गुरुवार, 27 मई 2021

एक बहन की डोली उठी दूसरी की अर्थी



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शादी समारोह में सात फेरे से ठीक पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हो गई. दुख की इस घड़ी में वर और वधू पक्ष के लोगों ने थोड़े विचार-विमर्श के बाद दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी. शादी होने तक पहले वाली दुल्हन का शव घर में ही रखा रहा. यह मामला इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर का है.

समसपुर में नवाली के रहनेवाले मंजेश कुमार की शादी सुरभि नाम की लड़की से हो रही थी. बारातियों का स्वागत और जयमाल कार्यक्रम पूरे हो चुके थे. मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं. रात तकरीबन दो बजे दुल्हन की मांग भी भरी जा चुकी थी. इसके बाद सात फेरों से ठीक पहले मंडप में ही दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश हो गई. उसकी बिगड़ी हालत देख उसे तुरंत गांव के ही एक चिकित्सक को दिखलाया गया. जहां चिकित्सक ने सुरभि को डेड घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक, सुरभि की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

दुल्हन की मौत के बाद वर-वधू पक्ष के बीच मातम पसर गया. इस मौके पर मौजूद हर शख्स दुख में डूबा था. जहां थोड़ी देर पहले खुशी के ठहाके गूंज रहे थे, वहां अचानक माहौल गमगीन हो गया. सुरभि के भाई सौरभ जाटव ने बताया कि इस गम के माहौल में घरवालों और लड़केवालों के बीच बातचीत हुई. फिर तय हुआ कि छोटी बहन निशा से लड़के की शादी करा दी जाए. सबकी सहमति के बाद आनन-फानन में मृत दुल्हन की छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी गई. इस बीच मृत दुल्हन सुरभि का शव घर में ही रखा रहा. निशा की विदाई के बाद सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया.

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण



मुज़फ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए आज जनपद मुज़फ्फरनगर में सामाजिक संगठनों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से जिला बार संघ कचहरी, चौधरी छोटू राम इंटर कालेज सर्कुलर रोड़, गुरुद्वारा गाँधी कालोनी व मेहता क्लब नई मंडी में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ।

इस मौके पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने उक्त शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित डाक्टर्स व स्टाफ से कोरोना संबंधी सुविधाओं तथा प्रतिदिन चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली। 

कपिल देव ने कहा कि जल्दी ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, इसके लिए प्रशासनिक अमले को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं।  उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शासन की तरफ से दी हिदायतों का पालन जरूर करें तथा मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कैंप में 45 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। 

कपिल देव ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा आगे और भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन बिना रह ना जाए और कोरोना महामारी को हराया जा सके।

इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम एड0, महासचिव अरुण शर्मा एड0, सिविल बार अध्यक्ष एड० शगुनचंद जैन, एड० शिवराज त्यागी, रामफल पुंडीर, महफूज़ खाँ राठौर, अजयकांत शर्मा, अहमद अंसारी, इंद्र सिंह कश्यप, प्रवीण अरोरा, मनमोहन वर्मा, ओमकार तोमर, प्रदीप मलिक, संजीव प्रधान, मनोज ठाकुर, राजीव शर्मा, लोकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र ठाकुर, मेहता क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल गोयल, सभासद विकल्प जैन, विकास गुप्ता, पूर्व सभासद दीपक गोयल, अंकित जैन, विजय वर्मा, पवन बंसल, संजय जिंदल, विजेंद्र कश्यप, संजीव जायसवाल, संजीव गुप्ता, अंकित बिंदल, मयंक बिंदल, डॉ. जीत सिंह तोमर, विकास बालियान, छोटूराम कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेश प्रताप, शैलजा सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

महाकाल लंगर सेवा का एक वर्ष पूरा


मुजफ्फरनगर । महाकाल लंगर सेवा गत वर्ष 28 मई 2020  लॉकडाउन समय मे प्रारंभ की गई थी जिसे आज 1 वर्ष पूर्ण हो गया है  रेलवे स्टेशन मंडी साइड में गरीब मजदूर ज़रूरत मंद लोगों को भोजन  व्यवस्था महाँकाल लंगर सेवा संस्था द्वारा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे स्टेशन पर भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ होता है लगभग 250 से 300  गरीब, मजदूर , ज़रूरत मंद लोग भोजन करते हैं जिन्हें रोटी सब्जी चावल दाल हलवा खीर खिचड़ी आदि दिया जाता है स्टेशन के अतिरिक्त शिव चौक , भोपा पुल टाउन हाल , ज़िला अस्पताल आदि स्थानों पर भी भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं ताकि कोई गरीब मजदूर भूखा नहीं रहे । इस कार्य में समाज के बहुत लोग सहयोग  कर रहे । इस लंगर के संचालक महेश बाठला है तथा सहयोगी हिमांशु बाठला . सलोनी कौर. नेहा कौर .भावना . सक्षम कपूर . रिंकू खुराना .जोगिन्दर खुराना . मास्टर विजय सिंह . डॉक्टर धर्मेंदर कुमार .खुशबू .प्रेम प्रकाश अरोरा. विजेंद्र गोयल. अनुराधा बंसल .अंशुल कपूर .सौरभ बंसल. पंकज बंसल. नीरज जैन .अमित मित्तल. अमित जैन .कमला भगत .रमन जालोतरा .रोहित कालरा. अंशुल कपूर .राजेश भसीन .जॉनी भाई  .शुभम बंसल .नरेश सिंगल. सत्यनारायण .अजय गर्ग .अनिल  .आशु  अतुल मित्तल अभिषेक रहेजा पुनीत अग्रवाल. सिंधी मेडिकल .विनोद जालोतरा  मनोरंजन गोयल. विनय अग्रवाल .ग्रोवर इलेक्ट्रिक. सरदार मनी बेदी .जगदीश बाटला .आशीष बाटला .सतेंद्र कुमार. जितेंद्र कुमार. राजीव गर्ग .संजीवनी फाउंडेशन .अजय अरोरा .दर्शन लाल. अमित उतरेजा .शर्मा प्रिंटिंग प्रेस .ज्योति . राजीव कालडा .दुर्गा प्रसाद वर्मा . नीलकमल पुरी .अमित .मित्रसेन . धीरज गिरिधर .अनमोल गोयल .सुमित खेड़ा . आनंद प्रकाश गुप्ता .विजय जैन आदि  है । संचालक महेश बाठला जी  ने बताया पिछले वर्ष कुछ मजदूरों को भूखे देखकर यह सेवा प्रारंभ की  गई  थी जिसे  एक वर्ष हो गया है इसमें बहुत समाजसेवी भी सहयोग रहे हैं हमारा उद्देश्य मुजफ्फरनगर शहर में कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके  सबको भोजन  मिले इस उद्देश्य से हमने यह लंगर का आयोजन किया है । मास्टर विजय सिंह बताया बेघर गरीब मजदूरों को भोजन कराना नर सेवा नारायण सेवा है यहाँ सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गांधी कॉलोनी के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार बताया महामारी के समय व्यक्ति को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है बेघर गरीब को उपलब्ध कराना हम समाज के लोगों की जिम्मेदारी है । महाकाल सेवा लंगर के संचालक व समस्त सहयोगियों ने 1 साल पूर्ण होने पर खुशी जताई है तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि भविष्य इस भोजन लंगर सेवा को तन मन धन से जारी रखेंगे ताकि कोई भूखा न सो सके।

जिले में आया 100 से नीचे आया आकड़ा, मिले 80 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--27-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--104

 

TOTAL NEGATIVE--68


TOTAL RTPCR POSITIVE 36


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19


PVT LAB POSITIVE --25


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --80* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29780


TOTAL DISCHARGE --268


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27636


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 248


TOTAL ACTIVE CASE--1896

मेहता क्लब में किया वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर । मेहता क्लब में आज कोविड वैक्सीन का कार्यक्रम चला। इसमें राज्यमंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवम् सीएमओ महावीर सिंह फौजदार उपस्थित थे।

विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने बताया कि अब तक लगभग 300 लोगों को टीका लग चुका है इसमें कोविशिल्ड की पहली डोज एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिस किसी को भी टीका लगवाना हो वह मेहता क्लब पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, संजय जिंदल, विकल्प जैन, विपुल भटनागर, दीपक, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

अशोक बाठला के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, व्यापारियों के राहत पैकेज की मांग




मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन में कोरोना काल में पीड़ित व्यापारियों को राहत देने की मांग की है l संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक बाटला के नेतृत्व में आज उद्योग व्यापार मंडल की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौंपा गया l जिसमें उन्होंने कोरोना काल के चलते दुकानों व शोरूम में 2 किलो वाट व 5 किलो वाट के विद्युत कनेक्शनों को पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज पर छह माह की छूट व बंद अवधि के दौरान बिजली बिल को माफ करने की मांग की है l ज्ञापन में व्यापारियों पर चल रहे कमर्शियल लोन 6 माह के लिए आगे बढ़ाने की मांग भी की गई है l उसने कहा गया है कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार द्वारा कम से कम ₹20 लाख का मुआवजा दिया जाए इसके अलावा किसी भी अन्य विभाग में पंजीकृत व्यापारी को कम से कम ₹10 लाख व अपंजीकृत व्यापारियों को ₹5 लाख की सहायता राशि दी जाए व्यापारी व उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाए l व्यापारी समूह योजना को आराम कर ₹3000 प्रति माह का राहत राशि दी जाए l जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके तथा व्यापार में हो रहे नुकसान की भरपाई कर सकें l बाजार खुलने पर व्यापारी को क्रमानुसार अधिक समय दिया जाए जिससे वह लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की समय रहते भरपाई कर सके। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, जिला महामंत्री दीपक नारंग, नगर अध्यक्ष प्रमोद टाक, महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, युवा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ वाटला, युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सीडाना, युवा जिला महामंत्री प्रशांत जैन, संदीप मित्तल, नरेश गुप्ता, मोहित हुड़िया, अजय गोयल सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

मंत्री कपिलदेव की दखल पर भाजपा नेता से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन के साथ मारपीट के आरोपी सिपाही को निलंबित करने के साथ दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ नई मंडी पुलिस ने उस समय बद सलूकी की थी, जब वह जिला अस्पताल किसी काम से गए थे। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण वरिष्ट पुलिस अधिक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आरक्षी राहुल त्यागी को निलंबित व उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है तथा इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जाता है कि स्कूटी में साइड लगने के विवाद के बाद सुनील दर्शन को शहर कोतवाली ले जाकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तक पहुंची तो उन्होंने मामले को लेकर एसएसपी से वार्ता की। इसके बाद सिपाही राहुल को निलंबित करने के साथ दरोगा जगदीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के साथ मारपीट कर कपडे फाडे


मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में मामूली विवाद को लेकर एक पुलिसकर्मी ने एक भाजपा नेता के साथ मारपीट कर उसके कपडे फाड डाले।

बताया गया है कि भाजपा नेता सुनील दर्शन किसी काम से जिला अस्पताल गए थे। वहां नई मंडी कोतवाली का एक पुलिसकर्मी राहुल सडक के बीच में कार लिए खडा था। बताते हैं कि सुनील दर्शन ने उसे कार रास्ते से हटाने को कहा तो उक्त पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट कर उनके कपडे फाड दिए। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। बाद में मामले की सूचना एसएसपी को दी गई तो उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।जिला अस्पताल में आज बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन व नई मंडी पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक्टिवा में साइड लगने पर विवाद पर नई मंडी कोतवाल की गाड़ी के ड्राइवर ने बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन को उठाकर शहर कोतवाली ले गए। शहर कोतवाली में सुनील दर्शन बैठे धरने पर सुनील दर्शन ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। नई मंडी पुलिस किसी अपराधी का मैडिकल कराने आयी थी। तभी जिला अस्पताल में यह विवाद हुआ। अक्सर जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर तीमारदारों के वाहनों की भीड़ लगी रहती है और क़ई बार वाहन हटाने को विवाद भी होता है।थाना शहर कोतवाली में सीओ नई मंडी सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने सुनील दर्शन को मनाने की कोशिश की। बीजेपी जिला मंत्री सुनील दर्शन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे।

जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता महक सिंह मलिक का निधन

 


मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता महक सिंह मलिक का देहांत हो गया है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि पूण्य आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 10:29 तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 06:48 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:16 से शाम 03:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवर्षि नारदजी जयंती*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु* 🌷

👩🏻 *माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करते उत्तर दिशा की ओर मुख करके तिलक करें और पार्वती माता को इस मंत्र से वंदन करें :*

🌷 *“ॐ ह्रीं गौर्यै नम: |”*

👩🏻 *इससे माताओं –बहनों के सौभाग्य की रक्षा होगी तथा घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी |*

🙏🏻 *ऋषिप्रसाद – मई २०१९ से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ज्येष्ठ मास* 🌷

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्। ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।” जो एक समय ही भोजन करके ज्येष्ठ मास को बिताता है वह स्त्री हो या पुरुष, अनुपम श्रेष्ठ एश्‍वर्य को प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार ज्येष्ठ में तिल का दान बलवर्धक और मृत्युनिवारक होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन मूल नक्षत्र होने पर मथुरा में स्नान करके विधिवत् व्रत-उपवास करके भगवान कृष्ण की पूजा उपासना करते हुए श्री नारद पुराण का श्रवण करें तो भक्ति जन्म-जन्मान्तरों के पाप से मुक्त हो जाता है। माया के जाल से मुक्त होकर निरंजन हो जाता है। भगवान् विष्णु के चरणों में वृत्ति रखने वाला संसार के प्रति अनासक्त होकर फलस्वरूप जीव मुक्ति को प्राप्त करता हुआ वैकुंठ वासी हो जाता है।*

🙏🏻 *धर्मसिन्धु के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को तिलों के दान से अश्वमेध यज्ञ का फल होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार शनि देव जी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 109 के अनुसार ज्येष्ठ मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके जो भगवान त्रिविक्रम की पूजा करता है, वह गोमेध यज्ञ का फल पाता और अप्सराओं के साथ आनन्द भोगता है ।*

🌷 *विष्णुपुराण के अनुसार*

*यमुनासलिले स्त्रातः पुरुषो* *मुनिसत्तम!*

*ज्येष्ठामूलेऽमले पक्षे द्रादश्यामुपवासकृत् ।। ६-८-३३ ।।*

*तमभ्यर्च्च्याच्युतं संम्यङू मथुरायां समाहितः ।*

*अश्वमेधस्य यज्ञस्य प्राप्तोत्यविकलं फलम् ।। ६-८-३४ ।।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी को मथुरापुरी में उपवास करते हुए यमुना स्नान करके समाहितचित से श्रीअच्युत का भलीप्रकार पूजन करने से मनुष्य को अश्वमेध-यज्ञ का सम्पूर्ण फल मिलता है।*


*

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आजकल आपकी परीक्षा का दौर चल रहा है, इसलिए आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। मित्रों के साथ मौज मस्ती करने की बाद में सोचें फिलहाल घर में अधिक समय बिताने से घर वालों को अच्छा लगेगा। आज आपको पारिवारिक तनाव परेशान कर सकता है, लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि इसकी वजह कोई छोटी मोटी टेंशन है। आप अपने पिताजी की सलाह से इसे समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जैसे या मोबाइल लैपटॉप कुछ कपड़े आदि।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए सरकार से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपको भरपूर लाभ भी होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आज आप किसी शेयर बाजार मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आज आपको उसका भरपूर फायदा मिलेगा। संतान की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ी देख आज आपके मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई विवाद होता है, तो आपको से बचने की कोशिश करें, क्योंकि वह कानूनी हो सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा। आज आप कुछ नया करने की कोशिश करें लगे रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कहीं ऐसा ना हो कि आप नया करने के चक्कर में और पुराने पर ध्यान ना दें। आज आपको दोपहर के समय फोन के जरिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग आज अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकी को अपना सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है क्योंकि आज आपका जीवन साथी आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं और कोई उपहार भी दे सकते हैं, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। यदि आज आपको अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बिल्कुल ना उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको नुकसान ही देगा। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम नजर आएगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आपको अपने बिजनेस के लिए कोई नया आइडिया मन में आए, तो उसे तुरंत फौरन आगे बढ़ाएं उसका आपको फायदा जरूर मिलेगा। आज किसी कारणवश आपके परिवार के सदस्यों से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। यदि आपका आपने रिश्तेदारों व परिजनों से कोई गिला शिकवा है, तो आज आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से भरपूर फायदा मिल सकता है। 

