मंगलवार, 22 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 10:22 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 01:52 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:02 से शाम 05:43 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *22 जून 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻 **


📖

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको आपके कार्यक्षेत्र व नौकरी में कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं, जिन्हें आप अच्छे ढंग से निभाएंगे, जिससे खुश होकर आपके अधिकारी आपकी पदोन्नति भी कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। आज आपकी संतान के विवाह मे आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन कुछ भागदौड़ भरा रह सकता है। आज आप अपने घर व परिवार के सभी कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। सांयकाल के समय किसी भी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपका अपने घर परिवार के सदस्यों से कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है, उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और बड़ों की बात मानना काफी हद तक अच्छा होता है, इसलिए उनकी बात मानें। आज परिवार के और से भी आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। ऑफिस में भी आपको सम्मान प्राप्त हो सकता है। आज आप अपने पुराने कर्ज को चुकाने में सफल रहेंगे, जिसमें परिवार के सदस्य आपकी मदद करेंगे, जिससे पारिवारिक एकता बढ़ेगी। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में भी आज आप की गति बढ़ती दिख रही है। आज आप अपनी माताजी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसमें उन्हें खुशी होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन्यवाद मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज आपका कुछ समय परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे, इससे आपके हर्षोल्लास में वृद्धि होगी। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे थे, तो उसके लिए आज दिन तक रहेगा। आज आपको अपने किसी दोस्त की मदद के लिए भी आगे आना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ आश्चर्यचकित करने वाला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह अधिक मेहनत ना किए हुए भी पूर्ण होगा, जिससे आपको हैरानी होगी और आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरे करेंगे। दुकान का कार्यालय में आज आप टीम वर्क के जरिए किसी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप अपने नौकरी में किसी दूसरे की बात करेंगे तथा आपको लाभ होगा। यदि आज व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच-विचार कर लें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन थोड़ा अलग सा भरा रह सकता है। यदि आज आप अपने व्यवसाय में आलस्य दिखाएंगे, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज नौकरी में आपको अपनी महिला सहकर्मी व अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है, जिससे आपके अधिकारों के वेतन में वृद्धि होगी। कार्यालय में भी आज कोई नया परिवर्तन होगा, जिससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। यदि आज आपकी नौकरी में किसी चीज से हटकर कोई बात होगी तो फायदा होगा, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा, नहीं तो वह आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा और आज आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अपने बिजनेस में फायदा होगा। किसी नए कार्य की शुरूआत करने से पहले संवैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज आप अपने घर के पुराने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिसमें सफल भी होंगे। व्यापार के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, इसका आपको लाभ अवश्य होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज आपको हर कार्य में खुशी का अनुभव होगा क्योंकि आज आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज उन्ही कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अधिक प्रिय हो। कार्यक्षेत्र हो या घर आज सभी उत्तरदायित्वों को आप सफलतापूर्वक निभा लेंगे। यदि आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है, तो उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने घरेलू सामानों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है यदि आज आपकी कोई लंबे समय से पुरानी देनदारी चल रही थी, तो आज आप उससे मुफ्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपके सुझावों का स्वागत हो सकता है, जिसके आपको बेहद सुखद परिणाम मिलेंगे, लेकिन यह देख कर आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो जाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके परिवार में आपके भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों ने खुशी की लहर दौड़ेगी। यदि आज आपका कोई रिश्तेदार आपसे उधार मांगे, तो सोच-विचार करें, क्योंकि वह धन बाद में आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। सायंकाल का समय आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो फिर आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम सफलता लेकर आएगा। आज नौकरी से जुड़े जातकों के मान-सम्मान में भी आज वृद्धि होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आज उनके भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थियों को आज रणनीति बनाकर पढ़ना होगा, नहीं तो वह परीक्षा में सफलता नहीं पा सकेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यालय में आज उनके सहयोगी उनके अधिकारियों से उनकी चुगली कर सकते हैं, इसलिए उनको सावधान रहना होगा। व्यापारियों की आज कहीं फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आज किसी संपत्ति की खरीदारी का मन बना रहे थे, तो उसमें भी आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जीवनसाथी की ओर से आज आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। ननिहाल पक्ष से आज आपको धन लाभ प्राप्त होता दिख रहा है।


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

सोमवार, 21 जून 2021

सोनिया लूथरा के साथ योग दिवस पर आनलाईन जुड़े सैंकड़ों लोग


मुजफ्फरनगर। प्रत्येक वर्ष की तरफ इस बार भी योग दिवस पर योग प्रशिक्षिका सोनिया लूथरा ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सैकड़ों लोगों को अपनी टीम के साथ ऑनलाइन योग कराया।

जनपद मुजफ्फरनगर की आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी सोनिया लूथरा का नाम योग कार्यक्षेत्र में अव्वल आता है।गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा कोरोना काल में एक अभियान चलाया जा रहा है पूरे विश्व में चलाया जा रहा है इस अभियान में सारे योग शिक्षक मिलकर लोगों को निशुल्क योग्य ध्यान करा रहे हैं।  जिसमें लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाया जाए यह सिखाया जा रहा है लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग मुजफ्फरनगर चैप्टर के योग प्रशिक्षकों द्वारा हजारों लोगों को रोज योग ध्यान सिखाया जा रहा है आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका सोनीया लूथरा (उत्तर प्रदेश योग कोऑर्डिनेटर) द्वारा भी योग और ध्यान हजारों लोगों को सिखाया गया इसमें उत्तर प्रदेश व दिल्ली के कई न्यायाधीश पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शिक्षक साथियों और आम जनता को भी योग ध्यान दिखाया गया।

 शरीर से रोग कैसे जाता है वर्षों का पढ़ाई में कैसे कंसंट्रेशन बनता है कैसे लंग्सऔर स्वस्थ होते हैं। शरीर की इम्युनिटी  कैसे बढ़ती है मन कैसे शांत रहता है यह सब बातें योग में सिखाई गई है। 21 जून योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आई एम ए मेरठ आई एम ए मुजफ्फरनगर के साथ संयुक्त रूप से सैकड़ों डॉक्टर के साथ योगा दिवस पर ऑनलाइन योग किया। इसमें सोनिया लूथरा के साथ शैलेंद्र सिंह डॉ श्रीकांत जी भी उपस्थित रहे सभी डॉक्टर ने कार्यक्रम को बहुत सराहा इसके बाद श्री श्री रविशंकर जी भी लाइव हुए और सभी को योग की जरूरत और महत्व को बताते हुए सबको ध्यान कराया। 

 पूरा मुजफ्फरनगर आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर जिसमें ललित शर्मा जी संजीव जलोत्रा जी आरुषि शर्मा एवं सभी अन्य टीचर भी उपस्थित रहे।

सडक हादसे में शादी से एक माह पहले मदीना कालोनी के युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर। मदीना कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय आकिल उर्फ गुड्डू पुत्र ताहिर सोमवार सुबह करीब सात बजे अपने घर से हिमाचल प्रदेश में नौकरी पर जाने के लिए बाइक से निकला था। आकिल जैसे ही गागलहेड़ी क्षेत्र में कैलाशपुर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा और किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा तो, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकिल की बाइक की रोडवेज बस से सामने की टक्कर हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, आकिल के परिजन थाने पहुंचे और बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आकिल की सगाई हुई थी और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल व महामंत्री प्रमोद मित्तल बने


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ईकाई में सुरेंद्र अग्रवाल को अध्यक्ष और प्रमोद मित्तल को महामंत्री चुना गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजु गुप्ता व महामंत्री गोपाल गोयल की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया। इस मौके पर वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गरीबों व बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों में दो मौलाना गिरफ्तार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से धर्म परिवर्तन कराने वाले 2 मौलानाओं को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर अब तक 1000 से ज्यादा गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण कराने का आरोप है. इस बाबत यूपी के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि एक बड़ा गैंग धर्म परिवर्तन में लगा था. यह पैसे और अन्य प्रलोभन से धर्मांतरण कराता था. इस मामले में पहले बाटला हाउस नई दिल्ली के उमर गौतम को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसके साथी जहांगीर को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भय और प्रलोभन से धर्मांतरण कराते थे.

