रविवार, 20 जून 2021

जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट


नई दिल्ली. मानसून के चलते मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, राजस्‍थान, दिल्‍ली, हरियाणा समेत कुछ राज्‍यों के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम खराब रहने और बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूरी दिल्‍ली, वेस्ट यूपी, गाजियाबाद, खेकरा, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अतरौली, नजीबाबाद,मुजफ्फरनगर ,सिकंदर राव, एटा, इटावा, आगरा, कासगंज, दादरी, रुड़की, बरसाना समेत यूपी, हरियाणा, उत्‍तराखंड और राजस्‍थान के कई शहरों में बारिश हो सकती है.आईएमडी ने कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्‍मणगढ़, नागर, नदबई, मेहंदीपुर बालाजी, विराटनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, चांदपुर, बिजनौर, कासगंज, गंगोह में भी बारिश के आसार हैं. इसके आलावा उत्‍तराखंड के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश हो सकती है. राज्‍य में इस समय अधिकांश नदियां बारिश के कारण उफान पर हैं.

आज का पंचांग और राशिफल 20 जून 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 जून 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:21 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:50 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 09:00 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:42 से शाम 07:23 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त, सेतुबंध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस*

 💥 *विशेष - रविवार के दिन  तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞. घर में पोछा लगाते वक्त पानी में एक चम्मच नमक डाल लें, ताकि आपके घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाए। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार के दिन ये काम नहीं करना चाहिए

घर की दहलीज के अंदर जूते—चप्पल नहीं लाने चाहिए। कभी खाना बिस्तर पर बैठकर नहीं खाना चाहिए। ये उपाय करने से कुछ हद तक आपके घर का गृह क्लेश दूर हो सकता है।


🌷 *निर्जला एकादशी* 🌷

➡ *20 जून 2021 रविवार को शाम 04:22 से 21 जून, सोमवार को दोपहर 01:31 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 21 जून, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६  एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें    .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐ)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जो आपके पक्ष में होंगे, जिससे आपको लाभ होगा। यह देखकर आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। रात्रि का समय आज आपका किसी चिंता में व्यतीत होगा। सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है, इसलिए उनको बाहर के खान पीन से परहेज रखने के लिए कहे। आज आप अपने दिन का कुछ हिस्सा परोपकार के कार्य में भी व्यतीत करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम  लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके परिवार के कुछ सदस्यों के बीच यदि अनबन चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी। सायंकाल का समय आज आप किसी प्रशिक्षित अतिथि के आगमन से हर्ष का अनुभव करेंगे। रात्रि में आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य में हल्की फुल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। माता पिता के आशीर्वाद तथा उच्च अधिकारियों की कृपा से आज आपको किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, इसके लिए आज आप अपने परिवार के सदस्यों को के लिए छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज अच्छे लोगों का साथ मिलने से आपके मन में अच्छे विचार आएंगे और आप के निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। यदि आज किसी यात्रा  पर जाना पड़े, तो बहुत ही स्वच्छ विचार का जाएं क्योकि आपको चोट चपेट आने की संभावना बनती दिख रहे हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आपका लंबे समय से धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह आज  प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको अपने भविष्य की चिंता कम सताएगी। आज आपके परिवार के लिए यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले, नहीं तो बाद में  इसके लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है इसलिए यदि  जरूरी ना हो तो किसी नतीजे पर ना पहुंचे और उसे कुछ समय के लिए टाल दे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आपका लंबे समय से धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह आज  प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको अपने भविष्य की चिंता कम सताएगी। आज आपके परिवार के लिए यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले, नहीं तो बाद में  इसके लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है इसलिए यदि  जरूरी ना हो तो किसी नतीजे पर ना पहुंचे और उसे कुछ समय के लिए टाल दे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन नौकरी या व्यापार के मामले में कुछ खास रहने वाला है। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में कामयाब रहेंगे। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपके पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अधिकतम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपका लंबे समय से धन कहीं पर फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार में आय के नए नए स्त्रोत आपके सामने आयेगे, जिनसे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनकी वाणी की सौम्यता ही सम्मान दिलवाएगी इसलिए उसमें मधुरता बनाए रखेंगे, तो वह आप के अधिकारियों से आपको मान सम्मान व पदोन्नति दिलवा सकते हैं, नहीं तो आज आपके अधिकारियों से आपकी अनबन भी हो सकती है। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आज आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इससे आपको सतर्क रहना होगा। भाई बहनों को आज आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए होगा। विद्यार्थियों को भी आज अपनी शिक्षा की रफ्तार को तेज करना होगा, तभी आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे परिवार के सदस्यों में का मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी आज आपकी हर बात में आपके साथ खड़े नजर आएंगे। यदि आपका आज किसी से कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें भी आपके जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान के शिक्षा से संबंधित भी कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आज किसी से रुपए पैसे का लेनदेन करने जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर करें और अपने आंख और कान दोनों खुले रखें, नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। आज आपको अपने किसी मामले में कोर्ट व कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, लेकिन सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा। आज का पूरा दिन आप तनाव मे रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम देने वाला साबित होता है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करे, जो आपको अधिक प्रिय हो। व्यापार में कोई बड़ा परिवर्तन करने का मन बना सकते हैं। आज आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने बिजनेस के लिए कुछ लोगों से मिलना जुलना पड़ सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे है,तो उसके सभी वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आपको कोई धोखा हो सकता है। यदि आपकी जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर रहा है, तो आज  उसमें सुधार हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है, तो उसमें आज उनको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में आनंदमय रहेगा। आज आप अपने बिजनेस के बढ़ते प्रभाव से काफी प्रसन्न होंगे, लेकिन आपके परिवार में ही आपके कुछ भाई बंधु आपकी इस प्रगति को देखकर आपके शत्रु बन सकते हैं, इसलिए आपको भी सावधान रहना होगा। यदि आप किसी जरूरी काम से यात्रा पर जाना पड़े, तो अपना जरूरी सामान चेक करके जाएं, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। यहां आपको किसी महत्वपूर्ण काम की जानकारी  मिल सकती हैं।


जिनका आजं जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष और बधाई


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

सोमवार से पूर्ण रूप से खुलेंगे बाजार, सुबह 7 से रात्री 9 बजे तक, पाबंदियां हुई ओर सख्त

 


लखनऊ l सरकार ने 21 जून से कोविड कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी इलाकों में स्थित रेस्टोरेंट को हफ्ते में पांच दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश में बाजारों के खुलने का समय भी रात नौ बजे तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी। मॉल्स भी सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। 

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया है कि साप्ताहिक बंदी के दौरान पूरे प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फॉगिंग का अभियान चलाया जाएगा। रेस्टोरेंट व होटल के अंदर के रेस्टोरेंट के गेट पर पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी तथा एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 

बीच वाली कुर्सियों पर न बैठने के लिए क्रॉस या ‘डू नाट सिट’ की मार्किंग की जाएगी। मॉल्स की दुकानों एवं रेस्टोरेंट के लिए भी यही व्यवस्था लागू होगी। मिठाई, स्ट्रीट फूड व फास्ट फूड की दुकानों में इन शर्तों का पालन करते हुए बैठकर या खड़े होकर खाने की अनुमति होगी। पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान, पार्क व उद्यान अपने पूर्व निर्धारित समय से खोले जा सकेंगे। 

