गुरुवार, 10 जून 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी के हर एक उम्मीदवार पर सीएम योगी की पैनी नजर, जल्द जारी होगी लिस्ट

 


लखनऊ । प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। इस दौरान सभी क्षेत्रों के नामों पर एक.एक कर चर्चा की गई है। तय किया गया है कि जिलों में चुनाव के दौरान निगरानी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों व सांसदों को लगाया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर थे। वह शाम को लखनऊ लौटे। वहीं महामंत्री संगठन सुनील बंसल पूर्वांचल के दौरे पर थे। वाराणसी से लौटने के बाद शाम सात बजे के बाद दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। वहां उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों के उम्मीदवारों के नामों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंथन किया गया। साथ ही ब्लाक प्रमुखों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। भाजपा का ज्यादा फोकस फिलहाल ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने का है ताकि विधानसभा चुनावों के लिए बड़ा संदेश दिया जा सके। नतीजतनए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिलों से भी फीडबैक ले रहे हैं। इस संबंध में जिला अध्यक्षों से भी रिपोर्ट ली गई है। दूसरी ओर बैठक में निगमों और बोर्डों के सदस्यों के पद पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नामित करने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा, इमारत ढहने से अब तक 11 लोगों की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल


मुंबई  ! महाराष्ट्र की राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश की वजह से बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया और इमारत ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी ने सूचना दी कि बुधवार देर रात मुंबई के मलाड पश्चिम के न्यू कलेक्टर परिसर में एक आवासीय इमारत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

बीएमसी के अनुसारए इस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ने पास की एक और आवासीय घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। नगर निगम ने कहा कि इसने क्षेत्र में एक और आवासीय संरचना को भी प्रभावित किया जो अब खतरनाक स्थिति में है। प्रभावित इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को बीडीबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मुंबई में जोन 11 के पुलिस उपायुक्त -डीसीपीद्ध विशाल ठाकुर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं। वहींए घटना स्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि बारिश के कारण इमारतें गिर गई हैं। बचाव अभियान जारी है। घायल लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इमारतों के मलबे को हटाया जा रहा है ताकि यह देखा जा सके कि और लोग इसके नीचे फंसे हैं या नहीं। 

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी सिद्दीकी ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे हुई। चश्मदीद ने कहा श्यह घटना रात करीब 10.15 बजे हुई। दो लोगों द्वारा हमें इमारत छोड़ने के लिए कहने के बाद मैं बाहर आया। जैसे ही मैं बाहर निकल रहा थाए मैंने देखा कि हमारी इमारत के पास एक डेयरी सहित तीन इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया था।श्

 

बाबा रामदेव भी लगवाएंगे वैक्सीन


नई दिल्ली. योगगुरु बाबा रामदेव भी अब कोरोना वायरस  की वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने का ऐलान किया. इसको लेकर बाबा रामदेव ने सभी से टीका लगवाने की अपील की है और घोषणा की है कि वे भी जल्द वैक्सीन लेंगे.

रामदेव ने कहा कि मैं भी जल्द ही वैक्सीन लगवाउंगा. रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें. योग बीमारियों के खिलाफ एक ढाल के रूप में काम करता है और कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है.

मुजफ्फरनगर में गाड़ी में बैठे बैठे ही लग जाएगी वैक्सीन


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में 11 June 2021 को प्रातः 10:00 बजे से एक विशेष ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लिए आयोजित किया जा रहा है  जिसकी विशेषता यह रहेगी कि आप पूर्व में ही इसका रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी गाड़ी में बैठ कर ही वैक्सीनेशन लगाकर तुरंत बाहर निकल जाएंगे इसमें समय की बचत होगी एवं विशेष रूप से जिन लोगों को चलने फिरने में दिक़्क़त है या अधिक समय तक खड़े नहीं हो सकते या वर्धावस्था के कारण गाड़ी या रिक्शा से चढ़ना उतरना सम्भव नहीं है अथवा जिनके पास समय का अभाव है उनके लिए बहुत उपयोगी कैंप है। मुजफ्फरनगर में यह प्रथम बार आयोजित होगा , यह कैंप नवीन मंडी स्थल गेस्ट हाउस पर आयोजित किया जाएगा

कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला करेंगे, कैंप में जिलाधिकारी जे. सेल्वा कुमारी  मुजफ्फरनगर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी.

कैंप के संयोजक श्री अचिंत मित्तल द्वारा बताया गया की निम्न नंबरों पर आप कल अपना आधार कार्ड भेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं , एवं जानकारी ले सकते हैं।

9412214526 अचिंत मित्तल

6399414526 विशाल कुमार

9837155807 विपुल भटनागर

9359322110 सुषमा अग्रवाल


पूर्व में अपना  रजिस्ट्रेशन करा कर समय प्राप्त करें 

जिन लोगों को सेकंड डोज लगनी है वह अपनी 84 दिन के बाद की दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन पूव में कराने की जरूरत नहीं है साथ के साथ भी हो जाएगा

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 जून 2021


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 जून 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या शाम 04:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 11:45 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - धृति सुबह 07:49 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:59 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

(जिलेवार अंतर संभव हैं)

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श-भावुका अमावस्या, शनैश्वर जयंती*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अगर बार-बार एक्सीडेंट हो रहा है या

अगर किसी के साथ बार-बार दुर्घटना या एक्सीडेंट हो रहा है तो शुक्ल पक्ष (अमावस्या के तुरंत बाद) के पहले मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल धोकर बहती नदी या झरने में बहा दें।और सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करे। लगातार सात मंगलवार तक इस उपाय को करने से दुर्घटनाएं बंद हो जाएंगी और शांति आ जाएगी।

🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

➡ *11 जून 2021 शुक्रवार से गंगा दशहरा प्रारंभ ।*

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का मंत्र* 🌷

🙏🏻 *गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार तो जा नही सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुन्य मिलने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है ..*

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा*

🙏🏻 *ये मन्त्र बोलते हुए स्नान करें तो गंगा स्नान का लाभ होता है | गंगा दशहरा के दिन इसका लाभ जरुर लें ....*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺🙏🏻

पंचक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।



मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। धन की आवक होगी जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। आज आप अपने लंबे समय से रूके हुए कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। ईगो में अगर कुछ गलत ना करें। दोस्तों से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में हल्की दिक्कतें आ सकती हैं। सेहत का ध्यान रखना जरुरी होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। दिन की शुरूआत के साथ इनकम में बढ़ोतरी हो जाएगी और आप खुद पर ध्यान देंगे। धन की स्थिति अच्छी होने से कुछ नहीं जगह निवेश करने का विचार बनाएंगे। आज का दिन आपके लिए नोकरी में अच्छी तरक्की का रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने लिए कुछ खरीद कर लाएंगे। कुछ अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। अच्छा भोजन करेंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और समय देंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी होगी जो आपको परेशान कर सकती है। अच्छा तो यही होगा कि पहले से अपने खर्चो का एक ब्यौरा बनाकर रखें। सेहत का ध्यान रखना होगा। बेवजह भागदौड़ ना करें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत है। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी को समय देने से पीछे ना हटें। प्रेम जीवन में खुशी रहेगी और अपने दिलबर के साथ घंटो बातें करेंगे।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। शादीशुदा जीवन में खुशियां रहेंगी। जीवनसाथी के साथ आज आपकी बौंडिंग मजबूत होगी। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिनमान सामान्य है। मिलने चलने के लिए आज का समय अच्छा नहीं है इसलिए फोन पर बातचीत से ही संतोष कर लें। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और इससे आज सकती है। सेहत बढ़िया रहेगी। खर्चों में तेजी आएगी। इनकम सामान्य रहेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। काम पर पूरा ध्यान रहेगा जिससे अच्छे नतीजे मिलेंगे। खर्चे कम होंगे, इनकम बढ़ेगी। बाहर विदेश जाकर काम करने का विचार मन में आएगा और इस दिशा में कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ बिता सकते हैं। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। आप जिन्हें प्यार करते हैं उनकी समस्याओं का सामना करने में उनका साथ दें और मदद करें।

