बुधवार, 26 मई 2021

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 100 नीचे कोरोना मरीज़


 मुज़फ्फरनगर । ज़िले में लंबे समय बाद कोरोना केस की संख्या 100 से नीचे आई, आज जनपद में 86 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 325 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए है। जनपद में आज कोरोना वायरस से दो मौत भी हुई है, अब जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2084 हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--26-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--303

 

TOTAL NEGATIVE--270


TOTAL RTPCR POSITIVE 33


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --22


PVT LAB POSITIVE --30


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --86* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29700


TOTAL DISCHARGE --325


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27369


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 247


TOTAL ACTIVE CASE--2084


उत्तर प्रदेश में सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार में होंगे ये चेहरे शामिल, मुजफ्फरनगर से भी आ सकता है नाम

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार के लिए लगातार चल रही जुगलबंदी पर पूर्णविराम लगता हुआ नजर आ रहा है l

 सूत्रों ने बताया कि एमएलसी अरविंद शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा l वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा से उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा l वहीं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक बार फिर से कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा हो रही है आने वाली 28 मई मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगाl

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से 2 नामों में से एक पर विचार किया जा रहा है l राजस्व मंत्री विजय कश्यप की कोरोना से मौत के बाद जिले से एक और मंत्री बनने की सूचना प्राप्त हो रही है l 

जल्द बदलेगा देश का माहौल: क्या कहता है ज्योतिष


मुजफ्फरनगर । ज्योतिष के अनुसार भारत वर्ष में चल रहा संकट का दौर जल्द खत्म होगा। मौजूदा सरकार कोरोना महामारी के अंत से लेकर भारत के विश्वगुरु बनने तक का सफ़र तय करेगी। 

ज्योतिषाचार्य पंडित अक्षय शर्मा का कहना है कि 30 मई 2021 के बाद मोदीजी के जन्मांक के अनुसार आज जो विपरीत परिस्थितियाँ बनी हुई है वो खत्म होगी। जून में कोरोना महामारी को रोकने के लिए मोदी जी एक बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिससे कोरोना को रोकने में कामयाबी मिलने की सम्भावना है। कोरोना के कारण मोदीजी कई बड़े बड़े फैसले टाल चुके हैं सब पर फिर से कडे़ फैसले लिए जायेंगे। 28 जून के बाद जो किसान लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं वो एक बार फिर मोदी जी  की जयजयकार करेंगे।

जून से देश के नवसृजन की नीतियाँ लागू होंगी, मोदीजी के अनुमानित जन्मांक के अनुसार यह एक मध्यम समय होगा। इस समय तक कोरोना पर पूरे देश में काबू पाया जा सकता है ।

28 नवंबर 2021 के बाद मोदीजी के अनुमानित जन्मांक में मंगल की दशा शुरू होगी जिसके बाद देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता कानून और बहुत से देशहित के कानून लोकसभा व राज्यसभा से डंके की चोट पर पारित किए जाएंगे। नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर नए रूप में जनता के सामने आएंगे और एक बार फिर मोदीजी का 2002-05 वाला कर्मठ रूप हम सबको दिखाई देगा।

मोदीजी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह जी की अनुमानित कुंडली में भी 17 अगस्त से विपरीत दशाएँ खत्म होगी। उसके बाद मोदी शाह की जोड़ी कड़े से कड़े फैसले लेते जायेंगे।

आज जो भी कांग्रेस या अन्य दलों की राज्य सरकारें मोदी जी के विरुद्ध षड्यंत्र या उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वो सभी एक बार फिर मोदीजी के कठोरतम निर्णयों के आगे नतमस्तक होंगे और ऐसी सरकारों के विरुद्ध केंद्र सरकार कठोर कार्रवाई भी करेंगी|

दुश्मन देशों के षड्यंत्रों को नाकाम किया जायेगा और जून जुलाई में कोरोना महामारी को फैलाने वाले षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश भी होगा क्योंकि कोरोना एक बायोलॉजीक्ल युद्ध है कोई महामारी नहीं। 18 मई से केरल में भी कोरोना महामारी बढ़ेगी। बंगाल में आने वाले समय में परिस्थितियां और विकराल होगी। वार का प्रतिवार भी जबरदस्त होगा। बंगाल में ऐसी ऐसी घटनाएं घटित होगी जो भविष्य में कश्मीर को भी पीछे छोड़ देगी।

बंगाल का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तर्ज पर होगा, उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के योग बन रहे है ।

आने वाले समय में बंगाल में कोरोना का कहर त्राहिमाम मचायेगा। राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जायेगी, राज्य सरकार उसे रोकने में नाकाम होगी और बंगाल में भीषण जनहानि की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। 02 जून से 4 जून के बीच ममता सरकार के लिये विपरीत समय का शुरु होना। 

महाराष्ट्र और बंगाल के घटनाक्रम को देखने के बाद जो विपक्ष ये सोच रहा है कि मोदीजी को हराया जा सकता है,  वो सब एक बार फिर मुँह की खायेंगे।

मोदीजी इन सभी विषम परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर एक अपराजेय नेता के रूप में हम सब के सामने होंगे।

देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के कारण बड़ा नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

आने वाले समय में एक पूर्वी राज्य के बड़े नेता के विषय में अप्रिय समाचार भी मिल सकते हैं। आने वाले दो वर्षों में देश में सकारात्मक एवं अविश्नीय परिवर्तन देखने को मिल सकते है, तथा मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबको दिखाई देगा |

.....................................

जय श्री राम 

                                               ----अक्षय शर्मा

9837378309-6839 

Whatsapp-9756215555

योग गुरु बाबा रामदेव को 1 हजार करोड़ रुपये का नोटिस

 देहरादून l ऐलोपैथी को लेकर दिए गए बयान से नाराज आईएमए की उत्तराखंड यूनिट ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है। 15 दिन के भीतर क्षमा न मांगने व बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से न हटाने पर बाबा के खिलाफ एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दी गई है। आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना की ओर से मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा गया। इस नोटिस में उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की पचास लाख की मानहानि के अनुसार कुल एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा।


नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए ऐलोपैथी डॉक्टरों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआईआर भी कराई जाएगी। इसके साथ ही नोटिस में बाबा रामदेव को नोटिस मिलने के 76 घंटे के अंदर दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को भी सभी प्लेटफार्म से हटाने को कहा गया है। डॉ खन्ना ने कहा है कि बाबा ने भ्रामक विज्ञापन के जरिए कोरोनिल को कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रभावि दवाई व कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचाने वाली दवाई बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी बाबा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।आईएम की उत्तराखंड यूनिट के सचिव डॉ अजय खन्ना ने बताया कि बाबा रामदेव के वायरल ऐलोपैथी के खिलाफ वायरल वीडियो के मामले में नोटिस भेजा गया है। 15 दिन के भीतर यदि क्षमा नहीं मांगी जाती और वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं हटाए जाते तो एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोका जाएगा। इसके अलावा कोरोनिल के भ्रामक विज्ञापन को नहीं हटाया गया तो मकदमा दर्ज कराया जाएगा। जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर भी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी


सपा ने सफाईकर्मी की मौत व लाठीचार्ज की निंदा करते हुए की मुआवजे की मांग

 

मुजफ्फरनगर l सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने लखनऊ के गोमतीनगर में कूड़ा देरी से उठाने पर निगम सफाईकर्मी रामू पर कार चढ़ाने से म्रत्यु व मृतक कर्मचारी के परिवार के लिए नोकरी व मुआवजे की मांग कर रहे सफाईकर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना की निंदा करते हुए मृतक सफाई कर्मी के परिवार को मुआवजे व नोकरी देने की मांग की है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सफाई कर्मी भी अपनी जान की परवाह न कर कोरोना योद्धा के रूप में कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए योगी सरकार उनको पूर्ण सुरक्षा व सम्मान देकर उनके साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाकर मृतक सफाई कर्मचारियो की आवाज़ उठाने पर लाठीचार्ज करने के बजाए उनके परिजनों को मुआवजा व नोकरी देने की घोषणा करे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में पहले पत्नी को मारी गोली उसके बाद तीन बच्चों को को भी फैंका नहर में, हुआ खुलासा