सरकारी कार्यालयों में पूर्ण उपस्थिति होगी 

आदेश के अनुसार सरकारी विभागों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। निजी कंपनियों के कार्यालयों में भी इसी शर्त की अनिवार्यता होगी। निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होग की व्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगी और प्रत्येक निजी कंपनी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

सिनेमा हॉल व जिम नहीं खुलेंगे

आदेश के अनुसार सिनेमा हाल, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल व जिम खोलने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल व कॉलेज शिक्षण कार्य के लिए बंद रहेंगे। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संस्थाओं व कोचिंग संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुसार होगी। बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों के लिए विद्यालय आने-जाने की अनुमति होगी। इसके लिए विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यालय खोले जाएंगे। शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में बंद अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथियों को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार अनुमति की जाएगी। इन प्रतिबंधों के अनुपालन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

पांच सौ से ज्यादा केस मिले तो छूट खत्म 

आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर कुल सक्रिय कोरोना केस 500 से अधिक हो जाएंगे, वहां कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट स्वत: समाप्त हो जाएगी और अनुमन्य सभी गतिविधियों पर फिर से रोक लग जाएगी।

शनिवार, 19 जून 2021

मोदी के करीबी एके शर्मा को यूपी मिली ये जिम्मेदारी


लखनऊ. आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीब रहे पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को  प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अर्चना मिश्रा और अमित बाल्मीकि को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है. मालूम हो कि गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को 14 जनवरी 2021 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने  बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. क्योंकि अरविंद कुमार शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी के नजदीकी लोगों में शुमार रहे हैं और वह एकाएक वीआरएस लेकर यूपी में एमएलसी चुनाव के बीच बीजेपी से जुड़े.

प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत


 शामली । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोकुआ रोड निवासी एक प्रेमी युगल आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में विषैले पदार्थ का सेवन कर सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस में गंभीर अवस्था में प्रेमी युगल को शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक की दशा गंभीर होने के कारण उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों ने युवक व उसके भाई सहित पिता के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बताया जाता हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोकुआं रोड निवासी युवक और युवती का का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चला रहा है। बताया गया कि शनिवार दोपहर को दोनों थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर रोड स्थित ब्लड बैंक के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश पड़े मिले। आसपास गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को शामली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की दशा गंभीर होने के कारण उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

बैराज पर उफनाई गंगा, हाई अलर्ट

 मुज़फ्फरनगर। पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के कारण मैदानी क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने से हाई अलर्ट घोषित किया गया है। 

बाढ की आशंका से यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मुज़फ्फरनगर में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुरकाजी व रामराज क्षेत्र के गंगा बैराज के आसपास कई गांव में जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चेक किया। गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से ऊपर पहुंच गया। जिसके चलते प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते हुए ग्रामीणों को गंगा किनारे जाने से मना किया है। 

हरिद्वार से करीब 3 लाख 24 हजार क्यूसेक जल और छोड़ा गया जो गंगा बैराज पर पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में कई दिनों से हो रही वर्षा से गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से ऊपर पहुच गया। जिससे प्रशासन व सिचाई विभाग में हडकंम्प मच गया। शनिवार की सुबह रामराज के मध्य गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर डाउनस्ट्रीम में चेतावनी बिंदु 219 मीटर को पार कर 219.40 पर पहुंच गया तथा 1 लाख 34 हजार क्यूसेक जल के निस्तारण की माप दर्ज की गई।

गंगा में अत्यधिक सिल्ट आ जाने के कारण मध्य गंगा नहर को बन्द कर गंगा बैराज के सभी 28 गेटो को जल निकलने के लिए खोल दिया गया है। सिंचाई विभाग मेरठ की ड्रेनेज डिवीजन प्रथम के सहायक अभियंता अशोक जैन ने बताया कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से करीब तीन लाख 34 हजार क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया है।

03 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाने से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा बैराज के किनारे बसे गाँव मे सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार व एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। 


डाक्टरों ने दी सामूहिक त्यागपत्र की धमकी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की प्रांतीय चिकित्सा सेवा शाखा( सरकारी चिकित्सको के सगठन) की मुजफ्फरनगर ईकाई से जुडे चिकित्सकों ने  प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अब जिला अस्पताल वह अन्य पदों पर जैसे सीएमओ सीएमएस और प्रशासनिक पदों पर सरकार के एमबीए योग्यता धारी लोगों को नियुक्त करने की मंशा के विरोध में अब खुलकर सामने आ गए हैं। आज मुजफ्फरनगर में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की एक बैठक प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के कार्यालय जिला अस्पताल परिसर में आयोजित की गई इसमें काफी चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया इस दौरान प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की  जनपद इकाई से जुड़े चिकित्सकों ने कई गम्भीर मुददों पर चर्चा कर सरकार की मंशा को अनुचित ठहराते हुए इसका विरोध किया है। 

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा मुजफ्फरनगर की शनिवार को  जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन डॉ वीके जैन की अध्यक्षता में आज किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर की इकाई के अध्यक्ष सीनियर डॉक्टर बी0के0 जैन ही हैं।सचिव डा वी0के0 सिह है।

 बैठक में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ  के  काफी चिकित्सक  सदस्यों ने प्रतिभाग किया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। पीएमएस जनपद इकाई संगठन के सचिव डॉ डॉ  वी0के0सिंह व अध्यक्ष डॉ बीके जैन ने आज की हुई बैठक के बारे में बताया कि बैठक बहुत महत्वपूर्ण रही और इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से  प्रशासनिक पदों पर एमबीए डिग्री  धारकों को नियुक्त करने के प्रयास के संबंध में कडा रोष व्यक्त किया गया। चिकित्सको ने कहा जब कि पहले से ही एनएचएम के अंतर्गत डी पी एम ,डी सी पी एम, डीएएम ,आदि की तैनाती की गई है फिर नान मेडिकल मैनेजर की आखिर  क्या आवश्यकता है ।  बैठक मे डा0बी के जैन ने कहा किडॉक्टरों की ड्यूटी योग्यता के अनुसार सही स्थान पर लगाई जानी चाहिए जिससे कि उनकी योग्यता का सही उपयोग किया जा सके सीएमओ सीएमएस आदि से ड्यूटी कराकर कितना सुधार किया जा सकता है जबकि इनकी संख्या बहुत ही बहुत ही कम है। इसके विपरीत भारी संख्या में डॉक्टरों के पद रिक्त हैं जिसे भरकर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है जिसका सुझाव केंद्रीय कार्यकारिणी पीएमएस पहले से ही दे चुकी है।  सचिव डा वी के सिह व डा लोकेश गुप्ता ने कहा कि आई एम एस कैडर बनाना अब अति आवश्यक है जिससे कि प्रशासनिक पदों पर उन्हीं को बैठाया जाए नान मेडिकल एमबीए या अन्य विद्या के जानकार लोगों को प्रशासनिक पदों पर बैठाने पर पर मेडिकल की जानकारी ना होने की वजह से बार-बार टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी । विशेष सचिव के दो पद हमारे( चिकित्सा) संवर्ग के लिए निर्धारित हैं जिस पर पीएमएस संवर्ग के चिकित्सक की ही नियुक्ति होनी चाहिए।