कन्या 

आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। सेहत मजबूत होकर भाग्य प्रबल होगा जिसकी वजह से रुके हुए काम होंगे और नए कामों में सफलता मिलेगी। गृहस्थ जीवन में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और इस वजह से आपके खर्चे भी एकदम से बढ़ सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। किसी पे बात को लेकर इश्यू ना बनाएं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव होगा। आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। गृहस्थ जीवन में झड़प होने की संभावना रहेगी। जीवनसाथी से सामंजस्य बना रखी का प्रयास करें और उनके लिए कोई गिफ्ट लेकर आएं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान बढ़िया है। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। सेहत मजबूत रहेगी जिसे किसी भी काम को काटने के लिए आपका हौसला बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अंतरंग पलों का लेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज सुखद नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य है, इसलिए ज्यादा मेहनत करें और काम पर ध्यान दें। आज कोई नया काम आपको सौंपा जा सकता है उसे बढ़िया तरीके से करेंगे तो आगे के लिए सीखी है मजबूत होंगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा। ज्यादा किसी पर विश्वास न करें और अपने काम से काम रखें कि कोशिश करें। किसी बात को लेकर आप असमंजस में रहेंगे। विरोधियों से सावधान रहें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी आपसे किसी महत्वपूर्ण चीज की डिमांड कर सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आज कहीं घूमने जाने की प्लानिंग सकती है।

मकर 

आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। रिश्ते में प्यार बरकरार रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहने वाला है। आप उनके लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे जिसको देखकर उनके चेहरे की खुशी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप दोनों अपने प्यार को इंजॉय करेंगे। काम के सिलसिले में आपको सावधानी रखनी होगी। कुछ लोग आपके विरोधी बने हुए हैं, उनका ध्यान रखें। आपका बढ़िया काम ही आपको हर समय ऐसे बचा सकता है इसलिए काम पर जरुर ध्यान दें।

कुंभ 

आज का दिन सामान्य रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसलिए सेहत को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। अपने रिश्ते को खुलकर जिएंगे और अपने प्रिय को खुश रखेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा सा दिक्कतों से भरा रह सकता है। परिवार वालों का ज्यादा हस्तक्षेप रिश्ते में तनाव बरसने का काम करेगा। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको पहल करनी होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। सेहत में सुधार होगा। आपका खुद पर विश्वास बढ़ेगा और कुछ नए कामों को हाथ में लेने की सोचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं। परिवार के छोटों का प्रेम मिलेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता अच्छे नतीजे लेकर आएगी। आज आपको काम के सिलसिले में ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है, इसलिए वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए अपने काम को बढ़िया बनाएं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 



 जी

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

बुधवार, 9 जून 2021

कोरोना को हराने के लिए ई शपथ

 


*कोरोना को हराना है* *हम ले ई-शपथ*

 ये समय निश्चित ही बहुत ही मुश्किल है लेकिन हम इसे हरायेगे ओर जीतेंगे। इसके लिए आओ हम सब *ई-शपथ* ले नीचे दिए गए लिंक पर उसको click करना है ओर e-sapath के option पर जाना है पूरी details भरनी है उसके बाद आपके नाम से ई प्रमाण पत्र आयेगा जिसको download करके या screen shot लेकर मेरे WhatsApp N.09837083439

पर Send करना है।  


https://shapath.covidvijeta.com/u/obrq0m68fh

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाकियू के ब्रह्मास्त्र की काट को निकले संजीव बालियान और दिग्गज


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाकियू द्वारा फेंके गये ब्रह्मास्त्र की काट के लिए डा संजीव बालियान और उमेश मलिक समेत कई दिग्गज सदस्य शहनवाज के ककरौली आवास पर पहुंचे और सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया। 

ककरौली गाँव मे आज केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पूर्व प्रमुख विरेंद्र सिंह सहित क़ई बड़े दिग्गजों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज ककरौली के आवास पर पहुंचकर दो दिनों से  सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रांतियों व उन अटकलों पर विराम लगाया जिनमें कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रमुख उद्योगपति शाहनवाज की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे थे। बीजेपी के धुरंधरों ने जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज को आश्वस्त किया की आप किसी के भी दबाव में ना आएं। आपने भारतीय जनता पार्टी का व उसके प्रत्याशी का समर्थन किया है। पूरी पार्टी आपका आभार व्यक्त करती हैं। वह आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जिला पंचायत सदस्य शहनवाज ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ओर उनकी टीम का अपने आवास ककरौली पर स्वागत किया।

सर्व समाज के रास्ते पर चलेगी अब बसपा


 मुज़फ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करते हुए आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह ने मीटिंग में बोलते हुए सबसे पहले कोविड-19 महामारी में जिन लोगों का स्वर्गवास हो  गया उनको श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का उनके लिए मौन रखा गया। उसके बाद सांसद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने 2022 के लिए संगठन को मजबूत करने की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को 2022 के लिए नई रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए तथा सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह बहुजन समाज पार्टी में सामाजिक भाईचारा बनाकर प्रत्येक समाज में जाकर और हर समाज के व्यक्ति को पार्टी से जोड़ना और उसे पार्टी की रीति नीति से अवगत कराना और उसको पार्टी  से मजबूती के साथ जोड़ना शुरू करे। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्षों को  निर्देशित किया कि अपने संगठन की समीक्षा करें और पार्टी में नई जनचेतनाओं के साथ मेहनत करें। मीटिंग में बोलते हुए जियाउर रहमान ने का कि आज बहुजन समाज पार्टी को सर्व समाज की जरूरत है हमें सर्व समाज में भाईचारा बनाकर पार्टी को मजबूत करना है और जो निर्देश हमारे मुख्य अतिथि जी ने दिए हैं उन पर अमल करना है, ताकि पार्टी मजबूत बने और आने वाले चुनाव 2022 में मजबूती के साथ बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। मीटिंग में मुख्य सेक्टर प्रभारी रामनिवास पाल, विकास कुमार, बृजेश कुमार, प्रेमचंद गौतम, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, नगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी, सेक्टर प्रभारी ऋषि पाल गौतम, सेक्टर प्रभारी राकेश सिखेड़ा, सेक्टर प्रभारी अरविंद कुमार ने अपने विचार रखे। विधानसभा अध्यक्ष  मास्टर निर्मल दास, कुलदीप प्रधान, मनोज कुमार,  मनीष कुमार, सतपाल, दुर्गेश कुमार, आजाद, पिंटू गुर्जर, श्याम लाल प्रजापति,  प्रमोद, अमरीश त्यागी, नसीम त्यागी आदि मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने की और संचालन सेक्टर प्रभारी जियाउर रहमान ने किया।

