शुक्रवार, 18 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 जून 2021

 


🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 18 जून 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 08:39 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - सिद्धि 19 जून रात्रि 02:47 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:40 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

ग्रह क्लेश से परेशान व्यक्ति हनुमान मंदिर में जाकर उपाय करें। मंदर जाते समय साथ में एक सफ़ेद धागा  लेकर हनुमान जी के सिंदूर से रंग दे। अब धागे को घर की चौखट पर बांध दे। इस उपाय से घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी।

🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*

➡ *18 जून 2021 शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है ।*

🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी को बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत*

🙏🏻 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्‍योत्‍तर पुराण के अनुसार ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |*

🌷 *ॐ पार्वत्‍यै नमः*

🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नमः* 

🌷 *ॐ गौरियै नमः*

🌷 *ॐ उमायै नमः* 

🙏🏻 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |*

💥 *विशेष ~ 19 जून 2021 शनिवार को ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।*

🙏🏻 *-*

बजे

01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। यदि आज आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमे आज आपको मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो वह लंबे समय के लिए टाल सकता है और आज आप अपने रुके हुए कार्यों को अपने आलस्य की वजह से छोड सकते हैं, लेकिन उनको पूरा करना आवश्यक है। पारिवारिक सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। माता जी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपको बिना बात की चिंता सता सकती है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिससे आप परिवार के सदस्यों के लिए छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। संतान से आज आपका कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन सावधान रहें। यदि आपकी गलती हो, तो उसे माने। सायंकाल के समय आज आपके घर में किसी प्रियजन का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके पारिवारिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आपका अपने परिवार में किसी सदस्य से मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा एवं परिवार के किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है, जिससे आपके परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योंकि उसमें आपके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।



राशि

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपको अपने कार्यों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आपको बिना सोचे समझे सभी कार्यों में आगे बढ़ना होगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसमें सफलता भी अवश्य मिलेगी। आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें डॉक्टर परामर्श अवश्य ले। आज आपका आय से अधिक धन व्यय होगा।



राशि

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज अपने व्यापार या नौकरी में से किसी में लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योकि आपको नुकसान दे सकता है। साझेदारी मे यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको सफलता देगा। विद्यार्थी यदि आज किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं,तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज आपको हर्ष होगा।



राशि

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज आप अपने कार्य से कुछ अलग कर दिखाने की इच्छा रखेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी, लेकिन नौकरी में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आप के अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती है, जो आपकी पदोन्नति व वेतन वृद्धि में बाधा बन सकती है, इसलिए अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। परिवार में भी आज आपका किसी परिवार के सदस्य से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।



राशि

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके चेहरे पर एक अनोखा तेज देखने को मिलेगा, जिससे आपके शत्रु अपने आप ही नष्ट हो जाएंगे। व्यापार में भी आज आप कोई डील को फाइनल करेंगे, तो भविष्य में आपको मजबूती देगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो वह भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।



राशि

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए चारों ओर से उन्नति लेकर आएगा। आप आज किसी भी कार्य में हाथ डालेंगे,तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आज आप किसी से उधार लेने का भी मन बना रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। परिवार के सदस्य भी आज आपकी मान सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।



राशि

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने का होगा क्योंकि व्यापार व घर दोनों ही जगह आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आपको उनकी किसी भी षड्यंत्र का हिस्सा नहीं बनना है और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको थोड़ी चिंता करता सकते हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें गिरावट हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने जाएंगे।



राशि

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार के लिए आज आप जो भी निर्णय लेंगे, अपनी बुद्धि व विवेक करेगे, जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। आज आपको अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आना पड़ सकता है, इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत रखें। यदि आज किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचारकर जाए क्योंकि उसमें आपको चोट लगने की संभावना बनती दिख रही है।



राशि

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में आज अधिकारी और वरिष्ठ जनों का सहयोग पाएंगे। आज आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपको किसी विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है, जिससे आपकी मान सम्मान में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप किसी प्रिय के जनदर्शन के लिए जा सकते हैं।


मीन (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने पुराने झगड़े से छुटकारा मिलेगा, जिससे आप चैन की सांस ले सकेंगे। उपहार व सम्मान का भी आज आपको लाभ मिल सकता है। किसी कार्य के संपन्न होने से आज मन प्रसन्न रहेगा। मित्रों से संबंध मधुर रहेंगे। आज आपकी कुछ लोगों से मुलाकात होगी, तो आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे। आज आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखी होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

गुरुवार, 17 जून 2021

देर से ही सही पर याद तो आयी, रामपुरी में नाला विवाद निपटारा होने के बाद सपा नेता पहुंचे मनीष चौधरी से मिलने

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में कई दिनों से उलझ रहे नाला निर्माण के मामले का निपटारा हो जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर सपा नेताओं ने बधाई दी है। आज प्रातः वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप के नेतृत्व में सपा के दर्जनों नेता समाजसेवी मनीष चौधरी के आवास पर पहुंचे और नाला निर्माण के विवाद का शांति से निपटारा कराने पर बधाई दी और इसी तरह संघर्ष करते रहने का आह्वान किया। समाजसेवी मनीष चौधरी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की आपसी सूझबूझ और समझौते के कारण इस मामले को सुलझा लिया गया है और इसका कार्य निर्माणाधीन है, जिसका शुभारंभ बीते दिवस समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। इस कार्य के शुभारंभ होने पर आज सुबह समाजवादी पार्टी के जिले के कद्दवार नेता गौरव स्वरूप ने मनीष चौधरी के आवास पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, सभासद विकल्प जैन, दीपक गोयल, सभासद राहुल पंवार, अशोक सरीन, नरेश गुर्जर, धर्मसिंह सैनी, अनिल लोहिया, अनिल जैन आदि ने समाजसेवी मनीष चौधरी के आवास पर कहा कि नाला प्रकरण में समाजवादी टीम आपके साथ है।

जानिए उत्तर प्रदेश में यह व्यक्ति होगा 2022 के चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा


 लखनऊ l प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में अटकलों और बैठकों का दौर पहले ही शुरू हो चुका है। मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर सीएम चेहरा को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं। यूपी चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर हुए एक सवाल पर राजनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दिया है। 

एक चैनल से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने बेहद शानदार काम किया है। कोविड संक्रमित होने के बाद भी सक्रिय थे। आइसोलेशन में रहने के दौरान भी लगातार काम करते रहे। अगले चुनाव में सीएम चेहरा पर राजनाथ ने कहा कि सीएम वह हैं तो दूसरा कौन होगा। उनके परिश्रम और नीयत पर सवाल नहीं किया जा सकता। 

भाजपा के खिलाफ विपक्ष के अभियान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष तो हमेशा से यही करता रहा है। 2014 में कहता था कि मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उनके बनने के बाद कहने लगा कि एक बार बन गए अब कभी नहीं बनेंगे। लेकिन जनता ने फिर 2019 में प्रधानमंत्री बना दिया। 


बंगाल चुनावों के बाद विपक्ष को बोलने का मौका मिलने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि वहां हमारी उपलब्धि बड़ी है। हमारे केवल तीन विधायक थे, अब 77 हो गए हैं। हमारा वोट भी बढ़ा है और हम पहले से काफी ज्यादा क्षेत्रों में आ गए हैं।  


कोरोना की चुनौती बड़ी थी, सरकार ने शानदार काम किया 

कोविड के दौरान रक्षामंत्रालय की संस्था डीआरडीओ के अस्पतालों पर राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तेजी से काम किया और उसी का परिणाम रहा कि कोरोना तेजी से नियंत्रित हुआ। चुनौती बहुत बड़ी थी लेकिन सरकार ने बेहद समझबूझ और मैनेजमेंट के साथ सबकुछ नियंत्रित किया। अगर भारत की जनसंख्या की तुलना दूसरे देशों से करें तो हमारे यहां मरने वालों की संख्या कम है। जिस तेजी से हमारे यहां मामले घटे हैं, कहीं नहीं घटे। तीसरी लहर के लिए भी हम तैयार हैं

राजनाथ ने कहा कि हर देश अपनी सीमाओं की रक्षा करते हैं। हम भी अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। गलवान घटना के एक साल पूरे होने पर किये गए सवाल पर राजनाथ ने कहा कि भारत की सीमा को सुरक्षित रखने को देश प्रतिबद्ध है। हमारी तरफ से किसी भी सूरत में कोई अग्रेसन नहीं होगा, लेकिन सीमाओं की रक्षा हमारा दायित्व है। सेना के शौर्य और पराक्रम पर सभी को भरोसा है। 

