मंगलवार, 8 जून 2021

मुजफ्फरनगर में विपक्ष के पास नहीं है कोई भी 5 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार, ढाई ढाई साल की रणनीति में कैसे होगा जिले का विकास

 


मुजफ्फरनगर l सिसौली के किसान भवन से भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात देने के लिए बनी रणनीति की घोषणा करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुटबी निवासी सतेंद्र बालियान भाजपा के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला करेंगे। वह जीतने के बाद ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे और ढाई साल बाद आजाद समाज पार्टी के नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसील बानो जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर व सहारनपुर में भी भाजपा धराशायी होगी। 2022 के चुनावों में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 

सिसौली के किसान भवन में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के सर्वसम्मत प्रत्याशी के चयन को लेकर हुई बैठक में करीब पंद्रह सदस्य ही पहुंचे। हालांकि सूची 19 सदस्यों की जारी की गई और वक्ताओं ने बहुमत के लिए जरूरी 22 सदस्यों से कहीं अधिक 26 सदस्यों के समर्थन का दावा भी किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पर सभी की निगाहे टिकी हुई थी।

चौधरी नरेश टिकैत ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की घेराबंदी करने की सोची समझी रणनीति के तहत उनके तहेरे भाई सतेंद्र बालियान और आजाद समाज पार्टी की तहसीन बानों को संयुक्त विपक्ष का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि पहले ढाई साल सतेंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे जबकि बाद के ढाई साल आजाद समाज पार्टी नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसीन बानो इस पद पर रहेंगी।

चौधरी नरेश टिकैत की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि रालोद का कोई प्रत्याशी जिला पंचायत चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा। उनकी उपस्थिति में सतेंद्र बालियान और सईदुज्जमां को भारतीय किसान यूनयिन की टोपी पहनाई गई। इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत ने संयुक्त विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों और उपस्थित नेताओं के साथ हाथ उठाकर सतेंद्र बालियान को विजयी बनाने की बात कही।

इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि भले ही यहां पर बहुमत का आंकड़ा नहीं दिख रहा हो लेकिन उनकी भाजपा समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों से बात हुई है। उनके साथ 26 सदस्यों का समर्थन है। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों की सतेंद्र बालियान के दो भाई राहुल कुटबी और जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। इनमें जितेंद्र बालियान कुटबी के प्रधान पद पर निर्वाचित हो गए थे जबकि सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संयुक्त विपक्ष और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को हराकर विजयी रहे थे। सिसौली में हुई बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजपाल बालियान, बहावडी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, बहावडी, नीटू दुलेहरा, रेशपाल, मा. ओमपाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे। 

सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए मंत्री कपिल देव ने डीएम व एस एस पी को लिखा पत्र


मुज़फ्फरनगर । राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूदखोरों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

विदित रहे 7 जून को जनपद शाहजांहपुर में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर एक दम्पति ने अपने  दो मासूम बच्चो सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जनपद मुज़फ्फरनगर में भी इसी प्रकार सूदखोरो द्वारा मोटी ब्याज दरो पर पैसा देकर गरीब लोगो से रकम वसूलने का कार्य चल रहा हैं तथा रकम का ब्याज इतना बढ़ा देते हैं जिससे सूदखोर गरीब व्यक्ति के घर की रजिस्ट्री तक करवा लेते हैं तथा मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया जाता हैं और मकान दुकान न होने पर उनके परिवार को जान से मारने तथा उनके परिवार कि महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता हैं।

सूदखोरो के डर के कारण पीड़ित व्यक्ति पुलिस चौकी/थाने में भी अपनी रिपोर्ट दर्ज नही कराता हैं तथा सूदखोर उसका शोषण करता रहता हैं ब्याज पर पैसा उधार लेने वालो में मुख्य रूप से रिक्शा, रेहड़ी पटरी, सब्जी ठेले वाले, छोटे दूकानदार शामिल हैं, मंत्री कपिल देव ने अपने पत्र में अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों से गोपनीय तरीको से सूचनाये प्राप्त करके सूदखोरो को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही करें तकि आम जन को सूदखोरों के शोषण से मुक्ति मिल सके।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पत्र लिखकर गरीब असहाय लोगो के हितो की सुरक्षा करने का कार्य किया हैं जो सराहनीय हैं।

विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में फिर सतेंद्र बालियान का नाम



 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाकियू विपक्ष का चेहरा बन गई है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान का नाम घोषित किया है। हालांकि इस मौके केवल आजाद समाज पार्टी के लोग मौजूद रहे। सपा और रालोद जिलाध्यक्ष वहां नहीं थे। बताया जाता है कि भाकियू अध्यक्ष ने ढाई साल सतेन्द्र बालियान और ढाई साल सईदुज्जमा की पत्नी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि वे वही करेंगे जो पार्टी हाईकमान कहेगी।

भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 18 से जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान भाकियू में शामिल हो गए। सिसौली की पंचायत में नरेश टिकैत की मौजूदगी में सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। 
आज सिसौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत के 21 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया था।पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों में होंगे। अगले ढाई साल बाद सईदुज्जमा की पत्नी तहसीन को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा । सत्येंद्र बालियान ने भारतीय किसान यूनियन में शामिल होने घोषणा करते हुए कहा की टिकैत साहब का आदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर है। ढाई वर्ष बाद में खुद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया। पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने तन मन धन से सत्येंद्र बालियान की मदद करने की घोषणा करते हुए कहा कि जीत निश्चित होगी।

मुजफ्फरनगर के आसमान पर दिखा अद्भुत नजारा


मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी।

रविवार शाम को आइएसएस तजाकिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूर्यास्त के बाद 7.42 बजे भारतीय आकाश में चमकना शुरू हुआ। यह लगभग सात मिनट तक मुजफ्फरनगर शहर के आसमान में गुजरता हुआ दिखा।इस अद्भुत नजारे को कैमरों मे कैद करने के लिए नई मंडी के श्रीगणपति धाम मंदिर के प्रांगण में स्काईगेजर्स टेलीस्काप व कैमरों के लिए ट्राईपॉड की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे। यह मंदिर प्रांगण के उपर से गुजरते हुए दिखा। एमेचर एस्ट्रोनोमर अमित कुमार तोमर के साथ गणपति धाम के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अनिल गोयल मंत्री, जयप्रकाश जेपी, कैलाशचंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की सहित तमाम लोगों ने इस नजारे को देखा।

अगर आप इसे नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टेशन फिर से 26 जून को मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों से दिखाई देगा। उस दिन 77 डिग्री पर रहेगा। इसे देखने के लिए आपको ऊंचे स्थान के साथ गहरी अंधेरी रात के साथ इसके गुजरने के सही मार्ग और सटीक समय की जानकारी होना जरूरी है।

आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद आइएसएस तीसरा सबसे चमकीला पिंड है। यह पृथ्वी के ऊपर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर चक्कर काटता रहता है और एक दिन में पृथ्वी के काफी चक्कर लगा लेता है। धरती के इतना नजदीक से गुजरने के कारण इसे बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के भी देखा जा सकता हैं।

