सोमवार, 24 मई 2021

आज का पंचांग और राशिफल 24 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 12:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 09:49 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 11:14 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

(सूर्योदय और सुर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि* 🌷

➡ *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि का महत्व (24, 25 एवं 26 मई 2021)*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के वैष्णव खण्ड के अनुसार* 

*यास्तिस्रस्तिथयः पुण्या अंतिमाः शुक्लपक्षके ।। वैशाखमासि राजेंद्र पूर्णिमांताः शुभावहाः ।।*

*अन्त्याः पुष्करिणीसंज्ञाः सर्वपापक्षयावहाः ।। माधवे मासि यः पूर्णं स्नानं कर्त्तुं न च क्षमः ।।*

*तिथिष्वेतासु स स्नायात्पूर्ण मेव फलं लभेत् ।। सर्वे देवास्त्रयोदश्यां स्थित्वा जंतून्पुनंति हि ।।*

*पूर्णायाः पर्वतीर्थैश्च विष्णुना सह संस्थिताः ।। चतुर्दश्यां सयज्ञाश्च देवा एतान्पुनंति हि ।।* 

🙏🏻 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि (त्रियोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा) बहुत पवित्र और शुभकारक हैं उनका नाम "पुष्करिणी" है। ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हों, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करें तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

🌷 *ब्रह्मघ्नं वा सुरापं वा सर्वानेतान्पुनंति हि ।। एकादश्यां पुरा जज्ञे वैशाख्याममृतं शुभम् ।।*

*द्वादश्यां पालितं तच्च विष्णुना प्रभविष्णुना ।। त्रयोदश्यां सुधां देवान्पाययामास वै हरिः ।।*

*जघान च चतुर्दश्यां दैत्यान्देवविरोधिनः ।। पूर्णायां सर्वदेवानां साम्राज्याऽऽप्तिर्बभूव ह ।।*

*ततो देवाः सुसंतुष्टा एतासां च वरं ददुः ।। तिसृणां च तिथीनां वै प्रीत्योत्फुल्लविलोचनाः ।।*

*एता वैशाख मासस्य तिस्रश्च तिथयः शुभाः ।।* *पुत्रपौत्रादिफलदा नराणां पापहानिदाः ।।*

*योऽस्मिन्मासे च संपूर्णे न स्नातो मनुजाधमः ।। तिथित्रये तु स स्नात्वा पूर्णमेव फलं लभेत् ।।*

*तिथित्रयेप्यकुर्वाणः स्नानदानादिकं नरः ।। चांडालीं योनिमासाद्य पश्चाद्रौरवमश्नुते ।।*

🙏🏻  *पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ।  द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की। त्रयोदशी को उन श्री हरि ने देवताओं को सुधापान कराया।  चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया। इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया - “वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करने वाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों।  जो सम्पूर्ण वैशाख में प्रात: पुण्य स्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता  है।  वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है।”*

🌷 *गीतापाठं तु यः कुर्यादंतिमे च दिनत्रये ।। दिनेदिनेऽश्वमेधानां फलमेति न संशयः ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |*

*सहस्रनामपठनं यः कुर्य्याच्च दिनत्रये ।। तस्य पुण्यफलं वक्तुं कः शक्तो दिवि वा भुवि ।।*

🙏🏻 *जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है,  उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | जो इन तीन दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसके पुण्यफल की व्याख्या करने में पृथ्वीलोक तथा स्वर्गलोक में कोई समर्थ नहीं।*

🌷 *सहस्रनामभिर्देवं पूर्णायां मधुसूदनम् ।। पयसा स्नाप्य वै याति विष्णुलोकमकल्मषम् ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख पूर्णिमा को सहस्रनामों के द्वारा भगवान् मधुसूदन को दूध से स्नान कराता है वो वैकुण्ठ धाम को जाता है।*

🌷 *यो वै भागवतं शास्त्रं शृणोत्येतद्दिनत्रये ।। न पापैर्लिप्यते क्वाऽपि पद्मपत्रमिवांभसा ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता |*

🌷 *देवत्वं मनुजैः प्राप्तं कैश्चित्सिद्धत्वमेव च ।।* *कैश्चित्प्राप्तो ब्रह्मभावो दिनत्रयनिषेवणात् ।।*

🙏🏻 *इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुन्य्कर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*



          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन कारोबारियों के लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में भी सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु उनको परेशान करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करना होगा और मन तकनीकी चीजों की ओर ज्यादा लगेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ अनुभवी व वरिष्ठ सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। दांपत्य जीवन का सुखमय रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की ख्याति आज चारों ओर फैलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी के साथ कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान खोजने में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप किसी जरूरी चीज की खरीदारी का मन बना सकते है, लेकिन बजट और परिस्थिति को देखकर फिलहाल आपका मूड बदल सकता हैं। आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। नौकरी में आज आपको महिला मित्रों के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी फायदा होगा। यदि आज किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायं काल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ संतान के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करें

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रह सकता है। व्यापार में अच्छी तरह से काम आपके हाथ मे आ सकते हैं, जिससे व्यस्तता रहेगी और आप परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, जिससे आपके जीवनसाथी से आपकी अनबन हो सकती है, लेकिन आज आपको उन्हें मनाने का भरपूर प्रयास करना होगा। यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी संस्था या व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना हितकर रहेगा, जिससे आपको अनेकों लाभ भी होंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आप अपने बिजनेस के लिए अपने बड़े भाई व अपनी बहन से सलाह ले सकते हैं। आज आपके परिवार में यदि किसी सदस्य से तनाव चल रहा था, तो आज पुरानी बातों को लेकर सोच विचार कर सकते हैं। नौकरी मे आपका काम सुचारू रूप से लेगा, इसका आपको ध्यान रखना होगा, तभी आपकी तरक्की होती दिख रही है। साहस और जोखिम वाले काम में भी आज आप हाथ डाल सकते हैं, इसमें आपको भरपूर लाभ भी होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