कन्या 

अगर आपका आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। यदि आपको लंबे समय से कोई तनाव परेशान कर रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आपको अपने व्यापार में ईमानदारी से कार्य करना होगा, तभी वह आपको लाभ दे पाएगा। अगर आप आज किसी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएंगे, तो भविष्य में दूसरे आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। आज आप अपने दिमाग से किए गए कार्य में भरपूर लाभ पाएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज आपको दिन के पहले हिस्से में अपने व्यवसाय के लिए कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है और यदि लंबे समय से कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज आप उसको भी फाइनल कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आपकी सेहत नरम गरम रह सकती हैं। जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज आपके घर के खर्चे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं। अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी। यदि आज आप किसी व्यक्ति से रुपये का लेनदेन करते हैं, तो सोच विचार कर करें क्योंकि उसमें आपको नुकसान हो सकता है

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपको घूमने जाने का मौका मिलता है, तो आप एकदम तैयार रहते हैं। आज आपको वैसा ही मौका एक बार फिर मिलेगा। जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज सायंकाल का समय आप किसी मंगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, इसमें आपकी कुछ अच्छे और रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे किसी जरुरी काम की चिंता समाप्त होगी। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोग को आज रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। परिवार में आज किसी व्यक्ति को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में पार्टी का आयोजन सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी बैंक व किसी व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, इसलिए आपको अपनी बचत पर भी ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप किसी यात्रा का जाएंगे, तो आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसमें सभी लोगों को किसी की मदद से फायदा हो सकता है।

मकर

आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है, इसलिए यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो सोच विचार कर दें। कामकाज में आपकी स्थितियां बेहतर होंगी। बिजनेस में आज आपको मुनाफे के योग बनते दिख रहे हैं। आज आप अपनी संतान की शिक्षा के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। आज आपके पास पूरे दिन काम करने के लिए बहुत है, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलजुल कर कार्य करने का रहेगा। नौकरी में भी आज आपको टीम वर्क के जरिए कार्य करने से ही फायदा होगा। यदि बिजनेस में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज बातचीत के जरिए सुलझ जाएगा। आज आप अपने किसी दोस्त के लिए तोहफा खरीद सकते हैं, लेकिन आपको उसे खरीदते समय अपनी आय का ध्यान रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान के स्वास्थ्य में आज कु कमी आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।


मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ मध्यम रहेगा, लेकिन आज आप यदि कोशिश करेंगे, तो आपके अटके हुए कार्य किसी मित्र की सहायता से पूरे होंगे, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आपको बाहर अपने मित्रों के साथ फिजूलखर्ची करने के बजाए, अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से भरपूर फायदा होगा, नहीं तो आज आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए अति उत्तम रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

बुधवार, 26 मई 2021

भाजपा तीन दिन करेगी रक्तदान



 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन रहे एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई और कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई । आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं 28, 29 व 30 मई को भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चों को एक साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करवाना है। 

30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना है और प्रत्येक सेक्टर के किसी भी गांव में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है और लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, मेडिकल किट, साबुन, काढ़ा,  गरीबों को राशन और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना जैसे कार्य करने हैं। 1 जून को पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव उपरांत हिंसा तांडव को लेकर एक वर्चुअल बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों को उस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  प्रदीप सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वीरपाल निर्वाल, डॉ आरएन त्यागी, विकास पवार, कर्नल सुधीर, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, संजय गर्ग, सुख दर्शन सिंह बेदी, गजे सिंह , यनेश तवर, जगदीश पांचाल, राजकुमार छाबरा, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मीकि , सुषमा पुंडीर, रेनू गर्ग , अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी,मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल  राजीव गुप्ता जी मनोज राठी एकांश त्यागी , यशपाल बालियान, इंदर सिंह कश्यप, सतनाम सिंह बंजारा, सुधीर सैनी आदि सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी और जिला पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं : संजय मित्तल

 


 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने लखनऊ में सफाई कर्मियों के ऊपर हुआ लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि देश के अंदर चाहे डॉक्टर हो चाहे पुलिस हो या सफाई कर्मचारी हो यह सभी करो ना योद्धा की भूमिका अपनी जान पर खेलकर निभा रहे हैं अपनी भूमिका निभाते हुए अगर किसी सफाई कर्मचारी के परिवार का कोई व्यक्ति काल के ग्रास में चला गया तो उसके लिए नौकरी मांगना कोई गलत नहीं है और ऐसे में उसके ऊपर लाठी चार्ज करना अत्यंत निंदनीय है सरकार को अपने संज्ञान में लेकर यह देखना चाहिए कि किसके कहने पर लाठीचार्ज हुआ उसको तुरंत बर्खास्त किया जाए आज जहां एक और इस भयंकर कोरोना महामारी के चलते लोग अपने परिजनों के शव को भी कांधा देने से कतरा रहे हैं वहां करोना योद्धाओं के ऊपर प्रहार इसकी जितनी निंदा की जाए कम है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि जिन सफाई कर्मचारियों पर यह बर्बरता की गई है उनकी जो भी मांगे हो उसको तुरंत पूर्ण किया जाए

व्यापार संगठन द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्त किये जाने के निर्देश,निकायों को दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया आभार प्रकट


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा शहरी क्षेत्र के दुकानदारों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया गया कि,निकायों से ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी जाए इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए एवं इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन कौन से ट्रेड के लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है, इस योजना से व्यापारियों का किसी तरह से उत्पीड़न नहीं होगा एवं जो पहले निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदन कर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं,अनावश्यक आपत्तिया लगाकर दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है, इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता,यह व्यवस्था लागू होने से इन सभी पर रोक लगेगी एवं शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, इसके लिए पूर्ण संगठन के साथ ही नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीन जैन,द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया l


शहर कोतवाली क्षेत्र में धूं-धूं कर जली कार, ड्राईवर जिंदा जला

 


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में राज्य हाईवे पर गांव मलीरा के निकट एक कार एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार में अचानक लगी आग से ड्राइवर जिंदा जल गया। रात्रि में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाकर आग बुझायी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मूल रूप से पौड़ी निवासी शीशपाल हाल में अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रह रहा था। वह एक प्राइवेट कम्पनी में अपनी गाड़ी को चलाता था। मंगलवार को वह प्राइवेट कम्पनी के सामान लेकर देहरादून गया था। रात्रि में वह अपनी होंडा एमेज गाड़ी को लेकर वापस दिल्ली जा रहा था। रात्रि लगभग 12 रोहाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर उसकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार की गति तेज होने के कारण खम्भे से उठी चिंगारी से कार में आग लग गयी। इससे पहले की कार को चला रहा ड्राइवर उससे बाहर निकल पाता। गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक हो गए। ड्राइवर कार में जिंदा जल गया। सूचना पर रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस आग नहीं बुझा पायी। मौके पर दमकल विभाग की गाडी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार में सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लक्जरी गाड़ी ने टक्कर मारकर पत्रकार सुनील वर्मा को किया घायल

 ब्रेकिंग न्यूज़ ....