जिले में कोरोना के 19 नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 19 कोरोना पॉजिटिव केस आये। वही 90 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह



नानौता। राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनपद सहारनपुर के नानौता स्थित राज्य मंत्री विजय कश्यप के आवास पर पहुंचे और कोरोना से राज्य मंत्री विजय कश्यप की दुखद मौत पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और मंत्री विजय कश्यप को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजय कश्यप हमारे एक सच्चे सिपाही थे जोकि बहुत ही सहनशील परिवारिक इमानदार सादगीपूर्ण और सब का सम्मान करने वाले संघ के सच्चे कार्यकर्ता थे और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने। हम और हमारा पूरा बीजेपी परिवार मंत्री विजय कश्यप के साथ हैं। उनके बच्चों की लालन-पालन की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हमारा पूरा बीजेपी परिवार उनकी देखभाल करेगा उनका लालन-पालन करेगा और जो भी हर संभव सहायता होगी वह स्वर्गीय विजय कश्यप के परिवार के लिए की जाएगी। हम हर दुख की घड़ी में इनके साथ खड़े हैं बीजेपी अध्यक्ष ने बताया की कुछ स्व विजय कश्यप की धर्मपत्नी की कुछ समस्याएं थी जो हमने सुनी और उनका तत्काल निवारण कर बच्चों का लालन-पालन शिक्षा दीक्षा का जिम्मा भाजपा परिवार उठाएगी। पूर्व राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गन्ना मंत्री सुरेश राणा खतौली विधायक विक्रम सैनी शामली विधायक तेजिंदर निरवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित राठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहारनपुर क्षेत्र से मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर माता वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग, भैरो घाटी तक दिख रहीं लपटें

 



कटड़ा l माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। आग की लपटें भैरो घाटी तक दिख रही हैं। 


जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। 





आगरा में मरीजों के साथ मौत की मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल सील



आगरा । मरीजों के साथ मॉकड्रिल के मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल के संचालक पर महामारी एक्ट के तहक केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। प्रमुख सचिव गृह ने पारस अस्पताल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 मरीजों की छंटनी की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी  भाजपा सरकार पर हमला बोला। कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही थाने में तहरीर भी दी गई है। 

डीएम प्रभु नारायण सिंह के अनुसार वीडियो 28 अप्रैल का है। इसकी जांच की गई। 25 से 28 तक हुई ऑक्सीजन सप्लाई का रिकार्ड खंगाला गया। उसके अनुसार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। वहींए 22 मरीजों की मौत की बात निराधार है। यहां उस समय केवल चार लोगों की जान गई है। कोई मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। 

फेसबुक पर नकली नाम से हिंदू युवती को फंसाकर छह माह बंधक बनाकर किया रेप

 रामपुर। मंगलवार को  लव जिहाद  का मामला सामने आने के बाद माहौल गर्मा गया है। फेसबुक पर राहुल नाम के लड़के ने धर्म बदलकर अपनी आईडी बनाई। पहले उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक ने 6 माह तक बंधक बनाकर रेप किया। मामला सामने आने के बाद आरोपी युवक समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

आरोप है कि मुस्लिम युवक मोहम्मद आयान ने फेसबुक पर राहुल नाम से आईडी बनाकर हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती उसके झांसे में आकर शादी रचाने उसके घर आ गई। असलियत पता चलने पर जब युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया तब युवक और उसके दो साथियों ने कई बार उसके साथ रेप किया। किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी युवती थाना स्वार आई और उसने अपनी आप बीती स्वार पुलिस को बताई। लेकिन स्वार पुलिस ने पूरे दिन थाने में रखा लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की। युवती थक हार कर डीआईजी शलभ माथुर के पास पहुंची। डीआईजी के आदेश पर रामपुर की कोतवाली स्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुशीनगर अंतर्गत थाना तूरया सजान के एक गांव की युवती का कहना है कि फेसबुक पर उसकी राहुल नामक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत भी होने लगी। कुछ ही दिनों में वह एक-दूसरे के स्वभाव से इतने निकट आए कि राहुल ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसके चलते वह लगभग 6 माह पहले कुशीनगर से नवाबनगर आ गई। यहां आने पर पता चला कि राहुल वास्तव में अयान है। इसके चलते मुस्लिम युवक से शादी करने से इनकार कर दिया।

युवती का आरोप है कि युवक ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया और युवक पर आरोप लगाया कि वह मदरसों से आर्थिक मदद लेकर हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी रचाता है। डीआईजी मुरादाबाद के आदेश स्वार पुलिस ने राहुल उर्फ अयान पुत्र मोहम्मद जहूर व दो अन्य अज्ञात निवासी नवाब नगर के खिलाफ धोखधड़ी और रेप समेत अनेक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र हाईकोर्ट से खारिज, छिन सकती है लोकसभा की सदस्यता

 


अमरावती। फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर जाति प्रमाणपत्र बनावाने के आरोपों का सामना कर रहीं महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा को अदालत से राहत नहीं मिली है। बाॅम्बे हाईकोर्ट ने राणा के कास्ट सर्टिफिकेट  को खारिज कर दिया है। इतना ही कोर्ट ने उनके ऊपर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। उनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा गया है। उनके पति रवि राणा बडनेरा विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले 2014 में भी अदालत ने उनका जाति प्रमाणपत्र खारिज किया था।

अमरावती से पहली बार सांसद बनी राणा के ऊपर अब सीट गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। हालांकि, कोर्ट ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अमरावती विदर्भ क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग से पॉलिटिक्स में एंट्री लेने वाली राणा सात भाषाएं जानती हैं। उन्होंने चुनाव में पूर्व सांसद और शिवसेना नेता आनंदराव अद्सुल को हराया था।

आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने जनपद में भी तेजी पकड ली है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्था व सामाजिक संगठन भी बढ-चढकर वैक्सीनैशन अभियान में सहयोग कर रहे हैं। आज सुबह नई मंडी पटेलनगर में आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45+ के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनैशन कैंप का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, व्यापारी नेता संजय मित्तल व सभासद विकल्प जैन ने किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र संगल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, प्रमोद गुप्ता, दीपक गोयल, सभासद विपुल भटनागर, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

अस्पताल में अब गुरमीत राम रहीम से नहीं मिल सकेगी हनीप्रीत


 गुरुग्राम. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मेदांता अस्पातल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी राम रहीम को अटेंडेंट की सुविधा नहीं मिलेगी. अब अस्पताल में गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उससे नहीं मिल सकेगी. सोमवार को हनीप्रीत ने 15 जून तक का अटेंडेंट के रूप में कार्ड बनवाया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होते ही गुरमीत राम रहीम को सामान्‍य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. नार्मल रूम में राम रहीम को कोई अटेंडेंट नहीं मिलेगा. साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले के सजायाफ्ता गुरमीत सिंह को 15वें फ्लोर के रूम नंबर 4421 में शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गुरमीत सिंह को पेट दर्द को शिकायत में बाद रविवार दोपहर 11. 55 पर रोहतक के सुनारिया जेल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या के सजायाफ्ता गुरमीत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