सिंह

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, लेकिन आपको अधिकारियों और साथियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने ऊपर दवाब कम महसूस करेंगे और अपने कार्य को समय पर करके देंगे। आर्थिक मामलों में आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आज आप को किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए टाल देना क्योंकि आज आपके स्वास्थ्य में कमी आ सकती है। यदि आज आप किसी नए काम व योजना पर कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम नहीं है, उसे आगे के लिए टाल दें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए विकास का कारक रहेगा। आज आपको अपनी संतान की शिक्षा की चिंता सता सकती हैं, जिससे आप परेशान नजर आएंगे, लेकिन जीवन साथी के सहयोग से सायंकाल तक आपकी परेशानी हल होगी। कार्य क्षेत्र में आज स्थिति सामान्य रहेगी। आय के नए स्त्रोत बनेंगे, लेकिन मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े लोगों पर आज टारगेट का दवाब रहेगा, जिससे वह थोड़ा चिंतित में नजर आएंगे। आज आप घरेलू उपयोग की चीजों के कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपका मन आध्यात्म में लगेगा। आज आप अपने लिए कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें कुछ जरूरी चीजें मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि खरीद सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। भाई बहनों के सहयोग से पारिवारिक बिजनेस में उन्नति होगी। आर्थिक विषयों को लेकर आज थोड़े चिंतित हो सकते हैं। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है। व्यापार के लिए आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। भाई के विवाह में आ रही बाधा आज दूर होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति दायक रहेगा। अगर आज आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा। आज आप अपने गृह निर्माण से जुड़े कुछ कार्य को करवा सकते हैं। प्रेम जीवन में आज कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है, जिससे आपका जीवन साथी के साथ टकराव हो सकता है। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे आपका मानसिक बोझ कम होगा। आज आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उनको कोई रोग परेशान कर सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज तकनीकी ज्ञान और अनुभव का आपको लाभ मिलेगा। धर्म-कर्म के कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको अपने अधिकारियों से मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए काम बिगाड़ सकते हैं। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आज आप अपने घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आप कुछ नए-नए प्रयास करेंगे, जिनका आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आज यदि आपका इस परिवार में किसी से कोई वाद विवाद हुआ है, तो उसे लेकर आज आप सोच विचार में रहेंगे। आज आप अपनी संतान की सेहत के प्रति थोड़े चिंतित रह सकते हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यदि आज आप को व्यापार संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना हो, तो कोई निर्णय जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कमी आ सकती है। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है। आज आपको अपने किसी परिचित से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कुछ अहम फैसलों पर निर्णय ले सकते हैं, जिनमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। पारिवारिक बिजनेस मे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज आपका कोई जरूरी कार्य बन जाने से आपको बहुत खुशी होगी, जिसके लिए आप कोई पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी ख्याति चारो ओर फैलेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। विद्यार्थियों को आज अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। पारिवारिक जीवन आनंददायक रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

रविवार, 23 मई 2021

तीन भाईयों के विछोह पर डा संजीव बालियान का मार्मिक संदेश


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपने दो भाईयों और राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर मार्मिक संदेश जारी कर उनके अधूरे संकल्पों को पूरा करने का संकल्प जताया है। उनका श्रद्धांजलि संदेश - 

मेरे भाई

आप एक यौद्धा थे आपने हमे हर परिस्थिति में लड़ना सिखाया। आप थे तो कैसी भी कठिनाई हो लगता था आपको बता दूंगा आप संभाल लेंगे । अब कोई डांट लगाने वाला या समझाने वाला भी नही रहा।

आपका सपना शाहपुर को एक खेल एवं अध्ययन का केंद्र बनाने का था जहाँ कुश्ती, कब्बड़ीं, एथेलेटिक्स, शूटिंग सबके सेन्टर शाहपुर कॉलेज में हो आपने शुरुआत कर दी थी कोशिश करूंगा आपका सपना पूरा हो पर आपके बिना यह सब पूरा करना बड़ा मुश्किल होगा।

पिछले एक सप्ताह में तीन भाई हमे छोड़कर चले गये, दो जिनसे खून का रिश्ता था राहुल व जितेंद्र और तीसरा मेरा धर्म भाई विजय कश्यप  मेरा बेहद विश्वसनीय राजनीति मित्र जो हमेशा हर स्थिति में मेरे साथ रहा-- मेरा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री।


अलविदा भाइयो

संजीव बालियान

खबर का असर : लॉक डाउन पर 5 व्यक्तियों पर मुक़दमा दर्ज, एक अन्य फरार

 


मुजफ्फरनगर l टी आर न्यूज इंडिया की खबर का असर लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर खबर पर आज नई मंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए l अलमासपुर चौराहे से से थोड़ा आगे मार्बल के गोदामों पर छापेमारी कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की है l जबकि उनका एक साथी खालापार निवासी एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया l

जिलाधिकारी ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी

 


मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने आदेश जारी कर बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 900/2021/सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 22 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 24 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 31.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1687/जे0ए0-2021 दिनांक 16.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 24 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 31.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू किया जाता है।

उक्त कफ्र्यू की अविध में कीटनाशक दवाओं की दुकानें तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकाने खुली रखने की अनुमति होगी तथा इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

कोरोना के फैलाव के बाद भी नावला में सैनेटाइजेशन नहीं


 मुजफ्फरनगर । आज के समय में जब शासन प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं वहीं कुछ सरकारी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी की कोरोना व ब्लैक फंगस की महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदम पर बट्टा लगाने का काम भी किया है। इसका सीधा उदहारण ग्राम सचिव नावला अनुज शर्मा ने किया है। बार बार अनुरोध के बावजूद भी सेनाटाइजेशन नहीं कराया गया। 

उल्लेखनीय हैं कि नावला ग्राम में कोरोना संक्रमण पूरी तरह पैर पसार चुका है।ग्राम में कई मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं, तथा कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं, जिसके सम्बंध में नावला निवासी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने बताया कि उनका पुत्र कपिल त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव हैं एवं जो होम आइसोलेशन में है तथा उनके आस पास में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो आइसोलेशन में है।

