बुधवार, 19 मई 2021

विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डॉ संजीव बालियान समेत बड़ी संख्या में लोग


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान समेत बड़ी संख्या में लोग उनके शांति नगर स्थित निवास पर पहुंचे। पिछले कई दिन से वह आइसीयू में भर्ती थे। मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय कश्यप योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री थे। उन्होंने पिछले दिनों कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई थी। यूपी की बीजेपी सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक अपने पांच विधायक खो दिए हैं, जबकि अब तक कुल आठ विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले वर्ष मार्च से ही भयानक रूप धारण करने वाली इस बीमारी की पहली लहर ने 17वीं विधानसभा के कई दिग्गजों को निगला तो दूसरी लहर भी बेहद घातक साबित हो रही है। बीते एक माह के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों ने दम तोड़ा है। इनमें औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का एक ही दिन 23 अप्रैल को निधन हो गया था। फिर रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी नहीं रहे। इनसे पहले लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने बुधवार रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने जांच कराई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वह सहारनपुर के कस्बा ननौता स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेट हो गए थे। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात सवा दस बजे उनका निधन हो गया।राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी। वे युवावस्था से ही आरएसएस से जुड़े रहे और बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख भी रहे। शांत स्वभाव के विजय कश्यप मूल रूप से सहारनपुर के ननौता के रहने वाले थे। मुजफ्फरनगर शहर की शांतिनगर कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।मूलरूप से सहारनपुर के नानौता के रहने वाले विजय कश्यप की कर्मभूमि मुजफ्फरनगर की चरथावल रही। 2017 में मोदी लहर में चरथावल सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने विजय कश्यप को 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। बावजूद इसके चरथावल सीट के लिए विजय कश्यप संघ की पहली पसंद बने रहे। दो बार की हार की सहानुभूति और मोदी लहर के चलते विधायक, फिर योगी सरकार में राज्यमंत्री बने। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि उन्होंने एक जिम्मेदार साथी खो दिया है।

मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस के 52 मरीज मिलने से मचा हडकंप ,4 की मौत ने और गहराया सकंट

 


मेरठ । प्रदेश के मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस के 24 नए मामले सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। अब जिले सहित मंडल में कुल केस 52 हो गए हैं। चार मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है । जिसमें एक संदिग्ध है। एक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कनग ईएनटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो, विजन केयर आई सेंटर में एक,आनंद हॉस्पिटल में दो, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आठ समेत कुल 22 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। लोकप्रिय हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मरीज हैं। एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है।

डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमित और मधुमेह के शिकार हैं। न्यूटिमा में भर्ती एक मरीज की मंगलवार को आंखों की रोशनी चली गई। उसकी चेहरे और जबड़े की सर्जरी करनी पड़ी है। केएमसी साईं लोकप्रिय सिरोही हॉस्पिटल से पांच मरीज हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। विजन केयर हॉस्पिटल में आए मोदीनगर के लक्ष्मण को गंभीर हालत देख एम्स दिल्ली भेज दिया गया। चार अन्य मरीज एक निजी क्लीनिक में हैंए जिसकी जांच की जा रही है। उसमें एक.एक रोहटा और राधना का है।

डॉक्टरों के अनुसा ब्लैक फंगस के 24 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इस तरह अब जिले में 52 केस हो गए हैं। अब तक चार की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेरठ में मेरठ के अलावा बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली जनपद के मरीज भी कई अस्पतालों में भर्ती हैं। चार एक निजी क्लीनिक में भी इलाज कराने पहुंचे।

इनकी हुई मौत

1. तकरीम अख्तर, निवासी अमरौली बड़ागांव

2. बालेश, निवासी बहरामपुर जानी

3. राजीव शर्मा, निवासी सम्राट पैलेस

4. एक संदिग्ध

शासन से जारी हुआ मेडिकल को 66 इंजेक्शन

देर रात शासन की ओर से ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर 12 जिलों के मेडिकल कालेज और अस्पतालों को एम्फोरटेरिशन.बी के इंजेक्शन जारी किए गए। मेरठ मेडिकल कालेज को 66 इंजेक्शन जारी किए गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 मई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:51 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा शाम 03:48 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - ध्रुव 20 मई रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:14 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी के बीज का चमत्कार* 🌷

➡ *तुलसी के बीज पीसकर रखो । एक चुटकी बीज रात को भिगा दो । सुबह खा लो । इससे ....*

🌿 *पेट की तकलीफ़ भागेगी|* 

🌿 *यादशक्ति बढेगी ।*

🌿 *बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे ।*

🌿 *heart attack नहीं होगा ।*

🌿 *High Blood Pressure भी नहीं होगा ।*

🙏🏻 *-

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र*

🏡 *यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं, वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷

🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*

🙏🏻 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा



मेष 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा, इसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। रात्रि के समय जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी होने के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण इस माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। सायं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे

वृष 

आज का दिन परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। दोपहर तक आज आपको कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। रात्रि के समय किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। लंबे समय से आपका कोई कार्य रोका हुआ कार्य था, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातक यदि पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति से आज आपकी अभिलाषा पूरी होगी, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज व्यस्तता अधिक रह सकती हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आप व्यस्तता के बीच अपने जीवन साथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी की नजरों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई अहम निर्णय लेना पड़ सकता है, जिसमें माता-पिता की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज अचानक से बड़ी मात्रा में धन आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आज आपको कोई अहम निर्णय लेना पड़े, तो अपना दिल और दिमाग दोनों से सोच कर लें, नहीं तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। व्यवसाय की योजनाओं को गति मिलेगी। राज्य व मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह 