चारा लेने जाते समय छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने किया जहर का सेवन

 मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में चारा लेने जाते समय छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी अधेड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग भांजी उनके ही पास रहती है। चार जून को किशोरी घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी, जहां पड़ोस के ही एक अधेड़ ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इस संबंध में अधेड़ को बुलाकर उसके परिजनों को नसीहत दी गई।इस पर अधेड़ के साथ ही उसके परिजनों ने भी गलती मानते हुए माफी मांग ली थी। पीड़ित के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे किशोरी पशुओं को चारा डालने के लिए घर से अपने घेर में जा रही थी। आरोप है कि जब वह अधेड़ के घर के सामने पहुंची, तो आरोपी ने उसे बदनीयती से घर में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिजन दौड़कर वहां पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

परिजन किशोरी को घर ले गए, जहां उसने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास से आहत होकर सोमवार को घर पर ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। किशोरी के मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इब्ने अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि छेड़छाड़ से परेशान होकर किशोरी द्वारा जहर खाने की जानकारी मिली थी। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बस से कुचलकर युवक की मौत



मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र अंतर्गत बघरा बस स्टैंड पर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधरए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार गांव बुड़ीना खुर्द निवासी बिजेंद्र ;23द्ध मंगलवार सुबह किसी काम से शहर आ रहा था। वह बघरा बस स्टैंड पर बस में सवार हो रहा था इसी दौरान पीछे से शामली की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने उसे चपेट में लेकर कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास जाकर उनके भाइयों को दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना कॉल में कोरोना से हुई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं कि दुखद मौत पर उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसी संदर्भ में सबसे पहले एटूजेड कालोनी स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे संजीव बालियान के दोनों भाइयों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें दिलासा दे रहे है बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के घरों तक शोक सवेंदना प्रकट करने पहुँचेगे सभी जनप्रतिनिधि सभी जनप्रतिनिधियों को आदेश जारी किया गया है जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ का दुख साझा करें वही मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया । मंत्री संजीव बालियान के आवास ए टू जेड कालोनी पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलााध्यक्ष विजय शुक्ला सहित राजनीतिक जमावड़ा मंत्री संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल,खतौली विधायक विक्रम सेनी,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल,अमित राठी सहित बीजेपी के कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम में जिला पंचायत सदस्य सम्राट बालियान के आवास पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंटकर अपना संवेदना व्यक्त कीं। जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद कोरोना से सम्राट बालियान की दुखद मौत हो गई थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्राट बालियान के आवास पर पहुंचे पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर सम्राट बालियान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सम्राट बालियान की मां बच्चो धर्मपत्नी बहन से मुलाकात कर उन्हें हर तरह से सहयोग देने का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वायदा किया। सम्राट बालियान को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे वही एसडीएम बुढाना अजय अंबस्ट, सी ओ बुढ़ाना विनय गौतम भी इस मौके पर मौजूद रहे।



बीजेपी का नहीं सरकार का टीका लगवाएंगे : अखिलेश


 लखनऊ. बीजेपी का टीका बताकर कोरोना वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अब वे भारत सरकार का टीका लगवाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पहले बीजेपी के टीके का विरोध किया था. लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने जनाक्रोश को देखते हुए कोरोना के टीके को मुफ्त लगाने की घोषणा की है तो ऐसे में अब वे भी भारत सरकार का टीका लगवाएंगे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के मुफ्त लगने की घोषणा की. सरकार ने राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हैं. 'भारत सरकार' का टीका हम भी लगवाएंगे. टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.

यूपी के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू  ख़त्म कर दिया गया है. सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पांबदियां जारी रहेंगी. सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम के होने के बाद यह फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है. इससे पहले सिर्फ चार जिलों में कर्फ्यू जारी था. लेकिन अब इन सभी जगहों से भी पाबंदियां हटा दी गई हैं. 

कम होते कोरोना मामलों के बीच कर्फ्यू हटाने की शुरुआत 55 जिलों से की गई थी. धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया. जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम थे वहां पर कर्फ्यू को हटा दिया गया था. लेकिन मामले ज्यादा होने की वजह से लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में पाबंदिया जारी रखी गई थीं. अब इन जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं, जिसके बाद अब यूपी के सभी जिले कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं.

मस्ती के मूड में आई सपना चौधरी तो...


नई दिल्ली। हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें सपना गांव के किसी घर में नजर आ रही हैं जाहिर सी बात होगी कि ये घर उनका या उनके किसी परिचित का होगा। ये घर पूरी तरह से वैसा ही बना हुआ है जैसा गांव में अमूमन घर होते हैं। इसमें बीचों बीच खुला बड़ा सा आंगन है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी घर के कपड़ों में बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में एक देसी गेम खेलती दिखाई दे रही हैं। अपने घर के आंगन में सपना सबके जूते-चप्पल समेटते हुए अजब गेम खेल रही हैं। वहीं उन्हें कई सारे बच्चों ने घेर रखा है और उन्होंने अपने हाथ में भी चप्पल पकड़ रखा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं जो घर के कामों में बिजी दिख रही हैं। घर के अन्य लोग काम करते हुए सपना और बच्चों की मस्ती एंजॉय कर रही हैं।  

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा- 'खोसड़ेमार... आपके यहां इस खेल को क्या कहते है?'  सपना ने फैंस से जो सवाल पूछा है, उसका कई यूजर्स ने दिलचस्प जवाब दिया है। एक यूजर ने बताया कि इस गेम को वो 'जूताघर' कहते हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'रसड़ी'। तो वहीं एक ने लिखा, 'हमारे यहां इस गेम को चप्पलमार बोलते हैं।' सपना के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं लगातार इस पर कमेंट कर न ​सिर्फ गेम का नाम बताने में जुटे हैं बल्कि सपना के देसी स्टाइल की तारीफ भी कर रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 जून 2021

 


🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग


⛅ *दिनांक 08 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 11:24 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - सुकर्मा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:59 से शाम 05:39 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि जयंती* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार शनि देवजी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

➡ *इस बार शनि जयंती 10 जून 2021 गुरुवार को पड़ रही है।*

🌞 *सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें।*

➡ *पूजा क्रम शुरू करते हुए सबसे पहले शनिदेव के इष्ट भगवान शिव का 'ऊँ नम: शिवाय' बोलते हुए गंगाजल, कच्चा दूध तथा काले तिल से अभिषेक करें। अगर घर में पारद शिवलिंग है तो उनका अभिषेक करें अन्यथा शिव मंदिर जाकर अभिषेक करें। भांग, धतूरा एवं हो सके तो 108 आंकडे के फूल जरूर चढ़ाएं। द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम को उच्चारण करें।*