जिसके सम्बंध में ग्राम सचिव, नावला अनुज शर्मा मो0 न0 9319196444 को कई बार सेनिटाइज कराने के लिए कहा गया है, लेकिन सैनिटाइज कराना तो दूर की बात है उन्होंने आकर देखना भी जरूरी नहीं समझा।

इसके सम्बंध में आज जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से भी मोबाइल 9454417574 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनकी तरफ से भी फोन पर बात नहीं की गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने जिलाधिकारी को व्हाट्सएप पर सूचना देते हुए कहा कि उनके घर व ग्राम नावला को सैनिटाइज करवाने के आदेश जारी करे एवं लापरवाही बरतने के लिए जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा है उसी प्रकार ग्राम सचिव का भी स्पष्टिकरण माँगा जाना न्यायहित में आवश्यक है जिससे कोरोना काल में आम जनता को बचाया जा सके।

पूर्व सांसद सईदुज्जमा, उनकी पत्नी व सलमान सईद कोरोना के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती


 मुजफ्फरनगर । सईदुज्जमा पूर्व सांसद एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री कोविड पॉजिटिव होने और स्वास्थ्य में गिरावट के कारण अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी भी अपोलो में आईसीयू में हैं। बेटे सलमान सईद (AICC मेंबर ) भी अपोलो अस्पताल दिल्ली में कोविड वार्ड में ऐडमिट है।

तमाम लोगों ने दुआ की है कि ईश्वर उनके के परिवार पे करम करे और उन्हें जल्दी स्वस्थ करे।

राहत: आज मिले 115 मामले. 3 की मौत


 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज थोड़ी राहत के साथ कोरोना के कुल 115 मामले मिले। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। आज 926 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--23-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--938

 

TOTAL NEGATIVE--884


TOTAL RTPCR POSITIVE 54


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --28


PVT LAB POSITIVE --33


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --115* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29375


TOTAL DISCHARGE --926


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --26531


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 239


TOTAL ACTIVE CASE--2605

जानिए कब लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

 *आपने कोविशिल्ड की पहली डोज़ जिस किसी भी तारीख को लगवाई हो...*


*उसके बाद दूसरी डोज आपको कब लगनी है वह इस डेट शीट से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं...*


👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


सिविल लाइन के दो और चौकी प्रभारी इधर से उधर

 


मुज़फ्फरनगर। सब इंस्पेक्टर अनित यादव कच्ची सड़क से साकेत चौकी और सुनील नागर को कच्ची सड़क चौकी प्रभारी बनाया गया

एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने किया दौरा


 मुजफ्फरनगर l रोहाना में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से की मुलाकात कर जानी समस्याएं, और निगरानी समिति के संबंध में निरीक्षण कर निगरानी समिति से वार्ता भी की l 

मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में ब्लैक फंगस का पहला मामला, मेरठ रैफर


मुजफ्फरनगर । जनपद में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। आज यह मामला आने के बाद उसे मेरठ रैफर कर दिया गया। जिले में हालांकि पहले भी जिले में ब्लैक फंगस के तीन मामले आ चुके हैं। इमर्जेंसी में आई अंबेहटा निवासी शशि  प्रभा को मेरठ भेजा गया है। 

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा लाकडाउन


नयी दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्लीवासियों की राय के अनुसार लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन अगले सोमवार (31 मई) सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा और इसमें पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 1600 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर केवल 2.5 फीसदी रही, जो एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटता रहा तो 31 मई के बाद लॉकडाउन में राहत दी जाएगा।

एसएसपी ने किए कई चौकी प्रभारीयों को किया इधर से उधर

 


मुजफ्फरनगर l जिले में एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बेगराजपुर चौकी इंचार्ज हटा कर ,बुढाना थाने पर अटैच किया गया, रामराज से प्रमोद कुमार बेगराजपुर चौकी, दो चौकी इंचार्ज सिविल लाइन चेंज किए गए, कुछ पुलिस लाइन से चौकी पर पहुंचे

डॉ आभा आत्रे के रूप में मिली जिले को नई महिला सीएमएस

 लखनऊ l डॉक्टर आभा आत्रे बनीं मुजफ्फरनगर की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय बनाया गया है l



आज का पंचांग और राशिफल 23 मई 2021



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 मई 2021*का 

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 06:42 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 12:12 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - सिद्धि दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:34 से शाम 07:13 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:11* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - त्रिस्पृसा-मोहिनी एकादशी (भागवत), द्वादशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l   राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोहिनी एकादशी* 🌷

🙏🏻 *मोहिनी एकादशी ( उपवास से अनेक जन्मों के मेरु पर्वत जैसे महापापों का नाश )*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन तिथियाँ*

🙏🏻 *श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।*

🙏🏻 *इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों ।*

🙏🏻 *जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02:59 से 24 मई, सोमवार को सुबह 11:14 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻


📖 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको आपके बिजनेस में भरपूर लाभ होगा। आपका लंबे समय से रुका हुआ माल आज अचानक से बिकना शुरू हो जाएगा, जिससे आपके लाभ के रास्ते खुल जाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दांपत्य जीवन के संबंधों में आप प्रेम व विश्वास का अनुभव करेंगे। अपने घर के जरूरी काम को पूरा करने के लिए मित्रों से सहयोग ले सकते हैं। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपकी वाहन व आवास संबंधी समस्या चल रही है, तो वह आज फिर से पनप सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम को लेकर आएगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिनको ठीक करने के लिए उनको अपने गुरुजनों के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। स्वरोजगार से जुड़े जातको को आज भविष्य के प्रति चिंतित नजर आ सकते हैं। किसी बड़े अधिकारी की मदद से कोई चल या अचल संपत्ति का यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज निपट सकता है। ससुराल पक्ष में सुधार देखने को मिलेगा। आर्थिक रूप से आज स्थितियां कुछ तनावग्रस्त रह सकती हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। धन की आमदनी आज निश्चित रहेगी, फिर भी भविष्य के लिए लाभ के सौदे पक्के होंगे, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति के लिए परेशान कम होंगे। आज आपका मन थोड़ा उदासीन हो सकता है और व्यवसाय के कारण परिजनों को समय ना दे सकेंगे, जिससे आपकी माता जी आपसे कुछ नाराजगी जता सकती हैं। आज आप दिन के आरंभ से ही अपने व्यवसाय के किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त रहेंगे। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेगे, जिससे आप बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपके व्यापार में कड़ी मेहनत के बाद आपकी जटिलताएं खत्म होंगी, लेकिन आज अति उत्साह और जोश दिखाएंगे, तो आपका कार्य बिगड़ सकता है। पिताजी के मार्गदर्शन से आज आपके पारिवारिक बिजनेस में आपको लाभ होगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों में संतान पक्ष के कारण आज आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आज आपको विदेश में रह रहे परिजनों के कारण कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। सायं काल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आपको अपने कारोबार में कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करे क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध हो सकता है। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो आज आप उसका समाधान धैर्य के साथ ढूंढने में सफल होंगे। किसी से अनबन के कारण आज आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आपको अपने परिवार के खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है और आर्थिक लेनदेन से सावधानी बरतें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक एकाग्रता के साथ अध्ययन करने की आवश्यकता पड़ेगी। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनो भरा रहेगा। आज किसी सदस्य के कारण सामाजिक सम्मान में कमी आने की आशंका बनती दिख रही है, जिससे मन में निराशा का भाव रहेगा। धन की आमदनी कम होने से आज आपको आवश्यकतानुसार धन की प्राप्ति होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों की फरमाइशो को पूरा करने में व्यतीत करेंगे। लंबे समय से रुके हुए आज आपके कार्य पूरे हो सकते हैं, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। धार्मिक कार्यों में आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी अधिक मेहनत के कारण आपको कम समय में अधिक लाभ मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना पड़ेगा।  व्यवसाय से संबंधित कई अनुभव आज आपको प्राप्त होंगे, इससे आपकी कई क्षेत्रों में साख भी बढ़ेगी। घर के कुछ अधूरे कार्य आज आपको निपटाने होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज वह आपके भाई के सहयोग से समाप्त होगी।

वृश्चिक 

आज आपके व्यवहार में कुछ जिद्दीपन नजर आएगा, जिससे आप अपनी बात मनवा कर ही दम लेंगे,  लेकिन आपको इन सब के बीच इस बात का ध्यान रखना होगा ताकि आपको अपने क्रोध व वाणी दोनों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो इससे आपके कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं। व्यवसायियों को क्षेत्रीय कार्य की तुलना में विदेश अथवा बाहरी कार्यों से लाभ की संभावना अधिक है। आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती कुछ धन भी व्यय करेंगे। व्यवसायियों को क्षेत्रीय कार्यों की तुलना में विदेश अथवा बाहरी कार्यों से लाभ की संभावना अधिक है, इसलिए आज इसी और प्रयासरत रहें।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। घर में किसी नई वस्तु की खरीद के लिए आज आपका घर के किसी बुजुर्ग सदस्य से मतभेद हो सकता है। आज आपको यात्रा करने से बचना होगा क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी होने का भय बना हुआ है तथा आपका स्वास्थ्य  भी नरम गरम रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आपकी धाक जमेगी व एक के बाद एक मामले सुलझते चले जाएंगे। सायं काल का समय आज आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। मित्रों व बंधु जनों के कारण तनाव होने से घर में कलेश की स्थिति पैदा हो सकती है।

मक

आज का दिन आपके विचारों के मुताबिक कई दिनों बाद लोगों से मेल खाएगा। विदेश संबंधित व्यापार कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार भी खरीद कर ला सकते हैं। यदि कोई  पारिवारिक संपत्ति से संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह आज किसी परिजन की सहायता से सुलझ सकता है। कार्य क्षेत्र में जटिल कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपक्रमों का संचालन होगा। सामाजिक क्षेत्र में आज आपके व्यक्तित्व पर निखार आएगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने मित्रों के परिजनों के साथ देवी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जिसमें आपका खर्चा भी आवश्यकता से अधिक होगा। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए दिन व्यवसाय वर्ग की तुलना में अधिक आनंददायक रहेगा। किसी अधूरे कार्य को पूरा करने के बाद और काम करने का आपका मन नहीं करेगा। आज आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।  विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपकी महत्वकंक्षाओं की पूर्ति के लिए ही रहेगा। आज आपको अपने घर में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी, इसके लिए आप कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। व्यापार में आज आप किसी दुकान व योजना की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे पक्ष और विपक्ष के लोगों का सहयोग मिल सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आने वाली समस्याएं समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम जीवन में आप के सम्मान में वृद्धि होगी


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

शनिवार, 22 मई 2021

मुजफ्फरनगर में एक मामला ऐसा भी, गए थे सचिव की शिकायत करने, मुक़दमा गले पड गया

मुजफ्फरनगर l ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत सचिव पर गबन करने का आरोप लगते हुए की अधिकारियों से शिकायत करना महंगा पड़ गया। जिसके बदले में जौला के ग्राम प्रधान, हुसैनाबाद भंवाडा के प्रधानपति व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।


शुक्रवार को जौला के ग्राम प्रधान हाजी जमशेद के अलावा ग्राम टोड़ा, कल्याणपुर व हुसैनाबाद भनवाडा के ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ को फोन पर ग्राम पंचायत सचिव फैसल पर करीब 80 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। जिससे बौखलाकर जहां ग्राम प्रधान जौला हाजी जमशेद, हुसैनाबाद भंवाडा के प्रधानपति उस्मान व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं जौला के प्राथमिक स्कूल में कार्य भी शुरु करा दिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ा लॉक डाउन

 



लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में *31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।* वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

दवा विक्रेताओं का होगा वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर। शहर के दवा व्यापारियों की वैक्सीनेशन कैंप को लेकर लगातार मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान प्रयास कर रहे थे ।जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल  को पत्र के माध्यम से मांग की थी की दवा व्यापारियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए, क्योंकि दवा व्यापारी पिछले कोरोना काल में एवं इस कोरोना काल में लगातार कोरोना वारियर्स की तरह जनपद वासियों की सेवा कर रहे हैं। सुभाष चौहान की इस मांग पर जनपद के दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रयास कर दवा व्यापारियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था करवा दी है। सीएमओ ऑफिस से डॉक्टर गीतांजलि ने सुभाष चौहान को फोन कर अवगत कराया है कि आगामी सोमवार को दिनांक 24:05 :2021 को महावीर चौक पर अग्रवाल मार्केट में प्रातः 11:00 बजे से साए 5:00 बजे तक चंद्र शील डिस्ट्रीब्यूटर 53 ए फर्स्ट फ्लोर पर दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए कोरोना के वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था की जा रही है ।

एसोसिएशन के महामंत्री संजय गुप्ता ने बताया की दवा व्यापारियों के ग्रुप में लिंक भेजा जा रहा है, जो भी दवा व्यापारी वैक्सीनेशन कराएगा वह इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात ही कैंप पर अपना आधार कार्ड लेकर के आए ।जिससे दवा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इस कैंप में दवा व्यापार से जुड़े पूरे जनपद के व्यापारी अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

इस कैम्प के पश्चात जिला परिषद बाजार में भी जगह की व्यवस्था होने के उपरांत एक कैंप की व्यवस्था शीघ्र ही कराई जाएगी।

डीएम की जांच में 18 चिकित्सक मिले गैरहाजिर, वेतन काटने के आदेश


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी कक्ष को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से कैमरों के माध्यम से जोड़ा गया है।

मुख्य चिकित्साअधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक रूप से कलैक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी चिकित्सकों की उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक कराई गई जिसमें दोपहर 1ः30 बजे 18 चिकित्सक सीसीटीवी कैमरा में उपस्थित नहीं थे। जिलाधिकारी द्वारा इस पर कडी नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा इस कृत्य को अधिक गम्भीरता से लिया गया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल निेर्दश देते हुए कहा कि अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्व विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत करायेे।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पुरकाजी,बोपाड़ा गोयला, गालिबपुर, हरसौली, जड़ौदा, मंसूरपुर, नावला,पीनना, रामराज,सिखेड़ा, बलवाखेड़ी, भोकरहेड़ी, बिरालसी ,रियावली नगला, सिकंदरपुर, तेजलखेड़ा एवं रोहाना के चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं तथा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रातः 8ः00 बजे से 2ः00 तक अपने निर्धारित स्थान पर ओपीडी करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिले में कोरोना के कहर से मिली आज निजात, मिले 143 कोरोना के मरीज़


 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--22-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--961


TOTAL NEGATIVE--898


TOTAL RTPCR POSITIVE 63


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --44


PVT LAB POSITIVE --35


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --143* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29260


TOTAL DISCHARGE --370


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --25608


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 236


TOTAL ACTIVE CASE--3416

कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी को खिराजे अकीदत पेश की

मुजफ्फरनगर । जमीयत उलेमा-ए-मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिक मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी के निधन को एक बड़ी क्षति करार दिया है। जमियत उलेमा उ0प्र0 के प्रांतीय उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद ने कहा कि हमने एक महान व्यक्ति के साथ-साथ मज़हबे इस्लाम के एक बड़े आलिम को खो दिया है, जिसकी भरपाई करना कठिन है। प्रांतीय उपसचिव हाजी शाहिद त्यागी ने कहा कि कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी हैं बहुत दयालु और सच्चे मुसलमान थे। उन्होंने उनके निधन को दारुल उलूम देवबंद और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के लिए अपूर्णीय क्षति करार दिया। ज़िला महासचिव मौलाना मुकर्रम ने कहा कि कारी उस्मान का धार्मिक, शैक्षिक और शिक्षण सेवाओं का एक उज्ज्वल इतिहास रहा है। उन्होंने पूरी ज़िन्दगी साम्प्रदायिक एकता, देश की एकता व सम्प्रभुता, भाईचारे, प्रेम का संदेश दिया। हकीम उम्मेद अली और मौलाना ताहिर कासमी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दारुल उलूम देवबंद के कई प्रतिष्ठित उस्तादों का निधन हो गया है लेकिन कारी सैयद उस्मान के निधन के कारण पूरा दारुल उलूम, उलेमा और मुस्लिम उम्मा अनाथ हो गए हैं। वे एक सरल, ईमानदार, सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे। कार्यवाहक अधीक्षक बनने के बाद उन्होंने दारुल उलूम देवबंद ने क्रांतिकारी बदलाव किया। दारुल उलूम देवबंद के शिक्षक मौलाना सदाकत कासमी ने कहा कि कारी साहब ने शिक्षकों और सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की सलाह दी। वह हमेशा दारुल उलूम और शिक्षा के बारे में चिंतित रहते थे वह एक उत्कृष्ट शिक्षक थे। उन्होंने अपने फर्ज़ को अंजाम देने में कभी कोताही नहीं की। जमीयत उलेमा जिला मुजफ्फरनगर के मीडिया प्रभारी कलीम त्यागी ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व का हमारे बीच से उठना बड़े दुख की बात है।. मौलाना सैयद उस्मान मंसूरपुरी सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते थे और उनकी बातों पर ध्यान देते थे। उन्होंने दारुल उलूम और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच से अमूल्य सेवाएं प्रदान कीं। उपरोक्त सभी सदस्यों ने कारी सैयद उस्मान के लिए मग़फिरत की दुआ की उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