चीन से संबंध बेहतर होने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि किसी बात को नकारा नहीं जा सकता। भविष्य में क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। चीन के आक्रामक रुख पर राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व हम लोगों को मिला है इसलिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

तितावी थाने पर जाम खुला, धरना रहेगा जारी


मुज़फ्फरनगर । प्रशासन और पुलिस से वार्ता के बाद तितावी थाने के सामने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगा जाम खोल दिया गया। 

प्रशासन व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व विपक्ष के बीच वार्ता के बाद तितावी थाने के सामने तीन दिन से चल रहा जाम खोल दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जनहित में जाम खोलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि तितावी थाने के सामने 11 लोगों का धरना रहेगा जारी। चौधरी नरेश टिकैत ने 23 जून को तितावी थाने के सामने कॉलेज में महापंचायत का एलान किया है। एक बीडीसी मेंबर के अपहरण का आरोप लगाते हुए भाकियू, रालोद, सपा व कांग्रेस ने जाम शुरू किया था। उक्त मेंबर ने अपने अपहरण के आरोपों को गलत बताया था।

मुजफ्फरनगर में युवक चढ़ा टावर पर, अधिकारियों में मचा हड़कंप

 



मुजफ्फरनगर l कस्बा बुढ़ाना में अचानक ही एक युवक को 150 मीटर ऊंचे टावर पर चढे देखकर सनसनी फैल गई। तत्काल ही सूचना मिलते ही एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गये।

पहले तो लग रहा था कि युवक किसी बड़ी मांग को लेकर टावर पर चढ़ा है। थोडी ही देर में यहां सैकडो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद अफसरों ने उपर चढे युवक को उतरवाने का प्रयास किया। लेकिन वह नही माना। 2 युवकों को उसे उतारने के काम मे लगाया गया, जिन्होंने जान पर पर खेलकर प्रयास शुरू किया।इस बीच 150 मीटर की ऊंचाई वाले एटीसी कम्पनी के टावर पर कई घंटे तक युवक बैठा रहा।

एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार जयेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर एमएस गिल व एसआई विजयपाल की टीम युवक को उतारने में कामयाब रही। युवक ने अपना नाम मुईन अली निवासी परसौली बताया। उसका कहना था कि उसे तो गर्मी लग रही थी। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए वह टॉवर पर चढ़ गया था। पुलिस ने एम्बुलेंस में युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। यहां बहादुरी दिखाकर युवक को उतारने वाले आफताब पुत्र उमरदीन निवासी बड़ौत को इंस्पेक्टर एमएसगिल ने 1000 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

केंद्र में भी चली तबादला एक्सप्रेस, कई नौकरशाह ईधर से उधर

 नई दिल्ली l केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह रेणुका कुमार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में जबकि संजय कुमार सिंह को प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) में सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही और भी कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिनका तबादला किया गया है, उनमें बंगाल काडर के अधिकारी भी शामिल हैं।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में उत्तर प्रदेश काडर की 1987 बैच की अधिकारी कुमार फिलहाल अपने मूल काडर राज्य में सेवा दे रही हैं। उन्हें प्रमोद कुमार दास के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।



संजय कुमार सिंह मध्य प्रदेश काडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल भारतीय कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में सचिव हैं। उन्होंने इंदीवर पाण्डेय के स्थान पर प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग और पेशंन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल काडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी पाण्डेय को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मनोज कुमार परीदा को राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार समझौता के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी रैंक और वेतनमान भारत सरकार के सचिव के स्तर का होगा। परीदा अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) काडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सचिव बी आनंद रक्षा मंत्रालय में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव होंगे। वह रविकांत का स्थान लेंगे जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय में विशेष सचिव एस के देव वर्मन को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है।

लियाकत नेता जी की खुली हिस्ट्रीशीट


मुजफ्फरनगर । अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर निगरानी हेतु न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत की खोली गई।

पुलिस के अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर निगरानी हेतु थाना चरथावल पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त लियाकत पुत्र नानू नि0 ग्राम न्यामू थाना चरथावल की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।  अभियुक्त पर धोखाधडी, मारपीट, बलात्कार आदि के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त की 03 गाडियों जो अभियुक्त के नाम नहीं थी व जबरदस्ती अपने पास रखी थी, को जब्त किया गया।

*1-* गाडी स्वीफ्ट नं0 UP 14 AB 1619

*2-* गाडी इन्डीवर नं0 HR 08 W 4322

*3-* गाडी होण्डा सिटी नं0 UP 11 L 8300

शहीद करने के नाम पर किसान को जिंदा जलाकर मार डाला



 झज्जर. बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शहीद करने के नाम पर कुछ लोगों ने द्वारा एक व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले को लेकर सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रुप में हुई है. 

बताया गया है कि कल देर शाम मुकेश ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों के साथ आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी. बाद में हुए लड़ाई झगड़े में आरोपियों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. आग लगने के बाद मुकेश को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया था. 90% झुलसे हुए मुकेश ने करीब 2:30 बजे मौत हो गई. ग्रामीणों ने किसानों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी और सुरक्षा की सरकार गारंटी दे. वहीं आंदोलनकारी किसानों को भी गांव से दूर बसाने की मांग की गई. डीएसपी पवन कुमार मौके पर परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.वहीं पुलिस को दी शिकायत में गांव कसार निवासी मदन लाल पुत्र जगदीश ने बताया कि मेरा भाई मुकेश बुधवार शाम लगभग 5 बजे घर से घूमने के लिए निकला था. जहां पर वो किसान आन्दोलनकारियों के पास पहुंच गया. मुझे फोन कॉल से पता चला कि भाई पर आंदोलनकारियों ने जान से मारने की नीयत से तेल छिड़ककर आग लगा दी. मैं तुरंत पूर्व सरपंच टोनी को लेकर मौके पर पहुंचा तो मेरा भाई मुकेश गंभीर उसे झुलसा हुआ था. उसे हम तुरंत सिविल अस्पताल लेकर आए. इस बीच मुकेश का एक वीडियो वायरल हुआ है। 

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया पल्लवी का सम्मान


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई मुजफ्फरनगर की बेटी पल्लवी को पट्टिका एवं स्टाल पहनाकर शुभकामनाएं दी।

नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यूपीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई मुजफ्फरनगर की बेटी कुमारी पल्लवी बानिया पाल को उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।

मंत्री कपिल देव स्थानीय कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले किरण पाल एडवोकेट के आवास पर पहुंचे और उन्होंने उनकी पुत्री कुमारी पल्लवी बानिया पाल जो यूपीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई हैं, उन्हें सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री ने कुमारी पल्लवी बानिया पाल को स्टॉल ओढाया और पट्टिका पहनाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर कपिल देव ने कहा कि कुमारी पल्लवी बानिया पाल ने नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होकर पाल समाज और अपने माता - पिता का ही नहीं बल्कि समूचे जनपद मुजफ्फरनगर के सभी समाज के लोगों का मान बढ़ाया है। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वे अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाल-पोसकर बड़ा करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाएं। बेटियां आज सभी क्षेत्रों में शानदार कामयाबी हासिल कर सफलता के नये आयाम स्थापित करते हुए अपना और अपने परिजनों के साथ समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ा रही हैं। मंत्री कपिल देव ने पल्लवी पाल के माता-पिता को भी बेटी की कामयाबी की शुभकामनाएं दी हैं।

जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । 17 को  डिस्चार्ज करने के बाद एक्टिव केस 201 रह गए हैं। 


मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोनाकाल में मरने वालों के परिजनों से कई भेंट