यही नहीं, इस मामले में पुलिस ने आईएसआई और विदेशी फंडिंग होने का शक भी जताया है. जानकारी के मुताबिक, ये लोग मोटिवेशनल थॉट के जरिए हिंदुओं का धर्मांतरण करते थे. एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार के मुताबिक, धर्मांतरण करके लोगों को रेडिकलाइज कराया जा रहा था. एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि यह दोनों मौलाना अब तक 1000 से ज्‍यादा लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं. इन्‍होंने मूक-बधिर बच्चों, महिलाओं का धर्मांतरण कराया है. यही नहीं, महिलाओं का धर्मांतरण कराने के बाद शादी भी कराई गई है.

यूपी एटीएस के मुताबिक, धर्मांतरण का काम नोएडा, कानपुर, मथुरा और देश के अन्य प्रदेशों में हो रहा है. जबकि उमर गौतम भी हिंदू से मुस्लिम बना है. यही नहीं, उमर ने 1000 से ज्यादा लोगों को मुस्लिम बनाया है. इसके साथ कहा कि इस्लामिक दावा सेंटर के इशारे पर धर्मांतरण कराया गया है. वहीं, इस्लामिक दावा सेंटर और विदेशों से इस काम के लिए पैसा दिया गया है.

वीकेंड लॉक डाउन में प्रदेश भर में खुलेंगे धार्मिक स्थल

 


लखनऊ l प्रदेश के सभी जिलों में आज से नाइट कोरोना कर्फ्यू में दो घंटे की छूट है। प्रदेश में अब मॉल भी खुल गए हैं वहीं, रेस्त्रां में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठने की अनुमति है। हालांकि प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। सोमवार को योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खोलने का फैसला लिया गया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बाद प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन (शनिवार-रविवार) को धार्मिक स्थल खोलने का फैसला लिया हैं। अब शनिवार व रविवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्यताओं की पूर्ति कर सकेंगे। सरकार ने सोमवार को इसका दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इस दौरान भी एक समय में धर्म स्थल के अंदर केवल पांच श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे।

प्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों को साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुले रखने का फैसला लिया। कोरोना के कारण लंबे समय से धार्मिक स्थलों के बंद रहने के कारण लोग आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए परेशान थे। इस दौरान सरकार ने पुलिस तथा जिला प्रशासन को कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने देने का भी निर्देश दिया है। इसमें भी पुलिस को लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का सहयोगी रवैया अपनाते हुए सम्मानजनक तरीके से कानून का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

आपको बता दें कि आज से प्रदेश में बाजार, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल को रात 9 बजे तक के लिए खोला गया है। प्रदेश में अभी साप्ताहिक लागू रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों, रिहायशी इलाकों और दफ्तरों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा। 

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने किया 18 प्लस कोरोना वैक्सीन का फीता काटकर उद्घाटन

 


 मुजफ्फरनगर l गोयला में आज गोयला पीएससी पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने 18 प्लस कोरोना वैक्सीन का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ में शाहपुर नगर चेयरमैन परमेश सैनी जिला मंत्री सचिन सिंघल शाहपुर नगर से सभासद रहे उमेश गोयल वह सभी डॉक्टर गन आशा बहने मोजूद रही l

लियाकत का एक और भतीजा गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । इंस्पेक्टर को धमकाने वाले छुटभैया नेता पूर्व प्रधान लियाकत के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

ग्राम नंगला राई स्थित एक्सिस बैंक में पैसे निकालने आए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। हिंडन चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया ने आरोपी को गिरफ्तार किया। 

वह दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के में वांछित चल रहा था। आरोपी महराज निवासी न्यामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तितावी में पति ने कर दी पत्नी की हत्या


 मुज़फ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में पत्नी पर शक के चलते पति ने की पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस द्वारा शव को भेजा मोर्चरी भेजा गया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

मंसूरपुर योग शिविर में भाजपा के क्षेत्रीय और जिलाध्यक्ष रहे मौजूद



मुजफ्फरनगर । 7वें अर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मन्सूरपुर मण्डल में आज क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल  मुख्य अतिथि रहे, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में एक नये स्तर के संतुलन और क्षमता को प्राप्त करना ही योग है योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है "करे योग रहे निरोग" के मंत्र के साथ सभी के निरोगी होने की कामना की।

कार्यक्रम योग गुरु के रूप शिवांश शर्मा योगाचार्य पंजजलि योग पीठ हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया इसके उपरान्त जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने योग के महत्व के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि योग एक भारतीय जीवन पद्धति है जिसके माध्यम से मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है उन्होने कहा योग जीवन में सामजस्य एवं शान्ति के लिए योग जरूरी है योग के माध्यम से संभावनाओ को संभव बनाये और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है योग ही वह साधन है जिसके माध्यम से ये दोनो मिलते है

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी से आवहान किया कि “आईये हम सभी योग के द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु बेहतर तथ स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प करे" और उन्होने कार्यक्रम के अन्त उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

जिले के समस्त 29 मण्डलो व सेक्टर स्तर पर भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सभी जनप्रतिनिधि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री डॉ० चन्द्रमोहन जी बालाजी पूरम खतौली, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ० संजीव बालियान गाँधी वाटिका, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उ०प्र० सरकार कपिल देव अग्रवाल अग्रवाल धर्मशाला व पाल धर्मशाला, बुढाना विधायक उमेश मलिक दिनकरपुर व भसाना, खतौली विधायक विक्रम सैनी बालाजी पूरम बालाजी मन्दिर, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल रामपुर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, संजय गर्ग, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, गीता जैन, मन्सूरपुर मण्डल अध्यक्ष मनोज राठी, जिला संयोजक आईटी रक्षित नामदेव, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में गंग नहर से फरवरी माह से गायब कार सहित व्यक्ति का शव बरामद

 


मुजफ्फरनगर l फरवरी माह से लापता कार सहित कार मालिक आज के साथ गंग नहर में उनका शव बरामद हुआ l

 मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर में मुसाफिर द्वारा एक कार पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य को बाहर निकाला जिससे पता लगा कि कार में मिला शव एवं कार फरवरी माह से गायब थे


विश्व योग दिवस पर जैन कन्या इंटर कॉलेज में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कराया त्रिदिवसीय योग शिविर का समापन

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आज विश्व योग दिवस के उपलक्ष  त्रिदिवसीय योग शिविर का समापन समाजसेवी मनीष चौधरी ने कराया। योग प्रशिक्षक के रूप में अशोक वर्मा योग शिक्षक ने तीन दिन में विभिन्न योग व प्राणायाम द्वारा छात्र-छात्राओं को मुख्यतः सूर्य नमस्कार, पदमासन समेत अन्य योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया है। शिविर की समापन बेला पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी, प्रेमप्रकाश अरोरा, डा. विनोद कुमार, कंचनप्रभा शुक्ला, रेणू गर्ग, आनंद मालियान, आदर्श धीमान, आयुष चौधरी, कुमारी ज्योति रानी, कुमारी नम्रता आदि मौजूद रहे। शिविर में जिला स्काउट गाइड कमिश्नर रजनी गोयल, सहायक कमिश्नर संगठन मयंक शर्मा द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। योग शिविर में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एसडी कन्या इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रैन चेम्बर इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा, डीएवी इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, एस डी कॉलेज के स्काउट गाइड व रोवर रेंजर ने भाग लिया। शिविर को संचालित करने में अरविंद कुमार, श्रीमती किरन, प्रभा दहिया, भारत भूषण अरोड़ा स्काउट कमिश्नर ने अपना योगदान दिया।

कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में आज से प्रारंभ हुए कोविड (क्लस्टर) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा एएसजे मॉल भोपा रोड पर फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य विभाग में आज अपने श्रेष्ठ मैनेजमेंट के साथ नई शुरुआत करते हुए गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी मे गाईड लाईन के अनुसार एक पायलट कलस्टर बनाकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को करोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का बम्पर शुभारंभ गाँधी कॉलोनी व द्वारकापुरी मे कर दिया है इस क्षेत्र में किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट टीकाकरण का आयोजन आज हर तरह से हिट रहा जिसे बडे मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य विभाग ने यहां तैयारी की थी और कई नागरिक संस्था और समाजसेवियों गणमान्य शहर के नागरिकों संगठन का सहयोग लिया था 18साल से अधिक आयु का खुला टीकाकरण कराने के बडी वयवस्था के बीच स्वास्थय विभाग की चारो और प्रशंसा हो रही है खासकर 18साल से अधिक के युवाओ व नागरिकों मे टीककरण को लेकर उत्साह व खुशी का वातावरण था इस वर्ग को टीकाकरण को लेकर काफी इंतजार था।

स्वास्थ विभाग का आज सुबह 9.30 से गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी में छह स्थानों पर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन विधिवत शुरू हो गया। सभी जगह विभाग की टीमों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो का व्यवस्था बनाने मे सहयोग लेते हुए कमान सम्भाल ली थी। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जगह-जगह जाकर कैंप आयोजकों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और टीका लगावाने पहुंचे। 18 साल से अधिक के युवाओ-नागरिकों , युवा लड़के लड़कियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने गांधी कॉलोनी की गांधी वाटिका बारात घर पचेंडा रोड ,देवोपम किड्स लिंक रोड व द्वारकापुरी मोड पर स्थित मॉल में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर टीककरण सेंटर पर सुबह से ही युवक युवतिया व इस क्षेत्र के नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ टीका लगाने के लिए उमड़ पड़े थे ओर अपना टीकाकरण कराने का नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे हर कैंप पर जिम्मेदार व्यवस्थापकओ, समाजसेवियों व सगठनो ने हर आने वाले युवाओं-नागरिको का स्वागत व सहयोग किया और उनको (पहले आओ पहले पाओ) के आधार पर टोकन देकर विश्राम स्थल पर बैठाया उसके बाद टीकाकरण के बाद सभी को 45 मिनट अलग से ऑब्जर्वेशन में बैठाया इस दौरान माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लगातार द्वारकापुरी और गांधी कॉलोनी में कैपो मे जाकर लोगों व टीककरण टीम से बातचीत की। गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका , बारात घरपचैडा रोड, गुरुद्वारा गली नंबर 10 गाँधी कॉलोनी ,गुरु गोविंद सिंह जूनियर हाई स्कूल गाँधी कॉलोनी, देवों पंप किड्स द्वारकापुरी लिंक रोड वह माल द्वारकापुरी मोड पर कैंप का आयोजन किया जहां दोपहर तक ही हजारों युवक-युवतियों ने बड़े उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया। इस कलसटर क्षेत्र में यह पायलट कैंप 23 जून तक लगेगा यहा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ही स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पर काम कर रहा है। उसके बाद शहरी व जनपद के अन्य क्षेत्र के अन्य हिस्सों में केम्प भी लगाए जाने की योजना है ।इस दौरान द्वारकापुरी का गांधी कॉलोनी के विशेष कैपो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह,डॉ गीतांजलि वर्मा ,प्रदीप शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने लगातार जहां निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओर सभी को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। देर शाम तक यहां कैंप में युवाओं की भीड़ कोविड प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण लगाने के लिए आती रही । इन कैम्पों मे टीका लगाने के लिए स्थानिय गाँधी कॉलोनी व द्वारकापुरी के लोगो को वरीयता देकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जा रहा है।

सपा नेता सचिन अग्रवाल ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान कैम्प



मुजफ्फरनगर l सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में नई वोट बनवाने,वोट सही कराने के अभियान के अंतर्गत आज सदर विधानसभा में वोटरों की सहायता व जागरूकता हेतु सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा सपा वोटर कैम्प का आयोजन शिव चौक मुजफ्फरनगर पर किया गया। 

सपा के वोटर कैम्प का उदघाटन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि पूरे जनपद की 6 विधानसभा सीटो पर सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर नई वोट बनाने व पुरानी वोटो में किसी भी कमी को सही कराने के लिए एकजुट होकर अभियान चला रहे हैं सपा का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालो की शत प्रतिशत वोट बनवाने व उनको सपा की नीतियों से अवगत कराकर प्रदेश में विकास रोजगार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाने में अग्रणी रही सपा सरकार को फिर एक बार यूपी की कमान सौंपना है।

वोटर जागरूकता सपा कैम्प के आयोजक व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि वह सदर विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक वोटरों में जागरूकता लाकर उनकी वोट बनवाने व सही कराने के अभियान को लगातार चला रहे हैं ओर सपा के वोटर कैम्प के जरिये प्रत्येक वोटर को जागरूक किया जा रहा है कैम्प का अच्छा सन्देश मतदाताओं में पहुंच रहा है।

सपा के वोटर जागरूकता अभियान कैम्प में मुख्यरूप से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वसी अंसारी एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,अमरनाथ पाल,शलभ गुप्ता एडवोकेट,शिवम त्यागी एडवोकेट, मधुसूदन अग्रवाल,गौरव मुंडे,ब्रजेश कुमार,दीपक गम्भीर,डॉ नूर हसन सलमानी,सावन कुमार एडवोकेट,मुकेश वशिष्ठ,राजबल राणा एडवोकेट,अन्नू कुरैशी सभासद,प्रवीण उपाध्याय,मुकुल त्यागी,अर्जुन कश्यप,कमल खरबंदा,संजीव शास्त्री,उमर खान,फराज अंसारी,सोनू बाल्मीकि,नितिन अग्रवाल,अनुज गर्ग,मौ शाहरुख,महमूद परवेज आदि मौजूद रहे।

सीए ऐसोएिएशन ने योग दिवस पर किया शिविर का आयोजन



मुजफ्फरनगर। सीए शाखा में सुबह योगा दिवस का आयोजन किया गया। ब्रांच की कमेटी के साथ-साथ मुजफ्फरनगर के अन्य मेंबरों ने भी योगा दिवस पर ब्रांच में योगा के गुण सीखे। सीए संजय सिंघल ने योगा के बारे में बारीकी से समझाया व इसके फायदों के बारे में भी बताया सीए गौरव गर्ग ब्रांच चेयरमैन ने बताया कि ब्रांच भविष्य में ब्रांच में मेंबर हेतु योगा शिविर का आयोजन करती रहेगी। ब्रांच सचिव निखिल अरोरा का इस अवसर पर विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि ब्रांच के हित में ब्रांच मेंबर के हित में विद्यार्थियों के हित में इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन होता रहेगा। आज मुजफ्फरनगर की शाखा में कोरोना वायरस से लड़ने हेतु वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी चलाया गया। इसमें बाहर से आए वह मुजफ्फरनगर के सैकड़ों लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते वैक्सीनेशन का प्रोग्राम ऐसे ही चलता रहेगा और भविष्य में ब्रांच अन्य शिविरों का आयोजन ब्रांच में करती रहेगी। इस मौके पर ग्राम सहावली, संधा वली सुरेंद्र नगर कॉलोनी विष्णु विहार शेर नगर जानसठ से आए लोगों ने वैक्सीनेशन का पूरा लाभ उठाया। मैनेजिंग कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्रांच चेयरमैन सीए गौरव गर्ग, ब्रांच सचिव सीए निखिल अरोरा, ब्रांच कोषा अध्यक्ष व स्टूडेंट एसोसिएशन के चेयरमैन, राजकुमार शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए संजय सिंघल का विशेष योगदान रहा।

जिला जेल में कैदी की आत्महत्या से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर l जिला जेल में एक कैदी द्वारा आत्महत्या कर लेने से हड़कंप मच गया l

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित जिला जेल में एक कैदी द्वारा आत्महत्या कर ली गई l

रालोद का कुनबा बढ़ा, जानसठ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सरदार मेजर सिंह समर्थकों सहित शामिल

 


मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों,संगठनों के नेताओ पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण की!

सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से वर्तमान जानसठ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सरदार मेजर सिंह,तिसंग बावना मंच के मंत्री किसान नेता उधम सिंह,भाकियू अम्बावत के वरिष्ठ नेता अब्दुल सलाम आदि ने सैकड़ो साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की!

इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने सभी नवागंतुक नेताओ का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राज की तानाशाही चरम पर है ऐसे में शासन प्रशासन की सत्ता परस्त नीतियों के विरोध में रालोद कार्यकर्ता मजबूती से डटे हुए है और प्रशासन की निरंकुशता नही चलने देंगे!पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ा जाएगा और सारा विपक्ष को इकट्ठा कर जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर विजय हासिल की जाएगी!

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, कृष्णपाल राठी चेयरमैन,रालोद वरिष्ठ नेता डॉ हासिम रजा जैदी, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा,रालोद नेता सुधीर भारतीय,जिला पंचायत सदस्य गण बाबा मौमिन जौला,गज्जू पठान,सरदार सतनाम सिंह,सरदार सतपाल मान,हर्ष राठी युवा नेता,विदित मलिक युवाध्यक्ष आदि के साथ सैकड़ो बी.डी.सी सदस्यों के साथ सिख समाज की उपस्थिति रही!

खतौली में गंग नहर में समाई कार, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

 


खतौली। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर तेजी के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की सहायता से पानी में डूबी कार को निकलवाने के प्रयासों में जुट गई है। कार में तीन चार लोगों के शव होने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार को नगर के बाहर से होकर गुजर रही गंग नहर की पटरी पर जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सठेडी पुल के समीप उनकी निगाह पानी में पड़ी कार पर जाकर ठहर गई। पीले रंग की हुंडई कार की केवल छत ही पानी से बाहर दिखाई दे रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद रतनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच गंग नहर पटरी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को गंग नहर से बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कार के भीतर तीन चार लोगों के शव फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पानी में डूबी कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नीम वृक्षारोपण के फैन हुए मास्टर विजय सिंह

 मुजफ्फरनगर। 25 साल से भ्रष्टाचार व भू माफियाओं के विरुद्ध धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धीकी की नीम वृक्षारोपण योजना की प्रशंसा की है नीम का पेड़ एक औषधीय पौधा है जो विभिन्न बीमारियों में के इलाज में काम आता है। नीम बहुत बड़ा एंटीवायरस भी है। आज महामारी के काल में नीम का बहुत प्रयोग किया जा रहा है नीम का वृक्षारोपण समय की जरूरत है। पहले गांव देहात में हर घर व घेर में नीम का पेड़ अवश्य होता था जिससे लोग दातुन करते थे। बुखार होने पर नीम को पका कर पीते है। खून साफ करने में नीम का बहुत योगदान होता है, जहां आज पेड़ों की खूब कटाई हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने  वृक्षारोपण कर शानदार पहल की है इस योजना से पर्यावरण स्वच्छ हो गाव  जनपद वासी लाभान्वित होंगे।

 मास्टर विजय सिंह ने पेड़ों को पानी व देखभाल हेतु वॉलिंटियर की जिम्मेदारी देने तथा मॉनिटरिंग करना का सुझाव है नीम के साथ कुछ अन्य औषधीय पौधे व फलदार वृक्ष भी शामिल करना अच्छा रहेगा । पिछले 10 -12 साल से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जोर शोर से होती है खूब पेड़ लगते हैं परंतु 1 हफ्ते के बाद पेड पानी के अभाव में सूख जाते हैं जिससे धन का भी अपव्यय होता है।


मुजफ्फरनगर निवासी साले ने जीजा के साथ मिलकर किया 60 लाख का घोटाला

मुरादाबाद । यह किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। शातिर दिमाग जीजा.साले की जोड़ी ने पांच साल में सरकारी खजाने से साठ लाख रुपए के घोटाले को अंजाम दे डाला। घोटाले की रकम दिन.प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी। दोनों बेखौफ अंदाज में पुलिस अफसरों की आंखों में धूल झोंक रहे थे। घोटाले का पर्दाफाश होने पर पुलिस जीजा.साले के बैंक एकाउंट खंगाल रही है।  दोनों के आधा दर्जन से अधिक बैंक एकाउंट मिले हैंए जिनमें दोनों घोटाले की रकम ट्रांसफर करते थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी मामले की जांच तेज कर दी है। चरित्र पंजिका में अनिल के स्थान पर सुनील का फोटो कैसे चस्पा किया गया। किन.किन पुलिस कर्मियों का इस कार्य में हाथ है। माना जा रहा है कि जल्द ही घोटाले में शामिल अन्य वर्दीधारियों पर भी गाज गिरेगी। मुजफ्फरनगर निवासी अनिल कुमार 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ। 2016 तक उसने नियमित रूप से नौकरी की। बरेली से मुरादाबाद ट्रांसफर होने पर उसने अपने साले सुनील कुमार को अपने स्थान पर ज्वाइनिंग करा दिया। खुद शिक्षा विभाग में शिक्षक बन गया। अनिल कुमार पुलिस विभाग द्वारा हासिल की जा रही सेलरी में से आठ हजार रुपए साले सुनील को देता था। बेरोजगार सुनील आठ हजार लेकर बिना किसी ट्रेनिंग और एंट्रेंस के पुलिस की वर्दी पहनकर कानून का रखवाला बना हुआ था। सूत्रों के मुताबिक अनिल शिक्षा विभाग से हर माह सेलरी हासिल कर रहा था।

एक अनुमान के अनुसार 2011 बैच के सिपाही की सेलरी पचास हजार रही होगी। दूसरी तरफ 2016 में ज्वाइनिंग करने वाले शिक्षक की सेलरी भी पचास हजार ही होगी। दोनों सेलरी मिलाकर एक लाख रुपए प्रति माह जीजा साले की जोड़ी सरकार को चूना लगा रही थी। यही धनराशि पांच साल में साठ लाख बैठती है। मसलन शातिर जीजा और साले की जोड़ी ने किसी फिल्म की तर्ज पर पांच साल में साठ लाख रुपए का घोटाला कर डाला। पुलिस की एक टीम सीतापुर भेजी गई है। दूसरी टीम को मुजफ्फर नगर भी भेजा गया है। दोनों टीमों में शामिल पुलिस कर्मी शातिर जीजा और साले के बैंक एकाउंट खंगाल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों जीजा.साले के आधा दर्जन से अधिक बैंक एकाउंट अलग.अलग बैंकों में पुलिस को मिले हैं। किस खाते में कितना.कितना ट्रांजेक्शन किस.किस एकाउंट में होता था। इसकी पूरी जानकारी पुलिस टीम हासिल करने में जुटी हुई हैं।

सीओ ठाकुरद्वारा डाक्टर अनूप यादव ने बताया कि पुलिस टीम सीतापुर भेजी गई हैं। वहीं दूसरी ओर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इतना तो तय है कि बिना विभागीय मदद के इतना बड़ा खेल नहीं खेला जा सकता है। 

जैन मंदिर में चोरी पर मंत्री कपिल देव नाराज



मुजफ्फरनगर । अंबा विहार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की सूचना पर राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। 

अंबा विहार जैन मंदिर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल योगेश शर्मा से मामले की जानकारी ली। मंदिर में आज सुबह चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने कहा कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। जांच में क़ई पुलिस टीमें लगा दी गयी हैं। संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर भी मौके पर मौजूद रहे। 

पालिकाध्यक्ष ने परिवार के साथ किया योग



मुजफ्फरनगर । लॉकडाउन के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने मीका बिहार स्थित अपने आवास पर आज सुबह लगभग 1 घंटे अपने परिवार के साथ योग किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने सभी देशवासियों को योग करने की सलाह दी उन्होंने कहा हमारे ऋषि-मुनियों ने योग हमें विरासत में दिया था मगर हम लोग इसे भूल बैठे थे मगर मुझे आज इस बात की खुशी है कि आज फिर दोबारा से हम अपनी पुरानी धरोहर पर लौट आए हैं और इतिहास गवाह है जो हिंदुस्तान करता है पूरी दुनिया भी उसी काम को करना शुरू कर देती है। यही वजह है आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है लगभग 80 से ज्यादा देशों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरा अपना अनुभव है जब से मैंने योग करना शुरू किया है मेरे शरीर में से बीमारियां लगभग खत्म हो चुकी हैं और मैं अपने आप को बहुत ही ज्यादा तरोताजा महसूस करती हूं। यही वजह है पूरा दिन फील्ड में रहने के बाद भी घर पर आकर मैं अपने किचन में और अपने घर के कार्यों में बिजी हो जाती हूं। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल जी बेटे अभिषेक अग्रवाल पुत्र वधू वंशिका अग्रवाल एवं घर के बच्चों के साथ साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू द्वारा भी योग किया गया।

