शनिवार, 22 मई 2021

शहर में बिना डिग्री के ही बन गया डॉक्टर, खोल लिया नर्सिंग होम, हुआ सील






 मुज़फ्फरनगर। जनपद में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके प्राइवेट अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन लग गया है। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी कर अव्यवस्था मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया। अपोलो नर्सिंग होम के मालिक एमजी खान ने बिना किसी डिग्री के अपने नाम के सामने डॉक्टर और नाम के बाद एमडी लगा रखा है। अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी है जबकि इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विजिट नहीं करता है और भी अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने अपोलो अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के मांगने पर अस्पताल कर्मी कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं दिखा पाए।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर में प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोविड के अस्पतालों से भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं दो दिन पहले भी जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं और आज एक अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि अब जनपद में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

लॉक डाउन में भी खुलेआम बिक रही है भवन निर्माण सामग्री और मार्बल पत्थर, प्रशासन बेख़बर






 मुजफ्फरनगर। जिले में जिला प्रशासन व पुलिस के आदेशों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है l इन्हे ना तो कोरोना के प्रकोप का डर है और नहीं लॉकडाउन का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है l नई मंडी थाना क्षेत्र में बडी संख्या में दुकानदार अपनी दुकान खोलकर चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। कोरोनाकाल में लागू किये गये लॉकडाउन में सुबह कुछ समय के लिए आवश्यक वस्तु की दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे रखी है, मगर इसकी आड में कुछ दूसरी दुकानें भी चोरी छिपे खोली जा रही है, विशेषकर भवन निर्माण सामग्री व मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है l यह सब भी तब हो रहा है, लॉकडाउन में निर्माण कार्य करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। शहर में अलमासपुर से आगे और सुरेंद्र नगर के सामने कई मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है और ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ियों में सामान भरकर बेचा जा रहा है। आरोप यह भी है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जिले के उच्चाधिकारी इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर कार्यवाही करें।



और तो और नई मंडी थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जमकर चटपटे छोले चावल के साथ कोरोना खाया जा रहा है l






वही थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह मार्केट में भी खुले आम बिना मास्क फल बेचे जा रहे हैं l

आज का पंचांग और राशिफल 22 मई 2021


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:15 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - वज्र शाम 06:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मोहिनी एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *त्रिस्पृशा' का महायोग* 🌷

➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 मई, रविवार को त्रिस्पृशा - मोहिनी एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*

🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*

🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वन् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करो‹ड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है । इस दिन भगवान के साथ सद्गुरु की पूजा करनी चाहिए ।"*

🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*

🙏🏻 *-

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास के अंतिम ३ दिन दिलायें महापुण्य पुंज*

   🙏🏻 *‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

   🙏🏻 *वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है | जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है |*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता | इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*

🙏🏻 *



              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। करियर में भी आज आपकी अच्छी तरक्की के योग हैं। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज आप के मुताबिक माहौल बनेगा, जिससे आपका कार्य करना आसान होगा। यदि आप ऐसी प्रॉपर्टी की निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपके भाई के माध्यम से सफलता मिल सकती है। 

वृष 

आज का दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपके धन हानि के योग बन रहे हैं, फिर चाहे वह किसी भी रुप में क्यों ना हो, इसलिए सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में भी आज स्थितियां नुकसानदायक हो सकती हैं। दूसरों के भरोसे आज आपको अपना कोई भी कार्य नहीं छोड़ना है क्योंकि उसके पूरे होने की संभावना कम है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार में यदि आज कोई तनाव होता है, तो आपको अपने क्रोध से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ भी होगा। धन संबंधी मामले मे आपको अधिक बेचैन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज धन लाभ आपको भरपूर मात्रा में होगा। आज आपको किसी की भी बात में आकर अपने कार्यों को रोकना नहीं है, नहीं तो आपकी प्रगति रोक जाएगी। किसी परिचित के माध्यम से व्यापारिक लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। संतान को अच्छा कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के अवसर आएंगे। समाज सेवा से जुड़े जातकों को कई मौके मिलेंगे, जिससे फायदा और उन्नति दोनों होगी। पारिवारिक बिजनेस में प्रगति के लिए पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। व्यापारी वर्ग नए उत्पादो को व्यापार में शामिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज दिन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना कम है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यापार में आपके प्रयास रंग लाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यस्तता के बीच कार्य तथा परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए आप आगे आएंगे। कला वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होगे। नौकरी में आज आपके सहयोग के प्रति आपका व्यवहार उदारता पूर्ण होगा और गलतियों के बाद भी आप हमें माफ करने में कामयाब रहेगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके आलस्य के कारण आपका व्यवसाय भगवान भरोसे ही रहेगा। लाभ के नजदीक पहुंचकर भी आपको निराश होना पड़ सकता है। आज आप अपने मित्रों व परिजनों की खातिर कुछ ज्यादा ही चिंतित नजर आएंगे। अपना काम छोड़ कर आज आप दूसरों के फालतू समय में शरीक होंगे और अपना कीमती वक्त बर्बाद करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में दैनिक खर्चा चलाने लायक ही धन लाभ हो पाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता के साथ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय मे दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। अपनी शर्तों को रखकर कार्य करना है, तभी सफलता मिलती देख रही है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आंख अथवा कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। अपने अनुभवों की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने मे आप सफल होगे साथ ही समय पर काम की शुरुआत करने से आप की व्यापकता और तनाव दोनों बढ़ जाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आप अन्य दिनों की तुलना मे अधिक आलस्य दिखाएंगे, जिससे आपकी दिनचर्या भी धीमी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य आज आपके सिर पर आ सकते हैं, जिनको आपको मजबूरी में पूरा करना ही पडेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे, जिससे आज आपको धन की आमदनी अधिक नहीं होगी और आप की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी। माताजी की सेहत में आज कुछ कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। संतान के विवाह के प्रस्ताव को आज आप मंजूर कर सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। काफी समय बाद आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज घर में किसी से बहस ना पड़े अन्यथा आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका धन अधिक व्यय होगा, लेकिन वह आप खुशी से खर्च करेंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभाव व विकास के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी को कोई उपहार या वस्तु देने की जल्दबाजी रहेगी। आज यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो आपकी सेहत में सुधार होगा, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है, इसके साथ ही आप कई तरह कई तरह के तनावों से ग्रस्त रहेंगे। आज आपके व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होंगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यदि आपका कोई पुराना कर्ज है, तो आज आप उससे मुक्त हो सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कष्ट भरा रह सकता है। किसी सदस्य से आज आपकी कहासुनी हो सकते हैं, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी थोड़ा धन व्यय करेंगे। व्यापार में सकारात्मक बदलाव से आज लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। प्रेम जीवन के सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में निवेश के लिए दिन उत्तम है। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से कानूनी कार्य पूरे होंगे। आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग बना रहेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सायंकाल का समय आज परिवार के सभी सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। धार्मिक कार्यों से जुड़े जातकों की ख्याति का विस्तार चारो और फैलेगा और रोजगार के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शुक्रवार, 21 मई 2021