आज आपको राजनीति के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं, जिससे आपका सामाजिक क्षेत्र मजबूत होगा, लेकिन आपको इसमें कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय करने से बचना होगा। आज आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज आगे बढ़ेंगे। आपके रुके हुए कार्य आज संपन्न होंगे। शाम से लेकर रात तक का समय आप अपने परिजनों के साथ देव दर्शन व हास्य विनोद में व्यतीत होगा। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर गृहस्थी में यदि कोई तनाव पैर पसारे हुए है, तो वह समाप्त होगा। आज कर्म उद्योग में भी तत्परता से लाभ होगा। आज अपने किसी परिजन के यहां किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुला 

आज आपका सामाजिक क्षेत्र मजबूत होता दिख रहा है, इसमें आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपकी वाक् पटुता आज आपको विशेष सम्मान दिलवागी और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, इसके लिए आपको कुछ भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। इससे आपके स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यापार में आज आय के नए नए स्रोत बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग बनते दिख रहे हैं। यदि आज देशाटन की स्थिति बनती है, तो वह सुखद व लाभप्रद रहेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आप की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला रहेगा क्योंकि यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको अपने भाइयों की मदद से प्राप्त हो सकता है और व्यापार में भी कुछ नई डील फाइनल हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। सायं काल के समय आज आपकी आपके प्रियजनों से भेंट होने से मन प्रसन्न रहेगा। रात्रि के समय आप सैर सपाटा व मौज मस्ती कर सकते हैं। यदि आज आपका नौकरी व आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति से वाद-विवाद होता है, तो आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा का रहे हो सकता है। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तु व दैनिक आवश्यकताओं पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। यदि आज किसी व्यक्ति से धन का लेनदेन करना पड़े, तो सावधानी से करें क्योंकि आपका धन फंस सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज सावधान रहना होगा क्योंकि आपके शत्रु आज आप के विरुद्ध षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज किसी अधिनस्थ कर्मचारी या किसी समृद्धि के कारण आपका तनाव बढ़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा। अपने व्यवसाय की उन्नति को देख आज आपके मन मे हर्ष की भावना रहेगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन के खराब होने से आपका खर्चा बढ़ सकता है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। यदि आज आप व्यवस्था परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो उसमें उत्तम रूप से सफलता प्राप्त होगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भाग दौड़ भरा रहेगा। आज आपके जीवन साथी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, इसमें आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी और अधिक खर्च भी हो सकता है। यदि आज आप किसी संपत्ति को खरीदने या बेचने का मन बना रहे हैं, तो उसके सभी वैज्ञानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें अन्यथा भविष्य में आपको धोखा मिल सकता है। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। भाइयों की सलाह से आज कुछ अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में आनंद दायक समय व्यतीत होगा। माता पिता की सेवा से किए गए कार्यों में आज आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए आज आप पास व दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपके व्यापार को उत्तम लाभ प्राप्त होंगे और आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

मंगलवार, 18 मई 2021

प्रदेश के राज्य मंत्री व चरथावल विधायक विजय कश्यप का कोरोना के चलते निधन


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के बाढ़ एवं नियंत्रण मंत्री चरथावल से विधायक विजय कश्यप जी का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात उन्हें  दिल का दौरा पड़ने सूचना मिली l तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका । आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। यह मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई ।

टी आर न्यूज इंडिया परिवार दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है साथ ही पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करता है। 

जिले में 14 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने 14 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। 

शाहपुर कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। किदवईनगर चौकी प्रभारी हरीश राघव सिविल लाइन थाने भेजे गए हैं। 


मुजफ्फरनगर जेल में बंद कैदी की कोरोना से मौत पर जेल में हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर की जेल में कोरोना से पीडित हुए झिंझाना के कैदी की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई l


बताया जा रहा है कि झिंझाना का लाला विजय बंसल हत्या के मामले में पिछले दो महीने से बन्द था l

भाजपा नेताओ ने किया केंद्रीय राज्यमंत्री के भाई के निधन पर शोक व्यक्त



मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया 

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल बुढानाविधायक उमेश मलिक पूर्व सांसद सोहन वीर सिंह पूर्व विधायक अशोक कंसल पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्रसैनी, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी ,राम कुमार सहरावत, सुधीर सैनी, डॉक्टर वीरपाल निरवाल , जिले के समस्त पदाधिकारी गण एवं जिले के महामंत्री सुषमा पुंडीर ,विजय सैनी, विनीत कात्यान, रोहिल समेत मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने गहरा शोक व्यक्त किया है एवं

दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई के निधन पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की।

कोरोना की दूसरी लहर का कहर निरंतर जारी है। हालांकि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

कोरोना के चलते केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का भी निधन हो गया है। वे हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम कुटबी के प्रधान बने थे।

उनके निधन के समाचार से जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।

कपिल देव ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बाकी सभी लोगों से कोरोना से सतर्क रहने का आह्वान किया।

जिले में एक और ब्लैक फंगस के मरीज़ के मिलने से हड़कंप मचा, ऋषिकेश रेफर


 मुजफ्फरनगर । नगर में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है। उसका पिछले लगभग 20 दिन से भोपा रोड स्थित इवान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जांच रिपोर्ट में आने के बाद उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार आदर्श कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप कुमार पिछले लगभग 20 दिनों से भोपा रोड पर एक अस्पताल में भर्ती थे जिनकी रिपोर्ट में आज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई तो उन्हें मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से ऋषिकेश के लिए रैफर कराया गया।

कोरोना से तीन की मौत 287 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 287 मामले मिले हैं । आज 542 लोगों को कोरोना से ठीक होकर छुट्टी दे दी गई । आज तीन मौत भी हो गई।

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--18-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--668


TOTAL NEGATIVE--583


TOTAL RTPCR POSITIVE 85


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --101


PVT LAB POSITIVE --100


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --287* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28411


TOTAL DISCHARGE --542


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24063


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 229


TOTAL ACTIVE CASE--4119

डा संजीव बालियान के भाई के निधन पर योगी ने जताया शोक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट


लखनऊ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।  लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 मई और 20 मई को मानसून से पहले की सबसे भारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते भी अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (मंगलवार) यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। IMD ने लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है।मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी की उम्मीद है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि कटी फसल को इकट्ठा कर लें। वहीं तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है। मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ताउते के असर से यूपी के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होगी।

बंधन बैंक लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी प्रभारी अनिल कपरवान की पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर पांच लुटेरे पकड़े हैं। बंधन बैंक के एजेंट से लूट की गई थी। पांच शातिर लुटेरों को लाखों रुपए की नगदी व लूट में प्रयक्त की गई स्कूटी,बाइक व असलहा बरामद किया है । 

लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 05 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 

 थानाक्षेत्र नई मण्डी में मोटरसाइकिल पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा युवती से 01 लाख 12 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन लूट की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-203/21 US-392 IPC पंजीकृत किया गया था।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 05 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 

*1.* बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*2.* हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी नसीरपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*3.* आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप निवासी बिजौली थाना खरखौदा मेरठ।

*4.* प्रशान्त उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी असोडा थाना कोतवाली देहात हापुड।

*5.* छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*

*1.* 01 लाख 01 हजार रुपये- लूट से सम्बन्धित

*2.* 01 एक्टिवा स्कूटी- लूट से सम्बन्धित

*3.* 01 मोबाईल फोन- लूट से सम्बन्धित

*4.* 02 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

*5.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*6.* 03 चाकू

 अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर हिंदू संघर्ष समिति देगी धरना


मुजफ्फरनगर । हिन्दू संघर्ष समिति डी एम कार्यालय पर 20 मई दिन बृहस्पतिवार को बेगराजपुर मैडिकल कालेज के खिलाफ देगी धरना देगी। हिन्दू संघर्ष समिति की आवश्यक सूक्ष्म बैठक आज कोविड नियमों का पालन करते हुए एवं मीटिंग स्थल को सेनेटाइज़ेशन कराकर समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार के आवास पर सम्पन्न हुई। इस आवश्यक बैठक में बेगराजपुर मैडिकल कालेज के कोविड सेंटर की अनियमितता को लेकर जो पूरे जनपद मे रोष व्याप्त है इसी मुददे पर व्यापक चर्चा की । इस बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ने कहा कि मुझे नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग बनाया गया है तो मेरी यह ड्यूटी बनती है कि मैं जनपद वासियों के स्वास्थ्य के लिए यदि कुछ गलत होता है तो उसके सुधार का प्रयास करूं । इस मैडिकल कालेज के कोविड सेटर के विषय में इस सेटर की वायरल वीडियो ने जनपद की छवि को धूमिल किया है। इस सेंटर में मानव जीवन के साथ एसा खिलवाड़ किया जा रहा है कि ना तो समय पर यह कालेज कोविड मरीज को एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरू करता है औऱ अंदर एडमिशन के बाद जो होता है वह सबको सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलता है।मरने के बाद उनके परिजनों को भी सही जानकारी नहीं देना इस सेंटर ने अपनी आदत मे शुमार कर लिया है।।समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की घोर अनियमितता के विरोध में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को इसके विरोध मे खुलकर सामने आना चाहिए।औऱ जिला प्रशासन को एक प्रशासनिक  अधिकारी की देख रेख मे इस कोविड सेटर को चलवाया जाए। नरेन्द्र पंवार ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति दिन बृहस्पतिवार मे डी एम कार्यालय पर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना देगी।संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि डॉ देवेन्द्र सैनी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है अब आगे की कार्यवाही पुलिस प्रशासन को इस प्रकरण में करनी चाहिए।

हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी घटक दलों में इस बात को लेकर भी जबरदस्त विरोध है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मुजफ्फरनगर दौरा हुआ लेकिन उनको जनपद के सबसे बड़े कोविड सेंटर का दौरा नहीं कराया गया। इसको लेकर भी सभी में जबरदस्त रोष है।

आज की इस संक्षिप्त मीटिंग में हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े घटक दलों मे हिन्दू जागरण मंच से नरेन्द्र पंवार, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन से  सुभाष चौहान, अ.भा.हिन्दू शक्ति दल से अरूण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद से चौधरी देशराज चौहान, हिन्दू जागरण मंच से अंजेश गुर्जर , विरेन्द्र त्यागी ,नीरज शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग ने डीएम को दिए दस आक्सीजन कंस्ट्रक्टर

 मुजफ्फरनगर । आज डी0एम0 कार्यालय पर लोहा मंडी निवासी आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता जतिन सिंधी व गांधी कालोनी निवासी राजन डाबर ने आर्ट ऑफ लिविंग बंगलोर  की तरफ से जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसरटेटर उपलब्ध कराये है।

 आज  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और सीएमओ  डा0महावीर सिंह फौजदार  ए0 सी0 एम0 ओ0 डा0एस0के अग्रवाल की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के दोनो वालिटरयो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बुके भेंट कर स्वागत किया और उसके बाद 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए ।

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जतिन सिंधी व राजन डाबर के काम की तारीफ की और कहा कि जिले में इस समय इनकी बहुत आवश्यकता थी  । ये करोना काल मे काफी लोगो को लाभ देगे।

राजन डाबर व जतिन सिंधी ने बताया कि 10 कंसंट्रेटर्स सिलेंडर कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से उसकी सहयोगी आईएएचवी संस्था के द्वारा यहां भेजी गई हैं ।आईएएचवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ही संस्था है जो समाज सेवा और आपदा काल में अलग से काम करती है। उत्तराखंड त्रासदी के दौरान भी इस संस्था ने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की थी और जनहानि को काफी कम किया था । आज इस आयोजन मे  जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे के साथ  सी एम ओ डा0 महावीर सिह फोजदार,एसी एम ओ डा0 एस0 के0 अग्रवाल,जतिन सिंधी व राजन डाबर,व प्रशासन व स्वास्थय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

वैक्सीन की दो डोज के लेकर भी नहीं बचे डॉ के के अग्रवाल




नई दिल्‍ली। मैं तब अपने को ठीक समझूँगा जब आप सब ठीक हो जाएं। यह कहने वाले मशहूर डॉक्‍टर व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल का कोविड-19 से निधन हो गया। उन्‍हें वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसपर मेदांता अस्‍पताल के डॉक्‍टर अरविंद कुमार ने कहा कि कई वजहें हो सकती है जिनसे पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी ऐसा हो सकता है। उन्‍होंने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। हालांकि उन्‍होंने तीन ऐसी संभावनाएं जरूर गिनाईं जो दोनों डोज लगवा चुके लोगों में संक्रमण/मौत की वजह हो सकती हैं।

क्‍या दोनों डोज लगने के बावजूद प्रोटेक्‍शन नहीं?