 मुजफ्फरनगर l गत दिवस पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति ने गिरफ्तारी के बाद एक सनसनीखेज खुलासा किया है l जिसमें उसने अपने एक बेटा, दो बेटियों को भी नहर में फेंक कर हत्या करने की बात स्वीकारी है l


 मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी का है जहां गत दिवस पारिवारिक कलह के चलते पति द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l पुलिस ने आज पति को गिरफ्तार किया जिसके बाद पूछताछ में उसने एक सनसनी खेज खुलासा किया है l उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर उसके बाद अपने एक बेटा और दो बेटियों को नहर में फेंक कर हत्या करने की बात भी स्वीकारी है l

वैशाख पूर्णिमा का महत्व


 वैशाख पूर्णिमा आज।

उत्तर पश्चिमी भारत मे आज चन्द्रग्रहण नही है।

26 मई 2021 वैशाख पूर्णिमा है। हमारे पुराणों में वैशाखी पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र एवं फलदायी तिथि माना गया है। वैशाख पूर्णिमा के दिन पिछले एक महीने से चला आ रहा वैशाख स्नान एवं विशेष धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्ण आहूति की जाती है। मंदिरों में हवन-पूजन के बाद वैशाख महात्म्य कथा का परायण किया जाता है।

भविष्य पुराण, आदित्य पुराण में के अनुसार इस दिन प्रातः नदियों एवं पवित्र सरोवरों में स्नान के बाद दान-पुण्य का विशेष महत्व कहा गया है। धर्मराज के निमित्त जल से भरा हुआ कलश, पकवान एवं मिष्ठान आज के दिन वितरित करना, गौ दान के समान फल देने वाले बताए गए हैं।

 * वैशाखी पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से अनजान में हुए पापों का भी क्षय हो जाता है।

* पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी से भरा हुआ पात्र, तिल और शक्कर स्थापित कर पूजन करना चाहिए। यदि हो सके तो पूजन के समय तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए।



* पितरों के निमित्त पवित्र नदियों में स्नान कर हाथ में तिल रखकर तर्पण करने से पितरों की तृप्त होते हैं एवं उनका आशीर्वाद मिलता है।

 पुराणों के अनुसार वैशाख का यह पक्ष पूजा-उपासना के लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा गया है। 

वैशाखी पूर्णिमा के दिन पूजा के दौरान जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इसके साथ ही मंत्र- 'ॐ विष्णवे नम:', ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।' तथा श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र, श्री विष्णु की आरती आदि करना चाहिए। 


वैशाख पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- मंगलवार, 25 मई 2021 को रात्रि 8:20 शुरू होकर बुधवार, 26 मई 2021 को शाम 04:40 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी। 

प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मिलेगी मुक्ति

 


लखनऊ l सरकार शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। निकाय ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन लेंगे। भविष्य में लाइसेंस तीन से पांच साल के लिए दिया जाएगा। अभी एक साल के लिए दिया जा रहा है। निकायों को इसके लिए उपविधि में संशोधन का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार पारदर्शी व्यवस्था के लिए ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा दे रही है, जिससे लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिल सकें। केंद्र सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ट्रेड लाइसेंस प्रणाली को सरल बनाते हुए ऑनलाइन करने को कहा था। केंद्र सरकार ने इसके देश भर के राज्यों को पूर्व में निर्देश दिया था कि ट्रेड लाइसेंस प्रणाली की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया जाए l

स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया है कि ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाए। इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए। इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन-कौन से ट्रेड लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है। ट्रेड लाइसेंस तय अवधि में जारी करना होगा और व्यापारियों या फिर कारोबारियों को किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। 

निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है। लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदनकर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं। अनावश्यक आपत्तियां लगाकर उत्पीड़न किया जाता है। इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता है। इसीलिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे नगर निगम उपविधि में संशोधन के लिए कार्यकारिणी और सदन से इसे जल्द मंजूर कराएं, जिससे ट्रेड लाइसेंस लेने वालों को राहत मिल सके।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 मई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा शाम 04:43 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 27 मई रात्रि 01:16 तत्पश्चात ज्येष्ठा* 

⛅ *योग - शिव रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, वैशाख-बृद्व पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्त, कूर्म जयंती, खग्रास व खंडग्रास चन्द्रग्रहण (पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में खंडग्रास दिखेगा, वही नियम पालनीय ।*  

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दुर्गति से रक्षा हेतु* 🌷

🙏🏻 *मरणासन्न व्यक्ति के सिरहाने गीताजी रखें | दाह – संस्कार के समय ग्रन्थ को गंगाजी में बहा दें, जलायें नहीं |*

🔥 *मृतक के अग्नि – संस्कार की शुरुआत तुलसी की लकड़ियों से करें अथवा उसके शरीर पर थोड़ी – सी तुलसी की लकडियाँ बिछा दें, इससे दुर्गति से रक्षा होती है |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख – सम्पदा और श्रेय की प्राप्ति - वैशाखी पूर्णिमा*

 🙏🏻 *वैशाखी पूर्णिमा को ‘धर्मराज व्रत’ कहा गया है | यह पूर्णिमा दान-धर्मादि के अनेक कार्य करने के लिए बड़ी ही पवित्र तिथि है | इस दिन गरीबों में अन्न, वस्त्र, टोपियाँ, जूते-चप्पल, छाते, छाछ या शर्बत , सत्संग के सत्साहित्य आदि का वितरण करना चाहिए | अपने स्नेहियों, मित्रों को सत्साहित्य, सत्संग की वीसीडी, डीवीडी, मेमोरी कार्ड आदि भेंट में दे सकते हैं |*

 🙏🏻 *इस दिन यदि तिलमिश्रित जल से स्नान कर घी, शर्करा और तिल से भरा हुआ पात्र भगवान विष्णु को निवेदन करें और उन्हीं से अग्नि में आहुति दें अथवा तिल और शहद का दान करें, तिल के तेल के दीपक जलाये, जल और तिल से तर्पण करें अथवा गंगादि में स्नान करें तो सब पापों से निवृत्त हो जाते हैं | यदि उस दिन एक समय भोजन करके पूर्ण-व्रत करें तो सब प्रकार की सुख-सम्पदाएँ और श्रेय की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *महामारी, रोग व दुःख शमन हेतु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *अग्निपुराण में महर्षि पुष्करजी परशुरामजी से कहते हैं कि “यजुर्वेद के इस (निम्न मंत्र से दूर्वा के पोरों की १० हजार आहुतियाँ देकर होता (यज्ञ में आहुति देनेवाला व्यक्ति या यज्ञ करानेवाला पुरोहित) ग्राम या राष्ट्र में फैली हुई महामारी को शांत करे | उससे रोग-पीड़ित मनुष्य रोग से और दुःखग्रस्त मानव दुःख से छुटकारा पाता है |"*

