शुक्रवार, 28 मई 2021

छपार टोल प्लाजा पर पहुंचे गौरव टिकैत


मुजफ्फरनगर । छपार टोल पलाजा पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा ।

केंद्र सरकार द्वारा पारित  तीनों कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में छपार टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों के बीच भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत वह प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन समर्थन करने पहुंचे ।।धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए गौरव टिकैत ने कहा की तीनों कृषि कानून जो केंद्र सरकार किसानों पर थोप रही है तथा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों की खेती हड़पना चाहती है उसे भारतीय किसान यूनियन कभी पूरा नहीं होने देगी तब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होने दिया जाएगा यह लड़ाई किसान की नही बल्कि  गरीब मजदूर की भी है भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं   को संबोधित करते हुए कहा की  सरकार जिस प्रकार का रवैया किसानों के प्रति अपना रही है वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है  उन्होंने कहा कि टोल नाकों पर दिया जा रहा धरना धरने का एक स्वरूप है जैसे-जैसे सरकार धरना लंबा चलाएगी किसान भी आंदोलन का क्षेत्र बढ़ाते जाएंगे उन्होंने  कहां की आज किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है यदि किसान के हाथ से जमीन छीन जाएगी तो बड़े-बड़े उद्योगपति भी भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया की आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेते तब तक आंदोलन जारी रखें । उन्होंने कहा कि 11 दौर की वार्ता किसान और सरकार के बीच हो चुकी है केंद्र सरकार 1 दर्जन से अधिक संशोधन करना चाहती हैं परंतु किसान संशोधन के लिए तैयार नहीं है उन्होंने बल देते हुए कहा कि सरकार बुलाए संयुक्त किसान मोर्चा को और      परख अपनीे कसौटी पर   अगर वो  खरा उतर जाऐ तो किसान तैयार है उन्होंने जोर देकर कहा  की  सरकार  आंदोलन लंबा चला कर  आंदोलन को कमजोर करना चाहती है  परंतु  राष्ट्रीय नेतृत्व ने अगले 6 माह का भी प्लान तैयार कर लिया है  किसान आंदोलन  जारी रहेगा  उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अधिक से अधिक  आंदोलन में भाग लेने का  आव्हान किया । इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव जहीर फारूकी मंडल महासचिव नवीन राठी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी  सहित भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर l सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला  व डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ढाई सौ वैक्सीनेशन हुआ जिसमें हॉस्पिटल की टीम का अविनाश भारद्वाज  का भानु  का विशेष योगदान रहा विशेष अतिथियों में यशपाल पंवार भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाराशर मंडल अध्यक्ष मंडी कपिल त्यागी मंडल अध्यक्ष केशव मंडल नंदकिशोर मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सौजन्य से यह वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ सभी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों ने भाग लिया डॉक्टर संदीप शर्मा जिला संयोजक डॉ प्रवीण कुमार जिला संयोजक सह संयोजक डा जीत सिंह तोमर डॉ अनुज डॉ भानु प्रताप डॉक्टर देवेंद्र शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश शर्मा  अरुण शर्मा महामंत्री बार संघ, कुलदीप शर्मा केके शर्मा  अनिल अत्री  राकेश  रजनीश वशिष्ट  आदेश गौतम  लोकेंद्र जी विवेक  कुलदीप वशिष्ट  विकास  सुधीर गोयल सुनीता शर्मा नीरज गौतम हरीश गौतम जिला अध्यक्ष हर ब्राह्मण महासभा युवा,संदीप  देवेंद्र एडवोकेट मनमोहन वर्मा एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा डॉ योगेश शर्मा रवि शर्मा  ने विशेष रूप से योगदान दिया

कोरोना पीड़ितों को आर्थिक सहायता देंगे विधायक प्रमोद ऊंटवाल


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कोरोना पीड़ितों के लिए बडा ऐलान करते हुए घोषणा की है कि उनके पुरकाजी विधानसभा इलाके में कोरोना से मरने वालों के परिवार को वे अपनी विधायक निधि से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इसी के साथ यदि किसी व्यक्ति का उपचार जिले किसी सरकारी अस्पताल में चल रहा है तो उसे तीन हजार रुपये की राशि बतौर आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इलाज के नाम पर मची लूट, मौतें छुपा रहा प्रशासन : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से जनता को बचाने व आवश्यक  चिकित्सा सुविधाएं देने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है तथा पंचायत चुनाव में शिक्षक व शिक्षक कर्मचारियों की मौत व जनपद में जनता की मौत के आंकड़ो को छुपाया जा रहा है भाजपा सरकार पर यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्रेस वार्ता में लगाए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कोविड 19 से संक्रमित जनता को इलाज व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार पर मौत के आंकड़े भी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकार पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बता रही है जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में ही माध्यमिक शिक्षा के 11 व प्राइमरी शिक्षा के 5 शिक्षक व कर्मचारियों की मौत चुनाव ड्यूटी में हुई है। समाजवादी पार्टी प्रत्येक मृतक परिजनों  को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नॉकरी की मांग करती है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना से जनता के मौत के आंकड़ो को भी सरकार जनपद में 500 से भी कम बता रही है लेकिन कोरोना के कारण सम्भावित मौत का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है उन्होंने कहा कि शहर में 600 कस्बा बुढ़ाना में 150 कस्बा खतौली में 375 कस्बा जानसठ में 25 व बरला गांव में ही 30 से ज्यादा सम्भावित मौत हुई है तथा अन्य गांवों में भी चिकित्सा सुविधाओं की विफलता व इलाज के अभाव में  लगातार मौत हो रही है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कोविड सेंटरो में इलाज के नाम पर खुली लूट की गई। पर्याप्त ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो पाई। कोरोना वैक्सीन के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छल कर रही है लोगो को वैक्सीन नही मिल पा रही है जनता में अफरा तफरी का माहौल है लेकिन योगी सरकार ऐसे दुखद समय मे भी राजनीति चमका रही है।

प्रेस वार्ता में सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,युवा सपा नेता संदीप पाल,तन्नू कुरेशी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सपा नेता नियाज हैदर की भाभी जरीन वार्ड 41सलीम अहमद वार्ड 25 शौकीन वार्ड 30 व विकास कुमार वार्ड 31 ने कहा कि वह पूरी तरह समाजवादी पार्टी में आस्था रखते है तथा सपा जिलाध्यक्ष जो भी चुनाव में निर्णय लेंगे वह उसी निर्णय के साथ रहकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया शुभारंभ



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के सदर के ग्राम कूकड़ा में वैक्सीनेशन शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाए तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड संबंधित सावधानी से लोगो को अवगत कराया जाय। 

इसके बाद मंत्री जी प्रेमपुरी स्थित गिरधारी लाल जैन इंटर कॉलेज में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। वहाँ पर मंत्री जी द्वारा लोगो से शिविर में कराये जा रहे टीकाकरण का फीडबैक लिया गया।

मामूली उछाल के बाद जिले में मिले 109 नए कोरोना मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--28-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--377

 

TOTAL NEGATIVE--315


TOTAL RTPCR POSITIVE 62


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --27


PVT LAB POSITIVE --20


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --109* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29889


TOTAL DISCHARGE --245


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27880


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 249



TOTAL ACTIVE CASE--1760

युवाओं को दिया जाएगा मैडीकल कौशल विकास प्रशिक्षण


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 03 माह के प्रशिक्षण में एक माह प्रशिक्षण केन्द्र में थ्यौरी ओर 02 माह सरकारी अस्पताल में आॅन जाॅब ट्रेनिग दी जायेगी। 01 जून से प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। कौशल विकास के जिला समन्वयक जयसिंह यादव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृृढ़ करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। हेल्थ सम्बंधित जाॅबरोल जैसे कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जेडीए), जेडीए एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर) कोर्स में 10वीं पास छात्र, होम हेल्थ ऐड और मेडिकल इक्युपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट में 12 वीं पास छात्र व फ्लेबोटोमिस्ट कोर्स में 10 वीं पास और आईटीआई पास छात्र भाग ले सकते है।

उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों (शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा आदि) सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विकास भवन, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करा सकते एवं उक्त कोर्स इस योजनान्तर्गत निःशुल्क है तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7991200268, 7991200230 पर संपर्क कर सकते हैं।

पालिका पर क्यों भड़के सभासद विपुल भटनागर


 मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने महामारी के समय में वार्ड 32 से दुर्भावना रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा 10 से अधिक सफ़ाई कर्मियों को हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गयी है। 

सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगरपालिका स्वास्थ विभाग की अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ ज़िलाधिकारी व मुख्यचिकित्साधिकारी को भी की थी। उनका कहना है कि शायद इस से चिढकर दुर्भावना से वार्ड 32 से अनेकों सफ़ाई कर्मियों को हटा लिया गया जिस से वार्ड में कूड़ा निस्तारण की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी व लोगों में रोष व्याप्त है। इस शिकायती पत्र को राज्य मंत्री कपिलदेव ने सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच कर कार्यवाही के लिए अग्रेषित भी किया है परंतु पंद्रह बीस दिन से इस समस्या को हर स्तर पर उठाने के बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग में दो अधिकारी होते हुए भी सिर्फ़ फ़ोटो की राजनीति व कार्यों की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालने का कार्य कर हैं। सफ़ाई कर्मचारी संघ भी अनेको माँगों को ले कर कई बार मिल चुका है परंतु उनको भी सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं। ऐसी महामारी के समय में जब शासन प्रशासन पूरे जी जान से Covid से लोगों को बचाने में लगा है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है।

हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार के दवा विक्रेता को हिरासत में लिया


मुजफ्फरनगर । हरियाणा पुलिस ने ड्रग मामले में जिला परिषद बाजार के एक दवा व्यापारी को हिरासत में लिया है।

ड्रग मामले में गत दिवस हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार में सुमित मैडीकल एजेंसी पर छापा मारकर इसके संचालक को हिरासत में लिया है।

ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं हुई निरस्त


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0महावीर सिह फौजदार ने ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं करने पर रोक लगाते हुए विभाग द्वारा दी गई अनुमति निरस्त कर दी है। अब ईवान हॉस्पिटल किसी भी कोविड-19 सम्बंधी मरीज का उपचार नहीं कर पाएगा ,केवल उन्हीं मरीजों का उपचार करेगा जो उसके यहां कोविड-19 सबंधित मरीज उपचाराधीन है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिह फोजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई अनुमति जो कोविड-19 से संबंधित उपचार सेवाएं थी उनको निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड में 85 बेड का L2 ,L3 कोविड-19 चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के की उपचार सेवाएं इसलिए समाप्त कर दी गई है कि ईवान हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा खुद ही सेवाएं समाप्त करने की मांग कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गत दिवस पत्र दिया गया था । उसी का संज्ञान लेते हुए तत्काल उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए कोविड उपचार अनुमति का पंजीकरण निरस्त किया गया है ।उन्होंने बताया कि पंजीकरण निरस्त होने के साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं जिसमें वह अब कोविड-19 मरीज का उपचार अस्पताल में नहीं कर पाएंगे ओर ना ही किसी नये कोविड मरीज को भर्ती कर पाएंगे। यदि इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उस दशा में ईवान हॉस्पिटल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।चिकित्सालय में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या शून्य होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तत्काल अवगत करा देंगे । जिससे कि चिकित्सालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराना प्रबंध तंत्र सुनिश्चित करेगा ।कोविड-19 मरीजों का उपचार नही करने से संबंधित सूचना चिकित्सालय के बाहर डिस्प्ले भी कराएंगे।

 जिस पर साफ तौर पर कोविड 19 के उपचार नही किये जाने की सूचना लिखनी होगी।

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के आवहान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सभी (युवा, महिला, पिछडा, किसान, अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी डॉ० पी.के. त्यागी के कुशल नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम द्वारा उपस्थित सभी मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सचिन सिंघल, श्रीमती रेणु गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर, जिलाध्यक्ष महिला अंजलि चौधरी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तेजपाल सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा विजय प्रजापति, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा श्रवण मोघा, मीडिया प्रभारी पिछडा मोर्चा मनोज पाचाल, जिला उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा नवनीत पाल, विजय वर्मा, राहुल गोयल, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सागर वाल्मिकी, अजय सागर, जिला संयोजक आईटी रक्षित नामदेव, भूपेन्द्र प्रजापति, प्रशांत गौतम, आदित्य वर्मा, सचिन प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, सतनाम बंजारा, यशपाल बालियान इन्द्रसिंह कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता ने रक्तदान किया भाजपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर श्री विजय शुक्ला जी, श्री रमेश खुराना  जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, विजय वर्मा जी  भाजपा नेता आदि की मौजूदगी में रक्तदान करते हुए अनेकों भाजपा कार्यकर्ता ने भी रक्तदान किया।

बाबा रामदेव ने गिनाई अपनी डिग्रियां

 


हरिद्वार। बाबा रामदेव ने अपनी डिग्री गिनाते हुए कहा है कि जो राष्ट्र अपने नागरिकों को स्वस्थ न बनाए, उस राष्ट्र के राजा को दंड मिले। वे इस देश में ऐसा नया कानून बनवाएंगे कि बीमार पड़ने पर उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के लिए दंड की व्यवस्था हो। किसी के घर में बच्चे बीमार पड़े तो मां-बाप को जेल में डाल दो। यह बात बाबा रामदेव ने गुरुवार को योगग्राम में योग शिविर में कही। 

 बाबा ने कहा कि जब बच्चे थे तब मेरा भारत महान लिखा करते थे। बड़े होकर देखा कि मेरा भारत तो बीमार व लाचार है। कई बीमारियों से ग्रस्त है। बाबा कहते है कि उनके पास समाधान है। इसके लिए कानून बनना चाहिए। जो मां-बाप अपने बच्चों को स्वस्थ न बनाए उन्हें दंड दो। पहले परिवार को जिम्मेदार ठहराओ कि ऐसे बच्चे पैदा क्यों किए जो बीमार हो रहे। अगर बीमार हुए तो उन्हें योग क्यों नहीं कराया। 

बाबा रामदेव ने कहा कि बीमार होना राष्ट्र को ताकतवर बनाना है या कमजोर, यह सोचना होगा। कहा कि जैसे किसी को अनपढ़ रखना पाप व सामाजिक, राष्ट्रीय, राजनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक अपराध भी है। विज्ञान में पढ़ाया जाता है कि  आदमी है तो बीमार तो होगा ही। मैं कहता हूं कि योग करेगा तो कभी बीमार नहीं होगा। बाबा बोले ड्रग इंडस्ट्री पूरी दुनिया को बीमार व अनपढ़ रखना चाहती है। जब ये होगा तभी तो उनका राज चलेगा। 

बाबा रामदेव ने दी चुनौती-

बाबा रामदेव ने कहा कि एलोपैथी से कोई दस दिन के अंदर प्रोस्टेड कैंसर को ठीक करके दिखा दे तो रामदेव फांसी चढ़ने को तैयार है। ये कंपीटिशन नहीं है बल्कि ये बताना चाहता हूं कि हमने इसका इलाज करके दिखाया है। 

यूनिवर्सिटी बनाई, उसका चांसलर बना-

बाबा रामदेव बोले कि मुझसे मेरी डिग्री पूछते हैं। पहले गुरुकुल का विद्यार्थी रहा। वहीं आचार्य बना। फिर यूनिवर्सिटी बनाई उसका चांसलर बना। अभी दस हजार बच्चों को पढ़ाते हैं। दावा किया कि जल्द ही पतंजलि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनेगी। 

