि दुर्बल होती है | वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं | पित्त संचित होता है | अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है | इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्‍यान रखना चाहिए |*

☔ *करने योग्य* ☔

✅ *१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना | हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है । दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा |*

✅ *२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना |*

✅ *३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए |*

✅ *४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पियें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें |*

✅ *५) वायुप्रकोप से जोडों में दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है | भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है |*

✅ *६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है | नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्‍यप्रद रहेगा |*

✅ *७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्‍य के लिए हितकारक है |*

✅ *८) अश्विनी मुद्रा- श्वांस रोककर योनि संकोच लेना और मन में भगवान का जप करना इस सीज़न की बी‍मारि‍यों को भगाने की एक सुंदर युक्ति है |*

☔ *न करने योग्य* ☔

❌ *१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है । फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए |*

❌ *२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें |*

❌ *३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें |*

❌ *४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है ।*

❌ *५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें | सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।*

❌ *६) भीगे शरीर न सोयें और रात्रि को स्नान न करें | मासिक धर्म आये तो तुरंत स्नान करके सूखे कपडे से अपने को पींछ लें |*

🙏🏻 

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का होगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें आपको उत्तम सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप अपने प्रिय कार्य को सबसे पहले करें। क्योंकि उसके पूरे होने की भरपूर संभावना बनती दिख रही है। परिवार में आज किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्य की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आज आप को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें सुधार हो सकता है। आज आप अपने जीवन के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी पेशा लोगों को आज सरकार द्वारा कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है। रात्रि में आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी विवाह या मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपकी सेहत कुछ नरम गरम रह सकती है। आज आपके द्वारा किए गए कार्य को समाज में सराहा जा सकता है, जिससे लोग आपके प्रशंसक करते नजर आएंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए भी कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ वाद विवाद भरा रह सकता है। आज आपकी नौकरी या आपके घर में किसी व्यक्ति से वाद-विवाद पनप सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज आप अपनी कार्यकुशलता से किसी भी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको मानसिक तनाव की अनुभूति हो सकती है। योग व्यायाम करना आज आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको आपके व्यापार में आशातीत सफलता मिलने की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। राजनीति क्षेत्र में भी आज आपको कुछ पद की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है और व्यापार में आज धन लाभ से भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आज आप आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे, जिससे आपके व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी भी आप पर हावी होंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। आज आपका कोई अपना प्रिय मित्र व रिश्तेदार आपकी गुप्त बातें जानने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आज आपको अपने व्यापार की प्रगति के किसी भी राज को किसी से शेयर नहीं करना है, नहीं तो यह आपके काम बाधा बन सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आप अपने आप को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। काफी दिनों से चली आ रही घर परिवार की समस्याएं आज काफी हद तक समाप्त होंगी, जिससे आप काफी हल्का महसूस करेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप और आपके परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी पेशा जातकों की पदोन्नति का दिन होगा। आज उनके अधिकारी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे और उन्हें कोई बडा औधा सौंप सकते हैं, जिससे उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार कर रहे लोग आज अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से किसी लंबे समय से लटकी हुई डील को फाइनल कर सकते हैं, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। भाई बहनों के साथ यदि रिश्ते में कोई अनबन चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा। प्रेम जीवन के लिए दिन समान्य रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र के सभी झगड़े व झंझटों को अपनी सूझबूझ से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है, मनचाही शिक्षा के क्षेत्र में यदि आज वह कोई कार्य करेंगे, तो उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज किसी सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में यदि किसी पुरानी बात अथवा गुप्त शत्रु के कारण बेचैनी का वातावरण रहेगा, जिससे आपको और मानसिक तनाव भी हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुस्ती फुर्ती भरा रहेगा। आज आप अपने हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण आप अपने किसी भी कार्य को आगे के लिए नहीं टालेंगे और अपने सभी कार्यों को समय से करने में कामयाब रहेंगे। रात्रि के समय आपकी माता जी की सेहत में कमी आ सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और यदि ऐसा हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर परामर्श अवश्य दें। बाहर के खानपान से परहेज रखने के लिए कहें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपका दिन कुछ खराब रह सकता हैं, कार्य क्षेत्र में भी आज बड़े लाभ के चक्कर में आपको दिनभर भागदौड करनी पड़ेगी, जितने लाभ की उम्मीद आप कर रहे थे, उतना नहीं मिलेगा, जिससे आपको कुछ निराशा हो सकती है। आज आप समाज की भलाई के लिए भी कुछ कार्य करेंगे और लोगों की मदद करने से आज आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक कर रह सकता है। आज आपके ऑफिस का माहौल थोड़ा गर्म रह सकता है, जिसमें आपको अपने स्वभाव में नरमी लानी होगी, नहीं तो वह आपके रिश्ते खराब कर सकते हैं। आज व्यापार में आपको अकस्मात लाभ के सौदे मिलना मुश्किल होगा। विद्यार्थियों को आज योग्यता रखने का अवसर प्राप्त होगा। आज सायंकाल के समय आपका अपनी माताजी से किसी विषय को लेकर वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। व्यापार कर रहे लोगों का कार्यकाल आज ज्यादा अच्छा नहीं चलेगा, फिर भी आज आपके दैनिक खर्चे आसानी से निकल जाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप सामाजिक भलाई के लिए भी कुछ कार्य करेंगे, उसमें आपको उन लोगों की मदद करने से मानसिक शांति मिलेगी, इसमें आप कुछ भी कर सकते हैं। आज संतान के विवाह संबंधी बात किसी से चल सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिन अति उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में योग्यता विकसित करने से आज आपको लाभ मिलेगा और आय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

बुधवार, 23 जून 2021

खतौली में एक नहीं दो युवतियों का हुआ धर्मपरिवर्तन

 


मुजफ्फरनगर l प्रदेश के हमीरपुर से बहला-फुसलाकर लाई गई युवती का धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कराने का मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हिन्दू संगठन के लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला को कस्टडी में लेने के अलावा आरोपी युवक के परिजनों को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जिस युवक ने धर्म परिवर्तन कराया है इससे पूर्व भी दो ऐसे ही महिलाओं के धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर चुका है।

श्यामपुरी पंजाबी कॉलोनी निवासी युनुस का पुत्र मोनू उर्फ वसीम दो दिन पूर्व सभासद अनीता के पास अपनी पत्नी अंजुम खान का मूल निवास बनवाने के लिए पत्र लिखवाने के लिए गया। सभासद ने अपने पति मोनू मंगवानी को पत्र के बारे में जानकारी दी तो उसे संदेह हुआ। मोनू ने युनुस के दूसरे लड़के सोनू से युवती का आधार कार्ड मांगा तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युनुस के घर से एक युवती को कस्टडी में लिया तो मामले का खुलासा हुआ।