एसडी मैनेजमेंट के शिक्षक सहित तीन की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

  

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। नगर में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गई

नगर के भरतिया कालोनी निवासी एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के के शिक्षक प्रतीक गर्ग का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। नगर के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी व्यापारी सतीश का भी कोरोना संक्रमण से निधन होने पर शोक व्याप्त हो गया। इसके अलावा नईमंडी निवासी अंकित जैन का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान को पितृशोक, कोरोना के चलते हुआ निधन

 मुजफ्फरनगर l नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता का कोरोना से निधन हो गया। पिछले 20 दिन से उनका उपचार निजी कोविड अस्पताल में चल रहा था। शुक तीर्थ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता प्रताप सिंह कपरवान पिछले 20 दिन कोरोना संक्रमित हो गए थे। मूल रुप से उत्तराखंड के रुद्वप्रयाग के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रताप सिंह कपरवान को उपचार के लिए मंडी स्थित एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था। शुगर के मरीज होने के कारण उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। गुरुवार रात्रि अचानक उनका आक्सीजन काफी गिर गया। उन्हें रात्रि में बैगराजपुर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में लाया। रातभर वे मौत व जिंदगी की जंग से लडते रहे। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार उनके शव को शुकतीर्थ लाया गया, जहां पीपीई किट पहनकर इंस्पेक्टर व अन्य परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर की माता भी कोरोना संक्रमित है। उनका भी उपचार निजी अस्पताल मेंं चल रहा है।

प्रमोद ऊटवाल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को आज कोविड-19  चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया जिसका शुभारंभ विधायक  प्रमोद ऊंटवाल के द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि पुरकाजी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को कोविड-19 एल् -1 प्लस चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से चिकित्सालय को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किए उन्होंने बताया कि चिकित्सालय को 30 शेय्या युक्त बनाया गया है जिसमें प्रत्येक बेड के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, पुरकाजी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉओपी गौतम, लेखाकार श्री देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सूखि राशन बांटा


मुजफ्फरनगर ।  आज विजय वर्मा के निवास पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा सूखे राशन का वितरण किया गया।

विजय वर्मा, राहुल गोयल एवं प्रेमी छाबड़ा ने बताया कि शहर में लॉक डाउन होने की वजह से बहुत सारे लोग अपने काम से वंचित हो गए हैं जिसको देखते हुए उनको तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है एवम् खाने के लाले पड़े हुए हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो किसी और से सहायता मांगने में शर्म महसूस करते हैं इसलिए विजय वर्मा ने अपने निवास पर 251 राशन के पैकेट तैयार कर उन लोगों को देने का संकल्प लिया । पिछले लॉकडाउन में भी विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने हजारों  सूखे राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए थे उसी की तर्ज पर इस बार भी निर्णय लिया गया कि शहर में वह सभी लोग जो अपने लिए खाने का इंतजाम करने में असमर्थ है उनको सुखा राशन दिलाया जाएगा एवं जिस किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उसमें भी अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाएगी वहां पर श्रवण कुमार, अमित बजाज एवं काके भाई आदि लोग उपस्थित थे। 

कई दिनों की राहत के बाद आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 330 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--21-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--537