🙏🏻 *सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।*

*उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥*

*परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।*

*सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥*

*वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।*

*हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥*

*एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।*

*सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥*

🙏🏻 *अब शनिदेव की पूजा शुरू करते हुए सर्वप्रथम शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें।*

🌷 *“ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का निरंतर जप करते रहें ।*

🔥 *सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा कस्तूरी अथवा चन्दन की धूप अर्पित करें ।*

🌷 *शनि के वैदिक मंत्र का उच्चारण करें* 🌷

*नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्*

*छायामार्तण्ड संभूतम् तम नमामि शनैश्चरम्॥"*

🌷 *अब स्त्रोत्र का पाठ करें* 🌷

*नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते।*

*नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥*

*नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच।*

*नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥*

*नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते।*

*प्रसादं कुरू देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥*

🔥 *शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल के दीपक को प्रज्जवलित करें। शनिदेव से प्रार्थना करें कि सभी समस्याएं दूर हों और बुरे समय से पीछा छूट जाए। इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको दाम्पत्य जीवन का भरपूर सुख मिलेगा। आज अपने आलस्य को त्यागना होगा। आज आपको घर व बाहर दोनों जगह आशा से अधिक सहयोगी वातावरण मिलने से आप के लगभग सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, लेकिन यदि आपने उधार का धन लिया हुआ है, तो इस कारण आपको थोड़ी चिंता रह सकती हैं, लेकिन सभी कार्य पूरे होने से लाभ अवश्य होगा। नौकरी से जुड़े जातकों की कार्यकुशलता की आज प्रशंसा होगी, जिससे उनके आत्मसम्मान की वृद्धि होगी, जो विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके समाज में अच्छे कार्यों से आप का गौरव बढ़ेगा व आपके खानदान का नाम ऊँचा होगा, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष के अच्छे आचरण और उनकी सफलता का यश देखकर आपको हर्ष होगा। आज नौकर चाकर व सांसारिक सुख के साधनों मे वृद्धि होगी और आपको व्यापार में आज आमदनी के नए नए स्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आप को आप के निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा क्योंकि यदि आज कोई निर्णय लिया हुआ है, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज अपनी सोच में निराशा को कोई जगह ना दे। कार्यों में अधिक व्यस्तता रहने के कारण सामाजिक क्षेत्र से दूरी बनेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। धन लाभ से किए गए कार्यों में आज आपको कठिनाई से सफलता प्राप्त होगी। प्रेम प्रसंगों के कारण आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आपका कोई मुकदमा चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। उसके लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय में नए प्रयोग अधिक लाभ दिलवाएंगे। रूके हुए धन की प्राप्ति में थोड़ी बाधा आ सकती है, लेकिन प्रयास करने पर वापसी की उम्मीद अवश्य है। आज आपके अपने व्यापार के लिए सोची हुई योजनाओं में से अधिकांश योजनाएं सफल रहेंगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपके मन मे प्रसन्नता रहेगी। आज आप अपने माता पिता को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार के लिए त्वरित निर्णय ना ले पाने के कारण कार्य में बांधा और हानि हो सकती है, इसलिए आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना होगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारियों की कृपा से अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपकी वाणी की वाकपटुता आपके किसी सरकारी अफसर की अपनी ओर खींचने में सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। यदि आपका मित्रों से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो उससे आपकी पीड़ा में आज बढ़ोतरी हो सकती है।

कन्या 

आज अपने व्यापार की योजना को लेकर कुछ दुविधा में रहेंगे, इसलिए ऐसा हो तो आप अपने पिताजी व अपने भाई से सहयोग व सलाह अवश्य लें। आज आपके व्यापार में किसी भी कार्य की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आपके कार्य प्रमुख व आपके लाभ पैदा हो सकते हैं। आज यदि आप किसी से उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए टाल दें क्योंकि उसे वापस उतारना मुश्किल होगा। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है, जिससे आपका तनाव कम होगा। संतान के विवाह संबंधित प्रस्ताव को आज मंजूरी दे सकते हैं।

तुला 

आज के दिन आप अपने सभी कार्यों को जी जान लगाकर करेंगे, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपका व्यापार सातवें आसमान पर होगा, जिसमें आपको धन लाभ भी होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी और अपने परिवार की सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कामयाब रहेंगे, जिससे परिवार के छोटे बच्चे भी आपसे कुछ फरमाइश करते नजर आएंगे। आज परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका थोड़ा सावधानी से चलने का होगा। आज आप यदि किसी के प्रति इमानदारी दिखाएंगे, तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और अपने काम से मतलब रखना होगा। नौकरी में भी आज आपके शत्रु आपकी चुगली कर सकते हैं, इससे आपके अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके सरकारी कार्य लंबित रहने से समय वं धन दोनों व्यर्थ में खर्च हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर किसी महिला के कारण आपको सफलता मिलती दिख रही है। धर्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी भजन पूजन में मन लगेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य से अधिक फल देने वाला रहेगा। सामाजिक एवं व्यवसाय क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का आज आपको मौका मिलेगा। धार्मिक कार्यों में सहभागिता देंगे। आज आप अपने आप को शारीरिक रूप से थका हुआ महसुस करेंगे, जिसके कारण आप कुछ आलस भी दिखाएंगे, लेकिन आज आपको अपने आलस्य को भगाना होगा तभी आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होते नजर आ रहे हैं। सरकारी नौकरी की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आज आपका ध्यान राजनीति क्षेत्र के कार्यों पर भी जा सकता है।

मकर 

आज का दिन आपको गुरु के प्रति निष्ठा एवं भक्ति भाव से पूर्ण रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आतंकियों के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। नौकरी पेशा लोगों का यदि प्रमोशन रुका हुआ है, तो वह आज अवश्य होगा। शारीरिक शक्ति एवं उत्साह अधिक रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। भावुकता अधिक रहने के कारण छोटी-छोटी बातों को आज आप दिल पर ले लेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों से भी मनमुटाव हो सकता है। आज आपको कुछ व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन इससे आपको लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से प्रमोशन मिल सकता है, इसलिए आज आप अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें, वही आपको मान सम्मान भी दिलवाएगी। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मीन 

आज का दिन आपको धैर्य से काम लेने का होगा क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आप को नुकसान दे सकते हैं, इसलिए यदि आज व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर लें। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा धन लग सकता है जिससे आपके मन में हर्ष होगा, लेकिन आज आपको कुछ शारीरिक विकार परेशान कर सकते हैं जैसे पाचन क्रिया मंद व पेट में गैस आदि। संतान की नौकरी एवं विवाह इत्यादि मंगल कार्यों में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता अवश्य मिलेगी। सायंकाल के समय शुभ व्यय तथा कीर्ति में वृद्धि होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  



 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   

 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

सोमवार, 7 जून 2021

संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो पुलिस में मची खलबली


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र में एक संघ कार्यकर्ता से अभद्रता का मामला उप-मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। लखनऊ के फोन पर पुलिस हडबडा गई। संघ कार्यकर्ता के साथ अभ्रदता में  दो युवकों को दबोच लिया गया। उन्होंने माफी मांगी लेकिन कार्यकर्ता ने प्रदेश के मुखिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की।