🌷 *काण्डात्काण्डात्प्ररोह्न्ती परुष: परुषस्परि |*

*एवा नो दूर्वे प्रतनु सहस्त्रेण शतेन च || (यजुर्वेद : अध्याय १३, मंत्र २०)*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा, इससे मन में प्रसन्नता रहेगी।  रात्रि के समय आज आपके परिवार के किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है, जिससे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जिनको देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है और आपके शत्रुओ की संख्या बढ़ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपको अपनी वाणी में मधुरता रखनी होगी, तभी आप अपने कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा बनाने में कामयाब रहेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। यदि लंबे समय से आपके कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं, तो आज आप उन्हें पूरा करने के लिए समय निकालेंगे। रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज परिवारजनों के साथ हंसी मजाक मे पूरा दिन व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। दोपहर के समय आज आपको अपने व्यापार से संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। संतान की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने पिता जी के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी, तभी आप अपने बिजनेस की योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे, जिससे आपको लाभ होगा। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है। सायंकाल के समय आज किसी महान पुरुष के दर्शन से आज आप का मनोबल बढ़ेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज आपको अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, क्योंकि भावुकता में लिए गया निर्णय बाद में परेशानी दे सकता है। व्यवसाय की योजनाओं को आज गति मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आपकी राज्य व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आप अपने किसी जरूरतमंद मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। संतान के प्रति दायित्वों की आज पूर्ति होगी। संतान के विवाह में आ रही बाधा भी आज दूर होगी। राजनीति क्षेत्र में आज आशातीत सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपके जन समर्थन में भी बढ़ोतरी होगी। सायंकाल का समय आप अपने प्रियजनों के साथ व्यतीत करेंगे। आज आपकी सेहत नरम-गरम रह सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से दूर रहें। व्यवसाय में आज आपके लिए उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपके लंबे समय से कुछ कार्य रुके हुए हैं, तो वह आपके भाई की मदद से आज पूरे होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ नई-नई तकनीकों का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आज कर सकते हैं। रचनात्मक कार्य में आज आपका मन लगेगा। घर गृहस्ती में यदि कोई समस्या पैर पसारे हुए थी, तो उसका आज का समाधान हो सकता है। व्यवसाय में आज किसी मित्र से मदद मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि लेकर आएगा। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपनी वाणी पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो वह आपका नुकसान करवा सकती है, इसलिए यदि आज किसी अधिकारी से कहासुनी होती है, तो आप अपने क्रोध पर काबू रखें। आज आपको हर कार्य में जीवनसाथी से सहयोग व सानिध्य दोनों पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा। संतान के भविष्य से संबंधित कुछ योजनाओं पर आज विचार विमर्श कर सकते है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपके लिए चारों ओर से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए आज आप उन्हीं कार्य को पूरा करने की कोशिश करें, जिनसे आपको भरपूर लाभ हो। यदि आज आप कोई दुकान व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपके धन सम्मान और यश कीर्ति में भी वृद्धि होगी, जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। सायंकाल के समय माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति भी उत्पन्न होती है, तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आप के सभी कार्य बिगड़ सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। यदि आज किसकी प्रिय जन को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इसके वापस मिलने की संभावना कम है। कोट कचहरी से संबंधित यदि कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिल सकती है। आज आपके सांसारिक सुख के साधनों मे वृद्धि होगा और आप अपने जीवन साथी को भी कुछ उपहार दे सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में नियंत्रण बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए व्यवसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। व्यवसाय में यदि परिवर्तन की योजना बन रही है, तो उसमें आज आपको लाभ होगा। आज आप अपने व्यापार में किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी। सायंकाल के समय धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपके परिवार में किसी नन्हें मेहमान का आगमन हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर लाभ हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहेगा। आज आपको कुछ शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप तुरंत डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आज आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो किसी वरिष्ठ सदस्य से राय अवश्य लें, नहीं तो बाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आज कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिसे देखकर आपके कुछ शत्रु परेशान रहेंगे और वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

मीन 

आज के दिन आपका दांपत्य जीवन आनंद दायक बीतेगा। आज आप पास व दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आज आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी व खोने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। व्यवसाय में तरक्की होने से मन में प्रसन्नता रहेगी, जिससे आप अपने घर परिवार में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिससे आप थोड़ा परेशान नजर आएंगे। अधूरे कार्यों को पूरा करने का भी आज आपको मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मंगलवार, 25 मई 2021

रामदेव विवाद में कूदे आचार्य बालकृष्ण बोले ईसाईयत फैलाने का षडयंत्र


हरिद्वार। योगगुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आइएमए) के बीच चल रहे विवाद में आचार्य बालकृष्ण भी कूद पड़े हैं व। उन्होंने एक ट्वीट कर इस पूरे मामले को ईसाई धर्मांतरण के षड्यंत्र से जोड़कर बवाल खड़ा कर दिया है। मंगलवार को बालकृष्ण ने ट्वीट कर लिखा कि सारे देश को ईसाई धर्म मे तब्दील करने के षड्यंत्र के तहत बाबा रामदेव को टारगेट किया जा रहा है और योग तथा आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है।

इसके बाद मंगलवार को बालकृष्ण ने अपने एक बयान में कहा कि बाबा रामदेव कोई उपहास नहीं उड़ा रहे थे बल्कि वह सिर्फ मॉडर्न मेडिसिन लेने के बावजूद डॉक्टर्स की मौत पर दुख जता रहे थे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जितने भी वैज्ञानिक हैं, उनका पतंजलि में स्वागत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास लाखों मरीजों का डेटा है जो कोरोनिल लेकर ठीक हुए हैं। हालांकि ट्वीट वाले मामले पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

काले झंडे लगा कर किसान मनाएंगे ब्लैक डे


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कि 26 मई को किसानों द्वारा “ब्लैक डे” मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल के दिन हम सभी काले झंडे लगाएंगे। अलग से कोई भीड़-भाड़ या जनसभा नहीं होगी। बाहर से कोई दिल्ली नहीं जा रहा। लोग जहां भी होंगे, ये झंडे लगाएंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन शुरू हुए अब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए हैं। यह आंदोलन चलता रहेगा। 

इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हेंडिल पर पोस्ट शेयर कर 26 मई को आंदोलन के नए सिरे से शुरुआत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि 26 मई को सभी किसान अपने घर पर काले झंडे लगाएं, गांव में सभी किसान सरकार का पुतला दहन करें व  शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करें।

डा. एमके तनेजा के यहाँ पहुंचा ब्लैक फंगस का मरीज़, ऋषिकेश रैफर

मुजफ्फरनगर l जिले में ब्लैक फंगस का एक ओर रोगी निजी ईएनटी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए पहुंचा। पहचान होने पर उसे एम्स ऋषिकेश में रैफर कर दिया गया। शहर में कई निजी ईएनटी चिकित्सक और सर्जन हैं जिनमें से एक ने कहा कि वह ब्लैक फंगस का उपचार करने में सक्षम हैं लेकिन बाजार में इसकी दवा उपलब्ध नही है। ऐसे में कैसे इलाज कराया जाए।


ब्लैक फंगस को लेकर मरीज डरे हुए हैं। पहले हुए कोरोना संक्रमण से किसी तरह से ठीक हुए इन मरीजों में अब ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है। मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कई मरीज ब्लैक फंगस की आशंका के चलते चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे लेकिन किसी को भी ब्लैक फंगस की पुष्टि नही हुई। दूसरी ओर शहर के निजी चिकित्सकों के यहां भी ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। नगर के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का वह उपचार कर सकते हैं लेकिन बाजार में दवा उपलब्ध नही हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां बढीवाला निवासी एक महिला अपनी नाक दिखाने आई थी। उसे ब्लैक फंगस पाया गया जिस कारण वह इस महिला को एम्स ऋषिकेश में रैफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से मरीज डरे हुए हैं और उपचार को आ रहे हैं लेकिन 90 प्रतिशत मरीजों को ब्लैक फंगस नही है। कुछ को संदिग्ध लक्षण हैं जिसे नाक में दूरबीन लगाकर या नाक के पानी के लैब में टेस्ट के आधार पर ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो सकती है। ईएनटी विशेषज्ञ डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का उपचार यहीं पर संभव है।