मुज़फ्फरनगर। यू लगता हैं कि वाहन को तेज चलाने का प्रचलन से चल रहा हैं कि कॉलोनी में वाहन की रफ्तार को कम करना आपने मुनासिब नही समझते हैं। कालोनियों में बच्चे भी बहार निकल जाते है , और तेज रफ्तार से चलने पर कोई बड़ा हादसा का भी शिकार हो सकता हैं। लेकिन वाहन चालको को इस बात से को फर्क नही पड़ता हैं। वाहन चालकों पर नही हैं कोई शिकंजा।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के नई मंडी में सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली में एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी ने टी वी पत्रकार , ईटीवी भारत के जिला प्रभारी सुनील कुमार वर्मा को सीधे टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल पत्रकार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया भर्ती । 

आपको बता दे कि मंडी थाना क्षेत्र के सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली से ईटीवी भारत के जिला प्रभारी न्यूज़ कवरेज करने के लिए जा रहे थे , वही एक बहुत तेजी से एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी UP 12 A 8055 ने मोटरसाइकिल पर जा रहे पत्रकार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया गया हैं कि गाड़ी वाले ने टक्कर मारने के बाद और तेजी से अपनी गाड़ी को लेकर भागने में कामयाब हो गया। घायल पत्रकार को क्षेत्र के लोगो ने आकर उठाया तो देखा कि चोट ज्यादा है। उसी व्यक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 100 नीचे कोरोना मरीज़


 मुज़फ्फरनगर । ज़िले में लंबे समय बाद कोरोना केस की संख्या 100 से नीचे आई, आज जनपद में 86 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 325 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए है। जनपद में आज कोरोना वायरस से दो मौत भी हुई है, अब जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2084 हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--26-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--303

 

TOTAL NEGATIVE--270


TOTAL RTPCR POSITIVE 33


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --22


PVT LAB POSITIVE --30


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --86* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29700


TOTAL DISCHARGE --325


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27369


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 247


TOTAL ACTIVE CASE--2084


उत्तर प्रदेश में सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार में होंगे ये चेहरे शामिल, मुजफ्फरनगर से भी आ सकता है नाम

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार के लिए लगातार चल रही जुगलबंदी पर पूर्णविराम लगता हुआ नजर आ रहा है l

 सूत्रों ने बताया कि एमएलसी अरविंद शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा l वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा से उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा l वहीं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक बार फिर से कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा हो रही है आने वाली 28 मई मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगाl

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से 2 नामों में से एक पर विचार किया जा रहा है l राजस्व मंत्री विजय कश्यप की कोरोना से मौत के बाद जिले से एक और मंत्री बनने की सूचना प्राप्त हो रही है l 

जल्द बदलेगा देश का माहौल: क्या कहता है ज्योतिष


मुजफ्फरनगर । ज्योतिष के अनुसार भारत वर्ष में चल रहा संकट का दौर जल्द खत्म होगा। मौजूदा सरकार कोरोना महामारी के अंत से लेकर भारत के विश्वगुरु बनने तक का सफ़र तय करेगी। 

ज्योतिषाचार्य पंडित अक्षय शर्मा का कहना है कि 30 मई 2021 के बाद मोदीजी के जन्मांक के अनुसार आज जो विपरीत परिस्थितियाँ बनी हुई है वो खत्म होगी। जून में कोरोना महामारी को रोकने के लिए मोदी जी एक बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिससे कोरोना को रोकने में कामयाबी मिलने की सम्भावना है। कोरोना के कारण मोदीजी कई बड़े बड़े फैसले टाल चुके हैं सब पर फिर से कडे़ फैसले लिए जायेंगे। 28 जून के बाद जो किसान लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं वो एक बार फिर मोदी जी  की जयजयकार करेंगे।

जून से देश के नवसृजन की नीतियाँ लागू होंगी, मोदीजी के अनुमानित जन्मांक के अनुसार यह एक मध्यम समय होगा। इस समय तक कोरोना पर पूरे देश में काबू पाया जा सकता है ।

28 नवंबर 2021 के बाद मोदीजी के अनुमानित जन्मांक में मंगल की दशा शुरू होगी जिसके बाद देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता कानून और बहुत से देशहित के कानून लोकसभा व राज्यसभा से डंके की चोट पर पारित किए जाएंगे। नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर नए रूप में जनता के सामने आएंगे और एक बार फिर मोदीजी का 2002-05 वाला कर्मठ रूप हम सबको दिखाई देगा।

मोदीजी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह जी की अनुमानित कुंडली में भी 17 अगस्त से विपरीत दशाएँ खत्म होगी। उसके बाद मोदी शाह की जोड़ी कड़े से कड़े फैसले लेते जायेंगे।

आज जो भी कांग्रेस या अन्य दलों की राज्य सरकारें मोदी जी के विरुद्ध षड्यंत्र या उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वो सभी एक बार फिर मोदीजी के कठोरतम निर्णयों के आगे नतमस्तक होंगे और ऐसी सरकारों के विरुद्ध केंद्र सरकार कठोर कार्रवाई भी करेंगी|

दुश्मन देशों के षड्यंत्रों को नाकाम किया जायेगा और जून जुलाई में कोरोना महामारी को फैलाने वाले षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश भी होगा क्योंकि कोरोना एक बायोलॉजीक्ल युद्ध है कोई महामारी नहीं। 18 मई से केरल में भी कोरोना महामारी बढ़ेगी। बंगाल में आने वाले समय में परिस्थितियां और विकराल होगी। वार का प्रतिवार भी जबरदस्त होगा। बंगाल में ऐसी ऐसी घटनाएं घटित होगी जो भविष्य में कश्मीर को भी पीछे छोड़ देगी।

बंगाल का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तर्ज पर होगा, उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के योग बन रहे है ।

आने वाले समय में बंगाल में कोरोना का कहर त्राहिमाम मचायेगा। राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जायेगी, राज्य सरकार उसे रोकने में नाकाम होगी और बंगाल में भीषण जनहानि की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। 02 जून से 4 जून के बीच ममता सरकार के लिये विपरीत समय का शुरु होना। 

महाराष्ट्र और बंगाल के घटनाक्रम को देखने के बाद जो विपक्ष ये सोच रहा है कि मोदीजी को हराया जा सकता है,  वो सब एक बार फिर मुँह की खायेंगे।

मोदीजी इन सभी विषम परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर एक अपराजेय नेता के रूप में हम सब के सामने होंगे।

देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के कारण बड़ा नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

आने वाले समय में एक पूर्वी राज्य के बड़े नेता के विषय में अप्रिय समाचार भी मिल सकते हैं। आने वाले दो वर्षों में देश में सकारात्मक एवं अविश्नीय परिवर्तन देखने को मिल सकते है, तथा मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबको दिखाई देगा |

.....................................