अधयक्ष डा बी के जैन ने बताया कि पीएमएस संघ शाखा मुजफ्फरनगर के सभी सदस्यों का आज की बैठक में मत था कि हमें हर तरह से तैयार रहना होगा चाहे हमें हड़ताल करना पड़े या सामूहिक इस्तीफा देना पड़े हम सभी चिकित्सक  इसके लिए पूर्ण रुप से तैयार हैं। इस मामले पर केंद्रीय कार्यकारिणी जो भी निर्णय लेगी इसके साथ पीएमएस संघ शाखा मुजफ्फरनगर पूरी तरह से उनके साथ हर तरह का सहयोग देने हेतु तैयार हैं।

 अध्यक्ष डॉ बी0के0 जैन व सचिव डॉ वी0के0 सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर पी एम एस संघ की कई केंद्रीय नेतृत्व के साथ इन मुद्दों पर लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आज की बैठक में इसी की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई है। मुजफ्फरनगर इकाई पीएमएस से जुड़े मुजफ्फरनगर के चिकित्सक केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र नेतृत्व के साथ रहेंगे।

जीजा के बाद फर्जी सिपाही साले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया


मुरादाबाद । जीजा सिपाही की जगह पांच साल तक पुलिस में ड्यूटी करने वाले साले सुनील कुमार उर्फ सनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ठाकुरद्वारा थाने से भाग निकला था। शनिवार को उसे ठाकुरद्वारा में ही दबोच लिया। जबकि बहनोई को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार शाम दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थानाक्षेत्र के दाहौड़ गांव निवासी अनिल कमार 2011 बैच का सिपाही है। सुनील की पहली पोस्टिंग बरेली में हुई। वहां से नवंबर 2016 में ट्रांसफर होकर अनिल कुमार मुरादाबाद आ गया था।इन दिनों अनिल की ड्यूटी यूपी 112 की पीआरवी 0281 पर चल रही थी। पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि सिपाही की जगह उसका साला सुनील पुत्र राजपाल निवासी कंधारी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ड्यूटी कर रहा है।

सीओ ठाकुरद्वारा और थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह की जांच में आरोप सही पाए गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को सिपाही अनिल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साला पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। अनिल ने पुलिस को बताया था कि वह अपने साले से ड्यूटी करा रहा था। जिसके बदले में वह साले को हर माह आठ हजार रुपये देता था। सीओ ठाकुरद्वारा डा. अनूप सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जिले में कचरा माफियाओं के खिलाफ प्रदूषण विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, गोदाम सहित बड़ी संख्या में कचरे से भरे ट्रक सील

 






मुजफ्फरनगर l प्रदूषण विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से कचरा माफियाओं में हड़कंप मच गया है l प्रदूषण विभाग द्वारा कचरा माफियाओं का गोदाम एवं आठ ट्रक सील किए गए हैं l

आपको बता दें कि समाजसेवी सुमित मलिक द्वारा कचरा माफियाओं के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई थी l जिसमें उन्होंने लगातार जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक जिले में फैले इस कचरा कारोबार की शिकायत की थी l जिस को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों को उक्त कचरा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे l जिसके तहत आज लगभग दर्जनभर कचरा माफियाओं पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की इस दौरान प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा शालीमार गोदाम पर सील लगाई गई l दूसरी ओर कचरे से भरे 8 ट्रकों को भी विभाग द्वारा सील किया गया है l बताया जा रहा है कि प्रदूषण विभाग द्वारा यह मुहिम आगे भी चलाई जाएगी l

वकीलों और कानून के शिकंजे में फंसे भाजपा विधायक


 मेरठ। जिले में 5 माह पहले अधिवक्ता ओमकार सिंह सुसाइड केस में पुलिस ने जेल में बंद सभी 11 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसके साथ ही हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी में है। वकील की आत्महत्या के बाद मेरठ में एक हजार से अधिक वकीलों ने जमकर बवाल किया था। भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस में तोड़फोड़ भी हुई थी। विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत केस दर्ज है।

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम निवासी ओंकार सिंह तोमर मेरठ कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता थे। वकील ओंकार के बेटे लव की शादी 28 फरवरी 2020 को मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी स्वाति से हुई थी। वकील के बेटे लव की अपनी पत्नी से अनबन हुई। जिसके बाद वकील की पुत्रववधू ने खतौली थाने में ससुरालियों के खिलाफ दहेज का केस दर्ज करा दिया। वकील के बेटे लव का आरोप था कि भाजपा विधायक लड़की पक्ष के साथ मिलकर समझौते में 15 लाख रुपये मांगने का दबाव बना रहे थे। जिसमें वकील ओंकार सिंह तो धमकी भी दी गई। 13 फरवरी 2021 को वकील ओंकार सिंह तोमर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।

आत्महत्या के प्रकरण में भाजपा के हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, पूर्व प्रधान धर्मपाल, पूर्व प्रधान सेंसरपाल, संजय, मनोज, मुकेश, बलराज, मुनेंद्र, जोगेंद्र, विनीत, रवित, स्वाति, राजकुमार, पर आत्म्हत्या के उकसाने की धारा में केस दर्ज हुआ था। वह केस गंगानगर गंगानगर थाने में वकील के बेटे की तरफ से दर्ज कराया था। नामजद आरोपी संजय ने भी बाद में आत्महत्या कर ली थी।

मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रामकुमार शर्मा ने कहा की हमारे जब अपनी मांग रखी और प्रदर्शन की तो उसके बाद भाजपा विधायक पर केस दर्ज हुआ। लेकिन भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई। कई बार एसएसपी, डीएम व कमिश्नर से भी शिकायत की थी। रामकुमार शर्मा का कहना की मेरठ की पुलिस सत्ता के दबाव है। भाजपा विधायक के दबाव में आकर

आरोपी विधायक के दबाव में है। जेल में बंद सभी 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई है। विधायक के खिलाफ के जांच प्रचलित रखी है। विधायक ने जमानत नहीं कराई। जबकि गंगानगर थाना भी विधायक के पास है।

इंस्पेक्टर गंगानगर ऋषिपाल सिंह का कहना है की भाजपा विधायक दिनेश खटीक, मनोज और धमर्पाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन आारोपियों के कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी की जा रही है। जो आरोपी जेल में हैं उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।

पूर्व विधायक मौलाना जमील और प्रसन्न चौधरी अब चलाएंगे नल

 



नई दिल्ली। बसंत कुंज में पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी (मीरापुर विधानसभा मुज़फ्फरनगर)प्रसन्न चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष शामली,वरिष्ठ किसान नेता उधम सिंह और एमएलसी प्रत्याशी रहे जे के गौड़  ने विभिन्न दल छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जयन्त चौधरी  के समक्ष राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ,वरिष्ठ नेता प्रशांत कन्नौजिया, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर,पंकज राठी,पराग चौधरी,मनोज चौधरी गुर्जर,राहुल राणा आदि उपस्थित रहे।

आज सिर्फ़ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन के अथक प्रयासों और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से कोरोना समाप्ति की ओर है। आज जनपद में कुल 5 पॉजीटिव केस मिले। अट्ठारह डिस्चार्ज भी किए गए, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 172 है। 


पति की मौत के बाद देवर ने तमंचा लगा कर किया बलात्कार


मुजफ्फरनगर । तमंचा लगा कर किया बलात्कार किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी 