बिजली विभाग पर विधायकों के साथ बरसे मंत्री कपिल देव, दी ये चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में आज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने जनपद में लगातार एक महीने से बिजली की हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि लगातार एक महीने से जनपद के अंदर 4/5 घंटे बिजली गायब हो जाती है यही हाल कमर्शियल क्षेत्र व फैक्ट्रियों में औद्योगिक क्षेत्र में बना हुआ है जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशानिर्देश है की नगरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली तहसील क्षेत्र में 20 घंटे बिजली वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी आंख बंद करके बैठे हैं और लगातार 1 महीने से 4/5 घंटे बिजली को गायब कर दिया जाता है। लगातार ओवरबीलिंग की शिकायतें मिल रही है जनता परेशान है बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी अपनी सेटिंग में लग जाते हैं लेकिन बिजली विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि हमने आज बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली है और इनको पूरी कड़ाई से आदेशों का पालन करने की दिशा निर्देश दिए गए अगर यह लोग नहीं सुधरेंगे ओर बिजली कटौती व ओवर्बिलिंग की समस्या खत्म नहीं हुई तो अगर दोबारा फिर भी कोई शिकायतें मिलती है और जनता इनकी शिकायत करती है कि बिजली नहीं आ रही है और ओवरबिलिंग हो रही है तो उनके खिलाफ शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी सिर्फ चेतावनी दी गयी है अगर नहीं सुधरेंगे तो कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल जिलाध्यक्ष बीजेपी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार एक्सईन ओपी मिश्रा व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने किया विधानसभा क्षेत्र में दौरा

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरथल में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा सफाई कर्मियों से पूरे गांव की साफ सफाई व्यवस्था कराई गई। विधायक उमेश मलिक ने एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ मिलकर राशन की दुकानों में अनाज वितरण का निरीक्षण किया। राशन की दुकान संचालकों को कड़े दिशा निर्देश दिए कि किसी तरह की कोई भी लाभार्थी के साथ गलत व्यवहार किया गया और घटतौली कि गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने गांव शाहड़बर बुढ़ाना कस्बा व गांव घटाइन में अनाज वितरण का निरीक्षण किया शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी लाभार्थियों को 3 महीने तक फ्री राशन वितरित किया जा रहा है।

पीएनबी की मंडल शाखा में हुआ वैक्सीनेशन


 मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से तथा पीएनबी मुजफ्फरनगर एसोसिएशन तथा अग्रणी जिला कार्यालय के सहयोग से नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया | 

इस अवसर पर उपस्थित मण्डल प्रमुख श्री विशाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं , फिर भी किसी भी विषम परिस्थिति मे हम सभी अपना मनोबल कमजोर न होने दें, अपितु दूसरों की हिम्मत बढ़ाएँ और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करें | इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टर और नर्स का मानवता की सेवा के पुनीत कार्य से जुड़े रहने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया | 

उन्होने आगे कहा कि लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए ताकि करोना जैसी भयानक महामारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सके | साथ ही, मण्डल प्रमुख ने अपील की कि हम सभी स्वयं को, अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कार्यस्थल पर, घर पर और बाहर कहीं आते जाते समय सामाजिक दूरी बरकरार रखें, फेस मास्क पहनें, हाथों को ध्यानपूर्वक और बार बार धोते रहें तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें |

इस अवसर पर दोपहर 2 बजे तक मुजफ्फरनगर स्थित सभी बैंकों के 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लगभग _60_ स्टाफ सदस्यों के साथ साथ उनके परिवारजनों लोगों की जांच कर उनका नि:शुल्क टीकाकरण व उचित परामर्श दिया गया | 

इस अवसर पर एलडीम श्री राजेश चौधरी, आरएएम के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रदीप अरोड़ा तथा पीएनबी एसोसिएशन के सचिव श्री गौरव किशोर के साथ अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

डा रिजवान अली त्यागी सूजडू का इंतकाल


मुज़फ़्फ़रनगर । ग्राम सुजड़ू में पिछले 35 सालों से चिकित्सीय सेवाएं दे रहे मशहूर डॉ० रिज़वान अली त्यागी के दुःखद निधन पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने शोक व्यक्त किया है।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि डॉ० रिज़वान 25 दिनों से डिवाइन हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में एडमिट थे। कोरोना महामारी में डॉ० साहब ने लगातार मरीज़ों को देखा और कई गम्भीर मरीजों को बचाया। इसी के चलते आप भी संक्रमित हो गए और लगभग 15 दिन घर पर इलाज करते रहे। ऑक्सीजन लेवल लगातार घटने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उन्होंने 25 दिन लगातार मौत और ज़िन्दगी से संघर्ष किया और 25 मई को सुबह 3.40 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सुबह 10 बजे सुजड़ू के कब्रिस्तान में नम आंखों से साथ लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया। उन्होंने कहा कि डॉ० रिज़वान बहुत शालीन व्यक्तित्व के धनी थे, वो अपने पेशे में महारत रखते थे और सुजड़ू मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक भी थे। समाजी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने दुःख का इज़हार करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग हमारे बीच नही रहे उन सबका हमें बहुत दुःख है लेकिन डॉ० रिज़वान एक ऐसे व्यक्ति थे जिनसे पूरा सुजड़ू गांव और इलाका फायदा हासिल करता था। आप बहुत मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा में लगे रहते रहते थे। 

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईसुद्दीन राना ने कहा कि डॉ० रिज़वान हरदिल अज़ीज़ और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से जो नुकसान हुआ उसका पूरा करना मुश्किल है। 

उनके दुःखद निधन पर श्रंद्धाजलि देने वालों में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खास तौर से डॉ० शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ० सलीम सलमानी, वकील अहमद, शमीम कस्सार, रईसुद्दीन राना, क़ारी सलीम मेहरबान, गुलफाम अहमद, वसीम अकरम, इस्तखार त्यागी, मौलाना मूसा क़ासमी, मौलाना ताहिर क़ासमी, मास्टर शहज़ाद अली आदि का नाम शामिल है सबने उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।

जिले में 4 मौतों के साथ मिले 133 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l


*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--25-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--55

 

TOTAL NEGATIVE--1


TOTAL RTPCR POSITIVE 54


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --53


PVT LAB POSITIVE --26


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --133* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29614


TOTAL DISCHARGE --342


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27046


TOTAL DEATH---04


CUMMULATIVE DEATH- 245


TOTAL ACTIVE CASE--2323

सरवट में आएगी विकास की बहार : सतीश बालियान

 




 मुज़फ्फरनगर l शहर के सबसे नजदीक पड़ने वाले ग्राम सरवत में जो विकास भेद भाद से किया जा रहा था नवयुक्त ग्राम प्रधान सरवट ने कहा है कि इसको हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा ग्रांम सरवट में बिना भेद भाव के विकास होना चाहिए शहर के नज़दीक होने के बावजूद भी इस क्षेत्र को नरक बना के रखा हुवा हैं आज शपथ समारोह में सतीश बालियान ने कहा है की ग्राम पंचायत सदस्यों का मानदेय भी कुछ होना चाहिए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सरवट को जल्द ही चहुमुखी बनाने के लिए किए जाएंगे निरंतर प्रयास जल्द ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया जाएगा, कोरोना महामारी को देखते हुए जो बीमार व्यक्ति हैं उन्हें घर पर ही दवाइयां कराई जाएंगी उपस्थित, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जो पात्र हैं उनकी सूची जल्द ही बना कर ब्लॉक को सौंप दी जाएगी, जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के खाते में ₹1000 आने की सूची भी तैयार हो चुकी है राशन धारकों का सूची से नाम कट गया है उसको जुड़वाने के लिए लिखित में लेटर जारी किया गया अंत में सभी से अनुरोध घर पर ही रहें सुरक्षित रहें

 मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त ग्राम प्रधान सतीश बालियान, सोमदत्त सचिव,नूरअली, ग्राम पंचायत सदस्य वसीम इरफान,भूरा,संगीता, साबरीन, फराना, आदि मेंबर उपस्थित रहे l

29 मई को शुक्र का राशि परिवर्तन आपके जीवन में लाएगा सुखद परिवर्तन


 कला और और प्रेम के प्रतीक शुक्र ग्रह 29 मई को राशि परिवर्तन कर वृष राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगें. शुक्र देव 22 जून तक मिथुन राशि में रहेंगे. ज्योतिष में शुक्र को धन, मूल्य, संगीत, सौंदर्य, मनोरंजन, बंधन ऊर्जा, प्रेम, संबंध की भावना, जीवनसाथी, माता प्रेम, रचनात्मकता, विवाह, संबंध, कला, समर्पण, मीडिया, फैशन, पेंटिंग का कारक ग्रह माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग अलग तरह का प्रभाव होगा. आइये जानते हैं आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा - 


मेष राशि: शुक्र का गोचर मेष राशि से तीसरे भाव में होगा. इससे आपको कार्यक्षेत्र में सफ़लता मिलेगी. व्यय अधिक होंगें. दांपत्य और पारिवारिक जीवन मधुर होगा. कोई काम धैर्य से करें. चारों आपकी तारीफ होगी.