TOTAL NEGATIVE--321


TOTAL RTPCR POSITIVE 216


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --58


PVT LAB POSITIVE --53


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --330* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29086


TOTAL DISCHARGE --393


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --25240


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 234


TOTAL ACTIVE CASE--3612

किशोर ने की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह एक किशोर ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव‌ परिजनों को ही सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला पछाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राजेश प्रजापति का मकान है। उनका 21 वर्षीय पुत्र सावन का एक पखवाड़े पूर्व बीपी लो हो गया था। तब परिजनों ने उसका तीन दिन तक उपचार कराया था। ठीक हो जाने के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगा था। आज शुक्रवार की अल सुबह जब वह अपने घर की छत पर बने कमरे से सोने के बाद नीचे आया तो उसके पिता ने उसको नाश्ता करने के लिए बोला तो वह यह कहकर नीचे वाले कमरे में चला गया कि वह नाश्ता थोड़ी देर बाद कर लेगा। काफी देर बाद जब उसका कमरा नहीं खुला और उसको परिजनों द्वारा आवाज लगाई गई तो उसका कमरा नहीं खुला तो तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सावन पंखे पर लटका हुआ झूल रहा था। उसने पंखे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब परिजनों में चीख पुकार मच गई। किसी की सूचना पर बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला मौके पर आए और परिजनों से घटना का कारण मालूम किया। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनों की मान मनौव्वल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को ही सौंप दिया। दोपहर के समय परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतकाल


देवबंद । जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान का इंतकाल हो गया। 

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम हजरत मौलाना कारी मौलाना कारी मौ०उस्मान मंसूरपुरी का निधन।कई दिन से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

डॉ संजीव बालियान के भाई राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन


 मुजफ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन हो गया। अभी चार दिन पहले मंत्री जी के दूसरे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। परिवार में लगातार दूसरी मौत से दुख का पहाड़ टूट गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

शाकुंभरी मार्बल के पास मकान में चाकू के बल पर लूट का प्रयास




 मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े शाकुंभरी मार्बल के निकट बस्ती में रजवाहा पटरी के पास प्रवीण कुमार के घर पर दिनदहाड़े 11:30 बजे बदमाश घुस गए परवीन जी की पत्नी अनीता को चाकू से डरा कर लूट की कोशिश की परिवार के लोग सुबह फैक्ट्री में नौकरी के लिए चले जाते हैं बदमाश कई दिन से लूट की फिराक में थे घर में अन्य महिलाओं के शोर-शराबा चिल्लाने पर बदमाश भाग खड़े हुए तीनों बदमाशों के चेहरे वह मोटरसाइकिल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए सीओ मंडी को फोन करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई जब के सीओ साहब को फोटो भी भेज दी की फोटो भी भेज दी है महिलाओं के विरोध करने वह बदमाश का महिला ने अंगूठा अपने दांतो से चबा दिया जिसके कारण चाकू भी वहीं गिर गया टीपी नगर चौकी प्रभारी जब से आए हैं व कभी भी इस क्षेत्र में सभी लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी गस्त करने नहीं आये इसको लेकर सभी मोहल्ले वासियों में भारी रोष है

जाने माने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन


देहरादून


। जाने माने पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन से पहचान बनाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का आज शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया है। हालांकिए गुरुवार शाम तक बहुगुणा की हालत स्थिर थी। उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 86ः पर था। डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने पर गत आठ मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बतायाए उनका उपचार कर रही चिकित्सकों की टीम ने इलेक्ट्रोलाइट्स व लीवर फंक्शन टेस्ट समेत ब्लड शुगर की जांच और निगरानी की सलाह दी है।  उनके पुत्र व पत्रकार राजीव नयन बहुगुणाए बहनोई डाण्बीसी पाठक  ने लेकर एम्स  में भर्ती करवाया था।

बता दें कि देहरादून स्थित शास्त्रीनगर स्थित अपने दामाद डॉण् बीसी पाठक के घर पर रह रहे सुंदरलाल बहुगुणा ने कुछ दिन पहले बुखार आया था। तो घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज शुरु हो गया था। लेकिन बुखार नहीं उतरने पर तीसरे दिन उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी गई। राजीव ने बताया कि अस्पताल में उनका आरटीपीसीआर टेस्ट व अन्य जांचे की गई थी।इधर उनके पुत्र राजीव नयन ने सोशल मीडिया पर पिता को एडमिट करने की पोस्ट डाली तो देखते ही देखते उनकी यह सूचना वायरल होने लगी थी। सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की सलामती की कामना भी की थी।

मुजफ्फरनगर में भी नेहा हैंडलूम वालों ने बेचे थे 32 इंजेक्शन

 





बागपत । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी निवासी व प्रतिष्ठित नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर में उनके दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। उन्होंने 32 इंजेक्शन पंजाब से लाकर यहां बेचे हैं। आ

