बुधवार, 2 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 जून 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 03 जून रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 05:00 तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - विष्कम्भ 03 जून रात्रि 02:27 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:17 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15

जिलेवार अंतर संभव है,)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 01:13 तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नौकरी मिलने में समस्या* 🌷

🧑🏻 *जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें ...हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते - करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठके ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अचार विशेष* 🌷

🍋 *खट्टे आम का अचार खाने से लीवर खराब होता है | नींबू का आचार खाया जा सकता है ..खट्टे आम का अचार ज्यादा नहीं खाना |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग छ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ाने हेतु* 🌷

♦ *शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |*

🙏🏻 *-*


📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपके कुछ नये मित्र भी बनेंगे, जिनसे आपका भविष्य चमकेगा। मित्रों के साथ आज आप लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन सावधानीपूर्वक जाए क्योंकि आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी या खोने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। नौकरी में आज आपके अपने बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती हैं, इससे आपका नुकसान भी हो सकता है


वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। आज आपके घर परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है। आज आप अपने परिवार की नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा। यदि आप कोई व्यापारी है, तो आज आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है, जो आपके लिए व्यर्थ रहेगा। सरकारी नौकरी में आज आपको वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज आपको संतान के मामले में भी कोई गंभीर फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको जीवन साथी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आज आप किसी संस्था या व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए तीन उत्तम रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपको विशेष प्रकार से लाभ देने वाला नजर आ रहा है। नौकरी व व्यवसाय से जुड़े मुद्दे आज हल होंगे। यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व परिवारजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो वह भी आज फिर से पनप सकता है, जिसकी आपको चिंता भी सता सकती है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन सतर्क रहें। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। रोजगार से जुड़े जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क 

आज का दिन आप अपने व्यापार की योजनाओं को गति देने में काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आज आपका  जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपको दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी करनी पड़ सकती है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती 

मिथुन 

आज का दिन आपको विशेष प्रकार से लाभ देने वाला नजर आ रहा है। नौकरी व व्यवसाय से जुड़े मुद्दे आज हल होंगे। यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व परिवारजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो वह भी आज फिर से पनप सकता है, जिसकी आपको चिंता भी सता सकती है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन सतर्क रहें। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। रोजगार से जुड़े जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क 

आज का दिन आप अपने व्यापार की योजनाओं को गति देने में काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आज आपका जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपको दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी करनी पड़ सकती है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी मिल सकती है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने ऑफिस व अपने व्यवसाय दोनों में अपने शत्रुओं से बचने का प्रयास करना होगा क्योंकि वह आपकी तरक्की देख कर आज आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आज किसी अनजान व्यक्ति से धन का लेनदेन करना पड़े, तो सोच विचार कर करें। व्यापार में आज आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है और आपको उसमें अपने आंख और कान दोनों खोलकर निर्णय लेना होगा तभी सफलता मिलती दिख रहे है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता भरा रहेगा। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर आज आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए काम बिगाड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सदस्य बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। सायंकाल के समय यदि आज आपके पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उस से दूरी बनाकर रखें। यदि आपका कानून से संबंधित कोई विवाद चल रहा है,तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आज आप पूरा दिन किसी प्रकार की उधेड़बुन में ही व्यतीत करेंगे, जिससे आप अपने व्यापार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, इसमें आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर आपस में तनाव हो सकता है, जिसे आप अपने पिताजी की सलाह से दूर करने की कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय व्यापार की समस्याओं का समाधान मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे। भाई-बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका किसी विशेष योजना की प्लानिंग करने में बीतेगा। आज आप घर व ऑफिस के कामों को निपटाने में पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों की आज अधिकारी वर्ग से अच्छी ट्यूनिग में रहने वाली है, जिससे आपके शत्रुओं को निराशा हाथ लगेगी। किसी संरकारी संस्था से भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपने अपने कार्य के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, आज आप उनको गति देंगे। जीवन साथी से आज कोई वाद विवाद हो सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके सितारे बुलंदियों पर होंगे। आज आपको अपने व्यापार में अचानक से भरपूर धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती होगी और आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी रिसर्च से जुड़े हैं, तो आज उसमें आपको कुछ बड़ा लाभ हाथ लग सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। आपने अपने व्यापार में जो मेहनत की थी, वह आज आपको भरपूर लाभ देगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम देने वाला रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। आज संतान के भविष्य की योजनाओं पर भी आज कुछ चर्चा कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आज वरिष्ठ अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती हैं, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा तभी आपका प्रमोशन मिल सकता है। आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में बताएंगे, जिसमें आपके परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। दिन के उत्तरार्ध में धन वृद्धि होने से आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी। माता-पिता से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज उनसे आपके संबंधों में भी मधुर होंगे। यदि आप कोई वाहन, भूमि खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने शत्रुओं के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और अपने अधिकारियों से मधुर व्यवहार बनाए रखें

मीन 

आज का पूरा दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप दूसरों के काम के लिए दौड़ने भागने में भी समय निकाल देंगे। आज आपको अपनी समस्याओं को हल करने मे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ेगी तभी वह सफलता मिलती दिख रही है। व्यस्तता अधिक रहने के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। विद्यार्थियों ने यदि आज किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है, तो उनको आज सफलता मिल सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।



आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं।

मंगलवार, 1 जून 2021

कोरोना काल में जिले में इलाज के नाम पर लूट से हाहाकार, अब तो हिसाब माँग लो सरकार

 


मुजफ्फरनगर l शहर सहित जिलेभर में कोरोना काल में अस्पतालों द्वारा जमकर अवैध वसूली की गई l शासन द्वारा तय की गई रकम से ज्यादा के बिल मरीजों के तीमारदारों को दिए गए परंतु जांच के दायरे में अभी तक एक भी अस्पताल नहीं आया है l यहां तक की नकली रेडमीसीवर इंजेक्शन की खरीदी भी इन अस्पतालों द्वारा की गई है l परंतु अभी तक एक भी अस्पताल पर किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है l शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर द्वारा एक अस्पताल को किराए पर लेकर ₹11000 प्रति दिन में कोरोना के मरीजों का इलाज करने की बात कही गई थी l परंतु वहां पर भी प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपए का बिल बना कर मरीज के तीमारदारों को दिया गया l उक्त अस्पताल में कई बार मरीजों के तीमारदारों के साथ बदतमीजी भी हुई l यहां तक की अस्पताल के मालिक के भाई द्वारा मरीजों के तीमारदारों पर फायरिंग तक भी की गई l परंतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा उक्त अस्पताल के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है l यहां तक की अस्पताल प्रशासन ने गन्ना सहकारी समिति के अकाउंटेंट व सचिव तक को नहीं छोड़ा उन तक से बदतमीजी की गई l अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जगह जगह इस्तेमाल की गई पीपीई किट, मास्क एवं रबड़ के दस्तानों को इधर-उधर फेंका गया l कई बार शिकायत होने के बाद भी अभी तक उक्त अस्पताल में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई l वह बागपत में पकड़े गए नया हैंडलूम्स के मालिक एवं उनके पुत्र द्वारा मुजफ्फरनगर में किस अस्पताल को रेडमीसीवर इंजेक्शन बेचे गए इसका भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है l ऐसे अस्पताल लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं l

मंगलवार विशेष : छह काम जो हनुमान जी ही कर सकते थे


जानिए वो छह काम जो केवल कर सकते थे हनुमानजी?

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

  शिवपुराण के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की सहायता करने और दुष्टों का नाश करने के लिए भगवान शिव ने वानर जाति में हनुमान के रूप में अवतार लिया था। हनुमान को भगवान शिव का श्रेष्ठ अवतार कहा जाता है। जब भी श्रीराम-लक्ष्मण पर कोई संकट आया, हनुमानजी ने उसे अपनी बुद्धि व पराक्रम से दूर कर दिया।


वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में स्वयं भगवान श्रीराम ने अगस्त्य मुनि से कहा है कि हनुमान के पराक्रम से ही उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है। आज हम आपको हनुमानजी द्वारा किए गए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करना किसी और के वश में नहीं था-


1. समुद्र लांघना

〰️〰️🌼〰️〰️

माता सीता की खोज करते समय जब हनुमान, अंगद, जामवंत आदि वीर समुद्र तट पर पहुंचे तो 100 योजन विशाल समुद्र को देखकर उनका उत्साह कम हो गया। तब अंगद ने वहां उपस्थित सभी पराक्रमी वानरों से उनके छलांग लगाने की क्षमता के बारे में पूछा। तब किसी वानर ने कहा कि वह 30 योजन तक छलांग लगा सकता है, तो किसी ने कहा कि वह 50 योजन तक छलांग लगा सकता है।


ऋक्षराज जामवंत ने कहा कि वे 90 योजन तक छलांग लगा सकते हैं। सभी की बात सुनकर अंगद ने कहा कि- मैं 100 योजन तक छलांग लगाकर समुद्र पार तो कर लूंग, लेकिन लौट पाऊंगा कि नहीं, इसमें संशय है। तब जामवंत ने हनुमानजी को उनके बल व पराक्रम का स्मरण करवाया और हनुमानजी ने 100 योजन विशाल समुद्र को एक छलांग में ही पार कर लिया।


2. माता सीता की खोज

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

समुद्र लांघने के बाद हनुमान जब लंका पहुंचे तो लंका के द्वार पर ही लंकिनी नामक राक्षसी से उन्हें रोक लिया। हनुमानजी ने उसे परास्त कर लंका में प्रवेश किया। हनुमानजी ने माता सीता को बहुत खोजा, लेकिन वह कहीं भी दिखाई नहीं दी। फिर भी हनुमानजी के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मां सीता के न मिलने पर हनुमानजी ने सोचा कहीं रावण ने उनका वध तो नहीं कर दिया, यह सोचकर हनुमानजी को बहुत दु:ख हुआ, लेकिन उनके मन में पुन: उत्साह का संचार हुआ और वे लंका के अन्य स्थानों पर माता सीता की खोज करने लगे। अशोक वाटिका में जब हनुमानजी ने माता सीता को देखा तो वे अति प्रसन्न हुए। इस प्रकार हनुमानजी ने यह कठिन काम भी बहुत ही सहजता से कर दिया।