बताया गया है कि आरएसएस पदाधिकारी मोनू कुमार उर्फ योगी ने रविवार की शाम को नई आबादी के समीप बिना मास्क खडे कुछ  युवकों को टोका तो उन्होंने उसे घेर कर अभद्रता की व धमकी दी। इन युवकों ने प्रदेश के मुखिया पर भी अभद्र टिप्पणी की। संघ पदाधिकारी ने मौके से ही कोतवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड लिया। मोनू कुमार रात में ही तहरीर देकर चला गया। सोमवार को कोतवाली पहुंचे आरएसएस पदाधिकारी ने पकडे गए आरोपियों पर कार्रवाई की बात पूछी तो उसको संतोषजनक जबाब नहीं मिला । उसने ने कोतवाली से ही उप-मुख्यमंत्री दिनेश चन्द्र शर्मा को घटना से अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने की बात कही। इसके बाद लखनऊ से कोतवाल के फोन पर फोन आया तो हडकंप मच गया। एसएसआई ने उससे कोतवाली में ही तहरीर लिखने की बात कही। इस दौरान पुलिस वालों ने पकडे गए दोनों युवकों से माफी मंगवाकर उनका समझौता भी कराने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। अब तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला आज चर्चा में रहा।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल


मुजफ्फरनगर। मांडी के पास नहर पटरी पर  तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बघरा में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। 

पकड़े गए बदमाशों पर लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं।उनके कब्जे से तीन तमंचे दो खोखा कारतूस 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाशों की पहचान इरफान उर्फ फाना पुत्र बदरू निवासी नई आबादी खालापार (2)सलीम पुत्र पीरू निवासी महल थाना इंचौली(मेरठ) चंदू उर्फ चांद उर्फ चना निवासी महल इंचौली मेरठ में हुई है। सूचना पर सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

गंगनहर में कूदकर जान दी

 


मुजफ्फरनगर । आज शाम के समय भोपा के पास बेलडा पुल पर एक व्यक्ति ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसे ग्रामीणों ने निकाला और बचाने का प्रयास किया मगर कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार आज शाम लगभग 5:00 बजे बेलडा गंग नहर पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी वह आया और अपने घड़ी निकालकर गंग नहर पर रख दी और गंगा में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई भीड़ ने यह  सूचना पीआरबी 22 32 पर दी कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पीआरबी 22 32 ने रस्सा मंगा कर पर ग्रामीणों की मदद से अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी और डूब रहे युवक को बाहर निकाला। उसे भोपा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर पीआरवी के सुनील व भाटी ने डॉक्टरों के साथ मिल बचाने का प्रयास किया मगर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल भोपा पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित कई सिपाही घायल

 


बिजनौर l मोबाइल गुम होने की शिकायत पर पहुंचे आवास विकास पुलिस चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा गया। दो हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई। चौकी इंचार्ज का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। मामले में पांच नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रविवार रात आवास पुलिस चौकी पर पहुंचकर शिवानी निवासी ग्राम तीमरपुर ने मोबाइल गुम होने की सूचना दी। इसपर चौकी इंचार्ज संदीप कालरा दो हमराही सिपाहियों को लेकर जांच के लिए पहुंचे। आरोप है कि शिवानी और उसके परिजनों ने एक पुराने मुकदमे में उनके अनुसार विवेचना नहीं करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। उनके हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई।

चौकी इंचार्ज ने आरोपियों की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके अलावा चौकी इंचार्ज की डायरी और अन्य कागजात भी फाड़ डाले। पुलिसकर्मियों से मारपीट में तीमरपुर निवासी शिवानी, उसके पिता, मां, भाई और बड़ी बहन को नामजद करते हुए आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार एक विवेचना के संबंध में विवेचक संदीप कालरा गांव में गए थे। वादी ए मुकदमा ने विवेचक से अभद्रता की। सरकारी कागज और मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। आठ लोग नामजद किए गए हैं। 

एसएसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ज़िला उपाध्यक्ष नितिन मालिक,संजय गर्ग,बिजेन्दर पाल,शरद शर्मा,राजीव गुज्जर,अमित चौधरी,ज़िला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,ज़िला महामंत्री सुषमा पुंडीर, रोहिल कुमार,विजय सैनी,ज़िला मंत्री सुनील दर्शन,रोहताश पाल, सतीश खटीक,रेणु गर्ग,सचिन सिंघल,साधना सिंघल,ज़िला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा,अचिंत मित्तल,विकास अग्रवाल शामिल रहे। 

एक और जिला पंचायत सदस्य रालोद में शामिल


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज रालोद कार्यालय पर वार्ड 31 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य विकास उर्फ राव राफे ने राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी की नीतियों में आस्था जताते हुए राष्ट्रीय लोकदल को जॉइन किया।

इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालो में जिला अध्यक्ष अजित राठी,बाबा मोमीन जौला,गज्जू पठान,भीष्म गुर्जर,विदित मलिक,जगपाल नेता जी,डॉ फरमान,मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।

दस जून को सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखाई देगा


मुजफ्फरनगर । वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर समिति द्वारा एक सभा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित बृज लाल शास्त्री ने किया एवं आने वाले पर्व पर विशेष ध्यान दिया सभी ब्राह्मणों की सहमति के द्वारा निर्णय लिया गया कि 10 जून 2021 को बट सावित्री व्रत अमावस्या है तथा इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दर्शित नहीं होगा ग्रहण का सूतक मान्य भी नहीं होगा यह ग्रहण भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया बेलारूस कनाडा चीन क्रेजगणराज्य  फिनलैंड फ्रांस जर्मनी ग्रीनलैंड हंगरी आइसलैंड आयरलैंड इटली आदि स्थानों पर दिखेगा परंतु भारत में कहीं भी इस ग्रहण का सूतक दोष मान्य नहीं होगा

मुजफ्फरनगर के कई चिकित्सा प्रभारियों के ट्रांसफर


मुजफ्फरनगर । सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कई चिकित्सा प्रभारियों के ट्रांसफर किए हैं। चरथावल चिकित्सा प्रभारी का भी ट्रान्सफर किया गया है। दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान डीएम  व सीडीओ ने कम वैक्सीनेशन व अन्य मामलों को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी 

डॉ सतीश कुमार मीरापुर चिकित्सा प्रभारी और डॉ अजय कुमार चौधरी मीरापुर से बघरा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी बनाए गए हैं।

मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाईयों की शोक सभा में तमाम दलों के नेता पहुंचे