बताया कि वसीम झांसी व आसपास के जिले के क्षेत्र में कपड़ों की फेरी करता था। इसी दौरान उसकी वसीम की हमीरपुर की युवती से दोस्ती हो गई। पिछले महीने वसीम ने उसको फोन कर दिल्ली बुला लिया। उसके बाद उसने धर्म परिवर्तन के बिना घर में न रखने की बात कही। वसीम ने उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया। करीब एक महीने से वसीम के घर में युवती रह रही थी। हिन्दू संगठन के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश में नई आबादी में उसके दोस्त के घर से भी हमीरपुर निवासी एक युवती को बरामद किया। जिसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया था। दो युवतियों की बरामदगी के बाद पुलिस अब इस मामले में बड़ी साजिश मान रही है। वहीं दो अन्य युवतियों के धर्मपरिवर्तन कराने की बात सामने आ रही है।

किसान ट्रेक्टर यात्रा के गुरुवार को स्वागत की तैयारी


 मुजफ्फरनगर । 24 जून को किसान ट्रैक्टर यात्रा का मुजफ्फरनगर में स्वागत किया जाएगा।

भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि सहारनपुर से आ रही किसान यात्रा को 3:00 बजे रामपुर तिराहे पर स्वागत समस्त सदर ब्लॉक और पुरकाजी ब्लॉक के कार्यकर्ता करेंगे। सिख समुदाय द्वारा कंपनी बाग में रोड पर स्वागत के बाद वहलना चौक पर समस्त बघरा ब्लॉक समस्त मोरना ब्लॉक और चरथावल ब्लॉक 3.5 बजे यात्रा में शामिल होगा। मंसूरपुर में  4:30 बजे शाहपुर ब्लॉक शामिल होगा।                              खतौली कस्बे में घुसते ही नहर पार होते ही आर्य समाज के पास शाम 5:00 बजे यात्रा का स्वागत होगा और खतौली और जानसठ ब्लॉक यात्रा में शामिल होगा। रात्रि में समस्त किसानों का विश्राम सिवाया टोल प्लाजा  पर रहेगा। सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी गांव में फोन से कांटेक्ट करके उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार सही समय पर अपने ट्रैक्टरों  सहित यात्रा में शामिल होंगे।

शहर के इन इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल दिनांक24.06.2021को सुबह 05 बजे प्रातः 11 केवी आनंदपुरी फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिसके कारण 05 बजे से 07बजे तक व 11 बजे से 12 बजे तक मोहल्ला जनकपुरी, रामपुरी ,रूड़की रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।आपको होने वाली असुविधा के लिए हमे खेद है कृपया धैर्य बनाए रखे।

बिजेंद्र कुमार अवर अभियंता रूड़की रोड बिजलीघर ने यह जानकारी दी। 

टिकौला चीनी मिल में मजदूर की मौत

 


मुजफ्फरनगर । टिकौला शुगर मिल में काम कर रहे श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक श्रमिक काफी समय से टिकौला शुगर मिल में काम करता था। परिवार के मुखिया की अचानक हुई मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है।

रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी ओमपाल पुत्र ब्रहम पाल आयु करीब 49 वर्ष क्षेत्र के टिकौला शुगर मिल में काफी समय से शुगर मिल में काम करता था। ओमपाल एक अन्य श्रमिक सलमान के साथ मिल के इंजेक्शन चैनल में सफाई का कार्य कर रहा था कि अचानक इंजेक्शन चैनल में बिजली का करंट दौड गया। बिजली का करंट इंजेक्शन चैनल में दौडनें पर ओमपाल तथा सलमान भी करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते ओमपाल व सलमान मूर्छित होकर गिर गये। मौके पर उपस्थित अन्य श्रमिकों में शोर मचाया तथा ओमपाल व सलमान को इंजेक्शन चैनल से बाहर निकाला। आनन फानन में मिल के अधिकारियों नें ओमपाल तथा सलमान को मुजफ्फरनगर अस्पताल भिजवाया जहाॅ पर डाॅक्टरों नें ओमपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि सलमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

5 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ l प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने के लिए 5 आईपीएस अधिकारी एवं 4 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं




युवा पंजाबी संगठन का वैक्सीनेशन कैंप संपन्न


मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड द्वारा गांधी कॉलोनी बरात घर मे तीसरे दिन सीएमओ एम एस फौजदार एवं नोडल अधिकारी डॉ गीतांजलि चौधरी द्वारा 325 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था जिसको हमारी टीम ने समय रहते पूरा कर लिया । सुबह 9:00 बजे से ही लोगों की वहां लाइन लगनी शुरू हो गई थी जिसको व्यवस्थित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को उनके नंबर की पर्ची वितरित की गई एवं हॉल में व्यवस्थित तरीके से बिठाकर उनका वैक्सीनेशन किया गया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्री विजय वर्मा एवं श्री राहुल गोयल ने बताया कि  आज युवा छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी लोगों ने युवा पंजाबी संगठन द्वारा लगाए गए कैंप की दिल खोलकर तारीफ की और टीम से अनुरोध किया कि आप इस कैंप को 1 हफ्ते के लिए और आयोजित करें जिससे कि गांधी कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर इस इलाके को सुरक्षित किया जाए।

युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड के चेयरमैन अजय ग्रोवर, अध्यक्ष नीरज मुंजाल, सचिव रितेश नागपाल, कोषाध्यक्ष अमित खन्ना ने  जिला चिकित्सालय से आए सभी अधिकारी,  कर्मचारी एवं वे सभी लोग जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समय दिया, को  प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन  अजय ग्रोवर ने सबको धन्यवाद देकर एवं नाश्ता करा कर आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम में कुलदीप कपिल, शोभित, श्रवण गुप्ता, संजय काका,  नितेश बक्शी, प्रशांत मक्कड़, विमल, नंदकिशोर सहानी विपुल धमीजा,कपिल पाल, संजय, चन्नी बेदी, नवदीप चड्ढा, गगनदीप, भारत धमीजा, भारत अरोरा, बृजमोहन ढींगरा,   कपिल,  शानू आदि लोग उपस्थित रहे।

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व जिला मंत्री सचिन सिंघल ने करा करो ना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण


 मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना विधानसभा के गांव पुरबालियान में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक उमेश मलिक साथ में जिला मंत्री सचिन सिंघल मौजूद रहे l

हिंदू हितों की रक्षा व सेवा के लिए 25 हिंदू संगठनों ने मिलकर बनाया हिंदू महासंघ, समाजसेवी मनीष चौधरी को बनाया संरक्षक

 


मुजफ्फरनगर। हिंदू धर्म की रक्षा व सेवा के लिए जनपद के 25 प्रमुख हिंदू संगठनों ने मिलकर आज हिन्दू महासंघ के गठन की घोषणा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को संरक्षक बनाया है। हिंदू महासंघ के गठन का उद्देश्य जनपद में समय समय पर उच्च स्तर पर जब भी हिंदू विरोधी गतिविधियां जन्म लें, तब उनके विरोध में सभी को एक मंच पर एक स्वर में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी है। भोपा रोड पर श्रीराम भवन में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से जनपद के 25 हिंदू संगठनों ने मिलकर हिंदू महासंघ के गठन की घोषणा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी,श्रीराम भवन को संरक्षक बनाया है। इसके अलावा राधेश्याम विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद, एके गर्ग हिंदू स्वाभिमान, के पी चौधरी श्रीदेव सेना को भी संरक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा को कोआर्डिनेटर, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच, सतेंद्र कुमार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, प्रवीण जैन हिंदू शक्ति संगठन को संयोजक बनाया गया है । इसके अलावा ओम प्रकाश मिश्रा हिंदू क्रांति दल, पंडित बृज बिहारी अत्री अर्चक पुरोहित संघ, एके गौतम अखिल भारतीय हिंदू एकता दल, डा. जलसिंह बजरंग सेना, मनीष चौधरी गोलू हिंदू रक्षा दल, विक्की चावला सर्व शक्ति सेना, राजकुमार कालरा अखंड हिंदुस्तान मोर्चा, संजय गोस्वामी शक्ति संगठन, प्रदीप बालियान एडवोकेट भगवा रक्षा वाहिनी, पंडित अमित तिवारी मठ मंदिर विधिवत संघ, संदीप जिंदल हर हर महादेव मंडल, पंडित आनंद मिश्रा वैदिक युवा ब्राह्मण महासभा, अशोक गुप्ता हिंदू रक्षा सेना, अनमोल छाबड़ा शहीद भगत सिंह एकता मंच, अरविंद कुमार शर्मा गौ सेवा समिति, राजेंद्र प्रताप शर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा आदि समेत सभी को सह संयोजक बनाया गया है।

रामपुरी मामले में दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग


मुजफ्फरनगर। रामपुरी में चल रहे नाले प्रकरण व लगे मुकदमे को वापस  लेने की मांग को लेकर आज क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिला। 

 क्रांति सेना ( उ. व्या. मंडल के जिला अध्यक्ष) आनंद प्रकाश गोयल ने बताया कि इस नाले के निर्माण होने से दक्षिणी रामपुरी का एक भाग बरसात के मौसम में जलमय हो जाया करेगा क्योंकि अभी भी हल्की सी बारिश होने के बाद दक्षिणी रामपुरी में तीन-तीन, चार-चार फीट पानी हो जाता है जिससे यहां के मकानों व दुकानों में पानी भर जाता है 3-4 बार सर्वे होने के बाद भी स्थिति विवादित बनी हुई है क्योंकि स्थानीय नेता संबंधित अधिकारियों को सही स्थिति से अवगत ना करा कर अपने नंबर बढ़ाने में लगे हुए हैं यही कारण था कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का पुतला फूंका गया। जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा इस समस्या का ऐसा हल निकाला जाए कि मोहल्ले वालों की समस्या भी दूर हो और उन पर लगे मुकदमे भी वापस ले जाएं एसपी सिटी महोदय ने रामपुरी वासियों पर लगे मुकदमे वापस लेने व संबंधित अधिकारियों  को मोहल्ले वासियों से फिर चर्चा करने का आश्वासन दिया।  इस दौरान उपस्थित रहे ! क्रांति उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, कानून सलाहकार एडवोकेट रविंद्र कलसनिया , नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित।

जिला पंचायत सदस्य जरीन को लेकर सपा करेगी आंदोलन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर सपा नेता नियाज हैदर पर भाजपा को वोट देने से इंकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरुद्ध बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

फर्जी मुकदमे की खबर से आक्रोशित वार्ड 41 क्षेत्र के श्रीमती जरीन व नियाज हैदर के सैकड़ो समर्थक सपा कार्यालय पर पहुंचे थे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सपा नेता गौरव जैन,साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी ने जिला पंचायत सदस्य जरीन समर्थको को आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सहित रालोद,कांग्रेस,आजाद समाज पार्टी व भाकियू पुलिस प्रशासन की फर्जी मुकदमे दर्ज करने की हरकत को बर्दाश्त नही करेगी।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि उत्पीड़न के मुद्दे पर कड़े विरोध के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट है तथा जल्द ही जिले में बड़े आंदोलन के जरिये निरंकुश भाजपा सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा।

इस दौरान युवा सपा नेता नियाज हैदर भी मौजूद रहे।

दस जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत

 मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राजीव शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में मलखान सिंह अध्यक्ष,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कक्ष में न्यू इंडिया इंश्योरेन्श कम्पनी, नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी,यूनाईटिड इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रदाधिकारियों व योगेन्द्र कुमार, पी के कुच्छल,  संजीव त्यागी, अनुराग, संजय ढींगरा, वकार, रमन एडवोकेट  धर्मेेन्द्र बालियान अधिवक्तागण बीमा कम्पनी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्देशित किया गया कि 10 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामलों का अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर के न्यायालय कक्ष में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। वादकारियों से भी अपेक्षा की जाती है कि जो वादकारी अपना मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामला सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है 10 जुलाई को अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर के न्यायालय से निस्तारित करा सकते है। बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों तथा बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण से अपेक्षा की जाती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का प्रयास करें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाया जा सके तथा वादकारी भी अपने मामले का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराकर लाभान्वित हो। मलखान सिंह, अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा इंश्योरेन्स कम्पनी के पदाधिकारियों व विद्वान अधिवक्ताओं बीमा कम्पनी से अपील की गई कि वह अधिक मामले 28 जून को आयोजित होने वाली प्री ट्राॅयल में नियत कराकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें।

जिले में मिले 6 नए कोरोना मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि 16 को डिस्चार्ज किया गया l इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 144 रही है l