मुज़फ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोनाकाल में मृतको के परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट की।  मंत्री कपिल देव ने जनपद मुज़फ्फरनगर में कोरोना से हुई मौतो परस्वजनों से मिलकर और उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी, उन्होंने कहा कि दुखकी घड़ी में भाजपा परिवार पूरी तरह उनके साथ है। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहरमें अपनों को खोने के गम में लोग डूबे हुए हैं। इस महामारी ने परिवारों कोजिंदगीभर का दुख देने का काम किया है। ऐसे में साथ खड़े होने का एक दिलासा इनटूटते परिवारों की हिम्मत बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इसी सोच के साथ भाजपा नेअपनों के बीच जाकर शोक संवेदना के साथ उन परिवारों का हौसला बढ़ाने का काम कियाहै।गुरूवार को मंत्री कपिल देव सबसे पहले जाट कालोनी स्थित वरिष्ठभाजपा नेत्री महेशो चौधरी के आवास पर पहुंचे जहाँ उनके देवर के दामाद के दुखद निधनपर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा कोरोना काल में हुए समाजवादी पार्टी के वरीष्ठनेता जयवीर सिंह के दुःखद निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर उनके परिजनों से मिले औरउनका दुःख बाटा। उसके बाद मंत्री कपिल देव नुमाइश कैम्प पहुचे जहा उन्होंनेनुमाइश कैम्प में हए भाजपा बूथ अध्यक्ष अशोक पाहुजा के निधन पर उनके परिजनों केसाथ दुःख सांझा किया, नई मंडी मण्डल मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा जी के साले केदुःखद निधन पर उनकी रस्म तेहरवी में जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करउनको श्रद्धांजलि दी।इसके बाद मंत्री कपिल देव का काफिला यहां से जनकपुरी के लिएरवाना हुआ। यहाँ उन्होंने  कुवंर पाल कीचाची व भतीजे की पत्नी के निधन पर शोक सवेंदना व्यक्त की तथा जनकपुरी में अलग अलगपरिवारों में हुई 9 मौतों के परिजनों के घर जाकर उनके निधन पर दुःख जताया जिनमेअरविन्द पुत्र दिलगार, संयोगिता पत्नी सहेंद्र पाल, अजब सिंह, राजपाल, सुशील पुत्रभोपाल, सुनीता पत्नी धर्म सिंह, देवेन्द्र पुत्र सूबे सिंह, गौरव पाल पुत्र कल्लू,व सीमा गोयल हैं।इसके अतिरिक्त कपिल देव ने भाजपा नेत्री सुनीता शर्मा के घरपहुच कर भुत समय से अस्वस्थ चल रहे उनके पति का हाल जाना तथा वरिष्ठ पत्रकार विकासबालियान के पिता वरिष्ठ एडवोकेट सुखपाल सिंह व उनकी माताजी का उनके आवास परपहुँचकर कुशलक्षेम जाना दोनों काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं।  इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोहतास पाल , युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर जी, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, भाजपा नामित सभासद कपिल पाहुजा, केशव मंडलमंत्री नमीश चन्देल, अशोक पुंडीर आदि रहें। 

व्यापारियों ने किया अधिकारियों का स्वागत


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के व्यापारियों द्वारा नगर पालिका ई ओ के कार्यालय में उन्हें शॉल उड़ाकर व माल्यार्पण स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका ई ओ हेमराज जी द्वारा जनहित व व्यापारी हितों में लिए गए फैसले ऐतिहासिक व साहसिक है इसके लिए नगर की जनता सदैव इन्हें याद रखेंगी,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार को समाप्त कर ईमानदारी व कुशलता की मिसाल कायम की है तथा भ्रष्टाचारियों के चेहरे जनता के सामने आ गए हैं,इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सरदार बलजीत सिंह एव एड संदीप दास को कोविड महामारी के दौरान जन सेवा के कार्य के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया,इस दौरान सभासद मनोज वर्मा,सभासद राजीव शर्मा,एव सभासद अमित गोयल (बॉबी),को व्यापारी हितों में कार्यों के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,इस  अवसर पर संगठन के सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,प्रवीण जैन,भूरा कुरेशी,गौरव जैन उदित किंगर,जयपाल सिंह उपस्थित रहे।

अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा घूस लेते गिरफ्तार



अमेठी । उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गुरुवार को अमेठी की जिला पंचायतराज अधिकारी ;डीपीआरओद्ध श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए घूस की मांग की गई थी। 

पुलिस अधीक्षक विजिलेंस डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि श्रेया मिश्रा के विरुद्ध अमेठी के गौरीगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम.1988 संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अमेठी के पंचायतराज विभाग के एक सफाईकर्मी ने विजिलेंस लखनऊ के एसपी ;अभिसूचनाद्ध से शिकायत की थी कि उसके बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए डीपीआरओर श्रेया मिश्रा द्वारा 30 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है।

दो सप्ताह में आएगी कोरोना की तीसरी और भयंकर लहर , 8 लाख के पार हो सकते हैं एक्टिव केस

 


मुम्बई । देशभर में कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच बड़ी आशंका इस बात को लेकर जताई गई है कि दो से चार हफ्तों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोरोना की तैयारियों को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग हुई। इस बैठक में कई अहम बातें निकल कर आई हैं। स्टेट टास्क फोर्स ने चेतानवी देते हुए कहा कि दो से चार हफ्ते के अंदर राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।  टास्क फोर्स ने यह भी कहा है कि इस लहर का असर 10 फीसदी बच्चों पर पड़ सकता है। 

इस मीटिंग में यह बात सामने आई कि कोरोना की तीसरी लहर में केसों की कुल संख्या दूसरी लहर में आए कुल केसों की दोगुनी हो सकती है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या आठ से दस लाख तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि मरीजों में 10 प्रतिशत संख्या बच्चों की हो सकती है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले आने के बीच ही अब महाराष्ट्र में संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई थी। टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री को बताया है कि बेहद तेज़ी से फैलने वाला डेल्टा प्लस वैरिएंट राज्य में तीसरी लहर ला सकता है। 

राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि पहली लहर से कहीं ज़्यादा संक्रमण के मामले दूसरी लहर में आए थे और ऐसा डेल्टा वैरिएंट की वजह से हुआ था। उन्होंने आशंका जताई है कि तीसरी लहर में और ज़्यादा संख्या में कोरोना के मरीज़ आ सकते हैं। बता दें कि राज्य में पहली लहर में 19 लाख संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे जबकि दूसरी लहर में क़रीब 40 लाख पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने अब चिंता जताई है कि तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की संख्या क़रीब 8 लाख तक पहुंच सकती है और इसमें से क़रीब 10 फ़ीसदी बच्चे होंगे।

इस टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर शशांक जोशीए ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए हमें कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए जरुरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। टास्क फोर्स के सदस्यों ने चेताया है कि महाराष्ट्र में हालात यूके जैसे बन सकते हैं जहां तीसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। अधिकारियों ने चेताया है कि अनियंत्रित भीड़ और कोरोना नियमों की अनदेखी मसलन. मास्क ना पहनना और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ना करना चिंता बढ़ा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि टेस्टिंग की संख्या भी कम हुई है इसका मतलब यह है कि कई सारे ऐसे केस आ सकते हैं जिनके बारे में पता ही ना चल सके। 



आरसी, डीएल समेत अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की तारीख बढी

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन सभी ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी), फिटनेस प्रमाण पत्र (फिटनेस सर्टिफिकेट) और सभी प्रकार के परमिट की वैधता 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है, जिनकी वैधता फरवरी 2020 के बाद खत्म हो गई थी।

कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से अपने दस्तावेजों को रिन्यू (नवीनीकृत) नहीं करा पाने वाले लोगों को इससे राहत मिलेगीे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार को एक एडवायजरी जारी कर परिवहन विभागों को निर्देश दिया कि पिछले साल फरवरी से जिन मोटर वाहन चालकों के दस्तावेजों की वैधता खत्म हो गई है उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाए। नियमानुसार बिना वैध लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगता है। जबकि अन्य अमान्य दस्तावेजों के लिए भी भारी जुर्माने का प्रावधान है। अवैध वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए 5,000 रुपये, अमान्य परमिट के लिए 10,000 रुपये, और अवैध फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ वाहन चलाने पर 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ता है। अधिकारियों ने साफ किया कि एक्सपायर हो चुके प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्रों (पॉल्यूशन सर्टिफिकेट) की वैधता नहीं बढ़ाई गई है। यानी अगर गाड़ी के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की तारीख बीत चुकी है तो उस पर वाहन चालक को जुर्माना देना होगा।

जसवंत सैनी बने यूपी पिछडा आयोग के अध्यक्ष

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में भी नियुक्तियां की गई हैं। इसके तहत जसवंत सैनी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। उनके अलावा हीरा ठाकुर व प्रभुनाथ चैहान उपाध्यक्ष बनाये गये हैं।


थानेदार को धमकाने वाले लियाकत नेता की एक और कार जब्त

 


मुजफ्फरनगर। थानेदार को धमकाने वाले लियाकत नेताजी की एक और होंडा सिटी कार पुलिस ने जब्त कर ली है।

थानेदार को धमकाने के मामले में जेल की हवा खा रहे न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत नेताजी की तीन कार जब्त कर ली गई हैं। तीनों कारों में से कोई भी कार लियाकत के नाम पर नहीं है। चरथावल पुलिस लियाकत न्यामू की एक और गाड़ी की जब्त करने की कार्यवाही कर रही है।

खतौली पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर और आठ बाइकें की बरामद

 मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने एक बाइक चोरी को दबोच कर उसके कब्जे से चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस के अनुसार अलकनंदा नगर पटरी पर चेकिंग अभियान के दौरान रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी जिस पर पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार को धर दबोच और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सादा पुत्र दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली बताया तथा वही खतौली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 8 (आठ) मोटरसाइकिले भी बरामद की हैं। शातिर वाहन चोर सादाब ने यह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की थी। इन बरामद की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई हैं। पुलिस ने शादाब से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है। खतौली पुलिस की माने तो शातिर वाहन चोर शादाब ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली गाजियाबाद व अन्य जिलों से वाह


न चोरी कर घटनाओं को अंजाम देता था।

कांग्रेस जनों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधीएप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लूए प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के संयुक्त नेतृत्व में माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर के माध्यम से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा भारतीय नागरिकों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए गए चंदे से  भूमि खरीदने आर्थिक अनियमितताओं के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने के लिए ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन देते हुए  जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने बताया कि श्री राम  जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए दो करोड़ की भूमि ट्रस्ट द्वारा 18 करोड़ में खरीदी गई है ट्रस्ट द्वारा इस खरीद पर यह साबित करता है कि राम भक्तों की चंदे के पैसे में काफी लूट की गई है। सभी भारतीय नागरिकों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न सामाजिक वर्गों द्वारा दिए गए चंदे का दुरुपयोग किया जा रहा है।इस संदर्भ में हुई आर्थिक अनियमितताओं के संबंध में सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मुख्य समाचार प्रकाशित हुए हैं।

वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने वक्तव्य में बताया कि श्री राम मंदिर जन्म भूमि की खरीद में जो भी गलत तरीके से  खरीद.फरोख्त की गई हैए चूंकि यह विषय भारतीय जनमानस की आस्था से जुड़ा हुआ है इसलिए न्यायालय के द्वारा जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाए स

उक्त प्रकरण में ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्माए शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफए गुफरान काजमीए आकिल राणाए राहुल भारद्वाजए सतीश शर्माए अहसन ज़मीरए अजय चौधरीए धीरज महेश्वरीए सलीम अहमद अंसारी सभासदए अशोक वर्माए सगीर मलिकए युगल किशोर भारतीए मांगेरामए अनिता ठाकुरए नवनीत सिंघलए मुकुल शर्माए मौ बिलालए गफ्फार पावटीए अहमद हुसैनए माँगेराम कश्यपए मुकर्रम रावए वारिस रानाए आदि सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे स

ईओ नगरपालिका ठेकेदारों ने किया ईओ का घेराव



मुजफ्फरनगर  नगर पालिका परिषद टाउन हॉल स्थित  ईओ के कार्यालय का नगर पालिका ठेकेदारों ने भुगतान न होने के कारण घेराव किया जहां नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि हम लोगों का लगातार कई बार का जो हमने नगरपालिका के कार्य किए हैं उनका भुगतान रुका हुआ है मगर कई बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी केवल आश्वासन ही मिलता है और कहा जाता है कि जल्द ही भुगतान हो जाएगा और हम फिर दोबारा से नगरपालिका के कार्य करना शुरू कर देते हैं लेकिन आज जब हम ईओ के कार्यालय में आए तो ईओ हेमराज सिंह हमें वहां मौजूद नहीं मिले वही नगरपालिका के सभी ठेकेदार इकट्ठे होकर ईओ हेमराज सिंह के आवास पर पहुंचे और ईओ मुर्दाबाद नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए जहां ठेकेदारो को पता लगा कि ईओ कि तबियत खराब है वह बेड रेस्ट पर है नगरपालिका ठेकेदारों ने उनसे बात करने की कोशिश की  लेकिन बात नहीं हो पाई वही नगरपालिका ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि हम अब नगरपालिका के सभी कार्य रोक देंगे और जब तक हमारा भुगतान नहीं होता तब तक हम कार्य नहीं करेंगे और इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नगरपालिका में बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी नगरपालिका ठेकेदारों में नगरपालिका चेयरमैन व नगरपालिका ईओ के खिलाफ जबरदस्त रोष बना हुआ है वही नगरपालिका ईओ से मिलने में दर्जनों ठेकेदार मौजूद रहे

स्व. मूलचंद सर्राफ की श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में परिवर्तन

 


मुजफ्फरनगर। नगर के प्रमुख समाजसेवी मूलचंद सर्राफ की श्रद्धांजलि सभा अब कोविड प्रोटोकाॅल के चलते संक्षिप्त कर दी गई है।

पहले भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में 18 जून को इसका आयोजन किया जाना था। अब  कोरोना गाइड लाइन के चलते इसका स्थान बदलकर इसी दिन निज निवास 165 दक्षिणी सिविल लाईन, निकट संदीप सिनेमा कचहरी रोड कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उनके भाई सुरंेद्र अग्रवाल ने बताया कि दो बजे तक रस्म पगड़ी का आयोजन होगा और इसके बाद पुष्पांजलि होगी। उनके पुत्र पंकज अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया है कि कोविड प्रोटोकाॅल को देखते हुए शोक संवेदना श्रद्धांजलि के रूप में मोबाइल पर ही व्यक्त करें।

छोटा हाथी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत

 


मुजफ्फरनगर । थाना शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर बाईपास रोड पर तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित छोटा हाथी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत।

मेरठ : कोरोना से मौत के 20 दिन बाद जिंदा हो गया मरीज ,अस्‍पताल.व जिला प्रशासन में मचा हडकंप

 


मेरठ । कोरोना काल में जहाॅे एक और पूरी दुनिया हलकान है वही मेंरठ कें एक अस्पताल की गलती ने बागपत के स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दिया है। अस्पताल में उपचार करा रहे कोरोना संक्रमित को करीब 20 दिन पहले ही मृत दर्शा दिया गया। पोर्टल पर भी उसकी मौत दर्शाई गई। बागपत के अधिकारियों ने संदेह होने पर वेरिफिकेशन कियाए तो मृत दर्शाया गया रोगी जिंदा मिला। इसके बाद पोर्टल से बुधवार को मृत व्यक्ति का नाम हटा दिया गया।

कोरोना की दूसरी लहर ने बागपत जिले में भी खूब कोहराम मचाया। अप्रैल व मई माह से करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 हजार से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हुए। हालात ऐसे बन गए थे कि कोरोना संक्रमित उपचार कराने के लिए बागपत के साथ ही मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती होने लग गए थे। बागपत से भी गंभीर रोगियों को मेरठ रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान बागपत शहर का एक रोगी मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती हुआ। उसकी हालत गंभीर थी। इस दौरान अस्पताल प्रशासन से बड़ी चूक हो गई। उसने जिंदा रोगी को मृत दर्शा दिया।

उसकी रिपोर्ट करीब 20 दिन पूर्व बागपत प्रशासन को भेज दी गई थी। रोगी की मौत को पोर्टल पर भी दर्शा दिया। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक नाम के दो व्यक्तियों की मौत पोर्टल पर देख संदेह हुआ। इसके बाद उसने वेरिफिकेशन कराया। वेरिफिकेशन में पता चला कि जिस रोगी को मेरठ के अस्पताल द्वारा मृत दर्शाया गया थाए वह जिंदा मिला। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसके नाम को पोर्टल से हटा दिया। सीएमओ डाण् आरके टन्डन ने बताया कि मेरठ के एक अस्पताल से चूक हुई थी। उसने जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शा दिया था। पोर्टल से मृत दर्शाए गए व्यक्ति के नाम को हटा दिया गया है।

दूध का टैंकर पलटने से चालक व परिचालक घायल जानसठ रोड जाम


मुजफ्फरनगर । दूध से भरा टैंकर पलटा चालक परिचालक घायल हो गए और मार्ग जाम हो गया। 

जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव के निकट ओवरटेक करते समय दूध से भरा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए। 

 टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही तेजतर्रार जानसठ इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस टीम को  साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया एवं यातायात सुचारू कराया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 जून 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 जून 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 10:13 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - वज्र सुबह 06:50 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:20 से शाम 04:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:20* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।

अगर आपकी अपने जीवनसाथी के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती तो आप गाय की सेवा अवश्य करें। यदि आप लाल या काली गाय की सेवा करते हैं तो आपके लिए काफी शुभ रहेगा। यह उपाय पति और पत्नी दोनों कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ज्वार का दान भी अवश्य करें।