डॉ कुमार ने कहा कि हाल-फिलहाल में वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों की जो मौतें हुई हैं, उनकी पिछले साल से तुलना करें तो एक बात तो साफ है कि इस बार मृतकों की संख्‍या कम है। हमने फेज 3 ट्रायल्‍स में डेथ रेट 0% माना था मगर जमीन पर हालात अलग नजर आ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। डॉ कुमार ने इशारा क‍िया कि ऐसा हो सकता है कि दोनों डोज लगने के बाद जिनकी मौत हुई, उनमें पर्याप्‍त ऐंटीबॉडीज न बनीं हो या फिर इन स्‍ट्रेन्‍स के खिलाफ वैक्‍सीन असरदार न हो।

मेदांता के एक्‍सपर्ट ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि वैक्‍सीन बेकार है। 100% प्रोटेक्‍शन नहीं है, लेकिन फिर भी मौत, गंभीर बीमारी से बचाने में काफी कारगर है। आज की तारीख में यह हमारा सबसे मजबूत हथियार है। आज से करीब एक-डेढ़ महीने पहले तक, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर नहीं आई थी, तब तक भी यही माना जा रहा था कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद वेंटिलेटर पर जाने, आईसीयू में भर्ती होने या फिर जान जाने की नौबत नहीं आती है। लेकिन यह धारणा अब बदल गई है। पिछले कुछ हफ्तों में देखा जा रहा है कि कई डॉक्टर, पत्रकार या फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स जो वैक्सिनेटेड थे, उनकी स्थिति गंभीर हुई या फिर जान चली गई।

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में 250 से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, कुल 269 डॉक्टरों ने अपनी जान कोरोना क दूसरी लहर में गवाई है। इन सभी डॉक्टरों में सबसे ज्यादा जान गवाने वाले युवा डॉक्टर हैं। जिनकी उम्र 30 से 55 साल तक के बीच की थी।

दवाई की होल सेल मार्केट जिला परिषद आज भी बंद

 

मुजफ्फरनगर l सिटी मजिस्ट्रेट मु०नगर के साथ हुई टेलीफोनिक वार्ता के आधार पर आज दिनाँक 18 मई 2021 दिन मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दवा का होलसेल मार्किट आज बन्द रहेगा।

यह जानकारी लवकुश प्रसाद,जिला औषधि निरीक्षक, मु०नगर द्वारा दी गई l

अजित सिंह की तेहरवी पर हवन का आयोजन


मुजफ्फरनगर । किसान नेता ,पूर्व केंद्रीय मंत्री चैधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर आज जिला पार्टी कार्यालय पर हवन किया गया हवन में मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान,रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चैधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,धर्मेंद्र तोमर,हर्ष राठी,विकास कादियान, कमल गौतम,पराग चैधरी,अंकित सहरावत सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडवोकेट अरविन्द राठी का कोरोना से दुखद निधन


 

मुजफ्फरनगर। अरविन्द राठी एडवोकेट मुजफ्फरनगर जो यशपाल राठौर एडवोकेट के भतीजे हैं उनका कोरोना से दुखद निधन हो गया है।


बहुत ही दुखद और हृदय विदारक घटना है ईश्वर अब तो कृपा करें अरविंद भाई बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी थे।


 ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। और उनके परिवार जनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।


ओम शांति। 

मेरठ के जुडवां भाईयों की कोरोना से मौत, मचा कोहराम

 



मेरठ। मां की कोख में एक साथ दोनों के दिल धड़कना शुरू हुए। साथ ही दुनिया में कदम रखा। पले.पढ़े और भविष्य की नींव गढ़नी शुरू की। दोनों जुड़वां भाई जिंदगी के सबसे रोशन मुकाम पर थे। नौकरी थी। घर में खुशहाली थी लेकिन इन खुशियों को अचानक कोरोना का ग्रहण लग गया। दोनों के सांसों की डोर थम गई। एक साथ दुनिया में आने वाले दोनों भाई सिर्फ 24 साल की उम्र में एक साथ रुख्सत हो गए। पीछे रह गईं तो  यादें जिसे यादकर माता.पिता की आंखें बार.बार नम हो जाती हैं।

सेंट थॉमस इंग्लिस मीडियम स्कूल के शिक्षक दंपति ग्रेगरी राफेल और सोजा ग्रेगरी का परिवार एक झटके में बिखर गया। कोरोना ने उनके जुड़वां बेटों को उनसे हमेशा के लिए छीन लिया। दस दिन पहले ही दोनों भाई अल्फ्रेड और जोफ्रेड को संक्रमण की पुष्टि के बाद आनंद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। दोनों भाई इंजीनियर थे। एक हैदराबाद तो दूसरा बेंगलुरू की कंपनी में कार्यरत थे।

हालांकिए दोनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। इस बीचए वायरस ने उन्हें निशाना बना लिया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था। दोनों की सांसों की डोर थामने की पूरी कोशिश की गई लेकिन नियति के आगे सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। अंत में सिर्फ 24 साल की उम्र में दोनों भाइयों ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया।


मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत, दूसरा भाई गंभीर


मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई और कुटबी के निर्वाचित प्रधान जितेंद्र बालियान की कोरोना से मौत हो गयी । उनके दूसरे भाई की हालत गंभीर है और वह एम्स में भर्ती हैं। 

मृतक जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे। वह पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे। 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के कोरोना संक्रमित कोरोना पॉजिटिव हुआ था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। केंद्रीय मंत्री के तहेरे भाई ( ताऊ के बेटे ) मृतक जितेंद्र बालियान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 02:55 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - वृद्धि 19 मई रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:53 से शाम 05:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती)*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *19 मई 2021 बुधवार को (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

🙏🏻 *गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है | वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है |*

🙏🏻 *गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है | वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती | स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथा वर्णित है |*

🙏🏻 *भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है | अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं | गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है | मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है | लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं | लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं |*

🙏🏻 *गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है | गंगाजल को अमृत समान माना गया है | अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है | गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है | गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं |*

🌷 *गंगा जन्म कथा* 🌷

🙏🏻 *गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है | गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है | इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं | जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ |*

🙏🏻 *एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था |*

🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है | जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है | गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है| मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है| विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है |*

🙏🏻 *पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए । गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम बनने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके बाद आपका मन आपके कार्यों में नहीं लगेगा। आज आपको आपके चारों ओर नेगेटिविटी फैली हुई मिल सकती है, जिससे आपका मन भी व्याकुल हो सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप अपने काम में मन लगाए और दूसरों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो आप शत्रु भी आपके इस समय का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ गुजारेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ संतोष व शांति पिय रहेगा। संतान के भविष्य की ओर से आज आपको चिंता कम होगी। राजनीतिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी और आपके मन को शांति मिलेगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आज आपको कुछ नए अनुबंधों के प्राप्त होने से आप के पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रात्रि का समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से आपको कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। आज यदि आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको सफलता दिलवा सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड सकती हैं, लेकिन यात्रा पर जाते समय सावधानीपूर्वक जाए क्योंकि आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए गुरुजनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी ने मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। संतान को शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से मन में हर्ष होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार में भी आज आप कुछ नए-नए तकनीकों का प्रयोग करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपकी राज्य मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज संभल कर रहना होगा

सिंह

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार में भी आज आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे। परिवार के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर कोई विवाद हो सकता है, लेकिन भाइयों की सलाह से सायंकाल तक सब समाप्त हो जाएगा। आज व्यापार में यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है, जिससे आपको धन लाभ भी भरपूर मात्रा में होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी दूसरी जगह से ऑफर आ सकता है। यदि आपके शरीर में कोई रोग है, तो वह आज आपके कष्टो मे वृद्धि कर सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी अच्छे कार्य में आज आपका धन खर्च हो सकता है और आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। रोजगार के क्षेत्र में आज आपको अकल्पित सफलता प्राप्त होगी। दोपहर बाद आज आपको किसी कानूनी विवाद व मुकदमे में जीत मिलने की भरपूर संभावना है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपके चारों का वातावरण सुखमय रहेगा और घर परिवार के सभी सदस्यों के बीच खुशियां भी बढ़ेंगी, जिसमें भाग्य भी आपका साथ देगा। यदि आज आप कोई लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। बिजनेस के लिए आज अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपको पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए संभल कर रहने का होगा क्योंकि आज आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आज का दिन आपको अपने व्यवसाय की और भी ध्यान लगाना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, इससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे और जीवन साथी के लिए आज आप कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके आने की संभावना बहुत कम है।

धनु 

आज तक आपके लिए सुखमय रहेगा। विरोधी भी आज आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे, इसे देखकर आपको कुछ समय के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप अपने परिवार के सदस्य के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। ससुराल पक्ष आजा आपको पर्याप्त मात्रा में धन मिलता दिख रहा है और इस धन को आप कहीं निवेश करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने जीवन साथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

मकर

आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहने वाला है। आज आपको पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह प्रसन्न नजर आएंगे। ऑफिस में आज आपको आपके हर प्रकार के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा। रात्रि के समय किसी प्रिय व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आप अपने भाई के साथ कोई पार्ट टाइम व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उतम रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नये-नये मार्ग खोलेगा। आज आपके किसी मित्र की सलाह से आपके व्यापार में चार चांद लगेंगे और आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिल सकती है। संतान के भविष्य के लिए भी आज आप कुछ परेशान नजर आएंगे। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, उनके हाथ पैरों में दर्द इत्यादि की समस्या बढ़ सकती है।

मीन 

आज का दिन कुछ चिंता में व्यतीत होगा। आज आपको संतान के परीक्षा से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको अपने जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी। धार्मिक क्षेत्रों की यात्राओं पर कुछ खर्च हो सकता है। यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान रहें क्योंकि इसमें आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी होने की आशंका है। यदि बहनोई व साले में से आज किसी को उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें, इससे आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में यदि कई दिनों से कोई अवरोध चल रहा था, तो वह समाप्त होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव

सोमवार, 17 मई 2021

श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ कुलश्रेष्ठ की पत्नी का निधन

 


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ की पत्नी श्रीमती आभा का बीमारी के चलते निधन हो गया l जैसे ही इसकी सूचना उनके निकट संबंधियों को मिली l जिलेभर शोक की लहर दौड़ गई l राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी श्रीमती आभा के निधन पर शोक व्यक्त किया है l टी आर न्यूज इंडिया दुःख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है l दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करता है l

सपा नेता जयवीर सिंह का कोरोना के चलते निधन




मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी जयवीर सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया। 

सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने वाले और महावीर चौक के पास स्थित अपने कार्यलय पर हमेशा सक्रिय रहने वाले जयवीर सिंह के निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया हैऔर ईश्वर से प्रार्थना की कि 

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रधान करे और शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 301 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--17-05-2021* 

------------------


TOTAL RESULT RECVD--179


TOTAL NEGATIVE--68


TOTAL RTPCR POSITIVE 111


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --101


PVT LAB POSITIVE --88


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --301* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28124


TOTAL DISCHARGE --516


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --23524


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 226


TOTAL ACTIVE CASE--4374

ये रिश्ता क्या कहलाता है का सेट तूफान में ध्वस्त


मुंबई। ताउते तूफान को लेकर महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में ताउते तूफान का कहर दिखने लगा है. इस तूफान के चलते कई टीवी सीरियल की शूटिंग भी बाधित हुई. महाराष्ट्र में लॉकडाउन घोषित होने के बाद टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स गुजरात और गोवा के कुछ भागों में शूटिंग कर रहे हैं. इस तूफान के कारण ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी रुक गई है.