एलोपैथी पर रामदेव के बयान की सुभाष चौहान ने की निंदा


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने व्यापारी बाबा रामदेव के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें रामदेव ने एलोपैथी एवं एलोपैथी डॉक्टर के उपचार पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। सुभाष चौहान ने कहा है की कोरोना महामारी के ऐसे समय में जब हज़ारों डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों ने हिंदुस्तान के जनमानस की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं, ऐसे समय में व्यापारी बाबा रामदेव के द्वारा उनकी सेवा पर यह कहकर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है की एलोपैथी के उपचार से बहुतों की जान चली गई ।उन्हें यह नहीं पता या कहिए कि वह अपने व्यापार को लेकर इतने परेशान हो चुके हैं की वह यह नहीं जानते की इसी एलोपैथी ने करोड़ों लोगों को जो कोरोना की चपेट में आ गए थे उनको ठीक करके उनके परिवार के बीच पहुंचा दिया है, जहां पर अब खुशी का माहौल है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही अभी तक लगभग 1605696 कोरोना संक्रमित मरीजों  को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है । केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया की व्यापारी बाबा रामदेव के इस घोर निंदनीय बयान से समस्त दवा व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।

 सुभाष चौहान ने कहा की व्यापारी बाबा रामदेव को यदि एलोपैथ पर भरोसा नहीं है तो उनके बिजनेस पार्टनर आचार्य बालकृष्ण क्यों एलोपैथ की सेवा ले रहे हैं ।व्यापारी बाबा रामदेव सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को भृमित बनाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जितने भी दवा व्यापारी एवं डॉक्टर हैं जो कोरोना काल मे दिन-रात कोरोना वारियर्स की तरह सेवा कर रहे हैं उनकी भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। व्यापारी रामदेव को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।

सुभाष चौहान ने अपने बयान में कहा है कि व्यापारी बाबा रामदेव ने न सिर्फ एलोपैथ एवं एलोपैथिक डॉक्टर पर प्रश्न चिन्ह लगाया है बल्कि इन्होंने भारत सरकार द्वारा एलोपैथ पर किए जा रहे अरबों  रुपए के खर्च को भी निराधार बता दिया है क्योंकि यह सभी जानते हैं कि भारत सरकार एलोपैथ में नए-नए मॉलिक्यूल खोज करने में अरबो रूपया खर्च कर रही है। वैक्सीनेशन की खोज पर अरबों रुपया खर्च किया जा रहा है ।हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां पर हजारों साइंटिस्ट को रखकर निरंतर नए-नए मॉलिक्यूल की खोज करने में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है ।व्यापारी बाबा रामदेव के इस एक निरर्थक बयान ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च एवं दवाई कंपनियों के द्वारा किए जा रहे खर्च पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है इसलिए भारत सरकार को भी चाहिए कि वह हस्तक्षेप करें एवं व्यापारी बाबा रामदेव को इस प्रकार के निरर्थक बयान देने से रोके। सरकार को इसमें आवश्यक कार्यवाही अवश्य करनी चाहिए जिससे कि जनता में यह संदेश जा सके कि कानून सर्वोपरि है।

उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोलने की तैयारी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 

 सूत्रों द्वारा बताया गया है कि प्रदेश सरकार क्रमबद्ध तरीके से अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करेगी l बाकी की सभी गाइडलाइन केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से चलती रहेगी। 

सूत्रों की मानें तो प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोला जाएगा। केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है l कई गतिविधियों में छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है l कभी भी आदेश जारी हो सकता है। 


दिल्ली में 31 मई से अन लॉक की प्रक्रिया शुरू

 


दिल्ली l  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद हम अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे, जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है। केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता। 

होम्योपैथिक डॉक्टर भी देख सकेगें कोरोना के मरीज, मंत्रालय की गाइडलाइन जारी

 


वाराणसी । कोविड.19 के मरीजों के अस्पतालों में भीड़ रोकने के लिए आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथिक डॉक्टरों को भी ऐसे मरीजों को देखने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक इन चिकित्सकों को लक्षणविहीन और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को देखना है। आगे की स्टेज वाले मरीजों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर कर देना होगा।

मंत्रालय के दिशा.निर्देशों में कहा गया है कि जो मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैंए उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक देख सकते हैं। उन्हें मरीजों को कोरोना का पूरा प्रोटोकॉल फॉलो कराना होगा। जैसे दो गज़ की दूरी लागू करानाए मास्क पहनवानाए हाथ लगातार धुलवाने की सलाह देना। गाइडलाइन में कहा गया है कि लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक डॉक्टरों को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में दो बार सात दिन तक देना होगा। इसी प्रकार हल्के लक्षण वाले मरीजों को एकोनिटम नेपोलसए आरसेनिकम एलबमए बेलाडोनाए बरयोनिया एलबाए इयूपाटोरियम परफोलियटमए फेरम फास्फोरिकमए गलसेमियमए फास्फोरसए रस टॉक्सिकोडेंड्रम दवाएं चलेंगी। दवा की खुराक डॉक्टर मरीज की हालत को देखकर तय करेगा। इसके अलावा किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लक्षणविहीन व्यक्ति को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में एक बार सात दिन तक देना होगा। गाइडलाइन के मुताबिकए होम्योपैथिक डॉक्टर को मरीज के लक्षणों पर लगातार नज़र रखनी होगी। मरीज़ का बुखार और ऑक्सीजन स्तर को दिन में दो बार जांचना होगा। उसे घर से निकलने और घर में भी सामाजिक दूरी बनाने की हिदायत देनी होगी।

 

अलीगढ़ में देसी शराब का कहर 9 की मौत ,2 गम्भीर ,ठेके सील



अलीगढ़ । जिले के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में शुक्रवार को 9 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीे दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिजनों ने बताया है कि गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

प्रदेश में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर 30 जून तक रोक, टाइम स्लॉट भी रद हुआ



 लखनऊ । कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन लर्निंग डीएल आवेदकों को 30 जून तक टाइम स्लाट मिला था। उन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर परिवहन विभाग ने 30 जून तक रोक लगा दी है। अब ऐसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक 30 जून के बाद दोबारा आवेदन करके टाइम स्लॉट लेकर डीएल बनवाने आरटीओ कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी टाइम स्लॉट जारी किए थेए उन सभी को निरस्त कर दिया है। 

 परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ को सर्कुलर भेजकर के आदेश दिए। इस आदेश के बाद पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को ब्लॉक कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन आवेदकों के अप्रैल से लेकर जून तक के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है। ऐसे आवेदकों की संख्या लखनऊ में 20 हजार तो प्रदेश में तकरीबन 3 लाख है।    

दोबारा टाइम स्लाट लेने पर फीस नहीं देनी होगी ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के एआरटीओ यप्रशासनद्ध अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है वह जब दोबारा टाइम स्लाट के लिए आवेदन करेंगे तो उनको कोई भी फीस नहीं जमा करनी होगी। ऐसे आवेदकों की पूर्व में जमा की गई फीस पर ही नया टाइम स्लाट मिल जाएगा।

एक विवाह ऐसा भी... पहले निकाह ,फिर फेरें !