वृष राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होंगें. इससे व्यय पर अंकुश लगेगा. पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. नया वाहन या मकान खरीदने के योग बनेंगें. प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी.


मिथुन राशि: शुक्र मिथुन राशि में होंगें. इस लिए आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी आदि में तरक्की के योग है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान साबित होगा. विवाह के भी योग बन रहें है.


कर्क राशि: शुक्र आपकी राशि से 12 वें भाव में होंगें. यह समय आपके लिए अच्छा नहीं होगा. धन व्ययबढ़ेगा. वाद-विवाद संभव है. इससे बचें. घर परिवार का सेहत ख़राब होने के योग है.


सिंह राशि: इस राशि से शुक्र 11वें भाव में होंगें. धन लाभ होगा. कड़ी मेहनत के साथ सफलता मिलेगी. व्यापार के लिए समय उत्तम है. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.


कन्या राशि: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.


तुला राशि: शुक्र ग्रह 9वें भाव में होंगें. इससे आपका भाग्योदय हो सकता है. धर्म-कर्म के कार्यों में हिस्सा लेंगें. कार्यों में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक राशि: शत्रुओं से सावधान रहें. धन को सोच-विचार कर खर्च करे. सेहत पर ध्यान रखें. मानसिक तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन में समस्या हो सकती है.


धनु राशि: शुक्र सप्तम भाव में होंगें. वैवाहिक जीवन अच्छा होगा. व्यापार में लाभ होगा. इनके लिए समय शुभ होगा.


मकर राशि: शुक्र 5वें भाव में होंगें. इनके लिए समय शुभ नहीं कहा जा सकता है. धन की हनी हो सकती है सेहत ख़राब हो सकता है. समस्याएं आ सकती है.


कुंभ राशि: यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. मान- सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, धन-दौलत में वृद्धि के योग हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की हो सकती है. सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत है.


मीन राशि: नए वाहन या मकान खरीदने के योग हैं. कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध में परेशानी आ सकती है.

03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद

 


मुजफ्फरनगर l प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिगं खामपुर तिराहे से 03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया, अभियुकगण के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद* की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*–

1.आशीष धीमान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी-म0न0-24/99 कल्याणपुरी थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 2.शिवम गोयल पुत्र मुनेश कुमार निवासी-मौ0 गाँधीनगर थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 3.विजय पुत्र अरुण कुमार निवासी-बुढाना मोड खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर ।

बरामदगी का विवरण* 

1- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 12 ए0जेड0 4500 (*फर्जी नम्बर प्लेट*)

2- 01 बुलेट मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट

3- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 20 ए0एक्स0 3751

4- 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

6- 01 मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डिलक्स बिना नम्बर प्लेट पूछताछ का विवरण अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो ने सभी मोटर साईकिलें रुडकी व मुज़फ्फरनगर से चोरी की* है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

रालोद को मिला जयंत चौधरी के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष


 नयी दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की की वर्चुअल मीटिंग में जयंत चौधरी को नया अध्यक्ष चुना गया। 

नई दिल्‍ली में आयोजित मीटिंग में गत 6 मई 2024 को पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कोरोना से हुए आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मीटिंग में जयन्त चौधरी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मजबूती से इसके साथ खड़े रहने का ऐलान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से 26 मई को भारी संख्या में धरने में भाग लेने को कहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह किसानों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधन निकाले। जयन्त चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की तैयारी में तन-मन से जुट जाएं। मीटिंग के अन्त में जयन्त चौधरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

 उन्होंने देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें इस महामारी को रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीके को कम समय में पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों, जैसे- आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाये, जिससे घर-घर तक टीकाकरण अभियान चलाया जा सके। कोविन ऐप केस माध्यम से टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन हेतु तकनीकी जानकारी के अभाव में आम जनता को परेशानी हो रही है। इस उद्देश्य के लिए कोई ऐसा तरीका अपनाया जाये जो आम आदमी के लिए सहज और सुलभ हो, क्योंकि हर व्यक्ति के पास कोविन ऐप डाउनलोड करने के लिए स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं है।

मीटिंग में चौधरी अजित सिंह के निधन से रिक्त हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी का नाम प्रस्तावित किया। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया, जिसका राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। अध्यक्ष चुने जाने पर श्री जयन्त चौधरी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजित सिंह के बताये रास्ते पर चलते हुए गांव-किसान के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने का संकल्प लिया।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ ग्रहण



मुज़फ्फरनगर l शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत आज नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए शपथ ग्रहण की। शपथ दिलवाने में विकासखंड अधिकारी नोडल प्रभारी रहे सभी विकासखंड अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय से अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासनादेश के निर्देश पर इस बार वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी विकास खंड अधिकारियों को नोडल नामित किया था,जिसके चलते जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में सभी नो विकासखंड अधिकारियों ने संगठित 395 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई है l

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गोद लिया मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र




मुजफ्फरनगर l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर सीएचसी के आधुनिकरण का ऐलान किया है। 

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज सुबह सवेरे पूरे मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जानकारी दी। राज्य मंत्री कपिलदेव ने कहा कि किसी तरह की कोई भी जरूरत स्वास्थ्य केंद्र के लिए है हमें बताएं पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इसको बिल्कुल हाईटेक बनाया जाएगा। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप लोग पाइप लाइन बिछवाये हम प्रबंध करेंगे। सीएमओ ने पूरी जानकारी देते हुए कमियां भी उन्हें बताई और कहा कि आपके सहयोग से सरकार के सहयोग से मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता की की सेवा कर पाएगा। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सीएससी में चल रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और वेक्सिनेशन लगवा रहे हैं महिला पुरुषों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ हिमांशु गौरव व सीएससी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह मौजूद रहे।

पुरकाज़ी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह में पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत

 मुजफ्फरनगर l पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी l


 मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी का है जहां पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी l पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया आगे की कार्रवाई शुरू की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 08:29 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 07:06 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - वरीयान् सुबह 07:13 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:55 से शाम 05:34 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

(जिलेवार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव होता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख पूर्णिमा* 🌷

*हिन्दू धर्म में वैशाख महिने की पूर्णिमा तिथि भी भगवान विष्णु व शक्ति स्वरूपा देवी लक्ष्मी की उपासना के लिए बहुत शुभ बताई गई है। माता लक्ष्मी को सुख-समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना गया है।* 

🙏🏻 *वैशाख पूर्णिमा यानी 26 मई, बुधवार को देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नीचे बताएँ उपाय करना भी शुभ व सुख-ऐश्वर्य देने वाला माना गया है-*

 🙏🏻 *- सुबह के साथ ही खासकर शाम के वक्त भी स्नान कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा की सामान्य पूजा कर इस मंत्र का जप आर्थिक परेशानियों को दूर करने वाला होगा।* 

 🌹 *- माता लक्ष्मी को लाल चन्दन, लाल अक्षत, लाल वस्त्र, लाल फूल, मौसमी फल, मिठाई अर्पित करें।*

 🍚 *- माता को दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। बाद में देवी लक्ष्मी को इस वैदिक मंत्र स्तुति के उपाय का यथाशक्ति जप करें-*