तूफान ने शो के सेट पर कैसा आतंक मचाया, इसका एक भयानक वीडियो शो के अभिनेता करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग सिलवासा में चल रही थी, जो कि दमन और दीव का एक इलाका है. अभिनेता करण कुंद्रा इन दिनों शो में रणवीर का किरदार निभा रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ताउते तूफान ने शो के सेट पर तबाही मचाई है, जहां पर क्रू मेंबर्स अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर अफरा तफरी मची है. क्रू मेंबर शूटिंग के सामान को तेज बारिश और हवाओं से बचाने के लिए एक कमरे में ले जाते हुए दिख रहे हैं.

ताउते तूफान को लेकर कई टीवी सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को घरों में ही रहने की सलाह दी है. पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर ने ट्वीट किया- बारिश हो रही है. सभी सुरक्षित रहें. हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें।

वेस्ट यूपी तक होगा चक्रवातीय तूफान का असर, बारिश व ओलावृष्टि संभव


लखनऊ । मुंबई के बाद गुजरात की ओर बढ़ रहे अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर वेस्ट उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा। प्रदेश के कई जिलों में 18 और 19 मई को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। वेस्ट यूपी के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 40 किमी प्रति घंटे की होगी। मौसम विभाग ने  इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम में बदलाव सोमवार शाम से देखने को मिलेगा। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को दिन के समय तापमान में वृद्धि लेकिन शाम से मौसम सुहावना हो जाएगा।18 और 19 मई को तौकते का असर तमाम इलाकों में नजर आएगा। स्काईमेट वेदर के अनुसार 18 मई को समुद्री तूफान तौकते के गुजरात तट पर लैंडफॉल करने की उम्मीद है। इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे आगे पड़ेगा। एजेंसी के अनुसार 18-19 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में तौकते के असर से आंधी-बारिश के आसार हैं। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक तौकते के असर से मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं।

कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से व्यापारियों के लिए की ये मांग


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री एवं नगर विधायक मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज को अपना एक मांग पत्र एवं अभिनंदन पत्र प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री जी से कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में अवगत कराया एवं समस्याओं का निदान हेतु निवेदन भी किया।

उन्होंने दो पांच और दस किलोवाट के दुकानदारों व शोरूम पर बिजली के फिक्स चार्ज पर  6 माह की छूट और बैंकों से वाहन और कामर्शियल लोन की किश्तों को छह महीने के लिए स्थगित करने की मांग की।


मुजफ्फरनगर में मिला ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज, मेरठ रैफर



बुढ़ाना। मेरठ मंडल के बाद अब सहारनपुर मंडल के जिला मुजफ्फरनगर में ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज मिला है। यह मरीज बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना में मिला है। जिसको उपचार के बाद मुजफ्फरनगर शहर के एक निजी अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि मेरठ के चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया है। मरीज को दिखाई देना शुरू हो गया है। जबकि गांव में अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी ने कहा है कि इस बीमारी से किसी भी ग्रामीण को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी और इस गांव में आधा दर्जन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। सभी को उनके घरों में ही आइसोलेटेड कर दिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना निवासी 39 वर्षीय अनुज उर्फ सोनू त्यागी को पिछले हफ्ते अचानक से बुखार आया था। तब उसको गांव के चिकित्सक को दिखाया था तो वह ठीक हो गया था। उसके एक दो दिन बाद उसकी आंखों में लाली आनी शुरू हो गई थी। फिर उसकी आंखें सूजकर मोटी हो गई थी। उसके बाद उसकी आंखें, नाक और पूरा जबड़ा सुन्न हो गया था। नाक से खून आना शुरू हो गया था। दिखाई देना भी बंद हो गया था। तब घबराहट में परिजन उसको मुजफ्फरनगर में स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसको तीन चार दिन रखकर गंभीर हालत होने पर यह कहकर मेरठ रैफर कर दिया कि इसको ब्लैक फंगस है। हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर सकते। यहां पर इस अस्पताल के चिकित्सक ने इस मरीज के तीमारदार से 50 हजार रुपए भी ले लिए। उसके बाद गंभीर हालत में अनुज उर्फ सोनू को मेरठ के दो अलग अलग अस्पतालों में ले गए तो वहां भी उनसे पैसे डकारकर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजनों ने उसको मेरठ मेडीकल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इन भगवान रुपी चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया। जिसमें अनुज को आज आंखों से दिखना शुरू हो गया। वहां के चिकित्सकों ने अनुज की आंखों में कुछ इंजेक्शन लगाए और उसको अच्छा ट्रीटमेंट दिया। आंखों की रोशनी आने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मेडीकल के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया। फिलहाल अनुज मेडीकल में ही भर्ती हैं। उधर दूसरी ओर जैसे ही अनुज के परिवार के किसी सदस्य ने गांव के लोगों को अनुज को ब्लैक फंगस होना बताया तो गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डॉक्टर विक्रांत सिंह तेवतिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अगर मरीज को ब्लैक फंगस हुआ है तो अन्य लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। ये छूआछूत की बीमारी नहीं है और ना ही ये हवा में फैलता है। इससे अलग गांव अलीपुर अटेरना के आधा दर्जन लोगों ने जब अपना कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पाज़ीटिव आई। जिसमें सभी को उनके घरों पर आइसोलेटेड कर दिया गया। जिन ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है उनमें रोहित, दीपांशु, हरपाल, अंगूरी, पारस और संदीप हैं।