जनपद मुज़फ्फरनगर के कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पर एक पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से इंसाफ की गुहार लगाई आज एसएसपी कार्यालय पहुँच कर रेशमी काल्पनिक नाम ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी उसके घरवालों ने दिनांक 22-02-2009 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी। प्रार्थनी अपने पति के साथ अच्छी प्रकार से रह रही थी जिसके 3 बच्चे है इसी बीच करीब 6 वर्ष पूर्व प्रार्थनी के पति अल्ला रख्खा की हत्या हो गई थी जिस के संबंध में थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में मुकदमा पंजीकृत है पति की मृत्यु के बाद प्रार्थनी के घर वाले प्रार्थनी को अपने साथ अपने घर ले जाना चाहते थे परंतु प्रार्थनी के घर वालों के समक्ष ससुराल वालों के आश्वासन पर कि प्रार्थनी निकाह प्रार्थनी के देवर बबलू पुत्र सादिक से करा देंगे इस आश्वासन के बाद ही अपनी ससुराल में रुकी हुई थी। जिसका फायदा उठाकर बबलू पुत्र सादिक प्रार्थनी के साथ बिना मर्जी के जबरदस्ती अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाता चला आ रहा है। प्रार्थनी अपने ससुराल वालों से निकाह के लिए बराबर दबाव बना रही है। परंतु ससुराल वाले यह कहते हैं कि तू चिंता क्यों कर रही है तेरा निक़ाह देवर से ही होगा दिनांक 15-05-2021 की रात में प्रार्थनी अपने कमरे में सो रही थी कि समय करीब 12:30 बजे देवर कमरे में आया प्रार्थनी के तमंचा लगा कर बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे जब ये बात प्रार्थनी ने अपने ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने उल्टे प्रार्थनी के ऊपर ही दबाव बनाया चुप रह तुझे तो इसके साथ ही रहना है यदि तूने अपने घरवालों से बताया तो तुझे जान से मार देंगे। प्रार्थनी ने उन से विनती है कि तुम मेरा निकाह क्यों नहीं करा रहे हो तो इस पर सभी ससुराल वालो ने एक राय होकर पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और प्रार्थनी को बुरी तरह से मारपीट कर दी मारपीट की सूचना पाकर घर वाले प्रार्थनी के पास पहुँचे। ससुराल वालों ने इनके साथ मारपीट कर उन्हें धमकी देते हुए देते हुए कहा कि तुम पर झूठे आरोप लगाकर तुम्हें जेल भिजवा देंगे चुपचाप यहां से चले जाओ प्रार्थनी के घर वाले प्रार्थनी को लेकर थाना कोतवाली मुज़फ्फरनगर में 16-06 2021 को उपरोक्त ससुराल वाले पक्ष के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने चाचा के साथ मायके चली आयी। प्रार्थनी तभी से अपने मायके में रह रही है। वही पति की मौत के बाद फैसले में 25 लाख रुपए आये थे जो सारे पैसे ससुराल वालों के पास है उसमें भी मुजे कोई हिस्सा नही दिया प्रार्थनी के ससुराल वालो ने प्रार्थनी व मायके वालों को झूठा आश्वासन दिया था प्राथनी चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।

मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया फादर्स डे


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज फादर्स डे  का पर्व मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को फादर्स डे  की शुभकामनायें दी। कोरोना काल के चलते इस साल भी  फादर्स डे का त्यौहार सभी बच्चों ने अपने घर पर रहकर ही मनाया । स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को फादर्स डे के पर्व के बारे में बताया कि हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे यानी पितृ दिवस। सोनोरा स्मार्ट डॉड ने रखी थी फादर्स डे मनाने के लिए नींव, अपने पिता के त्याग और प्यार से थीं प्रेरित। इस दिन लोग पिता को सम्मान, आदर और प्रेम प्रकट करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और इस दिन को फादर के लिए खास बनाते हैं। सभी बच्चों ने अपने अपने पिता को स्पेशल महसूस कराया किसी ने डांस किया तो किसी बच्चे ने अपने पापा के साथ केक काटकर फादर्स डे मनाया। वही कुछ बच्चों ने अपने पापा के लिये अति सुंदर दिल को छू लेने वाले चित्र कला, कार्ड आदि बनाया। इस पर्व को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश की आफत, नदियों में जल का उफान

 


मुजफ्फरनगर l मैदानी एवँ पहाडी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है l बताया गया है कि हरिद्वार स्थित भीमगोड्डा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है l जिस कारण शुक्रताल सहित मध्य गंगा बैराज बिजनौर एवं गंग नहर में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है l गंगा बैराज से सटे गांवों गंग नहर से सटे गांवों एवं शुक्रताल के आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है l

सूत्रों ने यह भी बताया है कि भीम गोड्डा बैराज से छोडे गए पानी से आज शाम तक गंगा बैराज,शुक्रताल सलोनी नदी एवं गंग नहर में जलस्तर खतरे के निशान के करीब आ जाएगा जिसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण शाखा को एक्टिव मोड़ पर रखा गया है l वहीं दूसरी ओर इन सभी के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है l

बुजुर्ग पिटाई मामले फरार सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार


गाजियाबाद । लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने शनिवार को सपा नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ-साथ गुलशन को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर बुजुर्ग की पिटाई के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर उन्माद भड़काने की साजिश रचने का आरोप है। लोनी के बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के चर्चित मामले में मुख्य आरोपी उमेद पहलवान को गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में दबोचा है। दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली के पास गिरफ्तारी की गई। दिल्ली पुलिस से कोआर्डिनेशन कर गाजियाबाद लाया जाएगा। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत हुआ वृक्षारोपण



मुजफ्फरनगर । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत "एक कदम पर्यावरण संरक्षण की और" मुहिम द्वारा मुज़फ्फरनगर जिले को प्रदूषण मुक्त तथा हरा भरा करने के उद्देशय से आज दिनांक 19 जून को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। 

इसके मुहिम के अंतर्गत आज सर्वप्रथम महावीर चौक पर सभी के द्वारा पीपल,बड़,नीम तथा अन्य फलदार वृक्ष लगाए गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से एस. एस. दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन संदीप दास जी,श्रीमती सीमा दास, इनरव्हींल क्लब से जिला चेयरमेन श्रीमती संतोष शर्मा जी, डा. रिंकू गोयल जी, डॉ दीप्ति अग्रवाल,आचार्य कुल अध्यक्ष होतीलाल शर्मा, राखी गोयल , समन्वय स्तम्भ से विकास गोयल, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जिला सामाजिक संस्थान प्रमुख  अंकुर गुप्ता ,जिला प्रचार प्रमुख श्री रविकांत अग्रवा, महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष  राजीव गोयल  तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह का मुख्य योगदान रहा। 

इसके अतिरिक्त साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट से बहिन शालू सैनी जी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस.वेलफेयर फाॅर्स से बलराम जी ,श्री किशोरीलाल जी, गुरुद्वारा सिंह सभा गांधी कॉलोनी के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़,सेवादार सुंदर सिंह, रोटरी क्लब से  सुनील अग्रवाल, बृजेश कुमार जी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भी उपस्थित रहे। 

जिला संयोजक अमित गुप्ता द्वारा समस्त संस्थाओं को इस मुहीम से जुड़ने हेतु अभिवादन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु तीन मुख्य कार्य - पेड़ लगाओ, पॉलिथीन हटाओ तथा जल बचाओ पर कार्य करने हेतु विचार विमर्श भी किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान संदीप दास तथा बलजीत सिंह  दवारा उपस्थित सभी समाज सेवियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित भी किया गया। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया गया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके समस्त संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी रहेगा ।