 🌷 *ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥*

 🔥 *- पूजा और मंत्र जप के बाद घी के दीप से माता लक्ष्मी की आरती करें।*

 🔥 *- आरती के बाद धन प्राप्ति और सुखी जीवन की कामना करते हुए पूजा-आरती में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाखी पूनम* 🌷

🙏🏻 *वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है , भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है उसको जो पुण्य होता है उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता उतना पुण्य होता है | ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है | अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो अपने गुरु मंत्र की १० माला कर ले अपने नियम से |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खग्रास एवं खंडग्रास चन्द्रग्रहण (26 मई 2021)* 


            ➡️ *यह चन्द्रग्रहण भारत के पूर्व भाग के कुछ क्षेत्रों में खंडग्रास दिखेगा । जहाँ दिखेगा वहाँ के चन्द्रोदय से ग्रहण-मोक्ष (भारत में शाम 6:23) तक का समय पुण्यकाल है । इसके अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका का अधिकांश भाग, दक्षिण अमेरिका तथा प्रशांत, अटलांटिका एवं हिन्द महासागर में दिखेगा । जहाँ दिखेगा वहाँ नियम पालनीय हैं ।* 

 *🌍भारत के पूर्व भाग के कुछ प्रमुख स्थानों के चन्द्रोदय के समय* 

 *🏘️स्थान ⏰चन्द्रोदय-समय* 

कोलकाता शाम 6:15

गुवाहाटी शाम 6:08

जोरहाट (असम) शाम 5:59

डिब्रुगढ़ शाम 5:58

सिलचर (असम) शाम 6:00

शिलाँग शाम 6:06

डिमापुर (नागालैंड) शाम 5:59

तेजू (अरुणाचल प्रदेश) शाम 5:53

ईटानगर शाम 6:02

अगरतला शाम 6:06

इम्फाल शाम 5:56

🙏🏻


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार में अकारण व्यवधान आने से धन के मार्ग प्रभावित होंगे। विद्यार्थियों को आज अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको अजनबी लोगों का सहयोग मिल सकता है, जिससे आपको लाभ भी होगा। आज आपको अपने घर या व्यापार में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी। आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका उत्साह भी बढ़ेगा। नौकरी में आज आपको तरक्की करते देख आपके शत्रु परेशान रहेंगे और वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको गलत तरीके से धन नहीं कमाना है यानी किसी के दिल को दुखाकर कोई पैसा नहीं कमाना है। आज आप अपने किसी कार्य से अधिक खुश और सफलता पाएंगे, तो इससे आपके सभी कार्य बन सकते हैं। आज आपकी अपने पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आपको कोई आवश्यक सूचना भी प्राप्त होगी। सायंकाल का समय आप अपने भाई से कुछ बातों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान को उत्तम कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ विषम परिस्थितियां पैदा करेगा। पारिवारिक परेशानी आज सिर उठा सकती हैं, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे और कुछ तनाव भी महसूस करेंगे। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें. क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है, नही तो रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है। परिवार की समस्याओं के संबंध में कोई गलत निर्णय लेना आज कठिन होगा। आपके कार्यकाल में आज आपके द्वारा किए गए कार्यो का विरोध हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका मान सम्मान बढ़ता देख रहा है। आज यदि आपने लंबे समय से अपने कार्यों को रोका हुआ है, तो आज आपको उन्हें पूरा करना पड़ सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिला जुला रहेगा। आप अपने व्यवहार में अधिक परिश्रम के बाद भी वांछित लाभ हीगा जिससे आप परेशान नजर आएंगे। मानसिक परेशानी के चलते आप कुंठाग्रस्त रहेंगे, तनाव आप पर हावी रहेगा। आपको सुख-दुख को समान समझकर सब कुछ अपने भाग्य पर छोड़ना होगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको सतर्क रहना होगा। आज किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आज आपके परिवार के सदस्य आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिनको आप सोच समझकर पूरा करें, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट परेशान कर सकता है। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों के आज विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आपके सभी कार्य सहज व समय से पूरे होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने किसी मित्र की सहायता के लिए भी आज कुछ धन व्यय करेंगे

कन्या 

आज का दिन आपके लिए सम्मान प्राप्ति का रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की ख्याति आज चारों ओर फैलेगी, जिससे उनकी जनसभा में भी बढ़ोतरी होगी। संतान के प्रति आजा थोड़ा चिंतित नजर आएंगे। यदि समझदारी से काम लेंगे, तो सभी समस्याएं समय से समाप्त हो जाएंगी। आज आपके लिए शुभ समाचारों का आना जाना लगा रहेगा, इसलिए आज वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो और आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा कर सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में आज आप के धाक जमी रहेगी व एक के बाद एक मामले आंसानी से सुलझते चले जाएंगे। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा, इसलिए आपको समय के साथ चलना होगा, तभी आप उन्नति कर पाएंगे। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसमें आज उस कष्ट में आज वृद्धि हो सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपका आपके माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है, इसलिए उनकी बात सुनें और समझें।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन के सुखों में वृद्धि होगी। पड़ोसियों के कारण आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको उनके साथ मधुर व्यवहार रखना होगा। आज आपको कुछ मानसिक उलझनों के कारण सिरदर्द की समस्या बनी रहेगी, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप व्यस्तता के बीच अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। संतान की शिक्षा से संबंधित आज कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको सफलता मिलेगी

धनु

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी वाहन संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए यदि आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसको कुछ समय के लिए टाल दें। आज आपको पर्याप्त धन संपदा हाथ में होने के बावजूद भी पारिवारिक अशांति परेशान कर सकती हैं क्योंकि परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा और मित्रों को सहयोग भी प्राप्त होगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम से भरा रहेगा। आज आप यदि किसी चल व अचल संपत्ति की खरीद का मन बना रहे हैं, तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। आज आप अपने परिवार के तनाव को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे। आज व्यापार के लिए सोच समझकर निर्णय लें। सफल होंगे और मित्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध में भी कमी आएगी। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने अपने जीवनसाथी को अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ आर्थिक संकट पैदा कर सकता है। आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर में किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है, इसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज किसी पर व्यर्थ के तर्क-वितर्क से समय व धन की हानि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से संबंधों में सुधार होगा। आज आप किसी से कोई धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें. क्योंकि उसका वापस उतार पाना मुश्किल होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ नए नए प्रयोगों से धन कमाएंगे और व्यापार में आज आप कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूर रहेगी, लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा। आज आपका लंबे समय से रूका हुआ धन आपको प्राप्त होगा, जिससे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

सोमवार, 24 मई 2021

हिसार में मुकदमे वापसी के समझौते पर किसानों का प्रदर्शन खत्म


चंडीगढ़। हिसार में 16 मई को चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी गतिरोध आज किसान संगठनों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में समाप्त हो गया। वार्ता के सिरे चढऩे के बाद सभी किसानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को समाप्त  करने की घोषणा की। इसके बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग वापस लौट गए। आज हुई बातचीत में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर,  पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा ने किसान संगठन के 30 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। 

वार्ता के दौरान कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बीती 16 मई को चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के उद्घाटन के बाद हुई हिंसा व इसके बाद के घटनाक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 

इस दौरान सभी मसलों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। वार्ता के दौरान 16 मई को किसानों के खिलाफ दर्ज केसों को वापिस लेने के बारे में सहमति बनी। केस वापिस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। आज के प्रदर्शन में शामिल होने हेतु आते हुए मृतक रामचंद्र खर्ब के आश्रित को डीसी रेट की नौकरी देने पर सहमति बनी। बातचीत के बाद किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने आज का हिसार का विरोध प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमति जाहिर की।                   

प्रशासन की ओर से किसानों से कहा गया कि भविष्य में होने वाले किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि आंदोलन शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर हो। इस पर किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वे आगे से प्रशासन के  सरकारी कार्य में बाधा नही डालेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई स्तिथि उत्पन्न न हो।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की हुई जीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला हुआ निरस्त