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान व जितेंद्र बालियान की शोकसभा आयोजित हुई। शोकसभा में हवन कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। हवन के यजमान विश्वेन्द्र बालियान रहे। 
शोकसभा में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि राहुल बालियान व उनके भाई जितेंद्र बालियान के निधन से जो क्षति पँहुची है वह अपूर्णीय है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी राहुल बालियान को दी गई थी वे उसे पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे थे। कॉलेज को उसी तरह चलाने के लिए सोचना समझना होगा। सच्चे अर्थों में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि जो काम वे अधूरा छोड़ गए है उसे पूरा किया जावे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भी एक ही परिवार के दो सगे भाइयों का चला जाना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दोनों ही भाई समाज के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। उनके द्वारा किये जा रहे जो काम अधूरे है उन्हें पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस दौरान सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र सिंह  जिला कोच, पुष्पेंद्र बालियान कल्लू , सतवीर बालियान गढ़ी, युधिष्ठिर पहलवान पचेन्डा,गजेंद्र कोच रेलवे, नरेंद्र पहलवान नेशनल खिलाड़ी, रघुनाथ खलीफा, देशपाल खलीफा,भारत केसरी राजू गुर्जर पहलवान,  प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष , अकरम खान, हाजी इस्लामुद्दीन सैफ़ी, कृष्णपाल राठी कूकड़ा,प्रदीप कश्यप, कृष्ण पाल ठेकेदार, विजेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष, मो.खुशनसीब सैफ़ी एन.आई. एस. क्रिकेट कोच दिल्ली आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दो साथी भी दबोचे



मुजफ्फरनगर। पुलिस का ऑपरेशन क्लीन में टॉप टेन  हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश के भाग रहे 2 साथी कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया है।

लूट चोरी डकैती और गैंगस्टर समेत लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा खोखा कारतूस बरामद किया। खतौली थाना क्षेत्र के नवला रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

रामपुरी नाला निर्माण पहुंचा एडीएम प्रशासन के दरबार



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला रामपुरी में शाहबुद्दीनपुर रोड पर जलनिगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात मनवाने पर अडे हुए हैं। रामपुरी क्षेत्र के लोगों का विरोध इस बात को लेकर है कि इस नाले को भी बनाकर इसमें बहने वाले पानी का रूख रामपुरी में पहले से बने हुए अंडर ग्राउंड नाले में मोडा जाएगा, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पडेगी। लोगों का कहना है कि उक्त अंडरग्राउंड नाला जरा-सी बारिश में ही ओवर फ्लो हो जाता है। इसी कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है और इसी के चलते बेहद परेशानी होती है। रामपुरी के निवासियों ने आज कचहरी में पहुंचकर प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को उनकी मांग के अनुसार कराने की अपील डीएम से की है। उनका कहना है कि पहले इस बात की गारंटी दी जाये कि यह नाला रूडकी रोड पर बहने वाले बडे नाले में मिलाया जायेगा, न कि रामपुरी वाले नाले से इसे जोडा जाये। समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में मौहल्ले वालो ने कचहरी में प्रदर्शन किया और फिर से नाला निर्माण कार्य को लेकर एडीएम अमित सिंह से मुलाकात की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने एडीएम को बताया कि नाला निर्माण कार्य में सीवर पाइप डालने में ठेकेदार अनियमितता बरत रहा है और अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर पाईप लाइन में शाहबुद्दीनपुर, उत्तरी रामपुरी, एकता विहार व शेरपुर का पानी डालने की योजना है, जबकि आगे जाकर सीवर लाईन छोटी हो जाती हैं और इसी कारण थोडी सी बारिश में ही नाला ओवर फ्लो होकर घरों में पानी घुस जाता है। एडीएम ने पूरे मामले में जल निगम के अधिकारी से बात कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनीष चौधरी, राममेहर, विनोद त्यागी, विपिन शर्मा, सुखदेव ठाकुर, बिशम्भर ठाकुर, संजय त्यागी, महेश त्यागी, चमन ठाकुर, संजय धीमान, राजकुमार, दिनेश पुण्डीर, कुलदीप गोस्वामी, दिनेश गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीपाल नायक, विनीत कुमार, अंकुर शर्मा, मनीष सिंघानिया, प्रदीप गोस्वामी, सुबोध शर्मा, अंकित शर्मा, मनोज लैमन, ओमबीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सभी को मुफ्त टीकाकरण व गरीबों को मुफ्त राशन जारी रहेगा : मोदी


 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सभी नागरिकों को भारत सरकार मुफ्त वैक्‍सीन लगाएगी। 21 जून से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए राज्‍यों को फ्री वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त राशन दीवाली तक देने का ऐलान किया। 

सोमवार को देश को संबोधित करते हुए पीएम ने यह घोषणा की।कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम ने यह संबोधन किया। पीएम ने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति उन्‍होंने संवेदना जताई। पीएम ने बीते 100 सालों में इसे सबसे बड़ी महामारी बताया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सि‍जन की मांग बढ़ गई थी। इसे पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हुआ। ऑक्सि‍जन सप्‍लाई को पूरा करने के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए।

उन्‍होंने बताया कि नेजल वैक्‍सीन पर भी रिसर्च हो रही है। इसके चलते वैक्‍सीन को सिरिंज से न लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर टेस्‍ट में कामयाबी मिली तो वैक्सीनेशन की मुह‍िम में और तेजी आएगी।

मोदी ने बंद शब्‍दों में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी हमला किया। पीएम बोले कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है। आज अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश की क्या स्थिति होती? कई दशक पहले भारत को विदेश से वैक्सीन लेने के लिए दशकों लग जाते थे। भारत ने आज एक साल के अंदर 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन लॉन्‍च कर दी।

अच्छी नौकरी कैसे पाएं पर कई चर्चा


मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध जनमंच एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा संयुक्त रूप से माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तरप्रदेश सरकार कपिल देव जी के जन्मदिन के अवसर पर इन्फारमेशन टेक्नोलोजी एवं कम्प्यूटर सांईस के इंजिनियरिंग के छात्रों एवं प्रोफेशनल्स को अच्छी जॉब कैसे मिले और क्या-क्या तैयारी करें, इस संबंध में जानकारी देने के लिए विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी गूगल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रुचिर जैन के साथ संवाद वर्चुअल सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री राम ग्रुप कालेज के चेयरमैन डा० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने की। विभिन्न इंजिनियरिंग कालेजों के करीब 250 छात्रों ने सभा का लाभ उठाया, राज्य मंत्री ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को इस प्रकार से मार्गदर्शन प्रदान करने की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि आज की प्रतिस्पर्धा के समय में सिर्फ काॅलेज की पढ़ाई ही नही और भी कई योग्यता विकसित करने की जरूरत है, इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूचिर जैन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नौकरी मे ब्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आकर्षक और प्रभावी ब्ट बनाया जाए जो रोजगार के अच्छे अवसरों की प्राप्ति मे सहायक हो तथा उन्होंने बताया कि हमे अपने आप ज्ञान और कौशल को नवीनता प्रदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है और इस प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए आपका अनन्य और विशिष्ट होना बेहद जरुरी है। आप अपने आप को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से नई स्किल्स को विकसित कर सकते है जो आपके व्यवसायिक जीवन के लिए बहुत ही लाभप्रद हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जो आराम से प्राप्त हो जाए वह सफलता नहीं है सफलता कठिन परिश्रम, त्याग और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव हो पाती है। साथी उन्होंने अनेक व्यवहारिक विषयो पर युवाओं से विस्तार से बात की और उनके अनेक प्रश्नो के जवाब दिये और उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध जनमंच के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन ने कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एवं गूगल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रुचिर जैन से आग्रह करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के प्रतिभावान बच्चो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं मे रोजगार के अवसर प्रदान करने मे सहयोग देने की कृपा करें। अतः इस बात पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपनी मेल आई डी० साझा करते हुए हर संभव सहायता एवं सहयोग देने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों को जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी उनकी सहायता का यथा संभव प्रयास करूँगा।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रीराम काॅलेज के छात्र- छात्राए कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे। जिसके प्रबंधन में एसोसिएट प्रोफेसेर निशांत राठी एवं इंजीनियर पवन गोयल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य, डा० प्रेरणा मित्तल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौततम, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विपुल भटनागर, प्रवीन कुमार, अनुराग सिंघल, कौशल कृष्ण, रत्नेश जैन ,रीना अग्रवाल, पंकज कुमार जैन (गांधी ८ैन्ट), प्रगति कुमार ब्।, कपिल मित्तल, विनय सिंघल, नीरज गुप्ता, जी ० बी ० पाण्डेय (एम0जी0 पब्लिक स्कूल) मुकेश लाल (एडव) विशाल गर्ग आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