🌷 *घर की शोभा बढ़ाने के लिए* 🌷

🏡 *१. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जायेगा*

🏡 *२ .आव नही, आदर नही, नही नयनन मे नेह*

*तुलसी वा घर ना जायियो चाहे कंचन बरसे गेह*

*आप के घर मे कोई आये तो उस को आदर दीजिये आप के घर की शोभा बढेगी..*

🏡 *३. "हे प्रभु आनंद दाता" ये प्रार्थना रोज घर मे सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये..*

*कंठस्थ करो....घर के झगडे दूर होंगे...।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अपाचन हो तो* 🌷

➡ *अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले ले और २/३ घंटे बाद भोजन करे...*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 18 जून 2021 शुक्रवार को प्रातः 05:04 से 19 जून, शनिवार को रात्रि 02:47 तक (यानी 18 जून, शुक्रवार को पूरा दिन) व्यतीपात योग है।*

🙏🏻



           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप ऑफिस में कुछ ज्यादा ही काम में लगे रह सकते हैं, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे और आपकी माता जी आपसे नाराजगी जता सकती हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में प्रयास कर रहे जातकों को आज उत्तम सफलता मिलेगी। व्यापार के कई जटिल मामलों को आज आप अपनी बुद्धि और सूझबूझ से निपटाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने परिवार में किसी भी सदस्य से उम्मीद से ज्यादा अपेक्षा नहीं रखनी है, नहीं तो इसमें आपको दुख ही होगा।

वृष राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रह सकता है। व्यवसाय और कारोबार में आज आप कुछ निवेश कर सकते हैं, जिसका भविष्य में भरपूर लाभ भी अवश्य उठाएंगे। नौकरी में आज आपको किसी भी वाद-विवाद की स्थिति से बचना होगा, नहीं तो वह आपकी पदोन्नति में बाधा बन सकती है। बिजनेस में अगर आप साझेदारी का मन बना रहे हैं, तो यह समय उत्तम रहेगा। आज आप अपनी संतान के भविष्य की योजनाओं पर भी कुछ निवेश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, इससे उनकी शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कुछ मामलों में निराशा हाथ लग सकती हैं। यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज वह लंबे समय के लिए लटक सकता है, जिससे आप निराश हो सकते हैं, लेकिन परेशान ना हो। परिवार के सदस्यों में आज वैचारिक मतभेद हो सकता है। आज आप किसी भी कार्य धन को लेकर दोस्तों से मदद ले सकते हैं और वह आपकी मदद के लिए भी आगे आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार-विमर्श में व्यतीत करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी प्रतिस्पर्धा बढ़ती हुई दिख रही है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज काविज्ञअपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करेंगे, जिससे आप हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे और आपके कार्य समय से पूरे होंगे। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, तो आज आप उन्हें भी पूरा कर सकते हैं। व्यापार में आज आपको अकस्मात धन की प्राप्ति हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने मित्रों से सजग रहने की जरूरत है क्योंकि आज वह आपकी उदारता का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय आपको कुछ थकान में अनुभव का अनुभव हो सकता है।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके दांपत्य जीवन के लिए खुशहाली लेकर आएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के परिवार को पूरा समय दे पाएंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे और जीवन साथी के साथ आपका प्रेम भी प्रगाढ़ होगा। आज आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगी। ऑफिस में आज आप अपने काम को ईमानदारी से निभाएंगे, इसके लिए आपको अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है। जीवनसाथी या संतान आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकती हैं, जिनको आप समय रहते पूरा करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)o

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में योग्यता विकसित करने से लाभ होगा। आज आपको आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे और आप अपनी चतुर बुद्धि के कारण अपने व्यापार की सभी अटकलों को समय से फाइनल करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। व्यवसाय या नौकरी में यदि आपको अपने किसी सहयोगी की बात बुरी लगी है, तो उसे जाहिर ना करें और अपने मन में ही रखें क्योंकि ऐसा करने से आप का काम प्रभावित हो सकता है। आज आपको फैसले लेते समय अपने दिल व दिमाग दोनों की सुननी होगी, तभी सफलता मिल सकती है। 




तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य को करने में अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। यदि आपने आलस दिखाया दिखाया, तो वह आपका कार्य बिगाड़ सकता है। आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति की परेशानी का हल निकलेगा, जिससे आप तनाव रहित महसूस करेंगे। रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलेगा। यदि आप लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तो समझ लीजिए कि वह आपका आखिरी समय है। अब समाप्त हो गया है। संतान के विवाह से संबंधित प्रस्ताव को आज मंजूरी दे सकते हैं। विद्यार्थियों को आज विदेश जाकर पढ़ने का मौका मिल सकता है।

वश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio y Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति मिल सकती है। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए धन को प्राप्त करने का यदि प्रयास करेंगे, तो वह भी आपको आज आसानी से मिल जाएंगे। आज आप अपनी आमदनी से ज्यादा खर्चा कर सकते हैं इसलिए यदि कुछ खरीदार कर रहे हैं, तो सोच-समझकर करें। व्यवसाय में जटिल समस्याएं किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से समाप्त होंगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खुशी के पलों का आनंद लेकर आएगा। प्रेम संबंधों में आज आपको कोई वादा करने से बचना होगा क्योंकि यदि आप उसे पूरा नहीं कर पाए, तो वह आपके आपके रिश्ते में दरार डाल सकता हo दैनिक व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए आज समय कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। परिवार में आज आपके भाई बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। आपको अपने मन को एकाग्र कर आगे बढ़ना होगा ताकि उस कार्य में सफलता प्राप्त कर सके। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। व्यापार या कार्यक्षेत्र में पुरानी बातों पर ध्यान ना देकर आज आपको कुछ नया करने के बारे में सोचना होगा। आज आप अपने व्यापार के लिए अपने किसी मित्र से मदद ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में आयोजित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी कर रहे जातक को को अपने कार्यालय में आज कुछ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके लिए आपको सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन अपनी मेहनत से आप कार्य को सफल करने में कामयाब होंगे। आज आपको अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए उसकी चिंता को छोड़कर वर्तमान में जो काम कर रहे हैं, उस पर मेहनत करनी चाहिए ताकि आपका भविष्य अपने आप संवर जाए। परिवार में आज आपको अपने माता-पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।



मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने को होगा, इसके लिए आपका मन मानसिक रूप से विचलित रह सकता है। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है, जिसमें उनको भरपूर सफलता मिलेगी। आज आप अपने बिजनेस के लिए ऐसे लोगों से सलाह ले सकते हैं, जिन्हें बिजनेस का अनुभव हो, तभी आप अपनी किसी डील का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। सायं काल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

बुधवार, 16 जून 2021

मुजफ्फरनगर जिला न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई के लिए रोस्टर जारी


मुजफ्फरनगर। न्यायालयों में जरूरी मुकदमों की सुनवाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में जिला जज राजीव शर्मा ने अदालतों में सुनवाई का नया रोस्टर जारी किया है। जिला जज ने सत्र न्यायालय में सुनवाई सहित अधिनस्थ सत्र न्यायालयों में लंबित तथा अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्रों की सुनवाई का समय भी जारी किया है।

विभिन्न अदालतों में अति आवश्यक नये मुकद्दमे, जमानत प्रार्थनापत्र, अवमुक्ति अर्जी, धारा 164 सीआरपीसी के बयान, रिमांड, आपराधिक अर्जियों का निस्तारण, निषेधाज्ञा आदि मामलों में सुनवाई होगी। जिला जज राजीव शर्मा ने बताया कि जिला व सत्र न्यायालय में सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 10.30 से 12 तथा अपरान्ह दो बजे से ढाई बजे तक सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष कोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई होगी। बताया कि सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक में सोमवार को तथा मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट में 12 से अपरान्ह एक बजे एवं बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक में 12से 12.30 बजे तक एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच विशेष गैंगस्टर कोर्ट में 12.30 से अपरान्ह एक बजे तक सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विशेष ईसी एक्ट कोर्ट में 12.30 से एक बजे, अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात में स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग तथा कास्मेटिक एक्ट कोर्ट में 12.30 से एक बजे तक एवं शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 10 में 12 से 12.30 बजे तक एवं विशेष पाक्सो कोर्ट में 12.30 से एक बजे तक सुनवाई होगी। जिला जज के फैसले से वादकारियों को लाभ होगा। कोर्ट में काफी लंबित मामले हैं और वादकारी परेशान हैं।

जिले में 2 थानाध्यक्ष ईधर से उधर

 मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है सुदेश कुमार बने थानाध्यक्ष ककरौली वहीं मुकेश सोलंकी थानाध्यक्ष रामराज बनाए गए l