जिले भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना गाइड लाइन के साथ मना

 


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्या खास क्या आम सभी ने योग किया। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। भाजपा के केंदीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान एवं समस्त विधायकों द्वारा अपने विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र में सादगी के साथ योग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सदर विधानसभा में, विधायक उमेश मलिक द्वारा बुढ़ाना विधानसभा में, विधायक प्रमोद ऊंटवाल द्वारा पुरकाजी विधानसभा में एवं विधायक विक्रम सैनी द्वारा खतौली विधान सभा में क्षेत्र के लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग कर बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। 

जिले में सभी के द्वारा करना गाइडलाइंस का पालन भी किया गया। 

भारतीय किसान यूनियन के राजू अहलावत और समाजवादी पार्टी के नेता सचिन अग्रवाल भी योग के रंग में नजर आए। 





आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 जून 2021




🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 21 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 01:31 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 04:46 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - शिव शाम 05:34 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:19 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - निर्जला-भीम एकादशी, गायत्री माता जयंती, दक्षिणायन आरम्भ (पुण्यकाल सूर्योदय से सुबह 09:03 तक), वर्षा ऋतु प्रारंभ*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दक्षिणायन आरंभ* 🌷

➡ *21 जून 2021 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सुबह 09:03 तक)*

🙏🏻 *उत्तरायण या दक्षिणायान के आरंभ के दिन किया गया जप-ध्यान व पुण्यकर्म कोटि कोटि गुना अधिक एवं अक्षय होता है |– पद्म पुराण*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वर्षा ऋतु* 🌷

➡ *21 जून 2021 सोमवार से वर्षा ऋतु प्रारंभ ।*

☔ *ग्रीष्म ऋतु में दुर्बल हुआ शरीर वर्षा ऋतु में धीरे-धीरे बल प्राप्त करने लगता है | आद्र वातावरण जठराग्नि को मंद करता है | वर्षा ऋतु में वात-पित्तजनित व अजीर्णजन्य रोगों का प्रादुर्भाव होता है | अत: जठराग्नि प्रदीप्त करनेवाला वात-पित्तशामक आहार लेना चाहिए |*

☔ *हितकर आहार : इस ऋतु में जठराग्नि प्रदीप्त करनेवाले अदरक, लहसुन, नींबू, पुदीना, हरा धनिया, सोंठ, अजवायन, मेथी, जीरा, हींग, काली मिर्च, पीपरामूल का प्रयोग करें | जों, खीरा, लौकी, गिल्की, पेठा, तोरई, आम, जामुन, पपीता, सूरन सेवनीय हैं | श्रावण मास में दूध व हरी सब्जियाँ न खायें | वर्षा ऋतु में दही पूर्णत: निषिद्ध है | ताजी छाछ में काली मिर्च, सेंधा, जीरा, धनिया, पुदीना डालकर ले सकते हैं | उपवास और लघु भोजन हितकारी है | रात को देर से भोजन न करें |*

☔ *अहितकर आहार : देर से पचनेवाले, भारी, तले, तीखे पदार्थ न लें | जलेबी , बिस्कुट, डबलरोटी आदि मैदे की चीजे , बेकरी की चीजे, उड़द, अंकुरित अनाज, ठंडे पेय पदार्थ व आइस्क्रीम के सेवन से बचे | वर्षा ऋतु में दही पूर्णतः निषिध्द है | श्रावण मास में दूध व हरी सब्जियाँ वर्जित हैं |*

☔ *हितकर विहार : आश्रमनिर्मित धूप, हवन से वातावरण को शुद्ध व गौ-सेवा फिनायल या गोमूत्र से घर को साफ करें | तुलसी के पौधे लगायें | उबटन से स्नान, तेल की मालिश , हल्का व्यायाम, स्वच्छ व हल्के वस्त्र पहनना हितकारी है | वातावरण में नमी और आर्द्रता के कारण उत्पन्न कीटाणुओं से सुरक्षा हेतु आश्रम की धूप व हवन से वातावरण को शुद्ध तथा गौ सेवा फिनायल या गोमुत्र से घर को स्वच्छ रखें | घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें | मच्छरों से सुरक्षा के लिए घर में गेंदे के पौधों के गमले अथवा गेंदे के फूल रखें और नीम के पत्ते , गोबर के कंड़े व गूगल आदि का धुआँ करें |*

☔ *अपथ्य विहार : बारिश में न भींगें | भींगें गीले कपड़े पहनकर न रखें | रात्रि-जागरण, दिन में शयन, खुले में शयन, अति परिश्रम एवं अति व्यायाम वर्जित है |*

🙏🏻)*

        🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


साप्ताहिक राशिफल - 

मेष:

इस सप्ताह मेष राशि के जातकों की मन की दुविधा घटेगी और मन की संकल्प शक्ति बढ़ेगी। आस-पास की यात्रा का योग बनेगा। बहुप्रतीक्षित कार्य योजना का विस्तार होगा। छात्रों, बुद्धिजीवियों, अध्यापकों और सलाहाकारों के लिए समय अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों का समय मध्यम रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें। महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में बीतेगा। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। सेहत सामान्य रहेगी।


उपाय: गुड़ एवं गेहूं का दान करें। श्री हनुमान जी की दैनिक उपासना करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृष:

इस सप्ताह घरेलू समस्याओं के बावजूद आपका चित्त शांत रहेगा और आप अपनी समस्याओं के समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के मध्य तक परिस्थितियां अनुकूल हो जायेंगी। कमीशन से जुड़े कार्य करने वालों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है। साझेदारी में काम करते समय चीजों को स्पष्ट करके चलना बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। इस दौरान किसी पुराने परिचित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। नये संबंध बनाते समय पुराने संबंधों की उपेक्षा न करें। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम उठाएं किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें। सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए सचेत रहें। 


उपाय: दूध एवं चीनी का दान करें। माता गायत्री की उपासना करें एवं नित्य गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।


मिथुन:

शनि की ढैय्या के चलते इस आपको मानसिक एवं आर्थिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखें। पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। प्रॉपर्टी और कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वालों को कुछ एक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंधों में कोई तीसरा व्यक्ति कड़वाहट घोलने का कार्य कर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें और चीजों को विवाद से नहीं संवाद से सुलझाने का प्रयास करें।


उपाय: बंदरों को चना-गुड़ खिलाएं अथवा हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाएं। प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें। 

कर्क:

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण कार्यों की प्राथमिकताएं तय करनी होंगी अन्यथा देरी से कदम उठाने के चलते अंतिम समय में सफलता आपके हाथ से छिटक सकती है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सचेत रहें। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर जेब से ज्यादा खर्च हो सकता है। कारोबार में धन निवेश करते समय शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बावजूद अपेक्षा के अनुरूप फल प्राप्त नहीं होंगे। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। मन को शांत रखने के लिए ध्यान और योग करें।


उपाय: भगवान शिव की साधना करें और पूजा में बेलपत्र अवश्य चढ़ाएं। ' ॐ नम: शिवाय' मंत्र का एक माला जप जरूर करें।

सिंह:

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य शुभदायक है। महत्वपूर्ण कार्यों को करते समय दूसरों के बहकावे में न आएं और अपने विवेक के अनुसार निर्णय लें। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। मार्केट में फंसा हुआ पैसा निकल आने से कारोबारी राहत की सांस लेंगे। सत्ता पक्ष से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी और भविष्य में लाभ की योजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। नई संपत्ति बनाने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।


उपाय: किसी मंदिर में धार्मिक पुस्तकें दान करें। भगवान विष्णु की नित्य पूजा करें और पूजा में पीले पुष्प, पीले फल आदि चढ़ाएं।

कन्या:

आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिलै न सारी पावै। नई योजनाओं की ओर भागते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि कहीं आपका मूल काम न प्रभावित हो जाए, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में लापरवाही के चलते बॉस की डॉंट खानी पड़ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में पैतृक संपत्ति को लेकर परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। परिवार की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं से दूर भागने की कोशिश न करें नहीं तो समस्याएं घटने की बजाय बढ़ जाएंगी। प्रेम संबंधों में ईमानदार रहेंं। जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें।


उपाय: गायों को हरा चारा खिलाएं। गणपति की साधना करें और पूजा के दौरान दूर्वा जरूर चढ़ाएं।

तुला:

इस सप्ताह लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे। इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। घर के किसी बड़े फैसलों को लेते समय भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रोफेशन महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकता है। परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार कर सकते है। सप्ताह के उत्तरार्ध में फाइनेंस, मार्केटिंग एवं कमीशन का कार्य करने वालों को कुछेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।


उपाय: चावल एवं चीनी का दान करें। अपने कुलदेवी की उपासना करें।

वृश्चिक:

वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपने परिश्रम एवं अनुभव की मदद से अपनी वर्तमान स्थिति को सुधारने में कामयाब हो सकते हैं। सप्ताह के प्रारंभ में धार्मिक-सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। घर में किसी प्रियजन के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। व्यावसायिक एवं आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। परिचितों एवं समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। लोग आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे और आपके निर्णय की सराहना करेंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय: तांबे का कड़ा धारण करें। हनुमत उपासना करें और 'ॐ हं हनुमते नम:' मंत्र का एक माला जप प्रतिदिन करें।

धनु:

धनु राशि के जातकों की इस सप्ताह पारिवारिक उलझनें धीरे-धीरे कम होती नजर आयेगी। किसी वरिष्ठ की मदद से भूमि-भवन संबंधित विवाद दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। हालांकि परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लकर मन चिंतित रहेगा। आर्थिक संकट के चलते बहुत सी चीजों से समझौता करना पड़ेगा। करिअर-कारोबार में कुछ एक अड़चनें आ सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं अन्यथा स्वयं के साथ परिजनों की मान-प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। चोट-चपेट लगने की आशंका है।


उपाय: केसर का तिलक लगाएं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर:

मकर राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक विवाद एवं आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनेां को मिलकर चलने में फायदा रहेगा। इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी, इसलिए भूलकर भी क्रोध न करें और बोलते समय अपनी भाषा और लहजे पर पूरा नियंत्रण रखें। सप्ताह के मध्य में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखें। लव पार्टनर हो या फिर जीवनसाथी उसकी भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें।


उपाय: पक्षियों का दाना डालें। 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जप करें।

कुंभ:

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। धार्मिक-सामाजिक क्रिया-कलापों में रुचि बढ़ेगी। इस सप्ताह आर्थिक लेन-देन करते अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी को धन उधार देने से बचें। कार्य योजना को पूरा करने से पहले उसे गुप्त रखें, अन्यथा विरोधी उसमें अड़ंगे लगा सकते हैं। संतान के भविष्य और जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन भटक सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पनपनें दें।


उपाय: हनुमान जी की उपासना करें और सुंदरकांड का पाठ करें।

मीन:

बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा खुशियां और सफलता के ज्यादा अवसर लेकर आया है। सप्ताह के प्रारंभ में ही आपको करिअर-कारोबार से जुड़ी शुभ सूचनाएं मिलेंगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रोफेशनल महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। सप्ताह के उत्तरार्ध में धार्मिक कार्य से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष द्वारा बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।


उपाय: चंदन का टीका लगाएं। भगवान विष्णु की पूजा के साथ 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का जप करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में जैन मंदिर में लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर l चोरों के द्वारा भगवान के घर को भी बख्शा नहीं जा रहा है l जैन मंदिर में ताला तोड़कर कई मूर्तियां एवं छत्र चोरों द्वारा चोरी किए गए हैं l

 मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंबा विहार का है गांव स्थित जैन मंदिर से ताला तोड़कर चोरों ने क़ीमती छत्र और मूर्ति चोरी कर है l इसकी जानकारी मंदिर कमैटी द्वारा पुलिस को दी गयी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है l इस घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है l


रविवार, 20 जून 2021

18 प्लस के गांधी कालोनी और द्वारिका पुरी निवासियों के लिए तीन दिन का वैक्सीनेशन कैंप सोमवार से


मुजफ्फरनगर । नगरीय क्षेत्र गांधी कालोनी एवं द्वारकापुरी में कल दिनांक 21 जून से 23 जून तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए छह केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों पर केवल गांधी कालोनी एवं द्वारकापुरी निवासियों का ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा क्योंकि यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्लस्टर बनाया गया है जो शुरुआती तौर पर गांधी कालोनी और द्वारकापुरी क्षेत्र के लिए रखा गया है। शहर के 18 वर्ष से 45 आयु के अन्य नागरिक आरोग्य सेतु एवं कोविन एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुक करा कर ही अपना टीकाकरण करा सकेंगे।

रामराज इलाके के गांवों में घुसा पानी


मुजफ्फरनगर । पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश ने गंगा का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिससे रामराज के गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गंगा का पानी जंगलों में घुसने के साथ साथ गांवों में भी पहुंच गया है। जिससे किसानों में बाढ़ का डर बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी खादर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। 

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने गंगा का जलस्तर बढ़ाकर मैदानी क्षेत्र को भी प्रभावित कर दिया है। शनिवार की शाम गंगा बैराज में छोडे गए सवा तीन लाख क्यूसेक पानी ने गंगा बैराज पर पहुंचकर गंगा खतरे के निशान को पार कर दिया था। गंगा के जलस्तर में और इजाफा होने से गंगा का पानी खादर क्षेत्र के जंगलों में घुसने के बाद रामराज क्षेत्र के गांव जीवनपुरी व रामपुर ठकरा की बस्ती में भी पहुंच गया। रात्रि में अचानक आए पानी से ग्रामीण भयभीत हो गए तथा रात्रि में ही सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे। गंगा के पानी ने खादर क्षेत्र की हजारों बीघा फसलों को प्रभावित कर दिया है। एडीएम एफआर आलोक कुमार एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार तहसीलदार अभयराज सिंह व हल्का लेखपाल गंगा के निकटवर्ती गांवों में डेरा डाले हुए हैं तथा पल पल की घटना पर नजर जमाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन द्वारा लगातार दौरे किए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए कोई प्रर्याप्त प्रबंध नही किए गए हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 

दो दिन से लगातर चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही गंगा 

गंगा बैराज पर शनिवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 220 मीटर को पार करते हुए 220.20 पर पहुंच गया था। हरिद्वार से छोडे गए सवा तीन लाख क्यूसेक जल ने गंगा बैराज पर पहुंचकर सुबह 8 बजे ही गंगा का जलस्तर 220.40 मीटर पर पहुंचा दिया था। जिससे सिंचाई विभाग में हडकंप मच गया था। शनिवार से गंगा लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर मात्र 10 सेमी घटकर 220.30 पर पहुंच गया था।

भाजपा ने नियुक्त किए कई कार्यक्रमों के जिला संयोजक

 


मुज़फ्फरनगर l भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियो की एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने की! जिसमे आगामी कार्यक्रम के जिला संयोजक बनाए गए! जिसमें सुनील दर्शन जिला मंत्री को योग दिवस का जिला संयोजक, सचिन सिंघल जिला मंत्री को व्रक्षरोपण, विजय सैनी जिला महामंत्री आपातकाल स्वास्थ्य एवं स्वयंसेवक, रोहित वाल्मीकि जिला महामंत्री मन की बात, श्रीमती सुषमा पुंडीर जिला महामंत्री ई.प्रशिक्षण, श्रीमती रेनू गर्ग को कोविड संकट पर सेमिनार, विनीत कात्यान जिला महामंत्री प्रदेश जिला मंडल कार्यसमिति एवं पीएचसी सीएचसी, सुधीर खटीक जिला मंत्री वैक्सीनेशन ड्राइव, डॉ संदीप शर्मा सेवा ही संगठन के जिला संयोजक बनाए गए!!