इंजतार त्यागी बने आजाद समाज पार्टी के चरथावल प्रभारी

 मुजफ्फरनगर lआजाद समाज पार्टी ने सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी को चरथावल विधानसभा प्रभारी नियुक्त कियाl



आजाद समाज पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सईदुजम्मा ने कहा हमारे साथ 28 सदस्य हैं l आजाद समाज पार्टी के बीच सभी पंचायत सदस्य एकजुट हैं l कल सिर्फ दावत खाने गए थे

जिले में मिले 19 नए मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना वायरस के 19 नये मामले मिले। 72 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद 509 कुल पाजिटिव बचे हैं।

 *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--07-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--546

 

TOTAL NEGATIVE--544


TOTAL RTPCR POSITIVE 02



TOTAL ANTIGEN POSITIVE --08


PVT LAB POSITIVE --09


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --19* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30368


TOTAL DISCHARGE --72


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29596


TOTAL DEATH---0


CUMMULATIVE DEATH- 263


TOTAL ACTIVE CASE--509

भाजपा नेताओं ने की डीएम से मुलाकात

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से सेल्वा कुमार जे से मिला। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नितिन मालिक, संजय गर्ग, बिजेन्दर पाल, शरद शर्मा, राजीव गुज्जर, अमित चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, रोहिल कुमार, विजय सैनी, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रोहताश पाल, सतीश खटीक, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल और विकास अग्रवाल भी इनमें शामिल थे।

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया वार्ड 32 का भ्रमण


मुजफ्फरनगर। गत एक माह से वार्ड 32 में सफाई कर्मचारियों की चली आ रही समस्या का जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संज्ञान लेने पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने नगरपालिका स्वास्थ अधिकारियों के साथ वार्ड का निरीक्षण किया व समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया व सफाई व्यवस्था सुचारु कराने के निर्देश दिए कुछ कर्मचारी वापस भी आएं। सभासद विपुल भटनागर सभासद ने अपने वार्ड 32 से


सफाईकर्मियों को हटाए जाने की समस्या उठाई थी।

पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीक़ी व इस्माइल चौधरी राष्ट्रीय लोक दल में

 


मुज़फ्फरनगर l नई दुनिया समाचार पत्र के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की ,साथ ही बसपा के पूर्व प्रधान महासचिव व 1989 में बसपा के टिकट पर कैराना लोकसभा से चुनाव लड़ें,और 1993 में बसपा के ही टिकट से थानाभवन विधानसभा सीट पर भी चुनाव लड़ें व शामली विधानसभा प्रत्याशी भी रहे चौधरी मौ० इस्लाम ने आज जयंत चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात कर जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए तथा आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए चौधरी इस्माइल ने जयंत चौधरी जी द्वारा मिशन 2022 की चुनावी तैयारियों में बढ़ चढ़कर सहभागिता के साथ ही चौधरी साहब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के बढ़ते जनाधार व जनता के मध्य जयंत चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से कई दलों के राजनेता व देश तथा समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले लोग आने वाले दिनों में पार्टी में शामिल होंगे ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर कल जनपद में


 मुजफ्फरनगर l भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को जनपद में प्रवास करेंगे l जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को जनपद में पुराना महामारी के दौरान मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से भेंट करेंगे l

साध्वी प्राची ने मस्जिद में हवन करने का ऐलान कर टेंशन बढ़ाई


अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव में हिंदू परिवारों के पलायन की खबर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने गांव की मस्जिद में हवन करने का ऐलान करके प्रशासन और दूसरे समुदाय की टेंशन बढ़ा दी है. यही नहीं, वीएचपी नेत्री के ऐलान के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने दूसरे समुदाय द्वारा दलितों की बारात पर हमला करने के बाद मस्जिद में हवन का ऐलान किया था. हालांकि वह रविवार को टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव नहीं पहुंची. वैसे इस दौरान भगवा दलों से जुड़े कई कार्यकर्ता गांव के पास पहुंचे और अंदर जाने को लेकर पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्‍ती के आगे उन्‍हें वापस लौटना पड़ा. वैसे प्राची का दौरा अभी तक टला नहीं है और इस वजह से टेंशन बरकरार है.

बता दें कि टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में बीते 26 मई को बहुसंख्यक समाज के एक युवक की बारात गाजे-बाजे के साथ एक मस्जिद के सामने से गुजर रही थी. इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने मस्जिद के आगे गाना बजाने पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात पर पथराव किया और लाठी से हमला किया. इस घटना में बारात में शामिल कई लोगों को चोट आने के साथ गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. वहीं, इस घटना के बाद हिन्‍दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर श्मकान बिकाऊ हैश् होने के पर्चे चिपका दिए थे.

वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम और विधायक अनूप प्रधान ने गांव का दौरा किया और पीड़ित पक्ष को भरोसा दिया कि किसी को भी अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सतीश गौतम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में किसी भी व्यक्ति के पलायन का कोई सवाल ही नहीं उठता. इस मामले में दोषी लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी.’

यूपी के 71 जिले कोरोना कर्फ्यू से हुए मुक्त, चार जिलों में कोई राहत नहीं


लखनऊ. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रित होने के बाद सोमवार से यूपी के 75 जिलों में से 71 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई. हालांकि इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 7  बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति होगी. साथ हो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान मॉल, कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर, होटल, सिनेमाघर आदि पर पाबंदियां जारी रहेगी. जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिली हैं उनमें लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं. इन जिलों में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 600 से अधिक है. सरकार द्वारा तय मानक के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू में ढील तभी मिलेगी जब एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो. मंगलवार को योगी सरकार इन चार जिलों में राहत देने पर विचार कर सकती है.