मुजफ्फरनगर l पालिकाध्यक्ष के नाराज होने पर सीएमओ ने अपने आदेश तत्काल प्रभाव से बदल दिए है। पालिकाध्यक्ष ने पिछले दिनों कडी नाराजगी जताते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार को नगर पालिका से कार्यमुक्त करने से इंकार कर दिया था। वहीं इस संबंध में सीएमओ से अनुरोध करते हुए पत्र भी लिखा था। सीएमओ ने पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए कोरोना काल में अपने आदेश को वापस ले लिया है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानान्तरण को निरस्त कर दिया है। वहीं नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

नगर पालिका में कार्यरत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार का सीएमओ ने पिछले दिनों नगर पालिका से स्थानान्तरण कर दिया था। कोरोना काल में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के हुए स्थानान्तरण को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सीएमओ ने बिना सोचे समझे नगर स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानान्तरण किया है। जबकि कोरोना काल में शहर को उनकी सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि कार्यवाहक सीएमओ के कारण स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत 11 चिकित्सा अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। सीएमओ के आदेश के बाद भी पालिकाध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पालिका से कार्यमुक्त नहीं किया। उन्होंने इस संबंध में कडी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना काल में शहर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार की आवश्यकता है। पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने स्थानान्तरण के आदेश को निरस्त कर दिया है। डा. संजीव कुमार को नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

चर्चित आत्महत्या विडियो मामले में पति गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । चर्चित आत्महत्या के विडियो मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव दत्तियाना में विवाहिता कोमल ने दहेज को लेकर ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर बीते 11 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिख रहा है था कि जब कोमल फांसी लगा रही थी तब ससुराली उसे बचाने के बजाए वीडियो बना रहे थे। विवाहिता की मौत हो जाने के बाद ही उन्होंने दरवाजा तोडकर उतरा। पुलिस ने मृतका के पिता शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी अनिल की तहरीर पर पति आशीष, देवर सचिन, ससुर देवेंद्र व सास सावित्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पति आशीष व देवर सचिन को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी। जिसकी विवेचना सीओ सदर हेमंत कुमार कर रहे है। सोमवार को पुलिस ने डेढ माह बाद मुख्य आरोपी आशीष को रामपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया।

सावधान: शपथ ग्रहण के समय नवनिर्वाचित प्रधान ने नहीं माना पंचायती राज विभाग का यह फरमान, तो चली जाएगी प्रधानी

 लखनऊ l अगर कोई प्रधान या सदस्य शपथ लेने और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है या अन्य प्रकार से उसे अस्वीकृत करता है तो यह समझा जाएगा कि उसने तत्काल अपना पद रिक्त कर दिया है। पंचायती राज अधिकारियों ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश सभी जिलों को भेज दिए हैं। प्रदेश में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का आनलाइन शपथ ग्रहण मंगलवार 25 मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेगा। सभी जिलों के जिलाधिकारियों की देखरेख में जिला पंचायत राज अधिकारियों ने इस आनलाइन शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली थी।

पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संयुक्त प्रांत पंचायतीराज अधिनियम-1947 की धारा 12 ड. (2) में यह स्पष्ट प्रावधान है कि अगर कोई प्रधान या सदस्य शपथ लेने और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है या अन्य प्रकार से उसे अस्वीकृत करता है तो यह समझा जाएगा कि उसने तत्काल अपना पद रिक्त कर दिया है। 

शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्रों की जांच कर के ग्राम प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पास सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिए जाएंगे। इस आनलाइन शपथग्रहण के लिए प्रत्येक जिले के हर ब्लाक को कमाण्ड सेण्टर बनाया गया है, जहां खण्ड विकास अधिकारी इस आनलाइन शपथग्रहण की निगरानी करेंगे। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचायत भवन या सामुदायिक केन्द्र में एकत्रित होंगे। जहां पंचायत सचिव इण्टरनेट कनेक्टिविटी वाले लैपटाप के साथ मौजूद रहेंगे। 

प्रत्येक ब्लाक की कुल पंचायतों को एक निर्धारित संख्या में विभाजित कर दिया गया है और उन्हें पंचायत भवन में आनलाइन शपथ ग्रहण के लिए समय आवंटित कर दिया गया है। दो-दो घण्टे के इस टाईम स्लाट में एक साथ कई ग्राम पंचायतों के नवनिर्वचित प्रतिनिधि पंचायत सचिव की मौजूदगी में आनलाइन शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद यह प्रतिनिधि पहले से मुद्रित करवाये शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे, अपना पूरा नाम लिखेंगे, स्थान का नाम लिखेंगे और तारीख अंकित करें


गे।

मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा चंद्र ग्रहण


मुजफ्फरनगर । 26 मई 2021 को होने वाला चंद्र ग्रहण मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा। 

वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा एक सभा का आयोजन कार्यालय उत्तरी सिविल लाइन पर किया गया सभा में ग्रहण पर विशेष चर्चा हुई। 26 मई को लगने वाला ग्रहण भारत के कुछ स्थानों पर ही दिखाई देगा। 26 मई 2021 को होने वाला ग्रहण दोपहर 3:15 से शाम 6:30 तक  रहेगा। भारत में यह ग्रहण चंद्रोदय होते समय ही शाम को मात्र 18 मिनट तक कुछ भागों में देखा जा सकता है। जैसे अरुणाचल प्रदेश असम नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा पश्चिम बंगाल में दिखाई देगा। इस ग्रहण को दक्षिण अमेरिका उत्तरी अमेरिका पेसिफिक सागर हिंद सागर पश्चिम ब्राजील  कनाडा श्रीलंका चीन मंगलिया रूस ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में देखा जा सकता है। दिल्ली समेत समस्त उत्तर पश्चिम और मध्य और दक्षिण में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा। अतः जिन स्थानों पर यह ग्रहण दिखाई देगा उसी स्थान पर सूतक मान्य होगा। मुजफ्फरनगर में ग्रहण नहीं है। सभा में उपस्थित पंडित श्याम शंकर मिश्रा पंडित बृजलाल शास्त्री पंडित पंडित जितेंद्र मिश्रा अनंत लाल द्विवेदी  पंडित कृष्णानंद पंडित संजय मिश्रा पंडित आनंद राज वत्स पंडित मनोज कुमार पंडित पंडित अमित मिश्रा पंडित दया शंकर मिश्रा आदि ब्राह्मण फोन के माध्यम से  उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,गौरव जैन (आईडिया), द्वारा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को कोविड नियमो का पालन करते हुए दूरी के मानकों के साथ सौंपा गया, जिसमें संगठन द्वारा मांग की गई कि लॉक डाउन शुरू होने से अभी तक दो ट्रेड जिनमें परचून एवं मेडिकल(थोक एव फुटकर) के दुकानदारों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है,प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक कर दी गई है,अतःअन्य ट्रेड जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स,सेनेटरी,कॉस्मेटिक, कपड़ा,जूते,भवन निर्माण सामग्री, मोबाइल,स्टेशनरी,स्पेयर पार्ट्स, सर्राफा,एवं ऑप्टिकल इत्यादि के व्यापार को भी ऑड-इवन के अनुसार खोलने की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे मध्यमवर्गीय दुकानदार के सामने आ रही परेशानी जैसे बैंक की किस्त,दुकानों के बिजली बिल,बच्चों की स्कूल फीस,जैसी प्रमुख समस्याओं का कुछ समाधान हो सके एवं उनके यहां जो सेवादार कार्य करते हैं उनकी भी आजीविका ठीक प्रकार से चल सके।।।

जिले में लॉक डाउन का हाल, हमारे सैंया कोतवाल, हम तो खोलेंगे दुकान

 