इसके अलावा, डॉ शमीमुल-हसन, मौहम्मद इकराम कस्सार, बदरुज़्ज़मां ख़ान, कारी सलीम मेहरबान, हाजी अजीजुर्रहमान, मौलाना मूसा कासमी, हाफिज मोहम्मद फुरकान असअदी, मौलाना शाहनवाज और कारी कलीम कासमी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाकियू 26 मई को मनाएगी काला दिवस


नई दिल्ली। 26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर देश भर में काला दिवस मनाया जाएगा। 

सभी पदाधिकारियों को बताया गया है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कुछ दिशानिर्देश भी तय किए गए हैं जिसका पालन रास्ट्रीय कार्यकारिणी से  लेकर ग्राम अध्यक्ष तक किया जाना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश नंबर 1 सभी किसान अपने घरों,वाहनों पर काला झंडा फहराएंगे। अपने गांव में चौराहे पर इकट्ठा होकर तीनों कृषि कानून को वापस किये जाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग करते हुए सरकार का पुतला दहन करेंगे। कार्यक्रम का सभी लोग अपनी फेसबुक पर लाइव करेंगे ,फोटो लेंगे और दो-दो मिनट के वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर भेजे जाएंगे ।

सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि हर हाल में प्रत्येक गांव में कार्यक्रम कराना सुनिश्चित कर गतिविधियों को इकट्ठा कर संगठन को भेजने का कार्य करेंगे।

दुग्ध उत्पादों के माध्यम से दी आनलाइन ट्रेनिंग

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कालेज के कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग दुग्ध उत्पाद के माधयम से महिला सशक्तिकरण पर दी गयी।  ट्रेनिंग का संचालन श्रीराम काॅलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम एवं विभागाध्यक्ष डॉ नईम के द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश तथा बिहार से लगभग ३० महिलाएं उपस्थित थी।  डॉ नईम ने बताया की हमारे देश में कुल पशुपालन एवं दूध उत्पादन में होने वाले कार्य में लगभग ७० प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओ की है।  कोरोना की बढ़ती हुई महामारी में अपने बचाव के लिए हमें घर पर ही तैयार किये गए खाद्य पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हम बाहर के लोगो के संपर्क में ना आ सके तथा बीमारी को अत्यधिक फैलाने से रोका जा सकें।  हमारे देश में खाने तथा त्यौहार पर दुग्ध पदार्थ का अधिक सेवन किया जाता है।  इस ट्रेनिंग में पनीर, दही, कुल्फी, मिल्क शेक, खोवा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, लस्सी, बर्फी, मक्खन, घी आदि के बारे में बताया गया। पनीर बनाने लिए दूध को ८० डिग्री सेल्सियस या पिने योग्य तापमान पर गर्म करे तथा २ प्रतिशत सिट्रिक एसिड के घोल से फाड़ दे ओर फिर उसे फिल्टर कर ठोस पदार्थ निकाल ले ओर ठोस पदार्थ को दो गुने वजन से १० मिनट के लिए दबा दे फिर पनीर को १० मिनट के लिए ठंडे पानी में डुबोए। महिलाओं को इससे काफी शिक्षा मिली ओर  ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं ने उत्पाद तैयार किये। 

 डॉ आदित्य गौतम ने बताया की हमें बीमारी से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमो का पालन करना चाहिए घर से बाहर कम निकले तथा मास्क एवं सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करंे।  खाने में ज्यादा घर में उपस्थित चीजों का प्रयोग करे। 

इस आनलाईन ट्रेनिंग के दौरान डॉ विनीत शर्मा, डॉ कटार सिंह, आबिद , मुकुल, अनमोल, श्रेया  आदि मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में 10 वर्ष तक के बच्चों सहित परिजनों को भी लगेगा टीका

 


इटावा l जिले में कोरोना व्यवस्था के निरीक्षण के लिए दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से पहले प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हर हाल में टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। लखनऊ व नोयडा में इसकी शुरुआत कर दी गयी है, उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इटावा में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इटावा के लोग जागरूक हैं और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर गति बढ़ाई है। 

कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि तीसरी वेब के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रदेश की सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में भी 25-25 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे। 

सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का निःशुल्क वितरण 20 मई से प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपनी ओर से रेहड़ी, पटरी, नाई, मोची, पल्लेदार मजदूर व रोज कमाने-खाने वाले लोगों को जून-जुलाई व अगस्त महीने में निःशुल्क राशन के साथ गरीब कल्याण योजना के तहत भत्ता भी उपलब्ध कराएगी, इसके लिए व्यापक पैमाने पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां के ट्रामा सेंटर में एक हजार एलपीएम क्षमता के स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए।

शहर में बिना डिग्री के ही बन गया डॉक्टर, खोल लिया नर्सिंग होम, हुआ सील






 मुज़फ्फरनगर। जनपद में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके प्राइवेट अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन लग गया है। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी कर अव्यवस्था मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया। अपोलो नर्सिंग होम के मालिक एमजी खान ने बिना किसी डिग्री के अपने नाम के सामने डॉक्टर और नाम के बाद एमडी लगा रखा है। अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी है जबकि इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विजिट नहीं करता है और भी अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने अपोलो अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के मांगने पर अस्पताल कर्मी कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं दिखा पाए।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर में प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोविड के अस्पतालों से भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं दो दिन पहले भी जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं और आज एक अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि अब जनपद में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

लॉक डाउन में भी खुलेआम बिक रही है भवन निर्माण सामग्री और मार्बल पत्थर, प्रशासन बेख़बर






 मुजफ्फरनगर। जिले में जिला प्रशासन व पुलिस के आदेशों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है l इन्हे ना तो कोरोना के प्रकोप का डर है और नहीं लॉकडाउन का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है l नई मंडी थाना क्षेत्र में बडी संख्या में दुकानदार अपनी दुकान खोलकर चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। कोरोनाकाल में लागू किये गये लॉकडाउन में सुबह कुछ समय के लिए आवश्यक वस्तु की दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे रखी है, मगर इसकी आड में कुछ दूसरी दुकानें भी चोरी छिपे खोली जा रही है, विशेषकर भवन निर्माण सामग्री व मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है l यह सब भी तब हो रहा है, लॉकडाउन में निर्माण कार्य करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। शहर में अलमासपुर से आगे और सुरेंद्र नगर के सामने कई मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है और ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ियों में सामान भरकर बेचा जा रहा है। आरोप यह भी है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जिले के उच्चाधिकारी इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर कार्यवाही करें।