3. अक्षयकुमार का वध व लंका दहन

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

माता सीता की खोज करने के बाद हनुमानजी ने उन्हें भगवान श्रीराम का संदेश सुनाया। इसके बाद हनुमानजी ने अशोक वाटिका को तहस-नहस कर दिया। ऐसा हनुमानजी ने इसलिए किया क्योंकि वे शत्रु की शक्ति का अंदाजा लगा सकें। जब रावण के सैनिक हनुमानजी को पकडऩे आए तो उन्होंने उनका भी वध कर दिया।


इस बात की जानकारी जब रावण को लगी तो उसने सबसे पहले जंबुमाली नामक राक्षस को हनुमानजी को पकडऩे के लिए भेजा, हनुमानजी ने उसका वध कर दिया। तब रावण ने अपने पराक्रमी पुत्र अक्षयकुमार को भेजा, हनुमानजी ने उसका वध भी कर दिया। इसके बाद हनुमानजी ने अपना पराक्रम दिखाते हुए लंका में आग लगा दी। पराक्रमी राक्षसों से भरी लंका नगरी में जाकर माता सीता को खोज करना व अनेक राक्षसों का वध करके लंका को जलाने का साहस हनुमानजी ने बड़ी ही सहजता से कर दिया।


4. विभीषण को अपने पक्ष में करना

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

श्रीरामचरित मानस के अनुसार जब हनुमानजी लंका में माता सीता की खोज कर रहे थे, तभी उन्होंने किसी के मुख से भगवान श्रीराम का नाम सुना। तब हनुमानजी ने ब्राह्मण का रूप धारण किया और विभीषण के पास जाकर उनका परिचय पूछा। अपना परिचय देने के बाद विभीषण ने हनुमानजी से उनका परिचय पूछा। तब हनुमानजी ने उन्हें सारी बात सच-सच बता दी।


रामभक्त हनुमान को देखकर विभीषण बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने पूछा कि क्या राक्षस जाति का होने के बाद भी श्रीराम मुझे अपनी शरण में लेंगे। तब हनुमानजी ने कहा कि भगवान श्रीराम अपने सभी सेवकों से प्रेम करते हैं। जब विभीषण रावण को छोड़कर श्रीराम की शरण में आए तो सुग्रीव, जामवंत आदि ने कहा कि ये रावण का भाई है। इसलिए इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उस स्थिति में हनुमानजी ने ही विभीषण का समर्थन किया था। अंत में, विभीषण के परामर्श से ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया।


5. राम-लक्ष्मण के लिए पहाड़ लेकर आना

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

वाल्मीकि रामायण के अनुसार युद्ध के दौरान रावण के पराक्रमी पुत्र इंद्रजीत ने ब्रह्मास्त्र चलाकर कई करोड़ वानरों का वध कर दिया। ब्रह्मास्त्र के प्रभाव से ही भगवान श्रीराम व लक्ष्मण बेहोश हो गए। तब ऋक्षराज जामवंत ने हनुमानजी से कहा कि तुम शीघ्र ही हिमालय पर्वत जाओ, वहां तुम्हें ऋषभ तथा कैलाश शिखर का दर्शन होगा।


इन दोनों के बीच में एक औषधियों का पर्वत दिखाई देगा। तुम उसे ले आओ। उन औषधियों की सुगंध से ही राम-लक्ष्मण व अन्य सभी घायल वानर पुन: स्वस्थ हो जाएंगे। जामवंतजी के कहने पर हनुमानजी तुरंत उस पर्वत को लेने उड़ चले। रास्ते में कई तरह की मुसीबतें आईं, लेकिन अपनी बुद्धि और पराक्रम के बल पर हनुमान उस औषधियों का वह पर्वत समय रहते उठा ले आए। उस पर्वत की औषधियों की सुगंध से ही राम-लक्ष्मण व करोड़ों घायल वानर पुन: स्वस्थ हो गए।


6. अनेक राक्षसों का वध

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

युद्ध में हनुमानजी ने अनेक पराक्रमी राक्षसों का वध किया, इनमें धूम्राक्ष, अकंपन, देवांतक, त्रिशिरा, निकुंभ आदि प्रमुख थे। हनुमानजी और रावण में भी भयंकर युद्ध हुआ था। रामायण के अनुसार हनुमानजी का थप्पड़ खाकर रावण उसी तरह कांप उठा था, जैसे भूकंप आने पर पर्वत हिलने लगते हैं। हनुमानजी के इस पराक्रम को देखकर वहां उपस्थित सभी वानरों में हर्ष छा गया था।🙏🌹🙏


🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹

_*🔸हमारी स्वामिनी श्री राधारानी🔸🔹🔸*_             

_*🔹💯% भिखारी श्री राधाकृष्णा जी की🔹*_

_*🔸चरण धूली का चौधरी परिवार🔸🔹🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸जय श्री राधा-कृष्ण🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸जय श्री राधा-कृष्ण🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸नाम सदा सुखदाई 🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹*_

प्रदेश में मनमाने ढंग से पैसा वसूलने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही की तैयारी, आदेश जारी

 


लखनऊ l कोरोना काल में आम लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर शोषण करने वाले अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम पर शिकंजा और कसा जाएगा। इसके लिए अब सभी जिलों में इस तरह की शिकायतों को संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी। 

शासन ने अब सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को पत्र भेज कर कहा है कि वह अपने यहां हुई इस तरह की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराएं। शिकायत सही पाए जाने पर जवाब-तलब करें और दोषी पाए जाने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीजों के प्रति ऐसी संवेदनहीनता दिखाने वाले व भ्रष्टाचार करने वाले अस्पतालों व चिकित्सकों पर कार्रवाई करने को कहा है। सूत्र बताते हैं कि शिकायतों की तादाद बढ़ रही है। कई मरीज व उनके परिजन सीएमओं के यहां इस बाबत शिकायत कर रहे हैं। हालांकि कुछ मामलों में शिकायतें सही नहीं पाई गई।


असल में कोरोना संक्रमण का दौर काफी तेज था, तब बेड, आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर निजी अस्पतालों ने मनमाने रेट वसूले। इलाज में लापरवाही के मामले भी सामने आए। यही रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी खूब अनियमिताएं आईं। सबसे ज्यादा मनमानी विभिन्न प्रकार की जांच कराने में आई। यहां मेडिकल जांच के तय रेट बढ़ा दिए गए। साथ ही इनके साथ इमरजेंसी सर्विस के नाम पर वसूली की गई। 


यह मामले जांच के घेरे में 

- बस्ती के एक अस्पताल को शिकायत के बाद बंद किया गया। बाद में साक्ष्य न मिलने पर उसे पुन: संचालित करने की छूट दी गई

- आगरा के पांच अस्पतालों से 80 हजार से लेकर 4 लाख रुपये की रकम मरीजों को वापस कराई गई

- औरया के एक अस्पताल की शिकायत की जांच के लिए जांच समिति बनाई गई है। 

- कानपुर देहात के एक अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही की जांच चिकित्साधिकारी द्वारा की जा रही है। 

- बागपत के एक अस्पताल ने कोविड मान्यता मिलने से पहले ही एक कोविड मरीज को भर्ती कर लिया

- हाथरस में पहले शिकायत की जांच की गई, लेकिन शिकायतों की पुष्टि नहीं हो पाई

- मथुरा में 21 शिकायतें आई। इस मामले 18 लोगों से स्पष्टीकरण मांगे गए हैं। 

अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का कोरोना से निधन

 


मुजफ्फरनगर l अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का निधन आज सुबह 4 बजे हो गया है वो लगभग 21 दिन से कोरोना से पीड़ित थे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती थे ऑक्सीजेंन लेवल नही बढ़ पाया था आज हार्ट फेल के कारण चले गए उनका अंतिम संस्कार भी गढ़ गंगा पर कर दिया गया है। 
चावला टाइपिस्ट के नाम से मशहूर थे। वह तमाम फार्म, असलाह इत्यादि के भरने में मिनट भर लगाते थे।

सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री द्वारा 35 करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी, नकली बार और क्यूआर कोड हुए इस्तेमाल

 


सहारनपुर l स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री द्वारा 35 करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी का खुलासा किया है। सामने आया है कि दोहरी ट्रिप और नकली बार व क्यूआर कोड बनाकर करोड़ों की कर चोरी की गई। साथ ही इस मामले में गिरफ्तार 9 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। साथ ही सात नामजद और प्रकाश में आए अन्य चार अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना जारी है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी और 60 आबकारी अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

एसआईटी के डीजी आरपी सिंह ने बताया कि 4 मार्च को सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री कोआपरेटिव कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एक्साइज चोरी के दो मुकदमें दर्ज किए गए थे। इस मामले में एसटीएफ ने 16 लोगों को आबकारी विभाग की मदद से गिरफ्तार किया था। इसकी विवेचना में सामने आया है कि फैक्ट्री मालिकों ने साजिश कर 35 करोड़ रुपये की कर चोरी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया। 

आर पी सिंह के मुताबिक, कंपनी द्वारा देशी शराब की सप्लाई ले जा रहे ट्रकों से डबल ट्रिप करवाई जा रही थी। आबकारी विभाग द्वारा कोआपरेटिव कंपनी को सीएल-2 गोदामों तक शराब ले जाने के लिए पीडी-25ए पास जारी किए जाते हैं। इसमें तारीख व समय सहित शराब की सप्लाई करने की अवधि तय है। इसमें ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर एक बार शराब फैक्ट्री से लेकर देशी शराब के गोदाम तक पहुंचाने के बाद उसी अवधि में दोबारा फैक्ट्री वापस आकर फिस से सप्लाई लेकर दोबारा निकल जाता था। नतीजतन, एक ट्रिप में तो तय एक्साइज ड्यूटी दी जाती थी लेकिन दूसरी ट्रिप की ड्यूटी चोरी कर ली जाती थी।