शहर के कई हिस्सों में विद्युत चोरी पकडने के लिए छापेमारी, 20 घरों में पकडी चोरी

 मुजफ्फरनगर l पावर कारपोरेशन की चार टीमों ने बिजली चोरी पकडने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों में रेड की है। चारों टीमों ने छापेमारी करते हुए करीब 20 घरों में बिजली चोरी पकडी है। कुछ उपभोक्ताओं के बिजली मीटर में गडबडी मिली है तो कुछ उपभोक्ताओं के बिजली केबिल में मीटर से पहले कट लगा मिला है। विभागीय टीम ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।


बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पावर कारपोरेशन ने शहरी क्षेत्र में चैकिंग अभियान शुरू किया है। पावर कारपोरेशन की चार टीमों ने शहर के मोहल्ला खालापार, किदवईनगर, करीम नगर, खादरवाला, गांव सुजडू, रामपुरी, मिमलाना रोड, महात्मा कालोनी, लद्दावाला आदि मोहल्लों में चैकिंग की है। टीम ने चैकिंग करते हुए करीब 20 घरों में बिजली चोरी पकडी है। अधिकांश उपभोक्ताओं के मीटर में छेडछाड मिली है, वहीं कुछ उपभोक्ताओं के बिजली केबिल में मीटर से पहले कट लगा मिला है। इन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकडा गया है। टीम ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। यदि इन उपभोक्ताओं ने विभाग में समन शुल्क जमा कर दिया तो फिर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी।

डंडों पर तेल लगाकर निहंगों के साथ दस जून को दिल्ली कूच करेंगे किसान


पानीपत. कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद एक बार फिर किसान निहंगों के साथ डंडों पर तेल लगाकर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं 

एक बार फिर किसान आंदोलन फिर से जोर पकड़ने लगा है. 10 जून को किसानों का दिल्ली कूच भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चढ़ूनी करेंगे. पानीपत से दिल्ली कूच का नेतृत्व, सिख निहंग और ऊंटों के साथ 25 हजार किसानों के कूच का दावा कृषि कानूनों के विरोध में 10 जून को पानीपत से दिल्ली के लिए रवाना होगा किसानों का जत्था पानीपत से दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने आज किसान भवन में बैठक की. पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली कूच की तैयारी पूरी हो चुकी है. भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी दिल्ली कूच का नेतृत्व करेंगे. उनका दावा है कि घोड़ों पर सवार सिख निहंग और ऊंटों के साथ 25 हजार किसान व 5 हजार गाड़ियां कूच में शामिल होंगी. दिल्ली कूच में किसानों की संख्या बढ़ाने के लिए गांवों में संपर्क किया जा रहा है. कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने 10 जून को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. भाकियू पदाधिकारियों ने दावा किया है कि कूच की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के सभी गांवों में संपर्क किया है. यूनियन के प्रचार अध्यक्ष बॉर्डर पर नेताओं से बात करने जा चुके हैं.जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने बताया कि कूच का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी करेंगे. 10 जून को 9 बजे से किसानों का जुटना शुरू होगा. करीब 10:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद किसानों का जत्था दिल्ली की ओर बढ़ेगा. जिसमें 25 हजार किसानों के शामिल होने का दावा किया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कूच में काफी संख्या में युवा किसान शामिल होंगे. सभी को झंडे के लिए अपने-अपने डंडों पर तेल लगाने के लिए कहा गया है। ताकि झंडा मजबूती से ऊंचा उठा रहे.

वैक्सीनेशन के लिए गयी टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत


नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो की वैक्सीन देने गई टीकाकरण टीम के साथ गयी पुलिस पर हमले के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार को हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हेल्थकेयर वर्क्स की एक टीम खैबर-पख्तूनख्वा के मर्दान शहर के नजदीक एक गांव में पोलियो का टीका लगाने पहुंची थी। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी हेल्थकेयर टीम की सुरक्षा के लिए उनके साथ मौजूद थे। 

जिला पुलिस अधिकारी ज़ाहिद उल्लाह ने बताया है कि मोटरसाइकिल से आए 2 हमलावरों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। गोली लगने से दोनों पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान महिला वर्कर घर के अंदर पोलियो का ड्रॉप दे रही थीं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन साल 2011 में जब अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

काबू में कोरोना, 22 नये मामले एक की मौत

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोनावायरस काफी कम हो रहा है। जिले में आज 22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  आज एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज 78 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 382 हो गई है।

 

नुसरत जहां ने निखिल जैन से तोड़े रिश्ते लगाए आरोप


कोलकाता। बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां  ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ते हुए शादी को पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध करार दिया है. आज खुद नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर अपने कथित पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा की है. नुसरत ने इस बयान में निखिल का नाम लिए बिना ही उन पर फाइनेंशियल फ्रॉड के गंभीर आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि नुसरत जहां ने एक साल पहले निखिल जैन के साथ शादी की थी. नुसरत जहां और निखिल जैन ने पिछले साल 19 जून को तुर्की के बोद्रम में शादी की थी और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी. दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. नुसरत जहां ने 10 प्वाइंट का बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 

1. तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक यह शादी पूरी तरह गैरकानूनी है. ये दो अलग-अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसलिए इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तरह रजिस्टर कराना जरूरी था. जो कि कभी भी नहीं किया गया. कानून के मुताबिक ये कोई शादी नहीं बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर कहें तो लिव इन रिलेशनशिप जैसा ही था. इसी के चलते अब तलाक लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

2. नुसरत ने जारी बयां में कहा कि वे दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके थे, मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कभी बात नहीं की थी. मैं अपने निजी जीवन को खुद तक ही रखना चाहती थी. मेरे किसी भी कदम को इस ‘अलगाव’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये कथित शादी कभी भी कानूनी नहीं थी और कानून कि नज़र में इसे शादी नहीं माना जा सकता.


3. नुसरत ने साफ़ किया है कि उनके किसी भी कदम को उनके इस अलगाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये विवाह कानूनी ही नहीं था ऐसे में इस पर और चर्चा नहीं की जानी चाहिए.

4. वह व्यक्ति को खुद के ‘अमीर’ होने और ‘मेरे द्वारा इस्तेमाल होने’ के दावे कर रहा है, काफी वक़्त से मेरे बैंक अकाउंट से गैरकानूनी तरीके से पैसे निकालता रहा है. मेरे से अलग होने बाद भी इस शख्स ने कई बार मेरे अकाउंट से देर रात पैसे निकाले हैं. मैंने इस बारे में बैंक और पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है.