जय श्री राम 

                                               ----अक्षय शर्मा

9837378309-6839 

Whatsapp-9756215555

योग गुरु बाबा रामदेव को 1 हजार करोड़ रुपये का नोटिस

 देहरादून l ऐलोपैथी को लेकर दिए गए बयान से नाराज आईएमए की उत्तराखंड यूनिट ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है। 15 दिन के भीतर क्षमा न मांगने व बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से न हटाने पर बाबा के खिलाफ एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दी गई है। आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना की ओर से मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा गया। इस नोटिस में उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की पचास लाख की मानहानि के अनुसार कुल एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा।


नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए ऐलोपैथी डॉक्टरों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआईआर भी कराई जाएगी। इसके साथ ही नोटिस में बाबा रामदेव को नोटिस मिलने के 76 घंटे के अंदर दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को भी सभी प्लेटफार्म से हटाने को कहा गया है। डॉ खन्ना ने कहा है कि बाबा ने भ्रामक विज्ञापन के जरिए कोरोनिल को कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रभावि दवाई व कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचाने वाली दवाई बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी बाबा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।आईएम की उत्तराखंड यूनिट के सचिव डॉ अजय खन्ना ने बताया कि बाबा रामदेव के वायरल ऐलोपैथी के खिलाफ वायरल वीडियो के मामले में नोटिस भेजा गया है। 15 दिन के भीतर यदि क्षमा नहीं मांगी जाती और वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं हटाए जाते तो एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोका जाएगा। इसके अलावा कोरोनिल के भ्रामक विज्ञापन को नहीं हटाया गया तो मकदमा दर्ज कराया जाएगा। जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर भी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी


सपा ने सफाईकर्मी की मौत व लाठीचार्ज की निंदा करते हुए की मुआवजे की मांग

 

मुजफ्फरनगर l सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने लखनऊ के गोमतीनगर में कूड़ा देरी से उठाने पर निगम सफाईकर्मी रामू पर कार चढ़ाने से म्रत्यु व मृतक कर्मचारी के परिवार के लिए नोकरी व मुआवजे की मांग कर रहे सफाईकर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना की निंदा करते हुए मृतक सफाई कर्मी के परिवार को मुआवजे व नोकरी देने की मांग की है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सफाई कर्मी भी अपनी जान की परवाह न कर कोरोना योद्धा के रूप में कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए योगी सरकार उनको पूर्ण सुरक्षा व सम्मान देकर उनके साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाकर मृतक सफाई कर्मचारियो की आवाज़ उठाने पर लाठीचार्ज करने के बजाए उनके परिजनों को मुआवजा व नोकरी देने की घोषणा करे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में पहले पत्नी को मारी गोली उसके बाद तीन बच्चों को को भी फैंका नहर में, हुआ खुलासा

 मुजफ्फरनगर l गत दिवस पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति ने गिरफ्तारी के बाद एक सनसनीखेज खुलासा किया है l जिसमें उसने अपने एक बेटा, दो बेटियों को भी नहर में फेंक कर हत्या करने की बात स्वीकारी है l


 मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी का है जहां गत दिवस पारिवारिक कलह के चलते पति द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l पुलिस ने आज पति को गिरफ्तार किया जिसके बाद पूछताछ में उसने एक सनसनी खेज खुलासा किया है l उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर उसके बाद अपने एक बेटा और दो बेटियों को नहर में फेंक कर हत्या करने की बात भी स्वीकारी है l

वैशाख पूर्णिमा का महत्व


 वैशाख पूर्णिमा आज।

उत्तर पश्चिमी भारत मे आज चन्द्रग्रहण नही है।

26 मई 2021 वैशाख पूर्णिमा है। हमारे पुराणों में वैशाखी पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र एवं फलदायी तिथि माना गया है। वैशाख पूर्णिमा के दिन पिछले एक महीने से चला आ रहा वैशाख स्नान एवं विशेष धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्ण आहूति की जाती है। मंदिरों में हवन-पूजन के बाद वैशाख महात्म्य कथा का परायण किया जाता है।

भविष्य पुराण, आदित्य पुराण में के अनुसार इस दिन प्रातः नदियों एवं पवित्र सरोवरों में स्नान के बाद दान-पुण्य का विशेष महत्व कहा गया है। धर्मराज के निमित्त जल से भरा हुआ कलश, पकवान एवं मिष्ठान आज के दिन वितरित करना, गौ दान के समान फल देने वाले बताए गए हैं।

 * वैशाखी पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से अनजान में हुए पापों का भी क्षय हो जाता है।

* पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी से भरा हुआ पात्र, तिल और शक्कर स्थापित कर पूजन करना चाहिए। यदि हो सके तो पूजन के समय तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए।



* पितरों के निमित्त पवित्र नदियों में स्नान कर हाथ में तिल रखकर तर्पण करने से पितरों की तृप्त होते हैं एवं उनका आशीर्वाद मिलता है।

 पुराणों के अनुसार वैशाख का यह पक्ष पूजा-उपासना के लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा गया है। 

वैशाखी पूर्णिमा के दिन पूजा के दौरान जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इसके साथ ही मंत्र- 'ॐ विष्णवे नम:', ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।' तथा श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र, श्री विष्णु की आरती आदि करना चाहिए। 


वैशाख पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- मंगलवार, 25 मई 2021 को रात्रि 8:20 शुरू होकर बुधवार, 26 मई 2021 को शाम 04:40 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी। 

प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मिलेगी मुक्ति

 


लखनऊ l सरकार शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। निकाय ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन लेंगे। भविष्य में लाइसेंस तीन से पांच साल के लिए दिया जाएगा। अभी एक साल के लिए दिया जा रहा है। निकायों को इसके लिए उपविधि में संशोधन का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार पारदर्शी व्यवस्था के लिए ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा दे रही है, जिससे लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिल सकें। केंद्र सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ट्रेड लाइसेंस प्रणाली को सरल बनाते हुए ऑनलाइन करने को कहा था। केंद्र सरकार ने इसके देश भर के राज्यों को पूर्व में निर्देश दिया था कि ट्रेड लाइसेंस प्रणाली की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया जाए l

स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया है कि ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाए। इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए। इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन-कौन से ट्रेड लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है। ट्रेड लाइसेंस तय अवधि में जारी करना होगा और व्यापारियों या फिर कारोबारियों को किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। 

निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है। लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदनकर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं। अनावश्यक आपत्तियां लगाकर उत्पीड़न किया जाता है। इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता है। इसीलिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे नगर निगम उपविधि में संशोधन के लिए कार्यकारिणी और सदन से इसे जल्द मंजूर कराएं, जिससे ट्रेड लाइसेंस लेने वालों को राहत मिल सके।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 मई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा शाम 04:43 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 27 मई रात्रि 01:16 तत्पश्चात ज्येष्ठा* 

⛅ *योग - शिव रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, वैशाख-बृद्व पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्त, कूर्म जयंती, खग्रास व खंडग्रास चन्द्रग्रहण (पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में खंडग्रास दिखेगा, वही नियम पालनीय ।*  

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दुर्गति से रक्षा हेतु* 🌷

🙏🏻 *मरणासन्न व्यक्ति के सिरहाने गीताजी रखें | दाह – संस्कार के समय ग्रन्थ को गंगाजी में बहा दें, जलायें नहीं |*

🔥 *मृतक के अग्नि – संस्कार की शुरुआत तुलसी की लकड़ियों से करें अथवा उसके शरीर पर थोड़ी – सी तुलसी की लकडियाँ बिछा दें, इससे दुर्गति से रक्षा होती है |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख – सम्पदा और श्रेय की प्राप्ति - वैशाखी पूर्णिमा*

 🙏🏻 *वैशाखी पूर्णिमा को ‘धर्मराज व्रत’ कहा गया है | यह पूर्णिमा दान-धर्मादि के अनेक कार्य करने के लिए बड़ी ही पवित्र तिथि है | इस दिन गरीबों में अन्न, वस्त्र, टोपियाँ, जूते-चप्पल, छाते, छाछ या शर्बत , सत्संग के सत्साहित्य आदि का वितरण करना चाहिए | अपने स्नेहियों, मित्रों को सत्साहित्य, सत्संग की वीसीडी, डीवीडी, मेमोरी कार्ड आदि भेंट में दे सकते हैं |*

 🙏🏻 *इस दिन यदि तिलमिश्रित जल से स्नान कर घी, शर्करा और तिल से भरा हुआ पात्र भगवान विष्णु को निवेदन करें और उन्हीं से अग्नि में आहुति दें अथवा तिल और शहद का दान करें, तिल के तेल के दीपक जलाये, जल और तिल से तर्पण करें अथवा गंगादि में स्नान करें तो सब पापों से निवृत्त हो जाते हैं | यदि उस दिन एक समय भोजन करके पूर्ण-व्रत करें तो सब प्रकार की सुख-सम्पदाएँ और श्रेय की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *महामारी, रोग व दुःख शमन हेतु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *अग्निपुराण में महर्षि पुष्करजी परशुरामजी से कहते हैं कि “यजुर्वेद के इस (निम्न मंत्र से दूर्वा के पोरों की १० हजार आहुतियाँ देकर होता (यज्ञ में आहुति देनेवाला व्यक्ति या यज्ञ करानेवाला पुरोहित) ग्राम या राष्ट्र में फैली हुई महामारी को शांत करे | उससे रोग-पीड़ित मनुष्य रोग से और दुःखग्रस्त मानव दुःख से छुटकारा पाता है |"*