मुजफ्फरनगर। शहर सहित जिलेभर के दुकानदारों ने लॉकडाउन का खुला उल्लंघन करना शुरू किया हुआ है। उनके लिए यह कहावत सही हो रही है जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का। जी हां आपको बता दें कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। कोई दवा के नाम पर तो कोई दारू के नाम पर यहां तक कि ऑनलाइन सर्विस के नाम पर रेस्टोरेंट में भी जमकर बंदरबांट की जा रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साथ ही नई मंडी थाना क्षेत्र में भी लागू किए गए लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झांसी की रानी स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान जमकर खोली जा रही है। वही मीनाक्षी चौक पर स्थित चिकन रेस्टोरेंट की दो दुकानें जमकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रही है।

 दूसरी और नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित लोक डाउन के दौरान पूर्णता प्रतिबंधित भवन निर्माण सामग्री विक्रेता भी खुलेआम उल्लंघन करने पर लगे हुए हैं। शहर भर में लोगों की आवाजाही सुबह से लेकर रात तक चलती रहती है। कई थाना क्षेत्रों में चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोई दवाई का बहाना तो कोई दारू के नाम से लाकडॉउन का उल्लंघन कर रहा है। गत दिवस नई मंडी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद भी दुकानदारों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही जिला प्रशासन का डर है।

शहर के कई इलाकों में तो हालात यह है कि पुलिस वालों की शह पर लगातार दुकान खोली जा रही है ल

जब गरीबों के साथ भोजन करने बैठ गए कपिल देव अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने प्रभार जनपद मुजफ्फरनगर  के रेलवे स्टेशन पर संस्था के सहयोग से निर्धन लोगों को भोजन बांटा। उन्होंने इस अवसर खुद भी निर्धन लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया है। राज्यमंत्री द्वारा निर्धन लोगों से वार्ता भी की गयी और उनका हाल-चाल लिया गया। उन्होंने निर्धन लोगों के बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। निर्धन लोग अपने जनपद के मंत्री जी को समीप पाकर और उनके साथ भोजन कर बहुत प्रसन्न दिखे।

मंत्री जी ने संस्था द्वारा निर्धन लोगों को भोजन कराये जाने के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामुदायिक किचन संचालित किये जा रहें। इन सामुदायिक किचन के माध्यम से निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सामुदायिक किचन सरकार एवं एनजीओ के माध्यम से संचालित किये जा रहें है।

कपिल देव अग्रवाल ने किया खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

 


मुज़फ्फरनगर। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद के ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न की गुणवत्ता को परखा व वितरण का औचक निरीक्षण किया।

पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण चल रहा हैं जिसके अंतर्गत पात्र ग्रहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के कार्डधारको को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निशुल्क मिल रहा हैं।   

मंत्री कपिल देव ने आज ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर औचक निरिक्षण करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे तथा जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाते हुए उन्हें भी तत्काल निशुल्क राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

कपिल देव ने कहा कि मौके पर गेहूं-चावल की गुणवत्ता को भी परखा जो अति उत्तम स्तर की पाई गयी तथा अच्छी क्वालिटी का खाद्यान वितरण के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की आने वाले माह जून, जुलाई, अगस्त में भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा ताकि गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौरान हो रही राशन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

कपिल देव अग्रवाल ने सभी राशन डीलर्स से आग्रह किया हैं कि वे निर्धन लोगों, राशन कार्ड धारकों से अपना व्यवहार ठीक रखें, राशन वितरण में कोई कोताही न बरते, घटतौली न करें तथा सभी को मास्क लगाने व सैनेटाइजर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ।

कोरोना से दो की मौत, 106 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । कोरोना पर लाकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। आज जिले में कोरोना के 106 मामले मिले और 179 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि आज दो लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--24-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--553

 

TOTAL NEGATIVE--479


TOTAL RTPCR POSITIVE 74


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19


PVT LAB POSITIVE --10


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --106* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29481


TOTAL DISCHARGE --179


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --26708


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 241


TOTAL ACTIVE CASE--2532

18 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया



मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने 18 बीघा बंजर भूमि कब्जा मुक्त करा ली है। 

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरा में बंजर भूमि खसरा नंबर 710 पर अवैध कब्जा हटवाते हुए आज जिला प्रशासन ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कूकड़ा, राजस्व निरीक्षक शहर, लेखपाल लोकेश, विकास, वसंत, बाल किशोर आदि राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। राजस्व विभाग की टीम ने 18 बीघा बंजर भूमि जिस पर अवैध कब्जा हो चुका था, ट्रेक्टर से जोत कर अपने कब्जे में ले ली है।

कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था की सराहना की


मुजफ्फरनगर । श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन तीर्थ क्षेत्र पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिह तथा गौरव स्वरूप, वरिष्ठ सपा नेता का प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन राजकुमार जैन (नावला वाले) महामंत्री  संजय जैन राजीव जैन पारस TMT शशांक जैन ने क्षेत्र पर  पहुचने पर स्वागत किया इस मोके पर  नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह  व गोरव स्वरूप ने क्षेत्र पर चल रही संपूर्ण भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। कोविड-19 से ग्रस्त रोगियों की इस भोजन व्यवस्था को देखकर दोनों ने ही मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

राजकुमार जैन महामंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व है कि जिस से जो बन पड़े अपनी ओर से एक दूसरे की मदद करें। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना  ने ऐसे नगर वासियों के लिए पहल की है जो कोविड-19 से संक्रमित हैं और डॉक्टर की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं एवं उनके यहां भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है प्रबंध समिति प्रतिदिन शुद्ध सात्विक भोजन घर-घर पहुंचा रही है।

भोजन प्राप्त करने हेतु अपनी rt-pcr या एंटीजन रिपोर्ट, घर के सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर, व घर का पता, मोबाइल नंबर 75201 53156 पर व्हाट्सएप पर भेजना होगा। यह भोजन व्यव्स्था नियमित रूप से चलाई जा रही है प्रतिदिन सुबह शाम का भोजन पात्र व्यक्तियों के घर-घर पहुचाया जा रहा हे

दवा व्यापारियों का किया वैक्सीनेशन

 


मुज़फ्फरनगर। सोमवार को अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्र शील डिस्ट्रीब्यूटर पर जनपद के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन के कैंप का आयोजन मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल द्वारा किया गया। कैंप में जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान एवं उनके परिवार ने पहली डोज लगवाई। कोरोना वैक्सीन के इस कैंप में काफी संख्या में दवा व्यापारियों ने अपने एवं अपने परिवार के लिए कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कैंप में जिन लोगों के 12 हफ्ते पूरे हो गए थे उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी इस कैंप के माध्यम से लगवाई। जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि उन्होंने एसोसिएशन के पत्र के माध्यम से  मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से आग्रह किया था की दवा व्यापारियों के लिए अलग से कोरोना वैक्सीन के लगाने की व्यवस्था की जाए। सुभाष चौहान ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार के कैंप दवा व्यापारियों के लिए अलग से लगाने का प्रयास करेंगे। जिला परिषद में यदि जगह की व्यवस्था हो जाती है तो वहां पर भी शीघ्र ही एक कोरोना वैक्सीन के कैंप की व्यवस्था की जाएगी। इसके पश्चात 18 साल से ऊपर के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी कोरोना वैक्सीन के एक कैंप की व्यवस्था कराई जाएगी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के इस प्रयास का जनपद के सभी दवा व्यापारियों ने प्रशंसा की है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस कैंप पर उपस्थित रहे। पदाधिकारियों में डॉ आर के गुप्ता ,संजय गुप्ता, सतीश तायल ,संजीव वर्मा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा आदि दवा व्यापारी कैंप में उपस्थित रहे।

चक्रवात के चलते यूपी के 27 जिलों में तूफान का अलर्ट


लखनऊ। यास चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी देते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है। शासन ने सभी डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

चक्रवात 'यास' का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।

वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई का निधन

 


लखनऊ। यूएनआई के वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई डा. बी एस त्यागी का कल रात दिल्ली में निधन हो गया। वह करीब 78 वर्ष के थे तथा कुछ  दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो गये थे। कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

टीआर न्यूज परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि त्यागी जी की आत्मा को शांति दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...