5. मेरी कई चीजें जिसमें मेरे बैग्स, कपड़े और अन्य सामान शामिल हैं, अभी भी इसी शख्स के पास हैं. मुझे ये बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि मेरी सारी ज्वैलरी, जो कि मुझे मेरे परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों ने दी थी और मैंने खुद भी खरीदी थी इस शख्स के कब्जे में है.

6. सिर्फ अमीर होना किसी आदमी को पीड़ित बन जाने का और औरत पर झूठे इल्जाम लगाने का अधिकार नहीं देता है. मैंने अपनी पहचान बड़ी मेहनत से बनाई है, मैं अपने जरिए किसी और को फेमस नहीं होने दूंगी.

7. मैंने अपने रिश्ते से जुड़ी निजी बातों की चर्चा कभी भी किसी से नहीं की है. लोगों को भी इस बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए. मैं मीडिया से भी अपील करती हूं कि जिस शख्स से मैं काफी पहले अलग हो चुकी हूं उसे मेरे साथ न जोड़े और एक ‘हीरो’ की तरह पेश न करें.

भोपा रोड पर क्लीनिक पर छापा, नकली दवाइयां बरामद



मुजफ्फरनगर । भोपा रोड के एक मेडिकल स्टोर पर मिली कोरोना की नकली दवाइयां पकडी गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने छापेमारी कर सात डब्बे नकली दवाई मौके से बरामद की। इसकी कीमत 93000 रुपए बताई गई है। 

प्रशासन और औषधि विभाग द्वारा भोपा रोड पर एक चिकित्सक के क्लीनिक पर बने मेडिकल स्टोर पर की गई छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गई हैं। औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में यह रेड की कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मुंबई में नकली दवाओं की एक खेप पकड़ी गई थी। इसके आधार पर जांच हुई तो पता चला कि मेरठ के निकट खरखौदा क्षेत्र के वीर खेड़ा में एक फैक्ट्री में नकली दवाइयां तैयार की जा रही थी। वहां से तैयार इन दवाओं को बाद में गौतम बुध नगर भेजा जाता था तथा वहां की पैकिंग कर देश के विभिन्न हिस्सों में इनकी सप्लाई की जाती थी। मुंबई में यह मामला पकड़ में आने के बाद मुंबई पुलिस पिछले दिनों मेरठ आई थी तथा यह फैक्ट्री सील कर दी गई थी। इसी क्रम में जांच के दौरान पता चला कि एवीमैक्स 400 और 200 एमजी के नाम से यह दवाइयां पैकिंग की जा रही थी। यह भी जानकारी में आया कि मैक्स रिलीफ केयर के नाम से सोलन हिमाचल प्रदेश में एक एक फैक्ट्री के नाम पर भी दवाएं तैयार की जा रही थी। बाद में जांच की गई तो पता चला कि इस नाम की कोई फैक्ट्री सोलन हिमाचल प्रदेश में है ही नहीं। इसी मामले की जांच करते करते जब आज टीम भोपा रोड पर पंजाबी बरात घर के पास स्थित डॉ पीयूष के क्लीनिक पर पहुंची और वहां स्थित न्यू विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई की तो वहां बड़ी संख्या में यह दवाइयां मिली। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आज मेरठ तथा नोएडा में भी रेड की कार्रवाई की चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने किया श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन दिए श्रमिकों को खाते में एक हजार रुपये





मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन किया वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी 1 लाख 68000 पंजिकृत श्रमिकों के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए जिसमें आज केवल 68000 श्रमिको के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा कर उन्हें प्रमाण पत्र विधायक उमेश मलिक विधायक विक्रम सैनी डीएम सेल्वा कुमारी जे असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी ने सोपे वही बाकी बच्चे श्रमिकों को को जल्द ही ₹1000 की धनराशि उनके खातों में आवंटित कर दी जाएगी वई बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बताया कि वही जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 200000 श्रमिक पंजीकरण विभाग में पंजीकृत है जिनमें पिछले वर्ष 30,000 कोरोना कॉल में 70000 श्रमिक पंजीकृत हुए थे और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब तक दो लाख पंजीकरण मजदूरों के हो गए हैं जिनमें आज 68000 को श्रमिक राहत सहायता उनके खातों में जमा कराई गई है वही इस योजना का लाभ लगातार मजदूरों के लिए 3 महीने तक सहायता राशि दी जाएगी विधायक उमेश मलिक ने बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर कार्य कर रही है वई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी सहित काफी श्रमिक भी मौजूद रहे

महिला ने एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म

 


नई दिल्ली। एक महिला ने नया रिकाॅर्ड बनाते हुए एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है। साउथ अफ्रीका की 37 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि उसने 10 बच्चों को जन्म दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि अगर यह बात सही होती है और डाॅक्टर्स इसकी पुष्टि करते हैं तो यह अपने आप में एक बड़ा वर्ल्ड रिकाॅर्ड होगा। क्योंकि इससे पहले 9 बच्चे जन्म देने का रिकाॅर्ड माली की महिला के नाम है, जिसने मई में ही यह रिकाॅर्ड कायम किया था। गोसियामे थमारा सिथोले ने दावा किया है कि उसने 7 लड़के और 3 बेटियों को जन्म दिया है। उसके पति टेबेगो त्सोतेत्सी के मुताबिक, 7 जून को प्रिटोरिया के एक अस्पताल में सिजेरियन सर्जरी द्वारा बच्चों को जन्म दिया गया। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान डाॅक्टरों ने शुरुआत में कहा था कि सिथोले के पेट में 6 बच्चे पल रहे थे, मगर बाद में स्कैन से 8 बच्चों की बात सामने आई और जब महिला की डिलीवरी हुई तो दस बच्चे पाए गए।

इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प


स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मिलकर एक Coivd Vaxcine कैंप का आयोजन के. के. डुप्लेक्स एंड पेपर मिल्स प्रा. लि. ,8.5 th km ,जानसठ रोड ,पूरी धर्मकांटा के सामने किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार रहे । सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने अपने सम्बोधन में कहा की केके डुप्लेक्स में लगाया गया वेक्सिनेशन कैंप सर्वश्रेष्ठ है और यहां की व्यस्था भी बहुत अच्छी है I क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी व् IIA चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दोनों मिलकर समाज के क्षेत्र में इस तरह के सामाजिक हितों के कार्य करते रहेंगे I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल व् कुश पूरी ने बताया की कार्यक्रम बड़ा सफल रहा और सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की और वैक्सीन सभी को लगवानी चहिये वैक्सीन सुरक्षित है कैंप में 70 से 75 लोगो को Vaxcine लगाई गई I इस कैंप को सफल बनाने में स्वस्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार वडा गीतांजली वर्मा, मनीष जैन महासचिव,IIA कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सचिव रो प्रगति कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग, कीर्तिसरन गौरव , रो उमेश कुमार गोयल, विनय सिंघल , रो आकाश बंसल, रो विपुल भटनागर, रो आर सी मिश्रा व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार और समस्त एसोसिएशन परिवार का सहयोग रहा है। क्लब सचिव रो प्रगति कुमार और IIA महासचिव मनीष जैन जी ने आने वाले सभी साथियो का आभार व्यक्त किया।

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

 


मुजफ्फरनगर। गांव खेडी सराय में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने मायके पर उसकी कोरोना से मौत होने की सूचना दी तो मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