लियाकत नेता जी के खिलाफ हरियाणा के व्यापारी ने दर्ज कराई लूट और ठगी की रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर । न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत के खिलाफ सब्जी मण्डी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों हड़पने व कमरे में बंधक बनाकर मारपीट कर कार छीनने के आरोप में हरियाणा के व्यापारी रिपोर्ट दर्ज करायी है। इसमें लियाकत समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के कुरूक्षेत्र निवासी मनीष शर्मा पुत्र कुलभूषण शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मैं एक सब्जी व्यापारी हूं। मेरे दोस्त सुमित शर्मा ने वर्षों पूर्व ग्राम न्यामू निवासी लियाकत उर्फ नेताजी से मुलाकात करायी थी। नेताजी ने सब्जी मण्डी का लाईसेन्स व दुकान दिलाने के नाम पर तीन लाख अस्सी हजार नकद लिए थे। कई माह तक भी न ही लाईसेंस मिला और न ही दुकान मिली। नेताजी टाल मटोल करते रहे। परेशान होकर पीडित दो माह पूर्व दोस्त सुमित शर्मा के साथ अपने एक अन्य दोस्त की गाड़ी लेकर ग्राम न्यामू में लियाकत नेताजी के घर पर पहुंचा और पीड़ित ने नेताजी से रूपये वापस मांगे तो, रूपये मांगने से तैश में आये लियाकत नेताजी ने अपने साथी गुलजार, महताब निवासीगण न्यामू, इस्तखार ऊर्फ दिल्ला व तहसीन निवासीगण निरधना ने एक राय होकर पीड़ितों के साथ मारपीट की और कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमें दोनों बाल बाल बचे। नेताजी ने धमकी देते हुए कहा कि इधर नेताजी के राज चलता है। पुलिस प्रशासन भी मेरे खिलाफ कुछ नही कर सकता। यदि आईंदा रूपये या कार मांगने की जरूरत की तो हत्या करा दी जायेगी और तुम्हारी लाश तुम्हारे घर वालों को भी नही मिलेगी। पीडित भयभीत होकर वापिस घर लौट गये थे। थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी लियाकत नेताजी के घर से पीड़ित की कार बरामद कर ली है।

दो जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेंगी परीक्षा, चार पाली में होंगी परीक्षाएं

 मेरठ l चौ. चरण सिंह विवि ने स्नातक रेगुलर-प्राइवेट द्वितीय एवं फाइनल ईयर और पीजी प्राइवेट अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि में ये परीक्षाएं दो जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेंगी। पेपर तीसरी एवं चौथी पाली में 12.30 से दो और 3.30 से पांच बजे तक पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होंगे। 27 अगस्त तक पेपर होने से विवि को मूल्यांकन और फिर रिजल्ट देने में देरी हो सकती है। सितंबर से पहले रिजल्ट आने की उम्मीद कम हैं। विवि के अनुसार छात्र www.ccsuniversity.ac.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करते हुए चेक कर लें।  



एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के पेपर छह जुलाई से

विवि ने एलएलबी-एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इन विषयों के साथ एक्स-बैक के पेपर भी होंगे। चूंकि दिसंबर-जनवरी में बाकी सभी के पेपर हो चुके हैं, लेकिन इन दोनों क पेपर नहीं हुए थे, ऐसे में एलएलबी-एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के साथ एक्स-बैक का कार्यक्रम भी दिया गया है। विवि के अनुसार दोनों विषयों के पेपर छह जुलाई से 20 जुलाई तक 7.30 से नौ बजे और 10 से 11.30 बजे तक होंगे। पेपर डेढ़ घंटे के होंगे। 


फॉर्म सत्यापित कराने का आखिरी मौका

मार्च में भरवाए गए मुख्य परीक्षा के फॉर्म को सत्यापित कराने का विवि ने एक मौका और दिया है। विवि के अनुसार जो छात्र अपना परीक्षा फॉर्म भरते हुए फीस जमा कर चुके थे, लेकिन कॉलेज से उनका फॉर्म सत्यापित नहीं हुआ थे वे सभी 16 से 24 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर यह फॉर्म सत्यापित करा सकते हैं। विवि के अनुसार यह सुविधा केवल पहले से भरे फॉर्म और फीस जमा कर चुके छात्रों के लिए ही है। कॉलेज नॉमिनल रोल लिस्ट ईमेल आईडी पर 26 जून तक भेजेंगे।  


एडमिड कार्ड पहले ही, केंद्र बदला तो दोबारा

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार, पूर्व में जारी एडमिट कार्ड ही आगामी परीक्षा में प्रयुक्त हो सकेंगे लेकिन यदि केंद्र में बदलाव होता है तो एडमिट कार्ड दोबारा से डाउनलोड किए जा सकेंगे। विवि ने छात्रों को यूनिवर्सिटी वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

तितावी में जाम, ससुराल पहुंचे बीडीसी सदस्य पत्नी पर लगाया दूसरे के पांव पर चलने का आरोप


मुजफ्फरनगर । तितावी थाने पर धरने के बीच बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र अपनी ससुराल फुगाना पहुंच गए। 

जिस मामले को लेकर विपक्ष ने 3 दिन से पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर रखा है, उस मामले में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब बीडीसी धर्मेंद्र अपनी ससुराल पहुंच गए। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को  अपनी ससुराल में बुलाने जताई इच्छा और कहा कि वह दूसरों के पांवों पर चल रही है। बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र ने अपने ससुराल से अपने सांस साले के साथ वीडियो वायरल की। तीन दिन पहले बीडीसी धर्मेंद्र की पत्नी ने धर्मेंद्र के अगवा होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर धरना है जारी है और रालोद, सपा व भाकियू समर्थकों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगातार जाम कर रखा है। इस बीच खबर है कि ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे हैं।


ग्राहकों को मिलेगी अब हाल मार्क मानक के अनुसार ज्वैलरी


मुजफ्फरनगर। ज्वेलरी को हॉल मार्क में शामिल करने के लिए वर्षों से सरकार से की जा रही अपील पर सर्राफा बाजार एसोसिएशन द्वारा ज्वेलरी की शुद्धता एवं गुणवत्ता के आधार पर मानक के अनुसार ज्वैलरी को बेचा जाएगा। 

जनपद में आज भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सर्राफा व्यापारियों के द्वारा बेचे जाने वाली सोने की ज्वेलरी एवं गांव देहात में किसी भी छोटे ज्वेलर्स के द्वारा विक्रय की जाने वाली ज्वेलरी की शुद्धता एवं गुणवत्ता के आधार पर मानक के अनुसार ज्वैलरी को बेचा जाएगा। मुजफ्फरनगर के सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अब एसआईएस हॉलमार्क के होने पर ही एक ज्वेलर्स अपनी ज्वेलरी बेच सकता है एवं समान मानक के अनुसार छोटे ज्वेलर्स से लेकर बड़े ज्वेलर्स तक कोई भी ज्वेलर्स ग्राहक के साथ धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। इससे छोटे ज्वेलर्स पर ग्राहक का विश्वास और अधिक मजबूत होता जाएगा तथा व्यापार नई गति से आगे भी बढ़ेगा। हॉल मार्क कानून आने के बाद ग्राहकों की सोने में निवेश करने का आकर्षण बढ़ेगा एवं सर्राफा व्यवसाय को बहुत लाभ होगा। छोटे - छोटे कस्बों एवं शहरों में बैठे व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। भारत सरकार द्वारा सोने की ज्वेलरी में 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट एवं 24 कैरेट की होल मार्क करने की मान्यता प्रदान की गई है। इसके अलावा इंडिया बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि 20 कैरेट की ज्वेलरी को हॉल मार्क में शामिल करने के लिए पिछले कई वर्षों से सरकार से अपील की जा रही थी, जिसके बाद आज पीयूष गोयल के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। ज्वेलर्स के अनुसार 20 कैरेट की ज्वेलरी सबसे ज्यादा मजबूत और उसका कलर सबसे अच्छा होता है एवं यह ज्वेलरी ग्राहकों की पसंद वह जेब के हिसाब से अच्छी रहती है। 20 कैरेट की ज्वैलरी को एसआईएस हॉल मार्क में शामिल करने के बाद इस रैली का पूरे भारत में ग्राहक लाभ ले सकेंगे। वही 40 लाख से कम टर्नओवर करने वाले ज्वेलर्स को हॉल मार्क का लाइसेंस लेने के लिए सूट प्रदान की जाएगी जिसके चलते सभी छोटे ज्वेलर्स अपना हॉल मार्क का लाइसेंस बनवा सकेंगे एवं ज्वैलरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर सकेंगे। गत रात्रि मैं हॉल मार्क कानून लागू होने से सर्राफ व्यापारियों में कॉफी उत्साह दिखाई दे रहा है एवं उनके चेहरे से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि जनपद में हॉल मार्क कानून के लागू होने से ग्राहक को कितना फायदा होने वाला है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला एडवाइजरी कमेटी से पराग गोयल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, शंकर स्वरूप, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मनोज जैन, सेक्रेटरी मोहित गोयल, उपाध्यक्ष श्रेय गोयल, सुशील गर्ग, रामबाबू ज्वाइंट सेक्रेट्री, मनोज पुंडीर, मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा, संगठन मंत्री मयंक बंसल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ बंसल, आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रदेश में आधा दर्जन से भी अधिक पीपीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस में इस बार आधा दर्जन से भी अधिक पीपीएस अफसरों को बैठाकर तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया है। शासन की तबादला फेहरिस्त में कई प्रशिक्षु अफसरों को पहली बार तैनाती दी गई है। बुधवार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा द्वितीय को लखनऊ नगर सहायक पुलिस आयुक्त पद पर भेजा गया है। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात नवीना शुक्ला को मिर्जापुर जनपद में पुलिस उप अधीक्षक बनाया गया है। जनपद कुशीनगर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में काम कर रहे पीपीएस अफसर शिव स्वरूप को यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक अभियोजन-पुलिस उपाधीक्षक जनपद अयोध्या के पद से पुलिस उपाधीक्षक जनपद कानपुर देहात के पद पर स्थानांतरणाधीन बालमुकुंद तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक जनपद कानपुर देहात के पद पर हुआ स्थानांतरण संशोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अयोध्या के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु अमेठी रवि प्रकाश सिंह को जनपद हमीरपुर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नई तैनाती की गई है। इसी तरह रामपुर में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रविकांत गौड को कानपुर देहात में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। बिजनौर में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गणेश कुमार मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक पद पर भेजे गए हैं।