इसी तरह डुप्लीकेट बार व क्यूआर कोड बनाए जाते थे। जांच में सामने आया है कि आबकारी विभाग द्वारा आवांटित बार कोड और क्यूआर कोड का दुरुपयोग किया जाता था। बारकोड को शराब की पेटियों पर चिपकाया जाता है और क्यूआर कोड को शराब की बोतलों पर चिपकाने का प्रावधान है। जांच में पाया गया कि मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के निर्देश पर जब ट्रक दोबारा ट्रिप लगाने आती थी, तब डुप्टीकेट बार व क्यूआर कोड तैयार कर बोतलों व पेटियों पर चिपका दिए जाते थे। यह सिलसिला एक अप्रैल 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 11 महीनों की अवधि तक चला। इस दौरान 99 डबल ट्रिप की गईं। जिससे सरकार को 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। डीजी आरपी सिंह ने बताया कि जांच में प्रकाश में आए छह अभियुक्तों में दो सीएल-2 गोदामों के ठेकेदार हैं। उनके विरुद्ध भी जांच की जा रही है। साथ ही आबकारी विभाग के चार अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका भी पाई गई है, उनकी भी विवेचना जारी है।


इन 9 अभियुक्तों पर लगाया गया आरोपपत्र

- उपेंद्र गोविंद राव-यूनिट हेड

- हरिशरण तिवारी-बाटलिंग इंचार्ज

- मांगेराम त्यागी-ईटीपी आपरेटर 

- संजय शर्मा-असिस्टेंट मैंनेजर क्वालिटी कंट्रोल

- अरविंद कुमार-केमिस्ट

- प्रदीप कुमार-बारकोड डिस्पैचर

- ट्रांसपोर्टर जय भगवान

- ट्रक ड्राइवर गुलशेर

- परिचारक अशोक कुमार


सात नामजद अभियुक्त के खिलाफ विवेचना जारी

मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणय अनेजा

वाईस प्रेसिडेंट वीरेंद्र शंखधर

वाईस प्रेसिडेंट आपरेशन एंड क्वालिटी कंट्रोल कमल डेनियल

एचआर हेड सोमशेखर

सेल्स हेड अश्विनी उपाध्याय

ट्रांसपोर्टर सत्यवान और उन्नाव के देशी शराब गोदाम के ठेकेदार अजय जायसवाल

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षाएं रद्द


 नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम एक अहम बैठक में लिया गया। कोरोना महामारी के अनिश्चितता भरे माहौल और विभिन्न हितधारकों की राय लेने के बाद फैसला किया गया कि इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।

सीबीएसई अब 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने के लिए कदम उठाएगा। यह एक पारदर्शी, वैकल्पिक प्रक्रिया के जरिए एक समय-सीमा के भीतर होगा।

पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी का इंतकाल, राजनैतिक दलों में शोक की लहर

 


मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद कोरोना से तो जीत गई, लेकिन तेज इन्फेक्शन के चलते उनकी मौत हो गई। देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर यहां गम का माहौल बन गया। वे पिछली 21 मई से दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थी। वही पूर्व सांसद सईदुज्जमा की हालत में सुधर बताया गया है। इससे पहले पूर्व सांसद की बहन की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। नगर के शहीद चौक पर निवास करने वाले पूर्व सांसद एवं गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा के परिवार को कोरोना के संक्रमण ने घेर लिया था। परिवार के कई लोग पॉजिटिव आये थे। उनकी पत्नी निगार सईद को 16 मई को डिवाईन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी हालत गंभीर मानते हुए 21 मई को वे दिल्ली के लिए रैफर कर दी गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद सईदुज्जमा व उनके पुत्र सलमान सईद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तीनो ही लोग दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे। उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थक दुआ में जुटे हुए थे तो वहीं हवन व यज्ञ भी जारी थे। पांच दिन पहले पूर्व सांसद की बहन ने कोरोना के चलते दम तोड दिया था। उनकी बहन मेरठ रोड स्थित विकास भवन के नजदीक निवास करती थी। अब पूर्व सांसद की पत्नी के इंतकाल से परिवार में शोक छा गया। बताया जाता है कि निगार सईद कोरोना से तो जंग जीत चुकी थी, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा था कि वे जिंदगी की जंग हार गई।

उनके पुत्र कांग्रेस नेता सलमान सईद ने बताया कि पुरकाजी कब्रिस्तान में सवेरे छह बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। इधर नगर में इसकी जानकारी मिलने पर शोक छा गया। कांग्रेसियों व विभिन्न संगठनो से जुडे लोगों ने ऑनलाईन शोक सभा कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

एक मौत और एक हजार से कम हुए पाजिटिव मामले! कर्फ्यू राहत की मंजिल अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कुल 53 पाजिटिव मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज 110 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अभी भी 984 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं । 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--01-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1805

 

TOTAL NEGATIVE--1787


TOTAL RTPCR POSITIVE 18


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --17


PVT LAB POSITIVE --18


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --53* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30137


TOTAL DISCHARGE --110


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28899


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 254


TOTAL ACTIVE CASE--984

पत्रकारों के लिए लगे वैक्सीन डोज कैंप का केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान द्वारा उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । शासन के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा 14 स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप कोरोनावायरस को मात देने के लिए लगाये जा रहे हैं जिस में जिला जज विभागएप्रशासनिक विभागएपुलिस विभाग व मीडिया कर्मियों के लिए 14 वेक्सिनेशन स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं वही जनपद के अंदर शहरी व देहात क्षेत्र में 59 अलग से वेक्सिनेशन कैम्प कोरोना को मात देने के लिए लगाए जा रहे हैं आपको बता दें आज मीडिया कर्मियों शासनिक, प्रशासनिक लोगों के लिए गए लगाए गए कैंप का उद्घाटन कचहरी स्थित सर्विस क्लब में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर स्पेशल वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि जनपद में सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवानी चाहिए और आज बड़ी खुशी की बात है कि कोरोना वरियर्स पत्रकारों को शासन के दिशा निर्देशानुसार वेक्सीन लगाई जा रही है आप देश की रीड की हड्डी है और आपको सबसे पहले वैक्सीन लगनी चाहिए थी लेकिन शासन की जो गाइडलाइन थी उसी के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाता रहा जिस कारण आज शासन के निर्देशानुसार सबसे पहले मीडियाकर्मियों को वेक्सीन लगाई जा रही है मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अपील करता हूं कि देश प्रदेश जनपद में सभी लोग कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें मास्क लगाए और हाथों को बार.बार पानी से धोते रहे तभी हम कोरोना वायरस को मात दे सकेंगे वैक्सीनेशन कैंप के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियानएसिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंहए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदारएसीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंहएडॉ गीतांजलि वर्मा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे वही वैक्सीनेशन कैंप कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना सिविल लाइन इंचार्ज इंसपेक्टर उम्मेद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर यहां पर यानी सर्विस क्लब में जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी भी खास तौर से मौजूद रहे एवं पत्रकारों का सहयोग करते रहे

ये उपाय बवासीर को जड से कर देंगे खत्म

 बवासीर के मस्से जड़ से खत्म करेंगे यह  देशी घरेलू उपाय

*बवासीर (Hemorrhoids) कई  तरीके की होती है अंदरुनी और बाहरी। अंदर की पाइल्स में मस्से दिखाई नहीं देते पर बाहरी में मस्से गुदा से बाहर की और निकले होते है। इस रोग में जब मल त्यागते वक़्त खून निकलता है तो उसे खूनी बवासीर कहते है। ये खून इतना अधिक होता है की रोगी इसे देख कर घबरा जाता है। बाहरी बवासीर होने पर मस्से सूज कर मोटे हो जाते है जिससे इसमें दर्द, जलन और खुजली भी होने लगती है। इस लेख में हम जानेंगे बवासीर का उपचार घरेलू तरीके से कैसे करे*


उपचार:


पहला प्रयोगः डेढ़-दो कागजी नींबू का रस एनिमा के साधन से गुदा में लें। दस-पन्द्रह संकोचन करके थोड़ी देर लेटे रहें, बाद में शौच जायें। यह प्रयोग चार-पाँच दिन में एक बार करें। तीन बार के प्रयोग से ही बवासीर में लाभ होता है।


 बाल हरड़ (छोटी हरड़) के 2 से 5 ग्राम चूर्ण का नित्य सेवन करने तथा अर्श (बवासीर) पर अरण्डी का तेल लगाते रहने से बहुत लाभ होता है।


दूसरा प्रयोगः बड़ी इन्द्रफला की जड़ को छाया में सुखाकर अथवा कनेर की जड़ को पानी में घिसकर बवासीर पर लगाने से लाभ होता है।


तीसरा प्रयोगःनीम का तेल” मस्सों पर लगाने से एवं 4-5 बूँद रोज पीने से लाभ होता है।


चौथा प्रयोगः सूरन (जमीकंद) को उबाल कर एवं सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। यह चूर्ण 32 तोला, चित्रक 16 तोला, सोंठ 4 तोला, काली मिर्च 2 तोला, गुड़ 108 तोला इन सबको मिलाकर छोटे-छोटे बेर जैसी गालियाँ बना लें। इसे सूरनवटक कहते हैं। ऐसी 3-3 गोलियाँ सुबह-शाम खाने से अर्श (बवासीर) में लाभ होता है।


पाँचवाँ प्रयोगः करीब दो लीटर ताजी छाछ लेकर उसमें 50 ग्राम जीरा पीसकर एवं थोड़ा-सा नमक मिला दें। जब भी पानी पीने की प्यास लगे तब पानी की जगह पर यह छाछ पी लें। पूरे दिन पानी के बदले में यह छाछ ही पियें। चार दिन तक यह प्रयोग करें। मस्से ठीक हो जायेंगे। चार दिन के बदले सात दिन प्रयोग जारी रखें तो अच्छा है।


छठा प्रयोगः छाछ में सोंठ का चूर्ण, सेंधा नमक, पिसा जीरा व जरा-सी हींग डालकर सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है।


सातवाँ प्रयोग : रात में 100 gram किशमिश पानी में फूलने के लिए छोड़ दें. और फिर सुबह में जिस पानी में किशमिश को फुलाया है, उसी पानी में किशमिश को मसलकर खाएँ. कुछ दिनों तक लगातार इसका उपयोग करना


बवासीर में अत्यंत लाभ करता है.