और तो और नई मंडी थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जमकर चटपटे छोले चावल के साथ कोरोना खाया जा रहा है l






वही थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह मार्केट में भी खुले आम बिना मास्क फल बेचे जा रहे हैं l

आज का पंचांग और राशिफल 22 मई 2021


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:15 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - वज्र शाम 06:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मोहिनी एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *त्रिस्पृशा' का महायोग* 🌷

➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 मई, रविवार को त्रिस्पृशा - मोहिनी एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*

🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*

🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वन् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करो‹ड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है । इस दिन भगवान के साथ सद्गुरु की पूजा करनी चाहिए ।"*

🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*

🙏🏻 *-

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास के अंतिम ३ दिन दिलायें महापुण्य पुंज*

   🙏🏻 *‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

   🙏🏻 *वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है | जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है |*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता | इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*

🙏🏻 *



              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। करियर में भी आज आपकी अच्छी तरक्की के योग हैं। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज आप के मुताबिक माहौल बनेगा, जिससे आपका कार्य करना आसान होगा। यदि आप ऐसी प्रॉपर्टी की निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपके भाई के माध्यम से सफलता मिल सकती है। 

वृष 

आज का दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपके धन हानि के योग बन रहे हैं, फिर चाहे वह किसी भी रुप में क्यों ना हो, इसलिए सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में भी आज स्थितियां नुकसानदायक हो सकती हैं। दूसरों के भरोसे आज आपको अपना कोई भी कार्य नहीं छोड़ना है क्योंकि उसके पूरे होने की संभावना कम है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार में यदि आज कोई तनाव होता है, तो आपको अपने क्रोध से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ भी होगा। धन संबंधी मामले मे आपको अधिक बेचैन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज धन लाभ आपको भरपूर मात्रा में होगा। आज आपको किसी की भी बात में आकर अपने कार्यों को रोकना नहीं है, नहीं तो आपकी प्रगति रोक जाएगी। किसी परिचित के माध्यम से व्यापारिक लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। संतान को अच्छा कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के अवसर आएंगे। समाज सेवा से जुड़े जातकों को कई मौके मिलेंगे, जिससे फायदा और उन्नति दोनों होगी। पारिवारिक बिजनेस में प्रगति के लिए पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। व्यापारी वर्ग नए उत्पादो को व्यापार में शामिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज दिन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना कम है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यापार में आपके प्रयास रंग लाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यस्तता के बीच कार्य तथा परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए आप आगे आएंगे। कला वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होगे। नौकरी में आज आपके सहयोग के प्रति आपका व्यवहार उदारता पूर्ण होगा और गलतियों के बाद भी आप हमें माफ करने में कामयाब रहेगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके आलस्य के कारण आपका व्यवसाय भगवान भरोसे ही रहेगा। लाभ के नजदीक पहुंचकर भी आपको निराश होना पड़ सकता है। आज आप अपने मित्रों व परिजनों की खातिर कुछ ज्यादा ही चिंतित नजर आएंगे। अपना काम छोड़ कर आज आप दूसरों के फालतू समय में शरीक होंगे और अपना कीमती वक्त बर्बाद करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में दैनिक खर्चा चलाने लायक ही धन लाभ हो पाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता के साथ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय मे दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। अपनी शर्तों को रखकर कार्य करना है, तभी सफलता मिलती देख रही है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आंख अथवा कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। अपने अनुभवों की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने मे आप सफल होगे साथ ही समय पर काम की शुरुआत करने से आप की व्यापकता और तनाव दोनों बढ़ जाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आप अन्य दिनों की तुलना मे अधिक आलस्य दिखाएंगे, जिससे आपकी दिनचर्या भी धीमी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य आज आपके सिर पर आ सकते हैं, जिनको आपको मजबूरी में पूरा करना ही पडेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे, जिससे आज आपको धन की आमदनी अधिक नहीं होगी और आप की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी। माताजी की सेहत में आज कुछ कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। संतान के विवाह के प्रस्ताव को आज आप मंजूर कर सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। काफी समय बाद आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज घर में किसी से बहस ना पड़े अन्यथा आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका धन अधिक व्यय होगा, लेकिन वह आप खुशी से खर्च करेंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभाव व विकास के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी को कोई उपहार या वस्तु देने की जल्दबाजी रहेगी। आज यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो आपकी सेहत में सुधार होगा, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है, इसके साथ ही आप कई तरह कई तरह के तनावों से ग्रस्त रहेंगे। आज आपके व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होंगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यदि आपका कोई पुराना कर्ज है, तो आज आप उससे मुक्त हो सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कष्ट भरा रह सकता है। किसी सदस्य से आज आपकी कहासुनी हो सकते हैं, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी थोड़ा धन व्यय करेंगे। व्यापार में सकारात्मक बदलाव से आज लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। प्रेम जीवन के सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में निवेश के लिए दिन उत्तम है। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से कानूनी कार्य पूरे होंगे। आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग बना रहेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सायंकाल का समय आज परिवार के सभी सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। धार्मिक कार्यों से जुड़े जातकों की ख्याति का विस्तार चारो और फैलेगा और रोजगार के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शुक्रवार, 21 मई 2021

एसडी मैनेजमेंट के शिक्षक सहित तीन की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

  

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। नगर में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गई

नगर के भरतिया कालोनी निवासी एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के के शिक्षक प्रतीक गर्ग का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। नगर के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी व्यापारी सतीश का भी कोरोना संक्रमण से निधन होने पर शोक व्याप्त हो गया। इसके अलावा नईमंडी निवासी अंकित जैन का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान को पितृशोक, कोरोना के चलते हुआ निधन