नेहा हैंडलूम के नकली इंजेक्शन का फंदा शहर के शातिरों पर कसेगा

 


मुजफ्फरनगर। नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र तथा उनके साथियों से बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली पाए जाने के बाद अब इस बात को लेकर सवाल है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन उनके द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किसके द्वारा और किस मरीज को दिए गए थे। नेहा हैंडलूम के स्वामी मनमोहन तथा उसके साथियों मुकुंद व बिशन को बागपत पुलिस ने पिछले दिनों  इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। उस समय इन लोगों ने बताया था कि 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई किए गए हैं। पंजाब से लाए गए यह इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने के बाद में दिल्ली ले जाने के लिए ये लोग लोनी बॉर्डर पर अपने से मिलने जा रहे थे। तब बागपत में ने उन्हें पकड़ लिया गया था। आज तक पुलिस यह पता करने में सक्षम नहीं रही है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन इन लोगों के द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किस मेडिकल स्टोर या नर्सिंग होम के जरिए अथवा व्यक्तिगत रूप से किसी को दिए गए थे। ₹9000 में खरीदा गया जंक्शन ₹40000 तक की कीमत पर बेचा गया था। नकली पाए जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर के कई लोगों के गले में फंदा फंसने की संभावना है। क्या पुलिस इस रैकेट के लोगों पर हाथ डाल पाएगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की बाला जी चौक के एक शातिर से नजदीकी मित्रता है। इसी के जरिए यह नकली इंजेक्शन सप्लाई किए गए।

मुजफ्फरनगर निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा बेचे जा रहे थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, जांच में हुई पुष्टि

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में 19 मई को पकड़े गए मुजफ्फरनगर के बड़े व्यापारी परिवार के दो सदस्यों से मिले 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन जांच में नकली पाए गए हैं । लखनऊ लैब से जाँच रिपोर्ट आई है । नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा 92 इंजेक्शन मोहाली (पंजाब) से लाए गए थे। जिसमें से 32 सप्लाई हो चुके थे। 60 पकड़े गए। जिन्हें जाँच के लिए लखनऊ की लैब भेजा गया था। जहां ये जाँच में नकली निकले हैं। बागपत क्राइम ब्रांच और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में अभियान के दौरान राष्ट्र वंदना चौक से प्रतिबंधित रेमडेसिविर इन्जेक्शनों की खेप के साथ एक्सूवी कार में सवार बिशन पुत्र लक्ष्मण निवासी सेलमपुर चौक रानीपुर हरिद्वार, मुकन्द पुत्र मोहन व मनमोहन पुत्र बालकिशन निवासी गांधी कालोनी नई मण्डी स्वामी नेहा हैंडलूम मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी से 60 रेमडेसिविर इन्जेक्शन बरामद किये गए। जहां तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पंजाब के सुखपाल चौहान उर्फ एसपी चौहान नामक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे, जिसमें उनका साथी विशाल पुत्र मनमोहन मुजफ्फरनगर भी शामिल था। जिसके बाद विशाल ने 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में ही बेच दिये थे। अब बाकि बचे रेमडेसिविर के इंजेक्शनों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।


आज का पंचांग और राशिफल 28 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 मई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 09:36 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 08:02 तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - साध्य दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *29 मई 2021 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:41)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि  हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *

📖 **

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको अपने व्यवसाय में किसी बात की कोई चिंता सता रही है, तो वह आज समाप्त होगी। आज आपका अपने परिवार के सदस्यो के साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है और फिर वह बिगड़ भी सकता है। आज आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई वादा ना करें क्योंकि आप यदि किसी का भला सोचेंगे, तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। भाइयों के साथ रिश्तों में सुधार होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने का होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो आपके कंधो पर आज कुछ अतिरिक्त भार आ सकता है, जिसे पाकर आप कुछ विशेष करेंगे, जिससे आपके बिजनेस को भरपूर लाभ होगा। आज आपके परिवार में आपकी जिम्मेदारी कुछ बढ़ सकती है, जिससे आप थोड़ा तनाव ग्रस्त भी रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नया काम सोपा जा सकता है, जिसे आपको मेहनत और ईमानदारी से करना होगा, जिससे आपको अपनी साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी आज किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं

मिथुन

आज का दिन आपको कुछ उत्तर दायित्व की पूर्ति करनी पड़ सकती है जिससे आपकी कुछ दिक्कते भी बढ़ सकती हैं, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और धैर्य रखिए तो अच्छा फील होगा। आज आपके व्यापार मे आपके ऊपर कुछ कठिनाइयां आएंगी, लेकिन इसके बाद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझे क्योंकि आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आएगा, जिससे आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज सायंकाल के समय आपकी किसी ऐसे परिजन से मुलाकात हो सकती है, जिसकी आपको मदद भी करनी पड़ सकती हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको आवेश में आकर अपने व्यवसाय में नौकरी में कोई भी गलती करने से बचना होगा अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आपको ध्यान देना होगा कि किसी के भी प्रति मन में गलत विचार ना लाएं यानी खुद के अलावा दूसरों का भला सोचें, तभी आपका भला होगा। आज किसी नए व्यवसाय या अनुबंध का भी योग बनता दिख रहा है। साईं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथी कर्मचारी से सावधान रहना होगा।

सिंह 

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज यदि आपके बिजनेस में आपको कोई प्रिय व्यक्ति सलाह दे, तो उसे नजरअंदाज ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको उन लोगों से सतर्क रहना होगा, जो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपका लंबे समय से कहीं पर धन फंसा हुआ है, तो वह आज आपके भाइयों की मदद से आपको प्राप्त होगा। आज आप अपनी जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं, जिससे आपके जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे सायंकाल के समय आज आप देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। आज आपको अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास करना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी से भी आज कुछ मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ फेरबदल भी करनी पड़ सकती है, इसका ध्यान रखें। यदि ऐसा हुआ तो यह बदलाव आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यापार में लाभ के अवसर साफ नजर आएंगे, लेकिन उलझनों के बीच आप को यह समझ नहीं आएगा कि इसको लूं या ना। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र के महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभाल कर रखना होगा अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आज आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए खान-पान में परहेज रखें। यदि जरूरत हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको यदि किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप आज कोई नौकरी की खोज कर रहे हैं या फिर कोई नया कारोबार चलना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा लेकिन उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानी से जांच लें, तभी आगे बढ़े। इसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर आज वाद विवाद हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। यदि ऐसा हो, तो आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

धनु 

आज का दिन आप को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आज आपको अपनी नौकरी या व्यापार दोनों में लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि आपके शत्रु इसका फायदा उठा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो आपके बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से रात्रि के समय आप परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने का समाचार सुनने से मन में हर्ष होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपने कोई मन्नत मांगी हुई है, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए जाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। यदि आज आप अपने व्यवसाय की किसी डील को लंबा खींचने की कोशिश करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए उसका निर्णय तभी ले। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग में आ रही बांधा आज दूर होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप बहुत लंबे समय बाद अपनी लाइफ के रूटिन में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने लिए कुछ समय निकाल लेंगे और अपने ऊपर कुछ धन व्यय करेंगे। आप अपनी जरूरत के लिए नए कपड़े, मोबाइल, घड़ी आदि भी खरीद कर ला सकते हैं। आज आपको आमदनी के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन नौकरी में यदि आज किसी से कोई विवाद होता है, तो आपको अपनी वाणी मे सौम्यता को बनाए रखना होगा, वही आपको सम्मान दिलवाएगी। नौकरी में आज आपको कोई नया पद भी मिल सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने घर की साज-सज्जा पर कुछ खर्चा कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य करें। आज आपको किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला भी नहीं करना है, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है, जो आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है। आज आप सामाजिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी अपने किसी खास परिचित से मुलाकात होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

निरगाजनी की झाल से एक बच्चे का शव बरामद, बाकी की तलाश में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

 मुजफ्फरनगर l जिले में पिता द्वारा की गई हृदयविदारक घटना में पुलिस द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्चे का शव देर रात बरामद हुआ l बाकी की तलाश जारी है l

पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के गांव बसेडी में पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंक दिया गया था l जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन गत दिवस से गंग नहर में चल रहा था l जिसमें एक बच्चे का शव बरामद किया गया है l

भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी की झाल से एक बच्चे शव देर रात बरामद किया गया है l बताया जा रहा है कि बाकी 2 बच्चों की तलाश की जा रही है

गुरुवार, 27 मई 2021

पूर्व सांसद सईदुजमा की बहन का कोरोना से निधन, पूर्व सांसद भी परिवार सहित भर्ती है दिल्ली

 मुजफ्फरनगर l पूर्व सांसद सईदुजमा की बहन का कोरोना के चलते निधन हो गया

 पूर्व सांसद सईदुजमा भी परिवार सहित दिल्ली के अपोलो में भर्ती है उनका भी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया

शिक्षकों से मुआवजे में भेदभाव पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव  ड्यूूटी करने वाले अध्यापकों और सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत मामले मे मुआवजे के ऐलान को विभेदकारी मानते हुए अध्यापक राहुल गैंगले की जनहित याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

याची का कहना है कि सरकार पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 30 लाख रुपये मुआवजा दे रही है। कोरोना वॉरियर्स के लिए मुआवजे की राशि 50 लाख रुपये है। यह नीति भेदभाव पूर्ण है। चुनाव ड्यूटी से जान गंवाने वालों को भी कोरोना वॉ‌यरियर मानते हुए पचास लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। हाईकोर्ट ने सरकार को ऐसे अध्यापको को एक करोड मुआवजा देने पर विचार करने का आदेश भी दिया था।

 यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति अजीत कुमार खंडपीठ ने दिया है। अर्जी में कहा गया है कि  संक्रमित कर्मचारियों को कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी गई। उनकी मौत हो गयी। इसलिए पीडित परिवारों को उचित मुआवजा पाने का हक है।

जिले में शुक्रवार को गांव गांव लगेंगे 66 टीकाकरण कैंप


 मुजफ्फरनगर। जनपद मे कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लगातार काम करते हुए अब टीकाकरण  कैंपों की संख्या शुक्रवार 28मई के लिए  ओर अधिक बढ़ा दी है, अब जनपदो मे शुक्रवार कल(आज)28मई2021 को जनपद के विभिन् क्षेत्रों मे 66 स्थानों पर कोरोना  वैक्सीनेशन करने के लिए टीमें नागरिकों को उपलब्ध रहेगी। जहां 45साल से आयु व उससे अधिक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं । इसमे शहर मे  ही खालापार के किदवई नगर सहित सात स्थानो पर कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण शिविरों लगेगे।

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुकरवार28 मई को जनपद में 66 स्थान टीकाकरण के लिए चिन्हित कर दिए गए हैं। जिसमें नगर क्षेत्र के लिए गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10, सरस्वती शिशु मंदिर साकेत रोड निकट सरवट फाटक,  गिरधारी लाल जैन मेमोरियल स्कूल निकट वरदान हॉस्पिटल प्रेमपुरी, फ्लोरा पब्लिक स्कूल किदवई नगर खालापार, जिला महिला व पुरूष  चिकित्सालय ,  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी रुड़की रोड  सहित शहर मे 7 स्थानों पर आयोजन होगा  वही जनपद में शहरी क्षेत्र के निकट के सदर विकास खण्ड के ग्रामीण   क्षेत्र में  अलमासपुर , कूकडा,सूजडू  बिलासपुर व  सदर के गांव दतियाना,  रामपुर ,नरा, मखियाली मे टीकाकरण होगा।

सी एम ओ डा महावीर सिह फोजदार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोरना विकासखंड के अथाई,ककराला, भोकरहेडी ,मजलिसपुर तोफीर,शुगर मिल मोरना, पीएचसी मोरना,जानसठ ब्लाक की सीएचसी जानसठ, पीएचसी राम राज,   मीरापुर,गाव सलारपुर,तालडा,मे टीकाकरण होगा।

बुढाना विकास खण्ड मे शुगर मिल भैसाना,सीएचसी बुढाना,कुरथल,परासोली,गढी नोआबाद,इटावा

शाहपुर विकास खण्ड मे सीएचसी शाहपुर,गाँव चादपुर,काकडा, पुरा,मुबारिक पुर,शोरम,सीएचसी सिसोली मे टीकाकरण होगा।

बघरा ब्लाक में पीएचसी बघरा,शुगर मिल तितावी,

गाव तितावी,गाव बुढीना कला,खेडी दूधाधारी,बरवाला,मे टीकाकरण होगा ।

पुरकाजी विकास खण्ड मे सीएचसी पुरकाजी,पीएचसी बरला,गाव धमात ,हरेटी,कुतुबपुर,गाँव खाईखेडी मे टीकाकरण होगा,

वही चरथावल विकास खण्ड मे सीएचसी चरथावल,गाँव रोहाना, कछोली, रोनी हरजीपुर, पीपलशाह,गाव खाजापुर व शुगर मिल रोहाना मे टीकाकरण होगा ।

खतोली ब्लाक में सीएचसी खतोली,शुगर मिल मनसूरपुर,गाँव छछरपुर,गाव तिगाई,भैसी पी एचसी बडसू,पीएचसी बोपाडा व शुगर मिल खतोली लगेगी ।

सी0 एम0ओ0 डा महावीर सिह फोजदार ने बताया कि 45वर्ष से आयु या अधिक आयु के नागरिक टीके का प्रथम डोज लगवा सकते है।  ज़िला पुरूषअस्पताल  मे कोवैक्सीन की दूसरी डोज व बाकी 65अन्य स्थानो पर जिले मे कोविशीलड की पहली डोज और दूसरी डोज लगेगी।

 सभी नागरिक कोविन  एप्प पर पंजीकरण कराकर या टीकाकरण बूथ पर पंजीकरण कराकर सभी 66 बूथो पर गुरूवार को टीकाकरण करा सकते है।

एक बहन की डोली उठी दूसरी की अर्थी



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शादी समारोह में सात फेरे से ठीक पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हो गई. दुख की इस घड़ी में वर और वधू पक्ष के लोगों ने थोड़े विचार-विमर्श के बाद दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी. शादी होने तक पहले वाली दुल्हन का शव घर में ही रखा रहा. यह मामला इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर का है.

समसपुर में नवाली के रहनेवाले मंजेश कुमार की शादी सुरभि नाम की लड़की से हो रही थी. बारातियों का स्वागत और जयमाल कार्यक्रम पूरे हो चुके थे. मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं. रात तकरीबन दो बजे दुल्हन की मांग भी भरी जा चुकी थी. इसके बाद सात फेरों से ठीक पहले मंडप में ही दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश हो गई. उसकी बिगड़ी हालत देख उसे तुरंत गांव के ही एक चिकित्सक को दिखलाया गया. जहां चिकित्सक ने सुरभि को डेड घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक, सुरभि की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

दुल्हन की मौत के बाद वर-वधू पक्ष के बीच मातम पसर गया. इस मौके पर मौजूद हर शख्स दुख में डूबा था. जहां थोड़ी देर पहले खुशी के ठहाके गूंज रहे थे, वहां अचानक माहौल गमगीन हो गया. सुरभि के भाई सौरभ जाटव ने बताया कि इस गम के माहौल में घरवालों और लड़केवालों के बीच बातचीत हुई. फिर तय हुआ कि छोटी बहन निशा से लड़के की शादी करा दी जाए. सबकी सहमति के बाद आनन-फानन में मृत दुल्हन की छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी गई. इस बीच मृत दुल्हन सुरभि का शव घर में ही रखा रहा. निशा की विदाई के बाद सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया.