आठवाँ प्रयोग : आम की गुठली के अंदर के भाग, और जामुन की गुठली के अंदर के भाग को सूखा लें.फिर इन दोनों का चूर बना लें. और फिर इस चूर को एक चम्मच हल्के गर्म पानी या मट्ठे के साथ

कुछ दिन तक नियमित पिएँ. यह आपको लाभ पहुंचाएगा.

नौवाँ प्रयोग : हर दिन 8-10 ग्लास पानी पीना सुरु कर दे .

बवासीर में क्या खाये :

1* करेले का रस, लस्सी, पानी।

2* दलिया, दही चावल, मूंग दाल की खिचड़ी, देशी घी।

3* खाना खाने के बाद अमरुद खाना भी फायदेमंद है।

4* फलों में केला, कच्चा नारियल, आंवला, अंजीर, अनार, पपीता खाये।

5* सब्जियों में पालक, गाजर, चुकंदर, टमाटर, तुरई, जिमीकंद, मूली खाये।


बवासीर में परहेज क्या करे:

बवासीर का उपचार में जितना जरुरी ये जानना है की क्या खाये उससे जादा जरुरी इस बात की जानकारी होना है की क्या नहीं खाये।


1* तेज मिर्च मसालेदार चटपटे खाने से परहेज करे।

2* मांस मछली, उडद की दाल, बासी खाना, खटाई ना खाएं।

3* डिब्बा बंद भोजन, आलू, बैंगन।

4* शराब, तम्बाकू।

5* जादा चाय और कॉफ़ी के सेवन से भी बचे।

बवासीर से बचने के उपाय:


दोस्तों बहुत से लोग इस बीमारी से प्रभावित है पर हम कुछ बातों का ध्यान रख कर इससे बच सकते है।

1* खाने पिने की बुरी आदतों से परहेज करे जैसे धूम्रपान और शराब।

2* खाने में मसालेदार और तेज मिर्च वाली चीजें न खाये।

3* पेट से जुडी बीमारियों से बचे।

4* कब्ज़ की समस्या बवासीर का प्रमुख कारण है इसलिए शरीर में कब्ज़ न होने दे।

5* गर्मियों के मौसम में दोपहर को पानी की टंकी का पानी गरम हो जाता है, ऐसे पानी से गुदा को धोने से बचे।

जब कब्ज लम्बे समय तक रहने से होता है।

खूनी व वादी दो तरह के होते हैं।

उपाय:-

1. पानी के सूत्रों का पालन करें।

2. आँवले या त्रिफला का चूर्ण सुबKह शाम शहद या दही के साथ ले

3.अनार के छिलके का चूर्ण दिन में 3 बार पानी से

4. अनार के पेड़ की छाल का काढा मिश्री व सौंठ मिलाकर पीने से

5.मूली का रस नमक मिलाकर

6.1चम्मच मेथी को पीसकर 300 ml बकरी के दूध में 1 चम्मच हल्दी व काला नमक मिलाकर पीने से

7.सुबह 3 4 पके अमरूद 

8.गाजर व पालक के  रस

9.छोटी पिपली चूर्ण शहद के साथ

10.बड़ी इलायची को जलाकर इसका चूर्ण सुबह दोपहर शाम

11.शीशम के पत्तो का रस

12.काला तिल मक्खन   

13.करेले का रस व मिश्री

14.प्याज के रस में घी व मिश्री

15.हरड़ चूर्ण गुड़ के साथ

16.अरण्ड का तेल पीने से

17.काशीफल का रस

18. अंगूर का नियमित सेवन से काले हो तो अतिऊतम

19. ‎गौमूत्र के सेवन से

20. ‎कपूर केला खाने से हप्ते में 2 बार एक माह तक

23.चने के दाने के बराबर फिटकिरी पाउडर सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ नियमित सेवन से

22. होमियोपैथी की nuxvomica 30 रात को 2 से 5 बूंद प्रतिदिन sulpher 200 हप्ते में एक दिन सुबह दोपहर शाम 2 2 बून्द

23. Dr वेद जी (8709871868)की निर्मित piles gone का भी उपयोग कर सकते हैं


लेप

लालफिटकिरी व सरसो तेल  मस्सों के लिये

निम व कनेर के पत्तो का लेप

निम का तेल लगाने से

हल्दी और कड़वी तोरई का लेप

ताजे मखान व हरड़ चूर्ण का लेप

तम्बाकू के पत्तो की चटनी का लेप

अरण्ड तेल लगाएं


बवासीर भगन्दर Fistula के लिए homeopathy मरहम

● नेगुंडियम अमेरिकाना Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है

● पायोनिया ऑफ Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से थोड़ा-थोड़ा मरहम प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● एस्क्युलस हिप Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● मुलेन ऑयल Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से मस्सों में दर्द, खुजली आदि में आराम होता है। बवासीर में यह अत्यन्त उपयोगी है।

● अशोका Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है।

● हेमामेलिस Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है। ।

1 ounce =28.33 gm

1 dram =3.54 gm


बवासीर,भंगदर,गुदाचीर,मस्से,खुनी बवासीर,खुजली व कब्ज इत्यादि रोगो  लाभकारी !  

बार-बार गुदा के पास फोड़े का निर्माण होना ,मवाद का स्राव होना ,मल त्याग करते समय दर्द होना ,मलद्वार से खून का स्राव होना ,मलद्वार के आसपास जलन होना ,मलद्वार के आसपास सूजन ,मलद्वार के आसपास दर्द ,खूनी या दुर्गंधयुक्त स्राव निकलना ,थकान महसूस होना  ।

         यदि आप इन लक्षणों के शिकार हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आप एक ऐसे रोगी हो चुके हैं जिसका इलाज केवल आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है एलोपैथी चिकित्सा क्षेत्र में । परन्तु अभी भी चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि हजारों लोगों की पहली पसंद है_*Dr.ved's PILES GO* जो पूर्णतः होमियोपैथी दवा है इसके आलावा शरीर में जिन साल्ट्स की डेफिसेंसी से ये रोग बढ़ता है उनकी पूर्ति हेतु इस कॉम्बो पैक में 250 टेबलेट की पैकिंग भी दी गई है ! होमियोपैथी विषेशज्ञ मानते है की मानव शरीर में 12 तरह के साल्ट्स होते है  उनमे से जिन जिन साल्ट्स की कमी शरीर में होती है उसी से संबंधित रोग शरीर में हो जाते है ! इस पैक में 30 ml के ड्रॉप्स के साथ साथ 250 टेबलेट की पैकिंग दी गई है ! सेवन विधि- ड्रॉप्स की 10 -15 बूंद कांच के गिलास में 100- 150 ग्राम पानी में डालकर दिन में 4 - 5 बार लेना चाहिए ! व साथ दी गई टेबलेट की 4-4 टेबलेट को दिन में 3 बार चूसना चाहिए ! परहेज- तेल  मसाले को कम करें। अब आपके दिमाग में एक सवाल होगा कि दवा कितने दिन तक लेनी चाहिए ? जब तक रोग के लक्षण समाप्त न हो जाये इसे लेते रहना चाहिए !     अगर आप कोई अंग्रेजी दवा लेते है तो उसे एकदम बंद न करे उसे धीरे-धीरे कम करते हुए बंद करना चाहिए ! Note- इस दवा को शुरू करने हेतु कम से कम 3 पैक मंगवाना बेहतर रहता है क्योंकि इससे संबंधित रोग को पूर्णतया ठीक करने हेतु दवा रोग की अवस्था के अनुसार के अनुरूप 2 से 4 माह तक लगातार लेनी पड़ती है एक कॉम्बो पैक लगभग 20 दिन तक चलता है और फिर से आर्डर करने पर दवा डिलीवर होने में 5 से 7 दिन लगते है और पोस्टल चार्ज भी हर बार लगता है और दवा लेने में गैप भी आएगा !  इसलिए बेहतर होगा की बेहतर परिणाम हेतु कम से कम 3 पैक का आर्डर करे !