कोवैक्सिन में गाय के बछड़े के सीरम की कांग्रेसी अफवाह पर सरकार ने बताया सच


नई दिल्ली। कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन को लेकर सोशल मीडिया पर गाय के नवजात बछड़े के खून को मिलाए जाने को लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा बवाल मचाए जाने के बाद इस दावे को केंद्र सरकार ने खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में तथ्यों को तोड़मरोड़कर और गलत ढंग से रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल सिर्फ वेरो सेल्स को तैयार करने और विकसित करने के लिए ही किया जाता है। बता दें कि कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय संयोजक गौरव पंधी ने एक आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था कि कोवैक्सीन बनाने के लिए 20 दिन के बछड़े की हत्या की जाती है। मंत्रालय ने कहा कि दुनिया भर में वीरो सेल्स की ग्रोथ के लिए अलग-अलग तरह के गोवंश और अन्य जानवरों के सीरम का इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह ग्लोबल स्टैंडर्ड प्रक्रिया है, लेकिन इसका इस्तेमाल शुरुआती चरण में ही होता है। वैक्सीन के उत्पादन के आखिरी चरण में इसका कोई यूज नहीं होता है। इस तरह से इसे वैक्सीन का हिस्सा नहीं कह सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि दशकों से इसे पोलियो, रेबीज और इन्फ्लुएंजा की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वीरो सेल्स को डिवेलप किए जाने के बाद कई बार पानी और केमिकल्स से धोया जाता है। इस प्रॉसेस को बफर भी कहते हैं। इसके बाद इन वेरो सेल्स को वायरल ग्रोथ के लिए कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड कराया जाता है।यही नहीं वायरल ग्रोथ की प्रक्रिया में वेरो सेल्स पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं। इसके बाद इस नए वायरस को भी निष्क्रिय किया जाता है। इस खत्म हुए वायरस का ही इस्तेमाल फिर वैक्सीन तैयार करने के लिए किया जाता है। इस तरह से कई तरह की प्रक्रिया होती हैं और अंतिम राउंड में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल करने की बात गलत साबित होती है। साफ है कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम नहीं होता है। इससे पहले गौरव पंधी ने ट्वीट किया था कि कोवैक्सीन बनाने में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए 20 दिन से भी कम के बछड़े की हत्या की जाती है। पंधी ने एक आरटीआई के जवाब में मिले दस्तावेज शेयर किए थे। 

केंद्रीय मंत्री डा0 संजीव बालियान के आश्वासन के बाद रामपुरी नाला विवाद खत्म निर्माण शुरू



 

मुजफ्फरनगर। मंत्री डा. संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद रामपुरी में सर्वसम्मति से नाले का निर्माण शुरू हो गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में चल रही उठापटक खत्म हो गई। केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने  समाजसेवी मनीष चैधरी ी मौजूदगी में मौहल्ले के लोगों से वार्ता के बाद सर्वसम्मति से नाले का निर्माण कार्य शाहबुद्दीनपुर रोड से शुरु कराया गया । आज समाजसेवी मनीष चैधरी व  जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने आज शाहबुद्दीनपुर रोड पर नारियल तोडकर नाला निर्माण कार्य शुरु कराया। जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम सिंह चाहर ने बताया कि उत्तरी रामपुरी की जलभराव की समस्या का समाधान कराने के उद्देश्य से नाला निर्माण कराया जा रहा है, 380 मीटर के इस नाले का निर्माण कार्य ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। दक्षिण रामपुरी के निवासियों की समस्या का भी ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण कार्य 100 प्रतिशत फुल प्रूफ होगा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी ने कहा कि उत्तरी रामपुरी व दक्षिण रामपुरी अलग नहीं है और दोनों तरफ के निवासी परिवार के सदस्यों की तरह है। जलनिकासी की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई कराने की जिम्मेदारी जल निगम व नगरपालिका परिषद् ने ली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आश्वासन पर सभी लोग संतुष्ट है और जो नोटिस पुलिस ने जारी किए हैं, उन्हें भी वापस लिया जाएगा। इस संदर्भ में आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, श्रीपाल नायक, विपिन गौड, सतेंद्र त्यागी, महेश त्यागी और विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

अकेली भाभी को देवर ने दबोचा, पति ने उल्टे पीटा


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के मंदवाडा गांव में एक कलियुगी देवर ने अपनी भाभी को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की नीयत से दबोच लिया। शोर मचाने पर मौके पर आया पति अपने भाई को तो क्या कहता उल्टे अपनी ही पत्नी को बदचलन कहकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आज बुधवार के दिन बुढ़ाना महिला थाने में पहुंचकर थानाध्यक्षा को रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई तो उन्होंने पीड़िता को आरोपियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार आबिद पुत्र अब्दुल गफ्फूर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बुढ़ाना महिला थाने में अपनी पुत्री को लेकर आया और तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री जरीन (बदला हुआ नाम) की शादी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना निवासी अब्दुल गफ्फार के पुत्र अतीकुर्ररहमान के साथ बीते साल 04 अगस्त को की थी। जिसमें उसने अपनी सामर्थ्य से बढकर खर्च किया था तथा काफी दान दहेज देकर उसे विदा किया था। उसकी ससुराल वाले दिये गये दान दहेज से सन्तुष्ट नही थे और उसे तंग व परेशान कर अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटर साईकिल व नकद पांच लाख रूपये की मांग कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे। कई बार कहने व कहलवाने के बाद भी वे अपने हरकतों से बाज नही आये और अपनी नाजायज मांगों पर अडे रहे। उसका देवर जो कि आवारा किस्म का लडका है। वह उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखता है तथा कई बार उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर चुका है। उसकी पुत्री द्वारा अपने पति व ससुराल वालों को इस बाबत बताने पर उन्होंने उल्टा उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि इस बारे में कहीं जिक्र किया तो तुझे जान से मार देंगे। बीती मंगलवार की देर रात जब उसकी पुत्री अपनी ससुराल में घरेलू कार्य कर रही थी तथा उसकी ससुराल के अन्य सदस्य कुछ देर के लिए घर से बाहर थे तो तभी देवर अब्दुर्रहमान ने उसकी पुत्री को अकेला पाकर बुरी नीयत से दबोच लिया तथा नीचे गिराकर उसके साथ बुरा कार्य करने का प्रयास किया। उसकी पुत्री द्वारा शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य जिसमें उसकी पुत्री का पति अतिकुर्ररहमान पुत्र अब्दुल गफ्फार, जेठ मतीउर्रहमान व मुजीबुर्ररहमान पुत्रगण अब्दुल गफ्फार, जैठानी इशरत व गुलशमा, सास सायरा बानो व ससुर अब्दुल गफ्फार मौके पर आ गये। तब उसकी पुत्री द्वारा शिकायत करने पर इन सभी व्यक्तियो ने कहा कि एक तो दहेज नही लाती हो और फिर उल्टा हमारे ही पुत्र को बदनाम करती हो कहकर सभी ने लात घूंसो व लाठी डण्डो से मारपीट की और सास ने उसकी पुत्री के पेट में चोट पहुंचाई। जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे को चोट पहुंची तथा वह दर्द से परेशान है। किसी तरह उसको सूचना मिली तो वह अपने भाई इकबाल व साबिर के साथ ग्राम मन्दवाडा पहुंचा तथा अपनी पुत्री की गम्भीर हालत को देखते हुए उसकी ससुरालवालो से बातचीत की तो उन्होंने धमकी दी कि यदि यहाँ रहना है तो ऐसे ही रहना होगा। उक्त लोगों ने उसके साथ और उसके भाईयो के साथ भी बदसलूकी की तथा उसकी पुत्री को केवल पहने हुए कपडो में ही उसके साथ घर से बाहर निकाल दिया। वह कल अपनी पुत्री के इलाज में लगा रहा। जिस कारण से रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आ सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले में कोरोना के आठ नये मामले, एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोनावायरस के आज केवल आठ मामले सामने आए हैं। आज एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। 19 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।अब 205 एक्टिव केस बचे हैं।