कोरोना संकट के बीच बागपत पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एक्सयूवी कार और 60 रेमडेसिविर इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। यह लोग पंजाब से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के बाद मुजफ्फरनगर से दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले तीनों लोगों को जेल भेज दिया है । एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर बागपत क्राइम ब्रांच और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में अभियान में संयुक्त टीम ने राष्ट्र वंदना चौक से प्रतिबंधित रेमडेसिविर इन्जेक्शनों की खेप के साथ एक्सूवी कार में सवार बिशन पुत्र लक्ष्मण निवासी सेलमपुर चौक रानीपुर हरिद्वार, मुकन्द पुत्र मोहन व मनमोहन पुत्र बालकिशन निवासी गांधी कालोनी नई मण्डी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी से 60 रेमडेसिविर इन्जेक्शन बरमद किये गए। जहां तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पंजाब के सुखपाल चौहान उर्फ एसपी चौहान नामक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे, जिसमें उनका साथी विशाल पुत्र मनमोहन मुजफ्फरनगर भी शामिल था। जिसके बाद विशाल ने 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में ही बेच दिये थे। अब बाकी रेमडेसिविर के इंजेक्शनों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि बागपत में पकड़े गए 60 इंजेक्शनों में से आठ इंजेक्शनों के सैंपल लेकर जांच के लिए राजकीय विशलेषण प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिये गए है, जिससे इनकी गुणवत्ता का पता चलेगा कि क्या ये सही रेडेसिविर है या फिर नहीं। लैब की रिपोर्ट आने के बाद इंजेक्शनों की सही पुष्टि हो सकेगी। वहीं 52 इंजेक्शन सील कर दिये गए है। फोन काल के जरिए मुजफ्फरनगर में उनके संपर्कों पर छापे की तैयारी है।

गांधी कालोनी निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । नेहा हेंडलूम का मालिक मनमोहन साहनी व पुत्र मुकुल साहनी को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया है। 

बागपत पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मे गांधी कालोनी के रहनेवाले मनमोहन साहनी तथा उसके पुत्र मुकुल साहनी को किया गिरफ्तार । 30 हजार मे रूपये मे बेच रहे थे । पुलिस ने इनके साथियों को गिरफ्तार किया । हालांकि की पिता पुत्र कपडे का बिजनेस करते हैं। मुज़फ्फरनगर के मशहूर नेहा हेंडलूम ( सदर बाजार ) के मालिक बाप बेटे के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। बागपत के कप्तान अभिषेक सिंह ने बताया की रेमडीसीविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सीएम का साफ आदेश है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।

प्रेस फोटोग्राफर राजू को मातृशोक

 


मुजफ्फरनगर । नगर के प्रेस फोटोग्राफर राजू सिंह की पूजनीय माता जी श्रीमती कलावती जी का बीमारी के चलते मेरठ में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार निज निवास मेरठ पर होगा। तमाम पत्रकारों व अन्य लोगों ने ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपनी श्री चरणों में स्थान दे।

खड़े ट्रक में घुसी कार. 3 की मौत

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर के पास सिखरेडा में सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं हैं।

बताया गया है कि मीरापुर से बिजनौर की ओर जा रही एक वैगन आर कार सडक पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गयी। इससे उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें निकाला।मरने वालों में माँ, बेटा व ममेरी बहन शामिल हैं।कार में सवार माँ-बेटे व इनकी एक रिश्तेदार  युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे तीनों शवों को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजीनगर निवासी मंजू पत्नी अशोक के पैर में कुछ दिन पहले फैक्चर हो गया था। जिसका इलाज मुजफ्फरनगर के वर्धमान हास्पिटल में  डॉ मुकेश जैन के यहाँ चल रहा था। शुक्रवार की सुबह अक्षय पुत्र अशोक (26) अपनी माँ मंजू (50) व ममेरी बहन शीतल पुत्री अवनीश (28) निवासी ग्राम दियाऊ  थाना चांदपुर बिजनौर के साथ कार में सवार होकर अपनी माँ मंजू को डॉ मुकेश के यहाँ दिखाने  मुजफ्फरनगर आ रहा था। जैसे ही इनकी कार  मीरापुर थानाक्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिकरेड़ा के निकट पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे एक  केमिकल से भरे टेंकर से इनकी कार की आमने-सामने की भिडन्त ही गई। भिडन्त इतनी जबरदस्त थी कि कार टैंकर के काफी अन्दर तक जा घुसी और कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार अक्षय,उसकी माँ मंजू व ममेरी बहन शीतल तीनों की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस मौके पर आ गई तथा कार के अंदर फंसे तीनों मृतकों के  शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दुर्घटना के बाद दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार व टेंकर को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया तथा दुर्घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर आ गए और शव की शिनाख्त की। एक साथ तीन मौत होने की जानकारी लगते ही परिवार में मातम छा गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 मई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 03:23 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 09:10 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 मई, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