इस बार कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनेगा योग दिवस


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान में देश में उत्पन्न महामारी की विषम परिस्थितयों के दृष्टिगत कल होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के आयोजन को सोशल डिस्टेंसिंग और भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइड लाइन के अनुसार आयोजित किया जायेगा। वर्ष 2015 के उपरान्त संयुक्त राष्ट्र संघ ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 21 जून को योग दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया। इस दिन को पूरे विश्व में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थिति में जन समूह के एकत्र होने की सलाह नहीं दी जा रही हैं, ऐसी परिस्थति को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने आवास पर ही योगाभ्यास किये जाने की सलाह दी है। ऐसी स्थिति में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने सोशल और डिजिटल मीडिया जैसे यूटयूब, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से योगाभ्यास को बढावा देने की योजना बनायी है जिससे लोग आॅनलाइन प्रतिभाग कर सकें। इस हेतु ‘‘ Be With Yoga, Be At Home   ’’  का संदेश यथासम्भव अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रसारित किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग, मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को शेयर, ट्विट करने, लाईक आदि के माध्यम से मनाये जाने पर विचार करने का तथा राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, कार्यालयों, स्वतंत्र निकायों, शैक्षणिक संस्थाओं व अन्य प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग करने और परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर पर ही जीवन के अभिन्न अंग के रूप में योगाभ्यास करने का सुझाव दिया गया है। इस सत्र हेतु  परिवार के साथ योग मनाये जाने पर संगठनात्मक लक्ष्य के रूप में विचार किया जा सकता है। काॅमन योगा प्रोटोकाॅल का प्रारूप ई-बुक और विडियों के माध्यम से वेबसाईट yoga.ayush.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योगाभ्यास को अपने जीवन का अभिन्न अंग एवं मूल मंत्र मानते हुए इस परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए 21 जून को प्रातः 07 बजे योगाभ्यास हेतु निम्नवत आह्वान किया गया हैः-

(ं) ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ का सम्पूर्ण प्रदर्शन पिछले वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों का अपने घर पर ही रहकर इसमें प्रतिभाग करना मुख्य आकर्षण होगा। दिनांक 21.06.2021 को प्रातः 07ः00 बजे सभी लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ 45 मिनट तक काॅमन योगा प्रोटोकाल ड्रिल करते हुए हजारों अन्य लोगों के साथ जुडेगे। काॅमन योगा प्रोटोकाल एक योग प्रोटोकाल है जो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु योगा एक्सपर्ट के माध्यम से तैयार किया गया है। विगत कुछ वर्षों से योग कार्यक्रम पूरे विश्व में बहुत ही लोकप्रिय हुआ है।

(इ) आयुष मंत्रालय व अन्य प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घर पर माने जाने हेतु योग और ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है। आयुष मंत्रालय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अय प्रतिभागी चैनलों पर प्रतिदिन इस कार्यक्रम का आॅनलाइन सत्र चलाया जायेगा जिसका विस्तुत अवलोकन मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल पर किया जा सकता हैं आगामी दिवसों में बहुत से प्रतिष्ठित योग संस्थानों द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम काॅमन योगा प्रोटोकाल के अन्तर्गत आयोजित किए जायेगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के आयोजन हेतु लोगों और उनके परिवार को इस कार्यक्रम से जोडने हेतु तैयार करने के लिए उक्त संसाधनों का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।

(ब) वर्तमान में कोविड-19 महामारी व सोशल डिस्टेन्सिंग की अपरिहार्यता के दृष्टिगत प्रदेश में विगत वर्ष की भांति सामूहिक रूप से विभिन्न खुले स्थानों, पार्को, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में विशाल जनसमूह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग कार्यक्रम आयोजित किया जाना व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है, ऐसी स्थिति में आम जन को अपने घर पर ही रहकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ के अनुसार योगाभ्यास किया जाना श्रेयस्कर होगा।

3- सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एव निदेशक, आयुर्वेद सेवायें द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर कार्य योजना निम्नवत हैः-

ऽ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में काॅमन योगा प्रोटोकाॅल (ब्ल्च्) का व्यापक प्रदर्शन, आयोजन के केन्द्र में रहेगा जो प्रतिभागियों के घरों में गैर सामूहिक तरीके से किया जायेगा। घर पर 21 जून 2021 को प्रातः 7ः00 बजे से 45 मिनट लम्बी ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ ड्रिल करके आप और आपका परिवार हजारों अन्य लोगों से जुड सकते है।

ऽ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन घरेलू स्तर पर सम्भव बनाये जाने हेतु आयुष मंत्रालय और अन्य हितधारक योग संस्थाओं द्वारा ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाॅल’’ पर कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का प्रशिक्षण सत्र ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिभागी टी0वी0 चैनलों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रसारित किया जायेगा जिसे मंत्रालय के सोशल मीडिया हैण्डल पर देखा जा सकता है। इन चैनलों पर 21 जून, 2021 के लिए विशिष्ट गतिविधियों की घोषणा की जायेगी।

ऽ विभिन्न प्रतिष्ठित योग संस्थान आने वाले दिनों में ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ में आॅनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे। इन संसाधनों का उपयोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 हेतु स्वयं एवं परिवार को तैयार किये जाने हेतु किया जा सकता है। यदि आप पहले से ही ‘‘काॅमन योगा प्रोटोकाल’’ से प्रशिक्षित हैं तो अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रतिशण दे सकते है।

ऽ भारत सरकार द्वारा उपरोक्तानुसार निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 मनाया जायेगा तथा भारत सरकार आयुष मंत्रालय की योजना के अनुसार योग दिवस के दिन की सारी गतिविधियां हैशटैग  #BeWithYogaBeAtHome   थीम पर आयोजित कराया जाय तथा उक्त गतिविधियों को उपर्युक्त हैशटैग के साथ आयुष मंत्रालय की सोशल मीडिया तथा प्रदेश सरकार की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टैग कर लिया जाय।

ऽ प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कामन योगा प्रोटोकाॅल के अनुसार योगाभ्यास करते हुए 45 मिनट का एक वीडियो तैयार कर (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से) राज्य सरकार के अधिकारिक सोशल मीडिया हैण्डिल्स तथा विभाग के सोशल मीडिया हैण्डिल्स पर लाईव योग कार्यक्रम के रूप में इस प्रसारण को  #BeWithYogaBeAtHome   हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा, जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय आयुष मंत्री जी का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में सन्देश भी सम्मिलित होगा।

ऽ इसी प्रकार प्रदेश के समस्त महानुभावों से आग्रह कर  #BeWithYogaBeAtHome   पर आधारित अपने योगाभ्यास का वीडियों टैग करने तथा प्रदेश के समस्त योग दिवस के आयोजनों को भी इसी हैशटेग का उपयोग कर भारत सरकार के कार्यक्रम में सहयोग एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।

भाजपा कोविड टीकाकरण के लिए चलाएगी विशेष अभियान


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में संगठन द्वारा ली गई बैठक में प्रतिभाग किया।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आने से पहले ही सभी को कोरोना का टीका लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। कोरोना टीकाकरण के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सांसदों, विधायकों, आयोग-निगम के चेयरमैन, पदाधिकारियों की बैठक ली।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि भाजपा 21 जून से विशेष टीकाकरण अभियान चलायेगी जिसमें बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने का बोझ अपने कंधों पर उठायेंगे।

संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ, वैक्सीनेशन युक्त’ के संकल्प को लेकर टीकाकरण अभियान को आगे बढाना है ताकि 18 वर्ष से ऊपर का एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाये बिना छूट ना जाये। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जिसका सभी पात्र नागरिकों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने टीके के साथ-साथ कोरोना गाईडलाईन का भी शत् प्रतिशत् अनुपालन करने की अपील की।

जानकारी देते हुए कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से जयंती तक (23 जून से 06 जुलाई तक) वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षण एवं विकास करना है।