आइएएस अफसर पर एमबीबीएस छात्रा से रेप का आरोप


अलीगढ़। एमबीबीएस की एक छात्रा ने गुजरात कैडर के आईएएस अफसर पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे गौरव ढईया पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रा ने कहा कि आईएएस अफसर ने फेसबुक पर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गौरव ढईया उससे फेसबुक के मैसेंजर पर चैट करता था। बाद में उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 

आरोप है कि आईएएस अफसर गौरव ढईया ने छात्रा को दिल्ली ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी करने का झांसा दिया। जबकि हकीकत में आईएएस अफसर की शादी हो चुकी थी। उसने पीड़ित छात्रा को अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया। आरोपी आईएएस अफसर ने छात्रा से भी शादी कर ली और दोनों साथ में रहने लगे। बाद में छात्रा को एक बेटी पैदा हुई। इसके बाद आरोपी छात्रा और उसकी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।

पांच सौ रुपये के लिए कर दी कोरोना मरीज की हत्या

 


चेन्नई। राजीव गांधी जनरल अस्पताल में बीते हफ्ते एक कोरोना पीड़ित महिला की सिर्फ पांच सौ रुपये के लिए हत्या कर दी। डॉक्टरों के मुताबिक, उसका शव करीब 15 दिनों से अस्पताल के आठवीं मंजिल पर पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल में ही काम करने वाले कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को गिरफ्तार किया है। कोरोना मरीज का शव बीती 8 जून को मिला था। पुलिस ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर पिछले 3 साल से अस्पताल में काम कर रही थी और उसने पैसों के लिए कोरोना मरीज की गला घोंट कर हत्या कर दी। 

सांस में तकलीफ के कारण 41 वर्षीय सुनीता को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, मरीज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हो गई है और आरोपी महिला कर्मी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने पैसों और मोबाइल फोन के लिए पीड़िता की हत्या कर दी।

समाजसेवक रिज़वान कुरैशी ने मिलाया 1.5 साल से बिछड़ा जिगर का टुकड़ा

 


मुजफ्फरनगर l गांव जड़ौदा बस स्टैंड के पास रहने वाली गरीब विधवा मोनिका का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही हे वह लगभग डेढ़ साल से लापता था तभी से समाजसेवक सपा नेता रिज़वान कुरैशी पीड़ित परिजनो और ग्रामवासियों को साथ लेकर लापता कृष्णा की तलाश में लगे हुए थे पुलिस को सूचना देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी परंतु कृष्णा का कोई सुराग नही लगा बेटे के जाने से मां जो भीख मांग कर गुजारा करती है परेशान रहती थी जिनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी तीन बच्चों के भरण पोषण की भी चिंता थी जिसमे सपा नेता रिजवान कुरैशी ने अपनी ओर ग्रामवासियों की मदद से 5500 रूपय इखट्टा कर गरीब पीड़ित परिवार की सहायता की

 कुछ दिन पहले सपा नेता रिजवान कुरैशी को राजस्थान में रहने वाले उनके परिचित ने कॉल करके सूचना दी की एक लडका जो 3 दिन से हमारे होटल के नजदीक घूम रहा था उससे पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा गांव जड़ौदा जिला मुजफ्फरनगर बताया कई महीनो से वह राजस्थान में ही घूम रहा था और इधर उधर से मांग कर अपना पेट भर रहा था रिजवान कुरैशी द्वारा ने अपने मित्र से फोटो मांगा कर उसकी पहचान कर परिजनों को खुशखबरी दी और अपने कुछ साथियों के साथ कृष्णा को राजस्थान से लेकर आए और परिजनों को सुपुर्द किया जिससे उसकी मां मोनिका बहुत खुश नजर आई और सपा नेता रिजवान कुरैशी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।

इंस्पेक्टर को धमकी देने वाले लियाकत न्यामू की कार जब्त

 


मुजफ्फरनगर। इंस्पेक्टर को धमकी देने वाले नेताजी लियाकत न्यामू को एक और बड़ा झटका लगा है। उसकी एंडेवर गाड़ी जब्त कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार नेताजी द्वारा तमंचे से फायर कर गाड़ी छीनी गई थी। इस गाड़ी पर अवैध हूटर लगा हुआ है।  गाड़ी पर हूटर लगाकर नेताजी लोगों पर रौब गालिब,करते थे  गाड़ी पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नेम प्लेट लगी मिली। बताया गया है कि यह गाडी कुरुक्षेत्र हरियाणा के एक व्यक्ति को नेताजी ने घर पर बुलाकर छीनी थी। इस मामले में चरथावल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य विभाग द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित लोगो के लिए वेक्सिनेशन कैम्प का किया गया आयोजन डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ



 मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित लोगो के लिए वेक्सिनेशन कैम्प का किया गया आयोजन डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

एक बैंकट हॉल में आज खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजल, पेट्रोल, सी0एन0जी0 पम्पधारक एवं उनके कर्मचारियों एवं एल0पी0जी0 एजेन्सीधारक एवं उनके कर्मचारियों आदि को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिये अलग से एक स्पेशल वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ओर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने फीता काटकर किया। पेट्रोलियम संघ के पदाधिकारियों ने डीएम व सीडीओ ओर सीएमओ का फूलों का बुके देकर सम्मानित कर वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन कराने के लिए आभार प्रकट किया कैम्प में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजलध्पेट्रोलध्सी0एन0जी पम्प व गैस एजेन्सीधारक व उनके कर्मचारियों आदि को 18 वर्ष से 44 साल के ऊपर निःशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा इसके लिये विशेष टीम को नामित किया गया डीएम सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजल व पेट्रोल, सीएनजी पम्पधारक एवं गैस एजेन्सीधारक एवं इनके कर्मचारियों से अनुरोध किया कि उनके लिये आयोजित इस विशेष वैक्सीनेश कैम्प में सब लोग वेक्सिनेशन कराए जिससे कोरोना से सभी को सुरक्षित किया जा सके। वैक्सीनेशन कैम्प में आने वाले सभी लोगो ने कोरोना सम्बन्धी समस्त गाइडलाइन  जैसे  मास्क का प्रयोग , सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से अनुपालन किया वही कैम्प के उद्घाटन में डीएम सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला,यूनिसेफ से डॉक्टर तरन्नुम व पेट्रोलियम  संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता सहित जिम्मेदार लोग मोजूद रहे।

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84,840 रुपये


 मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84840 रुपये । आवेदक संजय कुमार गोयल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदार बनकर क्यू आर कोड भेजा गया तथा पेटीएम के माध्यम से धोखाधडी कर 20850 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को मेल भेजकर आवेदक के रुपये होल्ड कराये गये तथा उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में 20850 रुपये वापस कराये गये।

आवेदक पिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव नौना थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर फ्लिपकार्टए फ्री रिचार्ज वॉलट के माध्यम से धोखाधड़ी कर 69ए901 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्टए फ्री. रिचार्ज को मेल भेजकर अभियुक्त द्वारा खरीदे गये सामान का ऑर्डर निरस्त कराते हुए उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में आंशिक रूप से 53000 रुपये वापस कराये गये।

 आवेदक बसंत कुमार पुत्र ओमपाल निवासी चन्दहेडी रोड़ सफीपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डलवाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से 10990 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी को मेल भेजकर रुपये होल्ड कराये गये तथा आवेदक के खाते में 10ए990 रुपये वापस कराये गये।

साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...