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण



मुज़फ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए आज जनपद मुज़फ्फरनगर में सामाजिक संगठनों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से जिला बार संघ कचहरी, चौधरी छोटू राम इंटर कालेज सर्कुलर रोड़, गुरुद्वारा गाँधी कालोनी व मेहता क्लब नई मंडी में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ।

इस मौके पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने उक्त शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित डाक्टर्स व स्टाफ से कोरोना संबंधी सुविधाओं तथा प्रतिदिन चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली। 

कपिल देव ने कहा कि जल्दी ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, इसके लिए प्रशासनिक अमले को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं।  उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शासन की तरफ से दी हिदायतों का पालन जरूर करें तथा मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कैंप में 45 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। 

कपिल देव ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा आगे और भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन बिना रह ना जाए और कोरोना महामारी को हराया जा सके।

इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम एड0, महासचिव अरुण शर्मा एड0, सिविल बार अध्यक्ष एड० शगुनचंद जैन, एड० शिवराज त्यागी, रामफल पुंडीर, महफूज़ खाँ राठौर, अजयकांत शर्मा, अहमद अंसारी, इंद्र सिंह कश्यप, प्रवीण अरोरा, मनमोहन वर्मा, ओमकार तोमर, प्रदीप मलिक, संजीव प्रधान, मनोज ठाकुर, राजीव शर्मा, लोकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र ठाकुर, मेहता क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल गोयल, सभासद विकल्प जैन, विकास गुप्ता, पूर्व सभासद दीपक गोयल, अंकित जैन, विजय वर्मा, पवन बंसल, संजय जिंदल, विजेंद्र कश्यप, संजीव जायसवाल, संजीव गुप्ता, अंकित बिंदल, मयंक बिंदल, डॉ. जीत सिंह तोमर, विकास बालियान, छोटूराम कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेश प्रताप, शैलजा सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

महाकाल लंगर सेवा का एक वर्ष पूरा


मुजफ्फरनगर । महाकाल लंगर सेवा गत वर्ष 28 मई 2020  लॉकडाउन समय मे प्रारंभ की गई थी जिसे आज 1 वर्ष पूर्ण हो गया है  रेलवे स्टेशन मंडी साइड में गरीब मजदूर ज़रूरत मंद लोगों को भोजन  व्यवस्था महाँकाल लंगर सेवा संस्था द्वारा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे स्टेशन पर भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ होता है लगभग 250 से 300  गरीब, मजदूर , ज़रूरत मंद लोग भोजन करते हैं जिन्हें रोटी सब्जी चावल दाल हलवा खीर खिचड़ी आदि दिया जाता है स्टेशन के अतिरिक्त शिव चौक , भोपा पुल टाउन हाल , ज़िला अस्पताल आदि स्थानों पर भी भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं ताकि कोई गरीब मजदूर भूखा नहीं रहे । इस कार्य में समाज के बहुत लोग सहयोग  कर रहे । इस लंगर के संचालक महेश बाठला है तथा सहयोगी हिमांशु बाठला . सलोनी कौर. नेहा कौर .भावना . सक्षम कपूर . रिंकू खुराना .जोगिन्दर खुराना . मास्टर विजय सिंह . डॉक्टर धर्मेंदर कुमार .खुशबू .प्रेम प्रकाश अरोरा. विजेंद्र गोयल. अनुराधा बंसल .अंशुल कपूर .सौरभ बंसल. पंकज बंसल. नीरज जैन .अमित मित्तल. अमित जैन .कमला भगत .रमन जालोतरा .रोहित कालरा. अंशुल कपूर .राजेश भसीन .जॉनी भाई  .शुभम बंसल .नरेश सिंगल. सत्यनारायण .अजय गर्ग .अनिल  .आशु  अतुल मित्तल अभिषेक रहेजा पुनीत अग्रवाल. सिंधी मेडिकल .विनोद जालोतरा  मनोरंजन गोयल. विनय अग्रवाल .ग्रोवर इलेक्ट्रिक. सरदार मनी बेदी .जगदीश बाटला .आशीष बाटला .सतेंद्र कुमार. जितेंद्र कुमार. राजीव गर्ग .संजीवनी फाउंडेशन .अजय अरोरा .दर्शन लाल. अमित उतरेजा .शर्मा प्रिंटिंग प्रेस .ज्योति . राजीव कालडा .दुर्गा प्रसाद वर्मा . नीलकमल पुरी .अमित .मित्रसेन . धीरज गिरिधर .अनमोल गोयल .सुमित खेड़ा . आनंद प्रकाश गुप्ता .विजय जैन आदि  है । संचालक महेश बाठला जी  ने बताया पिछले वर्ष कुछ मजदूरों को भूखे देखकर यह सेवा प्रारंभ की  गई  थी जिसे  एक वर्ष हो गया है इसमें बहुत समाजसेवी भी सहयोग रहे हैं हमारा उद्देश्य मुजफ्फरनगर शहर में कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके  सबको भोजन  मिले इस उद्देश्य से हमने यह लंगर का आयोजन किया है । मास्टर विजय सिंह बताया बेघर गरीब मजदूरों को भोजन कराना नर सेवा नारायण सेवा है यहाँ सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गांधी कॉलोनी के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार बताया महामारी के समय व्यक्ति को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है बेघर गरीब को उपलब्ध कराना हम समाज के लोगों की जिम्मेदारी है । महाकाल सेवा लंगर के संचालक व समस्त सहयोगियों ने 1 साल पूर्ण होने पर खुशी जताई है तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि भविष्य इस भोजन लंगर सेवा को तन मन धन से जारी रखेंगे ताकि कोई भूखा न सो सके।

जिले में आया 100 से नीचे आया आकड़ा, मिले 80 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--27-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--104

 

TOTAL NEGATIVE--68


TOTAL RTPCR POSITIVE 36


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19


PVT LAB POSITIVE --25


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --80* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29780


TOTAL DISCHARGE --268


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27636


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 248


TOTAL ACTIVE CASE--1896

मेहता क्लब में किया वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर । मेहता क्लब में आज कोविड वैक्सीन का कार्यक्रम चला। इसमें राज्यमंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवम् सीएमओ महावीर सिंह फौजदार उपस्थित थे।

विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने बताया कि अब तक लगभग 300 लोगों को टीका लग चुका है इसमें कोविशिल्ड की पहली डोज एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिस किसी को भी टीका लगवाना हो वह मेहता क्लब पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, संजय जिंदल, विकल्प जैन, विपुल भटनागर, दीपक, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

अशोक बाठला के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, व्यापारियों के राहत पैकेज की मांग




मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन में कोरोना काल में पीड़ित व्यापारियों को राहत देने की मांग की है l संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक बाटला के नेतृत्व में आज उद्योग व्यापार मंडल की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौंपा गया l जिसमें उन्होंने कोरोना काल के चलते दुकानों व शोरूम में 2 किलो वाट व 5 किलो वाट के विद्युत कनेक्शनों को पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज पर छह माह की छूट व बंद अवधि के दौरान बिजली बिल को माफ करने की मांग की है l ज्ञापन में व्यापारियों पर चल रहे कमर्शियल लोन 6 माह के लिए आगे बढ़ाने की मांग भी की गई है l उसने कहा गया है कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार द्वारा कम से कम ₹20 लाख का मुआवजा दिया जाए इसके अलावा किसी भी अन्य विभाग में पंजीकृत व्यापारी को कम से कम ₹10 लाख व अपंजीकृत व्यापारियों को ₹5 लाख की सहायता राशि दी जाए व्यापारी व उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाए l व्यापारी समूह योजना को आराम कर ₹3000 प्रति माह का राहत राशि दी जाए l जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके तथा व्यापार में हो रहे नुकसान की भरपाई कर सकें l बाजार खुलने पर व्यापारी को क्रमानुसार अधिक समय दिया जाए जिससे वह लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की समय रहते भरपाई कर सके। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, जिला महामंत्री दीपक नारंग, नगर अध्यक्ष प्रमोद टाक, महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, युवा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ वाटला, युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सीडाना, युवा जिला महामंत्री प्रशांत जैन, संदीप मित्तल, नरेश गुप्ता, मोहित हुड़िया, अजय गोयल सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