झांसा देकर महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया



मुजफ्फरनगर। मदद करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि वह अपने ससुराल पक्ष से प्रताडित थी। बीते साल वह एसएसपी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। यहां पर उसकी मुलाकात संजय कटारिया निवासी बेलड़ा थाना भोपा से हुई। आरोप है कि संजय ने उसकी मदद करने के बहाने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया और उसे फोन करने लगा। इसी बीच वह उसे अपने साथ शुकतीर्थ ले गया। आरोप है कि आरोपित ने प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कूकडा स्थित कमरे पर ले गया। आरोपित ने उसके साथ नशे की हालत में दुराचार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि आरोपित ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी में मकान में किराए पर ले रखा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे कई बार कृष्णापुरी स्थित मकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने संजय कटारिया, उसकी पत्नी रेशमा, रूपराम, संदीप और नीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी आरोपित संजय का एक अश्लील वीडियो वायरल हो चुका है।

आज जिले में मिले सिर्फ छह कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोनावायरस काफी कम हो रहा है। आज यह कुल छह के आंकड़े पर आ गया। 15 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद 163 एक्टिव केस बचे हैं।


स मनप्रीत मान को 145 ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति के रक्तदान शिविर में 145 लोगों ने रक्तदान किया। 

समर्पित युवा समिति के दिवंगत सदस्य स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की द्वितीय पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन गाँधी वाटिका गांधी कॉलोनी  में किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। क्या खास क्या आम सभी लोग रक्तदान के लिए उमड़ पड़े। आम लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों, व नेताओं   ने भी रक्तदान कर सेवा की नई मिसाल पेश की। 

रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि आज के रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या 38 थी। इसके अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया सर्वप्रथम स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की तस्वीर पर उनके भाई  द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद रक्त वीरों का जो ताता लगा वह दोपहर 2:30 बजे तक अविरल चलता रहा। समर्पित युवा समिति द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सर्टिफिकेट मास्क व  रिफ्रेशमेंट दिया गया एवं  संगठन के सदस्य एम के भाटिया द्वारा  प्रत्येक  रक्तदाता को  सैनिटाइजर भेंट किया गया इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग  का पूर्णतया पालन किया गया शिविर परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग वह सैनिटाइजेशन के बाद ही शिविर स्थल तक आने की इजाजत थी। रक्तदान करने वालों में 18 वर्ष से 62 वर्ष तक के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुदर्शन सिंह बेदी गाँधी कालोनी सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा आदि रहे। समर्पित युवा के रक्त संयोजक हितेश आनंद ने बताया कि स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मान ने रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया था अतः उनकी  पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर से बेहतर माध्यम नहीं था। शिविर को सफल बनाने में सौरव मित्तल अजय अनेजा कार्तिक कपिल गौरव नारंग अक्षत जिंदल,शिवम चौहान यश अनेजा अगम बंसल तरुण अरोरा आदि का योगदान रहा।

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ाया गया

 


देहरादून l उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस भले ही कम हो रहे हों, लेकिन सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। व्यापारियों को राहत देते हुए सरकार ने हफ्ते में पांच दिन दुकानें खाेलने का फैसला लिया है। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुली रहेंगी। कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कोविड कर्फ्यू काे लेकर बैठक में फैसला लिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद सरकार पिछले कुछ सप्ताह से कोविड कर्फ्यू में ढील बढ़ा रही है। बताया कि व्यापारियों की मांग पर जनरल मर्चेंट, परचून आदि दुकानें शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिनों के लिए खुलेंगी। सरकार ने होटल और रेस्टोरेंटों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया है। यह सभी रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे। जबकि, अब बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगी। सरकार ने समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया है जबकि, आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे। कहा कि कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 220 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 38 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7026 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले। जबकि हरिद्वार में 20 नए मरीज मिले हैं। राज्य के तीन जिलों में शनिवार को सिर्फ एक एक नया मरीज मिला है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 217 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 22 हजार को पार कर गई है। राज्य में शनिवार को पांच मरीजों की मौत हुई जबकि चार मरीजों की मौत के आंकड़े बैक डेट से स्टेट कंट्रोल रूम को भेजे गए। शनिवार को 25 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 22 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.26 हो गई है।

खादर क्षेत्र में बढ़ा जल स्तर, प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे शुरू

 


मुजफ्फरनगर l पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही बारिश से खादर क्षेत्र लगातार जलमग्न है l जिले के कई गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो गए l बैराज के आसपास के एरिया को बाढ़ की आशंका के चलते खाली करा दिया गया l पुरकाजी खादर क्षेत्र के कई गांव में जबरदस्त पानी की बाढ़ है l शुक्रताल और रामराज के खादर के क्षेत्रों में भी कई गांव में जबरदस्त पानी भर गया है l किसानों की फसलें बह गई है एक एरिया से दूसरे एरिया में जाने के लिए जनसंपर्क मार्ग भी पानी में डूब गए हैं l जानसठ तहसील के रामराज क्षेत्र के गांव चौहापुर सहित कई गांव भी पूरी तरीके से जलमग्न हैl



आलोक कुमार एडीएम (एफ) नें एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार व राजस्व टीम के साथ मिलकर जानसठ तहसील क्षेत्र के बैराज व तटबंध का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात रहे कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार कड़ी निगाह जमाए हुए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते भू-माफिया के लिए बना पोर्टल तोड़ रहा है दम


मुजफ्फरनगर । प्रदेश की योगी सरकार की पहल पर भू माफियाओं और अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही के लिए बनाया गया पोर्टल अधिकारियों की उपेक्षा के चलते दम तोड़ता नजर आ रहा है। जनपद में ऐसे ही एक भूमाफिया सरीखे दबंग से अपनी निजी भूमि को पाने की जद्दोजहद में देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा देकर उच्च पदों पर पहुंचने की राह दिखाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक आज भी अधिकारियों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। दुर्भाग्य की बात क्या है कि अपनी भी भूमि पर चारदीवारी के लिए उक्त शिक्षक अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुका है लेकिन उसे राहत की कोई उम्मीद कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे है ऐसे हालातों में अब उसमें डीएम दरबार में दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाने का मन बनाया। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतों के निस्तारण के लिए पोर्टल शुरू किया है सरकार की मंशा उक्त पोर्टल के माध्यम से ऐसे तमाम दबंग अतिक्रमणकर्ताओं / भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाने का मन बनाया है ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो। सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरणों में जनसामान्य को अपनी शिकायत सुगमतापूर्वक दर्ज कराने, शिकायत पर कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने, अपना फीडबैक एवं सुझाव देने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों पर की गयी कार्यवाही का सतत् अनुश्रवण किये जाने के उद्देश्य से इस ‘एन्टी भू-माफिया पोर्टल’ के माध्यम से न्याय मिल सके। तहसील जानसठ के ग्राम टन्हेड़ा निवासी मास्टर सुभाष चंद शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही कुछ लोगों पर अपनी पैतृक जमीन पर चारदीवारी न करने का आरोप लगाया रिटायर्ड शिक्षक का आरोप है कि उसके द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर हल्का लेखपाल दबंग लोगों की भूमि को पूर्ण होने का दावा किया लेकिन उसके बाद भी उक्त दबंग उसकी पैतृक भूमि पर चारदीवारी नहीं होना पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि इस संबंध में उसके द्वारा एसडीएम जानसठ को अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद भी उसे न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में रिटायर शिक्षक ने अब तक दरबार में दस्तक देने का मन बनाया है ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उसकी जमीन कब्जा मुक्त होने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। 

संजीव बालियान ने रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी ने निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने हिंदू जनमानस वे गणमान्य नागरिकों के साथ वादा किया मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्राचीन श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर को जल्द ही किया जाएगा स्टेशन परिसर में शिफ्ट बनेगा भव्य मंदिर रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश इस अवसर पर डी रेलवे डीआर यूसीसी मेंबर श्री सुनील सिंघल ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजीव गर्ग, मंदिर कमेटी का अध्यक्ष घनश्याम भगत ,महामंत्री दीपक भाटिया जी, शहीद भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन चौधरी नरेश अरोरा ,पंडित बृजलाल शास्त्री जी,श्री दीपक गुप्ता जी एबीवीपी से श्री पारस, प्रवीण वर्मा ,विनोद ठाकुर, पुनीत चौधरी ,डब्बू, तरस पाल ,राजेश मलिक आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...