मुजफ्फरनगर में तीन वाहन चोर गिरफ्तार,

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक स्विफ्ट कार, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार तीन शातिर चोर कार को बुक करा कर सहारनपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना मिली कोतवाली पुलिस ने इन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक सिर्फ गाड़ी तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। शहर कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी पूर्ण रूप से दी गई। मंडी पुलिस द्वारा ए0 टू जैड चौराहे से 03 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-

1- फूल मियां उर्फ पप्पी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी म0नं0-864 नई आवादी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।

2- सलीम पुत्र नफीस निवासी आजाद चौक थाना कोतवाली जनपद शामली।

3- असलम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बाल्मिकी मन्दिर के पास खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर। बरामदगी का विवरणः-

*1*. 01 चोरी की पेशन प्रो मोटर साइकिल ( सम्बन्धित CN-269/21 US-379,411 भादवि0 थाना नई मंडी से सम्बन्धित)

*2*. 01 सफेद रंग की सेन्ट्रो कार (सम्बन्धित CN-270/21 US-379,411 भादवि0 थाना नई मंडी )

*3*. 15 चोरी की गाडियों के इंजन 

*4*. कारों का सामान (सीट, स्टेरिंग, स्टेरिंग व्हील के कटान का सामान नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0नगर, दिल्ली पर लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

T.R Exclusive, जिले में 120 रुपये लीटर पैट्रोल, नहीं है जिला प्रशासन को इसकी भनक

 



मुजफ्फरनगर । जनपद में पेट्रोल 120 रुपये लीटर बिक रहा है। इसे लेकर एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में बताया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम मिमलाना में बिना लाइसेंस के घर के अंदर नाबालिग बच्चों से बिकवाया जा रहा है। ये लोग पेट्रोल ₹120 प्रति लीटर पेट्रोल बेच रहे हैं। इन लोगों के दिल में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। जिन बच्चों के हाथों में स्कूल की किताबें होनी चाहिए उन नाबालिग बच्चों से घरों के अंदर पेट्रोल भी कराया जा रहा है। वीडियो में ना केवल पेट्रोल बेचते बच्चे दिख रहे हैं बल्कि इसमें साफ साफ इसका रेट भी बताया जा रहा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 जून 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 जून 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*


*विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 06:45 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 12:06 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:19 से सुबह 10:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना होता है * 🌷

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 19 जून, शनिवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।*

➡ *भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।*

➡ *भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।*

➡ *शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।*

➡ *महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।*

➡ *कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।*

➡ *महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।*

➡ *धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।*

➡ *भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।*

➡ *शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।*

➡ *शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा दशहरा* 🌷

➡ *20 जून 2021 रविवार को गंगा दशहरा समाप्त ।*

*भारतीय संस्कृति में गंगा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में भी गंगा का देव नदी कहा गया है यानी देवताओं की नदी। गंगा दशहरा के मौके पर हम आपको बता रहे हैं गंगा जल के कुछ आसान उपाय।*

  ➡ *अगर परिवार के लोगों में नहीं बनती तो रोज सुबह पूरे घर में गंगा जल छिड़के ।इससे घर की नेगेटिविटी कम होगी और शांति का माहौल बनेगा बजे

➡ *दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें ।इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी ।*

➡ *परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो पीपल के पेड़ पर रोज गंगा जल चढ़ाएं, क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास मना गया है

➡ *दुकान में किसी ने तंत्र प्रयोग किया हो तो पूरी दुकान में गंगा जल छिड़के ।इससे उस जगह की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और व्यवसाय चलने लगेगा ।*


📖 **

📒*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁ज🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


बजे

जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिरहें

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जु

, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजेबजे 

 मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी होगी, तभी आपको कुछ नए आर्डर प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि आज आप को ना चाहते हुए भी किसी कड़वे व्यक्ति की प्रशंसा करनी पड़ सकती है, जिससे आपको लाभ होगा। संतान पक्ष की ओर से आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ पूरा हो जाने से आपकी बांछें खिल उठेंगी, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन संतोष और शांतिपूर्ण रहेगा। राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज सफलता मिलेगी। नए अनुबंधों के द्वारा आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। रात्रि के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिनसे आपका कुछ वाद विवाद भी हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शासन व सत्ता की ओर से भी आज आपको कोई लाभ मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। आज आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के चोरी होने के भय बना हुआ है। आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता है, जिसमें आपको अपने परिजनों से सतर्क रहना होगा। संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के संकेत दे रहा है। आज आपकी पारिवारिक संपत्ति का यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह समाप्त हो सकता है। यदि आज आप कोई मकान व दुकान खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। राज्य व मान सम्मान मे भी आज वृद्धि होगी। संतान के दायित्वों की पूर्ति हो सकती है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपकी किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात का समय मिलेगा। सायंकाल के समय आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। व्यापार में आज आमदनी के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे जिनको पाकर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वाणी की सौम्यता आज आपको सम्मान दिलाएगी। यदि इसे बनाए रखेंगे तो आज आपको अपने अधिकारियों की कृपा से बहुत कुछ मिल सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अपने कार्यालय में किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपके कुछ शत्रु सिर तो उठाएंगे लेकिन वे आपस में एक दूसरे से लड़ कर ही समाप्त हो जाएंगे और आप का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रह सकता है। आज आप यदि किसी कार्य को करने के लिए अधिक मेहनत करेंगे, तभी आपको सफलता प्राप्त होगी, नहीं तो आपका महत्वपूर्ण काम लंबे समय बाद ही पूरा होगा। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। जिसके लिए आप अपने व्यापार के किसी दिन तो विन फाइनल कर अपने परिवार में पूजा पाठ इत्यादि किसी शुभकामनाएं भी धन खर्च कर सकते हैं जिससे आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। यदि कोई कानूनी विवाद या मुकदमा चल रहा है तो उसमें आज आपको भी मिल सकती है।




तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण ऊर्जावान रहेगा। आज आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे, जिससे आप अपने घर परिवार के सभी सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। कई दिनों से चली आ रही लेनदेन की कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है। विरोधी परास्त होंगे। यदि आज आप कोई यात्रा करने का मन बना रहे थे, तो वह किसी कारण स्थगित हो जाएगी। आज व्यापार में धन लाभ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।



वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी संपत्ति को खरीदने के लिए मन बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें क्योंकि अभी यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बांधों को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी। भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आज कुछ धन उधार देना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।



धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। आज आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको महारत हासिल होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करें, जो आपको अधिक प्रिय है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने का मन बना सकते हैं, जिनके लिए आप मेहनत भी करेंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर आज आपको प्राप्त होंगा। ससुराल पक्ष से सहयोग और लाभ आज आपको हो सकता है।



मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता लेकर आएगा, जिससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। सायंकाल के समय आज आपके आस पड़ोस में किसी से कोई वाद-विवाद बना सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो वह कानूनी भी हो सकता है। सहकर्मी और सहयोग में से आज आपके अन्दर सहयोग की भावना पर्याप्त मात्रा में होगी। सायंकाल के समय आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।



कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका स्वास्थ हल्का फुल्का रह सकता है, इसलिए आपको अपने खान-पान की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो आपको कई लोग परेशान कर सकते हैं। यदि आज नौकरी व व्यवसाय में यदि वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको धैर्य से काम लेना होगा, नहीं तो आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। पारिवारिक जीवन में आज तालमेल और प्रेम दोनों बने रहेंगे। किसी विपरीत समाचार के कारण आज आपको अकस्मात यात्रा करनी पड़ सकती है। संतान को आज उत्तम कार्य करते देख मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा।



मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, उसमें आज आप राहत की सांस लेंगे। आज धार्मिक क्षेत्र की यात्रा और पुण्य कार्य पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आज सायंकाल के समय आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के चोरी व खोने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं

महान धावक मिल्खा सिंह का निधन, शोक में डूबा देश


चंडीगढ़ l भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। पीटीआई को परिवार के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी। मिल्खा के परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिल्खा सिंह ने रात 11.30 पर आखिरी सांस ली। साल 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और 1960 के ओलिंपियन मिल्खा सिंह ने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर अस्पताल ने कहा था कि शुक्रवार शाम को कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी थी। उनका आक्सीजन स्तर कम होना और उन्हें बुखार आ गया था

पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित हुए मिल्खा सिंह का परीक्षण बुधवार को नेगेटिव आया था जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में भेज दिया गया था और डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी। गुरूवार की रात उन्हें बुखार आ गया था और उनका आक्सीजन का स्तर गिर गया था। हालांकि इससे पहले उनकी हालत स्थिर थी। उन्हें पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था। उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए रविवार को मोहाली में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

 चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा ने 1958 राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1960 के रोम ओलंपिक में था जिसमें वह 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 1956 और 1964 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें 1959 में पद्मश्री से नवाजा गया था । 

शुक्रवार, 18 जून 2021

मेरठ और बुलंदशहर से चार रोहिंग्या गिरफ्तार


 मेरठ। एक बड़ी कार्रवाई में यूपी एटीएस ने मेरठ और बुलंदशहर से शुक्रवार को चार रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह म्यांमार और बांग्लादेश के रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों को अवैध तरीके से भारत में लाकर विभिन्न फैक्ट्रियों में काम दिलाने के बदले कमीशन वसूलता था। यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया, हाफिज शफीक व मुफीजुर्रहमान को मेरठ और अजीजुर्रहमान व मोहम्मद इस्लाइल को बुलंदशहर के खुर्जा से गिरफ्तार किया गया है। चारों म्यांमार के रहने वाले हैं।

फिलहाल मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर और ईरा गार्डन में रह रहे थे। इनसे यूएनएचसीआर कार्ड, मोबाइल, बर्मा का पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव, विदेशी मुद्रा मिली है। एटीएस के अनुसार, यह गिरोह मानव तस्करी के साथ फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट भी तैयार करता था। यह अंतररास्ट्रीय स्तर पर हवाला के जरिये पैसे का लेनदेन करते थे।

भोपा बाइपास पर हादसे में दो की मौत


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने से दिल्ली के दो लोगों की मौत हो गयी। कार ड्राईवर समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दिल्ली के अमन विहार निवासीगण अजित सिंह, भारत व राहुल कार से सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कार को दिल्ली निवासी अब्बास चला रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित भोपा बाइपास पर अचानक कार चला रहे ड्राईवर को या तो नींद की झपकी आ गयी या फिर किसी तकनीकि खराबी के चलते तेज गति से दौड़ रही कार भोपा बाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार सवार अजित सिंह व भारत की मौत हो चुकी थी, जबकि कार ड्राईवर व राहुल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेरठ रैफर कर दिया।

झांसी रानी पार्क में वीरांगना झांसी रानी का बलिदान दिवस मनाया, प्रतिमा पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया माल्यार्पण

 


मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई लड़कर अपने प्राणों का आहूति देने वाली महान वीरांगना झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आज शहर में झांसी रानी पार्क पर झांसी रानी की प्रतिमा पर समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज महान वीरांगना झांसी रानी का बलिदान दिवस है, झांसी रानी ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई लड़ कर अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। आज की महिलाओं को भी झांसी रानी की तरह निडर रहकर देश व समाज की सेवा करते रहना चाहिए। युवाओं को भी मेहनत व ईमानदार तरीके से आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज झांसी रानी के बलिदान दिवस पर आज भी नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने पार्क की सफाई व्यवस्था नहीं कराई, जो बेहद दुख की बात है। आज झांसी रानी पार्क में गंदगी देखकर मन को बहुत कष्ट हुआ। उन्होंने मांग की है कि पार्क की सफाई व्यवस्था कराई जाए और पार्क का पुनर्निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, एके गौतम, नवीन कश्यप, कुलदीप गोस्वामी, शंटी धीमान, राधेश्याम कश्यप, संजय मदान, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे

जिले में 67 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव

 मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा  67 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया




है 

बीस जून से होगा राशन वितरण


मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न का वितरण माह जून, 2021 के द्वितीय चक्र दिनांक 20.06.2021 से 30.06.2021 तक जनपद में अन्त्योदय कार्डो पर 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल) प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अन्त्योदय कार्डो पर कुल 03 किग्रा0 चीनी (माह अप्रैल, मई व जून, 2021) हेतु 01-01 किग्रा0 प्रति कार्ड मूल्य रू0 18/-प्रति किग्रा0 की दर से वितरण कराया जायेगा तथा शासनादेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारको को अवशेष मिट्टी तेल का वितरण उपलब्धता की सीमा के अन्तर्गत कराते हुए प्राथमिकता उन्हीं अन्त्योदय राशन कार्डधारको को दी जाए जिनके पास एल0पी0जी0 सिलेण्डर एवं विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा न हो एवं अवशेष मि0तेल के स्टाॅक का वितरण 03 ली0 प्रति कार्ड मूल्य रू0 32.55 से 32.85 (दूरी के अनुसार) कराया जायेगा। उक्त आवश्यक वस्तुओं का वितरण जिलाधिकारी महोदया द्वारा उचित दर दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्डधारको में कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट की दर सेनिःशुल्क वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा नामितनोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा।

अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को आदेशित किया जाता है कि वह कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुऐं वितरण करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पाॅस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नामितनोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर 5 से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी उक्त महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पाॅस पर अँगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

स्व मूलचंद सर्राफ को तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज की शान शहर को 2-2 चेयरमैन देने वाले हर दिल अजीज स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ  की रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा में तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 