 मेरठ जनपद के बहसुमा थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी दीपक कुमार की पुत्री पूजा की शादी दो वर्ष पूर्व मीरापुर क्षेत्र के गांव खेडी सराय निवासी मनोज पुत्र ब्रहम सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले आय दिन उसके साथ मारपीट करते थे, तथा मंगलवार को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और विवाहिता के मायके वालों को उसकी मौत कोरोना से होना बताया। पूजा की मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के दर्जनों लोग खेडी सराय आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद, इंस्पेक्टर संतोष त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मायके वालों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले पर सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

फोटो कैप्सन-1 से 3-मृतक विवाहिता का फाइल फोटो व थाने पर मौजूद मृतका के परिजन।

10 दिन के अंदर विद्युत विभाग की लापरवाही से यह दूसरा हादसा ,चरथावल थाना क्षेत्र में खीरे तोड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत,


मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम महाबलीपुर के जंगल में खीरे तोड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई । खेत मे  विद्युत तार टूटा पड़ा था । टुटे हुए तार में करंट चल रहा था । सुचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुच गये । ग्रामीणों की भीड़ भी जमा होना शुरु हो गई ।

 भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने  मौके पर पहुच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है । आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग के बाद जिलाधिकारी को दूरभाष पर इस लापरवाही से अवगत कराया गया है । पिछले 10 दिन के अंदर विद्युत विभाग की लापरवाही से यह दूसरा हादसा हुआ है । कई बार शिकायतों के बाद भी विधुत विभाग जर्जर तारो को नही बदल रहा ।

जिले में कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित निरीक्षक को उनके नाम के सम्मुख स्थानांतरित किया गया है।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 जून 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 09 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 01:57 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 08:44 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 06:48 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *10 जून 2021 गुरुवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अगर किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है या दुकान को बांध दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह दुकान खोलने के बाद इन सभी सामानों को उठाकर किसी सूनसान स्थान पर ले जाकर रख आएं।ऐसा ५ रविवार करे तो

बुरी नजर और बंदिश दोनों दूर हो जाएंगी।

🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नम

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज अधिकांश समय में चंचलता अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने व्यापार के महत्वपूर्ण कार्य व निर्णय लेने में लापरवाही दिखाएंगे, जो आपको नुकसान को दे सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। यदि संपत्ति में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। मामा पक्षी भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज उस पद की प्राप्ति हो सकती हैं, इससे मन में प्रसन्नता रहेगी, इसलिए अपने कार्यों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखें, तभी आपको यह सफलता मिल पाएगी

वृष

आज का दिन आपके कार्य की स्थिति प्रतिकूल रहेगी। व्यापार में धन संबंधित कार्य को लेकर आज किसी से तकरार हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो वह तकरार आपके रिश्ते व धन दोनों बर्बाद हो सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आज आपको अपने परिजनों के साथ किसी प्रकार की बहस में पड़ने से बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपनी माताजी के लिए कुछ जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं, इसमें आपका कुछ धन व्यय होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको सहकर्मियों के मनचाहे आचरण के कारण परेशानी होगी, लेकिन फिर भी आपको मौन रहकर कार्य करना होगा, नहीं तो आपके अपने सीनियर से कुछ अनबन हो सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए शुभ व सम्मान प्राप्ति का दिन रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी सामाजिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज धन उधार देना पडे, तो बहुत ही सोच विचार कर दें, क्योंकि वह आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। नौकरी और व्यवसाय मे साझेदारी में साथियों का सहयोग पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा। पारिवारिक सदस्यों से आज आपका तनाव बढ़ सकता है, इसलिए आपको परेशानी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप कला व संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपको लापरवाह रहने की आवश्यकता नहीं है। यह आपको परेशान कर सकता है। आज आप यदि अपने कार्य क्षेत्र में लापरवाह रहेंगे, तो आपके शत्रु आपके इस लापरवाही का फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने करने लेकर जा सकते हैं। आज आपको काम की पढ़ाई से संबंधित कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको अच्छा खासा ध्यान रखना होगा और अपनी जरूरी वस्तुओं का ध्यान रखें क्योंकि उसके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

सिंह

आज का दिन कार्यक्षेत्र में व्यस्तता अधिक रहेगी। आज आपको अपने कार्यों की पूर्ति के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा। यदि आज आप उसे पकड़ कर रखेंगे, तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आप लंबे समय से किसी कार्य को करने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप उसे पूरा कर सकते हैं। घर परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें आपको अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आपको कोई कास्ट परेशान कर सकता है, इसलिए आपको अपने खान पीन से परहेज रखना होगा। आज आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको फायदा भी मिलेगा।

कन्या 

आज आपके व्यापार में आपको अकस्मात धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इससे आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, यदि आज आप किसी से धन उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके सरकारी कार्य आपकी लेट लतीफी के कारण अधूरे रह सकते हैं, इसलिए यदि कोई ऐसा कार्य हो, तो उसे समय पर पूरा करें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है, इसलिए आपको किसी से सोच वचार कर बोलना होगा।

तुला 

आज रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे और मन में प्रसन्नता रहेगी। परिवार में आज किसी के विवाह पर चर्चा हो सकती है। आज आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं, इसलिए आपको उनसे सावधानी बरतनी होगी और प्यार से बातचीत करनी होगी, कभी-कभी बुजुर्गों की सलाह मानना लाभदायक होता है। आज आप अपने पिताजी से अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे, जिससे वह आपकी मदद कर सकेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च अधिक हो सकता है। परिवार के सदस्य आज आपसे नई-नई फरमाइशें करेंगे। आप जिन को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और उसमें आपका काफी धन व्यय होगा, लेकिन आपको एकबार अपनी जेब की ओर ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि भी बढ़ सकती हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने पुराने कार्यों को करने के लिए मन बनाएंगे, जिसके लिए आपको बहुत परेशानी नही होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के प्रति सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएंगे, जिसमें परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय परिवार के छोटे बच्चे के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की प्राप्ति के लिए अपने जीवन साथी से सलाह लेने की आवश्यकता होगी। 

मकर 

आज का दिन आपको अपने व्यापार व नौकरी में परिश्रम के अनुकूल फल ना मिलने से मन में पीड़ा उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में हर्ष होगा। आज आप अपने लिए कुछ नई खरीददारी की जा सकती है। व्यापार में नए निवेश करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्र में आज आप लाभ के नये अवसर बनाएंगे। आपके जन समर्थन में भी लोग बढ़ेंगे। आज आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती हैं, इसके लिए सायंकाल के समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए वयापार के नए-नए मार्ग खोलेगा, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी व अपने घर दोनों में अपने क्रोध पर काबू रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता को कायम रखना होगा, नहीं तो वह आपके हाथ में आए हुए लाभ को हानी में बदल सकता है। कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी और धार्मिक कार्यों में आज आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। आज आप अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से कोई सलाह ले सकते हैं, जो आपके लिए भविष्य में बहुत काम आएगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें भी सफलता प्राप्त हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए आपके व्यापार नियमों के विपरीत परिणाम लेकर आएगा, जिससे आप परेशान हो सकते हैं। आज आपका आय की अपेक्षा धन अधिक व्यय अधिक होगा, जिससे आप निराश होंगे, लेकिन परेशान ना हो। आपके किसी परिवार के सदस्य के सहयोग से आपके बिजनेस को नई जान मिलेगी, जिससे आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। आज किसी कार्य को करने के लिए आप किसी से धन उधार ले सकते हैं। राजनीति में बढ़ते जन समर्थन का लाभ उठाएंगे। यदि किसी संपत्ति या व्यवसाय में निवेश करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें क्योंकि वह आपको हानि पहुंचा सकता है। परिवार से आज आपको नए स्रोत प्राप्त होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