 *

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने गृहस्थ जीवन में सुख व शांति का अनुभव करेंगे। आज आपको आपके बिजनेस में भी भरपूर लाभ होगा, इससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी। साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो उससे आपको लाभ की प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ उत्तम स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी आपके द्वारा शुरू किए गए नए कार्य को करने से आज आपको सफलता तो मिलेगी, लेकिन आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी लव लाइफ में एक नयापन आएगा और कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन आपकी सभी समस्याएं समय के साथ समाप्त हो जाएंगी, इसलिए परेशान ना हो। भाइयों के सहयोग से उन्नति होगी और आप अपने पारिवारिक दायित्व को पूर्ति करेंगे, एक साथ कई सारे काम हाथ में आने से आज आपको मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचना होगा। आज अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र की ख्याति के लिए रहेगा, उसमें चारों ओर आप का विस्तार करने का और आपके ज्ञान तथा अनुभव से आजाद को सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। व्यस्तता के कारण आज आपके प्रेम जीवन में कुछ दूरियां आ सकती हैं, लेकिन बातचीत के माध्यम से अपनी समस्याएं हल करने में सफल रहेंगे। आज बहुत लंबे समय बाद आप अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच विचार करेंगे। आज आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपको अपनी जरूरी कागजात और आभूषणों का ध्यान रखना होगा क्योंकि इनमें से किसी के चोरी होने का भय बना हुआ है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा, जिससे आपके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे और आप खुश नजर आएंगे। नौकरी व व्यवसाय स्थल पर आज परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। यदि आज आप कोई भी कार्य करना पड़े, तो सोच विचार कर करें, उसमें आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक संपत्ति मिलने की आज प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। आज आपको परिवार के सदस्यों के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। यदि आज किसी भी यात्रा पर जाना पड़े, तो सोच विचार कर जाए। जीवन साथी के साथ उत्तम समय व्यतीत होगा। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता भरा रहेगा। आज आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है। आज आपको भावनाओं में बहकर अपने मन की बात किसी को भी नहीं बतानी है अन्यथा आगे चलकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसका असर आपके व्यापार की प्रगति पर भी पड़ेगा। रोजगार के क्षेत्र में आप के पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार के लिए कुछ पास व दूर की यात्रा भी करनी पड सकती हैं, इसमें आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में मनचाही सफलता प्राप्त होगी और उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आज किसी रिश्तेदार को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। व्यापार में आज आप कुछ नया एक्सपेरिमेंट करके देखेंगे, जिसमें परिवार के सभी सदस्य आप का समर्थन करेंगे और सभी परेशानियों से मिलकर निजात पाएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। मित्रों की मदद से आज आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, लेकिन आज आपकी धन की आमदनी और खर्च दोनों बराबर होंगे। आज आप धार्मिक कार्यों में भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश की बढ़ोतरी होगी, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाने आवश्यक है। यदि आज कोई रोग परेशान करें, तो तुरंत डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपको माता पिता से स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। पुराने निवेशकों से आज आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे।

वृश्चिक 

आज आप कुछ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपका ध्यान आज काम की बातों को छोड़कर मौज मस्ती में लगेगा, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इस मौज-मस्ती के चक्कर में आपका नुकसान ना करें, इसलिए अपने व्यापार की ओर भी आपको ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को भविष्य के अनुरूप आवश्यक कौशल का चुनाव करना पड़ेगा। स्वभाव आज भी आपका परोपकार के कार्य करने मे ही रहेगा। पहले के किए गए शुभ कार्य से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। दोपहर के समय आज कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने गृहस्थ जीवन को संवारने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि आपका जीवन साथी भी आपसे कुछ नाराज है, आज उसे मनाने की भरपूर कोशिश करनी होगी। आज आपका कुछ समय घरेलू तनाव को खत्म करने में भी व्यतीत होगा। समाज में वरिष्ठ व्यक्तियों का अप्रत्याशित सहयोग मिलने से मन उत्साहित रहेगा। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखेंगे। कार्यक्षेत्र में आप इस समय आप ख्याति और यश बटोर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम जीवन में उपहार की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक आज कार्य प्रणाली में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। व्यवसाय में आज आपको आय के नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे आपकी लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को उत्तम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज आपके स्वभाव में चंचलता रहेगी और आप सभी से प्यार से पेश आएंगे, जिसका आपको भरपूर फायदा भी मिलेगा, इससे आपके नौकरी में आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो आज वह आपके पक्ष में आ सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपका ध्यान अनगर्ल बातों पर अधिक रहेगा। दूसरों को सताने में आज आपको आनंद आएगा, लेकिन किसी भी नाराजगी के बाद ही स्थिति से आप अनजान रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आज जबरदस्ती खाना पूर्ति के लिए ही कार्य करेंगे, लेकिन आपको अपने इस रवैया को छोड़ना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, नहीं तो भविष्य में कोई बड़ी बीमारी आपको परेशान कर सकती हैं। दोपहर के समय धन की आमदनी अधिक होने से अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में यदि आज आप गंभीर होकर कार्य करेंगे, तो उन्नति की उच्च सीमा तक भी जा सकते हैं। यदि आज आप कोई नया व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।



दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

कस्तूर सिंह स्नेही नहीं रहे


मुजफ्फरनगर । समाजसेवी, साहित्य सेवी और दलित चिंतन के अग्रणी कवि कस्तूर सिंह स्नेही नहीं रहे।

अपनी बेबाक और स्पष्टवादी छवि के लिए विख्यात कस्तूर सिंह स्नेही कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

गुरुवार, 20 मई 2021

मुजफ्फरनगर में फायरिंग बाज कोविड अस्पताल में फिर अवैध वसूली, मरीज के परिजनों को बंधक बनाया