किसानो के जबरदस्त जाम से शहर हलकान, हंगामा जारी


मुजफ्फरनगर । नगर के मुख्य चौराहे महावीर चौक पर किसानों ने हजारों कुन्तल गेंहू से भरी लगभग 30 ट्रैक्टर ट्रॉली से जाम लगा दिया ।

किसानों का आरोप है कि कई दिनों से मंडी में रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी गेहूं की बिक्री नहीं हो रही। जिला प्रशासन के आलाधिकारी व भारी पुलिस फोर्स समझाने में लगे रहे । लगातार गुस्साए किसान डीएम कार्यालय पर जाने देने की मांग पर अड़े रहे । 

हजारों कुन्तल गेहू से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली सड़कों पर खड़ा कर जाम दिया । जिला प्रशासन व किसानों के बीच नोकझोंक हुई। किसान नही मानने को तैयार है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक चौराहे का मामला मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीयएसिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह. एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, डिप्टी आरओ सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स मोजूद  रही । जैसे ही जाम तोड़कर किसान ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय कि ओर चले पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों ने जबरदस्ती किसानों की ट्रेक्टर ट्रॉलियां रुकवाई, किसानों का हंगामा जारी रहा। जिला खरीद अधिकारी एडीएम वित्त आलोक कुमार ने शासन स्तर पर भी लखनऊ बात की लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण गेहूं खरीद में असमर्थता जताई गई। इसके बाद प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके नाम लिखकर शासन को भेजे जा रहे हैं यदि वहां से अनुमति आई तो उन्हें बुलाकर गेहूं खरीदा जाएगा लगभग 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रशासन किसानों को मनाने में सफल रहा और यातायात खुला।

खतौली में लव जिहाद का मिलने पर भडके हिंदू संगठन, झांसी की हिन्दु युवती मुक्त



खतौली। समुदाय विशेष के युवक द्वारा लव जिहाद के अंतर्गत बहला फुसलाकर भगायी गयी महिला का धर्म परिवर्तन कराकर अंजली से अंजुम खान बनाकर निकाह करने का खुलासा होने पर हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेने के अलावा आरोपी युवक की माँ व बडे भाई को हिरासत में लिया है। समुदाय विशेष के युवक द्वारा लव जिहाद के अंतर्गत महिला का धर्म परिवर्तन कराये जाने से आक्रोशित भाजपा व हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने थाने में हंगामा करके आरोपियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है । जानकारी के अनुसार आरोपी युवक द्वारा महिला का धर्म परिवर्तन कराकर अंजली से अंजुम खान बनाने के बाद इसका मूल निवास बनवाये जाने का प्रयास करने के दौरान श्यामपुरी कॉलोनी के वार्ड सभासद पति मोनू मंगवानी ने मामला संज्ञान में आने पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया। बताया गया है कि समुदाय विशेष के युवक के कब्ज़े से बरामद महिला कस्बा हमीरपुर जनपद झांसी की रहने वाली हैए जिसको बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा हमीरपुर थाने में दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने जनपद झांसी पुलिस को महिला के बरामद होने से अवगत कराकर आरोपी के विरुद्ध आगे कार्रवाई किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है ।

जरीन के फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर बिफरा संयुक्त विपक्ष

 


मुजफ्फरनगर। संयुक्त विपक्ष के नेताओं ने वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य जरीन पत्नी शाहनवाज मखियाली का जाति प्रमाणपत्र फर्जी घोषित किए जाने और इसके निरस्तीरण की संस्तुति को लेकर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा हे कि उनके खिलाफ सत्ता पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर संयुक्त विपक्षी दलों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प.सुबोध शर्मा, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, गौरव जैन, जिला पंचायत सदस्य सैदुजम्मा, नियाज, सुधीर भारतीय आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित नेताओ ने कहा कि जनपद में सत्ता के दबाब में प्रशासन आतंक के माहौल बना रहा है जिससे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता आक्रोशित है और जनपद में प्रशासन और विपक्षी दलों का कभी भी टकराव हो सकता है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आगामी आंदोलन की रणनीति परसो संयुक्त विपक्षी दलों के नेताओ द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से घोषणा की जाएगी।

पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस की रालोद में वापसी

 नई दिल्ली। शामली के गांव कैड़ी निवासी पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस रालोद में वापसी कर ली । उनके काफी समय से रालोद में वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। बुधवार को दिल्ली में जयंत चौधरी के सामने पार्टी की उन्होंने सदस्यता ग्रहण की । वारिस 2007 में रालोद के टिकट पर थानाभवन से पहली बार विधायक बने थे।

इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए तथा 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा। 2012 के चुनाव में उन्हें करीब 50 हजार तथा 2017 में करीब 74 हजार वोट मिले थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बसपा छोड़ने के बाद उन्होंने भी पार्टी से किनारा कर लिया था।

वारिस के पिता राव अब्दुल राफे खां थानाभवन से ही स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पार्टी से 1969 में विधायक चुने गए थे। उनकी माता राव मसर्रत बेगम भी 2000 में भारतीय किसान कामगार पार्टी से चुनाव लड़ीं।

वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य का प्रमाणपत्र मिला फर्जी


 मुज़फ्फरनगर। 41 नम्बर जिला पंचायत सदस्य जरीन का जाति प्रमाणपत्र फ़र्ज़ी पाया गया है। एसडीएम सदर ने इसे आगे की जांच पड़ताल के बाद निरस्त करने की संस्तुति की है।

फोन सैक्स के आफर में फंस गये बडे-बडे नेता और अफसर


अहमदाबाद। सोशल मीडिया पर खूबसूरत चेहरे वाली प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेलिंग के धंधे में तमाम बड़े अफसर, नेता और हाई प्रोफाइल लोग फंस रहे हैं।

 गुजरात में सरकारी अधिकारी से लेकर बिजनसमैन, नेता से लेकर प्राइवेट फर्म कर्मचारी कई फोन सेक्स और न्यूड कॉल के शिकार हो चुके हैं। सैक्स फ्राड के बढ़ते मामलों के चलते सीआईडी के साइबर क्राइम सेल को अडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि फेसबुक पर खूबसूरत चेहरों की ओर से आ रही फ्रेंड रिक्वेस्ट को लेकर सतर्क रहें। हाल ही में एक सरकारी अधिकारी का केस सामने आया। गुजरात सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर 6 जून को एक अंजान महिला की ओर से रिक्वेस्ट आई। वे फ्रेंड बन गए और फिर महिला ने उन्हें फोन सेक्स का ऑफर दिया। इसके बाद महिला ने पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग रखी।