निरोगी रहने हेतु महामन्त्र*


*मन्त्र 1 :-*


*• भोजन व पानी के सेवन प्राकृतिक नियमानुसार करें*


*• ‎रिफाइन्ड नमक,रिफाइन्ड तेल,रिफाइन्ड शक्कर (चीनी) व रिफाइन्ड आटा ( मैदा ) का सेवन न करें*


*• ‎विकारों को पनपने न दें (काम,क्रोध, लोभ,मोह,इर्ष्या,)*


*• ‎वेगो को न रोकें ( मल,मुत्र,प्यास,जंभाई, हंसी,अश्रु,वीर्य,अपानवायु, भूख,छींक,डकार,वमन,नींद,)*


*• ‎एल्मुनियम बर्तन का उपयोग न करें ( मिट्टी के सर्वोत्तम)*


*• ‎मोटे अनाज व छिलके वाली दालों का अत्यद्धिक सेवन करें*


*• ‎भगवान में श्रद्धा व विश्वास रखें*


*मन्त्र 2 :-*


*• पथ्य भोजन ही करें ( जंक फूड न खाएं)*


*• ‎भोजन को पचने दें ( भोजन करते समय पानी न पीयें एक या दो घुट भोजन के बाद जरूर पिये व डेढ़ घण्टे बाद पानी जरूर पिये)*


*• ‎सुबह उठेते ही 2 से 3 गिलास गुनगुने पानी का सेवन कर शौच क्रिया को जाये*


*• ‎ठंडा पानी बर्फ के पानी का सेवन न करें*


*• ‎पानी हमेशा बैठ कर घुट घुट कर पिये*


*• ‎बार बार भोजन न करें आर्थत एक भोजन पूणतः पचने के बाद ही दूसरा भोजन करें*


*भाई राजीव दीक्षित जी के सपने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत और स्वदेशी भारत स्वावलंबी भारत स्वाभिमानी भारत के निर्माण में एक पहल आप सब भी अपने जीवन मे भाई राजीव दीक्षित जी को अवश्य सुनें*


*स्वदेशीमय भारत ही हमारा अंतिम लक्ष्य है :- भाई राजीव दीक्षित जी*


*मैं भारत को भारतीयता के मान्यता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता हूँ उस काम मे लगा हुआ हूँ*

*आपका शुभचिंतक*

*डॉक्टर वेद प्रकाश (होमेओपेथी चिकित्सा हेतु रात्रि 9 बजे के बाद 8709871868 पर सम्पर्क करें*

वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उमडा उत्साह



मुजफ्फरनगर। जिले में आज 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बाद युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। 

भारतीय जनता पार्टी सेवी संगठन के माध्यम से नवीन मंडी स्थल में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा 18 प्लस  वैक्सीन का टीकाकरण शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री रेनू गर्ग, जिला मंत्री राहुल वर्मा, मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल, विपुल भटनागर, श्याम सिंह सैनी, जितेंद्र कुच्छल, रविकांत के अलावा नगर मजिस्ट्रेट एवं मंडी समिति सभापति अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। नवीन मंडी स्थल पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए युवा जुट गए। दूसरी ओर सर्विस क्लब में भी आज वैक्सीनेशन किया गया। यहां पत्रकारों के लिए मुख्य रूप से रखे हैं कि सुंदर सुविधा की गई थी जिले में अन्य स्थानों पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब


 नयी दिल्ली। दिल्‍ली सरकार ने ऐप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा. आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी.

राज्‍य सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के ज़रिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे.

तमंचेबाज दुल्हन ने दागी दनादन गोली

 


प्रतापगढ़ । तमंचेबाज दुल्हन अपनी ही शादी में फायरिंग कर फंस गई। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियोग थाना जेठवारा में दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार कल 31मई को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग करना प्रदर्शित हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि 30 मई को थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में गिरजाशंकर पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय के द्वारा अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/2021 धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रेतर विवेचनात्मक/ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र में पडोसी ने किया धारदार हथियारों से हमला, कई घायल

 मुजफ्फरनगर  l थाना रतनपुरी स्थित गाँव रतनपुरी में गांव के ही पड़ोसी वेदपाल , जगपाल एवं उनके परिवार के लोगो ने मामूली कहासुनी में कपिल पुत्र मदन , जोनी पुत्र मदन के ऊपर धार धार हथियारों से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया वही घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया,अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गयी,वही पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए आज एसएसपी मुजफ्फरनगर से मिला जाएगा l वही मामला देर रात का बताया जा रहा है 


फिर तूफान से हिला शहर


मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि आए  तूफान से फिर शहर हिल गया। अलमासपुर चौक पर मुख्य द्वार का बोर्ड गिरा शिव मंदिर के बाहर गिर गया। तूफान से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। आम की फसल को नुकसान पहुंचा है।

आज का पंचांग और राशिफल एक जून 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅  ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 04:06 तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - वैधृति 02 जून रात्रि 03:02 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:57 से शाम 05:37 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 

जिले वार समय में अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर  दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *02 जून 2021 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि से 01:03 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अहंकार, चिंता और व्यर्थ का चिंतन मिटाने का मंत्र* 🌷

🙏🏻 *अहंकार, चिंता और व्यर्थ का चिंतन साधक की शक्ति को निगल जाते हैं | इनको मिटाने के लिए एक सुंदर मंत्र  है | इसमें कोई विधि – विधान नहीं है | रात को सोते समय इस मंत्र का जप करो, संख्या का कोई आग्रह नहीं है | इस मंत्र से आपके चित्त की चिंता, तनाव, खिंचाव, दिक्कतें जल्दी शांत हो जायेगी और साधन – भजन में बरकत आयेगी | मंत्र उच्चारण में थोडा कठिन जैसा लगेगा लेकिन याद रह जाने पर आसान हो जायेगा | बाहर के रोग तो बाहर की औषधि से मिट सकते हैं लेकिन भीतर के रोग बाहर की औषधि से नहीं मिटेंगे और इस मंत्र से टिकेंगे नहीं |*

🙏🏻 *हमारी जो जीवनधारा है, जीवनीशक्ति है, चित्तशक्ति है उसीको उद्देश्य करके यह मंत्र है ।*

🌷 *ॐ चित्तात्मिकां महाचित्तिं चित्तस्वरूपिणीं आराधयामि चित्तजान रोगान शमय शमय ठं ठं ठं स्वाहा ठं ठं ठं स्वाहा |*

🙏🏻 *‘हे चित्तात्मिका, महाचित्ति, चित्तस्वरूपिणी ! मैं तेरी आराधना करता हूँ | जगत – शक्तिदात्री भगवती ! मेरे चित्त के रोगों का तू शमन कर |’*

🙏🏻 *‘ठं’ बीजमंत्र है, यह बड़ा प्रभाव करता है | किसीमें लोभ, किसीमें मोह, किसीमें शराब पीने का, किसीमें अहंकार का, किसीमें शेखी बधारने का दोष होता है | चित्त में दोष भरे है इसलिए तो चिंता, भय, क्रोध, अशांति है और जन्म – मरण होता है |*

🙏🏻 *इसके जप से आद्यशक्ति चेतना चित्त के दोषों को दूर कर देती है, चित्त को निर्मल कर देती है | सीधे लेट गये, यह जप किया | जब तक निद्रा न आये तब तक इसका प्रयोग करें | निद्रा आने पर अपने – आप ही छूट जायेगा | रात को जप करके सोने से सुबह तुम स्वस्थ, निर्भय, प्रसन्न होकर उठोगे |*

🙏🏻 *भगवान के मंत्र हों और भगवान को अपना मानकर प्रीतिपूर्वक जप करें तो चित्त भगवदाकार होकर भगवदरस से पावन हो जाता है | भगवदरस के बिना नीरसता नहीं जाती |*



📖 **

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप परेशान हो सकते हैं। पुराने मित्रों का आज आपको सहयोग मिलेगा और मुलाकात भी होगी। जीवनसाथी का अच्छा सहयोग और सानिध्य आज आपको प्राप्त होगा। कार्य व्यवसाय में आज आपको आर्थिक लाभ रुक-रुक कर होने से धन संबंधी परेशानियां काफी हद तक नजर आ रही हैं। यदि आपका अपने आस पड़ोस में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज कम हो सकता है। दोपहर के समय आज आपको कोई पारिवारिक समस्या परेशान कर सकती है। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपका आलस्य से भरा रहेगा, जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द व जकड़न की समस्या भी परेशान कर सकती है। आज आप अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। व्यवसाय मे आज अच्छा धन लाभ अर्जित कर पाएंगे। नौकर पेशा जातकों को आज आकस्मिक लाभ कि स्थिति बनती दिख रही है। सायंकाल के समय आज आपको किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कार्य को विलंब से करने पर आज आपके व्यवसाय की गति धीमी है, जिससे आप की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपके व्यापार में धन लाभ होने की संभावना भी बनती दिख रही है। आपको अपने व्यापारिक खर्चों को नियंत्रण करने की आवश्यकता है और यदि आज धन का लेनदेन करना पड़े, तो भी सावधानी से करें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। आज आपको धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं। आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। छात्रों को आज अपनी तैयारियों का  परीक्षण करने का मौका मिलेगा, जिसे देखकर सफलता अवश्य मिलेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपका उनके प्रति विश्वास और मजबूत होगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिसे आपके प्रशंसको की संख्या में भी वृद्धि होगी। व्यापारिक क्षेत्र में सुझाव आने के लिए आज आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए नए मार्ग खोलेगा। आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे। आज उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। माता-पिता के सहयोग व आशीर्वाद से आज आपको अपने सभी कार्य में सफलता मिलती दिख रही है। गृहस्थ जीवन में आज कुछ तनाव हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपको अपनी प्रियजनों के साथ आनंद के क्षण बिताने का मौका मिलेगा। आज आपको अपने भाई से बिगड़ते संबंधों को सुधारने का भी मौका मिलेगा। आज आपको अपने किसी कार्य को आगे के लिए नहीं टालना है, नहीं तो वह आपके नुकसान का कारण बन सकता है।

कन्या 

आज का दिन आप को प्रत्येक कार्यों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको धन के पीछे भागने की प्रवृत्ति पर आज लगाम लगानी होगी, नहीं तो आप धन के चक्कर में कहीं बुरी तरह फंस सकते हैं। आज आपकी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा आपके हर काम में व्यवधान डालने का प्रयास कर सकती है। आज आपका आपके परिजनों से किसी मामूली बात पर झगड़ा हो सकता है, उससे सतर्क रहें और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो इसमें दरार पड़ सकती है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको दोपहर तक अपने सभी कार्यों को पूर्ण करना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता देनेवाला रहेगा। आज सरकारी काम में सफलता मिलने की उम्मीद है, लेकिन प्रयास करते रहें। दांपत्य जीवन में छोटी मोटी बातों को दिल पर ना लगाएं, नहीं तो जीवन साथी से आपका वाद-विवाद हो सकता है। आज व्यापार में आप के अधिकांश कार्य थोड़े से परीक्षण से ही पूरे हो जाएंगे। अधिकारी वर्ग भी मुश्किल कार्य में आज आपका सहयोग करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके शत्रु परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आज आपके पिताजी की सेहत में भी कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भाग-दौड़ भरा रहेगा। व्यापार में धन लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। यदि आज किसी संपत्ति के खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा, इससे आपको अपने भविष्य की आर्थिक स्थिति के चिंता कम होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखना होगा, नहीं तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। व्यस्थता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