प्रमुख समाजसेवी एवं नगर सेठ प्रमुख उद्यमी स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ की आत्मा को शांति देने के लिए रस्म पगड़ी कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ का स्वर्गवास विगत 5 जून 2021 दिन शनिवार को हो गया था आज उनके निज स्थान 165 दक्षिण सिविल लाइन निकट संदीप सिनेमा मुजफ्फरनगर रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर पारिवारिक लोग सगे संबंधी एवं मित्रगण पधारे सभी ने स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर स्वर्गीय लाला मोचन सर्राफ की धर्मपत्नी श्रीमती रुकमणी देवी एवं भाई भाभी शिवनारायण _ सुशीला अग्रवाल, एवं अशोक _ अंजू अग्रवाल, पुष्पेंद्र _ प्रभा अग्रवाल, सुरेंद्र _ दीपा अगरवाल, एवं भतीजे सुशील, अभिषेक, अभिनव, प्रशांत, प्रसून अग्रवाल, एवं पुत्र पुत्रवधू पंकज _ आरती अग्रवाल, नवीन _ प्रीति अग्रवाल एवं पुत्री दामाद रेखा_  विजय कुमार, रेनू _ तिलक राज, मीनू _नीरज कुमार, पारुल _ पीयूष प्रकाश, एवं पौत्र वासुदेव, राघव, कनव, एवं पोत्री वर्णिका आदि मौजूद रहे एवं स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ के मूलचंद सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प ले कर सभी लोगों का आभार गत किया इस मौके पर उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान ताराचंद मूलचंद ज्वेलर्स, रतनदीप ज्वेलर्स, वैष्णव स्टील प्राइवेट लिमिटेड, तिरुपति बालाजी फाइनेंस फाइबर्स लिमिटेड, बिंदल्स डुप्लेक्स लिमिटेड, सिल्वर्टोन पेपर लिमिटेड, अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल्स लिमिटेड, रामा श्यामा पेपर्स लिमिटेड बरेली, सप्तम डेकोर प्राइवेट लिमिटेड, टिहरी पल्प एंड पेपर लि, श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल पूर्व विधायक पंकज मलिक पूर्व विधायक अशोक कंसल सपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारीख कुरेशी समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए लोग शहर के लगभग सभी व्यापार संगठनों के पदाधिकारी मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल एवं मीडिया जगत से जुड़े हुए अनेक गणमान्य लोग नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी पालिका के सभासदों के अलावा अलग-अलग फील्ड में कार्य कर रहे सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्वर्गीय लाला मूलचंद सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की रस्म पगड़ी कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम कोविड-19 की गाइड लाइन के अंतर्गत संपन्न हुआ लोगों ने मास्क लगाया था सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया हुआ था यदि कोरोना काल ना होता तो लाखों की संख्या में उनके परिचित लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते परंतु कोविड-19 की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा पारंपरिक एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई इस अवसर पर परिवार के सभी लोग मौजूद रहे व्हाट्सएप पर भी लगातार लोगों के संदेश शोक संदेश एवं श्रद्धांजलि देने हेतु लगातार आते रहे कार्यक्रम मैं पुलिस एवं प्रशासन के भी वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे। 

अस्पताल की चौथी मंजिल से पहले बेटे को फेंका, फिर पिता ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

 


बरेली l जिले के गंगाशील अस्पताल में भर्ती मरीज ने शुक्रवार की दोपहर 10 साल के बेटे संग छत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुलाबनगर का रहने वाला दीपक कश्यप 4 साल पहले तक दुकान चलाता था। मां ने बताया कि वह नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान था। दुकान बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

4 दिन पहले उसे गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की शाम उसे डिस्चार्ज किया जाना था। दोपहर में वह 10 साल के बेटे दिव्यांश को गोद में लेकर अस्पताल की छत पर गया और अचानक वहां से छलांग लगा। 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर कर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बातचीत में बताया कि मानसिक रूप से परेशान दीपक नशे का आदी हो गया था और इसकी वजह से बीमार रहता था। अस्पताल प्रबंधन ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

मुजफ्फरनगर के साले को जीजा सिपाही बनाकर फंसा


मुरादाबाद । पुलिस व‍िभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पांच साल से जीजा की जगह नौकरी करते हुए मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी साले की पुलिस को तलाश है । आरोप‍ित जीजा से पूछताछ जारी है। मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आ सकते हैं। फ‍िलहाल एक आरोप‍ित को ह‍िरासत में ले ल‍िया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद आला अधिकारी भी हैरान हैं। कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी जनपद मुजफ्फरनगर थाना खतौली के गांव गंगधाडी निवासी ड्यूटी कर रहा था। वह लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस फर्जीवाड़े की श‍िकायत की गई थी, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक पकड़ी गई। आरोपित फर्जी सिपाही सुनील उर्फ सनी है। मामले में उसके जीजा अन‍िल कुमार को पुलिस ने ह‍िरासत में ल‍िया है, जबकि इसकी जानकारी होने पर साला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।  बताया गया है कि जीजा की शिक्षक रूप में तैनाती के बाद उसने अपनी जगह अपने साले को अपनी जगह ड्यूटी पर भेज दिया। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है।

कुख्यात शादाब की यह एक करोड़ रुपये की संपत्ति हुई सीज




मुजफ्फरनगर । नशीले पदार्थ के धंधे में अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग द्वारा अर्जित सीज की गयी करीब 1 करोड़ रुपए की  चल/अचल सम्पत्ति में उसके परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज संपत्ति भी शामिल है। हंडिया मौहल्ले के साथ नूर मार्केट में सीज संपत्ति का विवरण इस प्रकार है

*1-* नूर मार्केट मौहल्ला सरवट गेट उत्तरी स्थित 01 दुकान जो अभियुक्त के भाई असलम वेग व मां संजिदा वेग के नाम है 10.17 वर्ग मीटर।

*2-* नूर मार्केट की दुकानों के ऊपर बना मकान, जो पत्नी सोनी वेग के नाम है।

*3-* मलिक मार्केट में स्थित नगर पालिका नम्बरी 42ए मौ0 सरवट गेट उत्तरी 01 दुकान जो अविवाहित बहन कुमारी मिस्बा बेग के नाम है।

*4-* मलिक मार्केट में स्थित नगर पालिका नम्बर जुज 42ए मौहल्ला सरवट गेट उत्तरी 01 अन्य दुकान  को सीज किया गया है।

लियाकत नेता का पुत्र व भतीजा गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। इंस्पेक्टर को धमकाने वाले नेताजी लियाकत न्यामू का वांछित पुत्र और भतीजे को चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लियाकत उर्फ नेताजी को एक और बड़ा झटका लगा है। कई मामलों में वांछित  लियाकत न्यामू का पुत्र गुलजार व भतीजा महताब गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने ग्राम अकबरगढ़ के निकट थाना भवन रोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के कम्हेड़ा गांव में उस समय हडकंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। जानकरी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न, हत्या जैसी गंभीर धाराओं में ससुरालियों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग की सम्पत्ति की गई कुर्क

 



मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग निवासी हण्डिया मौहल्ला की लाखांे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई आज पुलिस ने अंजाम दी। इसमें उसके द्वारा अपने व परिजनों के नाम से खरीदी गई संपत्ति शामिल है।

थाना सिविल लाईन और थाना कोतवाली नगर  पर दर्ज मामलों उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत हुआ। गैंगस्टर एक्ट में नाजमद उक्त अभियुक्त के द्वारा एक संगठित गिरोह के सदस्य के रूप में अनुचित रूप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने व समाज में भय व आंतक पैदा करने के उद्देश्य से नशीले पदार्थो की तस्करी व हत्या का प्रयास, हत्या, बलवा जैसे अपराध कारित करके समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुए अर्जित अवैध धन से अपने भाई असलम बैग, माता श्रीमती शमशीदा बैग, व अपनी पत्नी श्रीमती सोनी बेग व बहन कु मिस्वा  बैग निवासी हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर के नाम क्रय की गयी अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की संस्तुति  साथ संलग्न थानाध्यक्ष थाना सिविल लाईन की विस्तृत आख्या इस न्यायालय को प्रेषित की गई है। थानाध्यक्ष सिविल लाईन की आख्या के अवलोकन से स्पष्ट है कि गैंग का गैंगलीडर अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग निवासी हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल जिला मुजफ्फरनगर शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरूद्व थाना सिविल लाईन व कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर पर हत्या, बलवा, हत्या का प्रयास व एनडीपीएस एक्ट आदि के मामले दर्ज।