 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन और सीएमओ की बार बार चेतावनी के बावजूद डॉ एम एल गर्ग व देवेन्द्र सैनी द्वारा संचालित कोविड एल-2 अस्पताल पर कोई असर पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है। गुरुवार को फिर से देवेन्द्र सैनी अस्पताल का एक नया मामला सामने आया। मरीज के तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और मरीज को ले जाने से पहले मोटी रकम की मांग की। मरीज के परिजनों को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मरीज को अन्य अस्पताल में भेजा गया। हाल ही में तीमारदार पर फायरिंग की घटना में कोई कार्रवाई ना होने का नतीजा आज फिर दिखा


बताया गया है कि गांधी नगर निवासी योगेश कुमार शर्मा सहकारी समिति में सचिव के पद पर कार्यरत है। उनका भतीजा रविकांत शर्मा भी सहकारी समिति में एकाउंटेंट है। कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने अपने भतीजे को 5 मई को आर्यपुरी मोड स्थित देवेन्द्र सैनी कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया था। योगेश शर्मा का आरोप है कि भतीजे को एडमिट कराते समय ही अस्पताल प्रबंधन ने नियमों के विरुद्व उससे दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए। 15 दिन से उसके भतीजे से उसे न तो मिलने दिया गया और न ही उसकी तबीयत के बारे में बताया गया। आरोप है कि गुरुवार को अस्पताल से डाक्टर का फोन आया कि उनके मरीज की हालत काफी खराब है। उसे अन्य अस्तपाल में रैफर कराया जाएगा। आरोप है कि वह अस्पताल में अपने भतीजे को लेने पहुंचा तो डाक्टर ने मरीज को ले जाने से पहले उसके हाथ में 4.42 लाख रुपये का बिल थमा दिया। दो लाख रुपए एडवांस काटने के बाद उससे 2.42 लाख रुपये की मांग की गयी। पैसे जमा होने के बाद ही मरीज को उनके साथ भेजने के लिए कहा गया। आरोप है कि उसने इतने पैसे देने से इंकार किया तो उसे अस्पताल में बंधक बनाकर बैठा लिया गया। सचिव ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व शहर कोतवाल योगेश शर्मा को जानकारी दी गयी। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चर्चित अस्पताल के डाक्टरों ने बकाया पैसा छोडते हुए मरीज को अन्य अस्पताल में जाने दिया। एक दिन पूर्व ही सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी चारों निजी कोविड अस्पतालों के प्रबंधन की बैठक लेकर अधिक धन नही वसूलने की चेतावनी दी थी।

जिलाधिकारी और एसएसपी के ताबड़तोड़ निरीक्षण से थर्राया जिला

 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने खराब मौसम में सुबह के समय कुछ सुधार होने पर जिले में ताबड़तोड़ दौरे किए। इस दौरान वह जिला महिला अस्पतॉल, जिला कारागार, खतौली तहसील, गांव बडसू व राजपुर छाजपुर में गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंची और किसानों से खरीद में आ रही समस्याओं को लेकर संवाद किया। इसके बाद भभीसा में सहकारी समिति के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोरोना काल में कोविड नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले कार्यो के अलावा भी अपनी अन्य जिम्मेदारियों एवं कर्तत्यों के निर्वहन किया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होने सबसे पहले जिला महिला चिकित्सालय जाकर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु प्रत्येक तल का निरीक्षण किया। साथ ही यहां पर बैड की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश सीएमओं को दिये। उन्होने कहा कि एक डेडीकेटिड फ्लोर/वार्ड गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नवजात शिशुओं के लिए आरक्षित किया जाएं। जिसमें 24 घण्टे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चत हो। उन्होने कहा कि हमें प्रत्येक स्थिति से निपटने के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करनी होगी। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार जाकर उच्चतम न्यायालय एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कारागार में निरुद्व ऐसे बन्दी जो 65 वर्ष से ऊपर या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है अस्वस्थ है, उनको 02 माह तक की पैरोल पर रिहा कराने हेतु कारागार अधीक्षक के साथ बैठक की। यहां से डीएम ने खतौली तहसील परिसर पहुंचकर वहां बनाये जा रहे ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिये कि भवन तक जाने वाले रास्ते पर अग्निशमन गाडी के साथ एक अभ्यास करें। यदि आवाजाही में रूकावट आएं तो रास्ते के संबंध में अपनी रिपोर्ट दे। जिससे भविष्य में किसी अन्होनी के दृष्टिगत तत्काल दमकल की सहायता दी जा सके। डीएम ने इसके बाद ग्राम बडसू एवं तहसील बुढाना के ग्राम राजपुर छाजपुर में गेंहू क्रय का औचक पहुंचकर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने वहां गेहू लेकर आये किसानों से भी संवाद किया। किसानों को समय से खाद व उर्वरक उपलबध कराने के उददेश्य से डीएम ने सहकारी समिति भभीसा के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर को चैक किया। उन्होने एआर कॉपारेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये किसानों को खाद/उर्वरक को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उनहोने कहा कि समय से सभी किसानो को उर्वरक मिलना चाहिए। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। शीघ्र ही जनपद में और भी खाद व उर्वरक की रैक उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सम्बन्धित एसडीएम एवं सम्बनिधत अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर्सनल लॉ बोर्ड सचिव जिलानी को ब्रेन हैमरेज