मंत्री कपिलदेव की दखल पर भाजपा नेता से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन के साथ मारपीट के आरोपी सिपाही को निलंबित करने के साथ दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ नई मंडी पुलिस ने उस समय बद सलूकी की थी, जब वह जिला अस्पताल किसी काम से गए थे। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण वरिष्ट पुलिस अधिक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आरक्षी राहुल त्यागी को निलंबित व उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है तथा इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जाता है कि स्कूटी में साइड लगने के विवाद के बाद सुनील दर्शन को शहर कोतवाली ले जाकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तक पहुंची तो उन्होंने मामले को लेकर एसएसपी से वार्ता की। इसके बाद सिपाही राहुल को निलंबित करने के साथ दरोगा जगदीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के साथ मारपीट कर कपडे फाडे


मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में मामूली विवाद को लेकर एक पुलिसकर्मी ने एक भाजपा नेता के साथ मारपीट कर उसके कपडे फाड डाले।

बताया गया है कि भाजपा नेता सुनील दर्शन किसी काम से जिला अस्पताल गए थे। वहां नई मंडी कोतवाली का एक पुलिसकर्मी राहुल सडक के बीच में कार लिए खडा था। बताते हैं कि सुनील दर्शन ने उसे कार रास्ते से हटाने को कहा तो उक्त पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट कर उनके कपडे फाड दिए। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। बाद में मामले की सूचना एसएसपी को दी गई तो उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।जिला अस्पताल में आज बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन व नई मंडी पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक्टिवा में साइड लगने पर विवाद पर नई मंडी कोतवाल की गाड़ी के ड्राइवर ने बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन को उठाकर शहर कोतवाली ले गए। शहर कोतवाली में सुनील दर्शन बैठे धरने पर सुनील दर्शन ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। नई मंडी पुलिस किसी अपराधी का मैडिकल कराने आयी थी। तभी जिला अस्पताल में यह विवाद हुआ। अक्सर जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर तीमारदारों के वाहनों की भीड़ लगी रहती है और क़ई बार वाहन हटाने को विवाद भी होता है।थाना शहर कोतवाली में सीओ नई मंडी सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने सुनील दर्शन को मनाने की कोशिश की। बीजेपी जिला मंत्री सुनील दर्शन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे।

जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता महक सिंह मलिक का निधन

 


मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता महक सिंह मलिक का देहांत हो गया है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि पूण्य आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 10:29 तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 06:48 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:16 से शाम 03:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवर्षि नारदजी जयंती*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु* 🌷

👩🏻 *माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करते उत्तर दिशा की ओर मुख करके तिलक करें और पार्वती माता को इस मंत्र से वंदन करें :*

🌷 *“ॐ ह्रीं गौर्यै नम: |”*

👩🏻 *इससे माताओं –बहनों के सौभाग्य की रक्षा होगी तथा घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी |*

🙏🏻 *ऋषिप्रसाद – मई २०१९ से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ज्येष्ठ मास* 🌷

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्। ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।” जो एक समय ही भोजन करके ज्येष्ठ मास को बिताता है वह स्त्री हो या पुरुष, अनुपम श्रेष्ठ एश्‍वर्य को प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार ज्येष्ठ में तिल का दान बलवर्धक और मृत्युनिवारक होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन मूल नक्षत्र होने पर मथुरा में स्नान करके विधिवत् व्रत-उपवास करके भगवान कृष्ण की पूजा उपासना करते हुए श्री नारद पुराण का श्रवण करें तो भक्ति जन्म-जन्मान्तरों के पाप से मुक्त हो जाता है। माया के जाल से मुक्त होकर निरंजन हो जाता है। भगवान् विष्णु के चरणों में वृत्ति रखने वाला संसार के प्रति अनासक्त होकर फलस्वरूप जीव मुक्ति को प्राप्त करता हुआ वैकुंठ वासी हो जाता है।*

🙏🏻 *धर्मसिन्धु के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को तिलों के दान से अश्वमेध यज्ञ का फल होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार शनि देव जी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 109 के अनुसार ज्येष्ठ मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके जो भगवान त्रिविक्रम की पूजा करता है, वह गोमेध यज्ञ का फल पाता और अप्सराओं के साथ आनन्द भोगता है ।*

🌷 *विष्णुपुराण के अनुसार*

*यमुनासलिले स्त्रातः पुरुषो* *मुनिसत्तम!*

*ज्येष्ठामूलेऽमले पक्षे द्रादश्यामुपवासकृत् ।। ६-८-३३ ।।*

*तमभ्यर्च्च्याच्युतं संम्यङू मथुरायां समाहितः ।*

*अश्वमेधस्य यज्ञस्य प्राप्तोत्यविकलं फलम् ।। ६-८-३४ ।।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी को मथुरापुरी में उपवास करते हुए यमुना स्नान करके समाहितचित से श्रीअच्युत का भलीप्रकार पूजन करने से मनुष्य को अश्वमेध-यज्ञ का सम्पूर्ण फल मिलता है।*


*

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आजकल आपकी परीक्षा का दौर चल रहा है, इसलिए आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। मित्रों के साथ मौज मस्ती करने की बाद में सोचें फिलहाल घर में अधिक समय बिताने से घर वालों को अच्छा लगेगा। आज आपको पारिवारिक तनाव परेशान कर सकता है, लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि इसकी वजह कोई छोटी मोटी टेंशन है। आप अपने पिताजी की सलाह से इसे समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जैसे या मोबाइल लैपटॉप कुछ कपड़े आदि।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए सरकार से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपको भरपूर लाभ भी होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आज आप किसी शेयर बाजार मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आज आपको उसका भरपूर फायदा मिलेगा। संतान की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ी देख आज आपके मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई विवाद होता है, तो आपको से बचने की कोशिश करें, क्योंकि वह कानूनी हो सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा। आज आप कुछ नया करने की कोशिश करें लगे रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कहीं ऐसा ना हो कि आप नया करने के चक्कर में और पुराने पर ध्यान ना दें। आज आपको दोपहर के समय फोन के जरिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग आज अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकी को अपना सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है क्योंकि आज आपका जीवन साथी आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं और कोई उपहार भी दे सकते हैं, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। यदि आज आपको अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बिल्कुल ना उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको नुकसान ही देगा। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम नजर आएगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आपको अपने बिजनेस के लिए कोई नया आइडिया मन में आए, तो उसे तुरंत फौरन आगे बढ़ाएं उसका आपको फायदा जरूर मिलेगा। आज किसी कारणवश आपके परिवार के सदस्यों से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। यदि आपका आपने रिश्तेदारों व परिजनों से कोई गिला शिकवा है, तो आज आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से भरपूर फायदा मिल सकता है। 

कन्या 

अगर आपका आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। यदि आपको लंबे समय से कोई तनाव परेशान कर रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आपको अपने व्यापार में ईमानदारी से कार्य करना होगा, तभी वह आपको लाभ दे पाएगा। अगर आप आज किसी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएंगे, तो भविष्य में दूसरे आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। आज आप अपने दिमाग से किए गए कार्य में भरपूर लाभ पाएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज आपको दिन के पहले हिस्से में अपने व्यवसाय के लिए कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है और यदि लंबे समय से कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज आप उसको भी फाइनल कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आपकी सेहत नरम गरम रह सकती हैं। जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज आपके घर के खर्चे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं। अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी। यदि आज आप किसी व्यक्ति से रुपये का लेनदेन करते हैं, तो सोच विचार कर करें क्योंकि उसमें आपको नुकसान हो सकता है