सरकारी अधिकारी ने साइबरक्राइम सेल से संपर्क किया जिन्होंने मामले की छानबीन की और एक स्पष्ट मेसेज भेजा कि कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद महिला का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया गया। सरकारी अधिकारी ने मामले के सार्वजनिक हो जाने के डर से शिकायत नहीं दर्ज कराई। इसके अलावा दो और सरकारी अधिकारियों को भी इसी तरह निशाना बनाया गया। साइबरक्राइम पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अधिकतर कॉल पश्चिम बंगाल से आईं जबकि कुछ राजस्थान के भरतपुर से की गईं।

सिर्फ अहमदाबाद में, साइबरक्राइम सेल को पिछले 6 महीनों में 500 से अधिक शिकायतें मिलीं। एक अधिकारी ने बताया, 'बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले हफ्ते अडवाइजरी जारी की गई और साइबरक्राइम पुलिस स्टेशन और साइबर रेंज पुलिस थानों में फॉरवर्ड किया गया।' अडवाइजरी में कहा गया, 'यह लोगों को ब्लैकमेल करने का नया ट्रेंड बन गया है। अगर कोई अंजान शख्स या महिला इस तरह के वीडियो कॉल के बाद पैसों की डिमांड करते हैं तो तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस थाने में संपर्क करें।'

धांय धांय भरी पंचायत में प्रधान पति को युवती ने गोली से भूना

 


कन्नौज। जनपद के हीरापुरवा प्रधान के पति की भरी पंचायत में हत्या करने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसी ने बदला लेने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और प्रधानपति को पंचायत करने के लिए बुला लिया। वहीं तमाम लोगों के बीच युवती ने प्रधानपति को गोली से उड़ा दिया और साथियों के साथ फरार हो गई। पुलिस ने युवती समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानपति की हत्या रविवार को की गई थी।

प्रधान रामश्री के पति रामशरण की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नामजद पांच में से दो आरोपित श्याम बिहारी व उसका भाई हेमचंद्र के डहलेपुर स्थित बाग में होने की सूचना मिली। दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गोली गांव के ही संतराम की बेटी सीमा ने चलाई थी। पुलिस ने सीमा को उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि सीमा ने हत्या स्वीकार करते हुए बताया कि रामशरण ने उसका जीना दूभर कर रखा था। उत्पीड़न की इंतहा हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए उसने हत्या की। उधर प्रधान के पुत्र दीपक द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके पिता को एक विवाद के निपटारे के लिए हो रही पंचायत में बुलाया गया था। उसी दौरान दूसरे पक्ष ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसमें पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वारदात के बाद से पांचों हत्यारोपित फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 जून 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 23 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 06:59 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 11:48 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 10:01 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:22 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है (ब्रह्मवैवर्तुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ)* 🌷

➡ *सोमवार का व्रत...उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए*

➡ *मंगलवार का व्रत... शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने* 

➡ *बुधवार का व्रत... ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए*

➡ *गुरुवार का व्रत... बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा...मन की चंचलता दूर करने*

➡ *शुक्रवार का व्रत... ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष...प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए*

➡ *शनिवार का व्रत... सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए*

➡ *रविवार का व्रत... स्वास्थ्य के लिए करते...सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक मन जाता.... व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता...*

🙏🏻 *-*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्षयरोग (टी.बी.) में विशेष हितकारी आँवला* 🌷

🍏 *क्षयरोग की प्रारम्भिक अवस्था में आँवला बड़ा ही गुणकारी पाया गया है | इसमें क्षयरोग-प्रतिरोधक क्षमता है | आँवला व आँवले से बने पदार्थों, विशेषकर च्यवनप्राश का नियमित सेवन इसमें लाभदायी है |*

🙏🏻 *े*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु*

📝 *जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई progress नहीं है ...वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा .... और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर ..गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर ..वो तीन पत्ते खा जाएँ ..उसके बाद भोजन करें |इस से....*

📝 *विद्याप्राप्ति में लाभ होता है,*

💰 *धन प्राप्ति होती है,*

😊 *व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |*

🙏🏻 *और जप ज्यादा करें |*

🙏🏻 ** 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आयेगा, इसके साथ ही आपका आज का दिन व्यवसाय में किसी विशेष व्यवस्था या बदलाव को करने में बीतेगा, जिससे आपको लाभ अवश्य मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको सावधानी पूर्वक कोई भी निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में यह आपको परेशानी दे सकता है। सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदला-बदला रह सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन बाद में आप सब कुछ समझ जाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको नए राजदार मिलेंगे, जिनसे आपको लाभ भी अवश्य होगा। यदि आज आप किसी से उधार लेने का सोच रहे हैं, आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के उत्तम भविष्य के लिए आप कुछ योजनाओं में धन संचय कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ होगा। व्यापार में आज आप अपनी पुरानी चल रही योजनाओं में कुछ बदलाव कर सकते हैं, इस सब मे व्यापार को एक नई गति मिलेगी