 


शोकसभा में जितेंद्र बालियान को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई दिवंगत  जितेंद्र बालियान की शोक सभा मे गांव कुटबी उपस्थित होकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, मण्डल उपाध्यक्ष रविकान्त शर्मा भी पहुंचे।

भाजपा की बैठक में विजय कश्यप और जितेन्द्र बालियान को श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय विजय कश्यप जी (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई स्वर्गीय जितेंद्र बालियान के लिए श्रद्धांजलि सभा में सभी ने श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे । और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान और टीका अभियान को लेकर आगामी चर्चा की गई । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय सह कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल, मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, चेयरमैन प्रमेश सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल , पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पवार , देवव्रत त्यागी , रूपेंद्र सैनी, राजीव गर्ग, विकास पवार , जिला महामंत्री विनीत कात्यान , विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मिकी, बिजेंद्र पाल, रेणु गर्ग , डॉ संदीप शर्मा, महेषो चौधरी, अमिता चौधरी, जगदीश पांचाल , सुखदर्शन बेदी, सुनील दर्शन , शरद शर्मा, साधना सिंघल , राहुल वर्मा, संजीव संगम, जिला मीडिया सह प्रभारी अचिंत मित्तल ,  एव सभी जिला पदाधिकारी , मंडल प्रभारी , मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 171 नए मामले

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--20-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--133


TOTAL NEGATIVE--85


TOTAL RTPCR POSITIVE 48


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --71


PVT LAB POSITIVE --52


Positive Other Distt--0



 *TOTAL POSITIVE CASE --171* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28756


TOTAL DISCHARGE --348


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24848


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 233


TOTAL ACTIVE CASE--3675

कपिल देव अग्रवाल ने किया डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री ने निर्देश पर गठित निगरानी समिति के डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण कर इनकी कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उत्साहवर्धन किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से जूझ रही जनता को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति गठित कर डोर टू डोर सर्वेक्षण करने तथा कोरोना के लक्षण वाले लोगों को दवाई की किट वितरित किये जाने के निर्देश दिये थे तथा जनप्रतिनिधियों को इस कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा था।

इसी के क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी में निगरानी समिति के कार्य का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति का गठन किये जाने से प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है तथा रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है।

कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढकर 91.4% तथा पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 2.45% हो गया है। आज योगी जी के यूपी मॉडल की हर ओर प्रशंसा हो रही है तथा उनकी कार्यशैली का परिणाम है कि WHO व नीति आयोग ने भी योगी मॉडल की प्रशंसा करते हुए अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से उसे लागू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस निगरानी समिति में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड के सभासद, नगर पालिका सफाई नायक, क्षेत्रीय आशा, आंगनबाडी आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी, आंगनबाडी व आशा को जिम्मेदारी दी गई है। ये निगरानी समिति घर-घर जाकर टैंप्रेचर, ऑक्सीजन आदि की जांच करती है। यदि कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन किट देते हैं। कपिल देव ने कहा कि निगरानी समिति वास्तव में बधाई की पात्र है। सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश बहुत जल्द इस महायुद्ध में विजयी होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड सभासद प्रेमी छाबडा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश ने की चुनाव ड्यूटी पर जान गंवाने वाले शिक्षाकर्मी के परिवार से बात


मुजफ्फरनगर। भाजपा की योगी सरकार के पंचायत चुनाव में टीचरों की बड़ी संख्या में मौत को नकारने पर सपा ने ऐसे मृतको की सँख्या व मृतको के परिजनों से वार्ता शुरू कर दी है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि पंचायत चुनाव में ही ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में हैड क्लर्क बुढ़ाना निवासी अम्रत वाल्मीकि की ग्राम रथेड़ी में चुनाव ड्यूटी पर मौत हो गयी थी जिसको योगी सरकार ने अपने आंकड़ेबाजी में छुपाने का काम किया है।

 सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मृतक अम्रत वाल्मीकि के परिवार से स्वयं टेलीफोन पर वार्ता कर समस्त जानकारी लेकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया है। 

प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मीरापुर क्षेत्र के भी चुनाव ड्यूटी में जान गवाने वाले एक टीचर के परिवार से टेलीफोन पर सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन वार्ता नही हो सकी। प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का मानना है कि योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों व टीचरों के चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वालो के प्रति भी सहानभूति व उनकी मदद का इरादा नही रखती है इसलिए ही वह ऐसी मौतों की संख्या को छुपा रही है। 

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा ऐसी सभी मौतों का आंकड़ा एकत्रित कर मृतक परिजनों से संवाद कर उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी होगी।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं इसकी कमान सँभालकर मृतक परिजनों से संवाद कर रहे हैं। प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले स्कूलों के टीचर व कर्मचारियों की सहायता के बजाए आंकड़ो को छुपाने की निंदा करते हुए कहा कि सपा झूठे आंकड़ो को दर्शाने वाली  भाजपा सरकार को बेनकाब कर मृतको के परिजनों की आवाज उठाएगी।

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन

 


मेरठ। क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे किरनपाल सिंह ने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पुलिस विभाग में कार्यरत किरनपाल सिंह 63 साल के थे, उन्होंने वीआरएस ले लिया था। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने किरनपाल मेरठ और मुजफ्फरनगर में तैनात रहे।

किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स और नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। इंग्लैंड के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। लीवर की बीमारी के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने घेर लिया था। हाल ही में डॉक्टर्स के जवाब देने पर परिवार उन्हें घर ले आया था। परिजन के साथ मिलकर घर पर ही भुवी भी उनकी सेवा कर रहे थे।

फीस नहीं बढ़ा सकेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे. प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा. विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क भी नहीं देना होगा. साथ ही छात्र 3 माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दे सकेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे, स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा फीस भी नहीं लिया जाएगा, खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा.