धनु 

आज का दिन आपकी आशाओं के प्रति परिणाम देने वाला रहेगा। आज आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होती नजर आएंगी, लेकिन बाद में विघ्न आने के कारण उनमें निराशा ही हाथ लगेगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पिताजी के सहयोग व आशीर्वाद आपकी योजना को गति मिलेगी, जिससे आप की आर्थिक स्थिति मजबूत की और बढ़ेगी। आज आपको अपने व्यापार में साझेदारी से धन को लेकर भी कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन आप अपने मधुर विवाह के कारण इन परेशानियों से बाहर निकल जाएंगे।

मकर 

आज का दिन आपका लाभ के अच्छे अवसर तलाशने में व्यतीत होगा, लेकिन परेशान न हो वह आपको अवसर अवश्य मिलेंगे। आज आप संतान की पढ़ाई को लेकर भी कुछ यात्रा कर सकते हैं, इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विदेश में रह रहे प्रियजन से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपके परिवार में आपके भाई के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता नजर आएगी और किसी मांगलिक  कार्यक्रम पर भी आज चर्चा कर सकते हैं। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई विवाद होता है, तो आपको इससे बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। व्यवसाय योजनाओं में आज आपको अचानक से बदलाव करना पड़ सकता है। आपके लंबे समय से कुछ कार्य रूके हुए थे, तो वह आज किसी प्रियजन की मदद से पूरे होंगे, जिससे आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आज आपकी अनबन हो सकती है। यदि आज कहीं पर निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आज आप किसी भी कार्य को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे, जिससे आपका नुकसान भी हो सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है। उत्तम सेहत रहने के कारण आज आप मन लगाकर कार्य करेंगे, लेकिन यदि किसी का हस्तक्षेप होता है, तो उनमें विघ्न आ सकते हैं। आज आपको अपने आइडिया को किसी दूसरे के सामने प्रस्तुत नहीं करना है, नहीं तो वह लटक सकता हैं। सामाजिक सामान मिलने से आज आपका मनोबल भी बढ़ता दिख रहा है। सामाजिक कार्य में सफलता मिलने के कारण अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। राजनैतिक क्षेत्र में भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी से उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

सोमवार, 31 मई 2021

धरने के दौरान रोहाना टोल प्लाजा पर भिड़े भाकियू कार्यकर्ता

 


मुजफ्फरनगर l भाकियू ने 26 मई को काला दिवस मनाने के बाद से ही जिले के दोनों टोल प्लाजा पर भी धरना शुरू किया था। इस धरने का नेतृत्व रोहाना के इलाके के ही एक भाकियू नेताओ के हाथ में दिया हुआ था । मिली जानकारी के अनुसार भाकियू के एक गुट के नेताओं ने नेतृत्व कर रहे दूसरे गुट के नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। आरोप साबित करने को जिलाध्यक्ष के पास कुछ लोग भी भेजे गए थे । इसके बाद इस नेता और उसके रिश्ते के भाई को रविवार की सुबह धरने से अलग कर दिया गया l जिसके बाद धरने को चलाने की जिम्मेदारी भाकियू के तहसील स्तर के बडे नेता और अन्य भाकियू नेताओ को सौंपी गई। दोनों नेता एक दूसरे के विरोधी हैं लेकिन भाकियू के हाईकमान के निर्देश पर दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए । रात में धरनास्थल पर उनके कुछ समर्थकों ने शराब पीकर एक दूसरे पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहले उनमे जमकर गाली गलौच हुई और बाद में दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड गए। उनमें जमकर बेल्ट और लात घूंसे चले। रोहाना टोल पर पुलिस भी तैनात थी। पुलिस ने भाकियू नेताओं का आपसी मामला मानकर हस्तक्षेप नही किया। बल्कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी वीडियोग्राफी की। टोल पर पहुंचे कुछ वाहन चालकों ने भी भाकियू कार्यकर्ताओं में मारपीट की वीडियो बनाई। हालांकि टोल पर लगे कैमरों में पूरी मारपीट रिकार्ड हो गई है। भाकियू के पदाधिकारी मारपीट पर चुप्पी साधे हुए हैं और इसे कार्यकर्ताओं के बीच छोटी मोटी बात कहकर मामले पर पर्दा डालने में जुटे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान भी टोल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

कोरोना काल में सेवा कर संपन्न हुई भोजन सेवा


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए पूरे नगर में 200 से 300 थाली भोजन प्रतिदिन पिछले 45 दिन से लगातार घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। आज इस व्यवस्था को विश्राम दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से  प्रमोद, नितिन, अनिल धमीजा, ऋषभ एवं राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्ति ,गांधी कॉलोनी सभासद ,सोसाइटी टीम,व सेवा में सक्रिय सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

मंगल दो जून को बदल रहे हैं राशि, जानिए आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा

 मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन में छुपे कुछ राज़ 



2 जून 2021 से हो रहा मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन, जानिए इसका देश पर प्रभाव एवं किन-किन राशियों का होगा भाग्योदय|


2 जून को प्रातः 6:38 पर मंगल ग्रह का मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश होगा (मंगल के राशि परिवर्तन के साथ ही शनि के मंगल से 1800 पर होने से सम सप्तक योग भी बन रहा है ), इसके फलस्वरूप कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट आएगी| केंद्र सरकार का सीमा पर व अंदरुनी विरोधियों पर शिकंजा कसेगा | रोजगार को बढ़ावा, ऋणों में छूट का मिलना व स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू रूप से चलना, वहीँ दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के सुधार में विलम्ब भी होगा | उत्पात ज्यादा होने के कारण भारत के पश्चिमी देशों के साथ एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है | 


राशियों पर इसका प्रभाव:


मेष:- व्यापार व नौकरी में कठिन परिश्रम बावजूद भी लाभ में विलम्ब एवं गृहस्थ सुख में कमी | उपाय : सूर्य देव की आराधना (ॐ सूर्याय नमः) करें लाभ मिलेगा |


वृष:- जीवन में चल रहे तनाव में राहत मिलेगी | उत्तेजना में गलत निर्णय लेने से बचें | उपाय : माँ भगवती को प्रसन्न करें (दुर्गा सप्तशती के 5वें अदध्याय में दी गई स्तुति का पाठ करें) |


मिथुन:- जल्द्बाजी में पूंजी निवेश से बचें, संतान पक्ष के साथ सामंजस्य बनाएं| किसी के भी आर्थिक प्रस्ताव से बचें | उपाय : पितरों के लिये छत पर पक्षियों को गेहूं या रोटी डालें |


कर्क:- नौकरी व व्यापार में शुभ समाचार की प्राप्ति परन्तु लाभ में विलम्ब, प्रेम प्रसंग में विवाद से बचें | उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें |


सिंह:- रोजगार के सम्बन्ध में यात्रा के योग बन रहे हैं | पडोसी, मित्र व अपने अनुज से वाद विवाद की स्थिति को संभालें | उपाय : सूर्य देव को ताम्बे के लोटे से किसी गमले में जल अर्पित करें (अंगूठे लोटे से स्पर्श ना हों) |


कन्या:-  निजी व व्यावसायिक संबंधो में निकटता आएगी | पत्नी/पति के साथ सामंजस्य में कमी एवं सलाहकार बनने से बचें | उपाय : पूजा करने के बाद कपूर व हरी इलायची की धूनी भगवान् को दें |\


तुला:- रोजगार में कार्यभार बढ़ेगा | अपने अधिकारीयों के साथ वाद विवाद से बचें, साझेदारी व विवाह से सम्बंधित शुभ समाचार की प्राप्ति | उपाय : छत पर पक्षियों को 3 बताशों का चूरा रखें |


वृश्चिक:- धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं, लापरवाही के चलते स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है | आपसी संबंधो में दरार की स्थिति | उपाय : रामायण जी के बाल काण्ड का पाठ करें |

धनु:- पुराने किये कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा | बिना विचारे पूंजी निवेश ना करें, मित्रों व परिजनों के प्रस्ताव को विचार कर स्वीकार करें | उपाय : सुन्दर काण्ड का पाठ करें |


मकर:- साझेदारी के माध्यम से उन्नति के योग बन रहे हैं | बाहरी व्यक्ति के कारण पारिवारिक संबंधों मे खटास उत्पन्न हो सकती है | उपाय : छत पर पक्षियों के लिये बेसन की कोई वस्तु रखें |


कुम्भ:- विचार कर निर्णय लें शत्रु परास्त होंगे, हर संभावित क्षेत्र से लाभ की स्थिति परन्तु विलम्ब से | पेट व पैरों में कष्ट | उपाय : चींटियों को कसार दें व चप्पल पहन कर स्नान करें |


मीन:- शेयर मार्किट में सोच विचार कर निवेश करें, लाभ संभव | बिगड़े संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं | उपाय : घर पर पितरों के निमित्त 7 दिन तक सरसों के तेल का दिया जलाएं |


अक्षय शर्मा 

मो. 9837376839 – 9837378309

Whatsaap - 9756215555

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी

 


महाराणा प्रताप के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर पीएफआई नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में अपशब्द लिखने वाले PFI से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ आज तितावी थाने में भाजपा,बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं और स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा आरपी पर NSA के तहत कार्यवाही करने की मांग की गईं।

उनका कहना है कि महाराणा प्रताप सम्पूर्ण भारत का गौरव है, भारतीयों का स्वाभिमान हैं, लेकिन आतंकी संगठन PFI द्वारा समय समय पर सनातन समाज की भावनाओ से खिलवाड़ किया जाता रहा है।   

महाराणा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ़ प्रशासन को कठोरतम कार्यवाही करके ऐसे तत्वों को कड़ी चेतावनी देनी होगी नही तो समाज मे इनके खिलाफ फैले रोष को अधिक समय तक नही रोक सकेंगे।