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ विशेष करने में व्यतीत होगा। आज आपके घर परिवार मे तनाव के कारण आपको कुछ चिंता सता सकती है, जिसका असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ेगा, लेकिन आपको इसका ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आपका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य को आज पुरा करने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा। आज रात्रि के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने घर गृहस्ती की कोई वस्तु खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अपने जीवन साथी के साथ आवश्यकता होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसंता बनी रहेगी। आज आप अपने लंबे समय से फैले हुए कार्यभार को समेटने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपके सहयोगी भी आपकी मदद करते नजर आएंगे। सायंकाल के समय आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कोई रोग परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने सभी कार्यों को भाग्य के भरोसे छोड़ने की वजह निपटाने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो यह सब बाद में आपका सिरदर्द बन सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आज पदोन्नति मिलती दिख रही है। यदि अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया हुआ है, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपके घर कुछ कोई मित्र या रिश्तेदार कुछ दिन रुकने के लिए आ सकते हैं, जिससे आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन परिवार के सदस्य बढ़-चढ़कर उनकी आवभगत में लगे नजर आएंगे। व्यवसाय में आज आपको किसी भी व्यक्ति से बहस बाजी नहीं करनी है, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र में होने वाले लाभ से संतुष्ट नजर आएंगे क्योंकि आपने जितनी मेहनत की होगी, आज आपको उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आप अपने व्यवसाय या फिर संतान के लिए कहीं यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके व्यवसाय में अलग सा निखार रहेगा और लोग उससे प्रभावित रहेंगे। आज आपके अपने किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आपके बिगड़े हुए काम ठीक हो सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में जो भी नया प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी और यदि आपके घर परिवार में लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। आज आपको अपने ऑफिस में काम काज को सुधारने की जरूरत है, जो आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगी। यदि आप अपने व्यवसाय के लिए किसी बुजुर्ग या विशेषज्ञ की सलाह लेते हैं, तो वह आगे चलकर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में अकस्मात धन लाभ होने के संकेत दिख रहे हैं, जिससे आप प्रसन्न होंगे और अपने परिवार के सदस्यों के लिए कोई छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। संतान की ओर से आज आपको निराशा हो सकती है। आप अपने बलबूते पर ही अपने व्यापार की समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आना पड़ सकता है, इसके लिए कुछ धन भी खर्च करना पड़ेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ बिता सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अपने काम को प्राथमिकता देनी होगी, नहीं तो वहां आपके शत्रुओं का नुकसान कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों को आज जन समर्थन में वृद्धि होगी, जिससे उनको लाभ भी होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनो के साथ ल आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र और व्यापार में आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपका अपने सभी कार्य आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ देगा। भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा। यदि आपका अपने किसी रिश्तेदार से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज सुधर जाएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कार्यों की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपनी व्यवस्था या कार्य क्षेत्र से संबंधित सभी कार्य को आसानी से पूरा कर सकेंगे और आज आप अपने कार्य क्षेत्र के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका सौदा आपके लिए लाभदायक रहेगा। घर परिवार में आज किसी धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों के साथ आज घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मंगलवार, 22 जून 2021

मंदिर में मूर्ति खंडित, ग्रामीणों ने किया हंगामा


मुजफ्फरनगर । ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला के भूमिया खेड़ा शिव मंदिर में एक मनोरोगी युवक ने मूर्तियां खंडित कर दी। इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं पुलिस ने मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत किया।

इसके बाद ग्रामीणों ने नामजद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि कई वर्ष पहले भी इसी मंदिर में मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया था।

जिले की अदालतों में अब होगी सख्ती

मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सलोनी रस्तोगी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के पत्र द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के अधीनस्थ जनपद में सभी न्यायालयों व ट्रिबुयनल को खोलने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि न्यायालयों में साक्ष्य अंकित करने के अतिरिक्त सभी न्यायिक कार्य किये जायेगें। साक्ष्य अंकित कराने के लिए जनपद न्यायाधीश की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। उन्होने बताया कि न्यायालय में केवल उन्ही अधिवक्ताओं का प्रवेश होगा जिनका मामला सुनवाई हेतु नियत हो।

उन्होने बताया कि वादकारियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वादकारियों का प्रवेश नियत मामलों में साक्ष्य अंकित होने की दशा में केवल जनपद न्यायाधीश की पूर्व अनुमति से ही हो सकेगा। न्यायालय परिसर का पूर्ण सैनेटाइजेशन न्यायालय खुलने की पूर्व शर्त है जिसके लिये जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। न्यायालय परिसर में कडाई से माॅस्क लगाना होगा तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जायेगा। विचाराधीन बन्दियों के मामलों की सुनवाई वीडियां कान्फे्रसिंग के माध्यम से होगी। न्यायालय में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। कोविड 19 के समबन्ध में सरकार व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये।

सौ साल पुरानी कोठी कराई सील


मुजफ्फरनगर । संपत्ति विवाद के चलते शाहपुर की सौ साल से भी अधिक पुरानी राजी वाली कोठी को एसडीएम बुढाना ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर धारा 145/146 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सील करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने हवेली के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है।

बताया गया है कि इस संबंध में शकील अहमद, लईक अहमद, मुजफ्फर अहमद, मो. शाकिब व जीनत पत्नी नूर इलाही निवासीगण मौहल्ला कस्सावान शाहपुर आदि ने एसडीएम को शिकायत की थी कि कुछ लोग फर्जी बैनामे के आधार पर इस कोठी को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम ने शाहपुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने भी इस संबंध में झगडे के अंदेशा जताते हुए सीआरपीसी की धारा 145 के अंतर्गत इसे कुर्क कर सील करने की संस्तुति की थी। इसके बाद एसडीएम बुढााना ने इसे सीआरपीसी की धारा 146 के अंतर्गत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कब्जे में लेकर सील करने के आदेश दिए। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई कर दी है। दरअसल इस आलीशान पुराने जमाने की बनी कोठी के मालिक खलीक इलाही एडवोकेट भी है।

मुजफ्फरनगर में सडक हादसे में तीन की मौत


 मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाईक के भैंसा बोगी में टकराने से उस पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं ससुराल से मायके आ रही महिला की स्पीड ब्रेकर पर बाईक से उछलकर नीचे गिरने के बाद सिर में चोट लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार चरथावल थानाक्षेत्र के हैबतपुर निवासी शिखा की शादी एक माह पूर्व सहारनपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। वह फिलहाल अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार को वह अपने भाई नितिन के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रही थी। जैसे ही बाइक शामली-थानाभवन मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक स्पीड ब्रेकर आने से बाइक उछल गई। जिस कारण शिखा सड़क पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे हरियाणा के तीन युवकों की बाइक हाईवे पर बिजोपुरा चौराहें के पास भैसा-बुग्गी से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृतकों का तीसरा घायल साथी जिला अस्पताल से बाथरूम जाने की बात कहकर उनके शवों को छोड़कर फरार हो गया।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । सर्व मानव गौ सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का सम्मान किया। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित देव शरण शास्त्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा गया आपके द्वारा नगर में कराए गए सराहनीय विकास कार्यो एवं कोरोना काल आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से मैं ही नहीं पूरा जनपद भली-भांति परिचित हैं। जब संपूर्ण दुनिया इस भयंकर महामारी से गस्त चल रही थी ऐसे समय में आपने धैर्य नहीं खोया और नगर वासियों के लिए आप हर समय सहायता के पथ पर आगे बढ़ती रहें यही आपकी व्यक्तित्व की पहचान है कि कितना भी कठिन समय क्यों ना हो आप अपना विवेक नहीं होती बल्कि आप और अधिक उत्साह से स्वयं खड़े होकर नगर की सफाई में सैनिटाइजर स्वयं अपने सामने कराती हो यही वजह है जनपद में इस महामारी के प्रकोप से नियंत्रण हो सका है आगे बोलते हैं उन्होंने कहा मैं और मेरा पूरा ट्रस्ट आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