वहीं, यूपी में आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं.

धाकड अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन


 मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन हो गया।

लंबे समय तक कचहरी और बार ऐसोसिएशन में अपनी धाकड छवि के लिए मशहूर रहे यशपाल राठौर के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रहे राठौर अपनी दबंग लेकिन हरदिल अजीज शख्सियत के लिए हमेशा याद रहेंगे।

कोरोना के चलते जिला जेल से 15 कैदी होंगे 2 माह के पैरोल पर रिहा

 




मुज़फ्फरनगर l जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार कोविड 19 महामारी ऐक्ट के तहत जिला जेल में बंदियों को पेरोल पर छोड़ने के लिए निरीक्षण किया गया है l


डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार में कोविड 19 के तहत सजा वाले बंदियों से मुलाकात की है l 

15 बंदियों को कोविड प्रोटोकोलो के तहत 02 महीने की पेरोल पर रिहा किया जाएगा l

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यह फैसला लिया गया है l

जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यह निरीक्षण किया गया है l

थाना नई मंडी क्षेत्र के जिला कारागार में जिला अधिकारी और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण किया है l

चकराता में बादल फटने से दो की मौत

 


देहरादून। उत्तराखंड में लगातार दो दिनों से हो रही  बारिश के चलते बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 तारीख में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया था। बता दें चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 

केमिस्ट एसोशिएसन अध्यक्ष और मेडिकल कालेज सीएमएस प्रकरण का मंत्री कपिलदेव ने किया पटाक्षेप




मुजफ्फरनगर । जिले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के बीच हुई बहस बाजी के बाद धरने के ऐलान का समापन हुआ । इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के डॉ ठकराल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बुलाकर मध्यस्थता की ।


 मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश किसी भी मरीज के तीमारदार से अच्छा व्यवहार रखें व कुछ अस्पतालों द्वारा अवैध उगाई की खबर पर भी संज्ञान लेते हुए मंत्री सख्त हुए । मुजफ्फरनगर में अस्पतालों द्वारा अवैध उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस दौरान मीटिंग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार, संरक्षक सुभाष चैहान, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज चैहान, अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्री और मेडिकल कॉलेज से डॉ ठकराल मौजूद रहे ।

भोपा थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल

 मुजफ्फरनगर l जिले में हादसों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है l दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं l 


भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए l

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को भोपा अस्पताल में भर्ती कराया गया l जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है l

बारिश में मकान की छत गिरने से महिला व तीन बच्चों की मौत


शामली । नगर में बारिश के बीच एक मकान की छत गिरने से महिला और तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई।

बताया गया है कि पंसारियान मोहल्ले में यह हादसा हुआ। परिवार के लोग सोए हुए थे। तभी मकान की छत गिर गयी और परिजन उसके नीचे दब गये। एक महिला और तीन बच्चों की हादसे में मौत हो गई। 

बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण भरभराकर मकान की छत गिरने से कोहराम मच गया। मकान पर कच्ची छत होने के कारण बड़ा हादसा हुआ। मकान गिरने से मां सहित 2 बेटी और 1 बेटे की मौत हो गई । मरने वालों में महिला अफसाना (36वर्ष), पुत्र सुहेल (14वर्ष), पुत्री सानिया (12वर्ष) ओर पुत्री इरन (10वर्ष) शमिल हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में सिर्फ पिता और एक पुत्र ही सुरक्षित बचे हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार घर में सो रहा था। बुधवार से शुरू हुई बारिश की वजह से मकान की छत भरभराकर गिर गयी।मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने  पुलिस को सूचना दी और रहत बचाव में जुटे. मलबे में से तीन बच्चों और एक महिला को निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच हादसा हुआ। पड़ोसियों का कहना था कि रात से ही बारिश हो रही थी।मकान की छत भी कच्ची थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो बेटी, एक बेटे और मां की मौत हो गई। पिता और एक बेटा पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद से ही मोहल्ले में गम का माहौल है। हादसे में मां अफसाना, बेटी इरम व चंदो और बेटे सुहैल की मौत हो गई।

पड़ोसियों व पुलिस ने मलबे से शवो को निकाला बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान के मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। अधिकारियों  को मौके पर जाने का निर्देश दिए। परिवार को सहायता राशि, घायलों का समुचित इलाज कराने का भी सीएम ने दिए निर्देश। मकान की छत गिरने से तीन मासूम बच्चों सहित माँ की मलबे में दबकर मौत हुई है।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...