मंगलवार, 8 जून 2021

साढ़े तीन लाख के चोरी के जेवरों समेत तीन पकड़े


मुजफ्फरनगर । भोपा पुलिस ने चोरी के अभियोग का सफल अनावरण कर करीब साढ़े तीन लाख के आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी कर भोपा नहर पुल के पास से तीन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त  हैं आरिफ पुत्र इमरान निवासी ग्राम व थाना भोपा व यहीं का बसीम पुत्र नसीम और  जावेद पुत्र शम्मी निवासी ग्राम सम्बलहेड़ा थाना मीरापुर हाल पता कस्बा व थाना भोपा।

बरामद सामग्री 

1. एक जोड़ी कुंडल पीतल धातु

2. एक अंगूठी पीतल धातु

3. एक लॉन्ग पीतल धातु

4. एक नाक की नथ पीतल धातु

5. एक हाथ की झूमर पीतल धातु 

6. चार चूड़ी सफेद धातु 

7. दो कंगन सफेद धातु 

8. दो गले के हार सफेद धातु 

9. एक पेंडल मय चैन सफेद धातु 

10. एक चैन छोटी सफेद धातु 

11. 03 जोड़ी सैंपल सफेद धातु 

12. पांच अंगूठी सफेद धातु 

13. एक जोड़ी बूंदे सफेद धातु 

14. 04 जोड़ी पैरों के बिछुए सफेद धातु 

15. एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 

16. दो अदद नाजायज चाकू

 गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जन शताब्दी समेत यह रेलगाड़ियां लौटेंगी पटरी पर


नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप घटते ही रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधा को लेकर कई रेल गाड़ियों को चलाने का कार्यक्रम तय किया है। चलने वाली ट्रेनों में दिल्ली देहरादून जन शताब्दी व बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी हैं। 

इसके अलावा देहरादून से कोटा के लिए नंदा देवी,नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी,नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी भी है। 14 व 15 जून से इन ट्रेनों का संचालन शुरु होगा। जबकि बहुप्रतीक्षित कोलकत्ता से जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस का भी संचालन शुरु हो गया। ट्रेन बुधवार को मुरादाबाद आएगी।

 ट्रेनों की सूची 

ट्रेन नंबर         कहां से कहां                              चलने का दिन

02055-56    नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी       14- 15 जून

02401-02    देहरादून-कोटा नंदा देवी                 14-15 जून

02039-40   नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी         14 जून

04609-10   ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी            14-15 जून      

04307-08   बरेली-प्रयागराज                          14-15 जून

04315-16    बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी             14 जून

04235-36    बरेली-वाराणसी                          14-15 जून

03257-58    दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण    10-11  जून (हफ्ते में दो दिन)

05279-80    सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्स  13-14 जून (हफ्ते में दो दिन)

कानपुर में बस की जेसीबी से टक्कर में सोलह लोगों की मौत


कानपुर l भीषण हादसा हो गया। एसी बस, जेसीबी और टैम्पो की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई। थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने हादसा हुआ। भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। हादसे में चार की हालत गंभीर है। 

घायलों को लोडर की सहायता से कानपुर हैलट ले जाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश हैं। घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिये गए हैं।

बताया जाता है कि हादसे के बाद आनन-फानन पुलिस की गाड़ियों और सचेंडी पीएचसी-सीएचसी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में गाड़ियों की रोशनी में जेसीबी के नीचे दबे घायलों को निकाला गया। कई बस सवार भी हताहत हुए हैं। घायलों को जब तक हैलट अस्पताल लाया गया तब तक 16 लोगों की सांसे थम चुकी थी। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है। हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में हाहाकार की स्थिति है। 

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टैम्पो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मुजफ्फरनगर में विपक्ष के पास नहीं है कोई भी 5 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार, ढाई ढाई साल की रणनीति में कैसे होगा जिले का विकास

 


मुजफ्फरनगर l सिसौली के किसान भवन से भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात देने के लिए बनी रणनीति की घोषणा करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुटबी निवासी सतेंद्र बालियान भाजपा के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला करेंगे। वह जीतने के बाद ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे और ढाई साल बाद आजाद समाज पार्टी के नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसील बानो जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर व सहारनपुर में भी भाजपा धराशायी होगी। 2022 के चुनावों में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 

सिसौली के किसान भवन में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के सर्वसम्मत प्रत्याशी के चयन को लेकर हुई बैठक में करीब पंद्रह सदस्य ही पहुंचे। हालांकि सूची 19 सदस्यों की जारी की गई और वक्ताओं ने बहुमत के लिए जरूरी 22 सदस्यों से कहीं अधिक 26 सदस्यों के समर्थन का दावा भी किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पर सभी की निगाहे टिकी हुई थी।

चौधरी नरेश टिकैत ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की घेराबंदी करने की सोची समझी रणनीति के तहत उनके तहेरे भाई सतेंद्र बालियान और आजाद समाज पार्टी की तहसीन बानों को संयुक्त विपक्ष का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि पहले ढाई साल सतेंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे जबकि बाद के ढाई साल आजाद समाज पार्टी नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसीन बानो इस पद पर रहेंगी।

चौधरी नरेश टिकैत की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि रालोद का कोई प्रत्याशी जिला पंचायत चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा। उनकी उपस्थिति में सतेंद्र बालियान और सईदुज्जमां को भारतीय किसान यूनयिन की टोपी पहनाई गई। इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत ने संयुक्त विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों और उपस्थित नेताओं के साथ हाथ उठाकर सतेंद्र बालियान को विजयी बनाने की बात कही।

इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि भले ही यहां पर बहुमत का आंकड़ा नहीं दिख रहा हो लेकिन उनकी भाजपा समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों से बात हुई है। उनके साथ 26 सदस्यों का समर्थन है। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों की सतेंद्र बालियान के दो भाई राहुल कुटबी और जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। इनमें जितेंद्र बालियान कुटबी के प्रधान पद पर निर्वाचित हो गए थे जबकि सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संयुक्त विपक्ष और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को हराकर विजयी रहे थे। सिसौली में हुई बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजपाल बालियान, बहावडी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, बहावडी, नीटू दुलेहरा, रेशपाल, मा. ओमपाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे। 

सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए मंत्री कपिल देव ने डीएम व एस एस पी को लिखा पत्र


मुज़फ्फरनगर । राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूदखोरों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