कुर्क की गई संपत्ति में अचल सम्पत्ति का विवरण- एक दुकान नम्बर 12 नगर पालिका नम्बरी 42ए मौहल्ला सरवट गेट उत्तरी मलिक मार्किट में क्षेत्रफल 9.59 वर्गमीटर कीमत बैनामे के अनुसार 2,50,000  रूपये अपनी पत्नी श्रीमती सोनी बेग के नाम (दिनांक 05.09.2019 के बैनामें के अनुसार) वर्तमान कीमत करीब 10,00,000 रूपये।  अभियुक्त शादाब उर्फ भीम उपरोक्त मौ0 हण्डिया थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर स्थित अपने पिता के मकान में रहता था। वर्तमान में अपनी पत्नी सोनी बेग के नाम से खरीदी गयी उपरोक्त दुकान की छत व अन्य दुकानों की छत पर अपना प्रभाव जमाते हुए एक मकान जिसकी वर्तमान कीमत करीब 40,00,000 रूपये है बना लिया, जिसमें अभियुक्त शादाब उर्फ भीम की पत्नी व बच्चे वर्तमान में निवास कर रहे है।  कु मिस्वा बेग पुत्री अखलाक बेग निवासी मं0न0-181 हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर ( अभियुक्त शादाब उर्फ भीम की बहन)

अचल सम्पत्ति में एक दुकान नगर पालिका नम्बर जुज 42ध्ए प्राईवेट दुकान क्षेत्रफल 7.74 वर्गमीटर स्थित मौ0 सरवट गेट उत्तरी मलिक मार्किट में कीमत बैनामें के अनुसार 4,57,000 रूपये दिनांक 27.07.2018 को क्रय की गयी है जिसकी वर्तमान कीमत करीब 15,00,000 रूपये है शामिल है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिया मंत्री को डॉक्टरो पर हमले के विरोध में ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देश भर में हो रहे डॉक्टरो पर हिंसात्मक हमले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन यूपी सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को उनके आवास पर सौंपा और बताया कि देशभर में डॉक्टर पर व हमारे स्टाफ पर हमले हो रहे हैं बिना सोचे समझे कुछ भी जाने हुए तीमारदार डॉक्टरो पर व नर्सिंग हॉस्पिटल में स्टॉफ़ पर हमले शुरू कर देता है ओर तोड़फोड़ कर देता है जिससे हम लोगों की जान माल की हानि हो रही है ओर हम लोगो मे भय बना हुआ है हम लोग चाहते हैं कि इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले वई जब हमने इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एमएल गर्ग से इन हमलों का कारण जानना चाहा व पूछा कि कहीं ना कही डॉक्टरो की लापरवाही व स्टाफ की लापरवाही भी होती है इस संदर्भ में आप लोग क्या कदम उठा रहे हैं वहीं डॉ एमएल गर्ग ने बताया कि डॉक्टर स्टाफ व तीमारदारों के बीच में कम्युनिकेशन गेप होता है जिसकी वजह से दिक्कतें होती है हम लोग इस कमी को दूर करने में लगे हुए हैं और आगे कभी इस तरह  की  कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पहले ही तीमारदारों से पूरी जानकारी ली जाती है पूरी जानकारी दे दी जाती है वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है जिसको  प्रधानमंत्री के कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाएगा और जो भी इस तरह की घटनाएं डॉक्टरो के साथ देशभर में हो रही है उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिये जाएंगे  वई ज्ञापन देने में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल गर्ग, डा ईश्वर चंद्रा, डॉ  अनुज माहेश्वरी  डॉक्टर रविन्द्र जैन , डा. डी एस मलिक सहित अनेकों डॉक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे  । 

प्रदेश में सख्त हुआ नियम बिना वेरीफिकेशन के नही बेच सकेंगे शराब




लखनऊ। प्रदेश में लगातार जहरीली शराब के मामले आने के बाद अब आबकारी विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अब लाइसेंस धारक के साथ सेल्समैन का भी चरित्र सत्यापन होगा। ऐसे में अगर दुकान से किसी ने जहरीली शराब बेची तो उसे भी पकड़ा जाएगा। 

पिछले दिनों अलीगढ़ में जहरीली शराब का मामला सामने आया था। यहां 100 लोगों की मौत हो गई थी। इसके पूर्व प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में ये मामले सामने आए हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों में ही प्रदेशभर में 150 से अधिक मौतें एक साल में दर्ज हुईं हैं। अलीगढ़ की घटना के बाद आबकारी आयुक्त तक पर कार्रवाई हुई। इसके बाद प्रदेशभर में सत्यापन पर जोर दिया जा रहा है। पूर्व में केवल लाइसेंस धारक का सत्यापन होता था। लेकिन ये पाया गया कि तमाम लोग लाइसेंस लेकर दुकान चलाने के लिए दूसरे को दे देते हैं। ऐसे में सेल्समैन मनमानी करते हैं। जिससे असली दोषी पर कार्रवाई नहीं हो पाती। अब आबकारी विभाग ने सभी दुकानों के सेल्समैन का पुलिस वेरीफिकेशन कराने का निर्देश दिया है। 

प्रदेशभर में 29 हजार से अधिक दुकानें हैं। इसमें से 15 हजार 500 दुकानें देसी शराब की हैं। इन दुकानों के हर सेल्समैन का चरित्र सत्यापन होगा। वहींए प्रयागराज में लगभग एक हजार दुकानों पर 1300 से अधिक सेल्समैन का सत्यापन शुरू हो चुका है। 

थाना क्षेत्र में आने वाली दुकान के सेल्समैन का ब्योरा थाने को दिया जाएगा। सेल्समैन पर कोई मुदकमा तो नहीं हैए उसका मूल पता आदि सूचना थाने से एसएसपी के यहां जाएगी। यहां से सत्यापित डेटा आबकारी मुख्यालय को दिया जाएगा।जिससे कभी भी दुकान के अनुज्ञापी और सेल्समैन को पकड़ा जा सके। 

जहरीली शराब के मामले रोकने के लिए यह नियम लाया गया है। अब दुकान पर बैठने वाले सेल्समैन का भी सत्यापन किया जाएगा। जिससे सभी की जिम्मेदारी तय हो और मामलों पर रोक लगे। 


बीएड की संयुक्त परीक्षा अब 18 जुलाई को


 मेरठ। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित तिथि के अनुसार बीएड में प्रवेश के लिए 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ राजीव गुप्ता ने बताया कि इसके आदेश आ चुके हैं। सेंटरों की सूची आने के बाद उनको तैयारी के निर्देश दिए जाएंगे। मेरठ में कोविड-प्रोटोकाल के तहत ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

इससे पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 10 अगस्त से दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी और 30 अगस्त से शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ऐसे कॉलेज जिन्हें 31 जुलाई तक बीएड कोर्स चलाने की संबद्धता दी जाएगी, वह काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। अभी तक 10 मई तक संबद्धता पाने वाले कॉलेजों को ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। बीएड कोर्स की करीब सवा दो लाख सीटें हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...