🌷 *काण्डात्काण्डात्प्ररोह्न्ती परुष: परुषस्परि |*

*एवा नो दूर्वे प्रतनु सहस्त्रेण शतेन च || (यजुर्वेद : अध्याय १३, मंत्र २०)*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा, इससे मन में प्रसन्नता रहेगी।  रात्रि के समय आज आपके परिवार के किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है, जिससे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जिनको देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है और आपके शत्रुओ की संख्या बढ़ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपको अपनी वाणी में मधुरता रखनी होगी, तभी आप अपने कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा बनाने में कामयाब रहेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। यदि लंबे समय से आपके कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं, तो आज आप उन्हें पूरा करने के लिए समय निकालेंगे। रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज परिवारजनों के साथ हंसी मजाक मे पूरा दिन व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। दोपहर के समय आज आपको अपने व्यापार से संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। संतान की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने पिता जी के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी, तभी आप अपने बिजनेस की योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे, जिससे आपको लाभ होगा। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है। सायंकाल के समय आज किसी महान पुरुष के दर्शन से आज आप का मनोबल बढ़ेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज आपको अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, क्योंकि भावुकता में लिए गया निर्णय बाद में परेशानी दे सकता है। व्यवसाय की योजनाओं को आज गति मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आपकी राज्य व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आप अपने किसी जरूरतमंद मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। संतान के प्रति दायित्वों की आज पूर्ति होगी। संतान के विवाह में आ रही बाधा भी आज दूर होगी। राजनीति क्षेत्र में आज आशातीत सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपके जन समर्थन में भी बढ़ोतरी होगी। सायंकाल का समय आप अपने प्रियजनों के साथ व्यतीत करेंगे। आज आपकी सेहत नरम-गरम रह सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से दूर रहें। व्यवसाय में आज आपके लिए उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपके लंबे समय से कुछ कार्य रुके हुए हैं, तो वह आपके भाई की मदद से आज पूरे होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ नई-नई तकनीकों का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आज कर सकते हैं। रचनात्मक कार्य में आज आपका मन लगेगा। घर गृहस्ती में यदि कोई समस्या पैर पसारे हुए थी, तो उसका आज का समाधान हो सकता है। व्यवसाय में आज किसी मित्र से मदद मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि लेकर आएगा। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपनी वाणी पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो वह आपका नुकसान करवा सकती है, इसलिए यदि आज किसी अधिकारी से कहासुनी होती है, तो आप अपने क्रोध पर काबू रखें। आज आपको हर कार्य में जीवनसाथी से सहयोग व सानिध्य दोनों पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा। संतान के भविष्य से संबंधित कुछ योजनाओं पर आज विचार विमर्श कर सकते है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपके लिए चारों ओर से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए आज आप उन्हीं कार्य को पूरा करने की कोशिश करें, जिनसे आपको भरपूर लाभ हो। यदि आज आप कोई दुकान व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपके धन सम्मान और यश कीर्ति में भी वृद्धि होगी, जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। सायंकाल के समय माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति भी उत्पन्न होती है, तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आप के सभी कार्य बिगड़ सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। यदि आज किसकी प्रिय जन को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इसके वापस मिलने की संभावना कम है। कोट कचहरी से संबंधित यदि कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिल सकती है। आज आपके सांसारिक सुख के साधनों मे वृद्धि होगा और आप अपने जीवन साथी को भी कुछ उपहार दे सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में नियंत्रण बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए व्यवसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। व्यवसाय में यदि परिवर्तन की योजना बन रही है, तो उसमें आज आपको लाभ होगा। आज आप अपने व्यापार में किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी। सायंकाल के समय धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपके परिवार में किसी नन्हें मेहमान का आगमन हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर लाभ हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहेगा। आज आपको कुछ शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप तुरंत डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आज आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो किसी वरिष्ठ सदस्य से राय अवश्य लें, नहीं तो बाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आज कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिसे देखकर आपके कुछ शत्रु परेशान रहेंगे और वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

मीन 

आज के दिन आपका दांपत्य जीवन आनंद दायक बीतेगा। आज आप पास व दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आज आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी व खोने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। व्यवसाय में तरक्की होने से मन में प्रसन्नता रहेगी, जिससे आप अपने घर परिवार में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिससे आप थोड़ा परेशान नजर आएंगे। अधूरे कार्यों को पूरा करने का भी आज आपको मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मंगलवार, 25 मई 2021

रामदेव विवाद में कूदे आचार्य बालकृष्ण बोले ईसाईयत फैलाने का षडयंत्र


हरिद्वार। योगगुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आइएमए) के बीच चल रहे विवाद में आचार्य बालकृष्ण भी कूद पड़े हैं व। उन्होंने एक ट्वीट कर इस पूरे मामले को ईसाई धर्मांतरण के षड्यंत्र से जोड़कर बवाल खड़ा कर दिया है। मंगलवार को बालकृष्ण ने ट्वीट कर लिखा कि सारे देश को ईसाई धर्म मे तब्दील करने के षड्यंत्र के तहत बाबा रामदेव को टारगेट किया जा रहा है और योग तथा आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है।

इसके बाद मंगलवार को बालकृष्ण ने अपने एक बयान में कहा कि बाबा रामदेव कोई उपहास नहीं उड़ा रहे थे बल्कि वह सिर्फ मॉडर्न मेडिसिन लेने के बावजूद डॉक्टर्स की मौत पर दुख जता रहे थे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जितने भी वैज्ञानिक हैं, उनका पतंजलि में स्वागत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास लाखों मरीजों का डेटा है जो कोरोनिल लेकर ठीक हुए हैं। हालांकि ट्वीट वाले मामले पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

काले झंडे लगा कर किसान मनाएंगे ब्लैक डे


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कि 26 मई को किसानों द्वारा “ब्लैक डे” मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल के दिन हम सभी काले झंडे लगाएंगे। अलग से कोई भीड़-भाड़ या जनसभा नहीं होगी। बाहर से कोई दिल्ली नहीं जा रहा। लोग जहां भी होंगे, ये झंडे लगाएंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन शुरू हुए अब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए हैं। यह आंदोलन चलता रहेगा। 

इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हेंडिल पर पोस्ट शेयर कर 26 मई को आंदोलन के नए सिरे से शुरुआत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि 26 मई को सभी किसान अपने घर पर काले झंडे लगाएं, गांव में सभी किसान सरकार का पुतला दहन करें व  शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करें।

डा. एमके तनेजा के यहाँ पहुंचा ब्लैक फंगस का मरीज़, ऋषिकेश रैफर

मुजफ्फरनगर l जिले में ब्लैक फंगस का एक ओर रोगी निजी ईएनटी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए पहुंचा। पहचान होने पर उसे एम्स ऋषिकेश में रैफर कर दिया गया। शहर में कई निजी ईएनटी चिकित्सक और सर्जन हैं जिनमें से एक ने कहा कि वह ब्लैक फंगस का उपचार करने में सक्षम हैं लेकिन बाजार में इसकी दवा उपलब्ध नही है। ऐसे में कैसे इलाज कराया जाए।