मंडी समिति में लगा वैक्सीनेशन कैंप

 


मुजफ्फरनगर l एक वैक्सीनेशन कैंप 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में नगर मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव के कुशल निर्देशन में लगा जिसमें दी गुड खान सारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी का सहयोग रहा एसोसिएशन द्वारा सभी व्यापारियों कर्मचारियों पल्लेदारों को वैक्सीन के प्रति जागृत किया तथा सभी को बुलवा कर मौके पर वैक्सीन लगाई गई इस कैंप का मंडी परिसर के अलावा अन्य काफी लोगों ने भी मंडी समिति में आकर वैक्सीन लगवाई

रजनीगंधा सहित 11 पान मसालों पर लगा बैन

 


राँची l झारखंड में राज्य सरकार ने रजनीगंधा, पान पराग समेत 11 पान मसालों पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। झारखंड सरकार के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार की ओर जारी हुए इस आदेश के मुताबिक इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिला है। इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है। 

 झारखंड में 11 पान मसालों पर बैन 8 मई 2020 को लगाया गया था। इसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। झारखंड के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने इस आदेश को जारी किया है। आदेश में कहा गया कि अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि 2019-20 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 41 प्रकार के पान मसाला के सैंपल्स लिये गए थे। जांच में इनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई थी। फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने इस आदेश में कहा कि मैग्नीशियम कार्बोनेट से लोगों को हाइपर मैग्निशया की शिकायत होती है। इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

झारखंड सरकार ने जिन 11 पान मसालों पर एक साल के लिए बैन बढ़ाया है उनमें पान पराग मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा, दिलरुबा, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर, मधु, बिमल, बहार, सेहरत और पान पराग प्रीमियम पान मसाला शामिल है।

जिले में स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण व अनुदान

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोध्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत (सेवा एवं उत्पाद सैक्टर हेतु) उधम की स्थापना के लिए अधिकतम रूपये 10 लाख व 25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। लाभार्थियों की प्रोजेक्ट काॅस्ट का 25 प्रतिशत( 8.75 लाख) तक का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था अनुमन्य है, एवं ग्रामीण क्षेत्र में उघम स्थापना के उपरान्त 03 वर्ष तक 13 प्रतिशत अधिकतम ब्याज नियमानुसार लाभार्थी को प0 दीन दयाल ग्रामोघोग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदान किये जाने की अतिरिक्त सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही है।

उन्होने निर्देश दिये कि इस योजना में उघम की स्थापना करने वाले लाभार्थियों को बहुत अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण उघम की सफलता की संभावनाए अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में उघम की स्थापना हेतु यह योजना काफी सार्थक एवं लाभप्रद है। ग्रामीण जन की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चत करने हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत स्वंय सहायता समूह अथवा व्यक्तिगत उघमी के द्वारा योजना के अन्तर्गत आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु योजना की वेबसाइट (Kviconline.gov.in) पर किया जा सकता है।  आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया होने से यह योजना पूरी तरह से पारदर्शी है।

उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विकास खण्ड में उघम की स्थापना हेतु इच्छुक पंजीकृत स्वंय सहायता समूह अथवा व्यक्तिगत उघमी के ऋण आवदेन पत्र 30 जून 2021 तक आॅनलाईन पोर्टल (Kviconline.gov.in) पर एजेन्सी Kvib का चयन करते हुए आवेदन कराना सुनिश्चत करे, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन कराया जा सके।

सुईं चुभाकर फेंक देती थी वैक्सीन, एएनएम निहा खान बर्खास्त



अलीगढ़। जिला प्रशासन ने जांच के बाद ANM निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। 

कोरोना काल में जहां देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को 'भगवान' का दर्जा दिया जा रहा है वहीं कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां पर कुछेक स्वास्थ्यकर्मियों पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नर्स (ANM) निहा खान पर आरोप है कि वह टीकाकरण के समय वैक्सीन लगवाने आए व्यक्ति को टीका तो चुभा देती थी लेकिन वैक्सीन को व्यक्ति के अंदर इंजेक्ट नहीं करती थी और वैक्सीन से भरे इंजेक्शन को कचरे के डिब्बे में फैंक देती थी। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने जांच के बाद ANM निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है निहा खान  खिलाफ आपदा अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तथ्यों को छुपाने, मिथ्या सूचना देने, जानबूझकर कूटरचित कृत्य करना, सांझा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी में सभी न्यायालयों के अंतरिम आदेश दो अगस्त तक बढ़ाए


प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट व प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों, परिवार न्यायालयों, श्रम अदालतों, औद्योगिक अधिकरणों और न्यायिक व अर्द्धन्यायिक संस्थाओं के 31 मई तक बढ़ाए गए अंतरिम आदेशों को अब दो अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

आज यह सामान्य समादेश कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने कोविड 19 संक्रमण के कारण सीमित क्षमता के साथ चल रही वर्चुअल अदालतों की स्थिति में कोई बदलाव न दिखाई देने पर स्वतः कायम जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश संविधान के अनुच्छेद 226 व 227, सीआरपीसी की धारा 482 और सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्राप्त अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया है। 

खंडपीठ के इस आदेश से समाप्त हो रहे अग्रिम जमानत व जमानत आदेश भी दो अगस्त तक जारी रहेंगे। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, सरकारी एजेंसियों, विभागों आदि के बेदखली, खाली कराने के आदेशों व ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर पर लगी रोक दो अगस्त तक जारी रखी है। साथ ही सभी बैंकों, वित्तीय संस्थाओं को संपत्ति या व्यक्ति के खिलाफ दो अगस्त तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह सक्षम अदालत या अधिकरण में अर्जी दे सकता है, जिसका निस्तारण किया जाएगा। यह सामान्य आदेश उक्त अर्जी के निस्तारण में बाधक नहीं होगा।

वीरपाल निर्वाल भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के  पुराने कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इसका ऐलान किया। मिठाई खिलाकर उनकी जीत का संकल्प लिया गया। देवव्रत त्यागी भी मौौजूद थे। 

जिले में 18 प्लस के लिए मंगलवार से वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 
उन्होंने बताया कि कल से आरंभ होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 4 केंद्र विशेष रुप से न्याय विभाग के लिए, मीडिया कर्मियों के लिए, कलेक्ट्रेट कर्मियों के लिए एवं मंडी समिति कर्मियों के लिए बनाए गए हैं जिनके लिए पहले से अपाॅइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है यहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 50 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी एवं कलेक्ट्रेट कर्मी अपना आधार कार्ड एवं अपना परिचय पत्र लेकर सर्विस क्लब परिसर प्रकाश चैक मुजफ्फरनगर पर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 10 अन्य केंद्र बनाए गए हैं जहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए आज सभी स्लाॅट बुक हो गए हैं। ये केंन्द्र जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते है।

इसके अलावा 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए प्रतिदिन 11ः00 बजे प्रातः पोर्टल या एप के द्वारा बुक कराया जा सकता है अपाइंटमेंट मिलने के बाद अभिभावक को टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई के ऐलान से राजनैतिक दलों में मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर l एक अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों में डॉ0 वीरपाल निर्वाल, वंदना वर्मा तथा सतेन्द्र बालियान के नाम का उल्लेख किया गया था। आज दोपहर सतेन्द्र बालियान की ओर से मीडिया को हाथ से लिखा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में उनका नाम दिया गया है, जबकि वह भाजपा के सदस्य नहीं है, ना ही वह भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह वार्ड 18 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्व समाज के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वह विपक्ष के साथ रहेंगे और यदि उन्हें विपक्ष चुनाव लडाएगा तो वह विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ेगे।


वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कभी अपना माना ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को उनकी आवश्यकता ही नहीं है, तो वह विपक्ष के बन जाएंगे। जब सतेन्द्र बालियान से पूछा गया कि उनके चचेरे भाई डॉ0 संजीव बालियान भाजपा से केंद्रीय मंत्री है ओर परिवार में अभी दो दुखद हादसे भी हुए हैं, ऐसे में उनके विपक्ष से चुनाव लडने का क्या संदेश जाएगा तो उन्होने कहा कि कोई भी अपना भाग्य कहीं से भी आजमा सकता है, इसमें कोई बात नहीं है।उन्होने कहा कि वह चुनाव ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कहकर लडे थे, वह सिर्फ जिला पंचायत सदस्य रहने के लिए चुनाव नहीं लडे। उन्होने कहा कि उन्हे चुनाव लडना है, भाजपा उन्हे लडाती नही तो वह विपक्ष से चुनाव लड लेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? उन्होने कहा कि मंत्रीजी उनके भाई हैं ओर उनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते बरकरार रहेंगे। उन्होने कहा कि उन्हे सर्वसमाज ने वोट दी है ओर उन्हे सबकी बात सुननी पडती है, सबकी बात माननी पडती है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनके मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।

डा संजीव बालियान के प्रयास से नौ मार्गों का होगा निर्माण


 मुजफ्फरनगर । सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान जी के प्रयासों से केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्राम संडक योजना से जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग 59 करोड की लागत से लगभग 98 कि0मी0 के 09 मार्गो का नव-निर्माण होगा। जिनमें से 06 मार्गो का शिलान्यास आज किया गया एंव शेष 03 मार्गो का शिलान्यास अगले सप्ताह किया जायेगा।

 आज  सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा अपने आवास पर कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए 06 मार्गो की समीक्षा की। 

                                 1.गुप्ता रिसोर्ट से पुरबालियान - यह मार्ग जडौदा-लच्छेडा-एवं मोल्हाहेडी होते हुए पुरबालियान तक जायेगा जिसकी लम्बाई 12.08 कि0मी0 एंव लागत 8 करोड 12 लाख हेागी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो में अन्दर लगभग 3.1 कि0मी0 लम्बाई में सी0सी0/इंटरलाकिग का कार्य होगा एंव लगभग 04 कि0मी0 लम्बाई में दोनो ओर नाली निर्माण भी होगा