विदित रहे 7 जून को जनपद शाहजांहपुर में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर एक दम्पति ने अपने  दो मासूम बच्चो सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जनपद मुज़फ्फरनगर में भी इसी प्रकार सूदखोरो द्वारा मोटी ब्याज दरो पर पैसा देकर गरीब लोगो से रकम वसूलने का कार्य चल रहा हैं तथा रकम का ब्याज इतना बढ़ा देते हैं जिससे सूदखोर गरीब व्यक्ति के घर की रजिस्ट्री तक करवा लेते हैं तथा मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया जाता हैं और मकान दुकान न होने पर उनके परिवार को जान से मारने तथा उनके परिवार कि महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता हैं।

सूदखोरो के डर के कारण पीड़ित व्यक्ति पुलिस चौकी/थाने में भी अपनी रिपोर्ट दर्ज नही कराता हैं तथा सूदखोर उसका शोषण करता रहता हैं ब्याज पर पैसा उधार लेने वालो में मुख्य रूप से रिक्शा, रेहड़ी पटरी, सब्जी ठेले वाले, छोटे दूकानदार शामिल हैं, मंत्री कपिल देव ने अपने पत्र में अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों से गोपनीय तरीको से सूचनाये प्राप्त करके सूदखोरो को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही करें तकि आम जन को सूदखोरों के शोषण से मुक्ति मिल सके।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पत्र लिखकर गरीब असहाय लोगो के हितो की सुरक्षा करने का कार्य किया हैं जो सराहनीय हैं।

विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में फिर सतेंद्र बालियान का नाम



 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाकियू विपक्ष का चेहरा बन गई है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान का नाम घोषित किया है। हालांकि इस मौके केवल आजाद समाज पार्टी के लोग मौजूद रहे। सपा और रालोद जिलाध्यक्ष वहां नहीं थे। बताया जाता है कि भाकियू अध्यक्ष ने ढाई साल सतेन्द्र बालियान और ढाई साल सईदुज्जमा की पत्नी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि वे वही करेंगे जो पार्टी हाईकमान कहेगी।

भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 18 से जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान भाकियू में शामिल हो गए। सिसौली की पंचायत में नरेश टिकैत की मौजूदगी में सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। 
आज सिसौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत के 21 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया था।पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों में होंगे। अगले ढाई साल बाद सईदुज्जमा की पत्नी तहसीन को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा । सत्येंद्र बालियान ने भारतीय किसान यूनियन में शामिल होने घोषणा करते हुए कहा की टिकैत साहब का आदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर है। ढाई वर्ष बाद में खुद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया। पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने तन मन धन से सत्येंद्र बालियान की मदद करने की घोषणा करते हुए कहा कि जीत निश्चित होगी।

मुजफ्फरनगर के आसमान पर दिखा अद्भुत नजारा


मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी।

रविवार शाम को आइएसएस तजाकिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूर्यास्त के बाद 7.42 बजे भारतीय आकाश में चमकना शुरू हुआ। यह लगभग सात मिनट तक मुजफ्फरनगर शहर के आसमान में गुजरता हुआ दिखा।इस अद्भुत नजारे को कैमरों मे कैद करने के लिए नई मंडी के श्रीगणपति धाम मंदिर के प्रांगण में स्काईगेजर्स टेलीस्काप व कैमरों के लिए ट्राईपॉड की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे। यह मंदिर प्रांगण के उपर से गुजरते हुए दिखा। एमेचर एस्ट्रोनोमर अमित कुमार तोमर के साथ गणपति धाम के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अनिल गोयल मंत्री, जयप्रकाश जेपी, कैलाशचंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की सहित तमाम लोगों ने इस नजारे को देखा।

अगर आप इसे नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टेशन फिर से 26 जून को मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों से दिखाई देगा। उस दिन 77 डिग्री पर रहेगा। इसे देखने के लिए आपको ऊंचे स्थान के साथ गहरी अंधेरी रात के साथ इसके गुजरने के सही मार्ग और सटीक समय की जानकारी होना जरूरी है।

आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद आइएसएस तीसरा सबसे चमकीला पिंड है। यह पृथ्वी के ऊपर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर चक्कर काटता रहता है और एक दिन में पृथ्वी के काफी चक्कर लगा लेता है। धरती के इतना नजदीक से गुजरने के कारण इसे बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के भी देखा जा सकता हैं।

जिले में कोरोना के 19 नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 19 कोरोना पॉजिटिव केस आये। वही 90 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह



नानौता। राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनपद सहारनपुर के नानौता स्थित राज्य मंत्री विजय कश्यप के आवास पर पहुंचे और कोरोना से राज्य मंत्री विजय कश्यप की दुखद मौत पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और मंत्री विजय कश्यप को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजय कश्यप हमारे एक सच्चे सिपाही थे जोकि बहुत ही सहनशील परिवारिक इमानदार सादगीपूर्ण और सब का सम्मान करने वाले संघ के सच्चे कार्यकर्ता थे और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने। हम और हमारा पूरा बीजेपी परिवार मंत्री विजय कश्यप के साथ हैं। उनके बच्चों की लालन-पालन की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हमारा पूरा बीजेपी परिवार उनकी देखभाल करेगा उनका लालन-पालन करेगा और जो भी हर संभव सहायता होगी वह स्वर्गीय विजय कश्यप के परिवार के लिए की जाएगी। हम हर दुख की घड़ी में इनके साथ खड़े हैं बीजेपी अध्यक्ष ने बताया की कुछ स्व विजय कश्यप की धर्मपत्नी की कुछ समस्याएं थी जो हमने सुनी और उनका तत्काल निवारण कर बच्चों का लालन-पालन शिक्षा दीक्षा का जिम्मा भाजपा परिवार उठाएगी। पूर्व राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गन्ना मंत्री सुरेश राणा खतौली विधायक विक्रम सैनी शामली विधायक तेजिंदर निरवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित राठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहारनपुर क्षेत्र से मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर माता वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग, भैरो घाटी तक दिख रहीं लपटें

 



कटड़ा l माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। आग की लपटें भैरो घाटी तक दिख रही हैं। 


जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। 





आगरा में मरीजों के साथ मौत की मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल सील



आगरा । मरीजों के साथ मॉकड्रिल के मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल के संचालक पर महामारी एक्ट के तहक केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। प्रमुख सचिव गृह ने पारस अस्पताल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 मरीजों की छंटनी की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी  भाजपा सरकार पर हमला बोला। कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही थाने में तहरीर भी दी गई है। 

डीएम प्रभु नारायण सिंह के अनुसार वीडियो 28 अप्रैल का है। इसकी जांच की गई। 25 से 28 तक हुई ऑक्सीजन सप्लाई का रिकार्ड खंगाला गया। उसके अनुसार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। वहींए 22 मरीजों की मौत की बात निराधार है। यहां उस समय केवल चार लोगों की जान गई है। कोई मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। 

फेसबुक पर नकली नाम से हिंदू युवती को फंसाकर छह माह बंधक बनाकर किया रेप

 रामपुर। मंगलवार को  लव जिहाद  का मामला सामने आने के बाद माहौल गर्मा गया है। फेसबुक पर राहुल नाम के लड़के ने धर्म बदलकर अपनी आईडी बनाई। पहले उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक ने 6 माह तक बंधक बनाकर रेप किया। मामला सामने आने के बाद आरोपी युवक समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