ब्लैक फंगस को लेकर मरीज डरे हुए हैं। पहले हुए कोरोना संक्रमण से किसी तरह से ठीक हुए इन मरीजों में अब ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है। मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कई मरीज ब्लैक फंगस की आशंका के चलते चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे लेकिन किसी को भी ब्लैक फंगस की पुष्टि नही हुई। दूसरी ओर शहर के निजी चिकित्सकों के यहां भी ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। नगर के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का वह उपचार कर सकते हैं लेकिन बाजार में दवा उपलब्ध नही हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां बढीवाला निवासी एक महिला अपनी नाक दिखाने आई थी। उसे ब्लैक फंगस पाया गया जिस कारण वह इस महिला को एम्स ऋषिकेश में रैफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से मरीज डरे हुए हैं और उपचार को आ रहे हैं लेकिन 90 प्रतिशत मरीजों को ब्लैक फंगस नही है। कुछ को संदिग्ध लक्षण हैं जिसे नाक में दूरबीन लगाकर या नाक के पानी के लैब में टेस्ट के आधार पर ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो सकती है। ईएनटी विशेषज्ञ डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का उपचार यहीं पर संभव है।

बिजली विभाग पर विधायकों के साथ बरसे मंत्री कपिल देव, दी ये चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में आज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने जनपद में लगातार एक महीने से बिजली की हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि लगातार एक महीने से जनपद के अंदर 4/5 घंटे बिजली गायब हो जाती है यही हाल कमर्शियल क्षेत्र व फैक्ट्रियों में औद्योगिक क्षेत्र में बना हुआ है जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशानिर्देश है की नगरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली तहसील क्षेत्र में 20 घंटे बिजली वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी आंख बंद करके बैठे हैं और लगातार 1 महीने से 4/5 घंटे बिजली को गायब कर दिया जाता है। लगातार ओवरबीलिंग की शिकायतें मिल रही है जनता परेशान है बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी अपनी सेटिंग में लग जाते हैं लेकिन बिजली विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि हमने आज बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली है और इनको पूरी कड़ाई से आदेशों का पालन करने की दिशा निर्देश दिए गए अगर यह लोग नहीं सुधरेंगे ओर बिजली कटौती व ओवर्बिलिंग की समस्या खत्म नहीं हुई तो अगर दोबारा फिर भी कोई शिकायतें मिलती है और जनता इनकी शिकायत करती है कि बिजली नहीं आ रही है और ओवरबिलिंग हो रही है तो उनके खिलाफ शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी सिर्फ चेतावनी दी गयी है अगर नहीं सुधरेंगे तो कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल जिलाध्यक्ष बीजेपी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार एक्सईन ओपी मिश्रा व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने किया विधानसभा क्षेत्र में दौरा

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरथल में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा सफाई कर्मियों से पूरे गांव की साफ सफाई व्यवस्था कराई गई। विधायक उमेश मलिक ने एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ मिलकर राशन की दुकानों में अनाज वितरण का निरीक्षण किया। राशन की दुकान संचालकों को कड़े दिशा निर्देश दिए कि किसी तरह की कोई भी लाभार्थी के साथ गलत व्यवहार किया गया और घटतौली कि गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने गांव शाहड़बर बुढ़ाना कस्बा व गांव घटाइन में अनाज वितरण का निरीक्षण किया शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी लाभार्थियों को 3 महीने तक फ्री राशन वितरित किया जा रहा है।

पीएनबी की मंडल शाखा में हुआ वैक्सीनेशन


 मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से तथा पीएनबी मुजफ्फरनगर एसोसिएशन तथा अग्रणी जिला कार्यालय के सहयोग से नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया | 

इस अवसर पर उपस्थित मण्डल प्रमुख श्री विशाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं , फिर भी किसी भी विषम परिस्थिति मे हम सभी अपना मनोबल कमजोर न होने दें, अपितु दूसरों की हिम्मत बढ़ाएँ और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करें | इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टर और नर्स का मानवता की सेवा के पुनीत कार्य से जुड़े रहने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया | 

उन्होने आगे कहा कि लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए ताकि करोना जैसी भयानक महामारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सके | साथ ही, मण्डल प्रमुख ने अपील की कि हम सभी स्वयं को, अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कार्यस्थल पर, घर पर और बाहर कहीं आते जाते समय सामाजिक दूरी बरकरार रखें, फेस मास्क पहनें, हाथों को ध्यानपूर्वक और बार बार धोते रहें तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें |

इस अवसर पर दोपहर 2 बजे तक मुजफ्फरनगर स्थित सभी बैंकों के 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लगभग _60_ स्टाफ सदस्यों के साथ साथ उनके परिवारजनों लोगों की जांच कर उनका नि:शुल्क टीकाकरण व उचित परामर्श दिया गया | 

इस अवसर पर एलडीम श्री राजेश चौधरी, आरएएम के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रदीप अरोड़ा तथा पीएनबी एसोसिएशन के सचिव श्री गौरव किशोर के साथ अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

डा रिजवान अली त्यागी सूजडू का इंतकाल


मुज़फ़्फ़रनगर । ग्राम सुजड़ू में पिछले 35 सालों से चिकित्सीय सेवाएं दे रहे मशहूर डॉ० रिज़वान अली त्यागी के दुःखद निधन पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने शोक व्यक्त किया है।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि डॉ० रिज़वान 25 दिनों से डिवाइन हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में एडमिट थे। कोरोना महामारी में डॉ० साहब ने लगातार मरीज़ों को देखा और कई गम्भीर मरीजों को बचाया। इसी के चलते आप भी संक्रमित हो गए और लगभग 15 दिन घर पर इलाज करते रहे। ऑक्सीजन लेवल लगातार घटने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उन्होंने 25 दिन लगातार मौत और ज़िन्दगी से संघर्ष किया और 25 मई को सुबह 3.40 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सुबह 10 बजे सुजड़ू के कब्रिस्तान में नम आंखों से साथ लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया। उन्होंने कहा कि डॉ० रिज़वान बहुत शालीन व्यक्तित्व के धनी थे, वो अपने पेशे में महारत रखते थे और सुजड़ू मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक भी थे। समाजी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने दुःख का इज़हार करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग हमारे बीच नही रहे उन सबका हमें बहुत दुःख है लेकिन डॉ० रिज़वान एक ऐसे व्यक्ति थे जिनसे पूरा सुजड़ू गांव और इलाका फायदा हासिल करता था। आप बहुत मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा में लगे रहते रहते थे। 

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईसुद्दीन राना ने कहा कि डॉ० रिज़वान हरदिल अज़ीज़ और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से जो नुकसान हुआ उसका पूरा करना मुश्किल है। 

उनके दुःखद निधन पर श्रंद्धाजलि देने वालों में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खास तौर से डॉ० शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ० सलीम सलमानी, वकील अहमद, शमीम कस्सार, रईसुद्दीन राना, क़ारी सलीम मेहरबान, गुलफाम अहमद, वसीम अकरम, इस्तखार त्यागी, मौलाना मूसा क़ासमी, मौलाना ताहिर क़ासमी, मास्टर शहज़ाद अली आदि का नाम शामिल है सबने उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।

जिले में 4 मौतों के साथ मिले 133 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l


*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--25-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--55

 

TOTAL NEGATIVE--1


TOTAL RTPCR POSITIVE 54


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --53


PVT LAB POSITIVE --26


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --133* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29614


TOTAL DISCHARGE --342


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27046


TOTAL DEATH---04


CUMMULATIVE DEATH- 245


TOTAL ACTIVE CASE--2323

सरवट में आएगी विकास की बहार : सतीश बालियान

 