कोरोना के काल का ग्रास बना जिले का एक और पत्रकार

 मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में आज एक और पत्रकार की कोरोना से दुखद मौत हो गई है, जिले में अब तक तीन पत्रकार कोरोना का शिकार बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक इंडिया न्यूज चैनल के वीडियो एडिटर सुनील कुमार का ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान  निधन हो गया है। सुनील कुमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान से ही बीमार थे। ज्ञातव्य है कि कोरोना ने तीसरे पत्रकार को अपना शिकार बनाया है, इससे पूर्व फोटोग्राफर राशिद खान व कैमरामैन गोपी का भी कोरोना से दुखद निधन हो गया था। टी आर न्यूज इंडिया परिवार इस दुख की घड़ी में परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि वह मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।



नुमाइश कैंप में हुआ सामुहिक कोरोना समाप्ति हवन

 मुजफ्फरनगर l नुमाइश कैंप निवासियों द्वारा सामूहिक हवन कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए किया गया l व्यापारी प्रवीन खेड़ा ने परिजनों के साथ आहुति दी l



"कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर

 मुजफ्फरनगर । "कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर !!


सभी जगह विशेष प्रार्थना विश्व कल्याण के लिए की गयी। गाँधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी की और से इस आयोजन की शुरुआत की गयी। 

सोसाइटी अध्यक्ष पवन छाबड़ा द्वारा सभी से इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आह्वान किया गया इस दौरान सभी जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और कोरोना से बचाव हेतु विश्व में शांति की कामना की गयी. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित गौरव, राकेश हुडिया, भवानी मलिक, देवराज श्री श्री गोलोक धाम में सतीश जी, बृजमोहन जी, विजय कृष्ण, सुमित छाबड़ा, नरेश चावला, कृष्ण ठकराल श्री वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन अनेजा, हरीश चढा, हनुमान मंदिर में राकेश कंसल, पप्पू भाई प्रोपर्टी वाले, श्री अनंततेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद पुरी जी, पंडित सतीश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अनिल धमीजा, अमर लाल धमीजा, मुल्कराज तागरा, वेद प्रकाश वाधवा, महेंद्र मलिक आदि द्वारा इस विश्व कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया !



कोरोना वायरस आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. इस वायरस के बचाव और इलाज को लेकर कई स्तर पर काम हो रहा है. एक तरफ डॉक्टर खुद का बचाव करते हुए कोरोना पॉजिटव का इलाज कर रहे हैं तो रिसर्च संस्थानों में दवाई ईजाद करने के लिए शोध हो रहे हैं. वहीं, धर्म में विश्वास रखने वाले लोग भी अपने अपने स्तर से विभिन्न मंदिरो में विशेष पूजा-पाठ एवं प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गांधी कॉलोनी क्षेत्र के सभी मंदिरों मे कोरोना के नाश हेतु हवन पाठ का आयोजन हुआ !

विश्व कल्याण की भावना के साथ अनेको जगह हवन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल भक्तों ने विश्व कल्याण के साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रार्थना और हवन किया। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में कॉलोनी के सभी लोगो ने अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर पवन छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुघ आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे !

            --- 

योगी ने दी जिले में छह और आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी


 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में छह आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करते हुए वई जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल विधायक प्रमोद ऊँटवाल विधायक विक्रम सैनी सहित एडीजी राजीव सबरवाल डीएम सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे मुज़फ्फरनगर में कोविड-19 के चलते हुए प्रशासन की तैयारियों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  दी। आक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में 6 ऑक्सीजन प्लांट ओर लगेंगे।

श्रीराम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन


नई दिल्ली। श्री राम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन हो गया। शूगर इंडस्ट्री को यह भारी क्षति पहुंची है। मवाना शूगर मिल के मालिक होने के अलावा आईपीएल की तितावी  शूगर मिल भी श्रीराम ग्रुप की थी। जिसे घाटे में रहने पर सिद्धार्थ श्रीराम ने आईपीएल को बेच दिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक शुरू

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा  जहां उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, सूबे के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया l इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट के  यह रवाना हो गए जहां वो कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे इसके बाद वह जनप्रतिनिधियों व




 पत्रकारों से वार्ता करेंगे l

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में आज होने वाले तूफानी दौरे को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है l एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कचहरी प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lइस दौरान उनके साथ अभिषेक यादव जिले के तमाम पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे l



श्रीमान जी ,आपके आने की सूचना पर ही दुरुस्त हुई सभी व्यवस्थाएं


 

किसान नेता ठा पूरण सिंह की हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.पूरन सिंह की हालत बिगड़ने पर उन्हें मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

ठा पूरण सिंह को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पिछले चार- पांच दिन से बुखार था। उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट पोजिटिव आई। 

जिला अध्यक्ष ठा दीपक सोम ने अपील की है कि जिला प्रशासन संज्ञान ले एवं अस्पताल में अच्छी सुविधा मुहैया कराए।


बामुलाहिजा होशियार, जनपद में आ रही है सरकार

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए जिला पूर्ण रूप से तैयार है l


जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट से लेकर शहर की तमाम सड़कों को चकाचक कर दिया गया है l पुलिस लाइन में 11:00 बजे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने की संभावना लगाई जा रही है l इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगह का निरीक्षण करेंगे l मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना के लेकर समीक्षा बैठक उच्च अधिकारियों के साथ की जाएगी कोरोना के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 मई 2021

 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 11:34 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 01:22 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - गण्ड 18 मई रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:39 से सुबह 09:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷

➡ *18 मई 2021 मंगलवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है। गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*

🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*

*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*

🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं । आप जीवनरूपा है। आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*

🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 *

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाइयों के सहयोग से आज आपके पारिवारिक बिजनेस में लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। सायंकाल का समय किसी परिचित के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में हो या नौकरी व अन्य क्षेत्रों में आज के दिन आपको कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। ससुराल पक्ष से ही मान सम्मान मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े छात्रों को आज उत्तम सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रूके हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो उनका पूरा होना मुश्किल होगा। व्यापार मे आज आपको नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिनका भविष्य में आप को एकदम लाभ मिलेगा। ऑफिस में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे। सायंकाल के समय परिवार में कोई हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, इसमें परिवार के सब सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विवाह योग्य जातकों के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी

मिथुन 

आज का दिन आपके घर का वातावरण आनंदमय रखेगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। लव मैरिज के इच्छुक जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है। यदि आप आज अपने जीवनसाथी को परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते हैं, तो बिल्कुल ना मिलवाएं। कोई कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो उसे उतारना आपके लिए मुश्किल होगा। मित्रों व रिश्तेदारों से आज मधुर संबंध रहेंगे। अपने साथ आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। व्यापार में बढ़ोतरी के लिए आज नई योजना भी दिमाग में आएंगी। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े छात्रों को आज सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके कार्य व व्यवसाय में आपके लिए नई तरक्की लेकर आएगा। जिससे आपको प्रसन्नता रहेगी। आज आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए वही कार्य करें, जो आपको पसंद है। आज आपको अपने ऑफिस में संघर्ष में मनमुटाव के आशंका बनती दिख रही है, इससे सावधान रहें और अपने काम पर फोकस रखें, नहीं तो अधिकारी आपका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। आज आप अपने घर पर जरूरी काम निपटाने के लिए परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप सांसारिक विषयों में कम रुचि रखकर आध्यात्म की ओर मुड़ेंगे। कार्यक्षेत्र अथवा अन्य साधनों से अचानक धन लाभ होगा, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनो में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पर खतरा मंडरा सकता है। आपकी रचनात्मकता भी प्रभावित होगी। पारिवारिक वातावरण मधुरम रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहेगा। पूर्व में आपने अपने व्यवसाय में जो लापरवाही की हैं, आज वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। नौकरी से जुड़े छात्र को आज अपनी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी, नही तो आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। व्यापार में बार-बार प्रयास करने के बाद भी कार्य न बनने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। अधिक खर्चा होने से आज आपको पैसों की भी कमी हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति मे काफी बदलाव आएगा। संतान के विवाह से संबंधित आज कोई अहम निर्णय आप ले सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भाग दौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में घर के रुके हुए कार्य को पूरा करने का मन बना सकते हैं। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज पिताजी के सहयोग से समाप्त होगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आज कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, अभी आपका जमीन जायदाद से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता लानी होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है, नहीं तो आपसे आपके परिवार के सदस्य भी नाराजगी जता सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार में दुविधा के चलते किसी फैसले को लेने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे लाभ का अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा। आज आपका किसी आपने से भी मनमुटाव हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। आज आप अपने संतान के नौकरी के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी खयाति चारों ओर फैलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आज आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़े, तो अवश्य उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ देगा और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधित कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें आज उन्हें कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि नौकरी व व्यापार में नवीनता ला सकें, तो भविष्य में यह आपके बहुत काम आएगी। सायंकाल के समय यदि आसपड़ोस में किसी से कोई भी विवाद होता है, तो आपको उसे बढ़ने नहीं देना है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ दे सकता है। दैनिक व्यापार में कई प्रकार के काम हाथ में आने से आज आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है, लेकिन परेशान ना हों। धैर्य रखकर काम करें। आपको बिल्कुल सफलता मिलेगी। परिवार में लिए गए निर्णय से आज आपको सुख और शांति का अनुभव होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होगी। आज आप अपने रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे आपको भरपूर लाभ लेना होगा। संतान से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

कुंभ 

आज सुबह से ही नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी रहेंगे। आपको इसका ख्याल रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से आपके कुछ काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। नौकरी में आज आपको उच्च अधिकारियों के साथ सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में मिलने वाले लाभों से वंचित रह सकते हैं। आज आपको जल्दबाजी में कोई कार्य नहीं करना है और ना ही कोई निर्णय लेना है, नहीं तो भविष्य में आपको इससे परेशानी हो सकती है, इसलिए सभी कार्य सोच समझ कर करें। स्वास्थ्य के संबंध में आज आपको कुछ ना कुछ शिकायत अवश्य रहेगी, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें और बाहर का खाने-पीने से परहेज रखें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपने कार्य मे एकाग्रता को बनाए रखना होगा, तभी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आपका सहयोग आपके साथी को सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। घर परिवार में चल रही परेशानियों को आज धैर्य व अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रिंस जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

रविवार, 16 मई 2021

चौ अजित सिंह की तेरहवीं पर होगा हवन


मुजफ्फरनगर। आगामी 18 मई किसान नेता चौ अजित सिंह जी की रस्म तेहरवी पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सर्कुलर रोड पर प्रातः 10 बजे हवन किया जायेग और उसके बाद शोक सभा कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आगामी 18 मई को सभी ग्रामवासी किसान मजदूर अपने अपने गॉव और घरों पर कोरोना गाइड लाइन के पालन करते हुए हवन यज्ञ, शोक सभा,विचार गोष्ठी आदि के द्वारा अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे!पार्टी पदाधिकारियों को जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हवन यज्ञ में शामिल होंगे। 

दिल्ली पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार सिर्फ सीमित पारिवारिक सदस्य ही हवन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण जयंत चौधरी जी के फेसबुक पेज से प्रातः 9 से होगा!

पार्टी कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक में उक्त सभी निर्णय लिए गए जिसमे राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक),योगराज सिंह पूर्व मंत्री,ओमकार बालियान, इरशाद चौधरी, गज्जू पठान,रवित राठी आदि शामिल हुए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...