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपको घूमने जाने का मौका मिलता है, तो आप एकदम तैयार रहते हैं। आज आपको वैसा ही मौका एक बार फिर मिलेगा। जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज सायंकाल का समय आप किसी मंगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, इसमें आपकी कुछ अच्छे और रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे किसी जरुरी काम की चिंता समाप्त होगी। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोग को आज रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। परिवार में आज किसी व्यक्ति को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में पार्टी का आयोजन सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी बैंक व किसी व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, इसलिए आपको अपनी बचत पर भी ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप किसी यात्रा का जाएंगे, तो आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसमें सभी लोगों को किसी की मदद से फायदा हो सकता है।

मकर

आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है, इसलिए यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो सोच विचार कर दें। कामकाज में आपकी स्थितियां बेहतर होंगी। बिजनेस में आज आपको मुनाफे के योग बनते दिख रहे हैं। आज आप अपनी संतान की शिक्षा के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। आज आपके पास पूरे दिन काम करने के लिए बहुत है, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलजुल कर कार्य करने का रहेगा। नौकरी में भी आज आपको टीम वर्क के जरिए कार्य करने से ही फायदा होगा। यदि बिजनेस में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज बातचीत के जरिए सुलझ जाएगा। आज आप अपने किसी दोस्त के लिए तोहफा खरीद सकते हैं, लेकिन आपको उसे खरीदते समय अपनी आय का ध्यान रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान के स्वास्थ्य में आज कु कमी आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।


मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ मध्यम रहेगा, लेकिन आज आप यदि कोशिश करेंगे, तो आपके अटके हुए कार्य किसी मित्र की सहायता से पूरे होंगे, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आपको बाहर अपने मित्रों के साथ फिजूलखर्ची करने के बजाए, अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से भरपूर फायदा होगा, नहीं तो आज आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए अति उत्तम रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

बुधवार, 26 मई 2021

भाजपा तीन दिन करेगी रक्तदान



 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन रहे एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई और कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई । आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं 28, 29 व 30 मई को भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चों को एक साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करवाना है। 

30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना है और प्रत्येक सेक्टर के किसी भी गांव में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है और लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, मेडिकल किट, साबुन, काढ़ा,  गरीबों को राशन और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना जैसे कार्य करने हैं। 1 जून को पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव उपरांत हिंसा तांडव को लेकर एक वर्चुअल बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों को उस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  प्रदीप सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वीरपाल निर्वाल, डॉ आरएन त्यागी, विकास पवार, कर्नल सुधीर, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, संजय गर्ग, सुख दर्शन सिंह बेदी, गजे सिंह , यनेश तवर, जगदीश पांचाल, राजकुमार छाबरा, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मीकि , सुषमा पुंडीर, रेनू गर्ग , अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी,मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल  राजीव गुप्ता जी मनोज राठी एकांश त्यागी , यशपाल बालियान, इंदर सिंह कश्यप, सतनाम सिंह बंजारा, सुधीर सैनी आदि सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी और जिला पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं : संजय मित्तल

 


 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने लखनऊ में सफाई कर्मियों के ऊपर हुआ लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि देश के अंदर चाहे डॉक्टर हो चाहे पुलिस हो या सफाई कर्मचारी हो यह सभी करो ना योद्धा की भूमिका अपनी जान पर खेलकर निभा रहे हैं अपनी भूमिका निभाते हुए अगर किसी सफाई कर्मचारी के परिवार का कोई व्यक्ति काल के ग्रास में चला गया तो उसके लिए नौकरी मांगना कोई गलत नहीं है और ऐसे में उसके ऊपर लाठी चार्ज करना अत्यंत निंदनीय है सरकार को अपने संज्ञान में लेकर यह देखना चाहिए कि किसके कहने पर लाठीचार्ज हुआ उसको तुरंत बर्खास्त किया जाए आज जहां एक और इस भयंकर कोरोना महामारी के चलते लोग अपने परिजनों के शव को भी कांधा देने से कतरा रहे हैं वहां करोना योद्धाओं के ऊपर प्रहार इसकी जितनी निंदा की जाए कम है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि जिन सफाई कर्मचारियों पर यह बर्बरता की गई है उनकी जो भी मांगे हो उसको तुरंत पूर्ण किया जाए

व्यापार संगठन द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्त किये जाने के निर्देश,निकायों को दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया आभार प्रकट


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा शहरी क्षेत्र के दुकानदारों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया गया कि,निकायों से ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी जाए इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए एवं इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन कौन से ट्रेड के लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है, इस योजना से व्यापारियों का किसी तरह से उत्पीड़न नहीं होगा एवं जो पहले निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदन कर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं,अनावश्यक आपत्तिया लगाकर दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है, इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता,यह व्यवस्था लागू होने से इन सभी पर रोक लगेगी एवं शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, इसके लिए पूर्ण संगठन के साथ ही नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीन जैन,द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया l


शहर कोतवाली क्षेत्र में धूं-धूं कर जली कार, ड्राईवर जिंदा जला

 


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में राज्य हाईवे पर गांव मलीरा के निकट एक कार एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार में अचानक लगी आग से ड्राइवर जिंदा जल गया। रात्रि में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाकर आग बुझायी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मूल रूप से पौड़ी निवासी शीशपाल हाल में अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रह रहा था। वह एक प्राइवेट कम्पनी में अपनी गाड़ी को चलाता था। मंगलवार को वह प्राइवेट कम्पनी के सामान लेकर देहरादून गया था। रात्रि में वह अपनी होंडा एमेज गाड़ी को लेकर वापस दिल्ली जा रहा था। रात्रि लगभग 12 रोहाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर उसकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार की गति तेज होने के कारण खम्भे से उठी चिंगारी से कार में आग लग गयी। इससे पहले की कार को चला रहा ड्राइवर उससे बाहर निकल पाता। गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक हो गए। ड्राइवर कार में जिंदा जल गया। सूचना पर रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस आग नहीं बुझा पायी। मौके पर दमकल विभाग की गाडी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार में सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लक्जरी गाड़ी ने टक्कर मारकर पत्रकार सुनील वर्मा को किया घायल

 ब्रेकिंग न्यूज़ ....




मुज़फ्फरनगर। यू लगता हैं कि वाहन को तेज चलाने का प्रचलन से चल रहा हैं कि कॉलोनी में वाहन की रफ्तार को कम करना आपने मुनासिब नही समझते हैं। कालोनियों में बच्चे भी बहार निकल जाते है , और तेज रफ्तार से चलने पर कोई बड़ा हादसा का भी शिकार हो सकता हैं। लेकिन वाहन चालको को इस बात से को फर्क नही पड़ता हैं। वाहन चालकों पर नही हैं कोई शिकंजा।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के नई मंडी में सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली में एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी ने टी वी पत्रकार , ईटीवी भारत के जिला प्रभारी सुनील कुमार वर्मा को सीधे टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल पत्रकार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया भर्ती । 

आपको बता दे कि मंडी थाना क्षेत्र के सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली से ईटीवी भारत के जिला प्रभारी न्यूज़ कवरेज करने के लिए जा रहे थे , वही एक बहुत तेजी से एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी UP 12 A 8055 ने मोटरसाइकिल पर जा रहे पत्रकार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया गया हैं कि गाड़ी वाले ने टक्कर मारने के बाद और तेजी से अपनी गाड़ी को लेकर भागने में कामयाब हो गया। घायल पत्रकार को क्षेत्र के लोगो ने आकर उठाया तो देखा कि चोट ज्यादा है। उसी व्यक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...