इसी कड़ी में आज नवीन मंडी स्थल के पीछे दो सांड नाले में गिर गए जिसे सूचना मिलते ही माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में पालिका द्वारा संचालित काना पशु गौशाला टीम द्वारा तत्काल नाले से निकालकर उन्हें गौशाला ले जाकर उनका ट्रीटमेंट कराया गया। पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संस्थापक पंडित देव शरण शास्त्री वरिष्ठ समाजसेवी पंडित विनोद वत्स संरक्षक पंडित पहलाद कौशिक सचिव पंडित कौशिक ने सम्मानित किया इस अवसर पर सफाई करमचारी संघ के महामंत्री अरविंद कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

रिकार्ड वैक्सीनेशन किया गांधी कालोनी बारात घर में


मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड द्वारा गांधी कॉलोनी बरात घर मे दूसरे दिन ही रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया जिसमें लगभग 460 लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने इस वैक्सीनेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की पूरे शहर में मात्र यही एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है जहां पर हर व्यक्ति ने बहुत ही आरामदायक तरीके से वैक्सीनेशन करवाया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी विजय वर्मा एवं  राहुल गोयल ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड के चेयरमैन अजय ग्रोवर, अध्यक्ष नीरज मुंजाल, सचिव रितेश नागपाल, कोषाध्यक्ष अमित खन्ना ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है हमारी पूरी टीम उसका इमानदारी से निर्वाह करेगी और यह भी कहा यदि भविष्य में सामाजिक सेवा हेतु कोई भी कार्य प्रशासन हमें भविष्य में देगा हम उसको भी पुरजोर तरीके से सरकार और प्रशासन के साथ लगकर करेंगे ।यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए था जिसमें नौजवान और युवाओं ने सुबह 9:00 बजे से ही पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीकॉम की छात्रा श्रुति गुप्ता, m.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा मोनिका अरोरा, सरवट गांव  के छात्र शिशुपाल एवं अनेकों नौजवानों ने सरकार द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर  वैक्सीनेशन करने के लिए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार  एवं नोडल अधिकारी  डॉक्टर गीतांजलि वर्मा और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा की ।इस कार्यक्रम में कुलदीप कपिल, शोभित, श्रवण गुप्ता, संजय काका,  नितेश बक्शी, प्रशांत मक्कड़, कपिल पाल, संजय, चन्नी बेदी, नवदीप चड्ढा, गगनदीप, भारत धमीजा, भारत अरोरा, बृजमोहन ढींगरा,   कपिल,  शानू आदि लोग उपस्थित रहे। 

सुखविंदर सोम बने भाजयुमो प उप्र अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी में पश्चिमी क्षेत्र के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने मुजफ्फरनगर के गांव भूपखेड़ी के सुखविंदर सोमभारतीय जनता पार्टी में पश्चिमी क्षेत्र के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में मुजफ्फरनगर के गांव भूपखेड़ी के सुखविंदर सोम को नियुक्त किया है। 

महिला अस्पताल में तीस बेड का हाइटेक वार्ड बनाया


मुजफ्फरनगर । मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन ने मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर प्रदान किए। 

जिला अस्पताल स्थित सीएमओ ऑफिस पर विगत दिवस मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल व जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह को 10 ऑक्सीजन केन्सट्रक्टर  मुजफ्फरनगर की जनता को कोरोना काल में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर भेंट किए सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) ने 16 ऑक्सीजन कंट्रैक्टर डोनेट किया है जिसका स्वास्थ्य विभाग बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं आगे भी वो मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग कि सहायता प्रदान करते रहेंगे वही सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महिला अस्पताल स्थित वार्ड में 30 बेड का एक कोरोना का आईसीयू वार्ड स्थापित किया गया है जहां वेंटिलेटर,ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, बेड,सहित कई हाईटेक उपकरण स्थापित किए गए हैं जिसमें अगर कोरोना कि तीसरी लहर आती है तो बच्चों को तीसरी लहर से बचाया जा सके ये तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेगी उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर के द्वारा बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पूरी टीम हर वक्त उस वार्ड में मौजूद रहेगी जिससे बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित रखा जा सके कार्यक्रम में मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) के पदाधिकारी वह सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार,सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल,जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे सभी ने मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन(एनजीओ) का आभार प्रकट किया।

जिला जेल में बंदी के आत्महत्या प्रकरण में प्रधान बंदी रक्षक सस्पेंडजिला जेल में बंदी के आत्महत्या प्रकरण में प्रधान बंदी रक्षक सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर l जिला कारागार मुजफ्फरनगर में कल निरुद्ध बंदी शाहिद निवासी नियाजुपुरा द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी जिसमे म्रतक शाहिद के परिजनों ने नियाजुपुरा में हंगामा भी किया था उक्त मामले में जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने प्रारंभिक जांच में हेड वार्डन राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बंदी के आत्महत्या प्रकरण में अलग अलग तरीके से किए जा रहे थे ट्वीट,ऐसी खबरों को भ्रामक तरीके से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा था जिसका सच्चाई से कहीं कोई दूर तक भी वास्ता नहीं है!

इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी प्रारंभ हो चुकी है



जनपद में कम हुआ कोरोना का कहर आज मिले 04 कोरोना संक्रमित



 मुजफ्फरनगर। जनपद में कम हुआ कोरोना का कहर आज 04 कोरोना संक्रमित मिले है।  जिले मे  आज 13 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैए जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 154 रह गई है

जिला पंचायत सदस्य पर मुकदमे से भड़के सपा और रालोद

मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमे उत्पीड़न की कार्यवाही के जरिये उनको आतंकित करने की कार्यवाही के विरुद्ध सपा रालोद व आजाद समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने आक्रोश जताया है।

वार्ड 41 की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर मखियाली निवासी सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में  फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ के साथ एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा नेता गौरव जैन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी आदि ने एसपी सिटी व अपर जिलाधिकारी वित्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष  चुनाव में बहुमत नही जुटा पा रही है अपनी हार देखकर भाजपा नेता पुलिस प्रशासन के जरिये विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमो व उत्पीड़न गुंडागर्दी से उनके वोट लेने का दबाव बना रही है। इसी साजिश के चलते वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर युवा सपा नेता नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है विपक्षी नेताओं ने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि उत्पीड़न व फर्जी मुकदमो को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,अमरनाथ सिंह पाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,जिला पंचायत सदस्य सईदुजम्मा,डॉ नूर हसन सलमानी, युवा सपा नेता संदीप धनगर,शिवम त्यागी,नियाज हैदर, सावन कुमार एडवोकेट,हसीब राणा,नासिर राणा,डॉ इसरार अल्वी,शमी खान,लोकेश कश्यप,मीर हसन,नवेद रंगरेज,हाजी गुफरान तेवड़ा,उमर खान,अर्जुन कश्यप,सलमान त्यागी,संजीव शास्त्री,शगुन पाल आदि मौजूद रहे।

जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे इलाहबाद हाईकोर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश

प्रयागराज। इलाहबाद हाई कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की नियुक्ति की है। जस्टिस संजय यादव के बाद इलाहबाद हाई कोर्ट ने अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे।


कचरा माफिया के दो और गोदाम सील




मुजफ्फरनगर। कचरा माफियाओं पर प्रदूषण विभाग की कार्यवाही के चलते आज नियाज और गुलनवाज के कचरे के गोदाम प्रदूषण विभाग ने सील कर दिए।

इस मामले को लेकर समाजसेवी सुमित मलिक की शिकायतों पर प्रदूषण विभाग ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। इसी के चलते आज मखियाली निवासी नियाज और गुलनवाज के कचरे के गोदाम प्रदूषण विभाग ने सील किए हैं।

कोरोना की जानलेवा तीसरी लहर भारत में नहीं आएगी



नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के डायरेक्टर डाॅ रणदीप गुलेरिया  ने हाल ही में देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का ठीक से पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ हफ्ते में ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है। उनके इस दावे के उलट कुछ शीर्ष  विषाणु वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का डर बेबुनियाद है। उनके अनुसार देश में जल्द कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर कही भी कोई वैज्ञानिक आधार उपलब्ध नहीं है।

वायरोलाॅजिस्ट डाॅ टी जैकब जाॅन का कहना है कि जब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आता, तब तक तीसरी लहर संभव नहीं है। उनका कहना है कि मौजूदा कोरोना वेरिएंट संक्रमण में नई वृद्धि उत्पन्न नहीं कर सकता। उनका यह भी कहना है कि जुलाई के अंत तक यह महामारी लगातार घटने लगेगी। प्रभावी रणनीति के कारण हम कोविड 19 से उबर सकते हैं। वहीं अमेरिका में रह रहे डाॅक्टर डाॅ रवि गोडसे ने भी कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित मुद्दों पर बात की है।  डाॅ रवि गोडसे ने कहा  कि कोई भी भारत में संक्रमित होने से नहीं बचा है। मगर जिनमें हुआ वो ठीक भी हुए। टीके अच्छी दर से लोगों को लगे हैं। केस आ सकते हैं मगर लहर नहीं आएगी। 1 जुलाई को अंत हो जाएगा। डर से प्रतिरोधात्मक क्षमता भी प्रभावित होती है। 2 अक्टूबर तक मास्क भी उतर जाएंगे पूरे भारत में। अपने लोग बहुत प्यारे हैं , वो बदलने वाले नहीं है। बच्चों में या युवाओं में जो केस दिख रहे हैं, वो निशानी है कि वैक्सीनेशन चल रहा है। बच्चों की प्रतिरोधात्मक क्षमता ज्यादा बेहतर है। हजार में 10 बच्चों में ही ये दिख रहा है। अल्फा मतलब ब्रिटिश वैरिएंट। ये आरएनए वायरस है जो रूप बदलता है। डाॅ रवि ने कहा कि मैं डेल्टा को इंडियन म्यूटेंट तो कहूंगा ही नहीं। मैं तो चायनीज वायरस ही कहूंगा। स्टडीज लैब में नहीं करने चाहिए। दुनिया के 52 मुल्क साइनोवैक यूज कर रहे हैं, जो चीन दे रहा है। रीयल लाइफ में समाज में वैक्सीनेशन स्टडीज होने चाहिए। लोग थोड़े डरे हुए हैं। मान लीजिए 4 हफ्ते के फासले पर जिसने भी टीका लिया और उसकी असर क्षमता 55 फीसदी है मतलब है कि आपको 45 फीसदी चांस है कोविड होने का। लेकिन सीरियस होने से वो आपको बचाता है। खबर ये चलती है कि वैक्सीन के बाद भी कोविड हो गया लेकिन इसको ऐसे भी सोच सकते हैं कि कोविड के दो डोज लेकर मैं बच गया और अस्पताल नहीं गया ये सोचने की जरूरत है। अगर डोज का गैप बढ़ाया गया है तो यकीनन सबके हित में है।

जैन मंदिर में चोरी का आरोपी पकड़ा, पूरा माल बरामद






मुजफ्फरनगर।  पुलिस ने सोमवार को अंबा विहार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गया सामान बरामद किया है। आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया गया है। इस पर जैन समाज के लोगों ने पुलिस का फूलों के गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया।

अम्बा विहार जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शहर कोतवाली में इसे लेकर प्रेसवार्ता में एसपी सीटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि  मंदिर से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस शातिर तक पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आसिफ पुत्र शमशाद निवासी अन्नू मेम्बर वाली गली खालापार थाना शहर कोतवाली को दबोचकर पूछताछ की तो उसने सब राज उगल दिया। इसके बाद उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हड्डी गोदाम के पास खालापार से शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जैन मन्दिर में हुई चोरी की मूर्ति, मुकुट पीली धातु सहित 100 प्रतिशत बरामदगी की गयी है। बरामद सामान में मूर्ती दिगम्बर जैन भगवान पीली धातु, एक मुकुट पीली धातु और आठ छत्र सफेद धातु के शामिल हैं। पकड़े गए युवक पर जनपद भर में 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

ज्ञात रहे कि कल जैन मंदिर में चोरी का पता लगते ही स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से चोरी खुलासा करने को कहा था। मामले का खुलासा होने पर जैन समाज के लोगांे ने पूरी पुलिस टीम को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जेंन समाज द्वारा सम्मानित करने पर आभार व्यक्त किया।  शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा सहित एसएसआई राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

ग्रह कलेश के चलते 2 बच्चों के साथ महिला ने किया गंग नहर में आत्महत्या का प्रयास

 


मुजफ्फरनगर l दो बच्चों समेत भोपा गंग नहर में कूदने का प्रयास करती एक महिला को लोगो ने समय रहते पकड़ लिया है l 

बताया जा रहा है कि चौरावला निवासी महिला बच्चों समेत आत्महत्या का प्रयास कर रही थी l उक्त महिला ने कहा है कि घर में चल रहे गृहकलेश के चलते मैंने यह कदम उठाया है l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...