अब चढेगा पारा, निकलेगा पसीना


नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर को अब कुछ दिन गर्मी झेलनी पडेगी। अगले दो दिनों में तापमान 41 डिग्री सेलसियस तक पहुंच सकता है। रविवार बेहद गर्म रहा। इस दौरान अधिकतम 40.2 डिग्री और न्यूनतम करीब 27.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 रिकार्ड किया गया। आगे भी यह इतना रहने की संभावना है। ऐसे में दमा, एलर्जी व सांस लेने में तकलीफ होने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। विशेषज्ञ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहें हैं। फिलहाल दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हवा अधिकतम 28 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलने का अनुमान है। वहीं, हवा की गति न्यूनतम करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसके अलावा 7 जून को अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम 25 रहेगा। 8 जून को यह बढ़ सकता है। इस  दिन यह अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम तकरीब 28 डिग्री सेलसियस रहने की संभावना है। यह मौसम पसीने छुड़ाने वाला होगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 जून 2021

 

🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞



⛅ *दिनांक 07 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी 08 जून प्रातः 05:36 तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - अतिगण्ड 08 जून प्रातः 05:42 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

(जिलेवार समय में अंतर संभव)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *08 जून 2021 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जलाके रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज के दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने कामों को पूरा करने में आज का पूरा दिन भागदौड़ करने में व्यतीत होगा। आज आप संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भी यात्रा कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन आपके बनते कार्य को बिगाड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। उधार लिया धन व वस्तुएं समय पर नहीं लौटाने के कारण आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन से संबंधित किसी भी प्रकार का आयोजन करने से पहले आज आपको अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह अवश्य लें, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आज आप जो भी कार्य बुद्धि व विवेक से करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको अपनी संतान के भविष्य लिए भी कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, तभी वह अपने जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। आज आप अपनी संतान के लिए कोई कठोर कदम उठाएंगे, जिससे उनको कुछ कष्ट भी होगा, लेकिन वह उनके भविष्य के लिए आवश्यक होगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, नहीं तो आपकी सफलता में बांधा आ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपका कुछ विशेष चिंता में व्यतीत होगा। संतान के विषय में अपेक्षित समाचार मिलने से आज आपको कुछ कष्ट हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज अपने सीनियर व गुरुजनों की सलाह की आवश्यकता होगी। व्यापार के लिए आज आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आप सोच विचार कर जाएं, नहीं तो आपको कुछ कष्ट हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज अच्छे विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्य तुरंत मंजूरी दे सकते हैं। आज आपको परिवार के सदस्यों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है, इसलिए बुद्धि और विवेक से कार्य करें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों का किसी अधिकारी से वाद विवाद हो सकता है, जो उनके उन्नति के मार्ग में बांधा डाल सकता है। मानसिक रूप से आज आप शांत रहेंगे। आज आपको अपने परिवार के कुछ तनाव भी परेशान कर सकते हैं, लेकिन रात्रि तक पिताजी की सलाह से समाप्त हो जाएंगे। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ आमोद-प्रमोद में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज किसी महिला के कारण आप का मान भंग हो सकता है, इसलिए आप अपने व्यवहार को सीमित रखें।

सिंह 

आज का दिन आप कुछ कर पाने में लगे रहेंगे। आज सुबह से ही आप अपने अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा। आज आप व्यापार में आंशिक लाभ की उम्मीद करेंगे, लेकिन वह आपको मिलना आसान होगा। कार्य योजनाओं में किसी के हस्तक्षेप के कारण आज आपको परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य अनुकूल रहने के कारण आज अपने कार्यों के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज मान सम्मान मिल सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दे क्योंकि इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।

कन्या 

आज का दिन आप धैर्य से कार्य करें, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। संतोषी परवर्ती रहने के कारण आप भागदौड़ से दूर होंगे। आज आपके मित्र के परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। आकस्मिक लाभ होने से आप के खर्चे भी चलते रहेंगे, जिनमें कुछ खर्चा ऐसे होंगे, जो उनको आप ना चाहते हुए भी आपको करने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आज आपके सामने प्रशंसा करेंगे, लेकिन पीछे से आपकी आलोचना करेंगे। नौकरी व कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपका चुप रहना ही आपको लाभ दिलवा सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आपके बिगड़े हुए काम बन सकते हैं। कार्य को पूर्ण निष्ठा से करेंगे, लेकिन आप थोड़ी बहुत लापरवाही भी कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए आज आपको सभी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होंगी। आज आप अपने बिजनेस की परेशानियों को अपने पिताजी व अपने भाई से सांझा करेंगे, जिसमें वह आपकी मदद भी करेंगे। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, जिसमें आपको जीवन साथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। आज सायंकाल का समय आप अपनी संतान से बातचीत करेंगे, जिससे उनकी उनकी परेशानियों का हल भी मिलेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे और परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपके परिवार में कोई पाठ पूजा इत्यादि हो सकता हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों आज नए सृजन करेंगे। पारिवारिक जरूरतों की आवश्यकता की पूर्ति करेंगे, जिसमें सुख शति बनी रहेगी। रोजगार के क्षेत्र में रुकावटों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फल देने वाला रहेगा, लेकिन यदि आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति के विपरीत कार्य करेंगे, उसमें आपको निराशा हाथ लग सकती है। समझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्य के सिलसिले में आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपको उत्तम लाभ देगी। पारिवारिक वातावरण आज अस्त-व्यस्त हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचना होगा और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा, नहीं तो तनाव बढ़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपके व्यापार के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों की भी आज पूर्ति हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो आज वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। सरकार की तरफ से आज आपको लाभ होने की आशंका है अथवा थोड़े प्रयासों के बाद ही आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे सकते हैं। धन का खर्च अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आपके कुछ खर्चे आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे। अधिकारियों एवं घर के अन्य वरिष्ठ लोगों से आज आप आसानी से अपना काम निकालने में कामयाब रहेंगे। आज सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी ख्याति के झंडा लहराएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने गुरुजनों को कोई उपहार दे सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

रविवार, 6 जून 2021

उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू


देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान कुछ छूट के साथ राज्य में कई तरह की दुकानों को खोलने के लिए हफ्ते में दिन निश्चित कर दिए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील देने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकार दे दिया है। रविवार को कैबिनेट मंत्री और सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ कोविड कर्फ्यू में ढील देने के लिए चर्चा हुई। इसके बाद सीएम तीरथ रावत से संबंधित प्रस्ताव पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मुख्य सचिव ने 15 जून तक राज्य में कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश कर दिए हैं। सरकार ने व्यापारियों की मांग पर अन्य दुकानों को खोलने की भी छूट दे दी है, लेकिन इसके लिए अलग-अलग तिथियां तय की हैं।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में प्रवेश के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। प्रवासियों को भी एक हफ्ते तक गांव में क्वारंटाइन रहना होगा, उसके बाद ही अपने घर जाने की इजाजत दी जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...