आरोप है कि मुस्लिम युवक मोहम्मद आयान ने फेसबुक पर राहुल नाम से आईडी बनाकर हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती उसके झांसे में आकर शादी रचाने उसके घर आ गई। असलियत पता चलने पर जब युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया तब युवक और उसके दो साथियों ने कई बार उसके साथ रेप किया। किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी युवती थाना स्वार आई और उसने अपनी आप बीती स्वार पुलिस को बताई। लेकिन स्वार पुलिस ने पूरे दिन थाने में रखा लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की। युवती थक हार कर डीआईजी शलभ माथुर के पास पहुंची। डीआईजी के आदेश पर रामपुर की कोतवाली स्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुशीनगर अंतर्गत थाना तूरया सजान के एक गांव की युवती का कहना है कि फेसबुक पर उसकी राहुल नामक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत भी होने लगी। कुछ ही दिनों में वह एक-दूसरे के स्वभाव से इतने निकट आए कि राहुल ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसके चलते वह लगभग 6 माह पहले कुशीनगर से नवाबनगर आ गई। यहां आने पर पता चला कि राहुल वास्तव में अयान है। इसके चलते मुस्लिम युवक से शादी करने से इनकार कर दिया।

युवती का आरोप है कि युवक ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया और युवक पर आरोप लगाया कि वह मदरसों से आर्थिक मदद लेकर हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी रचाता है। डीआईजी मुरादाबाद के आदेश स्वार पुलिस ने राहुल उर्फ अयान पुत्र मोहम्मद जहूर व दो अन्य अज्ञात निवासी नवाब नगर के खिलाफ धोखधड़ी और रेप समेत अनेक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र हाईकोर्ट से खारिज, छिन सकती है लोकसभा की सदस्यता

 


अमरावती। फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर जाति प्रमाणपत्र बनावाने के आरोपों का सामना कर रहीं महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा को अदालत से राहत नहीं मिली है। बाॅम्बे हाईकोर्ट ने राणा के कास्ट सर्टिफिकेट  को खारिज कर दिया है। इतना ही कोर्ट ने उनके ऊपर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। उनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा गया है। उनके पति रवि राणा बडनेरा विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले 2014 में भी अदालत ने उनका जाति प्रमाणपत्र खारिज किया था।

अमरावती से पहली बार सांसद बनी राणा के ऊपर अब सीट गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। हालांकि, कोर्ट ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अमरावती विदर्भ क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग से पॉलिटिक्स में एंट्री लेने वाली राणा सात भाषाएं जानती हैं। उन्होंने चुनाव में पूर्व सांसद और शिवसेना नेता आनंदराव अद्सुल को हराया था।

आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने जनपद में भी तेजी पकड ली है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्था व सामाजिक संगठन भी बढ-चढकर वैक्सीनैशन अभियान में सहयोग कर रहे हैं। आज सुबह नई मंडी पटेलनगर में आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45+ के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनैशन कैंप का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, व्यापारी नेता संजय मित्तल व सभासद विकल्प जैन ने किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र संगल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, प्रमोद गुप्ता, दीपक गोयल, सभासद विपुल भटनागर, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

अस्पताल में अब गुरमीत राम रहीम से नहीं मिल सकेगी हनीप्रीत


 गुरुग्राम. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मेदांता अस्पातल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी राम रहीम को अटेंडेंट की सुविधा नहीं मिलेगी. अब अस्पताल में गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उससे नहीं मिल सकेगी. सोमवार को हनीप्रीत ने 15 जून तक का अटेंडेंट के रूप में कार्ड बनवाया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होते ही गुरमीत राम रहीम को सामान्‍य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. नार्मल रूम में राम रहीम को कोई अटेंडेंट नहीं मिलेगा. साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले के सजायाफ्ता गुरमीत सिंह को 15वें फ्लोर के रूम नंबर 4421 में शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गुरमीत सिंह को पेट दर्द को शिकायत में बाद रविवार दोपहर 11. 55 पर रोहतक के सुनारिया जेल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या के सजायाफ्ता गुरमीत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

चारा लेने जाते समय छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने किया जहर का सेवन

 मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में चारा लेने जाते समय छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी अधेड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग भांजी उनके ही पास रहती है। चार जून को किशोरी घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी, जहां पड़ोस के ही एक अधेड़ ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इस संबंध में अधेड़ को बुलाकर उसके परिजनों को नसीहत दी गई।इस पर अधेड़ के साथ ही उसके परिजनों ने भी गलती मानते हुए माफी मांग ली थी। पीड़ित के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे किशोरी पशुओं को चारा डालने के लिए घर से अपने घेर में जा रही थी। आरोप है कि जब वह अधेड़ के घर के सामने पहुंची, तो आरोपी ने उसे बदनीयती से घर में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिजन दौड़कर वहां पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

परिजन किशोरी को घर ले गए, जहां उसने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास से आहत होकर सोमवार को घर पर ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। किशोरी के मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इब्ने अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि छेड़छाड़ से परेशान होकर किशोरी द्वारा जहर खाने की जानकारी मिली थी। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बस से कुचलकर युवक की मौत



मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र अंतर्गत बघरा बस स्टैंड पर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधरए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार गांव बुड़ीना खुर्द निवासी बिजेंद्र ;23द्ध मंगलवार सुबह किसी काम से शहर आ रहा था। वह बघरा बस स्टैंड पर बस में सवार हो रहा था इसी दौरान पीछे से शामली की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने उसे चपेट में लेकर कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास जाकर उनके भाइयों को दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना कॉल में कोरोना से हुई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं कि दुखद मौत पर उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसी संदर्भ में सबसे पहले एटूजेड कालोनी स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे संजीव बालियान के दोनों भाइयों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें दिलासा दे रहे है बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के घरों तक शोक सवेंदना प्रकट करने पहुँचेगे सभी जनप्रतिनिधि सभी जनप्रतिनिधियों को आदेश जारी किया गया है जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ का दुख साझा करें वही मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया । मंत्री संजीव बालियान के आवास ए टू जेड कालोनी पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलााध्यक्ष विजय शुक्ला सहित राजनीतिक जमावड़ा मंत्री संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल,खतौली विधायक विक्रम सेनी,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल,अमित राठी सहित बीजेपी के कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम में जिला पंचायत सदस्य सम्राट बालियान के आवास पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंटकर अपना संवेदना व्यक्त कीं। जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद कोरोना से सम्राट बालियान की दुखद मौत हो गई थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्राट बालियान के आवास पर पहुंचे पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर सम्राट बालियान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सम्राट बालियान की मां बच्चो धर्मपत्नी बहन से मुलाकात कर उन्हें हर तरह से सहयोग देने का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वायदा किया। सम्राट बालियान को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे वही एसडीएम बुढाना अजय अंबस्ट, सी ओ बुढ़ाना विनय गौतम भी इस मौके पर मौजूद रहे।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...