                              2.चरथावल से अकबरगढ मार्ग 

     यह मार्ग चरथावल-चैकडा-कसौली-न्यामू होते हुए अकबरगढ तक जायेगा जिसकी लम्बाई 14.35 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के अन्दर 1.2 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग कार्य एंव 3.8 किमी0 लम्बाई में दोनो ओर निर्माण होगा, इसकी लागत 9 करोड 10 लाख होगी

                                  3.शाहपुर से सिसौली मार्ग

     यह मार्ग शाहपुर से गढी-दुल्हैरा-सद्वरूद्वीननगर होते हुए सिसौली तक जायेगा जिसकी लम्बाई 13.15 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.00 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 1.8 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली एंव 200 मी0 नाला निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 74 लाख होगी 

                                  4.टबीटा (एन0एच0-58 से) तिगई मार्ग

    यह मार्ग एन0एच0-58 के टबीटा से टिटौडा-ककराला-पिपलहेडा-मढकरीमपुर होते हुए तिगई तक जायेगा जिसकी लम्बाई 11.20 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 4.1 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 4.1 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 10 लाख होगी। 

                                  5.दधेडूख्ुार्द से बाननगर

    यह मार्ग दघेडूख्ुार्द संे दिदाहेडी-होते हुए बाननगर तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.05 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.22 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव लगभग 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 5 करोड 73 लाख होगी 

                                  6.बढेडी से गाधला मार्ग

    यह मार्ग बढेडी से दतियाना-शाहदरा बांगर होते हुए गाधला तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.9 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.3 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 6 करोड 43 लाख होगी।

        शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमत्री ग्राम सडक योजना के समस्त अधिकारीगण एंव सम्बन्ध्ति ग्रामो के समस्त ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यगण विजय चैधरी, एंव मनोज राजपूत, श्री अमित प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, श्री अक्षय पुडीर, मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष गर्ग तथा गणमान्य व्यक्ति सम्मलित रहे।

बदतमीज बहस: कांग्रेस की सुप्रिया ने संबित पात्रा को कहा गकंक

 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं। तमाम मीडिया चैनल्स में उनकी सरकार के कामकाज पर डिबेट शो चल रहे हैं। मोदी सरकार के पार्ट-2 के दो साल पूरे होने पर कई सारे सर्वे भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक डिबेट शो निजी न्यूज चैनल आजतक पर चल रहा था, जिसमें मोदी सरकार के कामकाज पर चर्चा हो रही थी। इसमें एक तरफ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत थीं।

दोनों के बीच गहमा-गहमी-

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा पर बेरोजगारी, कोरोना, गरीबी रेखा जैसे तमाम आरोप लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि बीजेपी ने आकर देश की बड़ी संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचाया। श्रीनेत ने कहा कि आपकी सरकार तो चीन की नाम लेने से भी डरती है वहीं इंदिरा गांधी ने विश्व का भूगोल बदलकर पाकिस्तान के दो टुकड़ें कर दिए। इसी पर संबित पात्रा भी भड़क गए और दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो गई।

भारत चीन मुद्दे पर भिड़े दोनों प्रवक्ता-

भारत और चीन के मुद्दे पर बहस चल रही थी। बात देशद्रोह तक पहुंच गई। संबित पात्रा ने कहा कि मैं बताता हूं कि देशद्रोह क्या होता है। उसके बाद पात्रा ने कहा कि जब डोकलाम में स्टैंडऑफ चल रहा हो और पूरा कांग्रेस का कुनबा चाइनीज टेंट के नीचे पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पहले तो बोल रहे थे कि हम नहीं लेकिन जब तस्वीर सामने आ गई तो कहने लगे हां हम गए थे। पात्रा यहीं तक नहीं रुके उन्होंने 2008 की घटना का जिक्र किया और कहां की मां और बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) दोनों चीन जाते हैं और वहां पर जाकर साइन करके आ जाते हैं न जाने कितने पैसों का आदान-प्रदान होता है। 

सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा के बीच बहस तेज हो गई और फिर श्रीनेत ने कहा कि अभी ये जोकरपंती करेंगे इतने में पात्रा ने कहा कि हटाओ राहुल गांधी को। ये राहुल गांधी का नाम क्यों ले रही हो। बस इसके बाद थोड़ी गर्मा गर्मी और हुई फिर सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा का बोल दिया। श्रीनेत ने कहा तू तो गंदी नाली का कीड़ा है।

बीजेपी प्रवक्‍ता आदित्‍य झा ने लिखा, जनता जो लगातार कांग्रेस की पिटाई कर रही है उससे इनकी मानसिक हालात भी ख़राब हो गयी है अगर नेता नहीं रहे है तो कम से कम ऐसे प्रवक्ता तो मत भेजिए राहुल गांधी बाबा।' मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा कि 'ये कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं... राष्ट्रीय! भाषा इस तरह की उपयोग में लेती हैं जैसे किसी माफिया गिरोह की प्रवक्ता हों।' आदित्‍य त्रिवेदी ने कहा, "ये कैसी भाषा है? राहुल गांधी जी आप इस भाषा का समर्थन करते है? सोचिए अगर ऐसी भाषा संबित जी ने उपयोग की होती तो तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग का हंगामा किस कदर होता।"

नालियों में गोबर बहाने वालों पर कपिलदेव अग्रवाल ने दिए कार्रवाई के आदेश



मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 38 व  41 का औचक निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया व नालियों में गोबर बहाकर सफाई व्यवस्था को चौपट करने का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह तथा अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेट्री इंस्पेक्टर्स के साथ नगरपालिका द्वारा वार्डो में की जा रही साफ सफाई, सैनिटाइजर कार्य, आदि का निरीक्षण किया। नालियों में जमी गंदगी देखकर मंत्री कपिल देव ने नाराजगी व्यक्त की और नगरपालिका अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए नालियों में बह रहे गोबर, गंदगी, कूड़ा करकट को तुरंत साफ़ कराए जाने व ऐसे पशुपालक जो गंदगी करने के साथ साथ पानी का भी दुरूपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने मोहल्लेवासियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। वहीं कई दुकानदारों से पूछा कि पुलिस परेशान तो नहीं कर रही है। उन्होंने वार्डों में मिले सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों का भी हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया तथा सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री कपिल देव ने नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह को निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्डो का निरिक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करें निरिक्षण के दौरान उन्होंने सडकों को गड्ढामुक्त करने तथा टूटी हुई सडकों को जल्द से जल्द बनवाये जाने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने वार्ड सभासद अमित कुमार उर्फ़ बोबी तथा मनीषा तायल से अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन, आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की। 

कपिल देव ने कोरोना अवधि में मृत पूर्व सभासद अशोक उर्फ़ पप्पन, अनिल जैन (कालू), भारत विकास परिषद् के वरिष्ठ सदस्य मास्टर राधेश्याम सिंघल, के परिजनों से भेट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,  मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, रविंद्र जैन, राहुल वर्मा, अमित जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिले में 1041 एक्टिव केस और तीन मौतें, कर्फ्यू में राहत अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना कर्फ्यू में ढील की मंजिल अभी दूर नजर आ रही है। आज 51 मामले मिले और 175 डिस्चार्ज हुए। इसके बाद भी जिले में कोरोना के 1041 मामले बचे हैं। यह आंकड़ा छह सौ से नीचे आने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। आज तीन लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--31-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--716

 

TOTAL NEGATIVE--686


TOTAL RTPCR POSITIVE 30


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --7


PVT LAB POSITIVE --14


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --51* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30084


TOTAL DISCHARGE --175


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28790


TOTAL DEATH---3


CUMMULATIVE DEATH- 253


TOTAL ACTIVE CASE--1041

बागपत और बिजनौर समेत छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत

 


लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार छूट दी है. जिसमें देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन जिलों में बीते 24 घंटे में 600 से कम केस आए हैं. अब प्रदेश के 61 ज़िले छूट की श्रेणी में आ गये है. नए निर्देशों के मुताबिक 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी.

क्या खुला और क्या बंद1- कोरोना की रोकथाम से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.

ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

 


मुजफ्फरनगर । खतौली इलाके में ट्रैक्टर के बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी युवक सूरज कई दिन पूर्व ट्रैक्टर द्वारा रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी निवासी अपने बहनोई टिंकू पुत्र महावीर के यहाँ आया था। बताया गया कि रविवार दोपहर बाद वापस लौटते समय गांव मुजाहिदपुर के राजबाहे की पुलिया के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से सूरज गम्भीर घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे से घायल सूरज को निकालकर रतनपुरी पुलिस को सूचना दी। बताया गया पुलिस के मौके पर आने से पहले गम्भीर घायल सूरज ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा सूरज की अचानक मौत होने की ख़बर देने से परिजनों में कोहराम मच गया।कुछ ही देर में रोते पीटते परिजन मौके पर आ गये। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बिजली कर्मचारी की मौत पर हंगामा, शव नहीं उतारने दिया



 मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।

विद्युत कर्मचारी की लाइन की मरम्मत करते समय बिजली आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चोकड़ा में इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर हंगामा किया।

ट्रांसफार्मर से मृतक का शव उतारने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उतारने दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और  ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।

सूजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के निकटवर्ती गांव सजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत हो गई।

बताया गया है कि सूजडू के खालसा पट्टी निवासी सुनील पंवार के दो  माह के पुत्र अद्विक को कोरोना होने के बाद मेरठ के अजय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना के खिलाफ जंग वह हार गया। इससे परिवार में शोक है।

राष्ट्रीय जाट एकता मंच का विस्तार


मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय जाट एकता मंच जिला मुज़फ्फरनगर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमे हरपाल सिंह माज़रा बाबू रामजी जिला महाचाचिव जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व जोगेन्द वर्मा प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश उपस्थिति रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...