 मुजफ्फरनगर l नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता का कोरोना से निधन हो गया। पिछले 20 दिन से उनका उपचार निजी कोविड अस्पताल में चल रहा था। शुक तीर्थ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता प्रताप सिंह कपरवान पिछले 20 दिन कोरोना संक्रमित हो गए थे। मूल रुप से उत्तराखंड के रुद्वप्रयाग के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रताप सिंह कपरवान को उपचार के लिए मंडी स्थित एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था। शुगर के मरीज होने के कारण उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। गुरुवार रात्रि अचानक उनका आक्सीजन काफी गिर गया। उन्हें रात्रि में बैगराजपुर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में लाया। रातभर वे मौत व जिंदगी की जंग से लडते रहे। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार उनके शव को शुकतीर्थ लाया गया, जहां पीपीई किट पहनकर इंस्पेक्टर व अन्य परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर की माता भी कोरोना संक्रमित है। उनका भी उपचार निजी अस्पताल मेंं चल रहा है।

प्रमोद ऊटवाल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को आज कोविड-19  चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया जिसका शुभारंभ विधायक  प्रमोद ऊंटवाल के द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि पुरकाजी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को कोविड-19 एल् -1 प्लस चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से चिकित्सालय को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किए उन्होंने बताया कि चिकित्सालय को 30 शेय्या युक्त बनाया गया है जिसमें प्रत्येक बेड के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, पुरकाजी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉओपी गौतम, लेखाकार श्री देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सूखि राशन बांटा


मुजफ्फरनगर ।  आज विजय वर्मा के निवास पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा सूखे राशन का वितरण किया गया।

विजय वर्मा, राहुल गोयल एवं प्रेमी छाबड़ा ने बताया कि शहर में लॉक डाउन होने की वजह से बहुत सारे लोग अपने काम से वंचित हो गए हैं जिसको देखते हुए उनको तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है एवम् खाने के लाले पड़े हुए हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो किसी और से सहायता मांगने में शर्म महसूस करते हैं इसलिए विजय वर्मा ने अपने निवास पर 251 राशन के पैकेट तैयार कर उन लोगों को देने का संकल्प लिया । पिछले लॉकडाउन में भी विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने हजारों  सूखे राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए थे उसी की तर्ज पर इस बार भी निर्णय लिया गया कि शहर में वह सभी लोग जो अपने लिए खाने का इंतजाम करने में असमर्थ है उनको सुखा राशन दिलाया जाएगा एवं जिस किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उसमें भी अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाएगी वहां पर श्रवण कुमार, अमित बजाज एवं काके भाई आदि लोग उपस्थित थे। 

कई दिनों की राहत के बाद आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 330 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--21-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--537


TOTAL NEGATIVE--321


TOTAL RTPCR POSITIVE 216


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --58


PVT LAB POSITIVE --53


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --330* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29086


TOTAL DISCHARGE --393


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --25240


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 234


TOTAL ACTIVE CASE--3612

किशोर ने की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह एक किशोर ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव‌ परिजनों को ही सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला पछाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राजेश प्रजापति का मकान है। उनका 21 वर्षीय पुत्र सावन का एक पखवाड़े पूर्व बीपी लो हो गया था। तब परिजनों ने उसका तीन दिन तक उपचार कराया था। ठीक हो जाने के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगा था। आज शुक्रवार की अल सुबह जब वह अपने घर की छत पर बने कमरे से सोने के बाद नीचे आया तो उसके पिता ने उसको नाश्ता करने के लिए बोला तो वह यह कहकर नीचे वाले कमरे में चला गया कि वह नाश्ता थोड़ी देर बाद कर लेगा। काफी देर बाद जब उसका कमरा नहीं खुला और उसको परिजनों द्वारा आवाज लगाई गई तो उसका कमरा नहीं खुला तो तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सावन पंखे पर लटका हुआ झूल रहा था। उसने पंखे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब परिजनों में चीख पुकार मच गई। किसी की सूचना पर बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला मौके पर आए और परिजनों से घटना का कारण मालूम किया। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनों की मान मनौव्वल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को ही सौंप दिया। दोपहर के समय परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतकाल


देवबंद । जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान का इंतकाल हो गया। 

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम हजरत मौलाना कारी मौलाना कारी मौ०उस्मान मंसूरपुरी का निधन।कई दिन से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

डॉ संजीव बालियान के भाई राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन


 मुजफ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन हो गया। अभी चार दिन पहले मंत्री जी के दूसरे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। परिवार में लगातार दूसरी मौत से दुख का पहाड़ टूट गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

शाकुंभरी मार्बल के पास मकान में चाकू के बल पर लूट का प्रयास




 मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े शाकुंभरी मार्बल के निकट बस्ती में रजवाहा पटरी के पास प्रवीण कुमार के घर पर दिनदहाड़े 11:30 बजे बदमाश घुस गए परवीन जी की पत्नी अनीता को चाकू से डरा कर लूट की कोशिश की परिवार के लोग सुबह फैक्ट्री में नौकरी के लिए चले जाते हैं बदमाश कई दिन से लूट की फिराक में थे घर में अन्य महिलाओं के शोर-शराबा चिल्लाने पर बदमाश भाग खड़े हुए तीनों बदमाशों के चेहरे वह मोटरसाइकिल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए सीओ मंडी को फोन करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई जब के सीओ साहब को फोटो भी भेज दी की फोटो भी भेज दी है महिलाओं के विरोध करने वह बदमाश का महिला ने अंगूठा अपने दांतो से चबा दिया जिसके कारण चाकू भी वहीं गिर गया टीपी नगर चौकी प्रभारी जब से आए हैं व कभी भी इस क्षेत्र में सभी लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी गस्त करने नहीं आये इसको लेकर सभी मोहल्ले वासियों में भारी रोष है

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...