 मुज़फ्फरनगर l शहर के सबसे नजदीक पड़ने वाले ग्राम सरवत में जो विकास भेद भाद से किया जा रहा था नवयुक्त ग्राम प्रधान सरवट ने कहा है कि इसको हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा ग्रांम सरवट में बिना भेद भाव के विकास होना चाहिए शहर के नज़दीक होने के बावजूद भी इस क्षेत्र को नरक बना के रखा हुवा हैं आज शपथ समारोह में सतीश बालियान ने कहा है की ग्राम पंचायत सदस्यों का मानदेय भी कुछ होना चाहिए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सरवट को जल्द ही चहुमुखी बनाने के लिए किए जाएंगे निरंतर प्रयास जल्द ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया जाएगा, कोरोना महामारी को देखते हुए जो बीमार व्यक्ति हैं उन्हें घर पर ही दवाइयां कराई जाएंगी उपस्थित, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जो पात्र हैं उनकी सूची जल्द ही बना कर ब्लॉक को सौंप दी जाएगी, जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के खाते में ₹1000 आने की सूची भी तैयार हो चुकी है राशन धारकों का सूची से नाम कट गया है उसको जुड़वाने के लिए लिखित में लेटर जारी किया गया अंत में सभी से अनुरोध घर पर ही रहें सुरक्षित रहें

 मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त ग्राम प्रधान सतीश बालियान, सोमदत्त सचिव,नूरअली, ग्राम पंचायत सदस्य वसीम इरफान,भूरा,संगीता, साबरीन, फराना, आदि मेंबर उपस्थित रहे l

29 मई को शुक्र का राशि परिवर्तन आपके जीवन में लाएगा सुखद परिवर्तन


 कला और और प्रेम के प्रतीक शुक्र ग्रह 29 मई को राशि परिवर्तन कर वृष राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगें. शुक्र देव 22 जून तक मिथुन राशि में रहेंगे. ज्योतिष में शुक्र को धन, मूल्य, संगीत, सौंदर्य, मनोरंजन, बंधन ऊर्जा, प्रेम, संबंध की भावना, जीवनसाथी, माता प्रेम, रचनात्मकता, विवाह, संबंध, कला, समर्पण, मीडिया, फैशन, पेंटिंग का कारक ग्रह माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग अलग तरह का प्रभाव होगा. आइये जानते हैं आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा - 


मेष राशि: शुक्र का गोचर मेष राशि से तीसरे भाव में होगा. इससे आपको कार्यक्षेत्र में सफ़लता मिलेगी. व्यय अधिक होंगें. दांपत्य और पारिवारिक जीवन मधुर होगा. कोई काम धैर्य से करें. चारों आपकी तारीफ होगी.


वृष राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होंगें. इससे व्यय पर अंकुश लगेगा. पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. नया वाहन या मकान खरीदने के योग बनेंगें. प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी.


मिथुन राशि: शुक्र मिथुन राशि में होंगें. इस लिए आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी आदि में तरक्की के योग है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान साबित होगा. विवाह के भी योग बन रहें है.


कर्क राशि: शुक्र आपकी राशि से 12 वें भाव में होंगें. यह समय आपके लिए अच्छा नहीं होगा. धन व्ययबढ़ेगा. वाद-विवाद संभव है. इससे बचें. घर परिवार का सेहत ख़राब होने के योग है.


सिंह राशि: इस राशि से शुक्र 11वें भाव में होंगें. धन लाभ होगा. कड़ी मेहनत के साथ सफलता मिलेगी. व्यापार के लिए समय उत्तम है. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.


कन्या राशि: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.


तुला राशि: शुक्र ग्रह 9वें भाव में होंगें. इससे आपका भाग्योदय हो सकता है. धर्म-कर्म के कार्यों में हिस्सा लेंगें. कार्यों में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक राशि: शत्रुओं से सावधान रहें. धन को सोच-विचार कर खर्च करे. सेहत पर ध्यान रखें. मानसिक तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन में समस्या हो सकती है.


धनु राशि: शुक्र सप्तम भाव में होंगें. वैवाहिक जीवन अच्छा होगा. व्यापार में लाभ होगा. इनके लिए समय शुभ होगा.


मकर राशि: शुक्र 5वें भाव में होंगें. इनके लिए समय शुभ नहीं कहा जा सकता है. धन की हनी हो सकती है सेहत ख़राब हो सकता है. समस्याएं आ सकती है.


कुंभ राशि: यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. मान- सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, धन-दौलत में वृद्धि के योग हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की हो सकती है. सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत है.


मीन राशि: नए वाहन या मकान खरीदने के योग हैं. कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध में परेशानी आ सकती है.

03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद

 


मुजफ्फरनगर l प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिगं खामपुर तिराहे से 03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया, अभियुकगण के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद* की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*–

1.आशीष धीमान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी-म0न0-24/99 कल्याणपुरी थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 2.शिवम गोयल पुत्र मुनेश कुमार निवासी-मौ0 गाँधीनगर थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 3.विजय पुत्र अरुण कुमार निवासी-बुढाना मोड खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर ।

बरामदगी का विवरण* 

1- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 12 ए0जेड0 4500 (*फर्जी नम्बर प्लेट*)

2- 01 बुलेट मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट

3- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 20 ए0एक्स0 3751

4- 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

6- 01 मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डिलक्स बिना नम्बर प्लेट पूछताछ का विवरण अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो ने सभी मोटर साईकिलें रुडकी व मुज़फ्फरनगर से चोरी की* है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

रालोद को मिला जयंत चौधरी के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष


 नयी दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की की वर्चुअल मीटिंग में जयंत चौधरी को नया अध्यक्ष चुना गया। 

नई दिल्‍ली में आयोजित मीटिंग में गत 6 मई 2024 को पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कोरोना से हुए आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मीटिंग में जयन्त चौधरी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मजबूती से इसके साथ खड़े रहने का ऐलान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से 26 मई को भारी संख्या में धरने में भाग लेने को कहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह किसानों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधन निकाले। जयन्त चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की तैयारी में तन-मन से जुट जाएं। मीटिंग के अन्त में जयन्त चौधरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

 उन्होंने देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें इस महामारी को रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीके को कम समय में पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों, जैसे- आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाये, जिससे घर-घर तक टीकाकरण अभियान चलाया जा सके। कोविन ऐप केस माध्यम से टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन हेतु तकनीकी जानकारी के अभाव में आम जनता को परेशानी हो रही है। इस उद्देश्य के लिए कोई ऐसा तरीका अपनाया जाये जो आम आदमी के लिए सहज और सुलभ हो, क्योंकि हर व्यक्ति के पास कोविन ऐप डाउनलोड करने के लिए स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं है।

मीटिंग में चौधरी अजित सिंह के निधन से रिक्त हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी का नाम प्रस्तावित किया। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया, जिसका राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। अध्यक्ष चुने जाने पर श्री जयन्त चौधरी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजित सिंह के बताये रास्ते पर चलते हुए गांव-किसान के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने का संकल्प लिया।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ ग्रहण



मुज़फ्फरनगर l शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत आज नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए शपथ ग्रहण की। शपथ दिलवाने में विकासखंड अधिकारी नोडल प्रभारी रहे सभी विकासखंड अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय से अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासनादेश के निर्देश पर इस बार वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी विकास खंड अधिकारियों को नोडल नामित किया था,जिसके चलते जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में सभी नो विकासखंड अधिकारियों ने संगठित 395 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई है l

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गोद लिया मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र




मुजफ्फरनगर l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर सीएचसी के आधुनिकरण का ऐलान किया है। 

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज सुबह सवेरे पूरे मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जानकारी दी। राज्य मंत्री कपिलदेव ने कहा कि किसी तरह की कोई भी जरूरत स्वास्थ्य केंद्र के लिए है हमें बताएं पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इसको बिल्कुल हाईटेक बनाया जाएगा। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप लोग पाइप लाइन बिछवाये हम प्रबंध करेंगे। सीएमओ ने पूरी जानकारी देते हुए कमियां भी उन्हें बताई और कहा कि आपके सहयोग से सरकार के सहयोग से मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता की की सेवा कर पाएगा। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सीएससी में चल रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और वेक्सिनेशन लगवा रहे हैं महिला पुरुषों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ हिमांशु गौरव व सीएससी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह मौजूद रहे।

पुरकाज़ी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह में पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत

 मुजफ्फरनगर l पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी l


 मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी का है जहां पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी l पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया आगे की कार्रवाई शुरू की l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...